NEWS FLASH: दो विदेशी उपग्रहों को लेकर पीएसएलवी-सी 42, श्रीहरिकोटा अंतरिक्ष केंद्र से रवाना

देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें...

NEWS FLASH: दो विदेशी उपग्रहों को लेकर पीएसएलवी-सी 42, श्रीहरिकोटा अंतरिक्ष केंद्र से रवाना

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह रविवार को राजस्थान के दौरे पर जाएंगे. इस दौरान वह यहां पार्टी के कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात कर सकते हैं. ध्यान हो कि कुछ महीने बाद ही राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने हैं. वहीं रविवार को जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय के छात्र संघ चुनाव का भी परिणाम घोषित किया जा सकता है. वोटों की गिनती शनिवार से ही की जा रही है. समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव लोकसभा चुनाव 2019 को ध्यान में रखकर आज से अपने कैपेंन की भी औपचारिक शुरुआत करेंगे. 

Sep 16, 2018 22:26 (IST)
दो विदेशी उपग्रहों को लेकर पीएसएलवी-सी 42, श्रीहरिकोटा अंतरिक्ष केंद्र से रवाना.

Sep 16, 2018 21:09 (IST)
रेवाड़ी गैंगरेप मामला : नूह की एसपी नाजनीन भसीन ने कहा, '30 घंटे के भीतर एसआईटी ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया - दीन दयाल और डॉ. संजीव. मुख्‍य आरोपी नीशू को भी पकड़ लिया गया है और उसे लाया जा रहा है'

Sep 16, 2018 20:09 (IST)
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती ने लोकसभा चुनाव में एकजुटता की वकालत कर रहे विपक्षी दलों को स्पष्ट संदेश देते हुए कहा कि उनकी पार्टी सिर्फ सम्मानजनक संख्या में सीटें मिलने की सूरत में ही किसी दल के साथ गठबंधन करेगी, वरना वह अकेले ही चुनाव मैदान में उतरेगी.
Sep 16, 2018 19:26 (IST)
'NDTV युवा' कार्यक्रम में आमिर खान ने कहा, 'मैं नेता नहीं हूं. मैं उसके लिए बना नहीं हूं और मैं राजनीति में नहीं आऊंगा. मैं लोगों तक पहुंच सकता हूं. मैं एक कम्यूनिकेटर हूं. मैं क्रियेटिव हूं. मैं राजनीति में क्रियेटिव नहीं कर पाऊंगा. पॉलिटिक्स से डर लगता है. पॉलिटिक्स से कौन नहीं डरता. मैं अलग ही रहना चाहता हूं. मेरा काम सिर्फ लोगों का मनोरंजन करना है.'
Sep 16, 2018 19:04 (IST)
1947 में 33 करोड़ आबादी थी, आज घोषित 125 करोड़ है, अघोषित 136-141 करोड़ है. आज देश में 54 जिले में हिंदुओं की आबादी गिर गई है. ना सामाजिक समरसता बचेगी अगर जनसंख्‍या नियंत्रण कानून नहीं बना तो, ना विकास होगा : अमरोहा में बोले केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह

Sep 16, 2018 18:54 (IST)
आमिर खान ने कहा, 'पानी और सूखे की समस्या को लेकर जब तक यह जन आंदोलन नहीं बनेगा, तब तक इस समस्या का समधान नहीं होगा'
Sep 16, 2018 16:01 (IST)
गोवा बीजेपी अध्यक्ष विनय तेंदुलकर ने कहा कि नेतृत्व में कोई बदलाव नहीं होगा. मनोहर पर्रिकर मुख्यमंत्री बने रहेंगे. आपको बता दें कि पर्रिकर की तबीयत काफी दिनों से खराब है और उन्हें इलाज के लिए दिल्ली लाया गया है.
Sep 16, 2018 15:40 (IST)
राजस्थान एयरपोर्ट पर इलेक्शन कमिश्नर सुनील अरोड़ा का बैग कथित तौर पर चोरी हो गया. पुलिस कमिश्नर एयरपोर्ट पहुंच गए हैं और मामले की जांच शुरू कर दी है. 
Sep 16, 2018 14:25 (IST)
NDTV युवा में बाबा रामदेव ने कहा कि मैं पैसे के पीछे नहीं भागता हूं, पैसा मेरे पीछे भागता है.  
Sep 16, 2018 14:06 (IST)
JNUSU Election Result 2018 : लेफ्ट यूनिटी के उम्मीदवारों ने चारों सीटों पर दर्ज की जीत. एबीवीपी के उम्मीदवार दूसरे स्थान पर रहे.
Sep 16, 2018 13:48 (IST)
बसपा सुप्रिमो मायावती ने कहा कि किसी भी चुनाव में सम्मानजनक सीटें मिलने पर ही अन्य दलों से गठबंधन होगा, नहीं तो बीएसपी अकेले लड़ेगी.
Sep 16, 2018 13:16 (IST)
उत्तर-पश्चिम दिल्ली के आदर्श नगर इलाके में एक घर की दीवार ध्वस्त हो जाने के बाद एक श्रमिक की मौत हो गयी और एक अन्य घायल हो गया. दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को बताया कि यह घटना शनिवार को हुई. 
Sep 16, 2018 12:29 (IST)
बसपा प्रमुख मायावती ने बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि उन्होंने अपने चुनावी वादे पूरे नहीं किये, अब राजनीतिक लाभ के लिये अटल जी की मौत को भुनाने का प्रयास कर रहे हैं. 
Sep 16, 2018 12:14 (IST)
जम्मू-कश्मीर में 17 नवंबर से शुरू हो जाएगा पंचायत चुनाव. इस बार कुल 9 चरणों पंचायत चुनाव संपन्न होगा और बैलट पेपर से वोट डाले जाएंगे. 
Sep 16, 2018 11:42 (IST)
रेवाड़ी गैंगरेप मामले में एसआईटी ने एक शख़्स को हिरासत में लिया है.  
Sep 16, 2018 11:18 (IST)
JNUSU Election Result 2018: अभी तक के रुझानों के मुताबिक लेफ्ट यूनिटी के उम्मीदवार सेंट्रल पैनल के चारों पदों पर लीड कर रहे हैं, जबकि एबीवीपी दूसरे स्थान पर है.
Sep 16, 2018 10:47 (IST)
NDTV से बोले नीतीश कुमार: मैं आपको कहता हूं, प्रशांत किशोर भविष्य हैं
Sep 16, 2018 10:28 (IST)
हरियाणा गैंगरेप पीड़िता की मां ने कहा कि कल कुछ अधिकारी उन्हें मुआवजा राशि देने गये आए थे, जिसे वह आज लौटा रही हैं. उन्होंने कहा कि वह न्याय चाहती हैं, पैसे नहीं. पांच दिन हो गये और अभी तक एक भी आरोपी गिरफ्तार नहीं हुआ है....
Sep 16, 2018 10:11 (IST)
प्रशांत किशोर के जेडीयू में शामिल होने पर केसी त्‍यागी ने कहा, आधिकारिक घोषणा की प्रतीक्षा करें, उन्होंने अपनी इच्छा व्यक्त की है, हम पार्टी में उनका स्वागत करेंगे



