NEWS FLASH: प्रधानमंत्री ने अर्थव्यवस्था की स्थिति का जायजा लिया, सरकार गैर-जरूरी आयात में कटौती करेगी, निर्यात बढ़ाएगी : जेटली

देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें...

NEWS FLASH: प्रधानमंत्री ने अर्थव्यवस्था की स्थिति का जायजा लिया, सरकार गैर-जरूरी आयात में कटौती करेगी, निर्यात बढ़ाएगी : जेटली

जेएनयू में आज छात्र संघ चुनाव के तहत मतदान होना है. इसे लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन के द्वारा तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई है. इस बार के चुनाव में वाम दलों के साथ-साथ एबीवीपी और एनएसयूआई के बीच कड़ी टक्कर की संभावना जताई जा रही है. वहीं देशद्रोह के मामले में आज कोर्ट में पेश हो सकते हैं पाटीदार नेता हार्दिक पटेल. कोर्ट ने उन्हें मामले की अगली सुनवाई में शामिल रहने को कहा था. इसी तरह एक अन्य मामले में सुप्रीम कोर्ट हापुड़ लिंचिंग मामले की सुनवाई कर सकती है. देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें...

Sep 14, 2018 21:57 (IST)
सरकार गैर-जरूरी आयात में कटौती करेगी, निर्यात बढ़ायेगी. सरकार चालू खाता घाटा नियंत्रित करने के लिए ईसीबी, मसाला बांड से प्रतिबंधों को हटाएगी : जेटली

Sep 14, 2018 21:56 (IST)
प्रधानमंत्री ने अर्थव्यवस्था की स्थिति का जायजा लिया, रिजर्व बैंक के गवर्नर और वित्त मंत्रालय के अधिकारियों ने उन्हें स्थिति से अवगत कराया : वित्त मंत्री अरुण जेटली.

Sep 14, 2018 21:32 (IST)
पर्रिकर का अमित शाह को फोन, पार्टी अध्‍यक्ष से दूसरी व्‍यवस्‍था के लिए कहा, बीजेपी के पर्यवेक्षक गोवा जाएंगे, बीजेपी सूत्रों के हवाले से खबर
Sep 14, 2018 20:30 (IST)
सीबीआई ने आयुष मंत्रालय के अवर सचिव आर के खत्री को कथित रूप से दस लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ा, अधिकारियों ने बताया : PTI
Sep 14, 2018 19:54 (IST)
सपा मुखिया अखिलेश यादव ने 2019 लोकसभा चुनाव से पहले सड़कों पर साइकिल यात्रा का फैसला स्थगित कर दिया है. अब वह दो वर्षीय खजांची के जन्मदिन से यात्रा शुरू करेंगे.
Sep 14, 2018 18:42 (IST)
माल्‍या से संसद में जेटली की मुलाकात का मामला : बीजेपी सूत्रों ने कहा, उस दिन सेंट्रल हॉल गऐ ही नहीं थे वित्त मंत्री अरुण जेटली. बीजेपी सूत्रों के अनुसार 10:30 बजे संसद भवन पहुंचे थे जेटली. मंगलवार था, संसदीय दल की बैठक थी. 11:45 बजे जेटली विज्ञान भवन गए.
Sep 14, 2018 18:36 (IST)
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी इस साल के अंत में मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर 17 सितंबर को भोपाल में रोड शो करेंगे. करीब 12 किलोमीटर रोड शो करने के बाद वह पार्टी के करीब 1,5000 कार्यकर्ताओं से संवाद भी करेंगे.
Sep 14, 2018 17:49 (IST)
मिजोरम के गृह मंत्री आर लालजिरलियाना ने त्यागपत्र दिया : मुख्यमंत्री कार्यालय के सूत्र
Sep 14, 2018 17:34 (IST)
भारी बारिश के बाद सिक्किम के मंगन में एक पुल गिरा. यह पुल मंगन को गैंगटोक से जोड़ता है.

