NEWS FLASH: मैं अपना बयान वापस लेती हूं और उसके लिये माफी मांगती हूं : करकरे को लेकर अपनी टिप्पणी पर साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने कहा

देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें...

NEWS FLASH: मैं अपना बयान वापस लेती हूं और उसके लिये माफी मांगती हूं : करकरे को लेकर अपनी टिप्पणी पर साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने कहा

ब्रेकिंग न्यूज.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम से देश भर के व्यापारियों को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी देश भर के ट्रेडर्स को  एनडीए सरकार की नीतियों से रूबरू कराएंगे. उधर उत्तर प्रदेश में गठबंधन की ओर से मायावती, अखिलेश यादव और चौधरी अजित सिंह की साझा रैली मैनपुरी में होगी, जहां से मुलायम सिंह यादव चुनाव लड़ रहे हैं. अखिलेश और मायावती ऐसी कुल 11 रैलियां पूरे प्रदेश में कर रहे हैं. जेपी ग्रुप से घर खरीदने वाले लोग अपनी समस्याओं को लेकर भूख हड़ताल करने की तैयारी में है.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इससे पूर्व एक रैली में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर चुनावी हमला करते हुए कहा कि उनका केरल में वायनाड से लोकसभा चुनाव लड़ना दक्षिण भारत को किसी तरह का संदेश देना नहीं बल्कि यह तुष्टिकरण की राजनीति का संदेश है.राज्य में भाजपा के उम्मीदवारों के समर्थन के लिए यहां एक रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि वह जानना चाहते हैं कि गांधी ने केरल में ही तिरुवनंतपुरम या पथनमथित्ता सीट से चुनाव क्यों नहीं लड़ा.गांधी उत्तर प्रदेश के अमेठी में अपनी पारंपरिक सीट के साथ-साथ वायनाड से भी लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं. इसके बारे में कांग्रेस का कहना है कि वह दक्षिण भारत के राज्यों को संदेश देना चाहते हैं कि उनके लिए वे भी उतने ही मूल्यवान हैं और उनका उतना ही सम्मान है.गांधी के वायनाड से चुनाव लड़ने पर भाजपा पहले से मुखर है 

Apr 19, 2019 21:10 (IST)
मैं अपना बयान वापस लेती हूं और उसके लिये माफी मांगती हूं : करकरे को लेकर अपनी टिप्पणी पर साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने कहा

Apr 19, 2019 20:28 (IST)
दिल्ली की तिहाड़ जेल से हैरान करने वाली एक खबर आई है. असल में एक कैदी साबिर ने गुरुवार को कड़कड़डूमा कोर्ट में पेशी के दौरान शिकायत की कि जेल नंबर 4 के सुपरिटेंडेंट राजेश चौहान ने इसकी पीठ पर ऊं का निशान गोद दिया जबकि ये साबिर मुस्लिम है.

Apr 19, 2019 19:27 (IST)
कानपुर में प्रियंका गांधी ने कहा, 'सबसे बड़ी देशभक्ति जनता की जागरूकता होती है.'
Apr 19, 2019 18:30 (IST)
ये हमारे देश के व्यापारियों की ही ताकत थी कि भारत सोने की चिड़िया कहा जाता था : PM मोदी

Apr 19, 2019 18:28 (IST)
मैंने पिछले 5 साल में पूरी ईमानदारी से आपके कारोबार और जीवन को सुगम करने की कोशिश की है. इसलिए मैं चाहता हूं आप सभी टेंशन-फ्री होकर बिना किसी डर के काम करें. देश की अर्थव्यवस्था में जब ईमानदारी बढ़ेगी, पारदर्शिता बढ़ेगी, तो उसकी मजबूती, देश के विकास में और मददगार साबित होगी : PM मोदी
Apr 19, 2019 18:20 (IST)
कांग्रेस महासचिव और पूर्वी उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने कानपुर में रोड शो किया.

Apr 19, 2019 17:39 (IST)
लखनऊ : अखिलेश यादव की मौजूदगी में मछलीशहर से बीजेपी सांसद राम चरित्र निषाद समाजवादी पार्टी में हुए शामिल.

