NEWS FLASH: 10000 अतिरिक्‍त सैनिकों को भेजने के एक हफ्ते के भीतर अर्धसैनिक बलों के 25000 और जवानों को भेजा जा रहा है कश्‍मीर

देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें..

NEWS FLASH: 10000 अतिरिक्‍त सैनिकों को भेजने के एक हफ्ते के भीतर अर्धसैनिक बलों के 25000 और जवानों को भेजा जा रहा है कश्‍मीर

उन्नाव रेप पीड़िता द्वारा लिखी गई चिट्ठी पर सुप्रीम कोर्ट गुरुवार को सुनवाई करेगा. सुप्रीम कोर्ट ने पीड़िता के परिजनों के 12 जुलाई को चीफ जस्टिस रंजन गोगोई को लिखे पत्र पर संज्ञान लिया है. इसी पर सुनवाई होगी. राम जन्मभूमि- बाबरी मस्जिद जमीन विवाद को लेकर मध्यस्थता पैनल अपनी फाइनल रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट में दाखिल करेगा. पैनल कोर्ट को बताएगा कि 31 जुलाई तक सभी पक्षों के बीच मध्यस्थता का क्या नतीजा निकला. इसके बाद शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट की पांच जजों की संविधान पीठ मामले की सुनवाई शुरू करेगी. सुप्रीम कोर्ट घर खरीदारों को जल्द घर दिलाने के लिए दाखिल याचिका पर सुनवाई करेगा. पिछली सुनवाई में जेपी और अन्य बिल्डरों के होम बायर्स के लिए सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को 27 जुलाई तक प्लान तैयार करने का आदेश दिया था. महाराष्ट्र में आज मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस महाजनादेश यात्रा शुरू करेंगे.

Aug 01, 2019 22:31 (IST)
10000 अतिरिक्‍त सैनिकों को भेजने के एक हफ्ते के भीतर अर्धसैनिक बलों के 25000 और जवानों को भेजा जा रहा है कश्‍मीर.
Aug 01, 2019 19:36 (IST)
ईडी ने आज़म खान के खिलाफ मनी लॉड्रिंग का केस दर्ज किया.

Aug 01, 2019 19:31 (IST)
उन्‍नाव केस : दिल्‍ली की तीस हजारी कोर्ट में होगी सुनवाई
Aug 01, 2019 19:21 (IST)
पॉक्सो बिल लोकसभा में पास, सभी दलों ने समर्थन किया, राज्यसभा पहले ही इसको पास कर चुकी है.

Aug 01, 2019 19:02 (IST)
राजस्‍थान : भारी बारिश के बाद नागफनी इलाके में एक इमारत गिरने से तीन लोगों की मौत, एक व्‍यक्ति को बचाया गया.

Aug 01, 2019 18:30 (IST)
नेशनल मेडिकल कमिशन बिल राज्यसभा से पारित, ये बिल फिर से लोकसभा जाएगा क्योंकि सरकार की तरफ से कुछ संशोधन लाए गए हैं.

Aug 01, 2019 17:57 (IST)
मध्‍य प्रदेश : जबलपुर के एसपी अमित सिंह ने कहा, 'जोमैटो मामले में हमने अमित शुक्‍ला (ट्विटर यूजर जिसने डिलिवरी मैन के धर्म को लेकर ऑर्डर कैंसिल किया था) को नोटिस जारी किया है. उसे चेतावनी दी जाएगी, अगर उसने संविधान की मूल भावना के खिलाफ कुछ भी ट्वीट किया तो कार्रवाई की जाएगी. उसपर निगरानी रखी जा रही है.'

Aug 01, 2019 17:24 (IST)
दिल्ली की एक अदालत ने मोइन कुरैशी धनशोधन मामले में व्यवसायी सना सतीश बाबू की ईडी हिरासत अवधि नौ अगस्त तक बढ़ाई.

Aug 01, 2019 17:22 (IST)
महाराष्‍ट्र : अमरावती में 'महा जानदेश यात्रा' में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मुख्‍यमंत्री देवेंद्र फडणवीस.

