NEWS FLASH: DUSU चुनाव : अध्‍यक्ष पद समेत 3 पदों पर एबीवीपी का कब्‍जा, सचिव पद एनएसयूआई के खाते में

देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें...

NEWS FLASH: DUSU चुनाव : अध्‍यक्ष पद समेत 3 पदों पर एबीवीपी का कब्‍जा, सचिव पद एनएसयूआई के खाते में

मौसम विभाग ने उत्तरी और पूर्वोत्तर के राज्यों में भारी से भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. विभाग ने जिन राज्यों को लेकर यह चेतावनी जारी की है उनमें खास तौर पर पूर्वोत्तर के राज्य शामिल हैं. वहीं विदेश मंत्री सुषमा स्वराज आज से रूस के दो दिन के दौरे पर जा रही हैं. इस दौरान वह रूस से विभिन्न मसलों पर बात भी करेंगी. इसी तरह गुरुवार को दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्र संघ चुनाव का भी परिणाम आना है. इस बार भी एबीवीपी और एनएसयूआई के बीच सीधी टक्कर मानी जा रही है. 

Sep 13, 2018 22:00 (IST)
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने डुसू चुनाव में चार पदों में से तीन पदों पर जीत दर्ज की. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, संयुक्त सचिव के पद जीते

Sep 13, 2018 21:24 (IST)
दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी का कहना है कि 'जिन EVM पर सवाल है ये EVM ना ECI की हैं और ना राज्य चुनाव आयोग की. ऐसा लगता है दिल्ली यूनिवर्सिटी ने privately खरीद ली है. इस बारे में यूनिवर्सिटी से रिपोर्ट मांग रहे हैं लेकिन अभी सभी अधिकारी चुनाव प्रक्रिया में व्यस्त हैं.'
Sep 13, 2018 20:08 (IST)
समय से पहले रिहा किए जाएंगे भीम आर्मी के चंद्रशेखर, NSA के तहत पिछले साल किया गया था गिरफ्तार.

Sep 13, 2018 19:27 (IST)
संसद के गलियारे में माल्या की जेटली के साथ संक्षिप्त बातचीत का कोई महत्व नहीं, कांग्रेस द्वारा दिया जा रहा है 'तूल' : सीतारमण
Sep 13, 2018 19:20 (IST)
रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि यूपीए सरकार में 126 राफेल लड़ाकू विमानों की खरीद का सौदा विफल हो गया था क्योंकि एचएएल के पास उनके उत्पादन के लिए जरूरी क्षमता नहीं थी.
Sep 13, 2018 19:17 (IST)
जस्टिस रंजन गोगोई नए चीफ जस्टिस नियुक्‍त, 3 अक्‍टूबर को लेंगे शपथ

Sep 13, 2018 18:26 (IST)
तीन राज्यों की पुलिस द्वारा वांछित एक शीर्ष माओवादी नेता ने गुरुवार को झारखंड के मेदिनीनगर में वरिष्ठ अधिकारियों के सामने आत्मसमर्पण किया. उसके सिर पर 25 लाख रुपये का इनाम घोषित था. पुलिस ने कहा कि भाकपा (माओवादी) की बिहार-छत्तीसगढ़-झारखंड विशेष क्षेत्रीय समिति के नेता कमलेश गंजू उर्फ बिरसाई जी ने पलामू संभाग के आयुक्त मनोज कुमार झा और डीआईजी (पलामू संभाग) विपुल शुक्ला के सामने आत्मसमर्पण किया.
Sep 13, 2018 18:00 (IST)
दिल्‍ली : एलायंस एयर का विमान एक टायर की हवा निकल जाने की वजह से रनवे से वापस लौटा, विमान में सवार सभी 58 यात्री सुरक्षित. दिल्‍ली से लुधियाना जा रहा था विमान.

Sep 13, 2018 17:39 (IST)
जम्‍मू कश्‍मीर : काकरियाल में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ पर बोले जम्‍मू के आईजीपी, '3 आतंकियों को मार गिराया गया है जबकि 12 सुरक्षाकर्मी घायल हुए हैं. ये आतंकी पाकिस्‍तान के जैश-ए-मोहम्‍मद के थे.'

Sep 13, 2018 17:09 (IST)
पीयूष गोयल ने कहा, 'यूपीए की विजय माल्‍या से थी मिलिभगत, गांधी परिवार से लिंक सामने आए'.

