NEWS FLASH: पहले करीब आठ करोड़ ‘फर्जी लाभार्थी’ थे, जिन्हें सरकारी वित्तीय सहायता मिल रही थी, लेकिन हमारी सरकार ने इसे बंद कर दिया : PM मोदी

देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें...

NEWS FLASH: पहले करीब आठ करोड़ ‘फर्जी लाभार्थी’ थे, जिन्हें सरकारी वित्तीय सहायता मिल रही थी, लेकिन हमारी सरकार ने इसे बंद कर दिया : PM मोदी

पुलवामा आत्मघाती हमले के बाद उपजीं सुरक्षा चुनौतियों को लेकर रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण और तीनों सेनाओं के प्रमुख सोमवार को 42 देशों में तैनात भारत के ‘डिफेंस अताशे' के साथ अहम बैठक करेंगे. ‘डिफेंस अताशे' विदेश में भारतीय दूतावास से जुड़े वह अधिकारी होते हैं, जो रक्षा से जुड़े मामलों को देखते हैं. ये सिर्फ उन्हीं देशों में होते हैं, जिनसे हमारे सैन्य ताल्लुकात हैं. ‘डिफेंस अताशे' की दो दिन तक चलने वाली यह बैठक ऐसे समय में हो रही है जब जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के आत्मघाती हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव लगातार बढ़ रहा है. हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हुए थे. वहीं दूसरी ओर 1984 सिख विरोधी दंगों में दोषी करार दिए गए कांग्रेस के नेता सज्जन कुमार की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा. पिछली सुनवाई में कोर्ट सीबीआई को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था. कोर्ट ने सीबीआई से अगले छह हफ्ते में जवाब दाखिल करने को कहा था. इसके अलावा देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें...

Feb 25, 2019 21:24 (IST)
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा - पहले करीब आठ करोड़ 'फर्जी लाभार्थी' थे, जिन्हें सरकारी वित्तीय सहायता मिल रही थी, लेकिन हमारी सरकार ने इसे बंद कर दिया.
Feb 25, 2019 20:09 (IST)
जम्‍मू कश्‍मीर : राजौरी जिले के नौशेरा सेक्‍टर में पाकिस्‍तान ने किया संघर्षविराम उल्‍लंघन

Feb 25, 2019 19:34 (IST)
पुलवामा आतंकी हमले में इस्तेमाल किए गए वाहन मालिक की पहचान सज्जाद भट के रूप में हुई जो आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ गया है : NIA

Feb 25, 2019 19:05 (IST)
खराब मौसम की वजह से दिल्‍ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्‍ट्रीय हवाई अड्डे पर 6 विमानों को डाइवर्ट किया गया.

Feb 25, 2019 18:48 (IST)
दिल्ली की अदालत ने कांग्रेस नेता शशि थरूर को एक सेमिनार में शामिल होने के लिए 28 फरवरी से चार मार्च तक सऊदी अरब यात्रा की अनुमति दी.
Feb 25, 2019 18:37 (IST)
महाराष्ट्र के नासिक जिले में सोमवार को एक कार और ट्रक के बीच टक्कर में कार सवार चार लोगों की मौत हो गई और चार अन्य जख्मी हो गए.
Feb 25, 2019 18:21 (IST)
दिल्‍ली : नेशनल वॉर मेमोरियल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण और तीनों सेनाओं के प्रमुख.

Feb 25, 2019 18:12 (IST)
कांग्रेस प्रवक्‍ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा, आदरणीय मोदी जी, राष्ट्रीय समर स्मारक देश के जवानों की क़ुर्बानी का प्रतीक है, अपने शर्मनाक व्यवहार व चुनावी भाषण से इसे राजनीति का अखाड़ा मत बनाइये. अपने पद की गरिमा तो गिरा दी, अब वीरों की भूमि पर राजनैतिक गाली-गलौच बंद करें.'

Feb 25, 2019 17:44 (IST)
2009 में सेना ने 1 लाख 86 हजार बुलेट प्रूफ जैकेट की मांग की थी लेकिन सेना के लिए बुलेटप्रूफ जैकेट नहीं खरीदी गई. ये हमारी ही सरकार है जिसने बीते साढ़े चार वर्षों में 2 लाख 30 हजार से ज्यादा बुलेट प्रूफ जैकेट खरीदी है : पीएम मोदी
Feb 25, 2019 17:43 (IST)
भारतीय सेना की शक्ति को आज वैश्विक पटल पर सम्मान भी दिया जा रहा है. भारतीय सेना एक ऐसी सेना है, जो शांति की स्थापना के लिए हथियार उठाती है : पीएम मोदी
Feb 25, 2019 17:39 (IST)
देश की सेना का मनोबल, देश की सुरक्षा तय करता है. इसलिए हमारे सभी प्रयासों में हमारी सोच और हमारी अप्रोच का केंद्रबिंदु हैं हमारे सैनिक, हमारे फौजी भाई : पीएम मोदी
Feb 25, 2019 17:36 (IST)
नेशनल वॉर मेमोरियल की मांग कई दशक से निरंतर हो रही थी. बीते दशकों में एक-दो बार प्रयास हुए लेकिन कुछ ठोस हो नहीं पाया. आपके आशीर्वाद से साल 2014 में हमने राष्ट्रीय समर स्मारक बनाने के लिए प्रक्रिया शुरु की और आज तय समय से पहले ही इसका लोकार्पण होने वाला है : पीएम मोदी

Feb 25, 2019 17:35 (IST)
नया हिंदुस्‍तान, नया भारत आज नई नीति और नई रीति के साथ आगे बढ़ रहा है. मजबूती के साथ विश्‍वपटल पर अपनी भूमिका तय कर रहा है. उसमें एक बड़ा योगदान आपके शौर्य, अनुशासन और समर्पण का है : पीएम मोदी.

