NEWS FLASH: यूके के गृह मंत्री ने भगोड़े विजय माल्‍या को भारत भेजे जाने का आदेश दिया

देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें...

NEWS FLASH: यूके के गृह मंत्री ने भगोड़े विजय माल्‍या को भारत भेजे जाने का आदेश दिया

केंद्र और ममता बनर्जी नीत पश्चिम बंगाल सरकार के बीच टकराव की स्थिति पैदा होने के बाद सीबीआई सूत्रों ने कहा कि जांच एजेंसी सोमवार को इस मुद्दे पर उच्चतम न्यायालय का रूख करेगी. सीबीआई ने दावा किया कि पोंजी घोटालों में उसकी जांच में पश्चिम बंगाल सरकार और राज्य की पुलिस रोड़े अटका रही है. इस बीच, सीबीआई के अंतरिम प्रमुख एम नागेश्वर राव से संपर्क किए जाने की कोशिश असफल रही लेकिन सूत्रों ने इस बात की पुष्टि की है कि जांच एजेंसी सोमवार को शीर्ष न्यायालय का रूख कर अपना पक्ष रखेगी. वहीं, कांग्रेस और कई अन्य विपक्षी दलों के शीर्ष नेताओं ने इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के साथ कथित छेडछाड़ के मुद्दे पर शुक्रवार को चर्चा की और इससे जुड़ी चिंताओं के निराकरण के लिए आज चुनाव आयोग का रुख करेंगी. मेघालय खान हादसे में दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट अहम सुनवाई करेगा. पिछली सुनवाई में कोर्ट ने भारतीय नौसेना के ऑपरेशन बंद किए जाने के एक दिन बाद सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और राज्य सरकारों से इसे जारी रखने को कहा था. सुप्रीम कोर्ट सरकार की नई हज नीति को चुनौती देने के मामले पर अपना फैसला सुनाएगा. दिल्ली में सीलिंग के मामले में दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट अहम सुनवाई करेगा. इसके साथ दिल्ली NCR में बढते वायु प्रदूषण को लेकर भी सुप्रीम कोर्ट सुनवाई जारी रखेगा. इसके अलावा देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें...

Feb 04, 2019 23:16 (IST)
उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ मंगलवार को पश्चिम बंगाल जाएंगे, पुरुलिया में रैली को  करेंगे संबोधित.

Feb 04, 2019 23:13 (IST)
14 जनवरी यानी मकर संक्रांति से लेकर अब तक करीब 12.5 करोड़ लोगों ने कुंभ में किया स्‍नान.

Feb 04, 2019 21:31 (IST)
यूके के गृह मंत्री ने भगोड़े कारोबारी विजय माल्‍या को भारत भेजे जाने का आदेश दिया. कोर्ट में अपील के लिए 14 दिनों का समय.

Feb 04, 2019 21:28 (IST)
सारदा, रोज वैली व अन्‍य चिट फंड मामलों की जांच को तुरंत अंजाम तक पहुंचाने और नारदा मामले के आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी को लेकर पश्चिम बंगाल कांग्रेस 6 फरवरी को करेगी प्रदर्शन.

Feb 04, 2019 21:23 (IST)
प्रियंका गांधी वाड्रा ने कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी से उनके दिल्‍ली स्थित आवास पर की मुलाकात. केसी वेणुगोपाल और ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया भी बैठक में रहे मौजूद.

Feb 04, 2019 20:29 (IST)
अटार्नी जनरल ने सीबीआई के अंतरिम प्रमुख की नियुक्ति पर वकील प्रशांत भूषण के ट्वीट से अदालत की कथित रुप से बदनामी होने को लेकर उनके खिलाफ उच्चतम न्यायालय में अदालत की अवमानना की अर्जी लगायी.
Feb 04, 2019 19:14 (IST)
ईवीएम को लेकर चुनाव आयोग से मुलाकात के बाद बोले विपक्षी नेता, 'हम चाहते हैं कि ईवीएम में जितनी भी पार्दर्शिता हो सकती है वह बरती जाए'
Feb 04, 2019 19:02 (IST)
सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट में पश्चिम बंगाल के मुख्‍य सचिव, डीजीपी और कोलकाता के पुलिस कमिश्‍नर के खिलाफ अवमानना की याचिका दायर की.

Feb 04, 2019 18:51 (IST)
उत्तर प्रदेश : बिजनौर में आजाद किसान यूनियन के नेतृत्‍व में कलेक्‍टर ऑफिस के बाहर बकाया राशि के भुगतान की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे किसानों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज.

Feb 04, 2019 18:44 (IST)
दिल्‍ली : शरद पवार के घर 6 जनपथ पर शाम 7 बजे चंद्रबाबू नायडू, शरद पवार, अरविंद केजरीवाल, फारूक अब्‍दुल्‍ला व अन्‍य नेताओं की होगी बैठक. बैठक के बाद मीडिया को संबोधित करेंगे सभी नेता.
Feb 04, 2019 18:32 (IST)
कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने पार्टी महासचिवों और राज्‍य के पार्टी प्रभारियों की 7 फरवरी को बुलाई बैठक, लोकसभा चुनावों की तैयारियों की करेंगे समीक्षा. राज्‍य कांग्रेस अध्‍यक्षों से 9 फरवरी को मिलेंगे राहुल.

