NEWS FLASH: एक बार फिर पाकिस्तान के बचाव में खड़ा हुआ चीन, FATF में उसे ब्लैक लिस्ट होने से बचाया

देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें..

NEWS FLASH: एक बार फिर पाकिस्तान के बचाव में खड़ा हुआ चीन, FATF में उसे ब्लैक लिस्ट होने से बचाया

मुस्लिम समाज में एक बार में तीन तलाक (तलाक-ए-बिद्दत) की प्रथा पर रोक लगाने के मकसद से जुड़ा नया विधेयक सरकार शुक्रवार को लोकसभा में पेश करेगी. लोकसभा से जुड़ी कार्यवाही सूची के मुताबिक ‘मुस्लिम महिला विवाह अधिकार संरक्षण विधेयक-2019' लोकसभा में पेश किया जाएगा. पिछले महीने 16 वीं लोकसभा का कार्यकाल पूरा होने के बाद पिछला विधेयक निष्प्रभावी हो गया था क्योंकि यह राज्यसभा में लंबित था. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में शुक्रवार को माल एवं सेवा कर (जीएसटी) परिषद की पहली बैठक होगी. इस बैठक में अन्य मुद्दों के अलावा इलेक्ट्रिक वाहनों पर जीएसटी दर को 12 से घटाकर पांच प्रतिशत करने और राष्ट्रीय मुनाफाखोरी रोधी प्राधिकरण (एनएए) को एक साल का विस्तार देने पर विचार किया जा सकता है. केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) के अध्यक्ष रामविलास पासवान आज राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करेंगे. वे पटना में बिहार विधानसभा में एनडीए के प्रत्याशी के रूप में राज्यसभा के लिए नामांकन करेंगे. पुदुचेरी की उप राज्यपाल किरण बेदी बनाम सरकार मामले में सुप्रीम कोर्ट पुदुचेरी की लेफ्टिनेंट गवर्नर किरण बेदी द्वारा प्रदेश में प्रशासनिक कामकाज पर यथास्थिति के आदेश के लिए दायर याचिका पर सुनवाई करेगा.

Jun 21, 2019 21:55 (IST)
एक बार फिर पाकिस्तान के बचाव में खड़ा हुआ चीन, FATF में उसे ब्लैक लिस्ट होने से बचाया
Jun 21, 2019 20:59 (IST)
मुंबई की मझगांव गोदी में भारतीय नौसेना के लिए निर्माणाधीन युद्धपोत में भयंकर आग लगी, एक व्यक्ति के आग में फंसे होने की आशंका: अधिकारी

Jun 21, 2019 19:43 (IST)
राज्‍यसभा उपचुनाव में अश्विनी वैष्‍णव होंगे ओडिशा से बीजेपी के उम्‍मीदवार.

Jun 21, 2019 19:05 (IST)
गृह मंत्री अमित शाह ने योग दिवस पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के ट्वीट को लेकर उन पर हमला बोला, कहा यह सुरक्षा बलों का 'अपमान' है.
Jun 21, 2019 18:36 (IST)
जीएसटी परिषद ने जीएसटी के तहत पंजीकरण के लिए कंपनियों को आधार नंबर के इस्तेमाल की व्यवस्था का फैसला किया : राजस्व सचिव

Jun 21, 2019 16:41 (IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान के ओसाका में 27 से 29 जून तक जापान के ओसाका में जी-20 शिखर सम्मेलन में शरीक होंगे : विदेश मंत्रालय
Jun 21, 2019 16:29 (IST)
लोकसभा में उठा मुजफ्फरपुर में बच्चों की मौत का मामला, लीची से जोड़ने के दावों की जांच की मांग.
Jun 21, 2019 16:08 (IST)
पंजाब : मोहाली में कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू की तस्‍वीर के साथ लगे पोस्‍टर. पोस्‍टरों में लिखा है, 'आप कब राजनीति छोड़ रहे हैं. समय आ गया है कि आप अपनी बात का मान रखें. हम आपकी इस्‍तीफे का इंतजार कर रहे हैं.'

Jun 21, 2019 15:56 (IST)
बिहार : मुजफ्फरपुर में तेजस्‍वी यादव को ढूंढ लाने वाले को 5100 रुपये का इनाम दिए की घोषणा के लगे पोस्‍टर.

