विजय रुपाणी ने गुजरात के मुख्यमंत्री पद की शपथ गुजराती में ली शपथ ली

गुजरात विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करने वाली बीजेपी के लिए आज बड़ा दिन है क्योंकि विजय रुपाणी की अगुवाई में आज नए मंत्रिमंडल  ने शपथ ले ली है.

विजय रुपाणी ने गुजरात के मुख्यमंत्री पद की शपथ गुजराती में ली शपथ ली

गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में विजय रुपाणी सीएम पद की शपथ ले ली है.

गुजरात विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करने वाली बीजेपी के लिए आज बड़ा दिन है क्योंकि विजय रुपाणी की अगुवाई में आज नए मंत्रिमंडल  ने शपथ ले ली है. इस मौके पर  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और बीजेपी के सभी बड़े नेता मौजूद थे. इसके साथ ही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित कई राज्यों को मुख्यमंत्रियों भी समारोह में हिस्सा लिया. विजय रुपाणी के अलावा उपमुख्यमंत्री के तौर पर नितिन पटेल को मिलाकर 21 मंत्रियों ने शपथ लिया है. गौरतलब है कि गुजरात में बीजेपी ने 182 सीटों में से 99 सीटें जीती हैं जबकि कांग्रेस के हिस्सा में 77 सीटेें आई थीं.

गुजरात में विजय रुपाणी के शपथग्रहण का Live Updates :

Dec 26, 2017 12:10 (IST)
कुमार कनानी ने ली शपथ. दूसरी बार विधायक बने. पहली बार मंत्री बने. सूरत की वारछा सीट से जीत दर्ज की. पाटीदार आंदोलन के गढ़ में जीत दर्ज की. 
Dec 26, 2017 12:08 (IST)
रमण पाटकर ने ली शपथ. उमरगाम से 5वीं बार विधायक चुने गए. दक्षिण गुजरात के बड़े आदिवासी नेता हैं. 
Dec 26, 2017 12:06 (IST)
विभावरे दवे ने ली शपथ. सरकार में ब्राह्णण चेहरा. रुपाणी सरकार में एकमात्र महिला चेहरा. तीसरी बार चुनाव जीता. 
Dec 26, 2017 12:05 (IST)
वसन अहीर ने ली शपथ. पांचवी बार विधायक बने. मोदी, आनंदी बेन और रुपाणी सरकार मे मंत्री रहे. कच्छ में अच्छा खासा प्रभाव.
Dec 26, 2017 12:03 (IST)
Dec 26, 2017 12:03 (IST)
ईश्वर पटेल ने ली शपथ. दक्षिण गुजरात में कोली समाज के चेहरा. रुपाणी मोदी सरकार मे मंत्री रहे. 

Dec 26, 2017 12:02 (IST)
जयद्रथ सिंह परमार ने ली शपथ ली. मोदी, आनंदीबेन, रुपाणी सरकार में मंत्री रहे. 2002 से जीत रहे हैं. क्षत्रिय चेहरा हैं. मध्य गुजरात में पार्टी के मजबूत चेहरा.

Dec 26, 2017 12:00 (IST)
बच्चू भाई खाबड़ ने ली शपथ. बरिया सीट से चुनाव जीते. आनंदीबेन सरकार में मंत्री रहे. 
Dec 26, 2017 12:00 (IST)
Dec 26, 2017 11:58 (IST)
पुरुषोत्तम सोलंकी ने ली शपथ ली. छठी बार चुनाव जीते हैं. राज्य का बड़ा कोली चेहरा हैं. केशूभाई, मोदी, आनंदीबेन और रुपाणी सरकार में मंत्री रहे. 
Dec 26, 2017 11:56 (IST)
परबत पटेल ने ली शपथ. बनासकांठ की थराद सीट से 5 वीं बार विधायक चुने गए,. मोदी और आनंदीबेन सरकार में मंत्री रहे. चौधरी पटेल समाज के नेता. 
Dec 26, 2017 11:55 (IST)
प्रदीप सिंह जाडेजा ने ली शपथ ली. अमित शाह के नजदीकी., मौजूदा सरकार में गृह राज्य मंत्री. मोदी, आनंदीबेन और रुपाणी के साथ काम किया.  
Dec 26, 2017 11:53 (IST)
ईश्वर परमार ने ली शपथ ली. दूसरी बार विधायक चुने गए. पहली बार मंत्री बन रहे हैं. गुजरात में बीजेपी के युवा दलित नेता हैं. 

