NEWS FLASH: अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने सुषमा स्वराज के निधन पर शोक जताया

देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें..

NEWS FLASH: अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने सुषमा स्वराज के निधन पर शोक जताया

पूर्व विदेश मंत्री और बीजेपी की सीनियर नेता सुषमा स्वराज का मंगलवार रात निधन हो गया. वह 67 वर्ष की थीं. आज 11 बजे तक उनके निवास स्थल पर सुषना स्वराज के अंतिम दर्शन किए जा सकेंगे. दोपहर 12 बजे उनके पार्थिव शरीर को बीजेपी के मुख्यालय लाया जाएगा और दोपहर तीन बजे उनका अंतिम संस्कार होगा. जानकारी के मुताबिक स्वराज को रात करीब साढ़े नौ बजे यहां अस्पताल लाया गया और उन्हें सीधे इमरजेंसी वॉर्ड में ले जाया गया. एम्स के डॉक्टरों ने बताया कि दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन पर मंगलवार को गहरा दुख व्यक्त किया और कहा कि भारतीय राजनीति के एक गौरवशाली अध्याय का अंत हो गया. पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि भारतीय राजनीति में एक गौरवशाली अध्याय का अंत हो गयाय भारत एक असाधारण नेता के निधन से शोकसंतप्त है, जिन्होंने जनसेवा और निर्धनों के जीवन में सुधार के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया. सुषमा जी अपने आप में अलग थीं और करोड़ों लोगों के लिए प्रेरणास्रोत थीं.  

Aug 07, 2019 23:44 (IST)
एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ाने के लिए एडवाइजरी जारी
नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो यानी BCAS ने सभी एयरपोर्ट पर सुरक्षा बढ़ाने के लिए एडवाइजरी जारी की है. इन सभी एयरपोर्ट को सुरक्षा जांच बढ़ाने, पेट्रोलिंग बढ़ाने और आतंकी हमलों को रोकने के लिए सुरक्षा व्यवस्था के और कड़े कदम उठाने को कहा गया है. BCAS ने सभी राज्यों के डीजीपी, डीजी सीआईएसफ को इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा का संचालन करने वाली कंपनी डायल, मुंबई एयरपोर्ट, नागपुर एयरपोर्ट, मोहाली एयरपोर्ट, कोचिन एयरपोर्ट, बेंगलुरु एयरपोर्ट, हैदराबाद एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ाने के लिए एडवाइजरी जारी की है. इसके अलावा इंडिगो एयरलाइंस स्पाइसजेट गो एयर, एयर एशिया और विस्तारा एयरलाइंस को भी एडवाइजरी जारी की गई है.
Aug 07, 2019 20:53 (IST)
अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने सुषमा स्वराज के निधन पर शोक जताया.
Aug 07, 2019 20:38 (IST)
अमेरिका ने कहा कि भारत ने जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म करने के कदम की सूचना उसे नहीं दी थी.
Aug 07, 2019 19:06 (IST)
कश्मीर मामले को सुरक्षा परिषद ले जाएगा पाकिस्तान, पाक नेशनल सिक्योरिटी कमेटी का फ़ैसला.
Aug 07, 2019 18:38 (IST)
हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह को शिमला के इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती किया गया है. 
Aug 07, 2019 18:38 (IST)
हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह को शिमला के इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती किया गया है. 
Aug 07, 2019 18:09 (IST)
Video: एनएसए अजीत डोवाल ने शोप‍ियां में स्‍थानीय लोगों से बातचीत की और उनके साथ खाना खाया.
Aug 07, 2019 18:08 (IST)
महाराष्‍ट्र: सांगली जिले में एनडीआरएफ का राहत व बचाव कार्यक्रम जारी है.
Aug 07, 2019 18:07 (IST)
सरकारी सूत्रों के हवाले से खबर है कि एनएसए अजीद डोवाल आज शोपियां गए. शोपियां को आतंकवादियों का गढ़ माना जाता है.
