NEWS FLASH: जम्मू कश्मीर के सांबा में अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर के 5 किलोमीटर के दायरे में स्थित सभी स्कूल गुरुवार को भी बंद रहेंगे

आज की न्यूज़ : विपक्षी दलों की बुधवार को होने वाली की बैठक में न्यूनतम साझा कार्यक्रम पर बातचीत होने होने की संभावना नहीं है और अब पाकिस्तान के भीतर आतंकी ठिकानों पर वायुसेना की कार्रवाई को लेकर मुख्य रूप से चर्चा हो सकती है.

NEWS FLASH: जम्मू कश्मीर के सांबा में अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर के 5 किलोमीटर के दायरे में स्थित सभी स्कूल गुरुवार को भी बंद रहेंगे

प्रतीकात्मक तस्वीर

भारतीय सेना ने सीमापार से हो रही पाकिस्तानी गोलाबारी का करारा जवाब देते हुए जम्मू एवं कश्मीर में नियंत्रण रेखा के उस पार स्थित पाकिस्तान की पांच चौकियां ध्वस्त कर दीं. इस कार्रवाई में कई पाकिस्तानी सैनिक ‘हताहत' हुए हैं. एक रक्षा अधिकारी ने यह जानकारी दी. एक रक्षा PRO ने कहा, ‘भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई की और हमारी लक्षित गोलीबारी में पांच चौकियों को गंभीर नुकसान पहुंचा और (राजौरी और पुंछ जिलों में नियंत्रण रेखा से लगे क्षेत्र में) पाकिस्तानी सेना के कई जवान हताहत हुए.' इसके अलावा विपक्षी दलों की बुधवार को होने वाली की बैठक में न्यूनतम साझा कार्यक्रम पर बातचीत होने होने की संभावना नहीं है और अब पाकिस्तान के भीतर आतंकी ठिकानों पर वायुसेना की कार्रवाई को लेकर मुख्य रूप से चर्चा हो सकती है.

Feb 27, 2019 21:56 (IST)
जम्मू कश्मीर के सांबा में अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर के 5 किलोमीटर के दायरे में स्थित सभी स्कूल गुरुवार को भी बंद रहेंगे.
Feb 27, 2019 21:51 (IST)
विपक्षी पार्टियों के आरोपों पर पलटवार करते हुए केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि भाजपा सुरक्षा की स्थिति का राजनीतिकरण नहीं कर रही. उन्होंने कहा विपक्षी दलों का दावा आधारहीन है, यह दिखाता है कि भारत एकजुट नहीं है. 
Feb 27, 2019 21:47 (IST)
स्वर साम्राज्ञी लता मंगेशकर ने पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों के सम्मान के लिए भारतीय सेना को 1 करोड़ रुपये दान करेंगी. यह बात लता मंगेशकर के भाई हृदयनाथ ने एक बयान में कही.
Feb 27, 2019 21:17 (IST)
समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भारतीय पायलट के लिए ट्वीट कर सलामती की दुआ मांगी है. उन्होंने कहा है कि इस मुश्किल घड़ी में सारा देश उनके साथ खड़ा है. अखिलेश ने ट्वीट किया, 'मैं देश के वीर जांबाज पायलट के सही सलामत लौटने के लिए प्रार्थना करता हूं. ईश्वर इस समय आपको हिम्मत और हौसले से सबल करे. सारा देश आपके साथ खड़ा है.
Feb 27, 2019 20:48 (IST)
राजस्थान के जयपुर सेंट्रल जेल में पिछले हफ्ते पाक कैदी की हत्या के मामले में 4 लोगों को पूछताछ के लिए गिरफ्तार किया गया है.
Feb 27, 2019 20:15 (IST)
भारत-पाकिस्तान सीमा पर बढ़ते तनाव के मद्देनजर मुंबई के संवेदशनशील इलाकों में सेना के जवानों और स्थानीय पुलिस को तैनात किया गया.