Dec 26, 2017 11:51 (IST)
दिलीप ठाकोर ने ली शपथ. गुजरात BJP का सबसे बड़ा ठाकोर चेहरा जिसकी OBC समाज मे भी अच्छी पैंठ है. उत्तर गुजरात मे इस बार ठाकोर आंदोलन की लहर के बीच भारी वोटों से चुनाव जीत कर 5वीं बार विधायक चुने गए हैं। मोदी, आनंदीबेन और रुपाणी मंत्रिमंडल में मंत्री रह चुके हैं.
Dec 26, 2017 11:50 (IST)
जयेश रादड़िया ने ली शपथ..सौराष्ट्र के मजबूत पाटीदार नेता विट्ठल राधड़िया के पुत्र और खुद भी पाटीदार समाज मे अच्छी पकड़ रखते हैं। पाटीदार आंदिलन की आंधी के बीच जेतपुर की मुश्किल सीट बडे मार्जिन से जीते। 2007 का चुनाव कोंग्रेस के टिकट पर जीते 2012 में अपने पिता के साथ BJP में शामिल हुए और चुनाव जीते। मोदी मंत्री मंडल में स्थान मिला फिर आनंदीबेन और रुपाणी मंत्रिमंडल में भी मंत्री रहे। इस बार तीसरा चुनाव जीते हैं।
Dec 26, 2017 11:49 (IST)
जयेश रादड़िया ने ली शपथ..सौराष्ट्र के मजबूत पाटीदार नेता विट्ठल राधड़िया के पुत्र और खुद भी पाटीदार समाज मे अच्छी पकड़ रखते हैं। पाटीदार आंदिलन की आंधी के बीच जेतपुर की मुश्किल सीट बडे मार्जिन से जीते। 2007 का चुनाव कोंग्रेस के टिकट पर जीते 2012 में अपने पिता के साथ BJP में शामिल हुए और चुनाव जीते। मोदी मंत्री मंडल में स्थान मिला फिर आनंदीबेन और रुपाणी मंत्रिमंडल में भी मंत्री रहे। इस बार तीसरा चुनाव जीते हैं।
Dec 26, 2017 11:48 (IST)
गणपति वासवा ने ली शपथ. गुजरात BJP का इस वक्त सबसे मजबूत आदिवासी चेहरा, जिसने दक्षिण गुजरात मे पार्टी को पैंठ बनाने में खासी मदद की है। लगातार चौथी बार सूरत जिले की मांगरोल सीट से चुनाव जीते हैं। रुपाणी सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे इसके अलावा। विधान सभा मे स्पीकर भी रह चुके हैं। मोदी और आनंदीबेन मंत्रिमंडल में भी रह चुके हैं।
Dec 26, 2017 11:46 (IST)
सौरभ पटेल ने ली शपथ. राज्य में पार्टी का सबसे सॉफिस्टिकेटेड चेहरा। पाटीदार समाज से ताल्लुक रखते हैं। लगातार 5वीं बार विधायक के रूप में चुने गए हैं। मोदी और आनंदीबेन मंत्रिमंडल में फाइनांस और ऊर्जा सहित कई महत्वपूर्ण मंत्रालय संभाल चुके हैं.
Dec 26, 2017 11:45 (IST)
कौशिक पटेल ने ली शपथ ली.गुजरात BJP के संगठन का एक बड़ा नाम और पटेल चेहरा. पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह के सबसे भरोसेमंद लोगों में से एक. इस बार उन्ही की खाली की हुई सीट नारणपुरा से चुनाव जीत कर चौथी बार विधायक चुनकर आये हैं. राज्य के राजस्व मंत्री सहित कई मंत्रालयों को संभाल चुके हैं. केशुभाई और मोदी मंत्रिमंडल में काम करने का अनुभव.
Dec 26, 2017 11:44 (IST)
भूपेंद्र चूडसामा ने शपथ ली. गुजरात का वरिष्ठ क्षत्रिय दरबार चेहरा हैं.  गुजरात की मौजूदा रुपाणी सरकार ने सीनियर मंत्री रहे हैं। शिक्षा और राजस्व जैसे महत्वपूर्ण विभाग इनके पास थे. अहमदाबाद जिले की धोलका सीट से 5वीं बार विधायक के रूप में विधानसभा में चुनकर आये हैं.
Dec 26, 2017 11:43 (IST)
Dec 26, 2017 11:43 (IST)
आरसी फलदू ने ली शपथ.जामनगर दक्षिण से विधायक आर सी फलदू लेउवा पटेल समाज से ताल्लुक रखते है। 2 बार गुजरात BJP के अध्यक्ष रह चुके हैं. पाटीदारो के घोर विरोध के बीच सौराष्ट्र रीजन से जीत कर तीसरी बार विधायक चुनकर आये हैं.
Dec 26, 2017 11:40 (IST)
गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में विजय रुपाणी ने दूसरी बार ली शपथ, नितिन बने उपमुख्यमंत्री.
Dec 26, 2017 11:36 (IST)
 विजय रुपाणी ने गुजरात के मुख्यमंत्री पद की शपथ गुजराती में ली शपथ ली.
Dec 26, 2017 11:29 (IST)
Dec 26, 2017 11:23 (IST)
Dec 26, 2017 11:23 (IST)
रामविलास पासवान और झारखंड के सीएम रघुबर दास भी हैं मौजूद.
Dec 26, 2017 11:22 (IST)
पीएम मोदी ने शंकर सिंह वाघेला से मिलाया हाथ. केशूभाई पटेल से भी किया सलाह-मशविरा.
Dec 26, 2017 11:22 (IST)
पीएम मोदी पहुंचे शपथग्रहण समारोह स्थल पर. बिहार के सीएम नीतीश कुमार से मिलाया हाथ.  मंच पर मनोहर पर्रिकर भी हैं मौजूद.
Dec 26, 2017 11:15 (IST)
जयेश राधड़िया सौराष्ट्र के मजबूत पाटीदार नेता विट्ठल राधड़िया के पुत्र और खुद भी पाटीदार समाज मे अच्छी पकड़ रखते हैं. पाटीदार आंदोलन की आंधी के बीच जेतपुर की मुश्किल सीट बडे मार्जिन से जीते. 2007 का चुनाव कांग्रेस के टिकट पर जीते 2012 में अपने पिता के साथ बीजेपी में शामिल हुए और चुनाव जीते. मोदी मंत्री मंडल में स्थान मिला फिर आनंदीबेन और रुपाणी मंत्रिमंडल में भी मंत्री रहे. इस बार तीसरा चुनाव जीते हैं. 