Jun 21, 2019 15:49 (IST)
सेंसेक्स 407.14 अंक टूटकर 39,194.49 अंक पर और निफ्टी 107.65 अंक के नुकसान से 11,724.10 अंक पर हुए बंद.
Jun 21, 2019 14:59 (IST)
कुल्लू में स्थिति का जायजा लेने पहुंचे CM जयराम ठाकुर
कुल्लू में स्थिति का जायजा लेने पहुंचे CM जयराम ठाकुर ने घटना की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं
Jun 21, 2019 14:27 (IST)
छत्तीसगढ़ के मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता टीएस सिंह देव आज देर शाम दिल्ली में राहुल गांधी से मुलाकात करेंगे.

Jun 21, 2019 14:25 (IST)
तीन तलाक पर असदुद्दीन ओवैसी ने उठाया सवाल
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, मैं यह पूछना चाहता हूं कि यह किस तरह का न्याय है कि यदि यह कानून गैर-मुस्लिम व्यक्ति पर लागू कर दिया जाए तो वह एक साल और मुस्लिम को 3 साल के लिए जेल भेज दिया जाएगा.

Jun 21, 2019 12:49 (IST)
कांग्रेस ने ट्रिपल तलाक बिल का विरोध किया

लोकसभा में NDA सरकार के विधि मंत्री रविशंकर प्रसाद द्वारा पेश किए गए ट्रिपल तलाक बिल का कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने विरोध किया है.
Jun 21, 2019 12:30 (IST)
दिल्ली: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सभी राज्यों के वित्त मंत्री के साथ बजट लाने से पहले की बैठक की.

Jun 21, 2019 12:29 (IST)
हंगामे के बीच लोकसभा में पेश हुआ ट्रिपल तलाक बिल

लोकसभा में ज़ोरदार हंगामे के बीच केंद्रीय विधि मंत्री रविशंकर प्रसाद ने इन्स्टैंट ट्रिपल तलाक को गैरकानूनी बनाने के लिए बिल पेश किया.
Jun 21, 2019 12:28 (IST)
चेन्नई: डीएमके कार्यकर्ता और स्थानीय निवासियों ने शहर में पानी की कमी को लेकर अरुंबक्कम इलाके में विरोध प्रदर्शन किया.

Jun 21, 2019 11:50 (IST)
UP बार काउंसिल की अध्यक्ष दरवेश यादव की हत्या की जांच CBI से करवाने की मांग को लेकर दायर की गई याचिका पर सुप्रीम कोर्ट जल्द सुनवाई को तैयार हो गया है. सुनवाई 25 जून को होगी. सुप्रीम कोर्ट ने कहा, यह गंभीर मामला है. याचिका में देशभर की महिला वकीलों को कोर्ट परिसर में सुरक्षा देने की भी मांग की गई है.
Jun 21, 2019 11:36 (IST)
यूपी के बार काउंसिल की अध्यक्ष दरवेश यादव की हत्या मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट
यूपी के बार काउंसिल की अध्यक्ष दरवेश यादव की हत्या मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा. कोर्ट में एक याचिका दाखिल कर मामले की सीबीआई जांच की मांग की गई. याचिका में देश भर की महिला वकीलों को कोर्ट परिसर में सुरक्षा देने की भी मांग की गई है. वकील इंदू कौल की याचिका में वकील के परिवार को 25 लाख रुपये का मुआवजा देने की मांग है. बार काउंसिल के सभी वकीलों की सामाजिक सुरक्षा के लिए योजना के निर्देश की मांग की. सुप्रीम कोर्ट याचिका पर जल्द सुनवाई को तैयार हुआ है. 25 जून को मामले की सुनवाई करेगा. सुप्रीम कोर्ट ने कहा यह गम्भीर मामला है. मृतक दरवेश बार काउंसिल की पहली महिला प्रमुख थी जिनकी पिछले दिनों आगरा में एक वकील के चैंबर में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
Jun 21, 2019 11:01 (IST)
पुदुच्चेरी की उपराज्यपाल किरण बेदी बनाम केंद्रशासित प्रदेश सरकार का मामला : सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार द्वारा वित्तीय फैसले लेने पर रोक का आदेश बरकरार रखा. सुप्रीम कोर्ट ने कहा, पुदुच्चेरी सरकार और राज्यपाल अपनी रस्साकशी अलग रखें. कोर्ट ने कहा कि सभी मुद्दों पर जुलाई के दूसरे हफ्ते में सुनवाई होगी.
Jun 21, 2019 10:58 (IST)
राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के राज्यसभा सांसद मनोज झा ने मुज़फ़्फ़रपुर में एक्यूट एन्सिफेलाइटिस सिन्ड्रोम (AES) से हुई मौतों को लेकर सदन में 24 जून के लिए ध्यानाकर्षण प्रस्ताव नोटिस दिया है.