Feb 27, 2019 20:11 (IST)
सुरक्षा एजेंसियों की सलाह पर दिल्ली मेट्रो के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है. साथ ही स्टेशन कंट्रोलरों को चौकस रहने की हिदायत दी गई है. उन्हें हर दो घंटों में रिपोर्ट देने को कहा गया है. 
Feb 27, 2019 20:04 (IST)
पीएम मोदी के आवास पर चल रही हाइलेवल मीटिंग खत्म, तीनों सेनाओं के प्रमुख बाहर निकले. लगभग एक घंटे 20 मिनट तक चली बैठक.
Feb 27, 2019 20:04 (IST)
सुरक्षा एजेंसियों की सलाह पर दिल्ली मेट्रो के लिए जारी किया गया रेड अलर्ट. स्टेशन कंट्रोलरों को चौकस रहने की हिदायत. 
Feb 27, 2019 19:32 (IST)
पंजाब के CM अमरिंदर सिंह ने मौजूदा स्थिति को लेकर सेना, अर्धसैनिक और पुलिस के शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक की.
Feb 27, 2019 19:16 (IST)
पीएम नरेंद्र मोदी दिन में दूसरी बार हाइलेवल मीटिंग कर रहे हैं. बैठक में तीनों सेना के प्रमुख और NSA मौजूद हैं.
Feb 27, 2019 19:10 (IST)
भारत की कार्रवाई के बौखलाए पाकिस्तान ने बुधवार को एक बार फिर से जम्मू कश्मीर के कृष्णा घाटी और मेंढर सेक्टर में सीजफायर का उल्लंघन किया. 
Feb 27, 2019 18:49 (IST)
भारत ने माना कि पाकिस्तान की कस्टडी में है भारतीय वायुसेना का पायलट.
Feb 27, 2019 18:33 (IST)
दूसरे टी-20 मैच में ऑस्‍ट्रेलिया के कप्‍तान एरॉन फिंच ने टॉस जीता, भारत को पहले बैटिंग के लिए बुलाया.
Feb 27, 2019 18:28 (IST)
विचार विमर्श के बाद पाकिस्तान की बातचीत की पेशकश पर कोई फैसला लिया जाएगा: सूत्र
Feb 27, 2019 18:11 (IST)
रॉबर्ट वाड्रा से करीब 6 घंटे से चल रही ईडी की पूछताछ खत्म हो गई है.
Feb 27, 2019 17:59 (IST)
BJP नेता तेजिंदर सिंह बग्गा ने जम्मू कश्मीर की पूर्व CM महबूबा मुफ्ती के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज किया.
Feb 27, 2019 17:48 (IST)
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की तरफ से बातचीत की अपील के बात भारत इस पर विचार करेगा. सूत्रों ने यह जानकारी दी है. 
Feb 27, 2019 17:44 (IST)
केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि भारत आतंकवाद के खिलाफ प्रभावी और प्रामाणिक कार्रवाई कर रहा है, जिससे पाकिस्तान अलग-थलग पड़ गया है.
Feb 27, 2019 17:23 (IST)
तलब के बाद पाक के डिप्टी उच्चायुक्त सैयद हैदर शाह विदेश मंत्रालय पहुंच गए हैं. उनसे पाकिस्तान के दावों को लेकर पूछताछ की जाएगी.
Feb 27, 2019 17:18 (IST)
देश की 21 राजनीतिक पार्टियों ने संयुक्त बयान जारी कर पुलवामा आतंकी हमले की निंदा करने के साथ-साथ भारतीय वायुसेना की कार्रवाई की तारीफ की. 

Feb 27, 2019 17:09 (IST)
दिल्ली में पाकिस्तान के उप उच्चायुक्त सैयद हैदर शाह को विदेश मंत्रालय ने तलब किया.
Feb 27, 2019 16:43 (IST)
श्रीलंकाई राष्ट्रपति सिरिसेना की हत्या की साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार भारतीय बरी

कोलंबो से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना की कथित तौर पर हत्या की साजिश रचने के मामले में गिरफ्तार एक भारतीय नागरिक को बुधवार को बरी कर दिया गया. अदालत के अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
Feb 27, 2019 16:10 (IST)
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा, "जंग हुई तो किसी के काबू में नहीं रहेगी..."
Feb 27, 2019 16:02 (IST)
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भारत से बातचीत की पेशकश की.
Feb 27, 2019 15:56 (IST)
नेपाल के विदेश मंत्रालय ने कहा है, SAARC अध्यक्ष होने के नाते नेपाल दोनों देशों, यानी भारत और पाकिस्तान, से अत्यंत संयम बरतने का आह्वान करता है, और ऐसी कार्रवाई से बचने का आग्रह करता है, जिनसे क्षेत्र की शांति और सुरक्षा को खतरा पैदा हो.