Aug 01, 2019 17:20 (IST)
भारती एयरटेल को पहली तिमाही में 2,866 करोड़ रुपये का घाटा ; आय 4.7 प्रतिशत बढ़कर 20,738 करोड़ रुपये रही.
Aug 01, 2019 17:15 (IST)
कर्नाटक : विधानसभा अध्‍यक्ष द्वारा अयोग्‍य घोषित किए जाने वाले फैसले के खिलाफ 14 विधायकों ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया.

Aug 01, 2019 17:12 (IST)
अमरावती में बोले महराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री देवेंद्र फडणवीस : कोई भी सरकार 5 वर्ष में सभी समस्‍याओं को खत्‍म नहीं कर सकती लेकिन मैं दावा कर सकता हूं कि पिछली सरकार ने जो कुछ भी 15 सालों में किया, हमनें 5 सालों में ही उससे दुगना किया. मैं विपक्ष में सभी को चुनौती देता हूं पिछले 15 साल में हुए विकास कार्यों को लेकर चर्चा कर लें.'

Aug 01, 2019 16:05 (IST)
मुंबई के मौसम विभाग ने कहा, 'अगले दो दिनों में रत्‍नागिरी और सिंधुदुर्ग जिलों के दूरदराज के इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है.'

Aug 01, 2019 16:03 (IST)
अयोध्‍या जमीन विवाद : तीन सदस्‍यीय मध्‍यस्‍थता समिति ने सीलबंद लिफाफे में सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की रिपोर्ट.

Aug 01, 2019 15:56 (IST)
5 महीने में सबसे नीचे शेयर बाजार, बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स कारोबार की समाप्ति पर 462.80 अंक का गोता लगाकर 37,018.32 तथा नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 138 अंक टूटकर 10,980.00 अंक पर हुए बंद.

Aug 01, 2019 15:49 (IST)
दो राज्‍यसभा सीटों पर 26 अगस्‍त को होंगे उपचुनाव, राजस्‍थान और यूपी की एक-एक सीट है खाली, राजस्‍थान में मदनलाल सैनी के निधन से एक सीट खाली, यूपी में नीरज शेखर के इस्‍तीफे से एक सीट हुई है खाली.

Aug 01, 2019 15:30 (IST)
पाकिस्‍तान ने कुलभूषण जाधव के लिए भारत को शुक्रवार को दिया कॉन्‍स्‍यूलर एक्‍सेस का प्रस्‍ताव, भारत को इसपर देना है जवाब.

Aug 01, 2019 15:02 (IST)
महाराष्ट्र के सोलापुर जिले में एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को गुरुवार को बेचैनी महसूस होने पर राष्ट्रगान के बीच में ही बैठना पड़ा.
Aug 01, 2019 14:59 (IST)
उन्नाव जिला प्रशासन ने बलात्कार पीड़िता के मुकदमों में पैरवी करने वाले दूसरे अधिवक्‍ता अजेन्‍द्र अवस्‍थी को सरकारी सुरक्षा मुहैया कराई है.
Aug 01, 2019 14:52 (IST)
बिहार: दरभंगा में अभी भी बाढ़ जैसे हालात
Aug 01, 2019 14:49 (IST)
उन्नाव रेप केस: सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया फैसला- पांचों मामले ट्रांसफर किए गए दिल्ली
Aug 01, 2019 14:02 (IST)
प्रवर्तन निदेशालय ने रैनबैक्सी समूह के पूर्व प्रवर्तकों मालविंदर मोहन सिंह और शिविंदर मोहन सिंह के परिसरों पर छापेमारी की: अधिकारी
Aug 01, 2019 13:43 (IST)
गुप्तचर ब्यूरो (आईबी) के पूर्व अधिकारी आर.एन. रवि ने गुरुवार को नगालैंड के राज्यपाल के रूप में शपथ ली. वह राज्य के 20वें राज्यपाल हैं.
Aug 01, 2019 13:42 (IST)
किंग जॉर्ज मेडिकल अस्पताल: अभी उन्नाव रेप पीड़िता और उसके वकील की हालत गंभीर है. दोनों वेंटिलेटर पर हैं. मुफ्त में किया जा रहा है दोनों का इलाज
Aug 01, 2019 13:17 (IST)
उन्नाव रेप केस : सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि वह रेप पीड़िता तथा उसके परिवार को मुआवज़ा दिलवाएगी, और राज्य सरकार को मुआवज़ा अदा करने का निर्देश देगी.