Feb 25, 2019 17:28 (IST)
इस ऐतिहासिक स्थान पर मैं, पुलवामा में शहीद हुए वीर सपूतों, भारत की रक्षा में सर्वस्व न्योछावर करने वाले हर बलिदानी को नमन करता हूं. मैं राष्ट्र रक्षा के सभी मोर्चों पर, मुश्किल परिस्थितियों में डटे हर वीर-वीरांगना को भी नमन करता हूं : पीएम मोदी
Feb 25, 2019 17:27 (IST)
नेशनल वॉर म्‍यूजियम के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते पीएम नरेंद्र मोदी.

Feb 25, 2019 17:25 (IST)
आप सभी भूतपूर्व नहीं, अभूतपूर्व हैं क्योंकि आप जैसे लाखों सैनिकों के शौर्य और समर्पण के कारण ही आज हमारी सेना की गिनती दुनिया की सबसे ताकतवर सेनाओं में होती है : पीएम मोदी
Feb 25, 2019 17:22 (IST)
हिमाचल प्रदेश : कुल्‍लू जिले के जिंदी गांव में 10 घर जलकर हुए खाक, 3 गायों की मौत. किसी व्‍यक्ति के हताहत होने की सूचना नहीं.

Feb 25, 2019 16:57 (IST)
आम आदमी पार्टी के बागी विधायक कपिल मिश्रा के भड़काऊ कविता अपलोड करने के खिलाफ शिकायत, डिपार्टमेंट ऑफ टेलिकम्युनिकेशन्स (देहरादून) ने दिल्ली पुलिस को की शिकायत. कपिल मिश्रा ने ट्विटर पर अपलोड किया था वीडियो. वीडियो में भड़काऊ भाषा का इस्तेमाल का आरोप, दिल्ली पुलिस कमिश्नर को दी शिकायत.
Feb 25, 2019 16:50 (IST)
देखें VIDEO: कुलगाम के तारीगाम में रविवार को आतंकवादियों से मुठभेड़ में शहीद हुए DSP अमन ठाकुर की अंत्येष्टि के दौरान स्थानीय लोगों ने 'भारत माता की जय' और 'पाकिस्तान मुर्दाबाद' के नारे लगाए.

Feb 25, 2019 16:41 (IST)
भारत में इस वर्ष सामान्‍य रह सकता है मॉनसून, उच्च कृषि विकास की संभावनाएं बढ़ सकती हैं : न्‍यूज एजेंसी रॉयटर्स ने स्‍काईमेट के हवाले से दी खबर.
Feb 25, 2019 16:29 (IST)
निजीकरण के लिए तय छह में पांच हवाईअड्डों को ऑपरेट करने की बोली अदानी ग्रुप ने जीती

समाचार एजेंसी PTI के मुताबिक, केंद्र सरकार द्वारा निजीकरण के लिए तय किए गए छह में पांच हवाईअड्डों को ऑपरेट करने की बोली अदानी ग्रुप ने जीत ली है. एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, "अहमदाबाद, तिरुअनंतपुरम, लखनऊ, मेंगलुरू तथा जयपुर हवाईअड्डों के लिए अदानी ग्रुप ने सबसे बड़ी बोली लगाई..."
Feb 25, 2019 16:24 (IST)
अगस्तावेस्टलैंड केस : दिल्ली की पटियाला हाउस अदालत ने बिचौलिये क्रिश्चियन मिशेल की याचिका को मंज़ूरी दे दी है, जिसमें 'गर्मियों में पहने जाने वाले कपड़े' लेने के लिए वकील से मुलाकात करने देने का आग्रह किया गया था. कोर्ट ने इस संदर्भ में तिहाड़ जेल अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए हैं.

Feb 25, 2019 16:17 (IST)
रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (RPI) के नेता रामदास अठवले ने कहा है, "हम NDA के साथ ही रहेंगे... हमारी कुछ मांगें हैं, जिनमें RPI को मुंबई के भीतर और बाहर एक-एक सीट शिवसेना और BJP से दिए जाने की मांग शामिल है... हमें दो सीटें चाहिए..."

Feb 25, 2019 16:06 (IST)
लोकसभा चुनाव 2019 में देश में कहीं भी कांग्रेस से समझौता नहीं करेगी CPM : कोदियारी बालकृष्णन

कोट्टायम (केरल) से समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार, आम चुनाव 2019 में CPM की पश्चिम बंगाल इकाई की कांग्रेस के साथ सीटों के बंटवारे संबंधी समझौते की कोशिशों के बीच, पार्टी की केरल इकाई के वरिष्ठ नेता कोदियारी बालकृष्णन ने सोमवार को कहा कि लोकसभा चुनाव 2019 के लिए देश में कहीं भी कांग्रेस के साथ कोई राजनीतिक मोर्चो नहीं बनाया जाएगा.
Feb 25, 2019 16:02 (IST)
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की टिप्पणी 'अर्द्धसैनिक बलों के सैनिकों को भी शहीद का दर्जा दिया जाना चाहिए' को लेकर केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, "राहुल गांधी को नियमों के बारे में नहीं पता है... जो भी देश के लिए जान कुर्बान करता है, शहीद कहलाता है, चाहे वह सेना से हो या केंद्रीय सशस्त्र बलों से..."