Feb 27, 2019 15:53 (IST)
गिरकर बंद हुए शेयर बाज़ार

भारी उतार-चढ़ाव के बाद बुधवार को BSE सेंसेक्स 68 अंक नीचे बंद हुआ, और NSE निफ्टी भी 10,807 पर रुका.
Feb 27, 2019 15:50 (IST)
ISSF वर्ल्डकप 2019 में 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम स्पर्द्धा में भारतीयों मनु भाकर और सौरभ चौधरी ने स्वर्ण पदक जीता.

Feb 27, 2019 15:44 (IST)
भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर ने गोली मारकर खुदकुशी की

प्रयागराज से समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार, भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर और जनसंपर्क अधिकारी अरविंद कुमार सिन्हा ने मंगलवार सुबह अपनी दोनाली बंदूक से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. पुलिस अधीक्षक (नगर) बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि ऐसी चर्चा है कि सिन्हा नौकरी या परिवार को लेकर अवसादग्रस्त थे.
Feb 27, 2019 15:24 (IST)
देखें VIDEO: विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा, "पाकिस्तान ने सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया, हमने उन्हें नाकाम कर दिया... भारत ने पाकिस्तान का एक लड़ाकू विमान मार गिराया है... हमारा एक मिग-21 विमान का नुकसान हुआ है, एक पायलट लापता है... पाकिस्तान ने दावा किया है कि पायलट उनकी हिरासत में है... हम उसकी जांच कर रहे हैं..."



Feb 27, 2019 15:21 (IST)
भारतीय वायुसेना का एक पायलट लापता है : विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार
Feb 27, 2019 15:20 (IST)
मौजूदा हालात के बारे में ब्रीफ कर रहे हैं विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार. उनके साथ मौजूद हैं भारतीय वायुसेना के एयर वाइस मार्शल आरजीके कपूर.
Feb 27, 2019 15:16 (IST)
14 फरवरी को पुलवामा में CRPF के काफिले पर हुए आतंकवादी हमले के सिलसिले में बुधवार को अलगाववादी नेताओं के आवासों समेत दक्षिणी कश्मीर में 11 ठिकानों पर NIA तलाशी ले रही है.

Feb 27, 2019 14:57 (IST)
नेपाल के गृह सचिव ने बताया, "नेपाल के पर्यटन मंत्री को ले जा रहा हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया है..." नागरिक उड्डयन अथॉरिटी ने पुष्टि की है कि पर्यटन मंत्री सहित चॉपर में सवार सभी छह यात्रियों की मौत हो गई है.

Feb 27, 2019 14:55 (IST)
एयरपोर्ट बंद किए जाने का आदेश वापस लिया गया.

Feb 27, 2019 14:42 (IST)
विदेश मंत्रालय दोपहर 3:15 बजे मीडिया को मौजूदा हालात के बारे में ब्रीफ करेगा.
Feb 27, 2019 14:40 (IST)
दिल्ली के उत्तर में समूचा हवाईक्षेत्र खाली कराया गया : आधिकारिक सूत्र

नई दिल्ली से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के उत्तर में समूचे हवाई क्षेत्र को खाली करा लिया गया है. आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को बताया कि भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव की पृष्ठभूमि में नई दिल्ली के ऊपर उड़ानें बंद हो गई हैं.
Feb 27, 2019 14:34 (IST)
एयर इंडिया के अधिकारी ने कहा, "एयर इंडिया तत्काल प्रभाव से पाकिस्तानी वायुक्षेत्र से होकर जाने वाले रूटों को बदल रहा है... भारत खाड़ी देशों, यूरोप तथा अमेरिका जाने के लिए पाकिस्तानी वायुक्षेत्र का इस्तेमाल करता रहा है..."