Feb 04, 2019 18:03 (IST)
राजद नेता तेजस्‍वी यादव ने कहा, 'प्रधानमंत्री संस्‍थाओं को खत्‍म कर रहे हैं'
Feb 04, 2019 17:37 (IST)
पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, 'मैं अपनी जान देने को तैयार हूं लेकिन समझौता नहीं करूंगी. जब आपने टीएमसी कार्यकर्ताओं को हाथ लगाया तब भी मैं सड़क पर नहीं उतरी. लेकिन मुझे तब गुस्‍सा आया जब आपने कोलाकाता पुलिस कमिश्‍नर की कुर्सी का अपमान किया, वो संस्‍थान का नेतृत्‍व कर रहे हैं.'

Feb 04, 2019 17:32 (IST)
दिल्‍ली : संसद भवन में विपक्षी दलों के नेताओं की बैठक जारी.

Feb 04, 2019 17:30 (IST)
एनआईए ने जम्‍मू कश्‍मीर के पुलवामा गांव के निवासी फैयाज अहमद मागरे को किया गिरफ्तार, 2017 में सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर पर हुए हमलों के मामले में है आरोपी.

Feb 04, 2019 17:27 (IST)
यूपी के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने कहा, '2013 में मॉरिशश के प्रधानमंत्री कुंभ में आए थे और जब उन्‍होंने डुबकी लगाई तो उनका सामना गंदगी से हुआ था, यह दुर्भाग्‍यपूर्ण था. इस बार मैंने उनसे आने आने को कहा, उनकी कुंभ में स्‍नान की कोई योजना नहीं थी लेकिन जब उन्‍होंने सफाई देखी तो खुद को रोक नहीं पाए.'

Feb 04, 2019 17:16 (IST)
दिल्‍ली : पूर्व आईपीएस अधिकारी भारती घोष भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में हुई शामिल, केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद अैर बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय व मुकुल रॉय भी रहे मौजूद.

Feb 04, 2019 17:09 (IST)
कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने अरुण जेटली को पत्र लिखकर आरोप लगाया कि जिस तरीके से सरकार ने सीबीआई निदेशक की नियुक्ति की उससे 'पीएमओ का मान घटा' है.
Feb 04, 2019 16:46 (IST)
चीनी मिलों पर गन्ना किसानों का 20,000 करोड़ रुपये बकाया : ISMA

नई दिल्ली से समाचार एजेंसी IANS के मुताबिक, उद्योग संगठन इंडियन शुगर मिल्स एसोसिएशन (ISMA) ने सोमवार को कहा कि 31 जनवरी, 2019 तक गन्ने की कीमतों का बकाया करीब 20,000 करोड़ रुपये हो गया है.
Feb 04, 2019 16:42 (IST)
दिल्ली की पटियाला हाउस अदालत ने दुबई में बसे व्यवसायी तथा अगस्तावेस्टलैंड मामले के सह-आरोपी राजीव सक्सेना की प्रवर्तन निदेशालय (ED) हिरासत को चार दिन के लिए बढ़ा दिया है.

Feb 04, 2019 16:37 (IST)
BJP ने ट्वीट कर दावा किया है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्वाचन क्षेत्र में भवानीपुर स्थित BJP कार्यालय को उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस (TMC) कार्यकर्ताओं ने तोड़फोड़ दिया गया है.

Feb 04, 2019 16:15 (IST)
CBI मामले को लेकर केंद्र और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ सड़कों पर उतरे TMC कार्यकर्ता.

Feb 04, 2019 16:04 (IST)
ज़रूरी नहीं कि खुफिया एजेंसियों के निष्कर्षों से हमेशा सहमत रहूं : डोनाल्ड ट्रंप

वाशिंगटन से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह अपने खुफिया अधिकारियों के निष्कर्षों से हमेशा सहमत नहीं होते, और यही कारण है कि ईरान और इराक पर वह निष्कर्षों को खारिज कर चुके हैं.
Feb 04, 2019 16:01 (IST)
केंद्रीय विधिमंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा, "क्या हो रहा है...? एक पुलिस कमिश्नर भी राजनेताओं के साथ धरने पर बैठा है...? इसका क्या अर्थ है...? धरने पर बैठकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नक्शेकदम पर चल रही हैं..."

Feb 04, 2019 15:56 (IST)
हिमाचल प्रदेश में बुधवार से भारी बर्फबारी, बारिश की आशंका

शिमला से समाचार एजेंसी IANS के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश में बुधवार से भारी बर्फबारी और बारिश की आशंका है, जो कम से कम शुक्रवार तक जारी रहेगी. सड़क मार्गो के अवरुद्ध होने की भारी आशंका के बीच स्थानीय लोगों, पर्यटकों से ऊंची पहाड़ियों पर नहीं जाने के लिए कहा गया है.
Feb 04, 2019 15:52 (IST)
केंद्र में BJP की सरकार आने से पहले ही शारदा चिटफंड घोटाले की जांच के आदेश दिए गए थे : केंद्रीय विधिमंत्री रविशंकर प्रसाद
Feb 04, 2019 15:50 (IST)
अरावली अवैध खनन मामले में सुप्रीम कोर्ट ने राजस्थान के मुख्य सचिव को 8 फरवरी को कोर्ट में पेश होने के लिए कहा है. SC ने राजस्थान के मुख्य सचिव को व्यक्तिगत रूप से यह बताने के लिए कहा है कि अदालतों के आदेश का अनुपालन क्यों नहीं किया गया.
Feb 04, 2019 15:48 (IST)
केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा, "भ्रष्ट लोगों का गठबंधन बना, पुलिस वालों को धरने पर बैठा देख स्तब्ध हूं..."
Feb 04, 2019 15:38 (IST)
BJP ने अपने लोकसभा सांसदों को भी व्हिप जारी कर 5 और 7 फरवरी को सदन में उपस्थित रहने के लिए कहा है.