Sep 14, 2018 17:26 (IST)
एशिया कप से पहले दुबई में अभ्‍यास सत्र के दौरान महेंद्र सिंह धोनी से मिले पाकिस्‍तानी क्रिकेटर शोएब मलिक. दोनों देशों के बीच 19 सितंबर को होगा मुकाबला.

Sep 14, 2018 17:10 (IST)
माजेरहाट पुल, जिसका एक हिस्सा गिर गया था, को पूरा ढहाकर नया पुल बनाया जाएगा : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी.मुख्‍यमंत्री ने कहा, 'माजेरहाट पुल गिरने के मामले में पीडब्ल्यूडी अधिकारियों ने लापरवाही की थी, वे जिम्मेदारी से नहीं भाग सकते.'

Sep 14, 2018 17:06 (IST)
लगता है भाजपा आजकल माल्या उड़, मेहुल चोकसी उड़, नीरव मोदी उड़ का खेल खेल रही है : कांग्रेस
Sep 14, 2018 16:48 (IST)
जेल से बाहर आने के बाद भीम सेना के चंद्रशेखर 'रावण' ने NDTV से कहा, 'मैं बाहर आ गया हूं, अब बीजेपी को बताऊंगा. कुछ भी करूंगा पर बीजेपी को जीतने नहीं दूंगा. हमारे समाज के लोगों के सामने मुझे जल्दी निकालकर ढोंग कर रहे हैं. मुझे बाहर निकालना सबसे भारी पड़ेगा.'
Sep 14, 2018 16:43 (IST)
दिल्‍ली के तिलक नगर में वायरल वीडियो में लड़की को पीटते हुए दिखने वाले आरोपी रोहित तोमर को कोर्ट ने एक दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा.

Sep 14, 2018 16:20 (IST)
नरेंद्र दाभोलकर हत्‍या मामले का एक आरोपी अमोल काले को 14 दिन की न्‍यायिक हिरासत में भेजा गया.

Sep 14, 2018 16:15 (IST)
बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 372.68 अंक उछलकर एक सप्ताह के उच्च स्तर 38,090.64 अंक तथा एनएसई निफ्टी 145.30 अंक मजबूत होकर 11,515.20 अंक पर बंद.
Sep 14, 2018 15:27 (IST)
वायरल हुए एक वीडियो में एक लड़की को बेरहमी से पीटता दिखा आरोपी रोहित तोमर गिरफ्तार कर लिया गया है.

Sep 14, 2018 15:20 (IST)
दिल्ली की साकेत कोर्ट ने पर्यावरणविद आरके पचौरी के खिलाफ यौन उत्पीड़न के मामले में आरोप तय करने का आदेश दिया है. मामले की अगली सुनवाई 20 अक्टूबर को होगी.

Sep 14, 2018 15:18 (IST)
दिल्ली: तिलक नगर के एक वीडियो में महिला को पीटते दिख रहे रोहित तोमर नाम के शख्स के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने रेप का मामला दर्ज किया.
Sep 14, 2018 14:21 (IST)
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने तेलंगाना के लिए स्क्रीनिंग कमेटी के लिए भक्त चरण दास को अध्यक्ष और जोतिमानी सेनिमालाई और शर्मिथा मुखर्जी को सदस्य के रूप में नाम को मंजूरी दी.
Sep 14, 2018 14:15 (IST)
महाराष्ट्र: गणपति महोत्सव के मौके पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने मुंबई में लालबाग और सिद्धिविनायक मंदिर में पूजा याचना की
Sep 14, 2018 14:11 (IST)
मध्य प्रदेश में राहुल गांधी फूकेंगे चुनावी बिगुल, 27 को सतना और 28 सितंबर को करेंगे रेवा का दौरा
Sep 14, 2018 13:41 (IST)
एक लड़की को एक युवक द्वारा बेरहमी से पीटे जाने के मामले में गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि वीडियो मेरे संज्ञान में आया है. मैंने दिल्‍ली पुलिस कमिश्‍नर से फ़ोन पर इस बारे में बात की है और इस पर उचित कारवाई करने के लिए कहा है







