NEWS FLASH: दिल्ली के मोरी गेट इलाके में गोदाम में आग लगने से 1 की मौत, 1 गंभीर रूप से घायल

देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें...

NEWS FLASH: दिल्ली के मोरी गेट इलाके में गोदाम में आग लगने से 1 की मौत, 1 गंभीर रूप से घायल

भीमा कोरेगांव मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई होने जा रही है. कोर्ट ने इससे पहले गिरफ्तार किए गए पांचों एक्टिविस्ट को उनके घरों में ही नज़रबन्द करने का आदेश दिया था. वहीं, सीलिंग के मामले में दायर याचिका पर भी सुप्रीम कोर्ट में आज ही सुनवाई होगी. इसके अलावा सांसदों और विधायकों के ख़िलाफ आपराधिक मामलों को लेकर फास्टट्रैक कोर्ट बनाने के मामले में भी सुनवाई होगी.आम्रपाली मामले में भी सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा. दूसरी ओर, भगोड़े कारोबारी विजय माल्या के प्रत्यर्पण से जुड़े मामले की सुनवाई भी आज ही ब्रिटिश अदालत करेगी. वहीं, भारतीय मौसम विभाग ने उत्तर और पूर्वोतर के 12 राज्यों में 14 सितंबर तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. टेक्नोलॉजी सेक्टर की दिग्गज कंपनी एप्पल आज नया iPhone लॉन्च करेगी. इसके अलावा देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें...

Sep 12, 2018 22:48 (IST)
दिल्ली के मोरी गेट इलाके में गोदाम में आग लगने से 1 की मौत हो गई, जबकि 1 आदमी गंभीर रूप से घायल हो गया. 
Sep 12, 2018 22:37 (IST)
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री को विजय माल्या द्वारा लगाए गए 'बेहद गंभीर आरोपों' को लेकर जांच का आदेश देना चाहिए. राहुल गांधी ने इसके अलावा कहा कि वित्त मंत्री को पद से इस्तीफा दे देना चाहिए.
Sep 12, 2018 21:40 (IST)
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपने कैबिनेट मंत्रियों के साथ ISI हेडक्वार्टर का दौरा किया. पाक के पीएम पहले भी जाते रहे हैं, लेकिन कैबिनेट मंत्रियों को साथ लेकर जाना नई बात है.
Sep 12, 2018 20:37 (IST)
दिल्ली की एक अदालत ने अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलीकॉप्टर घोटाले से जुड़े धनशोधन के एक मामले में वायुसेना के पूर्व प्रमुख एसपी त्यागी तथा उनके तीन रिश्तेदारों की जमानत बुधवार को मंजूर कर ली.
Sep 12, 2018 20:05 (IST)
10 दिसंबर को विजय माल्या के प्रत्यर्पण पर फैसला सुनाएगा लंदन का वेस्टमिंस्टर कोर्ट.
Sep 12, 2018 19:44 (IST)
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने विजय माल्या से मुलाकात के दावे का खंडन किया है. उन्होंने कहा कि माल्या का बयान तथ्यात्मक रूप से गलत है. 2014 से मैंने उन्हें मिलने का कोई समय नहीं दिया है. ऐसे में मेरी उनसे मुलाकात का सवाल ही नहीं उठता. 
Sep 12, 2018 18:47 (IST)
कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने कहा कि स्कूल-कॉलेज में जो बच्चे पढ़ रहे हैं उन्हें मोदी जैसे 'अनपढ़-गंवार' के बार में जानकर क्या मिलने वाला है. यह बहुत शर्मनाक बात है कि आज तक हमारे देश के नागरिक और बच्चों को पता ही नहीं है कि पीएम की डिग्री कितनी है?
Sep 12, 2018 18:33 (IST)
अगस्त में खुदरा मुद्रास्फीति घटकर 3.69 प्रतिशत पर. जुलाई में यह 4.17 प्रतिशत रही थी.
Sep 12, 2018 18:04 (IST)
देश छोड़ने से पहले मामला निपटाने के लिए अरुण जेटली से मिले थे विजय माल्या. विजय माल्या ने यह बयान लंदन कोर्ट के बाहर दिया.
Sep 12, 2018 17:46 (IST)
जुलाई के महीने में औद्योगिक उत्पादन सूचकांक में 0.3% की गिरावट हुई है. जून में 6.9 फीसदी के मुकाबले में जुलाई के आंकड़े 6.6 फीसदी रहे.
Sep 12, 2018 17:31 (IST)
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने बुधवार को कहा कि सरकार पेट्रोल, डीजल के दाम को काबू में रखने को लेकर जो रुख अपना रही है वह उचित है, क्योंकि इन ईंधनों पर उत्पाद शुल्क में कटौती से राजकोषीय घाटा बढ़ेगा और समस्या कम होने की बजाए जटिल हो जाएगी.
Sep 12, 2018 17:05 (IST)
केरल पुलिस ने नन से बलात्कार के आरोपी पादरी फ्रैंको मुलक्कल को 19 सितंबर को पेश होने का निर्देश दिया. केरल के आईजी विजय साखरे ने यह जानकारी दी.
Sep 12, 2018 16:53 (IST)
1988 में पंजाब के पटियाला में रोड रेज केस में पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्घू को झटका लगा है. सुप्रीम कोर्ट ने मामले पर फिर से परीक्षण करने का फैसला किया है. सुप्रीम कोर्ट ये तय करेगा कि सिद्धू को जेल की सजा दी जाए या नहीं. शिकायककर्ता की पुनर्विचार याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सजा पर विचार करने को तैयार है. सुप्रीम कोर्ट ने सिद्घू को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. जस्टिस ए एम खानविलकर और जस्टिस संजय किशन कौल की बेंच ने निर्देश जारी किया है.
Sep 12, 2018 16:44 (IST)
केंद्रीय रेलमंत्री पीयूष गोयल ने कहा, "देश को अब झूठ बोलकर गुमराह नहीं किया जा सकता... प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वच्छ भारत अभियान सिर्फ गली-मोहल्लों की सफाई तक सीमित नहीं था, बल्कि इसके तहत आर्थिक प्रणाली को भी साफ किया जाना था..."