Aug 01, 2019 13:12 (IST)
रामपुर : SP सांसद एस.टी. हसन, पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव हिरासत में

रामपुर से समाचार एजेंसी IANS के अनुसार, समाजवादी पार्टी (SP) के सांसद मोहम्मद आज़म खान पर ज़मीन हड़पने के साथ ही उनके विधायक बेटे के खिलाफ जिला प्रशासन की कार्रवाई को लेकर SP के कार्यकर्ता अब सड़क पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं. इस दौरान रामपुर जाने की जिद पर अड़े मुरादाबाद के सांसद एस.टी. हसन और पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव को हिरासत में लिया गया है.
Aug 01, 2019 12:56 (IST)
उन्नाव रेप केस : देश के प्रधान न्यायाधीश (CJI) रंजन गोगोई ने सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता से पूछा, "आपको (उन्नाव रेप पीड़िता तथा अन्य के एक्सीडेंट की तफ्तीश के लिए) कितना वक्त चाहिए...?" सॉलिसिटर जनरल ने कहा, "एक महीना..." CJI रंजन गोगोई ने कहा, "एक महीना...? नहीं, जांच सात दिन में पूरी कीजिए..."

इसके बाद CJI ने पूछा, "पीड़िता की हालत क्या है...?" सॉलिसिटर जनरल ने बताया, "वह वेन्टिलेटर पर है..." CJI ने पूछा, "क्या वह हिलाए जाने की हालत में है...? हम पीड़िता को हिलाना नहीं चाहते, उसे एयरलिफ्ट किया जा सकता है... हम AIIMS से कह सकते हैं..."

Aug 01, 2019 12:34 (IST)
उन्नाव रेप पीड़िता की सुरक्षा में तैनात तीन पुलिसकर्मियों, जिनमें दो महिला पुलिसकर्मी भी शामिल हैं, को निलंबित कर दिया गया है.

Aug 01, 2019 12:30 (IST)
भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने उन्नाव रेप केस के आरोपी और उत्तर प्रदेश के विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को पार्टी से निष्कासित किया.

Aug 01, 2019 12:03 (IST)
तीन तलाक बिल पर वोटिंग के दौरान गैरहाजिर रहने वाले चार सांसदों से कांग्रेस मांगेगी जवाब- सूत्र
Aug 01, 2019 11:52 (IST)
BSE सेंसेक्स में 441.08 अंक की गिरावट, 37,040.04 पर कर रहा है कारोबार. गौरतलब है कि शेयर बाज़ार गुरुवार को गिरावट के साथ ही खुले थे. शुरुआती कारोबार में प्रमुख सूचकांक BSE सेंसेक्स सुबह 9:48 बजे 240.98 अंक फिसलकर 37,240.14 पर कारोबार करते देखा गया था और NSE निफ्टी भी लगभग उसी समय 37.40 अंकों की कमजोरी के साथ 11,048.00 पर कारोबार करते देखा गया था.

Aug 01, 2019 11:21 (IST)
NDTV संवाददाता के अनुसार, कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक संसद के चालू सत्र के तुरंत बाद आयोजित की जाएगी, हालांकि इसकी तारीख फिलहाल तय नहीं की गई है.
Aug 01, 2019 11:00 (IST)
उन्नाव रेप तथा एक्सीडेंट केस : देश के प्रधान न्यायाधीश (CJI) रंजन गोगोई ने सॉलिसिटर जनरल से भी कहा है कि वह रेप तथा सड़क हादसे से जुड़े केस के बारे में CBI निदेशक से बात करें. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अगर ज़रूरत पड़ी, तो चैम्बर में सुनवाई की जा सकती है.

Aug 01, 2019 10:58 (IST)
नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (Directorate General of Civil Aviation या DGCA) ने जेट एयरवेज़ के छह पूर्व पायलटों को एयरबस ए320 विमान उड़ाने का परमिट हासिल करने के लिए दी जाने वाली परीक्षा में भाग लेने से छह माह तक के लिए प्रतिबंधित कर दिया है, क्योंकि वे परीक्षा में नकल करते पकड़े गए थे.

