NEWS FLASH: सरकार के अगले एजेंडे में अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण और समान नागरिक संहिता को लाना होना चाहिए: उद्धव

देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें...

NEWS FLASH: सरकार के अगले एजेंडे में अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण और समान नागरिक संहिता को लाना होना चाहिए: उद्धव

देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें...

Oct 08, 2019 21:20 (IST)
अगर भाजपा को नहीं तो क्या हमें कांग्रेस का समर्थन करना चाहिए था? जिसने जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 को रद्द करने और राजद्रोह कानून का विरोध किया है : उद्धव ठाकरे
Oct 08, 2019 21:19 (IST)
सरकार के अगले एजेंडे में अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण और समान नागरिक संहिता को लाना होना चाहिए: उद्धव
Oct 08, 2019 21:18 (IST)
उद्धव ठाकरे ने कहा कि भाजपा-शिवसेना गठबंधन वास्तविक है और उत्तर प्रदेश में सपा-बसपा के गठजोड़ की तरह नहीं है जो सिर्फ सत्ता के लालच पर आधारित था, इसलिए लोगों ने उन्हें खारिज कर दिया.
Oct 08, 2019 21:18 (IST)
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से पहले जाहिर तौर पर सहयोगी भाजपा का हवाला देते हुए उद्धव ने कहा, शिव सैनिकों को धोखा देने की कभी हिम्मत न करें.
Oct 08, 2019 21:17 (IST)
शिवसेना धनगर जाति को आरक्षण के लिए प्रतिबद्ध है। भारत से प्रेम करने वाले मुस्लिमों के अधिकारों के लिए लड़ेंगे : उद्धव ठाकरे
Oct 08, 2019 18:22 (IST)
उत्सव हमें जोड़ते भी हैं और उत्सव हमें मोड़तें भी हैं. उत्सव हममें नई उमंग और उत्साह भी भरते हैं साथ ही नए-नए सपनों को सजने का सामर्थ्य भी देते हैं: पीएम मोदी
Oct 08, 2019 18:17 (IST)
भारत उत्सवों की भूमि है, शायद ही 365 में कोई एक दिन बचा होगा जब हिंदुस्तान के किसी न किसी कोने में उत्सव ना मनाया जाता हो. हजारों साल की सांस्कृतिक परम्परा के कारण हमारे देश ने उत्सवों को भी संस्कार का शिक्षा का और सामूहिक जीवन का एक निरंतर प्रशिक्षण करने का काम किया है: पीएम मोदी
Oct 08, 2019 17:45 (IST)
दिल्‍ली : द्वारका सेक्‍टर-10 के रामलीला मैदान में दशहरा समारोह में शिरकत करने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी.

Oct 08, 2019 17:25 (IST)
चीन के राजदूत सन वाइदोंग ने कहा : चीन-भारत के रिश्ते द्विपक्षीय संबंधों के दायरे से आगे जा चुके हैं और वैश्विक एवं सामरिक महत्व ग्रहण कर चुके हैं.

Oct 08, 2019 17:20 (IST)
फ्रांस : राफेल लड़ाकू विमान में उड़ान भरेंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह.

Oct 08, 2019 17:19 (IST)
फ्रांस : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने डसॉल्‍ट की एसेंबली फैसिलिटी का निरीक्षण किया.

Oct 08, 2019 16:39 (IST)
पेरिस से बॉर्दो पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जहां सौंपा जाएगा पहला राफेल लड़ाकू विमान.

Oct 08, 2019 15:09 (IST)
देखें VIDEO: रक्षामंत्री राजनाथ सिंह फ्रांसीसी सैन्य विमान में सवार होकर पेरिस से मेरिनाक जा रहे हैं, जहां पहला राफेल लड़ाकू विमान उन्हें दिया जाएगा.

Oct 08, 2019 14:37 (IST)
महाराष्ट्र : पुणे पुलिस ने एक नाइजीरियाई नागरिक को 130 ग्राम कोकीन के साथ गिरफ्तार किया है. वह पुणे के पिम्पल गुरव इलाके में रह रहा था. तफ्तीश जारी है.

Oct 08, 2019 14:37 (IST)
फ्रांस : रक्षामंत्री राजनाथ सिंह फ्रांसीसी सैन्य विमान में पेरिस से मेरिनाक जाएंगे, जहां पहला राफेल लड़ाकू विमान उन्हें दिया जाएगा.

