NEWS FLASH: राजस्थान कैबिनेट ने दीन दयाल उपाध्याय की तस्वीरों को सभी सरकारी दस्तावेजों से हटाने का निर्देश जारी किया

देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें...

NEWS FLASH: राजस्थान कैबिनेट ने दीन दयाल उपाध्याय की तस्वीरों को सभी सरकारी दस्तावेजों से हटाने का निर्देश जारी किया

तीन तलाक बिल पर बुधवार को संसद में चर्चा हो सकती है. इस बिल को लेकर कुछ दिन पहले हुई चर्चा में राजनीतिक गतिरोध की वजह से तीन तलाक बिल राज्यसभा में एक बार फिर लटक गया था. राज्यसभा में बहुमत के अभाव में सरकार इस बिल को पास नहीं करा पाई थी. विपक्ष बिल को सेलेक्ट कमेटी को भेजने मांग कर रहा है. बता दें कि राज्यसभा में कुल सदस्यों की संख्या 244 है जबकि इस बिल को पारित करने के लिए इसके पक्ष में 123 मत होने चाहिए. लेकिन एनडीए सरकार के पास राज्यसभा में 98 वोट हैं जबकि इस बिल के विरोध में 136 सांसद हैं. सरकार के पास तीन तलाक बिल पर जारी अध्यादेश को संसद में पारित कराने के लिए सिर्फ 8 जनवरी तक का समय है. अगर सरकार इसे 8 जनवरी तक राज्यसभा में पारित नहीं करा पाई तो उसे फिर से अध्यादेश लाने पर विचार करना होगा.

Jan 02, 2019 23:01 (IST)
सचिन तेंदुलकर और अजीत अगरकर रमाकांत आचरेकर के अंतिम दर्शन के लिए उनके घर पहुंचे. 
Jan 02, 2019 22:59 (IST)
राजस्थान कैबिनेट ने दीन दयाल उपाध्याय की तस्वीरों को सभी सरकारी दस्तावेजों और लेटर पैड से हटाने का निर्देश जारी किया.
Jan 02, 2019 22:02 (IST)
ओडिशा के महानदी में पिकनिक मनाने जा रहे लोगों की नाव डूबी, एक की मौत, 7 लापता: अधिकारी
Jan 02, 2019 18:56 (IST)
सचिन तेंदुलकर के गुरु रमाकांत आचरेकर का मुंबई में निधन: PTI
Jan 02, 2019 18:24 (IST)
छत्तीसगढ़ सरकार ने झीरम घाटी नक्सल अटैक की SIT जांच के आदेश दिए. बता दें कि 2013 में हुए इस हमले में कांग्रेस के कई नेताओं सहित 29 लोगों की जान चली गई थी.
Jan 02, 2019 18:00 (IST)
जानीमानी फिल्म अभिनेत्री मौसमी चटर्जी ने BJP ज्वाइन कर ली. मौसमी चटर्जी ने भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय की मौजूदगी में बीजेपी का दामन थामा.
Jan 02, 2019 17:39 (IST)
संसद की कार्यवाही में बाधा पहुंचाने के आरोप में AIADMK के 26 सांसदों को लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने किया सस्पेंड.
Jan 02, 2019 17:21 (IST)
असम एकॉर्ड को ठीक से लागू करने का मोदी कैबिनेट ने लिया फैसला. गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कैबिनेट बैठक के बाद दी जानकारी. 
Jan 02, 2019 17:10 (IST)
भारी हंगामें के बाद लोकसभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित, स्पीकर ने कांग्रेस सांसदों को फटकारा. स्पीकर सुमित्रा महाजन ने कहा कि संसद में ऐसा बर्ताव शोभनीय नहीं है.
Jan 02, 2019 17:07 (IST)
जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में पाकिस्तान ने किया सीजफायर का उल्लंघन.
Jan 02, 2019 17:02 (IST)
दिल्ली पुलिस ने ड्रग्स सप्लाई के आरोप में नाइजीरिया मूल के एक शख्स को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने जोसेफ के पास से 37.5 ग्राम कोकीन भी बरामद किया है.
Jan 02, 2019 16:32 (IST)
शिवसेना सांसद अरविंद सावंत ने लोकसभा में कहा कि कैसा ऑफसेट कॉन्ट्रैक्ट था कि जिसकी कंपनी नहीं थी अभी, सिर्फ कागज पे थी, जबकि HAL के पास सब था. हमारी सरकार अगर साफ है तो हम क्यों जेपीसी से डरते हैं?
Jan 02, 2019 16:23 (IST)
बीजद सांसद कलिकेश सिंह देव ने कहा कि कतर ने हमसे कई गुना सस्ते में राफेल विमान खरीदे हैं.  
Jan 02, 2019 16:13 (IST)
TMC नेता सौगत राय ने कहा कि जेपीसी का गठन कर इस राफेल डील की जांच होनी चाहिए.
Jan 02, 2019 15:44 (IST)
लोकसभा में राफेल पर अरुण जेटली का तंज: राहुल गांधी का ज्ञान ABCD से शुरू करना पड़ेगा. उन्हें ऑफसेट का ज्ञान नहीं है.
Jan 02, 2019 15:38 (IST)
राहुल के आरोपों पर बोले अरुण जेटली, राफेल पर समझौते से पहले 74 बैठकें हुईं, सोच-विचार कर फैसला लिया
Jan 02, 2019 15:29 (IST)
मुजफ्फरपुर शेल्टर होम मामला: CJM कोर्ट ने बिहार की पूर्व मंत्री मंजू वर्मा की जमानत याचिका खारिज की