Feb 25, 2019 15:55 (IST)
BJP अध्यक्ष अमित शाह 26 फरवरी को गाजीपुर से करेंगे 'कमल ज्योति अभियान' की शुरुआत

नई दिल्ली से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, 26 फरवरी को BJP उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से देश भर में 'कमल ज्योति अभियान' की शुरुआत करेगी, जिसके तहत पार्टी सरकार की जनकल्याण योजनाओं के लाभार्थी लगभग 22 करोड़ गरीब घरों में संपर्क करेगी. इन लाभार्थियों को मोदी सरकार की गरीब कल्याण योजनाओं में से किसी न किसी तरह का लाभ मिला है.
Feb 25, 2019 15:53 (IST)
बांदीपुर वनक्षेत्र में आग पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने कहा, "मैंने रक्षा अधिकारियों से बात की है, केंद्र सरकार चार हेलीकॉप्टर भेजने पर सहमत हो गई है... सभी सावधानियां बरती जा रही हैं..."

Feb 25, 2019 15:49 (IST)
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, "अरुणाचल प्रदेश सरकार पहले ही तय कर चुकी है कि स्थायी नागरिकता प्रमाणपत्र (PRC) पर संयुक्त उच्चस्तरीय कमेटी की रिपोर्ट स्वीकार नहीं की जाएगी, सो, अब राज्य सरकार को लोगों का विश्वास बहाल करना होगा..."

Feb 25, 2019 15:34 (IST)
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा है, "अरुणाचल प्रदेश सरकार सही बात को लोगों तक नहीं पहुंचा सकी, और लोगों ने सोचना शुरू कर दिया कि सरकार स्थायी नागरिकता प्रमाणपत्र (PRC) को लागू करने जा रही है... राज्य सरकार से आग्रह है कि पीड़ितों के परिवारों को मुआवज़ा तथा सहायता मिलना सुनिश्चित करे..."

Feb 25, 2019 15:29 (IST)
पुलवामा हमले की सूचना के बावजूद कुछ नहीं किया, क्योंकि मोदी सरकार शहादत पर राजनीति करना चाहती है : ममता बनर्जी

कोलकाता से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री तथा तृणमूल कांग्रेस (TMC) प्रमुख ममता बनर्जी ने पार्टी की विस्तारित कोर कमेटी को संबोधित करते हुए सोमवार को आरोप लगाया कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को पुलवामा हमले के बारे में खुफिया सूचनाएं थीं, लेकिन उसने कोई कदम नहीं उठाया, क्योंकि वह जवानों की शहादत पर राजनीति करना चाहती है.
Feb 25, 2019 15:24 (IST)
अगस्तावेस्टलैंड मनी लॉन्डरिंग केस : प्रवर्तन निदेशालय (ED) की सिफारिश के बाद आरोपी तथा हाल ही में UAE से प्रत्यर्पित कर भारत लाए गए व्यवसायी राजीव सक्सेना को चौबीसों घंटे तीन सशस्त्र सुरक्षाकर्मी उपलब्ध करवाए गए हैं.

Feb 25, 2019 15:22 (IST)
'सोशल तथा ऑनलाइन मीडिया प्लेटफॉर्मों पर नागरिक अधिकारों की सुरक्षा' के मुद्दे को लेकर IT के मामलों से जुड़ी संसदीय स्थायी समिति ने फेसबुक, इंस्टाग्राम तथा व्हॉट्सऐप के वरिष्ठ अधिकारियों को 6 मार्च को संसद में तलब किया है.

Feb 25, 2019 15:19 (IST)
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने दूसरे वन-डे में इंग्‍लैंड को 7 विकेट से हराया, स्‍मृति मंधाना ने खेली 63 रन की पारी, सीरीज़ में बनाई 2-0 की अजेय बढ़त
Feb 25, 2019 15:17 (IST)
भ्रष्टाचार के मामले में नवाज़ शरीफ की ज़मानत याचिका खारिज

इस्लामाबाद से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, पाकिस्तान की एक अदालत ने भ्रष्टाचार के मामले में सज़ा काट रहे पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ की ज़मानत याचिका सोमवार को खारिज कर दी और चिकित्सकीय आधार पर राहत देने से इंकार कर दिया.
Feb 25, 2019 15:02 (IST)
तेलंगाना : विधानपरिषद सदस्यता के लिए ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रत्याशी मिर्ज़ा रियाज़ उल हसन इफेंदी होंगे.

Feb 25, 2019 15:00 (IST)
कांग्रेस नेता राज बब्बर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सफाईकर्मियों के पांव धोए जाने पर कहा, "यह परम्परा पुरानी है, कन्याओं का पूजन होता है... ये लोग नई-नई पूजा निकाल रहे हैं, यह RSS का हिन्दुत्व है... सोशल मीडिया पर उनका मज़ाक भी उड़ना शुरू हो चुका है... इससे अच्छा होता, उन लोगों के लिए अच्छे कपड़े दे देते..."

Feb 25, 2019 14:57 (IST)
उत्तराखंड और मध्य प्रदेश में भी मिलकर चुनाव लड़ेंगी SP और BSP. सीटों का बंटवारा भी हुआ. उत्तराखंड की एक सीट पर SP अपना प्रत्याशी उतारेगी, जबकि शेष चार सीटों पर BSP लड़ेगी. मध्य प्रदेश में तीन संसदीय क्षेत्रों में SP का उम्मीदवार होगा, और शेष 26 सीटों पर BSP लड़ेगी.