Aug 01, 2019 10:46 (IST)
उन्नाव रेप केस में सुनवाई 12 बजे, सुप्रीम कोर्ट ने कहा, CBI का एक ज़िम्मेदार अफसर कोर्ट में मौजूद रहे. इसके अलावा कोर्ट ने यह भी कहा, पहले के चारों केस दिल्ली ट्रांसफर कर दिए जाएंगे.
Aug 01, 2019 10:35 (IST)
विदेशमंत्री एस. जयशंकर ने थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में ASEAN-भारत मंत्रिस्तरीय बैठक में कहा, "हम चाहते हैं कि मज़बूत, एकजुट और समृद्ध ASEAN भारत-प्रशांत क्षेत्र में केंद्रीय भूमिका निभाए, क्योंकि इससे भारत भी समृद्ध होगा..."

Aug 01, 2019 10:25 (IST)
शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 41 पैसे गिरा

मुंबई से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों तथा विदेशी निवेशकों की जारी बिकवाली से गुरुवार को शुरुआती कारोबार में रुपया 41 पैसे गिरकर 69.20 रुपये प्रति अमेरिकी डॉलर पर आ गया. बुधवार को भारतीय मुद्रा 68.79 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुई थी.
Aug 01, 2019 10:22 (IST)
झारखंड : दुमका जिले के चिहुंटिया गांव में एक चोर को कथित रूप से पीट-पीटकर मारा डाला गया है. दुमका के SP ने बताया, "वहां चार चोर थे, तीन भागने में कामयाब हो गए... जो चोर मारा गया है, वह मोस्ट वॉन्टेड अपराधी था... FIR दर्ज कर ली गई है, और चार ग्रामीणों को हिरासत में ले लिया गया है... हम उनसे पूछताछ कर रहे हैं..."

Aug 01, 2019 10:19 (IST)
लाल निशान में खुले शेयर बाजार, सेंसेक्स 240 अंक लुढ़का

मुंबई से समाचार एजेंसी IANS के अनुसार, देश के शेयर बाजार गुरुवार को गिरावट के साथ खुले. शुरुआती कारोबार में प्रमुख सूचकांक BSE सेंसेक्स सुबह 9:48 बजे 240.98 अंक फिसलकर 37,240.14 पर कारोबार करते देखा गया. NSE निफ्टी भी लगभग इसी समय 37.40 अंकों की कमजोरी के साथ 11,048.00 पर कारोबार करते देखा गया.
Aug 01, 2019 10:16 (IST)
दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने जानकारी दी है कि शालीमार बाग में हैदरपुर बादली मोड़ मेट्रो स्टेशन के निकटवर्ती इलाके से दो लोगों को चार लाख रुपये मूल्य के नकली भारतीय नोटों के साथ गिरफ्तार किया गया है.

Aug 01, 2019 10:14 (IST)
दिल्ली : ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज़ (AIIMS) के रेज़िडेंट डॉक्टरों ने नेशनल मेडिकल कमीशन (NMC) बिल, 2019 के खिलाफ हड़ताल की है. रेज़िडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन NMC बिल के प्रावधानों के खिलाफ एक दिन की देशव्यापी हड़ताल कर रही है.

Aug 01, 2019 10:07 (IST)
उत्तर प्रदेश के बांदा में बस-कार में सीधी टक्कर, तीन की मौत

बांदा (उत्तर प्रदेश) से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, जिले के बांदा-इलाहाबाद राजमार्ग पर गुरुवार सुबह गिरवां थाना क्षेत्र के महुआ गांव के पास रोडवेज बस और कार के बीच सीधी टक्कर में कार सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. यह जानकारी नरैनी के पुलिस उपाधीक्षक (CO) कुलदीप कुमार गुप्ता ने दी.
Aug 01, 2019 09:47 (IST)
कांग्रेस ने जारी किया व्हिप, RS सदस्यों से 7 अगस्त तक कार्यवाही में उपस्थित रहने का निर्देश

कांग्रेस पार्टी ने अपने राज्यसभा सदस्यों के लिए तीन-पंक्ति का व्हिप जारी किया है, जिसमें उन्हें 1 से 7 अगस्त तक पूर्वाह्न 11 बजे से सदन की कार्यवाही स्थगित किए जाने तक सदन में उपस्थित रहने के लिए कहा गया है.

