NEWS FLASH: आम आदमी पार्टी ने दिल्‍ली विधानसभा चुनाव के लिए उम्‍मीदवार तय किए

देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें...

NEWS FLASH: आम आदमी पार्टी ने दिल्‍ली विधानसभा चुनाव के लिए उम्‍मीदवार तय किए

देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें...

Jan 14, 2020 19:09 (IST)
आम आदमी पार्टी ने दिल्‍ली विधानसभा चुनाव के लिए उम्‍मीदवार तय किए. सभी 70 नाम फाइनल हुए. तय नामों में 46 मौजूदा विधायक हैं जबकि 15 मौजूदा विधायकों के टिकट काट दिए गए हैं. 6 खाली सीटों पर नए उम्‍मीदवार चुनाव लड़ेंगे.
Jan 14, 2020 18:49 (IST)
निर्भया केस के एक दोषी मुकेश ने राष्ट्रपति के पास दया याचिका के लिए एक लेकर एक लेटर तिहाड़ जेल प्रशासन को लिखा है. उस लेटर को तिहाड़ जेल दिल्ली सरकार को भेज रहा है. दिल्ली सरकार से होते हुए दया याचिका गृह मंत्रालय होते हुए राष्ट्पति के पास जाएगी.
Jan 14, 2020 18:28 (IST)
क्या पाकिस्तान के साथ उनका कोई समझौता है या फिर वे पाकिस्तान के ब्रांड एम्बेसडर हैं : ममता बनर्जी ने भाजपा से पूछा
Jan 14, 2020 18:22 (IST)
जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में सैन्य शिविर के भीतर एक संतरी ने कथित रूप से गोलियां चलाईं, सीआईएसएफ के दो जवानों की मौत, एक अन्य घायल : पुलिस अधिकारी.
Jan 14, 2020 18:21 (IST)
दिल्‍ली : रायसीना डॉयलॉग 2020 के उद्घाटन समरोह में पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. विदेश मंत्री एस जयशंकर भी मौजूद.

Jan 14, 2020 18:07 (IST)
जमात उद दावा के सरगना हाफिज सईद ने पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में आतंकवाद के वित्तपोषण के आरोपों में अपराध स्वीकार नहीं किया : अदालत के अधिकारी ने कहा.
Jan 14, 2020 18:02 (IST)
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में आईईडी धमाके में सीआरपीएफ का जवान घायल.
Jan 14, 2020 17:10 (IST)
दिल्‍ली पुलिस कमिश्‍नर अमूल्‍य पटनायक 31 जनवरी को होंगे रिटायर.

Jan 14, 2020 17:06 (IST)
सीएए के खिलाफ प्रदर्शन करने वालों को गोली मारने संबंधी बयान को लेकर पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष के खिलाफ दो पुलिस शिकायतें दायर की गयीं : तृणमूल कांग्रेस सूत्र.

Jan 14, 2020 16:23 (IST)
आज़म खान के बेटे अब्दुल्ला आज़म की याचिका पर CJI जस्टिस बोबड़े की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय पीठ शुक्रवार को सुनवाई करेगी. अब्दुल्ला आज़म ने इलाहाबाद हाइकोर्ट के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है. इलाहाबाद हाइकोर्ट ने अब्दुल्ला आज़म को अयोग्य क़रार देते हुए उनकी विधायकी रद्द कर दी थी. हाईकोर्ट ने यह कहते हुए अब्दुल्ला की विधायकी रद्द कर दी थी कि साल 2017 में उनकी उम्र चुनाव लड़ने के लिए कम थी.
Jan 14, 2020 16:17 (IST)
चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में विप्रो का शुद्ध लाभ 2.17 प्रतिशत गिरकर 2,455.9 करोड़ रुपये; परिचालन आय 2.7 प्रतिशत बढ़कर 15,470.5 करोड़ रुपये रही. विप्रो ने कहा कि जनवरी-मार्च में इससे पिछली तिमाही के मुकाबले आईटी सेवा कारोबार से आय दो प्रतिशत तक बढ़ सकती है.
Jan 14, 2020 15:13 (IST)
BJP को दिया हर वोट महंगाई के लिए होगा : AAP