Oct 08, 2019 14:23 (IST)
देहरादून में रॉबर्स केव गुच्चू पानी में दो लड़के बहे

देहरादून से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, प्रसिद्ध रॉबर्स केव गुच्चू पानी पर्यटन स्थल में मंगलवार को दो लड़के नदी में बह गए. राज्य आपदा प्रतिवादन बल (SDRF) सूत्रों के मुताबिक, एक लड़के का शव जिला पुलिस द्वारा बरामद कर लिया गया है. SDRF की एक टीम दूसरे लड़के की तलाश कर रही है. यह घटना उस वक्त हुई, जब दोनों लड़के गुच्चू पानी में चंदरोटी पुल के नीचे नहा रहे थे. लड़कों की शिनाख्त अभी नहीं हो पाई है.
Oct 08, 2019 14:14 (IST)
पिछले पांच साल में सरकार गिराने का षडयंत्र कभी नहीं रचा : उद्धव ठाकरे

मुंबई से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने मंगलवार को कहा कि उनकी पार्टी पिछले पांच साल से महाराष्ट्र में सरकार का हिस्सा है. उनकी पार्टी के पास कोई खास शक्तियां नहीं हैं, लेकिन इसके बावजूद उसने कभी धोखा नहीं दिया और न ही सरकार गिराने के लिए कोई षडयंत्र रचा.
Oct 08, 2019 14:05 (IST)
फ्रांस : पेरिस में भारतीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह तथा फ्रांस के राष्ट्रपति एमानुएल मैकरॉन के बीच बैठक जारी है.

Oct 08, 2019 13:49 (IST)
बद्रीनाथ मंदिर के प्रधान पुजारी ईश्वरी प्रसाद नम्बूदिरी ने जानकारी दी है कि मंदिर के कपाट 17 नवंबर को शीतकाल की वजह से बंद किए जाएंगे.

Oct 08, 2019 13:44 (IST)
चेन्नई एयरपोर्ट के कस्टम्स कमिश्नर ने जानकारी दी, "दुबई से चेन्नई एयरपोर्ट पहुंचे चार पुरुष यात्रियों को सोना लाने के संदेह में सोमवार को रोका गया... पूछताछ के दौरान उन्होंने कबूल किया कि उन्होंने अपने शरीर के भीतर सोना छिपा रखा है... उनके कब्ज़े से 53.5 लाख रुपये मूल्य का 1.35 किलोग्राम सोना ज़ब्त किया गया है..."

Oct 08, 2019 13:07 (IST)
भारतीय जनता पार्टी (BJP) की उत्तराखंड इकाई ने 'पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त' होने के लिए चार सदस्यों को निष्कासित कर दिया है.

Oct 08, 2019 12:01 (IST)
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान चीन के अपने तीसरे आधिकारिक दौरे के तहत मंगलवार को बीजिंग पहुंच गए.
Oct 08, 2019 11:32 (IST)
डोनाल्ड ट्रंप ने अपने खिलाफ महाभियोग मामले को धोखाधड़ी बताया

वाशिंगटन से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि उनके खिलाफ महाभियोग का मामला धोखाधड़ी है और उन्होंने डेमोक्रेटिक पार्टी के एडम शिफ के खिलाफ जांच की मांग की, जिन्होंने ट्रंप के खिलाफ महाभियोग की प्रक्रिया शुरू की है.
Oct 08, 2019 11:13 (IST)
विजयदशमी के अवसर पर 'सिंदूर खेला' में भाग लेती महिलाओं की तस्वीरें दिल्ली स्थित चितरंजन पार्क तथा पश्चिम बंगाल के सिलिगुड़ी से...


Oct 08, 2019 10:58 (IST)
भारत को बदनाम करने के लिए 'लिंचिंग' का इस्तेमाल न करें : मोहन भागवत

नागपुर से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख, यानी सरसंघचालक मोहन भागवत ने मंगलवार को कहा कि 'भीड़ द्वारा हत्या' (लिंचिंग) पश्चिमी तरीका है और देश को बदनाम करने के लिए भारत के संदर्भ में इसका इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए. विजयदशमी के मौके पर रेशमीबाग मैदान में 'शस्त्र पूजा' के बाद स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए भागवत ने कहा, "भारतीय लोकाचार से 'लिंचिग' शब्द की उत्पत्ति नहीं हुई, ऐसे शब्द को भारतीयों पर न थोपें..."
Oct 08, 2019 10:55 (IST)
वायुसेना दिवस : बालाकोट हवाई हमले में शामिल दो स्क्वाड्रन सम्मानित

हिंडन से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, भारतीय वायुसेना की स्थापना की 87वीं वर्षगांठ के अवसर पर मंगलवार को उन दो स्क्वाड्रनों को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया, जो बालाकोट हवाई हमले में शामिल थीं. वायुसेना प्रमुख आर.के.एस. भदौरिया ने 51 स्क्वाड्रन और 9 स्क्वाड्रन को फरवरी में पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकी शिविरों पर हवाई हमले में उनकी भूमिका के लिए सम्मानित किया.
Oct 08, 2019 10:30 (IST)
निहित स्वार्थ वाले नहीं चाहते कि भारत मजबूत और जीवंत बने : RSS प्रमुख मोहन भागवत