Dec 26, 2017 11:15 (IST)
दिलीप ठाकोर: गुजरात बीजेपी का सबसे बड़ा ठाकोर चेहरा जिसकी ओबीसी समाज मे भी अच्छी पैंठ है. उत्तर गुजरात मे इस बार ठाकोर आंदोलन की लहर के बीच भारी वोटों से चुनाव जीत कर 5वीं बार विधायक चुने गए हैं. मोदी, आनंदीबेन और रुपाणी मंत्रिमंडल में मंत्री रह चुके हैं. 
Dec 26, 2017 11:15 (IST)
गणपत वसावा: गुजरात बीजेपी का इस वक्त सबसे मजबूत आदिवासी चेहरा, जिसने दक्षिण गुजरात मे पार्टी को पैंठ बनाने में खासी मदद की है. लगातार चौथी बार सूरत जिले की मांगरोल सीट से चुनाव जीते हैं. रुपाणी सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे इसके अलावा. विधान सभा मे स्पीकर भी रह चुके हैं. मोदी और आनंदीबेन मंत्रिमंडल में भी रह चुके हैं
Dec 26, 2017 11:15 (IST)
कौशिक पटेल: गुजरात बीजेपी के संगठन का एक बड़ा नाम और पटेल चेहरा. पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह के सबसे भरोसेमंद लोगों में से एक. इस बार उन्ही की खाली की हुई सीट नारणपुरा से चुनाव जीत कर चौथी बार विधायक चुनकर आये हैं. राज्य के राजस्व मंत्री सहित कई मंत्रालयों को संभाल चुके हैं. केशुभाई और मोदी मंत्रिमंडल में काम करने का अनुभव. सौरभ पटेल राज्य में पार्टी का सबसे सॉफिस्टिकेटेड चेहरा. पाटीदार समाज से ताल्लुक रखते हैं. लगातार 5वीं बार विधायक के रूप में चुने गए हैं. मोदी और आनंदीबेन मंत्रिमंडल में फाइनांस और ऊर्जा सहित कई महत्वपूर्ण मंत्रालय संभाल चुके हैं.
Dec 26, 2017 11:14 (IST)
आर सी फलदू जामनगर दक्षिण से विधायक आर सी फलदू लेउवा पटेल समाज से ताल्लुक रखते है. 2 बार गुजरात बीजेपी के अध्यक्ष रह चुके हैं. पाटीदारो के घोर विरोध के बीच सौराष्ट्र रीजन से जीत कर तीसरी बार विधायक चुनकर आये हैं.
Dec 26, 2017 11:14 (IST)
भूपेंद्र सिंह चुडासमा: गुजरात का वरिष्ठ क्षत्रिय दरबार चेहरा हैं. गुजरात की मौजूदा रुपाणी सरकार ने सीनियर मंत्री रहे हैं. शिक्षा और राजस्व जैसे महत्वपूर्ण विभाग इनके पास थे. अहमदाबाद जिले की धोलका सीट से 5वीं बार विधायक के रूप में विधानसभा में चुनकर आये हैं. 
Dec 26, 2017 11:12 (IST)
मिली जानकारी के मुताबिक रुपाणी की कैबिनेट में 6 पाटीदार और 6ओबीसी मंत्री शामिल होंगे. कुल 18 मंत्री शामिल होंगे.
Dec 26, 2017 11:11 (IST)
गृहमंत्री राजनाथ सिंह, अमित शाह, रविशंकर प्रसाद, नीतीश कुमार सहित कई बड़े नेता मौजूद. मंच पर कई धार्मिक नेता मौजूद हैं. पीएम मोदी थोड़ी देर में पहुंचने वाले हैं.
Dec 26, 2017 11:09 (IST)
Dec 26, 2017 11:09 (IST)
Dec 26, 2017 11:09 (IST)
Dec 26, 2017 11:08 (IST)
Dec 26, 2017 11:07 (IST)
शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे विजय रुपाणी, बीजेपी के बड़े नेता मौजूद हैं. साधु-संतों को भी बुलाया गया थाय
Dec 26, 2017 10:42 (IST)
Dec 26, 2017 10:42 (IST)
Dec 26, 2017 10:40 (IST)
गुजरात के मुख्‍यमंत्री विजय रुपाणी की नई टीम में ये हो सकते हैं कैबिने मंत्री