Feb 25, 2019 14:53 (IST)
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, सूचना एवं तकनीक से जुड़ी संसदीय समिति के प्रमुख अनुराग ठाकुर ने Twitter के प्रमुख जैक डोरसी का लिखा व्यक्तिगत खत पढ़ा, और Twitter उपाध्यक्ष तथा ग्लोबल पॉलिसी प्रमुख कॉलिन क्रोवेल को पेश होने की अनुमति दी.

अनुराग ठाकुर ने Twitter से सुनिश्चित करने को कहा है कि विदेशी संस्थाओं द्वारा भारतीय चुनाव कतई प्रभावित न किए जा सकें. उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि Twitter को इन मुद्दों पर चुनाव आयोग के साथ रीयल-टाइम में काम करना होगा.

सूत्रों ने बताया, Twitter ने अनुत्तरित प्रश्नों का उत्तर देने के लिए 10 दिन का वक्त मांगा है, जिसके बाद उन्हें दोबारा संसदीय समिति के समक्ष बुलाया जा सकता है.


Feb 25, 2019 14:47 (IST)
मनी लॉन्डरिंग केस में पूछताछ के लिए रॉबर्ट वाड्रा को मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) के सामने पेश होना होगा. दिल्ली की पटियाला हाउस अदालत ने भी रॉबर्ट वाड्रा को पेश होने का निर्देश दिया.

Feb 25, 2019 14:27 (IST)
हिमाचल प्रदेश में किन्नौर जिले के नामग्या में (20 फरवरी को) बर्फ के तूफान की चपेट में आए पांच सैन्यकर्मियों को बचाने की कोशिशें जारी हैं.

Feb 25, 2019 14:23 (IST)
हाल ही में UAE से प्रत्यर्पित कर भारत लाए गए दुबई में बसे व्यवसायी राजीव सक्सेना को अगस्तावेस्टलैंड मनी लॉन्डरिंग केस में दिल्ली की पटियाला हाउस अदालत ने नियमित ज़मानत दे दी है.

Feb 25, 2019 14:16 (IST)
गोवा के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के स्वास्थ्य के बारे में बताया, "उनके सभी पैरामीटर सामान्य तथा स्थिर हैं... वह कल (मंगलवार को) घर जा सकेंगे... चिंता की कोई बात नहीं है, वह बिल्कुल ठीक हैं... अटकल न लगाएं, अफवाहों पर यकीन न करें..."

Feb 25, 2019 14:14 (IST)
कुंभ में दो दिन तक हो सकती है भारी बारिश, उत्तराखंड, UP में गिर सकते हैं ओले

भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, कुंभ 2019 के दौरान अगले दो दिन तक प्रयागराज में मौसम गड़बड़ रह सकता है, क्योंकि 26 और 27 फरवरी को प्रयागराज में भारी बारिश की आशंका व्यक्त की गई है.
Feb 25, 2019 13:45 (IST)
अरुणाचल प्रदेश-गोवा-मिज़ोरम तथा केंद्रशासित प्रदेश (AGMUT) के वर्ष 1988 बैच के अधिकारी प्रणब नंदा को गोवा का नया DGP नियुक्त किया गया है. वह मुक्तेश चंदर का स्थान लेंगे, जिन्हें दिल्ली स्थानांतरित किया गया है.

Feb 25, 2019 13:41 (IST)
हिमाचल प्रदेश में मंगलवार को भारी हिमपात और बारिश की आशंका

शिमला से समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार, मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश में मंगलवार को भारी हिमपात और बारिश होने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है. कहा गया है कि राज्य के ऊंचे और मध्यम पहाड़ी इलाकों में भारी हिमपात तथा निचले पहाड़ी तथा मैदानी इलाकों में 26 फरवरी को भारी बारिश होगी.
Feb 25, 2019 13:39 (IST)
नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) के नेता डॉ फारुक अब्दुल्ला ने कहा है, "मुझे खुशी है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कल अपने मुशीर (सलाहकार) को भेजा था, जिन्होंने प्रधानमंत्री (नरेंद्र मोदी) और (विदेशमंत्री) सुषमा स्वराज जी से भी बात की है... हमें उम्मीद है कि यह जो जंग का माहौल बन रहा था, उसमें कुछ कमी हुई है..."

Feb 25, 2019 13:27 (IST)
महागठबंधन से अलग राह पकड़ते हुए बिहार की सभी सीटों पर अकेले लड़ेगी BSP

पटना से समाचार एजेंसी IANS के अनुसार, लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान बिहार में महागठबंधन से अलग राह पकड़ते हुए बहुजन समाज पार्टी (BSP) अकेले चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है, और सभी 40 सीटों पर प्रत्याशी उतारने की घोषणा कर दी है. इसे लेकर पार्टी अध्यक्ष मायावती ने राज्य के नेताओं की दिल्ली में बैठक बुलाई है.
Feb 25, 2019 13:23 (IST)
किसानों को संकट में डालने के बाद प्रधानमंत्री ने शुरू की 'कैश फॉर वोट' योजना : पी चिदम्बरम

नई दिल्ली से समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदम्बरम ने 'प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि' योजना को लेकर सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि देश के किसानों को भयंकर संकट में डालने के बाद अब 'कैश फॉर वोट' योजना शुरू की गई है.
Feb 25, 2019 13:18 (IST)
नियंत्रण रेखा (LoC) के पार जाने वाली पुंछ-रावलकोट बस सेवा को सोमवार को बहाल कर दिया गया है. पुंछ के ARTO जहांगीर खान ने बताया, "साप्ताहिक सेवा को पिछले सोमवार रोका गया था... आज यह बहाल हो गई... आठ यात्री पाक-अधिकृत कश्मीर लौटे हैं, और दो शख्स यहां से भी गए हैं..."