Sep 12, 2018 16:42 (IST)
केरल के नन रेप केस में पुलिस ने जालंधर के बिशप फ्रैंको मुलक्कल को समन जारी कर तलब किया है, और 19 सितंबर को पेश होने के लिए कहा है.

Sep 12, 2018 16:40 (IST)
भगोड़े उद्योगपति विजय माल्या के वकील ने लंदन स्थित वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट कोर्ट में दावा किया, "इस बात का कोई सबूत नहीं है कि विजय माल्या या किंगफिशर ने बैंक से लोन के लिए गलत इरादों के साथ अर्ज़ी दी थी..."

Sep 12, 2018 16:30 (IST)
बिहार के मुज़फ़्फ़रपुर कोर्ट ने फिल्म अभिनेता सलमान खान तथा सात अन्य अभिनेताओं के खिलाफ FIR दर्ज करने का आदेश दिया है. यह आदेश एक वकील द्वारा सलमान खान और उनकी फिल्म 'लवरात्रि' के खिलाफ दायर की गई शिकायत के आधार पर दिया गया है, जिसमें आरोप है कि फिल्म के शीर्षक से हिन्दू भावनाएं आहत होती हैं.

Sep 12, 2018 16:27 (IST)
पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने जानकारी दी, "केंद्रीय मंत्रिमंडल ने एथेनॉल की कीमत 52.43 रुपये प्रति लीटर तय कर दी है, जो पहले 47.49 रुपये प्रति लीटर थी..."

Sep 12, 2018 16:16 (IST)
उत्तर प्रदेश में बदायूं के SSP अशोक कुमार ने बताया, "पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है और एक पोस्टल वैन से बड़ी मात्रा में गैरकानूनी शराब की बोतलें बरामद की हैं... 110 कार्टनों में पैक की गई यह शराब हरियाणा से लाई गई थी, और बिहार ले जाई जा रही थी... वैन की नंबर प्लेट फर्ज़ी थी... हमें लगता है, यह बड़ा रैकेट है... जांच जारी है..."