Aug 01, 2019 09:26 (IST)
उत्तर कोरिया ने नए रॉकेट लॉन्चर का परीक्षण किया : सरकारी मीडिया

सियोल से समाचार एजेंसी AFP के अनुसार, उत्तर कोरिया ने नेता किम जोंग-उन की निगरानी में नए रॉकेट लॉन्चर का परीक्षण किया है. उत्तर कोरिया की सरकारी संवाद समिति 'KCNA' ने गुरुवार को बताया कि किम की निगरानी में 31 जुलाई को एक ऐसी निर्देशित रॉकेट प्रणाली का परीक्षण किया गया, जिससे कई रॉकेट एक साथ दागे जा सकते हैं.
Aug 01, 2019 09:00 (IST)
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में 'जनता दरबार' आयोजित किया.

Aug 01, 2019 08:54 (IST)
गुजरात: भारी बारिश के बाद वडोदरा में आई बाढ़. सीएम विजय रुपाणी ने बुलाई उच्च स्तरीय बैठक.
Aug 01, 2019 08:51 (IST)
कांग्रेस ने गुरुवार सुबह पार्टी के महासचिवों एवं राज्य प्रभारियों की बैठक बुलाई है जिसमें पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती से जुड़े कार्यक्रमों की तैयारियों पर मुख्य रूप से चर्चा की जाएगी. पहले यह बैठक बुधवार शाम होने वाली थी, लेकिन किन्ही कारणों से इसे गुरुवार सुबह तक के स्थगित कर दिया गया.
Aug 01, 2019 07:19 (IST)
जम्मू और कश्मीर पुलिस का कहना है कि एक विश्वसनीय इनपुट पर, बडगाम पुलिस ने बुधवार को काजीपोरा इलाके से एक आतंकवादी शौकत अहमद तांतरी के रूप में पहचाना गया, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है. वह हथियार और गोला-बारूद ले जा रहा था. पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, वह आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन से जुड़ा हुआ था.
Aug 01, 2019 07:07 (IST)
भोपाल में आरएसएस के इंद्रेश कुमार ने कहा: हेमंत करकरे (महाराष्ट्र एटीएस के पूर्व प्रमुख) आतंकवादी की गोलियों से मारे गए, इसलिए वह शहीद हैं और सम्मान के हकदार हैं. हालांकि, तब कांग्रेस सरकार ने एजेंसियों का दुरुपयोग किया और एक महिला (भोपाल की सांसद प्रज्ञा ठाकुर) को 'भगवा आतंकवाद' की साजिश के तहत प्रताड़ित किया.
Aug 01, 2019 07:06 (IST)
गोंडा: 18 वर्षीय एक लड़की ने कल अपने आवास पर आत्महत्या कर ली. एएसपी महेंद्र कुमार ने बताया, "एक सुसाइड नोट मिला है. नोट में एक नाम का उल्लेख है. हम जांच कर रहे हैं."
Aug 01, 2019 07:00 (IST)
बस्ती: नारायणपुर में बुधवार को लगभग 10 उपद्रवियों द्वारा पीटे जाने के बाद पूर्व ग्राम प्रधान साहबदीन यादव की मृत्यु हो गई. एएसपी पंकज कुमार का कहना है, "यह एक व्यक्तिगत दुश्मनी का केस लग रहा है. मामले की जांच चल रही है."
Aug 01, 2019 06:55 (IST)
बोंगाईगांव: बांधरा गांव के बाढ़ प्रभावित लोगों ने एक पुल पर अस्थायी घर बनाए हैं. उनका कहना है कि, "बाढ़ में लगभग 100 घर नष्ट हो गए. यहां लगभग डेढ़ महीने हो गए हैं. हमें राशन और चिकित्सा मिल रही है. लेकिन बाढ़ के दौरान रोजगार और शिक्षा प्रभावित होती है."
Aug 01, 2019 06:53 (IST)
