NEWS FLASH: शिखर धवन वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम से बाहर

देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें...

NEWS FLASH:  शिखर धवन वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम से बाहर

भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज शनिवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपना संबोधन देंगी. उम्मीद जताई जा रही है कि वह अपने संबोधन में आतंकवाद के मुद्दे को प्रमुखता से उठाएंगी. वहीं शनिवार को वर्ल्ड हर्ट डे के तौर पर मनाया जाएगा. इस मौके पर देश भर में कई विशेष कार्यक्रम और जागरुकता अभियान भी चलाए जाएंगे. इसके अलावा, देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें...
 

Sep 29, 2018 21:56 (IST)
शिखर धवन वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम से बाहर. इसके साथ-साथ जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार को आराम दिया गया है. मयंक अग्रवाल और मोहम्मद सिराज भारत की 15 सदस्यीय टीम में शामिल.
Sep 29, 2018 20:39 (IST)
चुनाव आयोग ने मध्य प्रदेश-राजस्थान के साथ तेलंगाना चुनाव की खबरों को खारिज कर दिया. 
Sep 29, 2018 19:51 (IST)
संयुक्त राष्ट्र संघ में सुषमा स्वराज ने कहा कि आतंकवाद और जलवायु परिवर्तन सबसे बड़ी चुनौती है. सुषमा ने कहा कि पाकिस्तान मरने वालों की पैरवी करता है.
Sep 29, 2018 19:21 (IST)
यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में पुलिस ने एक आम आदमी की हत्या करके साबित कर दिया है कि भाजपा सरकार में 'एनकाउंटर' की हिंसात्मक संस्कृति कितनी विकृत हो गई है. एक मल्टीनेशनल कंपनी के एम्पलॉयी के मारे जाने से अंतरराष्ट्रीय निवेशकों की निगाह में भी प्रदेश की छवि विकृत हुई है. निंदनीय. हार्दिक संवेदना!
Sep 29, 2018 18:21 (IST)
लखनऊ के गोमती नगर में यूपी पुलिस की गोली से एप्पल के एरिया मैनेजर की मौत के मामले में गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और डीजीपी से बात की.
Sep 29, 2018 18:10 (IST)
पीएम मोदी ने कहा कि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में हिंसा की बात है तो पिछले चार वर्षों में इसमें लगभग 20 प्रतिशत की कमी आई है. सरकार की नीतियों और विकास का ये असर हुआ है कि 2014 से 2017 के बीच करीब 3,500 नक्सलियों ने सरेंडर किया है.
Sep 29, 2018 17:41 (IST)
देश की जनता के भरोसे के दम पर ही हमारी सरकार बड़े और कड़े फैसले ले पा रही है : पीएम मोदी
Sep 29, 2018 17:23 (IST)
पीएम नरेंद्र मोदी कहा कि पिछले चार वर्षों में हमारी सरकार ने 'सबका साथ - सबका विकास' के मंत्र के साथ समाज के हर वर्ग के विकास पर ध्यान केंद्रित किया है.
Sep 29, 2018 17:09 (IST)
आगरा के 26 स्कूलों में जल्द ही सैनेटरी पैड वेंडिंग मशीनें लगाई जाएंगी. उत्तर प्रदेश के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी. ये वेंडिंग मशीनें सामाजिक उद्यमी और नाइन के संस्थापक अमर तुलस्यान की ओर से उपहार स्वरूप लगाई जाएंगी. इसका उद्देश्य मासिक धर्म के प्रति जागरूकता जगाना है.
Sep 29, 2018 16:28 (IST)
तेलंगाना में स्वाइन फ्लू के केसों में बढ़ोतरी हुई है. बीते 15 दिनों में 10-15 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. स्वाइन फ्लू के मामले आने वाले दिनों में बढ़ सकते हैं.
Sep 29, 2018 16:18 (IST)
प्रवर्तन निदेशालय ने गुजरात की स्टर्लिंग बायोटेक से संबंधित 5,000 करोड़ रुपये के धन शोधन मामले में दिल्ली की एक अदालत में पूरक आरोप पत्र दाखिल किया.
Sep 29, 2018 15:12 (IST)

पटना में एक डॉक्टर के बेटा को अगवा कर उसके बाद उसकी हत्या कर दी गई. 50 लाख रुपये की फिरौती की मांग की गई थी. यह अपहरण शुक्रवार को उस वक्त हुआ , जब बच्चा कोचिंग से लौट हो रहा था. पुलिस ने 6 लोगों को गिरासत में लिया है. 

