विज्ञापन
Story ProgressBack
5 years ago

देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें...

Sep 26, 2019 20:09 (IST)
Link Copied
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने निजी क्षेत्र के बैंकरों, वित्तीय संस्थानों के साथ बैठक के बाद कहा कि मैंने किसी से नकदी की समस्या के बारे में नहीं सुना है.
Sep 26, 2019 17:05 (IST)
Link Copied
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को कहा कि राजीव सिन्हा राज्य के नए मुख्य सचिव होंगे. उन्होंने ट्वीट कर यह जानकारी दी. 
Sep 26, 2019 16:41 (IST)
Link Copied
ओलिंपिक पदक विजेता पहलवान योगेश्वर दत्त BJP में शामिल हुए.
Sep 26, 2019 16:16 (IST)
Link Copied
कर्नाटक में उपचुनाव टालेगा चुनाव आयोग, सुप्रीम कोर्ट में EC ने दी जानकारी.
Sep 26, 2019 15:54 (IST)
Link Copied
PMC बैंक के ग्राहकों को RBI से राहत मिली है. बैंक के ग्राहक अब 10 हजार रुपये निकाल सकेंगे.

Sep 26, 2019 14:35 (IST)
Link Copied
भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान संदीप सिंह और अकली दल के MLA होंगे बीजेपी में शामिल
Sep 26, 2019 14:34 (IST)
Link Copied
भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान संदीप सिंह और अकली दल के MLA होंगे बीजेपी में शामिल.
Sep 26, 2019 14:17 (IST)
Link Copied
आम आदमी पार्टी ने वरिष्ठ नेता संजय सिंह को बनाया दिल्ली का चुनाव प्रभारी
Sep 26, 2019 13:34 (IST)
Link Copied
मौसम विभाग: जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान-भारत सीमा पर महसूस किए गए 4.8 तीव्रता वाले भूकंप के झटके.
Sep 26, 2019 13:17 (IST)
Link Copied
कांग्रेस नेता डी के शिवकुमार ने धनशोधन मामले में जमानत के लिए दिल्ली उच्च न्यायालय का रुख किया.
Sep 26, 2019 12:37 (IST)
Link Copied
कांग्रेस नेता नाना पटोले : गांधी जयंती पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी दिल्ली में, राहुल गांधी महाराष्ट्र में और प्रियंका गांधी उत्तर प्रदेश में पैदल मार्च का नेतृत्व करेंगे.
Sep 26, 2019 11:56 (IST)
Link Copied
कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं अहमद पटेल और आनंद शर्मा ने बृहस्पतिवार को तिहाड़ जेल पहुंचकर कर्नाटक के पूर्व मंत्री डीके शिवकुमार से मुलाकात की जो धनशोधन के आरोप में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद न्यायिक हिरासत में हैं.
Sep 26, 2019 11:56 (IST)
Link Copied
बेंगलुरु के पूर्व पुलिस आयुक्त आलोक कुमार के आवास पर सीबीआई की तलाशी जारी है. कांग्रेस-जद(एस) गठबंधन की सरकार के कार्यकाल में नेताओं और नौकरशाहों के फोन टैपिंग के मामले में कुमार के घर पर छापेमारी हो रही है.
Sep 26, 2019 11:55 (IST)
Link Copied
महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले में एक ट्रक और कार की टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई.
Sep 26, 2019 11:20 (IST)
Link Copied
सरदार सरोवर बांध की ऊंचाई और जलस्तर का मामला: SC कोर्ट ने रिव्यू कमेटी से बैठक कर मामले का हल निकालने की कोशिश करने के दिए निर्देश
Sep 26, 2019 10:48 (IST)
Link Copied
हरियाणा : गुरुग्राम DLF फेज़ 2 में 14 वर्ष की बच्ची से रेप करने के आरोप में एक लिफ्ट इंजीनियर को गिरफ्तार किया गया है. DCP (क्राइम) राजीव देशवाल ने बताया, "शिकायत लड़की की मां ने दर्ज करवाई... वह लड़की को बहका-फुसलाकर इमारत की छत पर ले गया था... उसकी पहचान सोनीपत निवासी अरुण शर्मा के रूप में हुई है..."