Sep 13, 2018 16:10 (IST)
लगता है मोदी जी का नया नारा है, 'भगोड़ों का साथ और लुटेरों का विकास' : कांग्रेस
Sep 13, 2018 15:53 (IST)
उत्तर प्रदेश एन्टी-टेररिज़्म स्क्वाड (ATS) ने कानपुर से आतंकवादी संगठन हिज़्ब-उल-मुजाहिदीन के कथित सदस्य को गिरफ्तार किया है.

Sep 13, 2018 15:52 (IST)
क्लासरूमों में CCTV इन्स्टॉल करने के दिल्ली सरकार के कदम को चुनौती देने वाली याचिका पर अंतरिम रोक लगाने की मांग करने वाली अर्ज़ी को दिल्ली हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया है.

Sep 13, 2018 15:23 (IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अपनी पार्टी को प्रकाश तथा विपक्ष को अंधकार बताने पर टिप्पणी करते हुए ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहना चाहता हूं कि वह पेट्रोल और डीज़ल के दामों को आम आदमी से पहुंच से बाहर ले जाना सुनिश्चित कर पर्याप्त अंधेरा पैदा कर चुके हैं... उन्होंने अपने किए वादे पूरे न कर भी अंधेरा पैदा कर दिया है..."

Sep 13, 2018 15:08 (IST)
अपडेट : जम्मू एवं कश्मीर में जम्मू क्षेत्र के ककरियाल में सुरक्षाबलों तथा आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में नौ सुरक्षाकर्मी ज़ख्मी हुए हैं.

Sep 13, 2018 15:00 (IST)
जम्मू एवं कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री तथा नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) के नेता उमर अब्दुल्ला ने राज्य में पंचायत चुनाव को लेकर कहा, "एक चुनाव, जिसमें जनता की भागीदारी न हो, केंद्र का चुनाव माना जाएगा, सो, इसमें हम क्या कह सकते हैं...? हमने लोगों से भाग लेने या बहिष्कार करने के लिए नहीं कहा है, हमने सिर्फ इतना कहा है कि हमारी पार्टी इसमें शामिल नहीं होगी..."

Sep 13, 2018 14:39 (IST)
मुंबई: गणेश चतुर्थी के मौके पर अभिनेता सोनू सूद ने पत्नी सोनाली के साथ अपने आवास पर गणेश भगवान की पूजा की.
Sep 13, 2018 14:27 (IST)
भोपाल : गणेश चतुर्थी के मौके पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम शिवराज सिंह चौहान अपने परिवार के साथ भगवान गणेश की मूर्ति अपने घर लाए.
Sep 13, 2018 14:09 (IST)

उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में कथित रूप से गरीबी से परेशान एक महिला ने अपनी दो बेटियों सहित खुद भी जहर खा लिया. महिला और उसकी एक बेटी की मौत हो गयी है. 
Sep 13, 2018 13:47 (IST)
हलाला-बहुविवाह के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाने वाली शबनम रानी पर बुलंदशहर में एसिड अटैक, हालत गंभीर, जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

शबनम रानी पर मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों ने तेज़ाब फेंका.
Sep 13, 2018 13:40 (IST)
देखें VIDEO: तमिलनाडु के पेरम्बलूर में द्रविड़ मुनेत्र कषगम (DMK) के पूर्व पार्षद सेल्वकुमार द्वारा एक ब्यूटी सैलून में एक महिला को मारने-पीटने का वीडियो सामने आया है. घटना 25 मई, 2018 की है, और पुलिस ने सेल्वकुमार को गिरफ्तार कर लिया है. सेल्वकुमार को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया गया है. (स्रोत : CCTV फुटेज)

Sep 13, 2018 13:34 (IST)

DUSU Election Results: 6 EVM मशीन में खराबी के कारण आज काउंटिंग टली, 
अगली तारीख का निर्णय बैठक से बाद लिया जाएगा
Sep 13, 2018 13:19 (IST)
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, वित्तमंत्री अरुण जेटली ने माल्या से मुलाकात के बारे में झूठ बोला, उसके बारे में छिपाया, शर्तिया कोई डील हुई है, अरुण जेटली को इस्तीफा दे देना चाहिए.




Sep 13, 2018 13:14 (IST)
माल्या-जेटली मुलाकात के सबूत के तौर पर पीएल पूनिया को पेश किया कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने.
Sep 13, 2018 13:10 (IST)
देखें VIDEO: गणेश चतुर्थी के पर्व पर महाराष्ट्र के पुणे में दगड़ूसेठ हलवाई गणपति मंदिर के बाहर खुशियां मनाते श्रद्धालु.