Aug 07, 2019 17:10 (IST)
पाकिस्‍तान के मंत्री फवाद चौधरी का बयान, "भारत से तोड़ लिए जाएं कूटनीतिक संबंध"  
पाकिस्‍तान के मंत्री फवाद चौधरी ने कहा, "मैं विदेश मंत्री से अनुरोध करता हूं कि जब हमसे बातचीत करने में भारत की कोई दिलचस्‍पी नहीं है तो वहां अब भी हमारा राजदूत क्‍यों है? हमें उनसे कूटनीतिक संबंध तोड़ लेने चाहिए. उनके राजदूत के यहां होने और हमारे राजदूत के वहां होने का क्‍या मतलब है?"
Aug 07, 2019 17:07 (IST)
भारत में जापान के राजदूत केनजी हिरामात्सु ने सुषमा स्‍वराज के निधन पर कहा, "पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज के आकस्मिक निधन से बेहद दुखी हूं. मैं जापान की सरकार और वहां की जनता की ओर से दुखी परिवार और भारतीयों के प्रति गहरी संवेदना व्‍यक्‍त करता हूं."
Aug 07, 2019 17:04 (IST)
सुषमा स्‍वराज के अंतिम संस्‍कार के बाद लोधी रोड शवदाह से बाहर आते हुए पीएम मोदी, उपराष्‍ट्रपति एम वैंकया नायडू, वरिष्‍ठ बीजेपी नेता लालकृष्‍ण आडवाणी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और अन्‍य नेता.
Aug 07, 2019 16:52 (IST)
उन्नाव रेप केस मामले की सुनवाई अब शुक्रवार को होगी
Aug 07, 2019 16:42 (IST)
अलविदा सुषमा स्‍वराज! राजकीय सम्‍मान के साथ हुआ पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज का अंतिम संस्‍कार
Aug 07, 2019 16:37 (IST)
पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज को लोधी रोड शवदाह में पूरे राजकीय सम्‍मान के साथ अंतिम विदाई दी गई
Aug 07, 2019 16:35 (IST)
लोधी रोड शवदाह से बाहर आते वक्‍त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वरिष्‍ठ नेता लालकृष्‍ण आडवाणी का हाथ थामे हुए थे:
Aug 07, 2019 16:19 (IST)
रामजन्मभूमि-बाबरी मस्जिद मुद्दे के मूल वादियों में से एक गोपाल विशारद की ओर से पेश वकील के परासरण ने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि रामायण में कम से कम तीन बार अयोध्‍या में राम के जन्‍म का जिक्र किया गया गया है. इस पर सुप्रीम कोर्ट ने पूछा कि क्‍या ईसा मसीह बेथलेहम में पैदा हुए थे? क्‍या किसी कोर्ट में कभी इस तरह का सवाल उठा है. इस पर परासरण ने कहा कि उन्‍हें इस बारे में पता करना होगा.
Aug 07, 2019 15:58 (IST)
बेटी बांसुरी पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज के अंतिम संस्‍कार को संपन्‍न करती हुईं:
Aug 07, 2019 15:55 (IST)
दिल्‍ली स्थित लोधी रोड श्‍मशान घाट पर मौजूद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और भूटान के पूर्व पीएम थ्रेसिंग. पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज के पार्थिव शरीर को हिन्‍दू धार्मिक रीति-रिवाज से यहीं पंचतत्‍व में विलीन किया जाएगा.
Aug 07, 2019 15:39 (IST)
राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद गुरुवार को पूर्व राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी को भारत रत्‍न से सम्‍मानित करेंगे. कार्यक्रम राष्‍ट्रपति भवन के दरबार हॉल में शाम 6 बजे होगा.
Aug 07, 2019 15:31 (IST)
राजकीय सम्‍मान के दौरान बेटी बांसुरी स्‍वराज और पति स्‍वराज कौशल; सुषमा स्‍वराज को सैल्‍यूट करते हुए:
Aug 07, 2019 15:25 (IST)
VIDEO: राजनाथ सिंह, जेपी नड्डा, रवि शंकर प्रसाद, पीयूष गोयल और अन्‍य बीजेपी नेताओं ने सुषमा स्‍वराज के पार्थिव शरीर को को कंधा दिया.