Feb 27, 2019 14:31 (IST)
भारत, चीन और रूस (RIC) के विदेशमंत्रियों की 16वीं बैठक के बाद जारी संयुक्त बयान में मंत्रियों ने ज़ोर दिया कि आतंकवाद को कर रहे, उसकी साज़िश रच रहे, उसके लिए उकसा रहे और उसका समर्थन कर रहे लोगों को अंतरराष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं के दायरे में रहकर इंसाफ के कठघरे में लाना होगा.

Feb 27, 2019 14:28 (IST)
भारत, चीन और रूस (RIC) के विदेशमंत्रियों की 16वीं बैठक के बाद जारी संयुक्त बयान में मंत्रियों ने सभी प्रकार के आतंकवाद के सभी स्वरूपों की कड़ी निंदा की है.

Feb 27, 2019 14:25 (IST)
कांग्रेस कार्यसमिति की गुरुवार को होने वाली बैठक को स्थगित कर दिया गया है.

Feb 27, 2019 14:24 (IST)
हिमाचल प्रदेश : शिमला, भुंटर और गागल एयरपोर्टों पर उड़ानों का संचालन अस्थायी रूप से बंद किया गया.

Feb 27, 2019 14:11 (IST)
समाचार एजेंसी रॉयटर के अनुसार, चीन के विदेश मंत्रालय ने भारत और पाकिस्तान से संयम बरतने का आग्रह दोहराया है.

Feb 27, 2019 14:10 (IST)
तमिलनाडु : पम्बन पुल पर ट्रेनों का आवगमन शुरू हो गया है. पुल को मरम्मत के लिए बंद किया गया था.

Feb 27, 2019 14:08 (IST)
संसद भवन में हो रही बैठक में भारत और पाकिस्तान के बीच बने हालात पर चर्चा कर रहे हैं विपक्षी दल

Feb 27, 2019 13:58 (IST)
जम्मू एवं कश्मीर, पंजाब व हिमाचल प्रदेश के आठ एयरपोर्ट मई तक के लिए बंद
Feb 27, 2019 13:54 (IST)
प्रधानमंत्री कर रहे हैं सुरक्षा समीक्षा बैठक, वायुसेना, नौसेना प्रमुख के अलावा रक्षा मंत्रालय तथा खुफिया विभागों के शीर्ष अधिकारी भी बैठक में मौजूद.
Feb 27, 2019 13:41 (IST)
भारत से पाकिस्तान जाने वाली सभी उड़ानों को रद्द कर दिया गया है.
Feb 27, 2019 13:30 (IST)
27 फरवरी से मई माह तक जम्मू एवं कश्मीर तथा पंजाब के सभी एयरपोर्ट बंद रहेंगे. शटडाउन की इस अवधि में हालात के मुताबिक बदलाव किया जा सकता है.
Feb 27, 2019 13:24 (IST)
हम विश्व के सबसे बड़े हाईवे निर्माता बन चुके हैं : वित्तमंत्री अरुण जेटली
Feb 27, 2019 13:22 (IST)
अमेरिका लादेन को मार सकता है, तो कुछ भी संभव है : वित्तमंत्री अरुण जेटली
Feb 27, 2019 13:19 (IST)
समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, उत्तराखंड में देहरादून एयरपोर्ट पर भी उड़ानों का संचालन अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया है.