<blockquote class="twitter-tweet" data-lang="en"><p lang="en" dir="ltr"><a href="https://twitter.com/hashtag/Muzaffarpur?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#Muzaffarpur</a> shelter home case: CJM court rejects bail plea of former Bihar Minister Manju Verma (file pic) <a href="https://t.co/DVbGFoixQg">pic.twitter.com/DVbGFoixQg</a></p>&mdash; ANI (@ANI) <a href="https://twitter.com/ANI/status/1080402329021497345?ref_src=twsrc%5Etfw">January 2, 2019</a></blockquote>
Jan 02, 2019 15:04 (IST)
राफेल पर बहस के दौरान हंगामे के बाद लोकसभा की कार्यवाही 3.30 बजे तक स्थगित

Jan 02, 2019 14:51 (IST)
राहुल को विमान की समझ नहीं, वे सिर्फ पैसे का गणित समझते हैं, देश की सुरक्षा का नहीं: अरुण जेटली
Jan 02, 2019 14:43 (IST)
राफेल पर राहुल गांधी के आरोपों का जवाब देते हुए सरकार की ओर से वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि राहुल गांधी ने जो भी कहा है वह सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ है. कांग्रेस सच को नकार रही है. 
Jan 02, 2019 14:39 (IST)
राफेल पर राहुल गांधी ने लोकसभा में कहा कि 'कोर्ट ने ये नहीं कहा है कि इस पर जेपीसी नहीं हो सकता है या संसदीय जांच नहीं हो सकती.
Jan 02, 2019 14:36 (IST)
राहुल अनिल का नाम नहीं ले सकते हैं क्योंकि वो सदन के मेंबर नही हैं: सुमित्रा महाजन
Jan 02, 2019 14:31 (IST)
ऑडियो टेप फर्जी है, राहुल लगातार झूठ बोल रहे हैं: अरुण जेटली
Jan 02, 2019 14:25 (IST)
राफेल पर लोकसभा में जबरदस्त हंगामे के बाद कार्यवाही 2.30 बजे तक स्थगित
Jan 02, 2019 14:20 (IST)
राफेल पर लोकसभा में बहस: राहुल गांधी ने गोवा के मंत्री का कथित ऑडियो टेप चलाने की मांग की, स्पीकर ने मना किया. स्पीकर ने कहा कि पहले राहुल गांधी इसे प्रमाणित करें.
Jan 02, 2019 14:11 (IST)
राफेल पर लोकसभा में बहस: राहुल गांधी बोले- किसने और क्यों एयरफोर्स की जरूरतों की लिस्ट बदली
Jan 02, 2019 13:52 (IST)
फिल्म अभिनेत्री मौसमी चटर्जी बीजेपी में हो सकती हैं शामिल: सूत्र
Jan 02, 2019 13:28 (IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को पंजाब के गुरदासपुर शहर में एक रैली को संबोधित करेंगे जो लोकसभा चुनाव से पहले 100 रैलियां आयोजित करने के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अभियान का हिस्सा है.