Aug 07, 2019 15:22 (IST)
तिब्‍बत के धर्म गुरु दलाई लामा ने सुषमा स्‍वराज के निधन पर कहा, "मैं प्रार्थना करता हूं और दुख की इस घड़ी में शोक व्‍यक्‍त करता हूं. अपने करुणामय और मित्रतापूर्ण व्‍यक्तित्‍व के कारण उन्‍हें लोगों का भरपूर सम्‍मान मिला. उन्‍होंने खुद को दूसरों के लिए समर्पित कर दिया. उन्‍होंने सार्थक जीवन जीया." (फाइल फोटो)
Aug 07, 2019 14:59 (IST)
VIDEO: मसाले बनाने वाली कंपनी एमडीएच के मालिक महाशय धर्मपाल गुलाटी पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज को अंतिम श्रद्धांजलि देते वक्‍त बेहद भावुक हो गए
Aug 07, 2019 14:57 (IST)
VIDEO: पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज के पार्थिव शरीर को तिरंगे से लपेटा गया है
Aug 07, 2019 14:53 (IST)
धारा 370 के मुद्दे पर बहस के दौरान गैर-हाजिर रहने के सवाल पर एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा, "उस दिन मेरे मुंह का ऑपरेशन हुआ था. मैं इसलिए संसद नहीं जा पाया. वहां मेरे साथी थे."
Aug 07, 2019 14:49 (IST)
जम्‍मू-कश्‍मीर से धारा 370 हटाए जाने के मुद्दे पर एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार ने कहा, "गृहमंत्री ने कहा था कि धारा 370 हटाने से जम्मू-कश्मीर में देश के नागरिक अब वहां जमीन खरीद सकते हैं. मेरा कहना है कि ऐसे बंधन पूर्वोत्तर के राज्‍यों में भी हैं. महाराष्ट्र में भी दूसरे राज्य के जो किसान नहीं है वो जमीन नही ले सकते हैं. मेरी बेटी ने ये सवाल कल उठाया था. कश्मीर के लोगों को भरोसे में लेकर कदम उठाना चहिए था. कह रहे हैं कि वहां खुशी मनाई जा रही है. कहां हमें देखने तो दो. निर्णय तो हो गया है अब कोशिश करनी होगा कि वहां शांति कैसे होगी. विकास का जो वादा किया था उसे पूरा करना होगा."
Aug 07, 2019 14:44 (IST)
एनसीपी नेता शरद पवार ने सुषमा स्‍वराज के आकस्मिक निधन पर कहा, "मैंने देश में कुछ अच्छे सांसद देखे उनमें से एक सुषमा जी थीं. दुनिया में हिन्‍दुस्‍तान की एक अहम भूमिका स्थापित करने में सुषमा जी का योगदान हम भूल नहीं सकते. मुझे याद है कि सुषमा जी और मुझे एक ही दिन एक ही कार्यक्रम में बेस्ट पार्लियामेंट्रीयन का पुरष्कार मिला था."
Aug 07, 2019 14:39 (IST)
सुषमा स्‍वराज के निधन पर शोक जताते हुए राष्‍ट्रीय स्‍वयंसेवक संघ ने कहा, "राष्‍ट्र में हाल ही में हुए ऐतिहासिक बदलाव को लेकर वो काफी खुश थीं. हमें छोड़कर जाने से पहले उन्‍होंने अपनी खुशी भी जाहिर की थी. दुख की इस घड़ी में हम उनके परिवार के प्रति संवेदना व्‍यक्‍त करते हैं."