Sep 14, 2018 13:13 (IST)
सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद इसरो के पूर्व वैज्ञानिक नंबी नारायण ने कहा, मैंने अभी तक फैसले की कॉपी नहीं देखी है. मुझे पता चला है कि 50 लाख रुपये मुआवजे के तौर पर दिए जाएंगे और न्‍यायिक जांच की जाएगी 




Sep 14, 2018 12:32 (IST)
थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति अगस्त में घटकर 4.53 प्रतिशत पर रही, जुलाई में यह 5.09 प्रतिशत थी
Sep 14, 2018 12:22 (IST)
मातृभाषा के प्रसार के लिये उपराष्ट्रपति नायडू का सुझाव: प्राथमिक शिक्षा को क्षेत्रीय भाषाओं के साथ हिंदी में भी अनिवार्य बनाया जाये

Sep 14, 2018 11:51 (IST)

मैं जब मुख्यमंत्री था तब कदम-कदम पर बोहरा समाज ने साथ दिया. आपका यही अपनापन मुझे आज यहां खींच लाया है. आयुष्मान भारत देश के करीब-करीब 50 करोड़ गरीब भाई-बहनों के लिए संजीवनी बनकर आई है: पीएम मोदी
Sep 14, 2018 11:50 (IST)
हम पूरे विश्व को एक परिवार मानने वाले, सबको साथ लेकर चलने की परंपरा को मानने वाले लोग हैं: पीएम मोदी ने बोहरा समाज के कार्यक्रम में कहा 

Sep 14, 2018 11:50 (IST)

मध्‍य प्रदेश में बोहरा समाज के कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, इमाम हुसैन के पवित्र संदेश को आपने अपने जीवन में उतारा है और दुनिया तक उनका पैगाम पहुंचाया है
Sep 14, 2018 11:36 (IST)
मध्‍य प्रदेश में बोहरा समाज के कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, यहां आना मेरे लिए प्रेरणादायी और आज दुनियाभर में बोहरा समाज फैला हुआ है 

Sep 14, 2018 11:29 (IST)
हज़रत इमाम हुसैन की शहादत के स्मरणोत्सव 'अशरा मुबारका' में सीएम शिवराज सिंह बोले, ऐसा अपने मुल्‍क से मोहब्‍बत करने वाला, दूसरों की मदद करने वाला और अनुशासित अगर कोई समाज है तो बोहरा समाज है 



Sep 14, 2018 11:13 (IST)
हलाला और बहुविवाह का विरोध करने वाली बुलंदशहर की शबनम रानी पर एसिड अटैक का मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट. आज साढ़े ग्यारह बजे होगी सुनवाई. 

Sep 14, 2018 11:06 (IST)

जासूसी कांड : सुप्रीम कोर्ट का आदेश- इसरो के पूर्व वैज्ञानिक नंबी नारायण को 50 लाख रुपये का मुआवजा दें

Sep 14, 2018 10:49 (IST)
बोहरा समाज के कार्यक्रम में भाग लेने के लिए इंदौर पहुंचे पीएम मोदी, शिवराज सिंह ने की आगवानी
Sep 14, 2018 10:43 (IST)
जम्मू-कश्मीर: किश्तवार में मेटाडोर वाहन गहरे खाई में गिरा, 1 की मौत और 7 घायल
Sep 14, 2018 10:27 (IST)
बिहार के आरा में सोन नदी में डूबने से तीन बच्चों की मौत
Sep 14, 2018 10:08 (IST)
महाराष्ट्र: पुणे में दगडूशेठ हलवाई गणपति मंदिर में भगवान गणेश को 126 किग्रा मोदक अर्पित किया जाएगा, बताया जा रहा है कि इस मोदक में सूखे फल और चांदी के वार्क का उपयोग किया गया है. 