Feb 25, 2019 13:16 (IST)
साझा न्यूनतम कार्यक्रम के मुद्दे पर संसद भवन एनेक्सी भवन में 27 फरवरी को होने वाली विपक्षी दलों की बैठक में वामदल शामिल नहीं होंगे.

Feb 25, 2019 13:13 (IST)
जम्मू एवं कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक तथा PMO में राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह ने कुलगाम के तारीगाम में रविवार को आतंकवादियों से मुठभेड़ में शहीद हुए DSP अमन ठाकुर को श्रद्धांजलि अर्पित की.

Feb 25, 2019 13:09 (IST)
मैं आधे राज्य का चौथाई मुख्यमंत्री हूं, कोई पॉवर नहीं है : अरविंद केजरीवाल
Feb 25, 2019 13:08 (IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और BJP अध्यक्ष अमित शाह की जोड़ी दोबारा सत्ता में आई, तो चुनाव की प्रक्रिया ही खत्म कर देंगे : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल
Feb 25, 2019 13:07 (IST)
पूरा देश इस समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ है, पाकिस्तान को अपनी हरकतों की कम से कम 10 गुना कीमत चुकानी पड़े, यही हमारी इच्छा है : दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल
Feb 25, 2019 13:06 (IST)
मुझे पूरा भरोसा है कि हम (आम आदमी पार्टी) दिल्ली की सातों लोकसभा सीटों पर जीतेंगे : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल
Feb 25, 2019 13:04 (IST)
देश की अर्थव्यवस्था बदहाल हो चुकी है, डेढ़ करोड़ नौकरियां गईं : दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल
Feb 25, 2019 13:02 (IST)
क्या कांग्रेस ने गठबंधन की आम आदमी पार्टी (AAP) की पेशकश ठुकरा दी है, यह पूछे जाने पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, "लगता तो ऐसा ही है..."
Feb 25, 2019 13:01 (IST)
कांग्रेस से हमारा कोई प्यार नहीं है, मोदी-शाह को हटाने के लिए साथ आना चाहते हैं : दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल
Feb 25, 2019 13:00 (IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और BJP अध्यक्ष अमित शाह की जोड़ी दोबारा सत्ता में आई, तो ये लोग संविधान बदल डालेंगे : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल
Feb 25, 2019 12:59 (IST)
इस समय हर देशभक्त का पहला कर्तव्य यही है कि भारत को मोदी-शाह की जोड़ी से छुटकारा दिलवाया जाए : अरविंद केजरीवाल
Feb 25, 2019 12:56 (IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और BJP अध्यक्ष अमित शाह की जोड़ी ने पांच साल में देश का बेड़ा गर्क कर दिया, पिछले 70 साल में पाकिस्तान जो नहीं कर पाया, वह मोदी-शाह की जोड़ी ने पांच साल में कर दिया : दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल
Feb 25, 2019 12:51 (IST)
दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दे दिया गया, तो 10 साल में सभी को घर दे देंगे : अरविंद केजरीवाल
Feb 25, 2019 12:49 (IST)
NDTV Exclusive: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, "आज़ादी के 70 साल हो गए, लेकिन दिल्ली में जनतंत्र नहीं आया... केंद्र सरकार को दिल्ली के लोगों की परवाह ही नहीं है... पुलिस हमारी सुनती ही नहीं है..."
Feb 25, 2019 12:46 (IST)
दिल्ली : दुनियाभर से आए भारतीय रक्षा राजदूतों की दो-दिवसीय संगोष्ठी को सोमवार को रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने संबोधित किया.

Feb 25, 2019 12:41 (IST)
AIADMK के 11 विधायकों को अयोग्य ठहराए जाने के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने त्वरित सुनवाई से इंकार कर दिया है.

Feb 25, 2019 12:36 (IST)
राजनीति से जुड़ने तथा चुनाव लड़ने के बारे में पूछे जाने पर रॉबर्ट वाड्रा ने समाचार एजेंसी ANI से कहा, "पहले तो मुझे आधारहीन आरोपों से बरी होना होगा... लेकिन हां, मैं इस पर काम करूंगा... कोई जल्दी नहीं है... लोगों को महसूस होना चाहिए कि मैं भी बदलाव ला सकता हूं..."

Feb 25, 2019 12:34 (IST)
सुप्रीम कोर्ट ने नीतीश कटारा हत्याकांड में दोषी विकास यादव की अर्ज़ी पर सुनवाई के दौरान विकास के वकील से केस का और अध्ययन करने तथा तीन माह बाद दोबारा आने के लिए कहा. विकास यादव ने दिल्ली हाईकोर्ट द्वारा सुनाई गई 25 साल की सज़ा को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है.

Feb 25, 2019 12:32 (IST)
जम्मू एवं कश्मीर पुलिस के मुताबिक, मारे गए तीनों आतंकवादियों की पहचान कुलगाम निवासी रकीब अहमद शाह तथा पाकिस्तान के नलीद और नुमान के रूप में हुई है. मारे गए तीनों आतंकी आतंकवादी गुट जैश-ए-मोहम्मद से ताल्लुक रखते हैं.

Feb 25, 2019 12:19 (IST)
रेलवे ने धारावी पुनर्विकास प्राधिकरण को 45 एकड़ जमीन 99 साल के लिए लीज पर दी 
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने बताया कि रेलवे ने धारावी पुनर्विकास प्राधिकरण को 45 एकड़ सरप्लस जमीन 99 साल के लिए लीज पर दी है. रेल लैंड डेवलपमेंट अथॉरिटी और धारावी पुनर्विकास प्राधिकरण के बीच इसके लिए सहमति बनी है.
Feb 25, 2019 11:58 (IST)
डॉक्यूमेंटरी फिल्म 'पीरियड : एंड ऑफ सेन्टेन्स' को ऑस्कर पुरस्कार मिलने के बाद अभिनेत्री स्नेहा के हापुड़ स्थित घर में जश्न मनाया गया.