Sep 26, 2019 10:45 (IST)
Link Copied
केरल : मरदू के अपार्टमेंट की बिजली और जलापूर्ति रोकी गई

कोच्चि से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, मरदू में चार इमारतों की बिजली और पानी की आपूर्ति गुरुवार को रोक दी गई. सुप्रीम कोर्ट ने तटीय नियमों का उल्लंघन करके बनी इन इमारतों को गिराने का आदेश जारी किया है.
Sep 26, 2019 10:35 (IST)
Link Copied
शेयर बाजारों में तेज़ बढ़त, सेंसेक्स 325 अंक ऊपर

मुंबई से समाचार एजेंसी IANS के अनुसार, देश के शेयर बाजार बुधवार को भारी गिरावट के साथ बंद होने के बाद गुरुवार को तेज बढ़त के साथ खुले. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 106.96 अंकों की बढ़त के बाद 38,700.48 पर खुला. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 29.65 अंकों की मजबूती के साथ 11,469.85 के स्तर पर खुला.
Sep 26, 2019 10:22 (IST)
Link Copied
दिल्ली : कांग्रेस नेता अहमद पटेल, आनंद शर्मा तथा डी.के. सुरेश गुरुवार को पार्टी नेता डी.के. शिवकुमार से मुलाकात करने तिहाड़ जेल पहुंचे. डी.के. शिवकुमार इस वक्त प्रवर्तन निदेशालय (ED) की न्यायिक हिरासत में जेल में बंद हैं.

Sep 26, 2019 10:20 (IST)
Link Copied
अपडेट : पुणे जिला प्रशासन ने जानकारी दी है कि सहकार नगर स्थित तांगेवाला अरण्येश्वर कॉलोनी में दीवार ढहने की घटना में मरने वालों की तादाद छह हो गई है. लगभग 150 घर क्षतिग्रस्त हुए हैं. यह अचानक तेज़ बहाव से पानी के आ जाने की वजह से हुआ.

Sep 26, 2019 10:16 (IST)
Link Copied
कर्नाटक : CBI की एक टीम बेंगलुरू के पूर्व पुलिस आयुक्त आलोक कुमार के आवास पर मौजूद है. विस्तत विवरण की प्रतीक्षा है.

Sep 26, 2019 10:09 (IST)
Link Copied
पेट्रोल, डीज़ल की महंगाई से राहत नहीं, फिर बढ़े दाम

नई दिल्ली से समाचार एजेंसी IANS के अनुसार, पेट्रोल और डीज़ल के दाम में एक दिन की स्थिरता के बाद फिर वृद्धि दर्ज की गई है. दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में गुरुवार को पेट्रोल छह पैसे, जबकि डीजल सात पैसे लीटर महंगा हो गया. इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम बढ़कर क्रमश: 74.19 रुपये, 76.88 रुपये, 79.85 रुपये और 77.12 रुपये प्रति लीटर हो गए. चारों महानगरों में डीजल के दाम भी बढ़कर क्रमश: 67.14 रुपये, 69.56 रुपये, 70.44 रुपये और 70.98 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं.

शहर पेट्रोल (रुपये प्रति लीटर) डीज़ल (रुपये प्रति लीटर)
26 सितंबर 25 सितंबर 26 सितंबर 25 सितंबर
दिल्ली  74.19 74.13 67.14 67.07
कोलकाता 76.88 76.82 69.56 69.47
मुंबई 79.85 79.79 70.44 70.37
चेन्नई 77.12 77.06 70.98 70.91
(स्रोत : इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन)
Sep 26, 2019 10:04 (IST)
Link Copied
पंजाब : ज़मानत मिलने के बाद से फरार शख्स नकली नोटों के साथ अमृतसर में गिरफ्तार

पंजाब : एक आतंकवादी मॉड्यूल के जर्मनी में बसे हैंडलर के भाई गुरदेव सिंह को अमृतसर में राज्य क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरफ्तार किया है. उसके कब्ज़े से नकली भारतीय करेंसी बरामद हुई है. गुरदेव सिंह को थाईलैंड से भारत लाया गया था, लेकिन वह ज़मानत मिल जाने के बाद से फरार था.

Sep 26, 2019 09:56 (IST)
Link Copied
दिल्ली : महाराष्ट्र के आगामी विधानसभा चुनाव के संदर्भ में BJP मुख्यालय में गुरुवार को बैठक होगी, जिसमें केंद्रीय गृहमंत्री व पार्टी अध्यक्ष अमित शाह, पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस तथा पार्टी के अन्य शीर्ष नेता शामिल होंगे.

Sep 26, 2019 09:54 (IST)
Link Copied
बिहार : सीतामढ़ी में सुतिहारा के केंद्रीय विद्यालय में पांचवीं कक्षा का एक छात्र प्राइवेट होस्टल के कमरे में मृत पाया गया, जहां वह रहता था. परिवार का आरोप है कि उसे कई बार अध्यापकों ने पीटा था, और उस पर चोरी का आरोप भी लगाया था. DSP का कहना है, "यह तफ्तीश का मुद्दा है... फॉरेंसिक टीम भी तफ्तीश करेगी..."