Feb 04, 2019 15:29 (IST)
बीजू जनता दल (BJD) ने कहा है, "CBI मुद्दे पर मीडिया रिपोर्टों के बाद BJD स्पष्ट करना चाहती है कि CBI के संदर्भ में BJD का बयान ओडिशा के संदर्भ में और राष्ट्रीय स्तर पर CBI के सामने आ रही दिक्कतों के संदर्भ में था... इस बयान के आधार पर BJD को कुछ राजनैतिक दलों के साथ जोड़ा जाना गलत तथा गुमराह करने वाला है..."

Feb 04, 2019 15:25 (IST)
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है, "हमारा सत्याग्रह किसी एजेंसी के खिलाफ नहीं है, यह मोदी सरकार के अत्याचारों के खिलाफ है..."

Feb 04, 2019 15:24 (IST)
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने CBI मुद्दे पर कहा, "सुप्रीम कोर्ट के 2013 में दिए निर्देश के बाद जांच शुरू की गई थी... अगर ममता बनर्जी जी इतनी ही निडर हैं, तो वह इसका विरोध क्यों कर रही हैं...? किस बात से डर लग रहा है उन्हें...? डरते सिर्फ वही हैं, जो चोरी करते हैं..."

Feb 04, 2019 15:23 (IST)
BJP ने व्हिप जारी कर अपने राज्यसभा सांसदों से 5-8 फरवरी के बीच सदन में उपस्थित रहने के लिए कहा है.

Feb 04, 2019 15:20 (IST)
समाचार एजेंसी AFP के मुताबिक, सोमालिया की राजधानी मोगादिशू के एक बाज़ार में कार बम विस्फोट में नौ लोगों की मौत हो गई है, कई अन्य ज़ख्मी हुए हैं.

Feb 04, 2019 14:45 (IST)
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी द्वारा तैयार की गई गोपनीय रिपोर्ट केंद्रीय गृह मंत्रालय को भेज दी गई है.

Feb 04, 2019 14:31 (IST)
CBI के पूर्व संयुक्त निदेशक एस. सेन ने कहा है, "राजनेता CBI का इस्तेमाल करना चाहते होंगे, लेकिन संस्थाओं को खुद को इस्तेमाल नहीं होने देना चाहिए... इस तरह के मामलों का एकमात्र हल यह है कि इन्हें CBI की विशेष अदालत ले जाया जाए, जहां FIR दर्ज की गई है... मुझे समझ नहीं आता, इस केस में CBI ने विशेष अदालत का दरवाज़ा क्यों नहीं खटखटाया..."

Feb 04, 2019 14:28 (IST)
सुनंदा पुष्कर की मौत के मामले को अतिरिक्त चीफ मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत ने सेशन कोर्ट के सुपुर्द कर दिया है. कोर्ट ने अदालत की मदद करने के लिए दी गई सुब्रह्मण्यम स्वामी की याचिका को भी खारिज कर दिया. मामले की अगली सुनवाई 21 फरवरी को होगी.

Feb 04, 2019 14:24 (IST)
अयोध्या मामले में सोमवार को नया मोड़ आ गया, जब हिन्दू महासभा और कमलेश कुमार तिवारी ने लैंड एक्विज़िशन एक्ट की वैधता पर सवाल उठाया. सुप्रीम कोर्ट में एक और याचिका दाखिल कर कहा गया है कि राज्य सूची के विषयों की आड़ में केंद्र सरकार राज्य की भूमि अधिग्रहीत नहीं कर सकती.
Feb 04, 2019 14:14 (IST)
गुवाहाटी में गवर्नमेंट रेलवे पुलिस (GRP) के प्रभारी अधिकारी ने बताया, "हमें सोमवार सुबह 5:45 बजे प्लेटफॉर्म पर तीन लावारिस बैग मिले... इन बैगों में कुल 22 पैकेट जिलेटिन, 700 डेटोनेटर तथा फ्यूज़ वायर के तीन बंडल मिले..."

Feb 04, 2019 14:12 (IST)
अपडेट : बिहार के नालंदा में हुए बस हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चार-चार लाख रुपये के मुआवज़े की घोषणा की है. उन्होंने सभी घायलों का मुफ्त उपचार कराने का भी ऐलान किया.

Feb 04, 2019 14:07 (IST)
कुंभ में 12 करोड़ श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद : केंद्र सरकार

नई दिल्ली से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, केंद्रीय पर्यटन मंत्री केजे अल्फोंस ने सोमवार को कहा कि प्रयागराज में चल रहे कुंभ में कुल 12 करोड़ श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है. लोकसभा में टी राधाकृष्णन और कुछ अन्य सदस्यों के प्रश्न के लिखित उत्तर में मंत्री ने यह जानकारी दी.
Feb 04, 2019 13:54 (IST)
शिवराज सिंह चौहान ने कहा, देश को क्रिकेट का खेल न समझें राहुल गांधी

भोपाल से समाचार एजेंसी IANS के मुताबिक, मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के रविवार को पटना की जनाकांक्षा रैली में दिए गए बयान पर तंज कसते हुए कहा, "यह देश क्रिकेट नहीं है, जहां फ्रंटफुट पर खेलने की बात कही जा रही है..."
Feb 04, 2019 13:51 (IST)
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पश्चिम बंगाल में CBI की कार्रवाई पर कहा, "उनकी सफाई वही दे सकते हैं, जो यह कर रहे हैं... मैं ऐसी चीज़ों पर प्रतिक्रिया नहीं दे सकता... CBI और सरकार ही इस पर सफाई दें... जब तक चुनाव आयोग लोकसभा चुनाव की तारीखें घोषित नहीं कर देता, देश में कुछ भी हो सकता है..."