जगदलपुर: राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) ने 49 लोगों को बचाया, जो इलाके में लगातार बारिश और बाढ़ के कारण एक रिसॉर्ट में फंसे हुए थे. बचाए गए लोगों में ज्यादातर बाढ़ग्रस्त रिसॉर्ट के कर्मचारी थे.
Aug 01, 2019 06:53 (IST)
वडोदरा: स्वामीनारायण नगर सोसायटी में बुधवार को 80 फीट गहरे गड्ढे में एक कुत्ता गिर गया; बाद में फायर ब्रिगेड द्वारा उसे बचाया गया.
Aug 01, 2019 06:53 (IST)
महाराष्ट्र: मुंबई के निवासियों को पानी की आपूर्ति करने वाली विहार झील ओवरफ्लो हो गई है. ओवरफ्लो होने वाली शहर की यह चौथी झील है.
Aug 01, 2019 06:53 (IST)
तीन तलाक बिल पर पूर्व केंद्रीय मंत्री आरिफ एमडी खान: असदुद्दीन ओवैसी ने सवाल किया कि हिंदू पुरुषों को एक वर्ष और मुस्लिम पुरुषों के लिए 3 साल की जेल होगी. अगर वह समानता के लिए इतने इच्छुक हैं, तो वह सरकार से भारत के हर नागरिक के लिए परिवार कानून को समान रूप से लागू करने के लिए क्यों नहीं कहते हैं?
Aug 01, 2019 06:53 (IST)
दिल्ली: आरके पुरम सेक्टर 9 में बस स्टॉप के पास सड़क धंस गई; जहां एक ट्रक फंस गया. अधिक जानकारी अभी आना बाकी.
Aug 01, 2019 01:03 (IST)
गुजरात के वड़ोदरा शहर में बुधवार को महज 12 घंटे में 442 मिमी बारिश हुई, जिसके चलते यहां हवाईअड्डा को बंद करना पड़ा और कुछ ट्रेनें भी रद्द करनी पड़ी.
Aug 01, 2019 00:03 (IST)
सुप्रीम कोर्ट घर खरीददारों को जल्द घर दिलाने के लिए दाखिल याचिका पर सुनवाई करेगा. पिछली सुनवाई में जेपी और अन्य बिल्डरों के होम बायर्स के लिए सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को 27 जुलाई तक प्लान तैयार करने का आदेश दिया था. सुप्रीम कोर्ट में केंद्र सरकार ने समय मांगते हुए कहा कि वह इस दिशा में काम कर रही है कि कैसे होम बायर्स को उनका घर जल्दी मुहैया कराया जाए. सुप्रीम ने कहा था कि केंद्र सरकार अगर फैसला नहीं ले पाती है तो सुप्रीम कोर्ट अपना आदेश पारित करेगा. 9 जुलाई को जेपी के मामले में हुई सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को दो दिन का वक्त देते हुए यह आदेश दिया था कि वह 11 जुलाई को होने वाली सुनवाई में ऐसा प्लान रखे जिसमें जेपी व अन्य बिल्डर ग्रुप के फेरे में फंसे हुए खरीददारों की समस्या का समाधान कैसे हो सकता है इसका प्रपोजल हो.
Aug 01, 2019 00:03 (IST)
उन्नाव बलात्कार मामले में सुप्रीम कोर्ट गुरुवार को सुनवाई करेगा. सुप्रीम कोर्ट ने पीड़िता के परिजनों के 12 जुलाई को चीफ जस्टिस रंजन गोगोई को लिखे पत्र के आधार पर संज्ञान लिया है.  इसी पर सुनवाई होगी. वहीं कोर्ट ने रजिस्ट्री से इस चिट्ठी को कोर्ट के सामने रखने को कहा है और यह भी बताने को कहा है कि चिट्ठी को इनके सामने रखने में देरी क्यों हुई. चीफ जस्टिस रंजन गोगोई, जस्टिस दीपक गुप्ता और जस्टिस अनिरुद्ध बोस का पीठ यह सुनवाई करेगी.