Aug 07, 2019 14:10 (IST)
टेरर फंडिंग मामले में पाकिस्‍तान की गुंजरेवाला कोर्ट ने हाफिज सईद को दोषी करार दिया, केस पाक के गुजरात ट्रांसफर
Aug 07, 2019 14:09 (IST)
Aug 07, 2019 14:01 (IST)
हिमाचल प्रदेश: कुल्‍लू जिला प्रशासन के खोज और बचाव दल ने दो लोगों को सुरक्षित ढूंढ निकाला. इन लोगों की गाड़ी आज सुबह पतलीकुहाल के पास बाढ़ के पानी में बह गई थी.
Aug 07, 2019 13:57 (IST)
नोएडा: बैंकों से फ्रॉड कर लोन लेने वाले गैंग के सरगना समेत चार लोग गिरफ्तार
यूपी एसटीफ की नोएडा यूनिट ने बैंकों से फ्रॉड करके लोन लेने वाले गैंग के सरगना सहित चार लोगों को आज गिरफ्तार कर लिया. आरोपी पहले एक फर्जी कंपनी बनाकर उसमें फर्जी कर्मचारी रखते थे. फिर कुछ समय तक सैलरी रोटेट करने के बाद कर्मचारियों के पर्सनल लोन/कार लोन लेकर फरार हो जाते थे. इसी तरीके से इस गैंग ने आईसीआईसीआई से 2 करोड़ और सिटी बैंक से 10 लाख का फर्जी लोन कराया था. अब तक इस गिरोह के 56 बैंक अकाउंट पता चले हैं.

Aug 07, 2019 13:45 (IST)
वरिष्‍ठ वकील हरिश साल्‍वे ने सुषमा स्‍वराज के निधन पर शोक व्‍यक्‍त करते हुए कहा, "मेरे लिए सुषमा जी एक बड़ी बहन थीं. उनके निधन की खबर सुनकर मैं स्‍तब्‍ध रह गया. रात के पौने नौ बजे मेरी उनसे बात हुई थी. उन्‍होंने कहा था कि आपको आना पड़ेगा और जाधव केस के लिए अपनी एक रुपये की फीस लेनी होगी. इसके 10 मिनट बाद ही उन्‍हें दिल का दौरा पड़ गया."
Aug 07, 2019 13:30 (IST)
अयोध्‍या जमीन मामला: सुप्रीम कोर्ट ने निर्मोही अखाड़े से जमीन पर कब्‍जे के संबंध में कागजी सबूत मांगे. कोर्ट ने अखाड़े से पूछा कि क्‍या आपके पास अटैचमेंट से पहले रामजन्‍मभूमि पर मालिकाना हक को लेकर कोई मौखिक या कागजी सबूत या रेवेन्‍यू रिकॉर्ड हैं. इस पर अखाड़े ने जवाब दिया कि 1982 में हुई डकैती में सारे रिकार्ड गायब हो गए.
Aug 07, 2019 13:23 (IST)
उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने सुषमा स्‍वराज को दी श्रद्धांजलि
Aug 07, 2019 13:20 (IST)
दिवंगत नेता सुषमा स्‍वराज को याद करते हुए वन एवं पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, "सुषमा जी ओजस्‍वी वक्‍ता थीं. 25 साल की उम्र में पहली बार मंत्री बनीं. 42 साल तक पार्टी के लिए काम किया. 1982 से मेरा उनके साथ संपर्क रहा. चार दिन पहले ही बात हुई थी. वो बिलकुल ठीक थीं. कल्‍पना भी नहीं कर पा रहा हूं कि वो चली जाएंगी."
Aug 07, 2019 13:15 (IST)
हैदराबाद: जिस वक्‍त सुषमा स्‍वराज विदेश मंत्री थीं तब जैनब बी को सऊदी अरब से सुरक्षित बाहर निकाला गया था. आज दिवंगत नेता को याद करते हुए जैनब अपनी भावनाओं को रोक नहीं पाईं और कैमरे के सामने रो पड़ीं.
Aug 07, 2019 13:12 (IST)
बीजेपी अध्‍यक्ष अमित शाह और बीजेपी के कार्यकारी अध्‍यक्ष जेपी नड्डा ने पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज को बीजेपी मुख्‍यालय में श्रद्धांजलि दी. 