Feb 04, 2019 13:49 (IST)
शिरोमणि अकाली दल के मुखिया प्रकाश सिंह बादल ने NDA से गठबंधन को लेकर कहा, "सुखबीर बादल और BJP अध्यक्ष के बीच बातचीत हो गई है, और सब कुछ स्पष्ट हो चुका है..."

Feb 04, 2019 13:45 (IST)
जम्मू एवं कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा है, "इस देश में जिस तरह CBI जैसी संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग राजनैतिक प्रतिद्वंद्वियों से बदला उतारने के लिए किया जा रहा है, वह दुर्भाग्यपूर्ण है... हम ममता जी के साथ हैं... अगर इसी तरह होता रहा, तो संघीय ढांचा बिखर जाएगा..."

Feb 04, 2019 13:39 (IST)
मध्य प्रदेश : मुरैना में स्थानीय लोगों तथा पुलिस के बीच उस समय संघर्ष हो गया, जब हथियारों से जुड़े एक केस में आरोपी शख्स ने पुलिस हिरासत में कथित रूप से खुदकुशी कर ली.

Feb 04, 2019 13:38 (IST)
कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने CBI मुद्दे को लेकर कहा है, "यह अच्छा नहीं हो रहा है... मुझे लगता है, केंद्र सरकार को सलीके से व्यवहार करना चाहिए तथा राज्य सरकारों का विश्वास हासिल करना चाहिए... केंद्र सरकार संवैधानिक संस्थानों का दुरुपयोग कर रही है... यह भविष्य के लिए अच्छा नहीं है..."

Feb 04, 2019 13:35 (IST)
BJP अध्यक्ष अमित शाह ने आंध्र प्रदेश के विजयनगरम में कहा, "जब उन्हें (एन. चंद्रबाबू नायडू) को महसूस हुआ कि जनता उनके सरकार चलाने के तरीके और उनके पुत्र को मुख्यमंत्री बनाने की कोशिशों से नाराज़ है, तो उन्होंने सहानुभूति अर्जित करने के लिए उन्होंने सारा दोष BJP पर मढ़ दिया और हमसे दूरी बना ली..."

Feb 04, 2019 13:34 (IST)
YSRCP के अध्यक्ष जगनमोहन रेड्डी ने कहा है, "हम चुनाव आयोग की जानकारी में लाए हैं कि आंध्र प्रदेश में किस तरह बिना बारी के पदोन्नतियां दी गईं, जिसमें सर्कल इंस्पेक्टरों को DSP के रैंक में पदोन्नत कर दिया गया... इस लिस्ट में मौजूद 37 नामों में से 35 उसी समुदाय के हैं, जिससे चंद्रबाबू नायडू आते हैं..."

Feb 04, 2019 13:27 (IST)
कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने चंडीगढ़ स्थित पंजाब प्रदेश कांग्रेस भवन में टिकट के लिए आवेदन दिया, ताकि वह पंजाब की श्री आनंदपुर साहिब सीट से लोकसभा चुनाव लड़ सकें.

Feb 04, 2019 13:26 (IST)
हिमाचल प्रदेश में पेंडिंग स्टाइपेंड के भुगतान सहित कई मांगों के समर्थन में राज्यभर में रेज़िडेंट डॉक्टर एसोसिएशन तथा मेडिकल ऑफिसर्स एसोसिएशन के सदस्यों ने बांह पर काली पट्टी बांधकर काम किया.

Feb 04, 2019 13:22 (IST)
पश्चिम बंगाल : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के समर्थन में गोरखा जनमुक्ति मोर्चा ने दार्जीलिंग में रैली निकाली.

Feb 04, 2019 13:21 (IST)
केंद्रीय रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने चुनाव आयोग से मुलाकात के बाद कहा, "मुक्त तथा निष्पक्ष वातावरण की चाहत में, जिसमें लोकसभा चुनाव करवाए जा सकें, हम पश्चिम बंगाल की कुछ घटनाओं को चुनाव आयोग के संज्ञान में लाने के लिए आए थे... इन घटनाओं को तृणमूल कांग्रेस (TMC) का पूरा समर्थन हासिल है... जिन घटनाओं का ज़िक्र हमने किया, उनसे संकेत मिलते हैं कि TMC की लोकतंत्र में आस्था नहीं है..."

Feb 04, 2019 13:18 (IST)
रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण, मुख्तार अब्बास नकवी तथा भूपेंद्र यादव सहित BJP के उच्चस्तरीय शिष्टमंडल ने सोमवार को पश्चिम बंगाल मुद्दे को लेकर चुनाव आयोग से मुलाकात की.

Feb 04, 2019 13:16 (IST)
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है, "केंद्र सरकार ने जो कुछ भी पश्चिम बंगाल में किया, वह बहुत खतरनाक, संविधान तथा लोकतंत्र के खिलाफ है... हर राज्य में चुनी हुई सरकार है, अगर प्रधानमंत्री CBI और ED को ऐसे बी भेजते रहेंगे, और अधिकारियों को डराने की कोशिश करेंगे, तो यह देश सुरक्षित नहीं रहेगा..."