Apr 19, 2019 17:23 (IST)
कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, 'जब भी पार्टी का कोई सदस्‍य छोड़कर जाता है, यह हमारे लिए तकलीफदेह होता है. लोग करियर में आगे बढ़ना चाहते हैं. हम प्रियंका चतुर्वेदी समेत उन सभी को शुभकामनाएं देते हैं.

Apr 19, 2019 17:11 (IST)
यूपी के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने इटावा में कहा, 'आज दुनिया के जिस भी हिस्‍से में चुनाव हो रहे हों, मुद्दे भारत और पीएम मोदी होते हैं. 2016 में अमेरिकी राष्‍ट्रपति चुनाव में डोनाल्‍ड ट्रंप ने कहा था, 'यदि मैं राष्‍ट्रपति बना, मैं उस तरह काम करूंगा जैसे पीएम मोदी भारत के विकास के लिए कर रहे हैं.'

Apr 19, 2019 16:40 (IST)
दिल्ली में AAP और कांग्रेस के बीच गठबंधन को लेकर दोनों पक्षों में बातचीत पर पूर्णविराम लगने की आशंकाओं के बीच एक बार फिर शुक्रवार को सीटों के बटवारे पर दोनों दलों के बीच सकारात्मक संकेत मिले है.
Apr 19, 2019 16:37 (IST)
कोलकाता : हुगली से बीजेपी उम्‍मीदवार लॉकेट चटर्जी के बांदेल स्थित किराये के मकान में बदमाशों ने की तोड़फोड़. बीजेपी ने टीएमसी कार्यकर्ताओं पर लगाया आरोप.

Apr 19, 2019 16:06 (IST)
दिवंगत एनडी तिवारी के बेटे रोहित शेखर तिवारी की पोस्‍टमॉर्टम रिपोर्ट 'अप्राकृतिक मौत' का खुलासा करती है. आईपीसी की धारा 302 के तहत अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है : दिल्‍ली पुलिस

Apr 19, 2019 16:00 (IST)
अफगानिस्तान में जारी संघर्ष खत्म करने की कोशिशों को शुक्रवार को उस वक्त झटका लगा जब तालिबान और अफगान अधिकारियों के बीच शिखर वार्ता अनिश्चितकाल के लिए टाल दी गई. यह वार्ता ऐसे समय में टली है जब अफगानिस्तान में लगातार खूनखराबा जारी है.
Apr 19, 2019 15:56 (IST)
26/11 के शहीद मुंबई एटीएस के पूर्व प्रमुख हेमंत करकरे पर साध्‍वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर के बयान को लेकर उनके खिलाफ चुनाव आयोग को मिली शिकायत.

Apr 19, 2019 14:30 (IST)
यदि तमिलनाडु में विधानसभा उपचुनाव के बाद AIADMK अल्पमत में आ गई, तो क्या वह राज्य में होने वाला चुनाव लड़ेंगे, यह पूछे जाने पर फिल्म अभिनेता रजनीकांत ने कहा, "जब भी घोषणा होगी, मैं तैयार हूं... मैं इस पर 23 मई के बाद फैसला करूंगा..."

Apr 19, 2019 14:24 (IST)
भोपाल से BJP प्रत्याशी प्रज्ञा सिंह ठाकुर द्वारा मुंबई के स्वर्गीय ATS प्रमुख हेमंत करकरे के बारे में की गई टिप्पणी पर कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह ने कहा, "चुनाव आयोग ने स्पष्ट कहा है कि सेना तथा शहीदों को लेकर कोई राजनैतिक टिप्पणी नहीं की जानी चाहिए... हेमंत करकरे जी ईमानदार और कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी थे, जो एक आतंकवादी हमले के दौरान मुंबई के लोगों के लिए शहीद हो गए थे..."