नागपुर से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सरसंघचालक (प्रमुख) मोहन भागवत ने विजयदशमी के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में कहा, "विश्व में बहुत-से लोग भारत की वैचारिक प्रक्रिया को बदलना चाहते हैं, पर भारत यह नहीं चाहता, निहित स्वार्थ वाले नहीं चाहते कि भारत मजबूत और जीवंत बने..."
Oct 08, 2019 10:21 (IST)
देखें VIDEO: गाज़ियाबाद स्थित हिन्डन एयरबेस में भारतीय वायुसेना (IAF) की स्थापना की 87वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित हवाई शो में तीन चिनूक हेवी-लिफ्ट ट्विन-रोटर ट्रांसपोर्ट हेलीकॉप्टरों ने 'चिनूक फॉरमेशन' में उड़कर दिखाया.

Oct 08, 2019 10:00 (IST)
भारतीय वायुसेना (IAF) के प्रमुख एयर चीफ मार्शल राकेश कुमार सिंह भदौरिया ने कहा, "देश द्वारा हम पर जताए गए भरोसे और दिए गए समर्थन के लिए हम आभारी हैं..."

Oct 08, 2019 09:54 (IST)
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सरसंघचालक (प्रमुख) मोहन भागवत ने विजयदशमी के अवसर पर नागपुर में आयोजित कार्यक्रम में कहा, "दोबारा चुनी गई सरकार द्वारा अनुच्छेद 370 को हटाए जाने का कदम फिर साबित करता है कि इस सरकार के पास देशहित में जनता की भावनाओं और इच्छाओं का ध्यान रखते हुए उम्मीदों को पूरा करने का साहस है..."

Oct 08, 2019 09:50 (IST)
गाज़ियाबाद स्थित हिन्डन एयरबेस में भारतीय वायुसेना (IAF) की स्थापना की 87वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल राकेश कुमार सिंह भदौरिया तथा थलसेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत उपस्थित थे.

Oct 08, 2019 09:44 (IST)
विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान गाज़ियाबाद में हिन्डन एयरबेस में एयरफोर्स डे परेड में मिग बाइसन विमान उड़ाएंगे. तीन मिराज-2000 विमान तथा दो सुखोई-30 एम.के.आई. विमान 'एवेन्जर फॉरमेशन' में उड़ाए जाएंगे. इन विमानों को वही पायलट उड़ाएंगे, जो बालाकोट हवाई हमले में शामिल थे.

Oct 08, 2019 09:44 (IST)
महाराष्ट्र : चंद्रपुर जिले के मूल कस्बे में ट्रेन से टकराने की वजह से मंगलवार को एक तेंदुए की मौत हो गई है.

Oct 08, 2019 09:32 (IST)
मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले की खरगापुर विधानसभा सीट से BJP विधायक राहुल सिंह लोधी का कहना है, उन्हें हादसे में फंसाया जा रहा है, और वह या उनकी कार हादसे में शामिल नहीं थी. राहुल के मुताबिक, पुलिस को उन ऑटोरिक्शा की तफ्तीश करनी चाहिए, जो हादसे में शामिल थे.

इस बीच, हादसे में घायल हुए एक शख्स की मौत हो गई है, जिसके साथ ही हादसे में मरने वालों की कुल तादाद तीन हो गई है.

Oct 08, 2019 07:59 (IST)
कश्मीर जोन पुलिस: अवंतीपोरा में मुठभेड़ में मारा गया एक आतंकी, हथियार और विस्फोटक सामग्री बरामद
Oct 08, 2019 07:22 (IST)
केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री रामविलास पासवान को सोमवार को दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया.
Oct 08, 2019 07:14 (IST)
दिल्ली: भारतीय वायुसेना के स्थापना दिवस पर तीनों सेनाओं के प्रमुखों ने नेशनल वार मेमोरियल में दी श्रद्धांजलि.
Oct 08, 2019 07:07 (IST)
जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सीमा सुरक्षा बल ने सोमवार को एक पाकिस्तानी घुसपैठिये को गिरफ्तार किया. अधिकारियों ने बताया कि जम्मू के आर एस पुरा सेक्टर में सीमा पार कर भारतीय क्षेत्र में पहुंचने के शीघ्र बाद घुसपैठिये को पकड़ लिया गया.
Oct 08, 2019 07:07 (IST)
यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बोले- हमारी सरकार अगले 50 साल तक सत्ता में रहेगी.
Oct 08, 2019 06:50 (IST)
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मंगलवार को पेरिस में फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैंक्रो के साथ बैठक करेंगे और बोर्डोक्स में वह पहला राफेल जेट विमान प्राप्त करेंगे. बोर्डोक्स में ही वह दशहरे के मौके पर शस्त्र पूजा करेंगे और राफेल में उड़ान भरेंगे.