Feb 27, 2019 13:11 (IST)
लाम घाटी में पाकिस्तानी सेना के एफ-16 लड़ाकू विमान के क्रैश होने की ख़बर है.
Feb 27, 2019 13:07 (IST)
दिल्ली एयरपोर्ट से पाकिस्तान जाने वाली सभी उड़ानें रद्द की गईं. अमृतसर, पठानकोट, श्रीनगर, जम्मू, शिमला, धर्मशाला, कुल्लू और लेह जाने वाली घरेलू उड़ानें भी कैंसिल कर दी गई हैं. इनके अलावा किसी भी अन्य देश की उड़ानें रद्द नहीं हुई हैं.
Feb 27, 2019 13:02 (IST)
सुरक्षा हालात का जायज़ा लेने के लिए गृह मंत्रालय में 20 मिनट तक चली उच्चस्तरीय बैठक, प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, NSA के अलावा शीर्ष अधिकारी थे मौजूद.
Feb 27, 2019 12:58 (IST)
भारतीय वायुसेना ने कहा, "पाकिस्तान ने हमारा कोई विमान नहीं मार गिराया है..."
Feb 27, 2019 12:53 (IST)
समाचार एजेंसी ANI के अनुसार, भारत और पाकिस्तान के वायुक्षेत्र से होकर जाने वाली अंतरराष्ट्रीय उड़ानें भी प्रभावित हुई हैं.
Feb 27, 2019 12:48 (IST)
भारत ने पाकिस्तान के उस दावे को खारिज कर दिया है, जिसमें उसने भारतीय वायुसेना के दो विमानों को मार गिराने और एक पायलट को गिरफ्तार करने की बात कही थी. भारत ने कहा है कि हमारी वायुसेना का कोई पायलट लापता नहीं है.
Feb 27, 2019 12:35 (IST)
पाकिस्तान ने लाहौर, मुल्तान, फैसलाबाद, सियालकोट और इस्लामाबाद हवाई अड्डों से अपने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ान संचालन को तुरंत रोक दिया है.
Feb 27, 2019 12:32 (IST)
गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने बुलाई बैठक, NSA अजीत डोवाल और सुरक्षा एजेंसियों के प्रमुख पहुंचे
Feb 27, 2019 12:12 (IST)
पाकिस्तान सरकार ने दावा किया है, "आज हमने पाकिस्तानी सीमा में रहकर ही नियंत्रण रेखा के पार हमले किए... यह बदला नहीं है, हम सिर्फ यह दिखाना चाहते थे कि हम आत्मरक्षा में सक्षम हैं... हमारा लक्ष्य असैन्य था, ताकि जानी नुकसान न हो... हम तनाव को बढ़ाना नहीं चाहते..."
Feb 27, 2019 12:10 (IST)
भारत ने पाकिस्तान का एफ-16 लड़ाकू विमान मार गिराया : समाचार एजेंसी ANI

Feb 27, 2019 12:05 (IST)
जम्मू, श्रीनगर, लेह, चंडीगढ़, अमृतसर एयरपोर्टों पर आने वाली उड़ानों को डाइवर्ट किया गया : सूत्र
Feb 27, 2019 12:03 (IST)
अगस्तावेस्टलैंड केस : आरोपी राजीव सक्सेना ने केस में सरकारी गवाह बनने के लिए दिल्ली की पटियाला हाउस अदालत में अर्ज़ी दी है.

Feb 27, 2019 11:46 (IST)
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोवाल दिल्ली स्थित गृह मंत्रालय पहुंच गए हैं.

Feb 27, 2019 11:34 (IST)
सू्त्रों के मुताबिक, जम्मू, श्रीनगर, लेह, चंडीगढ़, अमृतसर के एयरपोर्टों पर सुरक्षा कारणों से एयरस्पेस को निलंबित कर दिया गया है, और सभी उड़ानों को रोक दिया गया है. जम्मू और श्रीनगर में एयरस्पेस को अनिश्चितकाल के लिए निलंबित किया गया है.
Feb 27, 2019 11:26 (IST)
लेह, जम्मू, श्रीनगर तथा पठानकोट में एयरपोर्टों को हाई एलर्ट पर रखा गया है. सुरक्षा कारणों से एयरस्पेस को निलंबित कर दिया गया है. बहुत-सी वाणिज्यिक उड़ानों को होल्ड पर रखा गया है.