Jun 21, 2019 10:56 (IST)
भारत में फ्रांस के राजदूत एलेक्ज़ेंड्रे ज़ीगलर ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर बताया, "आज सुबह हमारे यहां 100 से ज़्यादा लोगों ने योग किया... हम लगभग हर रोज़ दूतावास में योग सिखाते हैं... योग अब फ्रांस के लोगों में लोकप्रिय होता जा रहा है... इससे शारीरिक तथा मानसिक रूप से स्वस्थ रहने में मदद मिलती है..."

Jun 21, 2019 10:44 (IST)
सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया है, PG मेडिकल दाखिलों के लिए सुपर स्पेशियलिटी कोर्सेज़ में ऑल इंडिया कोटा की खाली सीटों के लिए काउंसलिंग नहीं होगी.
Jun 21, 2019 10:41 (IST)
अपडेट : बोटैनिकल गार्डन तथा जसोला विहार-शाहीन बाग के बीच दिल्ली मेट्रो सेवा फिर शुरू हो गई है. कालिंदी कुंज मेट्रो स्टेशन के निकट शाहीन बाग स्थित फर्नीचर मार्केट में आग लग जाने की वजह से शुक्रवार सुबह सेवा को रोक दिया गया था.

Jun 21, 2019 10:37 (IST)
तेलंगाना के सूर्यपेट जिले में ऑटो को लॉरी ने टक्कर मारी, चार की मौत

तेलंगाना : सूर्यपेट जिले के चिलकुर में MITS इंजीनियरिंग कॉलेज के निकट एक ऑटो को लॉरी ने टक्कर मार दी, जिससे चार लोगों की मौत हो ई गई, तथा चार अन्य ज़ख्मी हो गए. घायलों को नज़दीकी सरकारी अस्पताल में ले जाया गया है.

Jun 21, 2019 10:30 (IST)
दिल्ली : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर लाल किले में आयोजित कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने योग किया.

Jun 21, 2019 10:26 (IST)
लुधियाना: फोकल प्वाइंट रोड पर सुबह करीब 5 बजे साइकिल पार्ट्स बनाने वाली फैक्ट्री में आग लग गई. मौके पर दमकल की गाड़ी पहुंचीं.

Jun 21, 2019 09:59 (IST)
नहर में वैन गिरने की घटना में दो और बच्चों के शव बरामद, दो अन्य की तलाश जारी

लखनऊ से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, लखनऊ के निकट नगराम में नहर में वैन गिरने की घटना में दो और बच्चों के शव शुक्रवार को निकाल लिए गए. अब तक कुल सात में से पांच बच्चों के शव निकाले जा चुके हैं, जबकि दो अब भी लापता हैं.
Jun 21, 2019 09:58 (IST)
उत्तर प्रदेश में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

लखनऊ से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, अंतरराष्ट्रीय योग दिवस शुक्रवार को पूरे उत्तर प्रदेश में मनाया गया, मुख्य कार्यक्रम राजधानी के राजभवन में आयोजित किया गया, जिसमें राज्यपाल राम नाइक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और वरिष्ठ नेताओं व अधिकारियों ने योगाभ्यास किया.
Jun 21, 2019 09:56 (IST)
हिमाचल प्रदेश : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर किन्नौर जिले में भारत-चीन सीमा पर आयोजित कार्यक्रम में ITBP जवानों ने योग किया.

Jun 21, 2019 09:54 (IST)
दिल्ली : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में योग करते केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, रविशंकर प्रसाद तथा जयंत सिन्हा.

