LIVE UPDATE: हिमाचल में 44 सीटों के साथ बीजेपी को स्‍पष्‍ट बहुमत, कांग्रेस के खाते में 21 सीटें

हिमाचल प्रदेश में बीजेपी ने रुझानों में बहुमत हासिल कर लिया है. कुल 48 केन्‍द्रों की मतगणना जारी है.

LIVE UPDATE: हिमाचल में 44 सीटों के साथ बीजेपी को स्‍पष्‍ट बहुमत, कांग्रेस के खाते में 21 सीटें

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव परिणाम आज (फाइल फोटो)

हिमाचल प्रदेश में बीजेपी ने रुझानों में बहुमत हासिल कर लिया है. कुल 48 केन्‍द्रों की मतगणना जारी है. सुजानपुर सीट से भाजपा के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार प्रेम कुमार धूमल रुझानों में पीछे चल रहे हैं, वहीं इसी सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार राजेंद्र राणा काफी आगे हैं. बता दें कि राज्य में पारंपरिक प्रतिद्वंद्वी भाजपा और कांग्रेस ने सभी 68 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे. हिमाचल में कुल 68 विधानसभा सीटों के लिए भाजपा ने बहुमत का 35 का जादुई आंकड़ा छू लिया है. विधानसभा में भाजपा, कांग्रेस और माकपा सहित अन्‍य दलों के कुल 377 उम्‍मीदवार चुनावी मैदान में हैं. इसमें 19 महिलाएं, नौ कैबिनेट मंत्री और 51 विधायक भी चुनावी मैदान में हैं. हिमाचल के नतीजों में नौ म‍ंत्रियों, आठ सीपीएस समेत 60 विधायकों की प्रतिष्‍ठा दांव पर है. हिमाचल में 7524 मतदान केन्‍द्रों में करीब 38 लाख मतदाता ने ईवीएम में नई सरकार चुनने के लिए मतदान किया. 

Dec 18, 2017 23:39 (IST)
हिमाचल प्रदेश की सभी 68 विधानसभा सीटों के चुनावी नतीजे घोषित हो चुके हैं. भारतीय जनता पार्टी ने 44 सीटें जीतकर स्‍पष्‍ट बहुमत हासिल किया है जबकि कांग्रेस को 21 सीटों से संतोष करना पड़ा है. सीपीएम के खाते में एक सीट गई है और दो निर्दलीय उम्‍मीदवार भी जीते हैं.
Dec 18, 2017 17:37 (IST)
छह बार हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे वीरभद्र सिंह ने प्रचार अभियान में कमी को हार का जिम्‍मेदार बताया और इसके लिए पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व को दोषी ठहराया. उन्होंने 6,051 वोटों के अंतर से अर्की सीट पर जीत हासिल की. उन्होंने कहा, 'जो भी गलती रही हो, मैंने अपने संसाधनों के भीतर राज्य में अकेले प्रचार किया और अपना सर्वश्रेष्ठ दिया.'

Dec 18, 2017 17:33 (IST)
हिमाचल में बीजेपी के सीएम उम्‍मीदवार प्रेम कुमार धूमल को हराने वाले कांग्रेस उम्‍मीदवार राजेंद्र राणा ने कहा, 'यह कांग्रेस में लोगों के भरोसे का प्रतीक है. मैं शुक्रगुजार हूं कि लोगों ने मुझे जिताया. सुजानपुर में हम कभी भी लोगों की सेवा करने से पीछे नहीं हटे और हमेशा उनकी सेवा करते रहेंगे.'

Dec 18, 2017 17:26 (IST)
वीरभद्र सिं‍ह के बेटे विक्रमादित्‍य सिंह ने कहा, 'मैं हमेशा सरकार के साथ खड़ा रहूंगा, चाहे वो किसी भी पार्टी की हो और लोगों की सेवा करता रहूंगा. बेटे के रूप में मैं दुखी हूं कि हमलोग उन्‍हें (वीरभद्र सिंह को) सातवीं बार सीएम नहीं बना सके. हमलोग बैठक कर कारणों की समीक्षा करेंगे.'