Apr 19, 2019 14:22 (IST)
गुजरात के सुरेंद्रनगर में एक रैली के दौरान कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल को थप्पड़ मारने वाले तरुण गज्जर ने कहा, "उसके बाद फिर जब अहमदाबाद में रैली हुई, मैं अपने बच्चे के लिए दवा लेने गया था, सब कुछ बंद कर दिया गया था... वह जब भी चाहता है, सड़कें बंद कर देता है, वह गुजरात को बंद कर देता है... वह क्या है...? गुजरात का हिटलर...?"

Apr 19, 2019 14:14 (IST)
उत्तर प्रदेश तथा उत्तराखंड के भूतपूर्व मुख्यमंत्री एन.डी. तिवारी के पुत्र रोहित शेखर तिवारी की मौत का मामला क्राइम ब्रांच को स्थानांतरित कर दिया गया है. फॉरेंसिक और क्राइम ब्रांच की टीमें रोहित के आवास पर मौजूद हैं.

Apr 19, 2019 14:12 (IST)
गुजरात के सुरेंद्रनगर में एक रैली के दौरान कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल को थप्पड़ मारने वाले शख्स ने कहा, "जब पाटीदार आंदोलन हुआ, मेरी पत्नी गर्भवती थी, उसका अस्पताल में इलाज चल रहा था, और मुझे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था... मैंने तभी तय कर लिया था, इस शख्स को ज़रूर मारूंगा... मुझे इस शख्स को सबक सिखाना ही था..."

Apr 19, 2019 13:53 (IST)
कांग्रेस की पूर्व प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी शुक्रवार को शिवसेना में शामिल हो गईं. इस अवसर पर शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे भी उपस्थित थे.
Apr 19, 2019 13:47 (IST)
गुजरात : सुरेंद्रनगर में एक रैली के दौरान कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल को थप्पड़ मारने वाले शख्स की बाद में पिटाई की गई, और उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

Apr 19, 2019 13:39 (IST)
देश की सबसे बड़ी जीत मैनपुरी में नेताजी (मुलायम सिंह यादव) की होनी चाहिए : अखिलेश यादव

Apr 19, 2019 13:38 (IST)
ओडिशा के गांवों में घुस आया जंगली हाथी, पांच लोगों को कुचलकर मार डाला

तालचेर (ओडिशा) से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, ओडिशा के अंगुल जिले के दो गांवों में भटककर आ गए एक जंगली हाथी ने एक महिला और दो लड़कियों सहित पांच लोगों को कुचल दिया, जिससे उनकी मौत हो गई. यह जानकारी अधिकारियों ने दी है.
Apr 19, 2019 13:29 (IST)
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में मायावती ने कहा, "पहले दो चरणों के मतदान में BJP की हालत खराब हो गई है..."
Apr 19, 2019 13:29 (IST)
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में मुलायम सिंह यादव ने कहा, "आज मायावती जी आई हैं, उनका हम स्वागत करते हैं, आदर करते हैं... मायावती जी का बहुत सम्मान करना हमेशा, क्योंकि जब भी समय आया है, तो मायावती जी ने हमारा साथ दिया है... हमें खुशी है कि हमारे समर्थन के लिए वह आई हैं..."

Apr 19, 2019 13:13 (IST)
कांग्रेस नेता तथा पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने प्रियंका चतुर्वेदी के इस्तीफे पर कहा, "ठीक है, यह तो उनके और कांग्रेस के बीच में है..."

Apr 19, 2019 12:59 (IST)
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में दो दशक के बाद एक साथ दिखे मुलायम सिंह यादव और मायावती.

समाजवादी पार्टी (SP), बहुजन समाज पार्टी (BSP) और राष्ट्रीय लोकदल (RLD) के गठबंधन की संयुक्त रैली के मंच पर दोनों नेता एक साथ बैठे दिखाई दिए.

Apr 19, 2019 12:50 (IST)
मध्य प्रदेश की भोपाल लोकसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी दिग्विजय सिंह ने BJP की उम्मीदवार प्रज्ञा सिंह ठाकुर के बारे में पूछे जाने पर कहा, "मैं सिर्फ एक ही बात कहूंगा कि मैं BJP प्रत्याशी के बारे में कुछ भी नहीं कहूंगा..."

Apr 19, 2019 12:49 (IST)
शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा, "प्रियंका चतुर्वेदी आज (शुक्रवार को) शिवसेना में शामिल होंगी..."