Feb 25, 2019 11:53 (IST)
केंद्रीय रेलमंत्री पीयूष गोयल ने सोमवार को दिल्ली में रेलदृष्टि डैशबोर्ड पोर्टल का उद्घाटन करते हुए कहा, "लोग रेलदृष्टि डैशबोर्ड के ज़रिये रेलवे से जुड़ी जानकारी पा सकेंगे, रेलवे रसोई के Live फीड देख सकेंगे, मालभाड़े तथा किराये की विस्तृत जानकारी ले सकेंगे तथा रेलवे का टाइम टेबल भी देख सकेंगे..."

Feb 25, 2019 11:45 (IST)
जम्मू : कुलगाम के तारीगाम में रविवार को आतंकवादियों से मुठभेड़ में शहीद हुए DSP अमन ठाकुर को श्रद्धांजलि अर्पित करते लोग.

Feb 25, 2019 11:36 (IST)
जम्मू एवं कश्मीर में सुरक्षाबलों पर हमलों के मामले में सुप्रीम कोर्ट इस पर विचार करेगा कि क्या ड्यूटी पर तैनात सुरक्षाबलों के मानवाधिकारों की सुरक्षा के लिए कोई नीति बनाई जा सकती है या नहीं. सुप्रीम कोर्ट ने भारत सरकार, रक्षा मंत्रालय, जम्मू एवं कश्मीर और राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. दरअसल, दो सैन्य अधिकारियों की बेटियों ने सुरक्षाबल कर्मियों के मानवाधिकारों की रक्षा के लिए एक नीति बनाने की मांग करते हुए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है.

Feb 25, 2019 11:32 (IST)
सुप्रीम कोर्ट यह जांचने के लिए तैयार हो गया है कि मेघालय हाईकोर्ट की भारत के संबंध में की गई टिप्पणी को डिलीट किया जाए या नहीं. मेघालय हाईकोर्ट ने टिप्पणी की थी कि बंटवारे के समय भारत को खुद को हिन्दू राष्ट्र घोषित कर देना चाहिए था. सुप्रीम कोर्ट ने इस संबंध में मेघालय हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार को नोटिस भी जारी किए हैं.
Feb 25, 2019 11:26 (IST)
असम स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, गोलाघाट तथा जोरहाट जिलों में ज़हरीली शराब पीने से मरने वालों की तादाद 127 तक पहुंच गई है.

Feb 25, 2019 11:24 (IST)
सुप्रीम कोर्ट ने उस याचिका पर सुनवाई से इंकार कर दिया है, जिसमें चुनाव आयोग को यह निर्देश देने का आग्रह किया गया था कि एक अन्य शर्त भी जोड़ दी जाए कि कोई राजनैतिक दल ऐसे लोगों को प्रत्याशी न बनाए, जिनकी दो से ज़्यादा संतान हैं.

Feb 25, 2019 11:20 (IST)
पुलवामा और उरी में हुए हमलों के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने दखल देने से किया इंकार, मामलों की जांच या निगरानी कोर्ट नहीं करेगा. याचिका में पुलवामा और उरी हमलों की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज की अगुवाई में जांच आयोग के गठन की मांग की गई थी.

Feb 25, 2019 11:06 (IST)
सुब्रह्मण्यम स्वामी ने सुप्रीम कोर्ट में कहा है कि अयोध्या स्थित राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद स्थल पर पूजा करना उनका मौलिक अधिकार है. देश के प्रधान न्यायाधीश (CJI) रंजन गोगोई ने उन्हें मंगलवार को कोर्ट में पेश होने के लिए कहा है, जब राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद भूमि विवाद पर सुनवाई होगी.

Feb 25, 2019 11:03 (IST)
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में लगे पोस्टरों "रॉबर्ट वाड्रा जी, मुरादाबाद लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने के लिए आपका स्वागत है..." पर केंद्रीय मंत्री तथा BJP नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा, "यह जो P-R (प्रियंका-राहुल) सियासी सर्कस है, उस P-R सियासी सर्कस में जोकर की एन्ट्री बाकी थी, और जोकर की एन्ट्री अब दिखाई पड़ रही है..."

Feb 25, 2019 10:55 (IST)
रॉबर्ट वाड्रा को कोर्ट से राहत नहीं. सोमवार को ही दोपहर 2 बजे के बाद पूछताछ में शामिल होना होगा. हालांकि अभी ज़ुबानी कहा गया है, आदेश 2 बजे जारी किया जाएगा.
Feb 25, 2019 10:51 (IST)
जम्मू एवं कश्मीर को मिलने वाले विशेषाधिकारों से जुड़े अनुच्छेद 35 ए की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं को सुप्रीम कोर्ट में इसी सप्ताह 26 से 28 फरवरी तक सुनवाई से लिए लिस्ट किया गया है.