Jun 21, 2019 09:47 (IST)
दिल्ली स्थित अमेरिकी दूतावास में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के दृश्य.

Jun 21, 2019 09:45 (IST)
केरल : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर त्रिवेंद्रम में आयोजित कार्यक्रम में BJP के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव ने योग किया.

Jun 21, 2019 09:44 (IST)
हरियाणा : बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स की घुड़सवार टीम ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर गुरुग्राम स्थित BSF कैम्प में घोड़ों की पीठ पर योग किया.

Jun 21, 2019 09:43 (IST)
जम्मू एवं कश्मीर : लद्दाख क्षेत्र में भी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किए गए.

Jun 21, 2019 09:41 (IST)
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर देहरादून में आयोजित कार्यक्रम में योग किया.

Jun 21, 2019 09:41 (IST)
कोल्लम के सांसद एन.के. प्रेमचंद्रन शुक्रवार को संसद में सबरीमाला मंदिर के मुद्दे पर प्राइवेट मेंटर बिल पेश करेंगे.

Jun 21, 2019 09:39 (IST)
असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर गुवाहाटी में आयोजित कार्यक्रम में योग किया.

Jun 21, 2019 09:38 (IST)
देखें VIDEO: बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स के डॉग स्क्वाड ने जम्मू में योग किया

Jun 21, 2019 09:26 (IST)
दिल्ली में बढ़ते अपराधों को लेकर AAP सांसद संजय सिंह का राज्यसभा में नोटिस

आम आदमी पार्टी (AAP) सांसद संजय सिंह ने दिल्ली में अपराध की बढ़ती दर के मुद्दे को लेकर राज्यसभा में शून्यकाल नोटिस दिया है.

Jun 21, 2019 09:06 (IST)
यूनाइटेड एयरलाइन्स का बयान : ईरान में मौजूदा गतिविधियों को देखते हुए यूनाइटेड एयरलाइन्स ने ईरानी वायुक्षेत्र से गुज़रने वाली अपनी भारत तक सेवा की व्यापक सुरक्षा समीक्षा की, और न्यूयार्क / नेवार्क तथा भारत (मुंबई) के बीच चलने वाली सेवा को आज शाम से स्थगित करने का फैसला किया है.

Jun 21, 2019 09:00 (IST)
मुंबई : वडाला में इमारत में आग लगी, 15 ज़ख्मी अस्पताल में

मुंबई : वडाला (पूर्व) के कमला राम नगर इलाके में बरकत अली नाका के पास श्री गणेश साई एस.आर.ए. बिल्डिंग की गुरुवार देर रात 3 बजे (शुक्रवार को) पहली मंज़िल में आग लग गई. आग पर काबू पा लिया गया है. घायलों को के.ई.एम. अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. के.ई.एम. अस्पताल के CMO डॉ श्रीकांत ने बताया, "15 लोगों को दाखिल करवाया गया था, उनकी हालत स्थिर है..."

Jun 21, 2019 08:15 (IST)
दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने कालिंदी कुंज मेट्रो स्टेशन के पास आग लगने पर अपडेट दिया है. जसोला विहार और शाहीन बाग के रूट पर चलने वाली मेट्रो रेल बाधित किया गया है. आग पर पूरी तरह से काबू पाने के बाद इस रूट को दोबारा शुरू किया जाएगा.
Jun 21, 2019 08:08 (IST)
दिल्ली के कालिंदी कुंज मेट्रो स्टेशन के पास आज सुबह भीषण आग लग गई. अधिकारी का कहना है कि इसमें अभी तक किसी को कोई नुकसान पहुंचा. राहत बचाव कार्य जारी है.