Sep 12, 2018 16:09 (IST)
एयर इंडिया के सिक्योरिटी स्टाफ ने सोमवार, 10 सितंबर को कोलकाता के नेताजी सुभाषचंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर एक बांग्लादेशी नागरिक के कब्ज़े से (बंदूक की) गोलियां बरामद कीं. बांग्लादेशी नागरिक को गोलियों समेत एयरपोर्ट पुलिस के हवाले कर दिया गया.

Sep 12, 2018 16:07 (IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'स्वच्छता ही सेवा' आंदोलन की घोषणा करते हुए जानकारी दी है, "'स्वच्छता ही सेवा' आंदोलन 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलाया जाएगा... आइए, 15 सितंबर को बड़ी संख्या में 'स्वच्छता ही सेवा' आंदोलन से जुड़ें... मैं सभी को - बच्चों, युवाओं, बुज़ुर्गों, महिलाओं, सरकारी कर्मियों तथा मशहूर हस्तियों - आमंत्रित करता हूं कि वे इसमें शिरकत करें, और दूसरों को भी प्रेरित करें..."

Sep 12, 2018 15:56 (IST)
मध्य प्रदेश के भिंड जिले में अंडरट्रायल कैदी के हमले के बाद जिस पुलिसकर्मी की दिल्ली में इलाज के दौरान मौत हो गई है, उसके परिजनों को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक करोड़ रुपये का मुआवज़ा दिए जाने का ऐलान किया है.

Sep 12, 2018 15:54 (IST)
रेलमंत्री पीयूष गोयल ने जानकारी दी, आर्थिक मामलों की कैबिनेट कमेटी ने भारतीय रेलवे के गैर-बिजलीकृत ब्रॉडगेज रूटों के बिजलीकरण को मंज़ूरी दे दी है.

Sep 12, 2018 15:46 (IST)
केंद्रीय कृषिमंत्री राधामोहन सिंह ने जानकारी दी, केंद्रीय मंत्रिमंडल ने नई योजना - प्रधानमंत्री अन्नदाता आय संरक्षण अभियान - को मंज़ूरी दे दी है.

Sep 12, 2018 15:43 (IST)
19 दिन से भूख हड़ताल पर बैठे पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने अनशन खत्म किया.

Sep 12, 2018 15:16 (IST)
कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री जी. परमेश्वर का कहना है, "सब अटकलें हैं, क्योंकि यहां कोई समस्या नहीं है... कोई विधायक कांग्रेस छोड़कर नहीं जाएगा, और सरकार बिल्कुल सुरक्षित तथा स्थिर है... हमने जनता से सुशासन का जो वादा किया था, वह पूरा करेंगे..."

Sep 12, 2018 15:11 (IST)

सीवर की मैन्युअल सफाई पर बैन लगाने के लिए केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखा है. 
Sep 12, 2018 14:59 (IST)
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में कोयले की एक खदान में बुधवार को मीथेन गैस की वजह से विस्फोट हो गया, जिसमें नौ खनिकों की मौत हो गई जबकि तीन लोग अब भी मलबे में फंसे हुए हैं.
Sep 12, 2018 14:27 (IST)
भगोड़े उद्योगपति विजय माल्या से वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट कोर्ट के बाहर पूछा गया, क्या कोर्ट को इस बात का यकीन हो गया है कि उनके पास इतने संसाधन हैं कि वह अपने वादे के मुताबिक भुगतान कर सकेंगे. विजय माल्या ने जवाब में कहा, "ज़ाहिर है... इसीलिए सेटलमेंट की पेशकश की गई है... सुनवाई 18 सितंबर को होगी..."

Sep 12, 2018 14:23 (IST)
22 साल पुराने ड्रग प्लांटिंग केस में गिरफ्तार किए गए पूर्व IPS अधिकारी संजीव भट्ट को 10 दिन के रिमांड पर भेज दिया गया है. पूर्व IPS संजीव भट्ट (Sanjiv Bhatt) को गुजरात CID ने हाल ही में 22 साल पुराने इस मामले में गिरफ्तार किया था.
Sep 12, 2018 14:21 (IST)
आंध्र प्रदेश के पश्चिमी गोदावरी जिले में पोलावरम प्रोजेक्ट साइट पर मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने कहा, "पोलावरम प्रोजेक्ट से मेरा जीवन सार्थक हो गया... यह राज्य की जीवनरेखा है, क्योंकि यह समूचे राज्य को पानी उपलब्ध कराएगी... यह बहुत शानदार पर्यटक स्थल बनेगा... मैं उन सभी की सराहना करता हूं, जो इस पर काम कर रहे हैं..."