Feb 25, 2019 10:48 (IST)
शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 16 पैसे मजबूत

मुंबई से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, विदेशी निवेशकों की लिवाली और घरेलू शेयर बाजारों के बढ़त में खुलने के बीच अन्य विदेशी मुद्राओं की तुलना में डॉलर के नरम होने से सोमवार को अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया 16 पैसे मजबूत होकर 70.98 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया.
Feb 25, 2019 10:46 (IST)
वर्ष 1984 के सिख विरोधी दंगे से जुड़े मामले की सुनवाई से जस्टिस संजीव खन्ना ने खुद को अलग किया. जस्टिस खन्ना ने इशारा किया कि उन्होंने दिल्ली हाईकोर्ट में इससे संबंधित मामले की सुनवाई की थी. अब कांग्रेस के पूर्व नेता सज्जन कुमार की याचिका पर दूसरी बेंच सुनवाई करेगी.

Feb 25, 2019 10:44 (IST)
ED से कहा गया है कि वह रॉबर्ट वाड्रा को करीब 23,000 पेज के दस्तावेज़ पांच दिन के भीतर उपलब्ध करवाए. रॉबर्ट वाड्रा ने कोर्ट में अर्ज़ी लगाई है कि जब तक ED से उन्हें दस्तावेज़ नहीं मिल जाते, उनसे पूछताछ नहीं की जानी चाहिए. अब रॉबर्ट वाड्रा की इस अर्ज़ी पर सुनवाई हो रही है.
Feb 25, 2019 10:41 (IST)
पूर्व केंद्रीय मंत्री एमजे एकबर द्वारा दायर आपराधिक मानहानि के मुकदमे में दिल्ली की पटियाला हाउस अदालत से ज़मानत मिल जाने के बाद पत्रकार प्रिया रमाणी ने कहा, "अगली तारीख 10 अप्रैल है, जिसमें मुझ पर आरोप तय किए जाएंगे... उसके बाद मेरा पक्ष सुना जाएगा... सच्चाई ही मेरा बचाव होगा..."

Feb 25, 2019 10:34 (IST)
ओडिशा में पांच लाख रुपये के इनामी माओवादी ने समर्पण किया

मलकानगिरि (ओडिशा) से समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार, विभिन्न आपराधिक मामलों में वांछित पांच लाख रुपये के इनामी माओवादी धनंजय गोपे उर्फ सुधीर (27) ने दक्षिण-पश्चिम रेंज के DIG हिमांशु लाल के समक्ष समर्पण किया.
Feb 25, 2019 10:31 (IST)
रॉबर्ट वाड्रा के वकील केटीएस तुलसी ने दिल्ली की पटियाला हाउस अदालत के समक्ष आरोप लगाया है कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) इस केस में जल्दबाज़ी करना चाहता है, क्योंकि आम चुनाव करीब हैं.

Feb 25, 2019 10:24 (IST)
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने रॉबर्ट वाड्रा के वकील को एक हार्डडिस्क में मनी लॉन्डरिंग केस से जुड़े सभी दस्तावेज़ की डिजिटल छायाप्रतियां उपलब्ध करवाई थीं, लेकिन हार्डडिस्क नहीं खुल पाने की वजह से जज ने अब हार्ड कॉपी उपलब्ध करवाने को कहा है.

रॉबर्ट वाड्रा के वकील केटीएस तुलसी ने कहा, "कुल 185 दस्तावेज़ हैं, जो हमें दिए जाने चाहिए... बिना दस्तावेज़ देखे हम जांच में सहयोग कैसे कर सकते हैं... हमें पता होना चाहिए कि हमारे खिलाफ क्या सबूत हैं..."
Feb 25, 2019 10:18 (IST)
वाराणसी : उदय प्रताप कॉलेज में रविवार रात को एक विद्यार्थी की गोली मारकर हत्या कर दिए जाने के बाद पुलिस टीम तैनात कर दी गई है. पुलिस का कहना है, "मामला पुरानी रंजिश का लग रहा है... आरोपियों तथा संदिग्धों की तलाश के लिए सात टीमें रवाना की गई हैं... तफ्तीश जारी है... हालात काबू में हैं..."

Feb 25, 2019 10:15 (IST)
पूर्व केंद्रीय मंत्री एमजे एकबर द्वारा दायर आपराधिक मानहानि के मुकदमे में दिल्ली की पटियाला हाउस अदालत ने पत्रकार प्रिया रमाणी को ज़मानत दे दी है. प्रिया रमाणी ने व्यक्तिगत रूप से पेशी से छूट पाने के लिए भी अर्ज़ी दी है, क्योंकि वह बेंगलुरू की रहने वाली हैं, तथा वहां उनके बच्चे रहते हैं. जज ने उन्हें 8 अप्रैल को पेश होने के लिए कहा है, जिसके बाद उन्हें व्यक्तिगत रूप से पेशी से छूट दी जा सकती है.
Feb 25, 2019 10:10 (IST)
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने रॉबर्ट वाड्रा के वकील को मनी लॉन्डरिंग केस से जुड़े सभी दस्तावेज़ की डिजिटल छायाप्रतियां उपलब्ध करवा दी हैं. 

Feb 25, 2019 10:04 (IST)
आगरा : एक व्यापारी की पत्नी तथा दो बेटियों के शव शाहगंज के पांडव नगर स्थित उनके आवास में मिले हैं. SSP अमित पाठक ने बताया, "पुलिस तथा फॉरेंसिक टीमों ने सैम्पल एकत्र किए हैं... मामला फिलहाल स्पष्ट नहीं है... मेडिकल रिपोर्ट आ जाने के बाद ही आगे कार्रवाई की जाएगी..."

Feb 25, 2019 09:55 (IST)
पत्रकार प्रिया रमाणी सोमवार को दिल्ली की पटियाला हाउस अदालत में पेश हुईं. पूर्व केंद्रीय मंत्री एमजे एकबर द्वारा दायर आपराधिक मानहानि के मुकदमे में कोर्ट ने प्रिया रमाणी को आरोपी की हैसियत से समन किया था.