Sep 14, 2018 09:33 (IST)
हिन्दी दिवस पर गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने अपने ट्विटर हैंडल पर अपना नाम अंग्रेज़ी से हटा कर हिन्दी में लिखा




Sep 14, 2018 09:23 (IST)

महाराष्ट्र की एक अदालत ने गोदावरी नदी की बाबली परियोजना पर प्रदर्शन से जुड़े 2010 के एक मामले में आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू और 15 अन्य के विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट जारी किया है. नांदेड़ जिले में धर्माबाद के न्यायिक प्रथम श्रेणी मजिस्ट्रेट एन आर गजभिये ने पुलिस को सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने और 21 सितंबर तक उन्हें अदालत में पेश करने का निर्देश दिया.

Sep 14, 2018 09:14 (IST)
स्वामी विवेकानंद के शिकागो भाषण के 125 साल पर विवेकानंद वेदांत सोसाइटी ऑफ शिकागो की ओर से शिकागो में एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए ममता बनर्जी को आमंत्रित किया गया. ममता बनर्जी ने अपनी भागीदारी की पुष्टि की. इसके बाद, 'जबरदस्त दबाव' के तहत आयोजकों को कार्यक्रम रद्द करने के मजबूर किया गया: टीएमसी
Sep 14, 2018 08:57 (IST)
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का कहना है, "किसी घुसपैठिये को, चाहे बांग्लादेशी हो या रोहिंग्या हो, एक-एक को छांटकर सीमा के बाहर किया जाएगा... मैं उत्तराखंड की जनता से कहना चाहूंगा, कहीं पर आपको ऐसे संदिग्ध व्यक्ति लगते हैं, तो आप सरकार को सूचित करें... हम एक-एक को बाहर कर देंगे..."

Sep 14, 2018 08:47 (IST)
समाचार एजेंसी AFP ने जानकारी दी है, दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति मून जाई-इन की अगले सप्ताह होने जा रही उत्तरी कोरिया की यात्रा से पहले दोनों देशों ने कायसॉन्ग में संयुक्त संपर्क कार्यालय खोल दिया है.

Sep 14, 2018 08:37 (IST)
अपडेट : वसिंड में जन आंदोलन समाप्त हो गया है. मेल एक्सप्रेस ट्रेनें सिंगल लाइन पर ही आने और जाने के लिए शुरू हो गई हैं.

Sep 14, 2018 08:30 (IST)
सेंट्रल रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी ने जानकारी दी है, "वसिंड में जन आंदोलन के चलते सब-अर्बन ट्रेनें टिटवाला तक ही चलाई जा रही हैं... टिटवाला और कसारा के बीच रेल यातायात प्रभावित है..."

Sep 14, 2018 08:19 (IST)
अमेरिका के बॉस्टन में गैसपाइप लाइन में दर्जनों विस्फोट, 6 घायल और सौकड़ों को बाहर निकाला गया
Sep 14, 2018 07:57 (IST)
दिल्ली के अशोक नगर इलाके में 10 साल की बच्ची से कथित यौन शोषण, आरोपी फरार
Sep 14, 2018 06:51 (IST)

फिर बढ़े तेल के दाम: दिल्ली में पेट्रोल 28 पैसे और डीजल 22 पैसे प्रति लीटर महंगा

दिल्ली में पेट्रोल- 81.28 रुपये प्रति लीटर
डीजल- 73.30 रुपये प्रति लीटर

मुंबई में पेट्रोल- 88.67 प्रति लीटर
डीजल- 77.82 प्रति लीटर
Sep 14, 2018 01:26 (IST)
जेएनयू में आज छात्र संघ चुनाव के तहत मदतान होना है. इसे लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन के द्वारा तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई है. इस बार के चुनाव में वाम दलों के साथ-साथ एबीवीपी और एनएसयूआई के बीच कड़ी टक्कर की संभावना जताई जा रही है. वहीं देशद्रोह के मामले में आज कोर्ट में पेश हो सकते हैं पाटीदार नेता हार्दिक पटेल.