Sep 12, 2018 14:19 (IST)
एशियन गेम्स 2018 के दौरान भाला फेंक स्पर्द्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाले नीरज चोपड़ा ने कहा, "कॉमनवेल्थ और एशियन गेम्स, दोनों ही महत्वपूर्ण हैं, और मैंने दोनों में स्वर्ण जीता है... यह बहुत महान अनुभव रहा... अब हम ओलिम्पिक्स में 90 मीटर से अधिक दूरी तक फेंकने की कोशिश करेंगे, हमारे पास दो साल हैं..."

Sep 12, 2018 14:16 (IST)
दिल्ली महिला आयोग (DCW) ने 2-3 महीने पहले दिल्ली के जीबी रोड इलाके में बेच दी गईं दो महिलाओं को मुक्त करवाया है. दोनों महिलाएं पश्चिम बंगाल की रहने वाली हैं.

Sep 12, 2018 14:15 (IST)
पाकिस्तान के खिलाफ वर्ष 2016 में की गई सर्जिकल स्ट्राइक के बारे में नगरौटा (जम्मू एवं कश्मीर) के कॉर्प्स कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल आरआर निम्भोरकर ने बताया, "रास्ते में संभावना थी कि गांवों में कुत्ते हम पर भौंकें... हम जानते थे कि वह तेंदुए से डरते हैं, सो, हम तेंदुए का पेशाब अपने साथ ले गए थे, और वह काम कर गया... कुत्ते सामने आने से भी डरते रहे..."

Sep 12, 2018 13:42 (IST)
जम्मू-कश्मीर: संदिग्ध आतंकवादियों के सुरक्षा बलों पर गोलीबारी के बाद जम्मू में हाई अलर्ट.  
Sep 12, 2018 13:31 (IST)
पंजाब के जालंधर शहर में जनवादी स्त्री सभा के सदस्यों ने एक नन से रेप करने के आरोपी बिशप फ्रैंको मुलक्कल को गिरफ्तार किए जाने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया.

Sep 12, 2018 13:25 (IST)
पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी हत्याकांड के दोषियों को रिहा करने के तमिलनाडु मंत्रिमंडल के फैसले पर राज्य के मंत्री डी जयकुमार ने कहा, "कैबिनेट का फैसला तमिलनाडु के लोगों की उम्मीदों का प्रतिनिधित्व करता है, सो, हमारा निश्चित रूप से मानना है कि सरकार आने वाले दिनों में अच्छा फैसला करेगी..."

Sep 12, 2018 13:21 (IST)
देखें VIDEO: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बागपत में एक सड़क के उद्घाटन कार्यक्रम में कहा, "आपको गन्ने के अलावा भी फसलें उगानी चाहिए... गन्ने के ज़्यादा उत्पादन से उसकी खपत बढ़ जाती है, और फिर उसकी वजह से लोगों को 'शुगर' (मधुमेह या डायबिटीज़) की बीमारी हो जाती है..."

Sep 12, 2018 13:19 (IST)
कांग्रेस की कर्नाटक इकाई के प्रमुख दिनेश गुंडू राव ने यह भी कहा, "अगर वे (BJP) समझते हैं कि वे कांग्रेस से विधायकों को तोड़ सकते हैं, तो उन्हें बहुत हैरानी होगी, क्योंकि 7-8 से भी ज़्यादा BJP विधायक पार्टी छोड़कर कांग्रेस-JDS के साथ आने के लिए तैयार हैं... हम ऐसा नहीं करना चाहते, क्योंकि यह अनैतिक है, लेकिन अगर BJP यही सब जारी रखती है, तो हम चुप नहीं बैठेंगे..."