Aug 07, 2019 13:09 (IST)
न्‍यायपालिका में एससी/एसटी को मिले आरक्षण: केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले 
केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री रामदास अठावले ने सुप्रीम कोर्ट (जजों की संख्‍या) संशोधन विधेयक के राज्‍यसभा में पारित होने के बाद न्‍यायपालिका में आरक्षण की मांग करते हुए एनडीटीवी से कहा, "न्‍यायपालिका में आरक्षण होना चाहिए. भारत सरकार को इस पर विचार करना चाहिए. हम पीम से इस पर बात करेंगे. संसद को इस पर कानून बनाना चाहिए. हमारे एससी/एसटी समुदाय के वकीलों को न्‍यायपालिका में आगे बढ़ने का मौका म‍िलेगा." 
Aug 07, 2019 12:58 (IST)
बीजेपी मुख्‍यालय लाया गया पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज का पार्थिव शरीर
Aug 07, 2019 12:39 (IST)
भारत में चीन के राजदूत सन वेडोंग ने कहा, "हम भारत की पूर्व विदेश मंत्री के निधन की खबर सुनकर अत्‍यंत दुखी हैं. हम चीन और भारत के संबंधों में उनके योगदान की सराहना करते हैं. मैं उनके परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्‍यक्‍त करता हूं."
Aug 07, 2019 12:31 (IST)
पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज के पार्थिव शरीर को उनके आवास से बीजेपी मुख्‍यालय ले जाया जा रहा है.
Aug 07, 2019 12:30 (IST)
इंदौर: साल 2015 में जिस मूक-बधिर लड़की गीता को सुषमा स्‍वराज के प्रयासों से पाकिस्‍तान से वापस भारत लाया गया था, उसने कुछ इस तरह दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि दी.
Aug 07, 2019 12:18 (IST)
सरबजीत सिंह की बहन दलबीर कौर ने सुषमा स्‍वराज के आकस्मिक निधन पर कहा, "मुझे विश्‍वास नहीं हो पा रहा है कि वो हमें इतनी जल्‍दी छोड़कर चली जाएंगी. यह पूरे देश के लिए बहुत बड़ी क्षति है. उन्‍होंने हमेशा लोगों की मदद की है. फिर चाहे वो हामिद अंसारी हो, सरबजीत हो या फिर गीता और जाधव. उन्‍होंने सबकी मदद की. भगवान उनकी आत्‍मा को शांति दे."
Aug 07, 2019 12:15 (IST)
काबुल में आज सुबह पुलिस हेडक्‍वार्टर को निशाना बनाते हुए एक गाड़ी में बम धमाके हुए. इस हमले की जिम्‍मेदारी तालिबान ने ली है.
Aug 07, 2019 12:11 (IST)
बाढ़ से निपटने के लिए ली जा रही सेना की मदद, अब तक हजारों परिवार बाहर निकाले गए: सीएम फडणवीस 
महाराष्‍ट्र में बाढ़ के हालात की समीक्षा बैठक के दौरान सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा, " बाढ़ से निपटने के लिए 22 एनडीआरएफ की टीम लगाई गईं हैं. डोर्नियर एयर क्राफ्ट की मांग की गई है. MI-17 हेलीकॉप्टर की मदद ली जा रही है. 204 गावों से अब तक 11 हजार लोगो को निकाला गया है. हम गुजरात और ओडिशा से भी मदद ले रहे हैं. कोल्हापुर में हालात ज्यादा खराब हैं. सेना, नौसेना और वायु सेना तीनों की मदद मिल रही है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भी बात हुई उनका भी सहयोग है. सांगली में 11 हजार परिवारों को बाहर निकाला गया है. कोल्हापुर में भी 11 हजार परिवारों को निकाला गया है . कैचमेंट इलाको में बारिश इतनी ज्‍यादा है कि नासिक में बांधों से पानी छोड़ने का पिछले 50 साल का रिकॉर्ड टूटा है.