Dec 26, 2017 10:36 (IST)
रुपाणी की नई टीम में होंगे ये कैबिनेट मंत्री




Dec 26, 2017 10:25 (IST)
एयरपोर्ट से निकलने पर अहदाबाद में पीएम मोदी के स्वागत में खड़े हैं लोग..पीएम ने कार से निकलकर लोगों का किया अभिवादन


Dec 26, 2017 10:20 (IST)
Dec 26, 2017 10:14 (IST)
Dec 26, 2017 10:09 (IST)
गुजरात में नई सरकार के शपथग्रहण समारोह में हिस्सा लेने के लिए पीएम मोदी अहमदाबाद पहुंच गए हैं. अमित शाह सहित विजय रुपाणी भी एयरपोर्ट पर मौजूद. मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान और हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर भी गुजरात पहुंच गए हैं. 
Dec 26, 2017 09:56 (IST)
मिली जानकारी के मुताबिक गुजरात में नई सरकार का शपथग्रहण समारोह करीब 11.30 बजे होना है.  
Dec 26, 2017 09:54 (IST)
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह कल शाम को ही अहमदाबाद पहुंच चुके हैं.
Dec 26, 2017 09:52 (IST)
सूत्रों के मुताबिक, पिछली सरकार में मंत्री रहे कई वरिष्ठ नेता मंत्रिमंडल में शामिल हो सकते हैं. कैबिनेट के लिए भूपेंद्र सिंह चूड़ासमा, कौशिक पटेल, गणपत वसावा, दिलीप ठाकोर, बाबूभाई बोखिरिया और प्रदीपसिंह जडेजा के नाम चल रहे हैं. कुछ नए चेहरों को राज्य मंत्रियों के रूप में सरकार में शामिल किया जा सकता है.

Dec 26, 2017 09:49 (IST)
शपथ ग्रहण समारोह में रूपानी और पटेल के साथ राज्यपाल ओपी कोहली कई अन्य मंत्रियों को भी शपथ दिला सकते हैं. गुजरात भाजपा के अध्यक्ष जीतू वाघानी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, भाजपा एवं राजग शासित सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के इस शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचने की संभावना है.
Dec 26, 2017 09:49 (IST)
सूत्रों के अनुसार विजय रूपाणी और उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल के अलावा मंत्रिमंडल में कौशिक पटेल, सौरभ पटेल, आरसी फड़डू, बाबू पोखरिया भूपेंद्र चुडासमा, गणपत वसावा, प्रदीप सिंह जडेजा, दिलीप ठाकोर, कुमार कनानी, रमण पाटकर, जयेश रादडिया, परबत पटेल, ईश्वर परमार, ईश्वर पटेल, विभावरी दवे और बचुभाई खाबड़ मंत्रिमडल में शामिल हो सकते हैं.
Dec 26, 2017 09:48 (IST)
गुजरात में आज बीजेपी की नई सरकार के 21 मंत्रियों को शपथ दिलाई जाएगी. पीएम मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के अलावा पार्टी के सभी बड़े नेता मौके पर मौजूद रहेंगे. लेकिन सबसे खास बात यह है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी इस शपथग्रहण समारोह में हिस्सा लेंगे. 
Dec 26, 2017 09:46 (IST)
शपथ ग्रहण के पहले विजय रुपाणी ने पत्नी के साथ मंदिर में की पूजा-अर्चना