Sep 12, 2018 13:16 (IST)
देखें VIDEO: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने कहा, "उन्होंने (शिवराज सिंह चौहान तथा BJP) ने 'राम पथ' बनाने का वादा किया था, लेकिन बनाया नहीं... जब हम सत्ता में आएंगे, ज़रूर उस पर काम करेंगे, और वह मध्य प्रदेश की आखिरी सीमा तक बनाया जाएगा..."

Sep 12, 2018 12:37 (IST)
नन रेप केस में पुलिस ने केरल हाईकोर्ट में एफिडेविट दाखिल कर कहा है, "अब तक की गई जांच, तथा सामने आए सबूतों से पता चलता है कि आरोपी बिशप फ्रैंको ने अप्राकृतिक अपराध किया, और बार-बार रेप किया..."

Sep 12, 2018 12:33 (IST)
तमिलनाडु मंत्रिमंडल ने कहा, भूतपूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के हत्यारों को रिहा किया जाए, राजीव के साथ मारे गए लोगों के परिजनों ने इस फैसले का विरोध किया है.
Sep 12, 2018 12:25 (IST)
भीमा-कोरेगांव हिंसा के सिलसिले में नज़रबंद रखे गए पांच वाम विचारकों की नज़रबंदी 17 सितंबर तक के लिए बढ़ाई गई.

Sep 12, 2018 12:17 (IST)
जम्मू एवं कश्मीर कांग्रेस प्रमुख जीए मीर ने पंचायत चुनाव पर कहा, "चुनाव की घोषणा हालात का ज़मीनी जायज़ लिए बिना की गई... केंद्र सरकार और प्रशासन को जम्मू एवं कश्मीर की जनता के सामने अपना रुख साफ करना चाहिए कि क्या वे चुनाव करवाना चाहते हैं, या यह सिर्फ एक तिकड़म है..."

Sep 12, 2018 12:13 (IST)
नन रेप केस के बारे में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (CPM) पोलित ब्यूरो के सदस्य एस रामचंद्रन पिल्लै ने कहा, "केरल सरकार तथा उनकी पार्टी किसी दोषी को नहीं बचाएगी... कानून के हिसाब से सरकार तथा जांच एजेंसियां अपनी जांच कर रही हैं... वह उचित नतीजे पर पहुंचेंगी, तथा सरकार उन पर अमल करेगी..."

Sep 12, 2018 12:03 (IST)
पेट्रोल और डीज़ल की उचित कीमतें तय करने के लिए नियम बनाने की मांग करने वाली जनहित याचिका के आधार पर केंद्र सरकार को निर्देश जारी करने से दिल्ली हाईकोर्ट ने इंकार कर दिया है. कोर्ट का कहना है कि वह वृहद आर्थिक मुद्दों पर लिए जाने वाले नीतिगत फैसलों में दखल नहीं दे सकती है.

Sep 12, 2018 11:53 (IST)
19 दिन बाद आज अनशन खत्म कर सकते हैं पाटीदार नेता हार्दिक पटेल.
Sep 12, 2018 11:49 (IST)
महाराष्ट्र में रायगढ़ पुलिस ने समुद्रतट पर व्यापारिक जहाज़ों से सामान चोरी करने के मामले में एक हफ्ते के दौरान 10 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने कई तरह की सामग्री के साथ 74 ड्रम बेस ऑयल भी बरामद किया है, जिनकी कुल कीमत 44,45,500 रुपये आंकी गई है.

Sep 12, 2018 11:28 (IST)
अपडेट : मध्य प्रदेश के भिंड में अंडरट्रायल कैदी द्वारा किए गए हमले के बाद इलाज के लिए दिल्ली रेफर किए गए पुलिसकर्मी की मौत हो गई है.

Sep 12, 2018 11:16 (IST)
भागते हुए आतंकवादियों ने गोलियां चलाईं, जिनसे एक फॉरेस्ट गार्ड ज़ख्मी हो गया है.

Sep 12, 2018 11:08 (IST)
अफगानिस्तान के नंगरहार में सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को हुए आत्मघाती बम विस्फोट में 68 लोगों के मारे जाने 128 के ज़ख्मी होने की पुष्टि की है. TOLO न्यूज़ के अनुसार, आत्मघाती विस्फोट उन प्रदर्शनकारियों के बीच किया गया, जो एक स्थानीय पुलिस कमांडर को हटाए जाने की मांग पर प्रदर्शन कर रहे थे.