Aug 07, 2019 12:07 (IST)
उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सुषमा स्‍वराज के निधन पर शोक जताते हुए कहा, "पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज के आकस्मिक निधन से मैं बेहद दुखी हूं. यह राष्‍ट्र की बहुत बड़ी क्षति है. मैं उन्‍हें श्रद्धांजलि देता हूं. हमने आज राजकीय शोक की घोषणा की है."
Aug 07, 2019 11:58 (IST)
पंजाब: लुधियाना की त्रिमूर्ति हॉइजरी मिल्‍स में लगी आग, दमकल की लगभग 50 गाड़‍ियां मौके पर मौजूद
Aug 07, 2019 11:56 (IST)
सुप्रीम कोर्ट में जजों की संख्‍या बढ़ाने वाले बिल को राज्‍यसभा में पारित करने के बाद राज्‍यसभा अनिश्‍चित काल के लिए स्‍थगित
Aug 07, 2019 11:50 (IST)
आरबीआई ने 35 बेसिस प्‍वॉइंट की कटौती कर रेपो रेट को 5.40 फीसदी कर दिया है. इसी के साथ रिवर्स रेपो रेट 5.15 फीसदी हो गया है.
Aug 07, 2019 11:48 (IST)
राज्‍यसभा को अनिश्‍चित काल के लिए स्‍थगित करने से पहले अपने समापन भाषण में सदन के अध्‍यक्ष एम वैंकया नायडू ने कहा, "इस सत्र में राज्‍यसभा ने कुल 32 बिल पास किए. यह पछिले 17 में सबसे उपयोगी सत्र रहा."
Aug 07, 2019 11:42 (IST)
महाराष्‍ट्र में बाढ़ की स्थिति की समीक्षा बैठक करते हुए राज्‍य के मुख्‍यमंत्री देवेंद्र फडनवीस:
Aug 07, 2019 11:40 (IST)
केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने सुप्रीम कोर्ट में जजों की तादाद बढ़ाने वाले बिल को राज्‍यसभा में किया पेश
Aug 07, 2019 11:36 (IST)
राज्‍यसभा अध्‍यक्ष एम वैंकया नायडू और सदन के सदस्‍यों ने पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज को भावभीनी श्रद्धांजलि दी. इस दौरान वैंकया नायडू ने कहा, "उनके इस असामयिक निधक से देश ने एक काबिल प्रशासक, एक प्रभावी सांसद और लोगों की सच्‍ची आवाज को खो दिया है."
Aug 07, 2019 11:31 (IST)
काबुल में जबरदस्‍त धमाके, किसी के हताहत होने की खबर नहीं
अफगानिस्तान की राजधानी काबुल बुधवार सुबह एक जबर्दस्त धमाके से दहल गई. विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि आसमान में धुएं की चादर फैल गई और घटनास्थल से दूर की दुकानों के शीशे भी टूट गए. अभी हताहतों के बारे में कोई जानकारी नहीं है और किसी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है.
Aug 07, 2019 11:15 (IST)
राज्यसभा चेयरमैन: जलियावाला बाग नेशनल मेमोरियल बिल लाने के बाद. हम सदन की कार्यवाही आज के लिए स्थगित कर देंगे.
Aug 07, 2019 11:10 (IST)
VIDEO: सुषमा स्‍वराज की बेटी बांसुरी और लालकृष्‍ण आडवाणी की बेटी प्रतिभा एक-दूसरे से गले मिलते ही फफक-फफक कर रो पड़ीं.
Aug 07, 2019 11:06 (IST)
जम्‍मू-कश्‍मीर के राज्‍यपाल सत्‍यपाल मलिक ने सुषमा स्‍वराज के आकस्मिक निधन पर शोक जताते हुए कहा, "उनके स्‍थान को भरना बहुत मुश्किल है. मैं उनकी आत्‍मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं. भगवान दुख की इस घड़ी में उनके परिवार को शक्ति दे."