Apr 19, 2019 12:35 (IST)
चुनाव आयोग ने गुरुवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में नोटिस जारी किया है. कांग्रेस की न्याय योजना का बैनर अमेठी में एक घर की दीवार पर लगाया गया था, और उसके लिए घर के मालिक से अनुमति नहीं ली गई थी. राहुल गांधी से 24 घंटे में जवाब देने के लिए कहा गया है.

Apr 19, 2019 12:33 (IST)
कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल ने गुजरात के सुरेंद्रनगर में शुक्रवार को एक रैली के दौरान उन्हें थप्पड़ मारे जाने के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है.

Apr 19, 2019 12:32 (IST)
कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी को खत लिखकर बताया है कि उन्होंने सभी पदों तथा पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया है.

Apr 19, 2019 12:30 (IST)
कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने माइक्र-ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर अपने परिचय (बायो) में से 'AICC राष्ट्रीय प्रवक्ता' हटा दिया है.

Apr 19, 2019 11:34 (IST)
देखें VIDEO: गुजरात के सुरेंद्रनगर में रैली में भाषण देते हुए कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल को थप्पड़ मारा गया है.

Apr 19, 2019 11:31 (IST)
उत्तर प्रदेश के शामली में लिफ्ट देकर महिला से गैंगरेप

मुज़फ़्फ़रनगर से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, शामली जिले में लिफ्ट देकर तीन युवकों ने 22-वर्षीय महिला को कथित तौर पर अगवा किया और उसके साथ दुष्कर्म किया. यह जानकारी पुलिस ने दी है.
Apr 19, 2019 11:24 (IST)
देखें VIDEO: भोपाल लोकसभा सीट से BJP प्रत्याशी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कहा, "मैंने कहा, तेरा (मुंबई ATS प्रमुख स्वर्गीय हेमंत करकरे) सर्वनाश होगा... ठीक सवा महीने में सूतक लगता है... जिस दिन मैं गई थी, उस दिन उसके सूतक लग गया था, और ठीक सवा महीने में जिस दिन आतंकवादियों ने इसको मारा, उस दिन उसका अंत हुआ..."

Apr 19, 2019 11:20 (IST)
कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने मथुरा में हुई घटना की वजह से पार्टी से इस्तीफा दिया
Apr 19, 2019 11:13 (IST)
पश्चिम बंगाल : नादिया जिले के नोडल चुनाव अधिकारी अर्नब रॉय कथित रूप से लापता हैं. वह गुरुवार को चुनाव ड्यूटी पर बिप्रदास चौधरी पोलीटेक्नीक कॉलेज में थे और दोपहर के भोजन के बाद से उनका पता नहीं है. वह EVM और VVPAT के प्रभारी थे. पुलिस ने तफ्तीश शुरू कर दी है.

Apr 19, 2019 11:09 (IST)
कर्नाटक के मुख्यमंत्री तथा JDS नेता एच.डी. कुमारस्वामी ने कहा है, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं, मैं देशभक्त नहीं हूं... मुझे PM नरेंद्र मोदी से देशभक्ति सीखने की ज़रूरत नहीं है... जब एच.डी. देवेगौड़ा प्रधानमंत्री थे, कश्मीर में एक भी ब्लास्ट नहीं हुआ था... यह हमारी विरासत है... सो, मुझ पर कोई ठप्पा नहीं लगाइए, आपको कोई अधिकार नहीं है..."

Apr 19, 2019 10:49 (IST)
कर्नाटक के मुख्यमंत्री तथा JDS नेता एच.डी. कुमारस्वामी ने BJP नेता जगदीश शेट्टर की कथित टिप्पणी (एच.डी. देवेगौड़ा अपनी पत्नी को राजनीति में लाना चाहते हैं) पर प्रतिक्रिया में कहा, "जगदीश शेट्टर ने कुछ कहा है, जिससे मुझे तकलीफ हुई... वह राजनीतिक महिला नहीं हैं, और उन्होंने अपनी 80-साला ज़िन्दगी में बिना किसी राजनैतिक महत्वाकांक्षा के गरीबों के लिए काम किया है..."