Sep 13, 2018 13:09 (IST)
अंतरराष्ट्रीय सीमा के निकट रहने वाले एक स्थानीय नागरिक ने बताया, "कल रात (बुधवार रात) लगभग 8 बजे तीन आतंकवादी मेरे घर में आए, और किसी को भी उनके बारे में न बताने की धमकी दी... उन्होंने कहा कि उन्होंने पिछले पांच दिन से कुछ नहीं खाया है, और उन्होंने हमसे बिस्कुट और सेब लिए... उन्होंने फटे हुए कपड़े पहने थे, और हथियारबंद थे... उन्होंने हमसे कपड़े भी लिए... उन्होंने हमसे कार के बारे में पूछा और पैसे देने की भी पेशकश की, लेकिन हमारे पास कार नहीं है... उसके तुरंत बाद वे चले गए..."

Sep 13, 2018 13:05 (IST)
BJP प्रवक्ता संबित पात्रा ने भगोड़े उद्योगपति विजय माल्या को लेकर गांधी परिवार पर निशाना साधा और कहा, "किंगफिशर एयरलाइन्स को लेकर (कांग्रेस अध्यक्ष) राहुल गांधी बैकफुट पर चले गए हैं... कभी-कभी ऐसा लगता है, एयरलाइन्स माल्या की नहीं, प्रॉक्सी में गांधी परिवार की ही थी... गांधी परिवार ने बिज़नेस क्लास अपग्रेडेशन तथा फ्री टिकट आदि के ज़रिये किंगफिशर एयरलाइन्स से जो लाभ उठाए हैं, वह सार्वजनिक जानकारी में हैं..."

Sep 13, 2018 12:49 (IST)
BJP के बूथ-स्तर के कार्यकर्ताओं को नमो ऐप के ज़रिये संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "मैं अक्सर कांग्रेस के पुराने कार्यकर्ताओं के लिए सहानुभूति महसूस करता हूं, जिन्होंने संघर्ष किया, और ज़मीन पर पार्टी के लिए काम किया... उनका सारा संघर्ष तथा सहयोग सिर्फ एक परिवार के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है... उस परिवार के लाभ के लिए सर्वश्रेष्ठ लोगों की बलि दी जा रही है..."

Sep 13, 2018 12:42 (IST)
भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु जापान ओपन के राउंड ऑफ 16 में चीन की गाओ फैंगजी से हारकर बाहर हो गई हैं.

Sep 13, 2018 12:36 (IST)
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद का कहना है, "(विजय) माल्या द्वारा संसद के गलियारों में जानबूझकर (वित्तमंत्री को) रोके जाने, और (अरुण) जेटली द्वारा संक्षिप्त में यह कहे जाने कि लोन के रीपेमेंट के लिए बैंकों से बात करें, को कांग्रेस मुद्दा बना रही है... ऐसा (कांग्रेस अध्यक्ष) राहुल गांधी की लंदन यात्रा के बाद हुआ है... क्या माल्या और राहुल गांधी मिलकर काम कर रहे हैं...?"

उन्होंने यह भी कहा, "मैं समझ सकता हूं कि जब बैंकिंग सिस्टम को पारदर्शी और जवाबदेह बनाया जा रहा है, कांग्रेस पार्टी को परेशानी हो रही है... 1947 से 2008 तक बैंकों से 18 लाख करोड़ रुपये के ऋण दिए गए थे, जो कांग्रेस के नेतृत्व में चलाई गई UPA-II सरकार के तहत 2014 तक बढ़कर 52 लाख करोड़ रुपये के हो गए..."

Sep 13, 2018 12:33 (IST)
अपडेट : जम्मू एवं कश्मीर में जम्मू क्षेत्र के ककरियाल में CRPF का एक जवान ज़ख्मी हुआ है.

Sep 13, 2018 12:30 (IST)
कश्मीर में बारामूला जिले के सोपोर में हुई मुठभेड़ में दो आतंकवादी मार गिराए गए हैं.

Sep 13, 2018 12:26 (IST)
केरल नन रेप केस में अगली सुनवाई 24 सितंबर को तय की गई है.

Sep 13, 2018 12:25 (IST)
BJP के बूथ-स्तर के कार्यकर्ताओं को नमो ऐप के ज़रिये संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "पिछले चार साल में कांग्रेस और उसके सहयोगियों की सच्चाई सामने आ गई है... पहले जनता ने उन्हें उनकी सुशासन दे पाने में नाकामी, फैसले लेने की अक्षमता तथा भ्रष्टाचार की वजह से हटाया था, अब वे विपक्ष की भूमिका निभाने में भी अक्षम रहे हैं..."

Sep 13, 2018 12:23 (IST)
जम्मू एवं कश्मीर में जम्मू क्षेत्र के ककरियाल में गोलियां चलने की आवाज़ें सुनी गई हैं, तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.