Feb 27, 2019 11:21 (IST)
जम्मू एवं कश्मीर के बडगाम में सेना का Mi-17 हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया है. दो शव बरामद हुए हैं.
Feb 27, 2019 11:19 (IST)
समाचार एजेंसी PTI ने अधिकारियों के हवाले से बताया है, जम्मू एवं कश्मीर के पुंछ तथा राजौरी सेक्टरों में पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों ने भारतीय वायुसीमा का उल्लंघन किया है.
Feb 27, 2019 11:13 (IST)
मध्य नाइजीरिया में संघर्षों के बाद 29 शव बरामद

लागोस (नाइजीरिया) से समाचार एजेंसी AP के अनुसार, मध्य नाइजीरिया में किसानों और चरवाहों के बीच नए संघर्ष के बाद 29 शव बरामद किए गए हैं. एक अधिकारी ने बताया कि कडुना राज्य के मारो गांव में मंगलवार के हमले के बाद ये शव बरामद हुए.
Feb 27, 2019 11:04 (IST)
उत्तराखंड का टिहरी बर्फ की चादर से ढक गया है.

Feb 27, 2019 11:01 (IST)
विदेशमंत्री सुषमा स्वराज ने चीन में कहा, "हमें वैश्विक रणनीति बनानी होगी, वैश्विक सहयोग की ज़रूरत होगी... मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि हमने UN के नेतृत्व में वैश्विक काउंटर-टेररिज़्म मैकेनिज़्म बनाने तथा उसे लागू करने के लिए भारत द्वारा प्रस्तावित CCIT (कॉम्प्रेहेन्सिव कन्वेंशन ऑन इंटरनेशनल टेररिज़्म) को अंतिम रूप देने पर चर्चा की है..."

Feb 27, 2019 10:58 (IST)
जगन्नाथ मंदिर पुनरुद्धार केस : कोर्ट ने सुनवाई को 5 मार्च तक के लिए स्थगित कर दिया है.

Feb 27, 2019 10:55 (IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'राष्ट्रीय युवा संसद समारोह 2019' के दौरान कहा, "16वीं लोकसभा में 15वीं लोकसभा के मुकाबले 20 फीसदी काम ज़्यादा हुआ, लेकिन मोदी है, तो 20 फीसदी से काम नहीं चलता है, 200 फीसदी होना चाहिए..."
Feb 27, 2019 10:54 (IST)
दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में आयोजित 'राष्ट्रीय युवा संसद समारोह 2019' को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "देश को पता होना चाहिए, उनका चुना हुआ सांसद क्या कर रहा है..."
Feb 27, 2019 10:52 (IST)
कश्मीरी छात्रों के साथ हिंसा के मामले में केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि फिलहाल देश में कश्मीरी छात्रों के साथ हिंसा की कोई वारदात नहीं हुई है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि इस स्टेज पर कोई आदेश पारित नहीं करेंगे, तथा कोर्ट ने राज्य सरकारों को एक हफ्ते के भीतर जवाब दाखिल करने के लिए कहा.
Feb 27, 2019 10:52 (IST)
वन भूमि से करीब 11 लाख आदिवासियों व अन्य को बेदखल करने के मामले में केंद्र और गुजरात सरकारें सुप्रीम कोर्ट पहुंचीं. सुप्रीम कोर्ट से आदेश पर रोक लगाने की मांग की गई है.
Feb 27, 2019 10:49 (IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'राष्ट्रीय युवा संसद समारोह 2019' के दौरान कहा, "मैं लम्बी प्लानिंग से काम करता हूं... सतत प्रक्रिया के अंतर्गत काम करने पर यकीन करता हूं... टोकनिज़्म में मेरा विश्वास नहीं है..."
Feb 27, 2019 10:48 (IST)
दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में आयोजित 'राष्ट्रीय युवा संसद समारोह 2019' को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "वक्तृत्व सिर्फ शब्दों का शृंगार, वाणी का आरोह-अवरोह नहीं होता है... हमारे मुंह से निकला हर शब्द सही जगह तीर की तरह जाना चाहिए... महात्मा गांधी से बड़ा वक्ता 21वीं शताब्दी में होना मुश्किल है..."
Feb 27, 2019 10:47 (IST)
दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में आयोजित 'राष्ट्रीय युवा संसद समारोह 2019' को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "देश-समाज को जोड़ने की कोशिश कर रहा हूं... मेरे सामने 'न्यू इंडिया' की तस्वीर है..."
Feb 27, 2019 10:43 (IST)
दिल्ली : मनी लॉन्डरिंग केस में पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ED) के दफ्तर पहुंचे रॉबर्ट वाड्रा.