Jan 02, 2019 13:07 (IST)
नालंदा: राजद नेता की हत्या के बाद लोगों ने आरोपी के 13 साल के बेटे को पीटा, इलाज के दौरान मौत
Jan 02, 2019 12:53 (IST)
केरल: बीजेपी महिला मोर्चा के सदस्यों ने सबरीमाला मंदिर में दो महिलाओं की एंट्री के खिलाफ में प्रदर्शन किया
Jan 02, 2019 12:39 (IST)
राफेल मामला: कांग्रेस के आरोपों पर विश्वजीत राणे की सफाई- ऑडियो की जांच हो, टेप में मेरी आवाज नहीं
Jan 02, 2019 12:36 (IST)
कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने गोवा के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत प्रताप सिंह राणे का एक ऑडियो क्लिप जारी किया है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिरकर के पास राफेल डील से जुड़े सारे कागजात उनके बेडरूम में हैं.
Jan 02, 2019 12:31 (IST)
मध्यप्रदेश की वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक कल्पना परुलेकर का संक्षिप्त बीमारी के बाद बुधवार को यहां एक निजी अस्पताल में निधन हो गया. वह 67 वर्ष की थीं.  
Jan 02, 2019 12:17 (IST)
वीएचपी के कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार ने पीएम मोदी के इंटरव्यू पर राम मंदिर को लेकर कहा कि हमें लगता है कि सुनवाई अब भी कोसों मील दूर है - हिंदू समाज अनंत समय तक न्यायालय की प्रतीक्षा नहीं कर सकता - हम चाहते हैं कि संसद द्वारा राम मंदिर का मार्ग प्रस्सत किया जाए.
Jan 02, 2019 11:53 (IST)
लोकसभा में राफेल मामले पर बहस में शामिल होंगे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी
Jan 02, 2019 11:36 (IST)
आज दोपहर 1 बजे संसद में केंद्रीय कैबिनेट की बैठक होगी.
Jan 02, 2019 11:25 (IST)
मध्य प्रदेश के CM कमलनाथ द्वारा सचिवालय में वंदे मातरम के पाठ पर रोक लगाने से नाराज बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सचिवालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया.
Jan 02, 2019 11:12 (IST)
राफेल मामले पर आज दोपहर दो बजे लोकसभा में हो सकती है बहस
Jan 02, 2019 11:00 (IST)
2 महिलाओं के प्रवेश के बाद केरल के सबरीमाला मंदिर को शुद्धिकरण के लिए बंद किया गया आज, दो महिलाओं ने सबरीमाला मंदिर में प्रवेश किया. हमने पुलिस को मंदिर में प्रवेश करने की इच्छा रखने वाली किसी भी महिला को हर संभव सुरक्षा प्रदान करने के लिए स्थायी आदेश जारी किए थेः केरल के सीएम पिनाराई विजयन
Jan 02, 2019 10:47 (IST)
मेघालय के खदान में फंसे 15 मजदूरों का मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, गुरुवार को होगी सुनवाई
Jan 02, 2019 10:34 (IST)
यशवंत सिन्हा, अरुण शौरी और प्रशांत भूषण ने राफेल फैसले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दाखिल की 
Jan 02, 2019 10:06 (IST)
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हमारे सभी 109 विधायक मध्र प्रदेश के सचिवालय में 7 जनवरी को वंदे मातरम गाएंगे.
Jan 02, 2019 09:56 (IST)
बिहार: मंगलवार को नालंदा में स्थानीय राजद नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई. स्थानीय ने आरोपी पर हमला कर दिया और घर को आगे के हवाले कर दिया. पुलिस की जांच जारी है.
Jan 02, 2019 09:46 (IST)
भारत ने इस टेस्‍ट के लिए अपनी 13 सदस्‍यीय टीम घोषित कर दी है. इन 13 खिलाड़ि‍यों में अश्विन को स्‍थान दिया गया है.
Jan 02, 2019 09:38 (IST)
दिल्ली के फतेहपुरबेरी में हत्या का आरोपी जेडीयू का पूर्व एमएलए गोरखपुर से गिरफ्तार
Jan 02, 2019 08:55 (IST)
सबरीमाला मंदिर में दो महिलाओं की एंट्री, इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा: सूत्र
Jan 02, 2019 08:04 (IST)
जम्मू-कश्मीर: पुंछ सेक्टर में LOC पर पाकिस्तान ने किया सीजफायर का उल्लंघन, भारतीय सेना दे रही है मुंहतोड़ जवाब
Jan 02, 2019 07:43 (IST)
कोहरे और कम दृश्यता की वजह से दिल्ली जाने वाली 12 ट्रेनें लेट चल रही हैं
Jan 02, 2019 07:28 (IST)
हरियाणा: हर परिवार के लिए बनेगा 'परिवार पहचान पत्र'