Sep 13, 2018 12:21 (IST)
केरल विधानसभा स्पीकर पी श्रीरामकृष्णन ने कहा, "यदि किसी विधायक या मंत्री के विरुद्ध विधानसभा के भीतर या बाहर कोई शिकायत है, तो एथिक्स कमेटी को मामले की जांच करनी ही होती है, और स्पीकर को रिपोर्ट देनी होती है..."

Sep 13, 2018 11:44 (IST)
केरल के नन रेप केस में सरकारी वकील ने केरल हाईकोर्ट को बताया, "जुलाई, 2018 से ही सेंट फ्रांसिस कॉन्वेंट में पीड़िता को चौबीसों घंटे की सुरक्षा उपलब्ध करवाई गई है..."

उधर, नन की वकील संध्या राजू ने कहा, "परिवार के सदस्यों को पैसे की पेशकश की गई थी, और उन्हें धमकाया भी जा रहा है..."


Sep 13, 2018 11:36 (IST)
श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे ने गुरुवार को नई दिल्ली में पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी तथा कांग्रेस नेता आनंद शर्मा से मुलाकात की.

Sep 13, 2018 11:35 (IST)
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के एमपी नगर में एक प्राइवेट गर्ल्स होस्टल के गार्ड को एक महिला के साथ छेड़खानी करने तथा महिला के पिता को धमकाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.

Sep 13, 2018 11:30 (IST)
केरल विधानसभा स्पीकर पी श्रीरामकृष्णन ने जानकारी दी, रेप की शिकार नन के खिलाफ राज्य के निर्दलीय विधायक पीसी जॉर्ज की टिप्पणी की जांच विधानसभा की एथिक्स कमेटी करेगी.

Sep 13, 2018 11:25 (IST)
सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, बिना इंश्योरेंस करवाए यदि कोई वाहन दुर्घटना का कारण बनता है, तो जिस वाहन से हादसा हो, उसे बेचकर दिया जाए मुआवज़ा. सभी राज्यों को नियम लागू करने के लिए 12 हफ्ते का समय दिया.
Sep 13, 2018 11:24 (IST)

'नमो ऐप' के माध्यम से बूथ कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत के दौरान बोले PM नरेंद्र मोदी, अजेय भारत, अटल भाजपा, यह हम सब की प्रेरणा का बिंदु है.

Sep 13, 2018 11:01 (IST)
गणेश चतुर्थी के पर्व पर महाराष्ट्र के पुणे में दगड़ूसेठ हलवाई गणपति मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़.

Sep 13, 2018 10:48 (IST)
दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ (DUSU) चुनाव की मतगणना के दौरान शुरुआती रुझानों अध्यक्ष पद पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के अंकिव बसोया तथा नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) के सनी छिल्लर के बीच कड़ी टक्कर है, जबकि शेष तीनों पदों - उपाध्यक्ष, सचिव तथा संयुक्त सचिव - पर ABVP के उम्मीदवार (क्रमशः शक्ति सिंह, सुधीर डेढ़ा, ज्योति चौधरी) अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वियों NSUI के उम्मीदवारों (क्रमशः लीना, आकाश चौधरी, सौरभ यादव) पर बढ़त बनाए हुए हैं.
Sep 13, 2018 10:44 (IST)
जम्मू एवं कश्मीर टेरर फंडिंग केस में आरोपी कश्मीरी व्यापारी ज़हूर वटाली को दिल्ली हाईकोर्ट ने ज़मानत दे दी है. ज़हूर वटाली को दो लाख रुपये का निजी मुचलका देना होगा, और इसी रकम के दो ज़मानती पेश करने होंगे. इसके अलावा ज़हूर वटाली को अपना पासपोर्ट भी जमा करना होगा. ज़हूर वटाली को 17 अगस्त को हुई गिरफ्तारी के बाद से तिहाड़ जेल में रखा गया है.

Sep 13, 2018 10:27 (IST)
जम्मू एवं कश्मीर में पुंछ के गुलपुर में भारतीय सेना की मराठा लाइट इन्फैन्ट्री की 15वीं बटालियन ने बुधवार रात को एक पाकिस्तानी नागरिक को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार किए गए शख्स के पास पाकिस्तानी करेंसी तथा दो आईडी कार्ड बरामद हुए हैं.

Sep 13, 2018 10:22 (IST)
दिल्ली में राजौरी गार्डन पुलिस थाने की टीम ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है, जो दो साल से फरार था. इस शख्स पर इंश्योरेंस पॉलिसी के नाम पर कई लोगों से ठगी करने का आरोप है.