Apr 19, 2019 10:35 (IST)
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और कर्नाटक के मुख्यमंत्री व JDS नेता एच.डी. कुमारस्वामी का मज़ाक उड़ाने की वजह पूछे जाने पर राज्य में BJP विधायक बसवराज बोम्मई ने समाचार एजेंसी ANI से कहा, "जिस तरह वे (राहुल गांधी और एच.डी. कुमारस्वामी) बात करते हैं, उनकी सोच और उनकी बॉडी लैंग्वेज, उन्होंने अपना मज़ाक खुद बनाया है... जनता तय करेगी कि कौन 'हीरो' है, और कौन 'जोकर' है..."
Apr 19, 2019 10:26 (IST)
विदेशमंत्री सुषमा स्वराज ने पाकिस्तान के बालाकोट में भारतीय वायुसेना द्वारा किए गए हवाई हमले के बारे में कहा, "हमने सेना को खुली छूट दी थी, लेकिन दो निर्देश भी दिए थे - कोई पाकिस्तानी नागरिक नहीं मरना चाहिए, और पाकिस्तानी सेना को खरोंच भी नहीं आनी चाहिए... हमने अपनी सेना को बता दिया था कि आपका निशाना सिर्फ जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादी हैं..."

Apr 19, 2019 09:58 (IST)
इंस्टाग्राम के अनुमान से अधिक पासवर्ड उजागर हुए : फेसबुक

सैन फ्रांसिस्को (अमेरिका) से समाचार एजेंसी AP के अनुसार, फेसबुक ने यह बात स्वीकार की है कि पॉसवर्ड सुरक्षा में हुई चूक के कारण प्रभावित होने वाले इंस्टाग्राम यूज़रों की संख्या चार सप्ताह पूर्व लगाए गए अनुमान से भी अधिक है.
Apr 19, 2019 09:51 (IST)
चीनी नौसेना अंतरराष्ट्रीय फ्लीट रिव्यू में 23 अप्रैल को भारतीय नौसेना के विध्वंसक पोत INS कोलकाता (फाइल चित्र) सहित युद्धक पोतों तथा फ्लीट टैंकर पोत INS शक्ति शामिल होंगे. इस नौसेना परेड की समीक्षा चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग करेंगे.

Apr 19, 2019 09:47 (IST)
गाज़ीपुर में केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा ने कहा, "कोई पूर्वांचल का अपराधी, किसी की औकात नहीं है कि गाज़ीपुर की सीमा में आकर BJP के कार्यकर्ता को आंख दिखाएगा, तो वह आंख सलामत नहीं रहेगी..."

Apr 19, 2019 09:44 (IST)
केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा ने गाज़ीपुर में कहा, "BJP का कार्यकर्ता अपराध-अर्जित धन और भ्रष्टाचार को ज़मीन्दोज़ करने को तैयार है, और मैं कहना चाहता हूं कि अगर किसी की अंगुली BJP के कार्यकर्ता की तरफ दिखी, तो भरोसा रखिए, चार घंटे में वह अंगुली सलामत नहीं रहेगी..."

Apr 19, 2019 09:33 (IST)
उत्तर प्रदेश के वाराणसी में हनुमान जयंती के अवसर पर जुटे श्रद्धालु.

Apr 19, 2019 08:55 (IST)
मैंने 3 साल पहले कहा था कि चुनाव लडूंगा, लेकिन मैं अभी सक्रिय राजनीति से संन्यास नहीं ले रहा हूं : एचडी देवेगौड़ा
Apr 19, 2019 08:41 (IST)
छत्तीसगढ़ : बाराती वाहन गड्ढे में गिरा, छह लोगों की मौत 

छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में बाराती वाहन के गड्ढे में गिरने से उसमें सवार छह बारातियों की मृत्यु हो गई है तथा 15 अन्य घायल हैं.
Apr 19, 2019 07:26 (IST)
 दिल्ली के शाहदरा में मुठभेड़ के दौरान एसटीएफ का एक अधिकारी घायल.