Feb 04, 2019 13:11 (IST)
MNS प्रमुख राज ठाकरे ने अन्ना हजारे से मुलाकात की

अहमदनगर (महाराष्ट्र) से समाचार एजेंसी IANS के मुताबिक, महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे ने भ्रष्टाचार-विरोधी आंदोलन छेड़ने वाले अन्ना हजारे से सोमवार को रालेगण सिद्धि जाकर मुलाकात की. अन्ना हजारे की अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल का सोमवार को छठां दिन है.
Feb 04, 2019 13:07 (IST)
पश्चिम बंगाल : राज्य जांच ब्यूरो (SIB) के एडिशनल डायरेक्टर मनोज लाल ने राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी से राजभवन में मुलाकात की.

Feb 04, 2019 13:05 (IST)
बिहार : नालंदा के चिकसौरा पुलिस थाना क्षेत्र में एक बस के खाई में गिर जाने से चार लोगों की मौत हो गई है. गुस्साए स्थानीय लोगों ने बस को आग लगा दी, और फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी को भी तोड़फोड़ दिया.

Feb 04, 2019 13:03 (IST)
बिहार : भागलपुर जिले के श्रीपुर में रविवार रात को आग लग जाने की एक घटना में चार बच्चों समेत पांच लोगों की मौत हो गई है.

Feb 04, 2019 13:02 (IST)
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा, "पहली बार जांच अधिकारियों की सुरक्षा के लिए अर्द्धसैनिक बलों को तैनात करना पड़ा, जिससे पश्चिम बंगाल में अराजकता की स्थिति का अंदाज़ा जनता को लग सकता है..."

Feb 04, 2019 13:02 (IST)
'संविधान बचाओ' धरने पर बैठे-बैठे रोज़मर्रा के कामकाज की फाइलें देखतीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी.

Feb 04, 2019 12:58 (IST)
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सोमवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की.

Feb 04, 2019 12:57 (IST)
दिल्ली की पटियाला हाउस अदालत ने नेशनल हेराल्ड मामले में सुनवाई की अगली तारीख 23 फरवरी तय की है.

Feb 04, 2019 12:56 (IST)
पश्चिम बंगाल में रविवार को हुई घटना को लेकर विपक्षी दलों के ज़ोरदार हंगामे के बाद लोकसभा की कार्यवाही को दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है.

Feb 04, 2019 12:28 (IST)
केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा को बताया, पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी ने पश्चिम बंगाल के चीफ सेक्रेटरी तथा DGP को तलब कर हालात को हल करने के लिए तुरंत कार्रवाई करने के लिए कहा है.

Feb 04, 2019 12:27 (IST)
केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने शारदा चिटफंड घोटाले में CBI की कार्रवाई पर कहा, "शारदा चिटफंड घोटाले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा जांच के आदेश के बाद कार्रवाई की गई... पुलिस कमिश्नर को कई बार समन भेजा गया, लेकिन वह पेश नहीं हुए..."

Feb 04, 2019 12:23 (IST)
देशभर में लाल रंग की पोशाकों पर प्रतिबंध लगाए जाने की मांग करने वाली एक जनहित याचिका (PIL) को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है. देश के प्रधान न्यायाधीश (CJI) रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा, "यह हास्यास्पद याचिका है..."

Feb 04, 2019 12:21 (IST)
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, "बंगाल में हमारी नहीं, ममता बनर्जी जी की एमरजेंसी है..."

Feb 04, 2019 12:19 (IST)
पश्चिम बंगाल में जो हुआ, वह अभूतपूर्व है : केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह
Feb 04, 2019 12:17 (IST)
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, "जो कुछ कोलकाता और पश्चिम बंगाल में हो रहा है, वह अपने आप में अनूठा है... इस तरह कभी किसी जांच टीम को पुलिस द्वारा हिरासत में नहीं लिया गया... यह लोकतंत्र की हत्या है... ममता बनर्जी धरना देकर किसे बचाना चाहती हैं, पुलिस कमिश्नर को, या खुद को...?"

Feb 04, 2019 12:11 (IST)
नेशनल हेराल्ड : सोनिया, राहुल गांधी ने शिकायतकर्ता सुब्रह्मण्यम स्वामी से जिरह शुरू की

नई दिल्ली से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, UPA अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने नेशनल हेराल्ड मामले में सोमवार को अपने वकील के ज़रिये BJP नेता एवं शिकायतकर्ता सुब्रह्मण्यम स्वामी से जिरह शुरू की.
Feb 04, 2019 12:06 (IST)
केंद्रीय इस्पात मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह ने संसद में कहा, "बेहतर होगा, राज्य संविधान के दायरे में रहकर काम करें, वरना उन्हें अनुच्छेद 356 को दिमाग में रखना चाहिए..."

Feb 04, 2019 12:02 (IST)
तृणमूल कांग्रेस (TMC) नेता दिनेश त्रिवेदी ने NDTV से कहा, "ममता बनर्जी डरने वाली नहीं हैं... आपने झांसी की रानी की कहानी सुनी होगी... अगर CBI का आरोप है कि पुलिस ने सबूत मिटा दिए हैं, तो फिर CBI ने रेड किसलिए की..."
Feb 04, 2019 11:51 (IST)
पेट्रोल के दाम में पांचवें दिन कटौती जारी, डीज़ल भी सस्ता

नई दिल्ली से समाचार एजेंसी IANS के मुताबिक, पेट्रोल के दामों में सोमवार को लगातार पांचवें दिन कटौती जारी रही और डीज़ल के भाव में दो दिनों के विराम के बाद फिर गिरावट दर्ज की गई.

