NEWS FLASH: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विश्वसनीयता के संकट से जूझ रहे हैं : राहुल गांधी

इसके अलावा देश-दुनिया, बिज़नेस जगत और खेल की दुनिया में हो रही हर बड़ी गतिविधियों के बारे में एक साथ एक ही पेज पर जानें.

NEWS FLASH: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विश्वसनीयता के संकट से जूझ रहे हैं : राहुल गांधी

गुजरात चुनाव : पीएम मोदी ने भी अहमदाबा में अपना मत डाला, बूथ के बाहर मोदी-मोदी के नारे लगे.

गुजरात विधानसभा चुनावके लिए दूसरे चरण के लिए वोटिंग आज जारी है. उत्तरी और मध्य गुजरात को मिलाकर 93 सीटों के मतदान हो रहा है. इस चरण में कुल 851 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. पीएम नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, वित्त मंत्री अरुण जेटली मतदान कर चुके हैं. कुल 2.22 करोड़ वोटर आज अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने जा रहे हैं. कई बड़े चेहरों की क़िस्मत आज ईवीएम में क़ैद हो जाएगी.इसके अलावा देश-दुनिया, बिज़नेस जगत और खेल की दुनिया में हो रही हर बड़ी गतिविधियों के बारे में एक साथ एक ही पेज पर जानें.

Dec 14, 2017 19:53 (IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विश्वसनीयता के संकट से जूझ रहे हैं, कांग्रेस ने बहुत आक्रामक तरीके से गुजरात चुनाव लड़ा : राहुल गांधी ने कांग्रेस की रैली में कहा.
Dec 14, 2017 17:50 (IST)
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि हमें आधारभूत ढांचे के निर्माण की गति बनाए रखनी होगी. उन्‍होंने कहा, 'पूंजी की कमी के कारण बैंकों की ऋण देने की क्षमता प्रभावित हुई है, इसे सही करना अगले साल की प्राथमिकता है.'
Dec 14, 2017 16:50 (IST)
अमरनाथ पवित्र गुफा के अंदर मंत्रोच्चारण, भजन गाने पर कोई प्रतिबंध नहीं : एनजीटी.
Dec 14, 2017 16:11 (IST)
विभिन्न योजनाओं में आधार को अनिवार्य बनाने के मामले पर कल अंतरिम आदेश सुनाएगा सुप्रीम कोर्ट
Dec 14, 2017 15:52 (IST)
गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण का मतदान : दोपहर 2 बजे तक हुई 47.40 फीसदी वोटिंग
Dec 14, 2017 15:42 (IST)
पीएम के आज रोड शो के विरोध में चुनाव आयोग के दफ्तर जाते कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रोका
Dec 14, 2017 15:12 (IST)
उत्तर प्रदेश के: गाजीपुर में 6 साल की बच्ची मृत पाई गई. पुलिस जांच जारी.


Dec 14, 2017 14:20 (IST)
कन्याकुमारी : ओखी तूफान से प्रभावित मछुआरों के परिवार वालों से राहुल गांधी ने मुलाकात की



Dec 14, 2017 13:52 (IST)
विजय माल्या की संपत्ति जब्त करने के संबंध में ब्रिटेन की अदालत में अप्रैल में होगी सुनवाई
Dec 14, 2017 13:30 (IST)
कांग्रेस ने कहा, बूथ पर पीएम मोदी का रोड शो, फिक्की कार्यक्रम पर ऐक्शन नहीं लिया गया. कांग्रेस की ओर से कहा गया कि शिकायतों पर ईसी ने आंखें मूंद ली हैं.
Dec 14, 2017 13:10 (IST)
पूर्व क्रिकेटर नयन मोंगिया ने वडोढरा के अकोटा में डाला वोट
Dec 14, 2017 12:50 (IST)
गुजरात चुनाव : दूसरे चरण के लिए 12 बजे तक 39 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई
Dec 14, 2017 12:43 (IST)
नवंबर में थोक महंगाई दर बढ़ी, 3.93 फ़ीसदी हुई जबकि अक्टूबर में 3.59% थी, नवंबर में प्याज़ 178% महंगा हुआ
Dec 14, 2017 12:36 (IST)
लोगों में देखा जा रहा है गजब का उत्साह, सुबह से मतदान करने के लिए लगातार निकल रहे हैं लोग. कई दिग्गज नेता डाल चुके हैं मतदान, अभी कई का डालना है बाकी..