Jun 21, 2019 07:50 (IST)
दिल्ली: कालिंदी कुंज मेट्रो स्टेशन के पास फर्निचर मार्केट में आग लगी. आग पर काबू पाने के लिए 15 दमकल पहुंची. आग बुझाने का काम जारी है.
Jun 21, 2019 07:48 (IST)
सिक्किम: ITBP के जवान करीब 19000 की ऊंचाई पर स्थित डॉर्जिला में 15 डिग्री के तापमान पर योग किया.
Jun 21, 2019 07:26 (IST)
पीएम मोदी ने रांची में किया योग
पीएम मोदी ने कहा- मैं दुनियाभर के उन लोगों को धन्यवाद देना चाहूंगा, जो सूरज की पहली किरण के साथ योग में हिस्सा ले रहे हैं. यह बेहद ही रोचक दृश्य है. मैं आप सभी से योग को अपनाने और इसी तरह अपनी दिनचर्या का अभिन्न अंग बनाने का आग्रह करता हूं.
Jun 21, 2019 07:21 (IST)
पीएम मोदी ने रांची में किया योग
रांची में पीएम मोदी ने कहा- योग सबका है और सब योग के हैं. योग धर्म और जाति से ऊपर है. योग का पालन जीवनभर करना है. इसलिए योग को हर इंसान की जिंदगी का हिस्सा बनाने के लिए हमें निरंतर काम करना होगा.'
Jun 21, 2019 07:14 (IST)
पीएम मोदी ने रांची में किया योग
पीएम नरेंद्र मोदी ने रांची के प्रभात तारा ग्राउंड पर योग किया. उन्होंने 5वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर कहा, इस मौके पर मेरी शुभकामनाएं आपके, भारत और दुनियाभर लोगों के साथ है. आज योग दिवस पर दुनिया में लाखों लोग एकसाथ योग कर रहे हैं.

Jun 21, 2019 07:03 (IST)
रांची में पीएम मोदी ने 5वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर बोले- योग धर्म, जाति से ऊपर है
Jun 21, 2019 06:57 (IST)
5वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर पीएम मोदी ने कहा- योग सबका है और सब योग के हैं
Jun 21, 2019 06:43 (IST)
हिमाचल प्रदेश में 10 डिग्री के तापमान में ITBP के जवानों ने किया योग
हिमाचल प्रदेश: 10 डिग्री के टेम्परेचर में करीब 14000 फुट की ऊचांई पर स्थित रोहतांग के पास आईटीबीपी के जवानों ने 5वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर योग किया.
Jun 21, 2019 06:39 (IST)
अरुणाचल प्रदेश में आईटीबीपी के जवानों ने नदी में किया योग
अरुणाचल प्रदेश: लोहितपुर के करीब तेजू स्थित दिगरु नदी में 9वां इंडो-तिब्बत बॉर्डर पुलिस (ITBP) के जवानों ने 5वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर नदी में योग किया.
Jun 21, 2019 06:28 (IST)
नेपाल: जानकी मंदिर के परिसर में लोगों ने किया योग
नेपाल: 5वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर भारतीय दूतावास द्वारा आयोजित जनकपुर स्थित जानकी मंदिर के परिसर में लोगों ने योग किया.
Jun 21, 2019 06:22 (IST)
5वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस आज, नांदेड़ में रामदेव के साथ योग कर रहे सीएम देवेंद्र फडणवीस