नई दिल्ली से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, आम आदमी पार्टी (AAP) ने खुदरा महंगाई को लेकर BJP पर निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 में BJP को दिया गया हर वोट महंगाई के लिए होगा. खुदरा महंगाई दर बीते साढ़े पांच साल में फिलहाल सबसे ज्यादा है. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा, "BJP को दिया गया हर वोट महंगी बिजली, पानी, स्वास्थ्य सेवाओं के लिए... BJP को हर मत महंगाई के लिए होगा..."
Jan 14, 2020 14:21 (IST)
बलिया में नाबालिग से नाबालिग ने किया बलात्कार, आरोपी फरार

बलिया (उत्तर प्रदेश) से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, जिले के फेफना थाना क्षेत्र के एक गांव में 12-वर्षीय बच्ची के साथ उसके पड़ोसी ने कथित रूप से बलात्कार किया. फेफना थाना प्रभारी शशिमौलि पांडेय ने बताया कि बच्ची सोमवार को लघुशंका के लिए घर से निकली थी, लेकिन पड़ोस में रहने वाला विशाल राजभर (14) उसे एक बंद पड़े मकान में ले गया, जहां उसने लड़की का कथित रूप से बलात्कार किया. फिलहाल उसे तलाश किया जा रहा है.
Jan 14, 2020 14:14 (IST)
निर्भया गैंगरेप व हत्याकांड के दो दोषियों की मौत की सज़ा बरकरार, विनय और मुकेश की क्यूरेटिव याचिका खारिज

निर्भया गैंगरेप व हत्याकांड के दो दोषियों की मौत की सज़ा बरकरार. सुप्रीम कोर्ट के पांच जजों की पीठ ने विनय शर्मा और मुकेश की क्यूरेटिव याचिका खारिज की. चैम्बर में लिए गए फैसले में कहा गया कि याचिका में कोई आधार नहीं है. दोनों दोषियों के लिए आखिरी कानूनी दरवाजा भी बंद हो गया है. जस्टिस एन.वी. रमना, जस्टिस अरुण मिश्रा, जस्टिस आर.एफ. नरीमन, जस्टिस आर. बानुमति और जस्टिस अशोक भूषण की बेंच ने यह फैसला सुनाया.
Jan 14, 2020 13:53 (IST)
नोएडा शहर के एक बसपा नेता पर एक महिला ने आरोप लगाया है कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर उसकी नाबालिग बेटी के साथ हथियार के बल पर बलात्कार किया तथा उसका अश्लील वीडियो बना लिया.
Jan 14, 2020 13:35 (IST)
बरेली : TikTok वीडियो बनाने के चक्कर में गोली चली, युवक की मौत

बरेली (उत्तर प्रदेश) से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, TikTok वीडियो बनाने के चक्कर में जिले के हाफिजगंज थाना क्षेत्र के गांव मुड़िया भीकमपुर निवासी फौजी वीरेंद्र कुमार के 18-वर्षीय केशव ने अपनी मां से जिद कर अलमारी में रखी रिवाल्वर ली, जिसकी गोली चलने से उसकी मौत हो गई. सूचना पर क्षेत्राधिकारी नवाबगंज योगेंद्र कुमार और हाफिजगंज निरीक्षक एस.पी. सिंह मौके पर पहुंचे और घटनास्थल की जांच की.
Jan 14, 2020 13:16 (IST)
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 के लिए निर्वाचन आयोग ने अधिसूचना जारी की

नई दिल्ली से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, निर्वाचन आयोग ने आगामी 8 फरवरी को होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 के लिए मंगलवार को अधिसूचना जारी कर दी. आयोग ने जनप्रतिनिधित्व कानून के प्रावधानों के तहत दिल्ली के उपराज्यपाल द्वारा जारी चुनाव की अधिसूचना के अनुसरण में विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया शुरू करने की अधिसूचना जारी की, और इसके साथ ही दिल्ली में विधानसभा की 70 सीटों के लिए नामांकन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है.
Jan 14, 2020 13:05 (IST)
पूर्व सांसद और छत्रपति शिवाजी महाराज के वंशज उदयनराजे भोसले ने 'आज के शिवाजी : नरेंद्र मोदी' पुस्तक को लेकर कहा, "मैं आपको बता रहा हूं कि आपका समय पूरा हो गया है... खुद को शिवसेना कहना छोड़ दीजिए, और आपको स्वयं को 'ठाकरे सेना' बुलाना चाहिए... महाराष्ट्र की जनता बेवकूफ नहीं है..."