Sep 16, 2018 09:58 (IST)
तमिलनाडु: बीजेपी नेता ने पुदुकोट्टाई में गणेश चतुर्थी जुलूस के दौरान पुलिसकर्मी से कहा- तुम (पुलिस) एंटी-हिंदू और भ्रष्ट हो
Sep 16, 2018 09:50 (IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 सितंबर को ओडिशा जाएंगे, यहां उनकी 2 रैलियां होंगी और विभिन्न परियोजनाएं शुरू करेंगे: केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान





Sep 16, 2018 09:32 (IST)
BJP के पूर्व सांसद और राम जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष राम विलवास वेदांती बोले : बीजेपी ने अयोध्या में राम मंदिर बनाने का संकल्प लिया है, 2019 से पहले निर्माण शुरु हो जाएगा
Sep 16, 2018 08:59 (IST)
चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर की राजनीति में एंट्री, आज नीतीश कुमार की मौजूदगी में JDU में होंगे शामिल
Sep 16, 2018 08:52 (IST)

बिहार: पटना में JDU की राज्य कार्यकारिणी बैठक आज, पार्टी के नेताओं को 2019 का मंत्र देंगे नीतीश कुमार
Sep 16, 2018 08:32 (IST)
तस्वीरें: कोलकाता के बागड़ी बाजार के कैनिंग स्ट्रीट पर आग बुझाने में जुटे दमकल विभाग के कर्मचारी...
Sep 16, 2018 08:23 (IST)
दिल्ली के उद्योग नगर स्थित एक कारखाने में आग लगी, फायर की 30 गाड़ियां घटनास्‍थल पर पहुंची 



Sep 16, 2018 08:17 (IST)
फिलीपींस में आए प्रचंड तूफान में मरने वालों की संख्या 25 पर पहुंची : अधिकारी
Sep 16, 2018 07:07 (IST)
आज फिर बढ़े तेल के दाम: दिल्ली में पेट्रोल 28 पैसे और डीजल 18 पैसे और हुआ महंगा

दिल्ली में पेट्रोल- 81.91 रुपये प्रति लीटर 
डीजल- 73.72 प्रति लीटर 

मुंबई में पेट्रोल- 89.29 रुपये प्रति लीटर 
डीजल- 78.29 रुपये प्रति लीटर
Sep 16, 2018 07:02 (IST)
कोलकाता के मेयर सोवन चटर्जी ने बगली मार्केट इलाके में लगी भीषण आग को लेकर कहा कि आग लगने की यह घटना रात 2.45 बजे की है. हम लोग आग पर काबू पाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. बड़ी संख्या में बिल्डिंग्स होने की वजह से फायरफाइटिंग ऑपरेशन यहां काफी कठिन है. अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
Sep 16, 2018 01:30 (IST)
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह रविवार को राजस्थान के दौरे पर जाएंगे. इस दौरान वह यहां पार्टी के कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात कर सकते हैं. ध्यान हो कि कुछ महीने बाद ही राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने हैं. वहीं रविवार को जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय के छात्र संघ चुनाव का भी परिणाम घोषित किया जा सकता है. वोटों की गिनती शनिवार से ही की जा रही है.