Feb 27, 2019 10:41 (IST)
दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में आयोजित 'राष्ट्रीय युवा संसद समारोह 2019' को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "संवाद से लोकतंत्र मज़बूत होता है..."

Feb 27, 2019 10:38 (IST)
दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में एक कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'राष्ट्रीय युवा संसद समारोह 2019' पुरस्कार वितरित किए.

Feb 27, 2019 10:35 (IST)
विपक्षी दलों की बैठक संसद भवन में बुधवार दोपहर 1 बजे होगी.
Feb 27, 2019 10:29 (IST)
दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में आयोजित 'राष्ट्रीय युवा संसद समारोह 2019' के दौरान केंद्रीय मंत्री राज्यवर्द्धन सिंह राठौर ने कहा, "प्रधानमंत्री ने 31 दिसंबर, 2017 को 'मन की बात' कार्यक्रम में युवाओं के लिए युवा संसद आयोजित करने का आइडिया सभी से बांटा था... उन्होंने हमेशा नए मानक स्थापित करने के लिए हमें प्रेरित किया है... युवा उन्हें आदर्श मानते हैं..."

Feb 27, 2019 10:24 (IST)
'अपना दल' के अध्यक्ष आशीष पटेल और केंद्र में मंत्री अनुप्रिया पटेल की बैठक बुधवार को दिल्ली में BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से होगी. NDA में अपनी पार्टी की अनदेखी से नाराज़ चल रही अनुप्रिया ने पिछले हफ्ते मीडिया से बातचीत में गठबंधन तोड़ने की बात कही थी.
Feb 27, 2019 10:13 (IST)
देखें VIDEO: दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में आयोजित हो रहे 'राष्ट्रीय युवा संसद समारोह 2019' में पहुंच गए हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी.

Feb 27, 2019 10:11 (IST)
भारतीय वायुसेना द्वारा जैश के अड्डे पर हवाई हमले के बाद पाकिस्तान में उच्चस्तर पर बैठकों का दौर जारी. संसद का संयुक्त सत्र गुरुवार को.
Feb 27, 2019 10:09 (IST)
वेटिकन के वित्तीय प्रमुख पद से हटे दोषी करार दिए गए कार्डिनल

वेटिकन सिटी से समाचार एजेंसी AFP के अनुसार, कार्डिनल जॉर्ज पेल अब वेटिकन के वित्तीय मामलों के प्रभारी नहीं रहेंगे. पेल क्वॉयर में शामिल होने वाले दो बच्चों का यौन उत्पीड़न करने के मामले में दोषी करार दिए गए हैं.
Feb 27, 2019 10:07 (IST)
कर्नाटक : बांदीपुर वनक्षेत्र में आग पर नियंत्रण पा लिया गया है.

Feb 27, 2019 10:02 (IST)
बिहार : मोकामा के शेल्टर होम से लापता हुई सभी सातों लड़कियों (इनमें मुज़फ़्फ़रपुर शेल्टर होम केस की पांच शिकार भी शामिल हैं) को पुलिस ने तलाश कर लिया है. सातवीं बच्ची को पुलिस ने मंगलवार रात मधुबनी से बरामद किया.

Feb 27, 2019 09:55 (IST)
दिल्ली : बुधवार को होने वाली विपक्षी दलों की बैठक में वामदल हिस्सा लेंगे. पहले उन्होंने बैठक में शिरकत नहीं करने की घोषणा की थी. बैठक में पुलवामा हमले तथा भारतीय जवाबी कार्रवाई पर चर्चा होनी है.

Feb 27, 2019 09:53 (IST)
दिल्ली : रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण, थलसेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत, वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल बीरेंद्र सिंह धनोआ तथा नौसेना प्रमुख एडमिरल सुनील लाम्बा सशस्त्र सेनाओं के अहम प्रस्तावों पर चर्चा के लिए बुधवार को मुलाकात करेंगे.

Feb 27, 2019 09:49 (IST)
हिमाचल प्रदेश : इस वक्त शिमला बर्फ की चादर से ढका हुआ है. जिले में सभी शिक्षण संस्थान बुधवार को बंद रहेंगे.