Sep 13, 2018 10:11 (IST)
गणेश चतुर्थी के पर्व पर तमिलनाडु के कोयम्बटूर में पुलियाकुलम स्थित विनायकर मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़.

Sep 13, 2018 10:04 (IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शुरुआती जीवन को दर्शाने वाली फिल्म के महाराष्ट्र में जिला परिषद के स्कूलों में दिखाए जाने पर कांग्रेस नेता संजय निरूपम ने अपने बयान 'जो बच्चे स्कूल, कॉलेज में पढ़ रहे हैं, मोदी जैसे अनपढ़-गंवार के बारे में जानकर उनको क्या मिलेगा...' पर कहा, "यह लोकतंत्र है, और लोकतंत्र में प्रधानमंत्री भगवान नहीं होते हैं... लोग उनके बारे में डेकोरम का ध्यान रखकर ही बात करते हैं... मैंने जिन शब्दों का इस्तेमाल किया, वे अभद्र नहीं थे..." उन्होंने कहा, "अगर बच्चे प्रधानमंत्री की शैक्षिक योग्यता के बारे में पूछेंगे, तो आप उन्हें क्या बताएंगे...? लोगों को उनकी शैक्षिक योग्यता के बारे में नहीं पता... कौन-सी ताकतें हैं, जो दिल्ली विश्वविद्यालय को उनकी डिग्री जारी करने से रोक रही हैं, जबकि दावा किया जाता है कि वह वहीं पढ़े हैं..."

Sep 13, 2018 09:44 (IST)
गणेश चतुर्थी के पर्व पर महाराष्ट्र के नागपुर में टेकड़ी गणेश मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़.

Sep 13, 2018 09:40 (IST)
मुंबई के सायन पूर्व में जीएसबी सेवामंडल द्वारा सुरक्षा निगरानी के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा है. जीएसबी सेवामंडल में प्रतिस्थापित गणपति की प्रतिमा को 70 किलोग्राम 23 कैरेट सोने से सजाया गया है.

Sep 13, 2018 09:25 (IST)
विदेशमंत्री सुषमा स्वराज गुरुवार को रूस की दो-दिवसीय यात्रा पर मॉस्को रवाना हो गई हैं. विदेशमंत्री वहां तकनीकी एवं आर्थिक सहयोग पर अंतर-सरकार आयोग की 23वीं बैठक में शिरकत करेंगी.

Sep 13, 2018 09:19 (IST)
समाचार एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस के मुताबिक, अमेरिका में कैलिफोर्निया के बेकर्सफील्ड में एक बंदूकधारी ने पांच लोगों की हत्या करने के बाद आत्महत्या कर ली.

Sep 13, 2018 09:04 (IST)
बिहार के बेगूसराय के सिंघौल में अज्ञात हमलावरों ने गोली चलाई, 1 की मौत, 1 घायल.
Sep 13, 2018 09:01 (IST)
गोरखपुर में पोस्टेड सब इंस्पेक्टर ने वाराणसी में की खुदकुशी, 15 दिनों से छुट्टी पर था
Sep 13, 2018 08:48 (IST)
जम्मू एवं कश्मीर के सोपोर में गुरुवार को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई. आतंकवादियों के क्षेत्र में छिपे होने की खुफिया खबर मिलने के बाद राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर), राज्य पुलिस के विशेष ऑपरेशंस समूह (एसओजी) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ)के जवानों सहित सुरक्षाबलों ने अरामपोरा क्षेत्र को चारों ओर से घेर लिया.
Sep 13, 2018 08:23 (IST)

जम्मू-कश्मीर झज्जर कोटली में आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी
Sep 13, 2018 07:15 (IST)
फिर से तेल के दाम में बढ़ोतरी: दिल्ली में पेट्रोल 13 पैसे और डीजल 11 पैसे प्रति लीटर हुआ मंहगा

दिल्ली में पेट्रोल - 81.00 रुपये प्रति लीटर
डीजल- 73.08 रुपये प्रति लीटर

मुंबई में पेट्रोल- 88.39 रुपये प्रति लीटर
डीजल- 77.58 रुपये प्रति लीटर


Sep 13, 2018 01:00 (IST)
मौसम विभाग ने उत्तरी और पूर्वोत्तर के राज्यों में भारी से भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. विभाग ने जिन राज्यों को लेकर यह चेतावनी जारी की है उनमें खास तौर पर पूर्वोत्तर के राज्य शामिल हैं. वहीं विदेश मंत्री सुषमा स्वराज आज से रूस के दो दिन के दौरे पर जा रही हैं. इस दौरान वह रूस से विभिन्न मसलों पर बात भी करेंगी.