बच्चे के पिता का कहना है, "उसने (बच्चे ने) शिकायत की थी कि उसे कई बार पीटा गया... हम प्रिंसिपल से मिले थे, उन्होंने कहा था कि ऐसा आइंदा नहीं होगा... मेरे बच्चे पर चोरी का आरोप लगाया गया, अध्यापक और प्रिंसिपल द्वारा पीटा गया... उन्होंने उसके पास 400 रुपये भी बरामद किए थे... उस पर जुर्माना लगाया गया, और कहा गया था कि अगर वह जुर्माने की रकम अदा नहीं करता है, तो स्कूल नहीं आए..."

Sep 26, 2019 09:47 (IST)
Link Copied
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आर्मेनिया और न्यूज़ीलैंड के समकक्षों के साथ की वार्ता

न्यूयॉर्क से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 74वीं संयुक्त राष्ट्र महासभा के इतर आर्मेनिया के अपने समकक्ष निकोल पाश्नियान और न्यूज़ीलैंड की समकक्ष जेसिंडा अर्डर्न के साथ मुलाकात समेत कई द्विपक्षीय बैठकें कीं.
Sep 26, 2019 09:44 (IST)
Link Copied
विदेशमंत्री एस. जयशंकर ने की चीन, ऑस्ट्रेलिया, यूक्रेन के साथ द्विपक्षीय बैठकें

न्यूयॉर्क से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, भारत के विदेशमंत्री एस. जयशंकर ने चीन, ऑस्ट्रेलिया और यूक्रेन के अपने समकक्षों के साथ मुलाकात की और ऊर्जा, तकनीक एवं द्विपक्षीय संबंधों जैसे विभिन्न मामलों पर उनसे चर्चा की.
Sep 26, 2019 09:26 (IST)
Link Copied
द्रविड़ मुनेत्र कषगम (DMK) द्वारा चुनाव आयोग को 14 अगस्त को दिए गए चुनावी खर्च शपथपत्र में DMK ने बताया कि उन्होंने भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI) तथा उसके सहयोगी दलों को लोकसभा चुनाव तथा तमिलनाडु व पुदुच्चेरी विधानसभा चुनावों के दौरान 40 करोड़ रुपये का अनुदान दिया था.

Sep 26, 2019 08:57 (IST)
Link Copied
कर्नाटक : एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स को मंगलुरू स्थित एक मॉल में कुछ लोग मिलकर पीट रहे हैं, क्योंकि उस शख्स ने कथित रूप से दावा किया था, 'भारत एक हिन्दू राष्ट्र है, और मुस्लिमों को यहां नहीं आना चाहिए...' केस दर्ज कर लिया गया है. मंगलुरू के पुलिस आयुक्त का कहना है, "हम तफ्तीश करेंगे, पुलिस के पास सुराग हैं..."

Sep 26, 2019 06:50 (IST)
Link Copied
महाराष्ट्र: पुणे के सहकार नगर में भारी बारिश के कारण दीवार गिरने से पांच की मौत
Sep 26, 2019 06:49 (IST)
Link Copied
संयुक्त राज्य अमेरिका: प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने न्यूयॉर्क में आर्मेनिया के प्रधान मंत्री, निकोनल पशिनियन से मुलाकात की.
Sep 26, 2019 06:48 (IST)
Link Copied
पीएम नरेंद्र मोदी ने न्यूयॉर्क में एस्टोनिया के राष्ट्रपति केर्स्टी कलजुलैद के साथ द्विपक्षीय बैठक की.
Sep 26, 2019 06:47 (IST)
Link Copied
यूएसए: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री जैकिंडा अर्डर्न से मुलाकात की.
Sep 26, 2019 06:47 (IST)
Link Copied
अमेरिका: विदेश मंत्री सुब्रह्मण्यम जयशंकर ने न्यूयॉर्क में गल्फ कूपरेशन काउंसिल (जीसीसी) के नेताओं से मुलाकात की.

India Elections | Read Latest News on Lok Sabha Elections 2024 Live on NDTV.com. Get Election Schedule, information on candidates, in-depth ground reports and more - #ElectionsWithNDTV

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
हमें एग्जिट पोल से उलट नतीजों की उम्मीद, इंतजार करना चाहिए : सोनिया गांधी
NEWS FLASH: राजीव सिन्हा होंगे पश्चिम बंगाल के नए मुख्य सचिव, CM ममता बनर्जी ने ट्वीट कर दी जानकारी
झारखंड के पूर्व CM हेमंत सोरेन 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजे गए
Next Article
झारखंड के पूर्व CM हेमंत सोरेन 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजे गए
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;