Sep 12, 2018 10:50 (IST)
दिल्ली की पटियाला हाउस अदालत ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा दायर किए गए अगस्ता वेस्टलैंड मामले में पूर्व वायुसेना प्रमुख एसपी त्यागी तथा उनके भाइयों को ज़मानत दे दी है. कार्लो गेरोसा तथा जीआर हेश्के सहित अन्य आरोपी अदालत के सामने पेश नहीं हुए, इसलिए उन्हें ज़मानत नहीं दी गई है.

Sep 12, 2018 10:46 (IST)
असम के कुछ हिस्सों में रिक्टर पैमाने पर 5.5 की तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप के झटके पश्चिम बंगाल में भी महसूस किए गए.


Sep 12, 2018 10:37 (IST)
भारी बारिश की वजह से तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद के उस्मानिया जनरल अस्पताल में पानी भर गया है.

Sep 12, 2018 10:35 (IST)
पेट्रोल-डीज़ल की बढ़ती कीमतों का विरोध करने के लिए बैलगाड़ी में सवार होकर रायपुर में राज्य विधानसभा पहुंचे छत्तीसगढ़ कांग्रेस के नेता, जिनमें विपक्ष के नेता टीएस सिंह भी शामिल थे.

Sep 12, 2018 10:24 (IST)
देखें VIDEO: भारतीय वायुसेना प्रमुख एयरचीफ मार्शल बीरेंद्र सिंह धनोआ का कहना है, "हमारे पास जो कमी है, वह संख्याबल है... मंज़ूरी 42 स्क्वाड्रनों की है, लेकिन हमारे पास 31 स्क्वाड्रन रह गए हैं... वैसे, अगर हमारे पास 42 स्क्वाड्रन भी हों, तो भी हम हमारे दो क्षेत्रीय विरोधी देशों की सामूहिक संख्या से कम ही रहेंगे..."

Sep 12, 2018 10:08 (IST)
जम्मू एवं कश्मीर पुलिस ने बताया, "रोके गए ट्रक से एक AK&3 मैगज़ीन बरामद हुई है... ड्राइवर, कंडक्टर को हिरासत में ले लिया गया है... ट्रक से भाग गए 2-3 संदिग्ध आतंकवादियों का पीछा किया जा रहा है... नेशनल हाईवे पर कटरा क्रॉसिंग के पास सुकेतर में घेराबंदी और तलाशी अभियान जारी है..."


Sep 12, 2018 10:03 (IST)
भारतीय वायुसेना प्रमुख एयरचीफ मार्शल बीरेंद्र सिंह धनोआ का कहना है, "राफेल और एस-400 देकर सरकार भारतीय वायुसेना की ताकत बढ़ा रही है, ताकि घटती संख्या से होने वाले नुकसान की भरपाई हो सके..."

Sep 12, 2018 09:57 (IST)
हाल ही में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालूप्रसाद यादव की राष्ट्रीय जनता दल (RJD) में शामिल होने वाले अनिल साधु, जो केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के दामाद हैं, ने कहा, "अगर RJD मुझे और मेरी पत्नी (आशा पासवान) को टिकट देती है, तो हम निश्चित रूप से पासवान परिवार के खिलाफ लड़ेंगे... उन्होंने सिर्फ मेरा नहीं, सभी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के लोगों का अपमान किया है... दलित उनके बंधुआ मज़दूर नहीं हैं..."

Sep 12, 2018 09:52 (IST)
उत्तर प्रदेश के बिजनौर में वेल्डिंग के दौरान फट गया पेट्रोकैमिकल कंपनी का टैंक, छह की मौत, एक घायल.

Sep 12, 2018 09:39 (IST)
भारतीय नौसेना ने जानकारी दी है कि अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह में INS कारदीप में एक अधिकारी लेफ्टिनेंट कमांडर नीरज कुमार की अप्राकृतिक कारणों से मौत हो गई है. आवश्यक जांच के लिए मामला स्थानीय पुलिस को सौंप दिया गया है. भारतीय नौसेना के अनुसार, अधिकारी के परिजनों को सूचित कर दिया गया है.