Aug 07, 2019 11:04 (IST)
भारत में इजरायल के राजदूत रॉन माल्‍का ने पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज को श्रद्धांजलि देने के बाद कहा, "मैं इजरायल के लोगों की तरफ से शोक व्‍यक्‍त करता हूं. यह महान क्षति है. वह इजरायल की बहुत अच्‍छी दोस्‍त थीं. उन्‍होंने भारत और इजरायल के संबंधों को आगे बढ़ाने में महत्‍वपूर्ण भूमिका अदा की."
Aug 07, 2019 11:01 (IST)
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज को दी अंतिम श्रद्धांजलि
Aug 07, 2019 11:00 (IST)
पूर्व विदेश मंत्री और बीजेपी नेता सुषमा स्‍वराज के सम्‍मान में हरियाणा में दो दिन के राजकीय शोक की घोषणा
Aug 07, 2019 10:57 (IST)
धारा 370 हटने के बावजूद श्रीनगर की सिव‍िल सेक्रेटेरियट की इमारत के ऊपर अब भी तिरंगे के साथ जम्‍मू-कश्‍मीर राज्‍य का झंडा लहरा रहा है.
Aug 07, 2019 10:55 (IST)
भारत में इजरायल के राजदूत रॉन माल्‍का ने पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज को दी अंतिम श्रद्धांजलि भारत में इजरायल के राजदूत रॉन माल्‍का ने पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज को दी अंतिम श्रद्धांजलि
Aug 07, 2019 10:53 (IST)
गृह मंत्री अमित शाह पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज को अंतिम श्रद्धांजलि देने उनके आवास पर पहुंचे. इस दौरान गृह मंत्री ने शोकाकुल परिवार को ढांढस बधाया.
Aug 07, 2019 10:48 (IST)
केंद्रीय मंत्री थावर चंद्र गहलोत ने सुषमा स्‍वराज के निधन पर कहा, "सुषमा जी का हमारे बीच नहीं रहना बहुत बड़ा क्षति है. उनका जीवन तपस्वी का रहा है उसकी भरपाई नही हो सकती. धारा 370 को हटाने के लिए कोशिश करती रहीं. पीएम को बधाई देते हुए ट्वीट किया. सुखद समाचार सुनने के लिए जीवित थीं. उनका सबके साथ अपनत्‍व रहा. उन्‍होंने कभी गुस्सा नहीं किया. वो सबकी खास थीं."
Aug 07, 2019 10:46 (IST)
भारत में रूस के राजदूत एनआर कुदाशेव ने कहा, "हम सुषमा स्‍वराज के असमय निधन से काफी दुखी हैं. हमारी श्रद्धांजलि स्‍वीकर करें. आपके पूर्व अधिकारी, बेहतरीन राजनेता और कूटनीतिज्ञ का जाना अपूर्णनीय क्षति है." (फाइल फोटो)
Aug 07, 2019 10:38 (IST)
यूपीए अध्‍यक्ष सोनिया गांधी ने सुषमा स्‍वराज को दी अंतिम श्रद्धांजल‍ि
Aug 07, 2019 10:30 (IST)
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज को दी अंतिम श्रद्धांजलि
Aug 07, 2019 10:19 (IST)
पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज को उनके आवास पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए वरिष्‍ठ बीजेपी नेता लालकृष्‍ण आडवाणी. सुषमा स्‍वराज की बेटी बांसुरी से मिलते ही लालकृष्‍ण आडवाणी की बेटी प्रतिभा आडवाणी बेहद भावुक हो गईं.
Aug 07, 2019 10:19 (IST)
Aug 07, 2019 10:11 (IST)
पूर्व विदेश मंत्री और बीजेपी की दिग्‍गज नेता सुषमा स्‍वराज को श्रद्धांजलि अर्पित करते वक्‍त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेहद भावुक हो गए.