पेट्रोल के दाम दिल्ली और मुंबई में 15 पैसे, कोलकाता में 14 पैसे और चेन्नई में 16 पैसे प्रति लीटर घटे, जबकि डीज़ल के भाव दिल्ली, कोलकाता और चेन्नई में 10 पैसे और कोलकाता में 11 पैसे प्रति लीटर घट गए हैं.

दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में सोमवार को पेट्रोल की कीमतें घटकर क्रमश: 70.59 रुपये, 72.70 रुपये, 76.22 रुपये और 73.27 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं. चारों महानगरों में डीज़ल के भाव घटकर क्रमश: 65.61 रुपये, 67.39 रुपये, 68.70 रुपये और 69.31 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं.
Feb 04, 2019 11:48 (IST)
शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा, "CBI के कंधे पर रखकर राजनीतिक लड़ाई नहीं लड़ी जा सकती... यह मामला CBI बनाम बंगाल पुलिस का नहीं, यह TMC बनाम BJP की लड़ाई है... PM देश के PM हैं, हस्तक्षेप करें, ममता बनर्जी से बात करें और मामला निपटाएं..."
Feb 04, 2019 11:40 (IST)
कांग्रेस नेता गुलाम नबी आज़ाद ने कहा है, "BJP जिस दिन से सत्ता में आई है, उसने देश के लिए काम करने पर कम, विपक्षी दलों को खत्म करने पर ज़्यादा ध्यान दिया है... पिछले पांच साल से इसी पर उनका फोकस रहा है... कोई भी पार्टी BJP से ज़्यादा भ्रष्ट नहीं है..."

Feb 04, 2019 11:35 (IST)
नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता फारुक अब्दुल्ला ने पश्चिम बंगाल में CBI के मुद्दे पर कहा, "उनका (ममता बनर्जी का) आरोप सही है... यह देश खतरे में है, क्योंकि यह तानाशाह होता जा रहा है... वे (केंद्र सरकार) इस देश के मालिक नहीं हैं, जनता है..."

Feb 04, 2019 11:32 (IST)
गया : राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (RLSP) ने पुलिस द्वारा पार्टी के कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज किए जाने के विरोध में शनिवार को जनाक्रोश रैली के दौरान बंद का आह्वान किया है.

Feb 04, 2019 11:30 (IST)
महाराष्ट्र मंत्रिमंडल ने शिक्षा तथा नौकरियों में आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्गों को 10 फीसदी आरक्षण दिए जाने को मंज़ूरी दे दी है.

Feb 04, 2019 11:23 (IST)
विपक्षी दलों के हंगामे के बाद लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित की गई.

Feb 04, 2019 11:23 (IST)
हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने कहा है, "छोटे होते थे, तब रामलीला देखने जाया करते थे... उसमें एक दृश्य होता था कि ऋषि-मुनि जब यज्ञ किया करते थे, तब ताड़का वहां आकर उसमें व्यवधान डाल दिया करती थी... ठीक उसी प्रकार की भूमिका ममता बनर्जी निभा रही हैं... चाहे योगी आदित्यनाथ जी की रैली हो, चाहे अमित शाह जी यात्रा निकालना चाहते हों, उसमें रुकावट डालती हैं... कभी किसी का हेलीकॉप्टर रोकती हैं, इसलिए पूरी तरह से ममता बनर्जी वही कर रही हैं, जो ताड़का किया करती थी..."

Feb 04, 2019 11:09 (IST)
CBI ने सुप्रीम कोर्ट में कहा, "सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि CBI को तथ्यों को रिकॉर्ड पर लाने की अनुमति है, ताकि वह अपने इस दावे को साबित कर सकें कि पश्चिम बंगाल में पुलिस आयुक्त सबूतों को नष्ट करने की कोशिश कर रहे हैं..."

Feb 04, 2019 11:05 (IST)
केंद्रीय गृह मंत्रालय के सूत्रों ने बताया है, गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी से बात की है, ताकि हालात से जुड़े तथ्यों की जानकारी मिल सके.

Feb 04, 2019 11:04 (IST)
पूर्व प्रधानमंत्री तथा JDS नेता एचडी देवेगौड़ा ने कहा है, "CBI कल कोलकाता के पुलिस कमिश्नर को गिरफ्तार करने गई थी, यह CBI का दुरुपयोग है... यह एमरजेंसी से भी ज़्यादा बुरे हालात हैं... कल रात से (पश्चिम बंगाल में) जिस तरह चीज़ें सामने आ रही हैं, उससे दिखता है कि PM ने CBI का कुछ ज़्यादा ही इस्तेमाल किया है, लेकिन इससे उन्हें कोई मदद नहीं मिलेगी..."

Feb 04, 2019 10:58 (IST)
संसद भवन में PM नरेंद्र मोदी की वरिष्ठ मंत्रियों राजनाथ सिंह, सुषमा स्वराज तथा नितिन गडकरी के साथ बैठक जारी. पश्चिम बंगाल के हालात पर भी चर्चा की संभावना है.
Feb 04, 2019 10:46 (IST)
पश्चिम बंगाल में CBI के साथ टकराव के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट कल करेगा सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट में CBI ने कहा है कि कोलकाता पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार को तुरंत सरेंडर करना चाहिए.