Feb 27, 2019 09:43 (IST)
शेयरों में उछाल. BSE सेंसेक्स 250 से ज़्यादा अंक चढ़ा, NSE निफ्टी भी 10,900 के पार पहुंचा.
Feb 27, 2019 09:31 (IST)
दिल्ली : करोल बाग के देवनगर इलाके में चार-मंज़िला इमारत गिरने की ख़बर, फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचीं. किसी के हताहत होने का समाचार नहीं है.

Feb 27, 2019 09:29 (IST)
भूस्खलन के चलते जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग लगातार तीसरे दिन बंद

जम्मू से समाचार एजेंसी IANS के अनुसार, भूस्खलनों और सड़कें टूटने के कारण जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग लगातार तीसरे दिन बुधवार को भी बंद है. परिवहन विभाग के एक अधिकारी ने कहा, "उम्मीद है कि राजमार्ग को बहाल करने के काम में चार-पांच घंटे लगेंगे, और उसके बाद फंसे हुए वाहनों को जाने की अनुमति दे दी जाएगी..."
Feb 27, 2019 09:24 (IST)
हिमाचल प्रदेश : किन्नौर जिले में बर्फबारी के चलते सभी शिक्षण संस्थान अगले दो दिन - 27 तथा 28 फरवरी - बंद रहेंगे.

Feb 27, 2019 09:17 (IST)
संयुक्त ऑपरेशन में कोलकाता STF तथा मुर्शिदाबाद पुलिस ने JMB के दो कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है, और उनके कब्ज़े से विस्फोटक बरामद हुए हैं.

Feb 27, 2019 09:16 (IST)
दोनों ओर से हो रही गोलीबारी में भारतीय सेना के पांच जवान मामूली रूप से ज़ख्मी हुए हैं, जिनमें से दो को उपचार के लिए मिलिटरी अस्पताल ले जाया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर बताई गई है.

Feb 27, 2019 09:00 (IST)
अपडेट : शोपियां में मुठभेड़ में मार गिराए गए दोनों आतंकवादी जैश-ए-मोहम्मद के हैं.

Feb 27, 2019 07:59 (IST)
RIC Meet: विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने चीनी समकक्ष के साथ पुलवामा आतंकी हमले का मामला उठाया
Feb 27, 2019 07:48 (IST)
जम्मू-कश्मीर: रजौरी में लाइन ऑफ कंट्रोल से लगे 5 किलोमीटर तक के इलाकों के स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया गया और इस दौरान सारी परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं. यह जानकारी रजौरी के एक सरकारी अधिकारी ने दी है.
Feb 27, 2019 07:41 (IST)
जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच एनकाउंटर जारी, दो जैश के आतंकियों के फंसे होने की आशंका

Feb 27, 2019 07:37 (IST)
चीन: Wuzhen में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और अपने चीनी समकक्ष वांग यी के साथ. वह यहां रूस-भारत-चीन (आरआईसी) की 16 वीं विदेश मंत्रियों की बैठक में भाग लेंगी. वह चीनी विदेश मंत्री के अलावा रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव के साथ द्विपक्षीय चर्चा भी करेंगी.
Feb 27, 2019 07:00 (IST)
पाकिस्तानी सेना ग्रामीणों को ढाल के रूप में इस्तेमाल करते हुए असैनिक घरों से मोर्टार और मिसाइल दागती हुई देखी गई. इस हमले में हमारे 5 सैनिकों को मामूली चोटें आईं, जिनमें से 2 को अस्पताल ले जाया गया और वे स्थिर हैं. हालांकि, भारतीय सेना जवाबी कार्रवाई कर रही है.
Feb 27, 2019 06:56 (IST)
भारतीय सेना ने सीमापार से पाकिस्तानी गोलाबारी का करारा जवाब देते हुए जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा के उस पार स्थित पाकिस्तान की पांच चौकियां ध्वस्त कर दी. इस कार्रवाई में कई पाकिस्तानी सैनिक 'हताहत' हुए हैं.