Dec 18, 2017 12:32 (IST)
हिमाचल प्रदेश की शिमला सीट से भाजपा के सुरेश भारद्वाज ने निर्दलीय प्रत्याशी हरीश जनार्था को 1903 मतों के अंतर से हराया.
Dec 18, 2017 11:30 (IST)
हिमाचल के कसुम्प्टि से कांग्रेस के अनिरुद्ध सिंह ने हासिल की पहली जीत, बीजेपी की विजय ज्योति को 9397 वोटों से हराया.
Dec 18, 2017 11:22 (IST)
कांग्रेस रुझानों में 20 से भी कम सीटें. कुल 68 सीटों में बीजेपी 45, कांग्रेस 19 और अन्य 4 सीटों पर आगे
Dec 18, 2017 11:18 (IST)
गुजरात और हिमाचल प्रदेश मे बीजेपी की जीत पर पीएम मोदी ने ऐसी दी प्रतिक्रिया

Dec 18, 2017 11:16 (IST)
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में हिमाचल और गुजरात विधानसभा चुनाव के रुझानों में बहुमत मिलने पर जश्न, बांटे गए ढोकले-फाफड़ें

Dec 18, 2017 11:10 (IST)
दिल्ली में बीजेपी के मुख्य कार्यालय पर रुझानों में हिमाचल प्रदेश और गुजरात में बहुमत मिलने पर कार्यकर्ता जश्न मना रहे हैं.

Dec 18, 2017 11:07 (IST)
मंडी में बीजेपी के अनिल शर्मा रुझानों में 3848 वोटों से आगे चल रहे हैं. वहीं कांग्रेस की चंपा ठाकुर पीछे हैं.
Dec 18, 2017 10:56 (IST)
गृहमंत्री राजनाथ सिंह बोले, हम हिमाचल और गुजरात दोनों राज्यों में बहुमत की सरकार बना रहे हैं. 

Dec 18, 2017 10:27 (IST)
मुझे यकीन है कि आखिरी में कांग्रेस विजयी हो जाएगी और राज्य में सरकार बनायेगी: विक्रमादित्य सिंह (सीएम वीरभद्र सिंह के बेटे), शिमला ग्रामीण के कांग्रेस उम्मीदवार

Dec 18, 2017 10:23 (IST)
शुरुआती रुझानों में कांग्रेस आगे थी लेकिन बाद में बीजेपी ने बढ़त बना ली है. मतगणना के कुल रुझानों के बाद अब बीजपी 41 और कांग्रेस 22 सीटों पर आगे चल रही है. 
Dec 18, 2017 10:10 (IST)
नक्शे में देखें हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव परिणाम
Dec 18, 2017 10:00 (IST)
सीएम वीरभद्र सिंह के बेटे विक्रमादित्य शिमला ग्रामीण से 1316 वोटों से आगे चल रहे हैं.
Dec 18, 2017 09:57 (IST)
हिमाचल में कुल 68 सीटों का रुझान आ चुका हैं. भाजपा 40, कांग्रेस 24 और अन्य 4 सीट पर आगे चल रही है.
Dec 18, 2017 09:56 (IST)
हिमाचल में अरकी सीट पर कांग्रेस के वीरभद्र सिंह रुझानों में 1162 वोटों से आगे चल रहे हैं.