Feb 25, 2019 09:52 (IST)
मेरठ : लालकुर्ती पुलिस थाने के प्रभारी देवेश कुमार को मनप्पुरम गोल्ड लोन कंपनी से 10 किलोग्राम सोने की लूट के मामले में निलंबित कर दिया गया है. दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, तीन आरोपी पहले ही गिरफ्तार कर लिए गए थे.

Feb 25, 2019 09:50 (IST)
ऑस्कर पुरस्कार 2019 : 'ग्रीन बुक' को मिला सर्वश्रेष्ठ फिल्म का एकैडमी अवॉर्ड

Feb 25, 2019 09:44 (IST)
शेयरों में उछाल. BSE सेंसेक्स में 150 से ज़्यादा अंकों की तेज़ी, NSE निफ्टी भी 10,830 पर पहुंचा.
Feb 25, 2019 09:36 (IST)
ऑस्कर 2019 : 'द फेवरेट' में उत्कृष्ट अभिनय के लिए ओलिविया कोलमैन को मिला सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का एकैडमी अवॉर्ड.

Feb 25, 2019 09:35 (IST)
ऑस्कर 2019 : 'बोहेमियन रैपसोडी' में उत्कृष्ट अभिनय के लिए रामी मलिक को मिला सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का एकैडमी अवॉर्ड.

Feb 25, 2019 09:32 (IST)
पेट्रोल, डीज़ल के दाम में लगातार पांचवें दिन बढ़ोतरी

नई दिल्ली से समाचार एजेंसी IANS के मुताबिक, पेट्रोल और डीज़ल के दाम में वृद्धि का सिलसिला लगातार पांचवें दिन भी जारी रहा, और सोमवार को पेट्रोल और डीज़ल की कीमतें इस साल की नई ऊंचाइयों पर हैं.

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम बढ़कर क्रमश: 71.57 रुपये, 73.67 रुपये, 77.20 रुपये और 74.32 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं, और चारों महानगरों में डीज़ल की कीमतें बढ़कर क्रमश: 66.80 रुपये, 68.59 रुपये प्रति लीटर, 69.97 रुपये और 70.59 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं.
Feb 25, 2019 09:13 (IST)
अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने स्थायी आवासीय प्रमाणपत्र (PRC) को लेकर हुई हिंसा के मसले पर कहा, "मैं अरुणाचल प्रदेश के लोगों को आश्वस्त करना चाहूंगा कि सरकार इस मुद्दे को भविष्य में भी नहीं उठाएगी... यह स्पष्ट संदेश है..."

Feb 25, 2019 09:11 (IST)
अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने स्थायी आवासीय प्रमाणपत्र (PRC) मामले में कहा, "22 फरवरी की रात को मैंने मीडिया तथा सोशल मीडिया के ज़रिये स्पष्ट किया था कि सरकार इस मुद्दे पर आगे चर्चा नहीं करेगी... आज भी मुख्य सचिव की मार्फत एक आदेश जारी किया गया है कि हम PRC मामले पर आगे कार्यवाही नहीं करेंगे..."

Feb 25, 2019 08:41 (IST)
भारत की लघु फिल्म 'पीरियड : एंड ऑफ सेंटेंस' को डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट सब्जेक्ट श्रेणी में मिला ऑस्कर
भारत की लघु फिल्म 'पीरियड : एंड ऑफ सेंटेंस' को डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट सब्जेक्ट श्रेणी में मिला ऑस्कर. वहीं, 'स्पाइडर मैन : इनटू द स्पइडर वर्स' को सर्वश्रेष्ठ एनिमेटेड फिल्म का पुरस्कार मिला.
Feb 25, 2019 08:17 (IST)
असम : जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या 143 हुई 
असम में जहरीली शराब पीने के कारण गोलाघाट व जोरहाट जिलों के अस्पताल में और लोगों की मौत हो जाने के बाद मरने वालों की संख्या रविवार को बढ़कर 143 हो गई. अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी. रविवार शाम तक गोलाघाट में 85 लोगों (54 पुरुष, 31 महिला) और जोरहाट में 58 लोगों (43 पुरुष, 15 महिला) की मौत हुई है. 
Feb 25, 2019 07:49 (IST)
बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज कैटेगरी में फिल्म 'रोमा' को मिला ऑस्कर पुरस्कार. साथ ही 'रोमा' को सिनेमैटोग्राफी के लिए भी ऑस्कर मिला है.
Feb 25, 2019 07:20 (IST)
आंध्र प्रदेश : कांग्रेस के पूर्व नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री वी. किशोर चंद्र देव टीडीपी में हुए शामिल
कांग्रेस के पूर्व नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री वी. किशोर चंद्र देव तेलगू देशम पार्टी (टीडीपी) में शामिल हो गए हैं. वे अमरावती में आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हुए.
Feb 25, 2019 06:41 (IST)
पुलवामा आत्मघाती हमले के बाद उपजीं सुरक्षा चुनौतियों को लेकर रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण और तीनों सेनाओं के प्रमुख सोमवार को 42 देशों में तैनात भारत के 'डिफेंस अताशे' के साथ अहम बैठक करेंगे. 'डिफेंस अताशे' विदेश में भारतीय दूतावास से जुड़े वह अधिकारी होते हैं, जो रक्षा से जुड़े मामलों को देखते हैं. ये सिर्फ उन्हीं देशों में होते हैं, जिनसे हमारे सैन्य ताल्लुकात हैं.