Aug 07, 2019 09:57 (IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुषमा स्वराज को दी श्रद्धांजलि
Aug 07, 2019 09:51 (IST)
उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने सुषमा स्वराज को दी श्रद्धांजलि
Aug 07, 2019 09:51 (IST)
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सुषमा स्वराज को दी श्रद्धांजलि
Aug 07, 2019 09:51 (IST)
समाजवादी पार्टी नेता राम गोपाल यादव सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि देने के बाद भावुक हो गए.
Aug 07, 2019 09:51 (IST)
दिल्ली: भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नेड्डा ने सुषमा स्वराज को दी श्रद्धांजलि
Aug 07, 2019 09:50 (IST)
दिल्ली: समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव ने सुषमा स्वराज को दी श्रद्धांजलि
Aug 07, 2019 09:26 (IST)
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन पर शोक जताते हुए कहा कि देश ने एक महान नेता खो दिया. केजरीवाल ने ट्वीट किया, 'भारत ने एक महान नेता खो दिया. सुषमा जी काफी जोशपूर्ण और विलक्षण इंसान थी. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे.' वहीं दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट किया, 'दिल्ली सरकार पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ नेता आदरणीय सुषमा स्वराज जी के सम्मान में दो दिवसीय राजकीय शोक मनाएगी.' आप के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने भी स्वराज के निधन पर शोक जताया.
Aug 07, 2019 09:12 (IST)
पीएमओ सूत्र: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9.30 बजे सुषमा स्वराज को उनके घर पर देंगे श्रद्धांजलि
Aug 07, 2019 08:56 (IST)
अमेरिका में भारतीय समुदाय ने पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन पर शोक जताया और उन्हें 'दूसरों की परवाह करने वाली' और एक 'असाधारण' नेता बताया.
Aug 07, 2019 08:51 (IST)
सुषमा स्वराज के निधन पर दिल्ली सरकार ने 2 दिन का राजकीय शोक घोषित किया
Aug 07, 2019 08:19 (IST)
राष्ट्रपति ने अनुच्छेद 370 की एक धारा को छोड़ बाकी सभी को समाप्त करने की अधिसूचना पर किए दस्तखत, अब केंद्र सरकार के सारे कानून जम्मू-कश्मीर में होंगे लागू
Aug 07, 2019 07:04 (IST)
दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मंगलवार को दिग्गज भाजपा नेता और पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया.
Aug 07, 2019 06:59 (IST)
धारा 370 का विरोध करने पर बिहार के बेतिया की एक कोर्ट में उमर अब्दुल्ला, महबूबा मुफ्ती और अन्य के खिलाफ देशद्रोह का केस दर्ज
Aug 07, 2019 06:59 (IST)
कोयंबटूर: नेशनल मेडिकल कमिशन बिल, 2019 का मेडिकल छात्रों ने किया विरोध
Aug 07, 2019 06:59 (IST)
यूपी के कन्नौज में सरकारी मेडिकल कॉलेज में एक नाबालिग के साथ कथित तौर पर रेप.
Aug 07, 2019 06:58 (IST)
यूपी के मथुरा में बेटी से छेड़छाड़ का विरोध करने पर एक पिता से की गई मारपीट
Aug 07, 2019 06:54 (IST)
Aug 07, 2019 06:53 (IST)
सुषमा स्वराज के निधन पर बसपा प्रमुख मायावती ने जताया दुख. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, 'बीजेपी की वरिष्ठ नेता व केन्द्रीय मंत्री रही सुषमा स्वराज के अचानक निधन की खबर अति-दुःखद है. वे काफी कुशल राजनीतिज्ञ व प्रशासक ही नहीं बल्कि एक अति-मिलनसार महिला थीं. उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना.'
Aug 07, 2019 01:32 (IST)
सुषमा स्वराज के अंतिम दर्शन के लिए बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर, मनोज तिवारी और बाबुल सुप्रियो उनके आवास पर पहुंचे. 
Aug 07, 2019 01:30 (IST)
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन पर मंगलवार को गहरा दुख व्यक्त किया और कहा कि भारतीय राजनीति के एक गौरवशाली अध्याय का अंत हो गया.