Dec 14, 2017 12:23 (IST)
गुजरात चुनाव के दूसरे चरण में अहमदाबाद के साबरमती में बूथ नंबर 115 पर पीएम मोदी ने डाला वोट


Dec 14, 2017 12:13 (IST)
गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में पीएम मोदी डालेंगे वोट, साबरमती पहुंचे, लाइन में लगे

Dec 14, 2017 11:50 (IST)
अहमदाबाद के साबरमीत में लोगों का हुजूम, पीएम मोदी यहां बूथ नंबर 115 पर डालेंगे वोट



Dec 14, 2017 11:30 (IST)
गुजरात के डिप्टी सीएम नितिन पटेल और कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष भरत सिंह  सोलंकी ने डाला वोट
Dec 14, 2017 11:21 (IST)
गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में करोड़पति उम्मीदवार भी दर्जनों! जानें किस पार्टी से कितने...






Dec 14, 2017 10:59 (IST)
गुजरात विधानसभा चुनाव : पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने वीरमगाम में अपना वोट डाला


Dec 14, 2017 10:37 (IST)
गुजरात विधानसभा चुनाव  : छोटा उदयपुर के सोधालिया गांव के संखेड़ा में ईवीएम काम नहीं कर रही थी, अब ठीक कर दी गई है, वोटिंग अब सुचारू रूप से चल रही है- गौरंग राणा, पोलिंग ऑफिसर
Dec 14, 2017 10:14 (IST)
गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग जारी : वित्त मंत्री अरुण जेटली ने अहमदाबाद के वेजलपुर में किया मतदान. कहा, भारी संख्या में आएं और वोट डालें.


Dec 14, 2017 10:00 (IST)
गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग जारी : शंकर सिंह वाघेला ने गांधीनगर के वासन गांव में वोट डाला
Dec 14, 2017 09:32 (IST)
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने नारनपुरा से विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाला.


Dec 14, 2017 09:22 (IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्कॉर्पीन श्रेणी की पनडुब्बी कलवरी को मुंबई में नौसेना में शामिल किया. INS कलवरी राष्ट्र को समर्पित करते हुए पीएम मोदी बोले, जम्मू कश्मीर में अब तक 200 से ज्यादा आतंकी मारे जा चुके हैं, पत्थरबाजी में काफी कमी आई है.
Dec 14, 2017 09:15 (IST)
हिंद महासागर सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के लिए महत्वपूर्ण है. यह दुनिया के दो तिहाई ऑयल शिपमेंट का भार वहन करता है, बोले आईएनएस कलवरी राष्ट्र को समर्पित करते हुए बोले पीएम मोदी
Dec 14, 2017 09:03 (IST)
पीएम मोदी ने आईएनएस कलवरी राष्ट्र को समर्पित की, इसके निर्माण से जुड़े लोगों को धन्यवाद दिया


Dec 14, 2017 09:00 (IST)
गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग जारी : पीएम नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन ने गांधीनगर में अपना मत डाला



Dec 14, 2017 08:48 (IST)
पीएम मोदी कुछ ही देर में 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली आईएनएस कलवरी राष्ट्र को समर्पित करेंगे.


Dec 14, 2017 08:39 (IST)
पीएम मोदी की मां हीराबेन गुजरात के गांधीनगर में अपना वोट डालेंगी. तस्वीर में देखें, वोट डालने के लिए बूथ पर पहुंचीं..


Dec 14, 2017 08:11 (IST)
गुजरात विधानसभा चुनाव : 93 सीटों के लिए दूसरे चरण का मतदान शुरू हो चुका है. कड़ी सुरक्षा के बीच अहमदाबाद, गांधीनगर, बनासकांठा समेत 14 ज़िलों की 93 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. इस दौर में कुल 851 उम्मीदवार मैदान में हैं.
Dec 14, 2017 08:05 (IST)
पीएम मोदी ने लोगों से रिकॉर्ड संख्या में वोट डालने के लिए अपील की.


Dec 14, 2017 07:29 (IST)
Dec 14, 2017 01:13 (IST)
गुजरात में आज होगी दूसरे चरण के लिए वोटिंग, उत्तरी और मध्य गुजरात को मिलाकर 93 सीटों के लिए होगा मतदान.