Dec 18, 2017 09:49 (IST)
हिमाचल में कुल 68 सीटों का रुझान आ चुका हैं. भाजपा 42, कांग्रेस 22 और अन्य 4 सीट पर आगे चल रही है.
Dec 18, 2017 09:46 (IST)
सुजानपुर सीट पर भाजपा के सीएम कैंडिडेट प्रेम कुमार धूमल हुए पीछे, कांग्रेस के राजेंद्र राणा 2504 वोट से आगे चल रहे हैं.
Dec 18, 2017 09:42 (IST)
हिमाचल में कुल 64 सीटों के रुझान आ चुके हैं. भाजपा 38, कांग्रेस 22 और अन्य 4 सीट पर आगे
Dec 18, 2017 09:41 (IST)
हिमाचल में बीजेपी को रुझानों में बहुमत मिल चुका है. वहीं कांग्रेस 20 सीटों के आस-पास लटकी हुई है.
Dec 18, 2017 09:35 (IST)
भाजपा के सीएम कैंडिडेट प्रेम कुमार धूमल सुजानपुर सीट पर 538 वोट से आगे चल रहे हैं.
Dec 18, 2017 09:28 (IST)
हिमाचल में कुल 54 सीटों के रुझान आ चुके हैं. भाजपा 31, कांग्रेस 20 और अन्य 3 सीट पर आगे
Dec 18, 2017 09:25 (IST)
हिमाचल प्रदेश में बीजेपी से 9 सीट पीछे चल रही है कांग्रेस. कुल 50 रुझानों में बीजेपी 28, कांग्रेस 19 और अन्य 3 सीटों पर आगे
Dec 18, 2017 09:23 (IST)
हिमाचल में कुल 48 सीटों के रुझान आ चुके हैं. भाजपा 26, कांग्रेस 19 और अन्य 3 सीट पर आगे
Dec 18, 2017 09:19 (IST)
हिमाचल प्रदेश के मंडी शहर से बीजेपी के उम्मीदवार अनिल शर्मा पीछे चल रहे हैं.
Dec 18, 2017 09:15 (IST)
हिमाचल में कुल 39 सीटों के रुझान आ चुके हैं. भाजपा 23, कांग्रेस 14 और अन्य 2 सीट पर आगे
Dec 18, 2017 09:13 (IST)
हिमाचल प्रदेश में बीजेपी को कांग्रेस दे रही है कड़ी टक्कर. कुल 37 रुझानों में बीजेपी 21, कांग्रेस 14 और अन्य 2 सीटों पर आगे
Dec 18, 2017 09:08 (IST)
हिमाचल में कुल 30 सीटों के रुझान आ चुके हैं. भाजपा 17, कांग्रेस 12 और अन्य 1 सीट पर आगे
Dec 18, 2017 09:05 (IST)
हिमाचल में कांग्रेस और बीजेपी के बीच कड़ी टक्कर. कुल 27 रुझानों में बीजेपी 15, कांग्रेस 11 और अन्य 1 सीटों पर आगे
Dec 18, 2017 09:02 (IST)
हिमाचल में कुल 25 सीटों के रुझान आ चुके हैं. भाजपा 14, कांग्रेस 10 और अन्य 1 सीट पर आगे
Dec 18, 2017 08:57 (IST)
हिमाचल में कुल 20 सीटों के रुझान आ चुके हैं. भाजपा 14, कांग्रेस 5 और अन्य 1 सीट पर आगे
Dec 18, 2017 08:54 (IST)
हिमाचल में कुल 18 सीटों के रुझान आ चुके हैं. भाजपा 13, कांग्रेस 4 और अन्य 1 सीट पर आगे
Dec 18, 2017 08:54 (IST)
हिमाचल में कुल 18 सीटों के रुझान आ चुके हैं. भाजपा 13, कांग्रेस 4 और अन्य 1 सीट पर आगे
Dec 18, 2017 08:48 (IST)
हिमाचल में कुल 17 सीटों के रुझान आ चुके हैं. भाजपा 12, कांग्रेस 4 और अन्य 1 सीट पर आगे
Dec 18, 2017 08:43 (IST)
बीजेपी ने कई सीटों पर बनाई बढ़त, रुझानों में भाजपा 7 और कांग्रेस 2 सीट पर आगे
Dec 18, 2017 08:34 (IST)
बीजेपी को एक और सीट पर बढ़त बनाई. रुझानों में भाजपा 3 और कांग्रेस 1 सीट पर आगे
Dec 18, 2017 08:32 (IST)
रुझानों में बीजेपी ने बढ़त बना ली है. भाजपा ने दो तो वहीं कांग्रेस एक सीट पर आगे चल रही है.
Dec 18, 2017 08:27 (IST)
शिमला के कसुम्प्टि में पोस्टल बैलट की गिनती शुरू हो चुकी है. 
Dec 18, 2017 08:24 (IST)
हिमाचल में पहला रुझान आ चुका है. गुजरात ने खाता खोला. 
Dec 18, 2017 08:13 (IST)
शिमला के संजौली स्थित मतगणना केंद्र पर पोस्टल बैलेट की गिनती हो रही है. 

Dec 18, 2017 08:10 (IST)
हिमाचल प्रदेश का पहला रुझान आ चुका है, बीजेपी ने दो सीट से खोला खाता
Dec 18, 2017 08:05 (IST)
पहले पोस्टल बैलेट की गिनती हो रही है. हिमाचल की 68 सीटों के रुझान कुछ ही देर में
Dec 18, 2017 08:02 (IST)
हिमाचल प्रदेश में 48 मतदान केन्‍द्रों पर वोटिंग शुरू, जल्द ही आएंगे रुझान
Dec 18, 2017 07:59 (IST)
थोड़ी ही देर में शुरू होने वाली है गिनती, हिमाचल प्रदेश में कुल 68 सीटों की होगी मतगणना
Dec 18, 2017 07:47 (IST)
9 नवंबर को हुए मतदान में 50,25,941 मतदाताओं में से कुल 37,83,580 लोगों ने मतदान किया था. कुल 74.61 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ था.
Dec 18, 2017 07:46 (IST)
मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह और बीजेपी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार प्रेम कुमार धूमल समेत 337 उम्मीदवारों के चुनावी भाग्य का आज फैसला होगा.
Dec 18, 2017 07:44 (IST)
मतगणना के लिए 2,820 कर्मचारियों को तैनात किया गया है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी पुष्पेंद्र राजपूत ने कहा कि सभी मतगणना केंद्रों पर तीन-स्तरीय सुरक्षा बंदोबस्त किए गए हैं.
Dec 18, 2017 07:35 (IST)
शिमला और हमीरपुर के मतगणना केंद्रों पर तैयारी की हो चुकी है.