Sep 12, 2018 09:35 (IST)
सूत्रों ने जानकारी दी है कि अगस्त माह के दौरान चीन की सेना पीपल्स लिबरेशन आर्मी ने सेंट्रल सेक्टर में वास्तविक नियंत्रण रेखा (Line of Actual Control - LAC) को तीन बार पार किया, जिसमें उत्तराखंड के बाराहोती में वे चार किलोमीटर तक भीतर आ गए थे.

Sep 12, 2018 09:29 (IST)
'खुले में शौच' के विरुद्ध जागरूकता पैदा करने के लिए लखनऊ नगर निगम (LMC) ने 'घंटी बजाओ - सीटी बजाओ' अभियान शुरू किया है. LMC आयुक्त इंद्रमणि त्रिपाठी ने बताया, "ऐसी 114 जगहें हैं, जहां खुले में शौच किया जाता है... वहां हमारे कार्यकर्ता सुबह-सुबह जाकर चेक करते हैं... हम लोगों से बात करते हैं, और उन्हें समझाते हैं..."

Sep 12, 2018 09:21 (IST)
अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 72.88 के नए निम्नतम स्तर पर पहुंचा.

Sep 12, 2018 08:44 (IST)
स्विटज़रलैंड में जिनेवा स्थित संयुक्त राष्ट्र कार्यालय के बाहर पोस्टर लगाए गए हैं, जिनमें पाकिस्तान तथा पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) से लोगों को गायब कर दिए जाने का मुद्दा उठाया गया है.

Sep 12, 2018 08:21 (IST)
देखें VIDEO: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने कहा, "उन्होंने (शिवराज सिंह चौहान तथा BJP) ने 'राम पथ' बनाने का वादा किया था, लेकिन बनाया नहीं... जब हम सत्ता में आएंगे, ज़रूर उस पर काम करेंगे, और वह मध्य प्रदेश की आखिरी सीमा तक बनाया जाएगा..."

Sep 12, 2018 08:09 (IST)
सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक,  जम्मू-कश्मीर में स्थानीय चुनाव टलेंगे, केंद्र सरकार का चुनाव टालने का फैसला. बता दें की पीडीपी और फारूक अब्दुल्ला की पार्टी ने चुनाव बहिष्कार करने का ऐलान किया है.

Sep 12, 2018 07:18 (IST)
मुंबई के अंधेरी में एक इमारत में लगी आग, आग पर काबू पाने का काम जारी है. वहीं, ठाणे में मुंब्रा के शिलपाटा में खान कंपाउंट में एक गोदाम में आग लग गई है, जहां दमकल की 2 गाड़ियां मौके पर मौजदू है.
Sep 12, 2018 07:03 (IST)
जम्मू-कश्मीर और हरियाणा के झज्जर में भूकंप के झटके महसूस हुए हैं. जम्मू-कश्मीर में सुबह 5.15 बजे भूकंप के झटके महसूस हुए, जो रिक्टर स्केल पर 4.6 की तीव्रता मापी गई. वहीं, हरियाणा के झज्जर में सुबह 5.43 बजे भूकंप के झटके महसूस हुए, जिसकी तीव्रता 3.1 मापी गई.
Sep 12, 2018 05:12 (IST)
झारखंड के लातेहार के एसपी पी आनंद ने बतया कि एक नाबालिग लड़की को नक्सल संगठन से बचाया गया. नाबालिग ने कहा कि वे जबरन उसे शिविर में ले गए और उससे शादी का वादा लिया. पी आनंद ने बताया कि हम स्थानीय लोगों के बीच जागरूकता पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं, ताकि नाबालिग बच्चों को नक्सलियों द्वारा मजबूर ना किया जा सके और पुलिस को सूचित किया जा सके.
Sep 12, 2018 01:01 (IST)
भीमा कोरेगांव मामले में सुप्रीम कोर्ट आज अहम सुनवाई करेगा. इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने गिरफ्तार पांचों एक्टिविस्ट को उनके घरों में नज़रबन्द करने का आदेश दिया था.