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि प्रदेश के हर परिवार के लिए एक 'परिवार पहचान पत्र' तैयार किया जाएगा, जिससे न केवल लाभार्थियों को विभिन्न नागरिक केंद्रित सेवाएं मिलना सुनिश्चित होगा बल्कि इससे भ्रष्टाचार पर भी लगाम लगेगी. एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि खट्टर ने जिला उपायुक्तों के साथ बैठक के दौरान इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि यह कार्ड संयुक्त और एकल दोनों परिवारों के लिए बनाया जाएगा.
Jan 02, 2019 06:52 (IST)
सिडनी: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल टेस्ट मैच से पहले एक अभ्यास सत्र में टीम इंडिया.
Jan 02, 2019 06:51 (IST)
दक्षिणपंथी बोल्सोनारो ने ब्राजील के नए राष्ट्रपति के रूप में ली शपथ 

अपराध और भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने का वादा करने वाले अतिदक्षिणपंथी नेता जेयर बोल्सोनारो ने ब्रासीलिया में कांग्रेस के समक्ष मंगलवार को ब्राजील के नए राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली. 63 वर्षीय पूर्व पैराट्रूपर ने लातिन अमेरिका की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के संचालन के लिए चार साल के कार्यकाल की शुरुआत करने पर संविधान का पालन करने की शपथ ली है. बोल्सोनारो ने अपराध और खराब अर्थव्यवस्था से जूझ रहे देश के लोगों की अपार उम्मीदों के साथ सत्ता की बागडोर संभाली है.
Jan 02, 2019 01:20 (IST)
तीन तलाक बिल पर बुधवार को संसद में चर्चा हो सकती है. इस बिल को लेकर कुछ दिन पहले हुई चर्चा में राजनीतिक गतिरोध की वजह से तीन तलाक बिल राज्यसभा में एक बार फिर लटक गया था. राज्यसभा में बहुमत के अभाव में सरकार इस बिल को पास नहीं करा पाई थी. विपक्ष बिल को सेलेक्ट कमेटी को भेजने मांग कर रहा है.