Jan 14, 2020 12:38 (IST)
सेना की ओर से प्रस्ताव है कि 1965 और 1971 के युद्ध में हिस्सा लेने वाले सैनिकों को 'स्वतंत्रता सेनानी पेंशन' मिले : जनरल मनोज मुकुंद नरवणे
Jan 14, 2020 12:32 (IST)
थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति दिसंबर में बढ़कर 2.59 प्रतिशत पर, नवंबर में यह 0.58 प्रतिशत पर थी
Jan 14, 2020 11:59 (IST)
दिल्ली हाईकोर्ट ने JNU को दिए निर्देश- पुलिस की ओर से मांगे गए सीसीटीवी फुटेज जल्द से जल्द कराएं मुहैया
Jan 14, 2020 11:40 (IST)
दरियागंज हिंसा मामले में भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर की ज़मानत पर सुनवाई कल

दरियागंज हिंसा मामला : दिल्ली की तीस हज़ारी अदालत ने भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर की ज़मानत अर्ज़ी पर सुनवाई को बुधवार तक के लिए स्थगित कर दिया है, ताकि सरकार सहारनपुर में चंद्रशेखर के खिलाफ दर्ज की गई सभी FIR पेश कर सके.

Jan 14, 2020 11:22 (IST)
दिग्गज फिल्म निर्माता-निर्देशक व अभिनेता राज कपूर की पुत्री तथा सुपरस्टार अमिताभ बच्चन की पुत्री श्वेता बच्चन नंदा की सास रितु नंदा का मंगलवार को देहावसान हो गया है.

Jan 14, 2020 11:18 (IST)
'आज के शिवाजी : नरेंद्र मोदी' पुस्तक को वापस ले लिए जाने पर शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा, "यह छत्रपति शिवाजी महाराज और महाराष्ट्र के सम्मान और गौरव का मामला है... BJP ने पुस्तक को वापस ले लिया है, और माफी मांग ली है, सो, इस मामले को अब खत्म कर दिया जाना चाहिए..."

Jan 14, 2020 11:13 (IST)
जामिया हिंसा में घायल हुए छात्रों से आज मिलेगी NHRC की टीम

NDTV संवाददाता के अनुसार, जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय में हुई हिंसा में घायल छात्रों से NHRC की टीम आज मुलाकात करेगी. NHRC लगभग दर्जनभर छात्रों से मिलेगी. यह टीम एक बार पहले भी विश्वविद्यालय परिसर में आकर जांच कर चुकी है.
Jan 14, 2020 11:01 (IST)
दिल्ली : लॉरेंस रोड इलाके में एक जूता फैक्टरी में आग लगी

NDTV संवाददाता के अनुसार, दिल्ली के लॉरेंस रोड इलाके में एक जूता फैक्टरी में आग लग गई है. फायर ब्रिगेड की 26 गाड़ियां घटनास्थल पर मौजूद हैं. फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
Jan 14, 2020 10:49 (IST)
दिल्ली हाईकोर्ट ने अगस्तावेस्टलैंड मनी लॉन्डरिंग केस में व्यवसायी रतुल पुरी को दी गई ज़मानत को रद्द करने की प्रवर्तन निदेशालय (ED) की अर्ज़ी को खारिज कर दिया है.

Jan 14, 2020 10:49 (IST)
पाक-अधिकृत कश्मीर (PoK) वापस हासिल करने के लिए आदेश मिलने पर कार्रवाई करने के सेनाप्रमुख के बयान पर रक्षा राज्यमंत्री श्रीपद नाइक ने कहा, "इनका तो जज़्बा ही यही है... इनका यह बोलना गलत नहीं है, लेकिन सरकार इस पर निश्चित तौर से गौर करेगी..."