Feb 04, 2019 10:41 (IST)
BJP नेता नलिन कोहली ने NDTV से कहा, "ममता बनर्जी संविधान के खिलाफ जा रही हैं... यह टकराव CBI और ममता बनर्जी के बीच नहीं, बल्कि ममता बनर्जी और संवैधानिक प्रक्रिया के बीच है... CBI के पास अधिकार है कि वह कोर्ट में जाए, और तथ्यों को रखे... चिटफंड घोटाले की जांच के आदेश मोदी सरकार के आने से पहले सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए थे... जस्टिस ठाकुर की बेंच ने इसकी जांच CBI को सौंपी थी..."
Feb 04, 2019 10:34 (IST)
ऋषि कुमार शुक्ला ने CBI के निदेशक के रूप में कार्यभार ग्रहण कर लिया है.

Feb 04, 2019 10:34 (IST)
शारदा चिटफंड घोटाले की जांच में कोलकाता के पुलिस आयुक्त राजीव कुमार को सहयोग करने का निर्देश दिए जाने का आग्रह करते हुए CBI ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया है.

Feb 04, 2019 10:32 (IST)
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे ने रविवार को जारी एक बयान में कहा, "केंद्र सरकार की निरंकुशता तथा तानाशाही के खिलाफ हम ममता बनर्जी द्वारा अपनाए गए रुख की प्रशंसा और समर्थन करते हैं... हम मज़बूती से उनके तथा निरंकुशता के विरुद्ध उनकी इस लड़ाई के पीछे खड़े हैं..."

Feb 04, 2019 10:30 (IST)
EVM के मुद्दे को लेकर अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस (TMC) शहित 22 विपक्षी दल सोमवार को चुनाव आयोग जाएंगे.

Feb 04, 2019 10:16 (IST)
नागरिकता विधेयक के खिलाफ मुहिम विकास बाधित करने के लिए : सर्बानंद सोनोवाल

गुवाहाटी से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने आशा और राष्ट्रीय स्वास्थ्य अभियान सम्मेलन को संबोधित करते हुए दावा किया कि BJP की सरकार में राज्य में हो रहे विकास को पटरी पर से उतारने के लिए नागरिकता (संशोधन) विधेयक के खिलाफ मुहिम चल रही है.
Feb 04, 2019 10:15 (IST)
यमन में जारी संघर्षविराम को खतरे में न डालें : संयुक्त राष्ट्र

दुबई से समाचार एजेंसी AFP के मुताबिक, यमन में संयुक्त राष्ट्र मिशन के प्रमुख ने सऊदी समर्थित सरकार और हूती विद्रोहियों को चेतावनी दी है कि होदेदा शहर में सात सप्ताह से जारी संघर्षविराम बहुत संवेदनशील है और वह मौके पर मौजूद अपने कमांडरों से इस संघर्षविराम का सम्मान करने को कहें.
Feb 04, 2019 10:09 (IST)
आम आदमी पार्टी (AAP) संजय सिंह ने 'CBI के दुरुपयोग' पर चर्चा की मांग करते हुए नियम 267 के अंतर्गत राज्यसभा में कार्यस्थगन का नोटिस दिया है.

Feb 04, 2019 10:03 (IST)
पश्चिम बंगाल : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात के बाद लौटते कोलकाता के पुलिस आयुक्त राजीव कुमार (सलेटी रंग की कमीज़ में). ममता बनर्जी रविवार रात से CBI मुद्दे को लेकर कोलकाता में धरने पर बैठी हैं.

Feb 04, 2019 09:59 (IST)
जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग एकतरफा यातायात के लिए खुला

जम्मू से समाचार एजेंसी IANS के मुताबिक, जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग एकतरफा यातायात के लिए सोमवार को आंशिक रूप से खुला है. यातायात विभाग से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, करीब 3,000 वाहन अब भी मार्ग पर फंसे हुए हैं, जिनमें से अधिकांश ट्रक हैं.
Feb 04, 2019 09:57 (IST)
शेयरों में गिरावट, सेंसेक्स 150 से ज़्यादा अंक लुढ़का, निफ्टी भी 10,850 से नीचे पहुंचा.
Feb 04, 2019 09:55 (IST)
भारतीय तटरक्षक दल (इंडियन कोस्ट गार्ड्स) के पायलटों ने सोमवार सुबह मालदीव के गैन आईलैंड से गंभीर रूप से बीमार एक नवजात को सफलतापूर्वक निकाल लिया है, तथा उसे एमरजेंसी स्पेशलिस्ट उपचार के लिए माले ले जाया गया है. स्थानीय लोगों की मदद करने के लिए भारतीय एडवान्स्ड लाइट हेलीकॉप्टर (ALH) ध्रुव चॉपर मालदीव में मौजूद हैं.

Feb 04, 2019 09:53 (IST)
राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सांसद जेपी यादव ने विश्वविद्यालयों में 13-सूत्री रोस्टर सिस्टम के खिलाफ लोकसभा में नोटिस दिया है.