Jun 21, 2019 02:23 (IST)
पीजी मेडिकल दाखिलों के लिए सुपर स्पेशियलिटी कोर्सेज में खाली सीटों के लिए काउंसलिंग की अनुमति देने के मामले में सुप्रीम कोर्ट आज आदेश जारी करेगा. कुछ डीम्ड विश्वविद्यालयों की याचिका में तर्क दिया गया है कि अखिल भारतीय कोटा के तहत लगभग 500 पीजी मेडिकल सीटें खाली हैं और सभी बेकार हो जाएंगी.  अदालत से अंतिम दौर की काउंसलिंग का आदेश जारी करने के लिए कहा गया है. सरकार ने इसका विरोध करते हुए कहा है कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के अनुसार प्रवेश प्रक्रिया 31 मई को समाप्त हो गई और इसे बढ़ाया नहीं जाना चाहिए.
Jun 21, 2019 02:23 (IST)
सुप्रीम कोर्ट आज पश्चिम बंगाल के मदरसों में पढ़ने वाले छात्रों के शिक्षकों और अभिभावकों के समूह द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई करेगा और दावा करेगा कि चुनाव के बाद राजनीति के कारण 18 सरकारी स्कूल बंद कर दिए गए हैं. दरअसल पश्चिम बंगाल में मदरसा बोर्ड की पहली तिमाही की परीक्षाएं 24 जून से शुरू होनी हैं. स्कूल बंद होने के कारण 2000 से अधिक छात्रों का भविष्य खतरे में है.
Jun 21, 2019 02:22 (IST)
पुदुचेरी की उप राज्यपाल किरण बेदी बनाम सरकार मामले में सुप्रीम कोर्ट पुदुचेरी की लेफ्टिनेंट गवर्नर किरण बेदी द्वारा प्रदेश में प्रशासनिक कामकाज पर यथास्थिति के आदेश के लिए दायर याचिका पर सुनवाई करेगा.पुदुचेरी सरकार के वित्त व भूमि संबंधी फैसले लागू करने पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगाई है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि केंद्रशासित प्रदेश सरकार की सात जून को हुई कैबिनेट मीटिंग में वित्तीय और जमीन संबंधी लिया गया फैसला 21 जून तक लागू नहीं होगा. सुप्रीम कोर्ट ने किरण बेदी की अर्जी पर पुदुचेरी सरकार को नोटिस जारी किया था. मुख्यमंत्री नारायणसामी को भी मामले में पक्षकार बनाया गया है. उनको भी नोटिस जारी किया गया है.  कोर्ट ने कहा है कि वित्त व सेवाओं संबंधी मामले में यथास्थिति बरकरार रहेगी. मद्रास हाइकोर्ट ने 30 अप्रैल को एक फैसले में कहा था कि एलजी को मंत्रि परिषद की सलाह का पालन करना चाहिए. इस मामले में केंद्र और किरण बेदी ने सुप्रीम कोर्ट में अपील की थी जिस पर नोटिस जारी किया गया था.
Jun 21, 2019 02:22 (IST)
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में शुक्रवार को माल एवं सेवा कर (जीएसटी) परिषद की पहली बैठक होगी. इस बैठक में अन्य मुद्दों के अलावा इलेक्ट्रिक वाहनों पर जीएसटी दर को 12 से घटाकर पांच प्रतिशत करने और राष्ट्रीय मुनाफाखोरी रोधी प्राधिकरण (एनएए) को एक साल का विस्तार देने पर विचार किया जा सकता है. जीएसटी परिषद की यह 35वीं बैठक होगी. सीतारमण की अगुवाई में पहली बार होने वाली परिषद की इस बैठक में एकल बिंदु रिफंड प्रणाली और ई-चालान (ई-इनवॉइस) जारी करने के लिए कंपनियों के लिए एक प्रणाली पर भी चर्चा होगी. इसके अलावा बैठक में 50 करोड़ रुपये से अधिक के कारोबार वाली बिजनेस-टु- बिजनेस इकाइयों को बिक्री के लिए ई-इनवॉइस जारी करने को कहने पर भी विचार किया जाएगा. राज्यों को सभी सिनेमाघरों के लिए ई-टिकटिंग को अनिवार्य करने पर भी निर्णय हो सकता है. परिषद लॉटरी पर जीएसटी दर में बदलाव पर भी विचार करेगी.
Jun 21, 2019 02:22 (IST)
मुस्लिम समाज में एक बार में तीन तलाक (तलाक-ए-बिद्दत) की प्रथा पर रोक लगाने के मकसद से जुड़ा नया विधेयक सरकार शुक्रवार को लोकसभा में पेश करेगी. लोकसभा से जुड़ी कार्यवाही सूची के मुताबिक 'मुस्लिम महिला विवाह अधिकार संरक्षण विधेयक-2019' लोकसभा में पेश किया जाएगा. पिछले महीने 16 वीं लोकसभा का कार्यकाल पूरा होने के बाद पिछला विधेयक निष्प्रभावी हो गया था क्योंकि यह राज्यसभा में लंबित था. दरअसल लोकसभा में किसी विधेयक के पारित हो जाने और राज्यसभा में उसके लंबित रहने की स्थिति में निचले सदन (लोकसभा) के भंग होने पर वह विधेयक निष्प्रभावी हो जाता है. सरकार ने सितंबर 2018 और फरवरी 2019 में दो बार तीन तलाक अध्यादेश जारी किया था. इसका कारण यह है कि लोकसभा में इस विवादास्पद विधेयक के पारित होने के बाद वह राज्यसभा में लंबित रहा था.