Jan 14, 2020 10:45 (IST)
कुपवाड़ा के माछिल सेक्टर में बर्फीले तूफान में सेना के तीन जवानों की मौत

NDTV संवाददाता के अनुसार, कुपवाड़ा के माछिल सेक्टर में बर्फीले तूफान में सेना के तीन जवानों की मौत हो गई है. एक जवान लापता है, और एक को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. तूफान सोमवार दोपहर करीब 1 बजे आया था. राहत और बचाव अभियान के दौरान चार जवानों को निकाल लिया गया, लेकिन तीन जवानों को नही बचाया जा सका. एक लापता जवान के लिए राहत और बचाव अभियान जारी है, जिसमें खराब मौसम की वजह से दिक्कतें आ रही हैं.
Jan 14, 2020 10:30 (IST)
केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह तथा चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत जयपुर (राजस्थान) के लिए रवाना हो गए हैं, जहां वे चौथे आर्म्ड फोर्सेज़ वेटरन्स डे पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.

Jan 14, 2020 10:18 (IST)
अमेरिकी डॉलर के मुकाबले शुरुआती कारोबार में रुपया आठ पैसे मजबूत

मुंबई से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, अंतर-बैंक विदेशी विनिमय बाजार में मंगलवार को शुरुआती कारोबार में रुपया आठ पैसे की बढ़त के साथ 70.78 प्रति डॉलर पर पहुंच गया. अमेरिका और चीन के बीच तनाव कम होने से निवेशकों की धारणा मजबूत हुई है, जिससे रुपये में तेजी आई.
Jan 14, 2020 10:16 (IST)
भारतीय सेना के सूत्रों ने बताया है, उत्तरी कश्मीर के विभिन्न इलाकों में बर्फ के तूफान से सेनाकर्मी प्रभावित हुए हैं. विस्तृत जानकारी हासिल करने की कोशिशें जारी हैं.

Jan 14, 2020 10:09 (IST)
मुज़फ़्फ़रपुर शेल्टर होम मामले में सोमवार दोपहर 2:30 बजे सुनाया जाएगा फैसला

NDTV संवाददाता के अनुसार, मुज़फ़्फ़रपुर शेल्टर होम मामले में साकेत कोर्ट में फैसले पर सुनवाई टली. अब सोमवार (20 जनवरी) को दोपहर 2:30 बजे सुनाया जाएगा फैसला.
Jan 14, 2020 09:40 (IST)
मुंबई : केंद्रीय रेलमंत्री पीयूष गोयल ने मधुपुर (झारखंड) - आनंद विहार (दिल्ली) हमसफर एक्सप्रेस को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिये हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

Jan 14, 2020 09:37 (IST)
पेट्रोल के दाम में लगातार तीसरे दिन कटौती, डीज़ल की कीमतें स्थिर

नई दिल्ली से समाचार एजेंसी IANS के मुताबिक, पेट्रोल के दाम में मंगलवार को लगातार तीसरे दिन कटौती का सिलसिला जारी रहा, लेकिन डीज़ल के दाम में दो दिन तक कटौती के बाद स्थिरता बनी रही. इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल का दाम घटकर क्रमश: 75.70 रुपये, 78.29 रुपये, 81.29 रुपये और 78.65 रुपये प्रति लीटर हो गया है, जबकि चारों महानगरों में डीज़ल की कीमत बिना बदलाव के क्रमश: 69.06 रुपये, 71.43 रुपये, 72.42 रुपये और 72.98 रुपये प्रति लीटर है.
Jan 14, 2020 09:33 (IST)
नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ केरल सरकार पहुंची सुप्रीम कोर्ट.

Jan 14, 2020 09:30 (IST)
उत्तर प्रदेश में अजय देवगन अभिनीत फिल्म 'तानाजी' को टैक्स फ्री किया गया

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अजय देवगन अभिनीत फिल्म 'तानाजी' को SGST मुक्त कर दिया है. बताया गया है कि इसके लिए रविवार को अजय देवगन ने स्वयं मुख्यमंत्री से फोन पर आग्रह किया था.
Jan 14, 2020 06:49 (IST)
तमिलनाडु: चेन्नई में भोगी मनाते लोग.
Jan 14, 2020 06:49 (IST)
तमिलनाडु: कोयंबटूर में सीएए, एनआरसी और एनपीआर के खिलाफ प्रदर्शन करते लोग.