Sep 29, 2018 15:06 (IST)

30 सितंबर को गुजरात जाएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,  गांधी संग्रहालय और अमूल के चॉकलेट प्लांट का करेंगे उद्घाटन
Sep 29, 2018 14:55 (IST)
पाकिस्तान की आर्थिक वृद्धि की रफ्तार पिछले छह साल में पहली बार सुस्त पड़ी है. इस वित्त वर्ष में इसकी वृद्धि 5.2 प्रतिशत रहने की उम्मीद है कि शुरू में इसके 6.2 फीसद रहने का अनुमान लगाया गया था.
Sep 29, 2018 14:38 (IST)
लखनऊ: पुलिस की गोली से मरने वाले विवेक तिवारी की पत्नी कल्पना तिवारी ने सीएम योगी आदित्यनाथ को सीबीआई जांच की मांग के लिए पत्र लिखा है. साथ ही उसने मुआवजे के तौर पर एक करोड़ रुपये की मांग की है और पुलिस विभाग में एक नौकरी की भी मांग की है.
Sep 29, 2018 13:51 (IST)
2016 के सर्जिकल स्ट्राइक के दो साल पूरे होने पर रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि मुझे भरोसा है कि इस तरह की कार्रवाई पाकिस्तान को आतंकियों को प्रशिक्षण देने और उन्हें इस पार भेजने से रोकेगी. वैसे सीमा पर हमारी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी चाहे वे सबक सीख चुके हों या नहीं
Sep 29, 2018 13:40 (IST)
लखनऊ के निवासी विवेक तिवारी की हत्या के मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह एनकाउंटर नहीं था. इस घटना की जांच की जाएगी. अगर जरूरत पड़ी तो सीबीआई जांच के आदेश भी दिए जाएंगे.
Sep 29, 2018 13:12 (IST)
लखनऊ के SSP कलानिधि नैथानी ने कहा कि लखनऊ में पुलिस की गोली से एप्पल के एरिया मैनेजर की हत्या मामले में एसपी अपराध के अंतर्गत SIT गठित की जा चुकी है. मैंने व्यक्तिगत तौर पर जिला मजिस्ट्रेट से मजिस्ट्रेट इंक्वायरी की मांग की है.
Sep 29, 2018 13:01 (IST)
यूपी के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर आनंद कुमार ने विवेक तिवारी हत्या मामले में कहा कि यह दुखद घटना है. यह हत्या का मामला है और दोनों ही सिपाहियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. दोनों पुलिसवाले के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 के तहत हत्या का मामला दर्ज किया गया है.
Sep 29, 2018 12:57 (IST)
पुलिस की गोली से मरने वाले विवेक के चाचा बोले- यह हत्या का मामला है, मैं पुलिस में रहा हूं, मैं जानता हूं कोई किसी के गर्दन में गोली नहीं मारता. योगी सरकार के अंदर इस तरह की घटना पहले कभी नहीं हुई.
Sep 29, 2018 12:45 (IST)
रेवेन्यू इंटेलिजेंस विभाग के अधिकारियों को बड़ी कामयाबी मिली है. चेन्नई के एक पोर्ट से 4.23 करोड़ रुपये मूल्य की तस्करी कर लाई जा रही सिगरेट जब्त की है. 
Sep 29, 2018 12:18 (IST)
नक्सलियों की तलाश में बिहार के लखीसराय जिले के कजरा-चनन इलाके में सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन
Sep 29, 2018 12:01 (IST)
मृतक विवेक तिवारी के रिश्तेदार विष्णु शुक्ला ने कहा कि क्या वह आतंकवादी थे जो पुलिस ने गोली मार दी? हम योगी आदित्यनाथ को अपने प्रतिनिधि के रूप में चुनते हैं, हम चाहते हैं कि वह इस घटना का संज्ञान लें और निष्पक्ष सीबीआई जांच की मांग करें.
Sep 29, 2018 11:57 (IST)
बिहार: बेगूसराय में कोचिंग चलाने वाले एक टीचर की अज्ञात हमलावरों ने गोली मार कर हत्या कर दी
Sep 29, 2018 11:09 (IST)

दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विज्ञान भवन में 'एकेडमिक लीडरशिप ऑन एजुकेशन रिसर्जेंस' कांफ्रेंस का उद्घाटन किया. इस कांफ्रेंस में देश भर के शिक्षाविद् हिस्सा ले रहे हैं.
Sep 29, 2018 10:26 (IST)
दिल्ली: दिल्ली क्राइम ब्रांच की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने लाल चंदन की तस्करी करने वाले एक अंतरराष्ट्रीय गिरोह का भंडाफोड़ कर 3 लोगों को गिरफ्तार किया. उनके पास ट्रक से भारतीय बाजार में 1.40 करोड़ रुपये और चीनी बाजार में 4.2 करोड़ रुपये कीमत का 4.5 टन लाल चंदन भी बरामद किया गया.
Sep 29, 2018 10:02 (IST)
महाराष्ट्र : भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र (BARC) के वैज्ञानिक का 17 वर्षीय बेटा 23 सितंबर से लापता. बच्चे की मां का कहना है कि पुलिस सहयोग तो कर रही है लेकिन हमें उसका पता नहीं चल पा रहा है.
Sep 29, 2018 09:57 (IST)

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ वार्षिक भारत-रूस शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए चार अक्टूबर को यहां दो दिन की यात्रा पर आएंगे.

Sep 29, 2018 09:37 (IST)
फेसबुक पर पांच करोड़ लोगों के अकाउंट हैक हुए थे:  मार्क जुकरबर्ग 
Sep 29, 2018 09:01 (IST)
मध्य प्रदेश: ग्वालियर के दरपन कॉलोनी में रेफ्रिजरेटर के कंप्रेसर विस्फोट के कारण दीवार गिर गई, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई और दो घायल.
Sep 29, 2018 08:31 (IST)
हरियाणा के निडानी के एक निजी स्कूल में शुक्रवार दोपहर 10वीं कक्षा के एक छात्र ने हॉस्टल के कमरे में फांसी लगाकर कथिततौर पर आत्महत्या कर ली.
Sep 29, 2018 07:39 (IST)
दिल्ली के बाबू जगजीवन राम अस्पताल में मरीज की मौत के बाद परिजनों ने किया हंगामा
Sep 29, 2018 07:23 (IST)

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज आज संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपना देंगी संबोधन
Sep 29, 2018 06:32 (IST)
आज फिर बढ़े तेल के दाम: दिल्ली में पेट्रोल 22 पैसे और डीजल 21 पैसे और महंगा, मुंबई में भी बढ़ी कीमतें

दिल्ली में पेट्रोल- 83.40 रुपये प्रति लीटर 
डीजल- 74.63 रुपये प्रति लीटर 

मुंबई में पेट्रोल- 90.75 रुपये प्रति लीटर 
डीजल - 79.23 रुपये प्रति लीटर
Sep 29, 2018 02:05 (IST)
भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज शनिवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपना संबोधन देंगी. उम्मीद जताई जा रही है कि वह अपने संबोधन में आतंकवाद के मुद्दे को प्रमुखता से उठाएंगी. वहीं शनिवार से वर्ल्ड हर्ट डे के तौर पर मनाया जाएगा.