Feb 04, 2019 09:51 (IST)
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री तथा तेलुगूदेशम पार्टी (TDP) के नेता एन. चंद्रबाबू नायडू ने पश्चिम बंगाल में CBI के मुद्दे को लेकर कहा, "हम आज (सोमवार) शाम को दिल्ली में विपक्षी दलों के नेताओं से चर्चा करेंगे, तथा राष्ट्रव्यापी आंदोलन के लिए कार्ययोजना तैयार करेंगे... TDP के सांसद भी आज अन्य विपक्षी नेताओं के साथ मिलकर विरोध प्रदर्शन करेंगे..."

Feb 04, 2019 09:41 (IST)
देखें VIDEO: सोमवार सुबह छोटे-से ब्रेक के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का 'संविधान बचाओ' धरना फिर शुरू हो गया है. ममता बनर्जी रविवार रात से CBI मुद्दे को लेकर कोलकाता में धरने पर बैठी हैं.

Feb 04, 2019 09:38 (IST)
EVM के मुद्दे को लेकर अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस (TMC) सोमवार को चुनाव आयोग जाएगी.

Feb 04, 2019 09:37 (IST)
नाबालिग लड़की की मां ने 24 जनवरी को पुलिस में शिकायत की थी कि उसकी बेटी को अभिनेत्री भानुप्रिया के घर में बंधक बनाकर रखा गया है, और उसका यौन शोषण किया जाता है.

Feb 04, 2019 09:36 (IST)
चेन्नई : एक महिला को गिरफ्तार किया गया है तथा अभिनेत्री भानुप्रिया के घर में घरेलू सहायक के रूप में काम करने वाली उसकी 16-वर्षीय पुत्री को सरकारी आश्रय गृह में भेज दिया है. अभिनेत्री के भाई ने पुलिस में शिकायत की थी कि लड़की घर से चीज़ें चुराकर अपनी मां को दिया करती थी.

Feb 04, 2019 09:33 (IST)
अंतागढ़ टेप केस : छत्तीसगढ़ में पूर्व मुख्यमंत्री अजित जोगी, उनके पुत्र तथा जनता कांग्रेस नेता अमित जोगी, BJP नेता राजेश मुनात, मंटूराम पवार तथा पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के दामाद पुनीत गुप्ता के खिलाफ FIR दर्ज हो गई है. यह FIR कांग्रेस के किरणमयी नायक ने दर्ज करवाई है.

Feb 04, 2019 09:30 (IST)
CBI सोमवार को बंगाल के चीफ सेक्रेटरी, DGP और कोलकाता के पुलिस आयुक्त राजीव कुमार के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अवमानना की अर्ज़ी दाखिल करेगी. इसके साथ ही CBI एक अर्ज़ी में राजीव कुमार को जांच में शामिल किए जाने के निर्देश की मांग भी करेगी.
Feb 04, 2019 09:28 (IST)
CBI मुद्दे को लेकर रविवार रात से कोलकाता में 'संविधान बचाओ' धरने पर बैठी हैं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री. सभी विपक्षी दलों ने एक ज्ञापन पर दस्तखत किए हैं, जिसे चुनाव आयोग को सौंपा जाएगा.

Feb 04, 2019 09:08 (IST)
कोहरे की घनी चादर ने राष्ट्रीय राजधानी को ढक लिया है. तस्वीरें राजपथ इलाके से.

Feb 04, 2019 08:52 (IST)
मौनी अमावस्या पर सुबह 7 बजे तक दो करोड़ श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई डुबकी

प्रयागराज से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, मौनी अमावस्या पर सोमवार को दो करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने कुंभ मेले में गंगा और संगम में आस्था की डुबकी लगाई.
Feb 04, 2019 08:51 (IST)
CBI मुद्दे को लेकर रविवार रात से कोलकाता में 'संविधान बचाओ' धरने पर बैठी हैं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री.

Feb 04, 2019 08:44 (IST)
रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण, मुख्तार अब्बास नकवी तथा भूपेंद्र यादव सहित BJP का उच्चस्तरीय शिष्टमंडल सोमवार को पश्चिम बंगाल के मुद्दे को लेकर चुनाव आयोग से मुलाकात करेगा.

Feb 04, 2019 08:42 (IST)
दिल्ली में घने कोहरे के चलते 27 ट्रेनें देरी से चल रही हैं, और बहुत-सी उड़ानों को भी होल्ड पर रखा गया है.



Feb 04, 2019 08:38 (IST)
प्रयागराज : कुंभ मेला 2019 (#KumbhMela2019) के दौरान मौनी अमावस्या (#MauniAmawasya) पर दूसरे शाही स्नान के दृश्य.

Feb 04, 2019 08:36 (IST)
अरविंद केजरीवाल, चंद्रबाबू नायडू, तेजस्वी यादव, अखिलेश यादव सहित कई नेताओं ने दिया ममता बनर्जी को साथ खड़े रहने का आश्वासन

ममता बनर्जी ने मोदी सरकार के ख़िलाफ़ विद्रोह का जो बिगूल फूंका है, उसमें उन्हें कई विपक्षी दलों का साथ मिल रहा है... सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू, तेजस्वी यादव समेत कई विपक्षी नेताओं ने ममता बनर्जी से बात कर इस लड़ाई में उनके साथ खड़े रहने का आश्वासन दिया है.
Feb 04, 2019 08:18 (IST)
जब CBI काम करती है, तो 'राजनीतिक प्रतिशोध' कहा जाता है, जब नहीं करती, तो 'पिंजरे का तोता' : रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण
Feb 04, 2019 08:08 (IST)

कोलकाता में हाईवोल्टेज ड्रामा : सीबीआई आज 10:30 बजे सुप्रीम कोर्ट में करेगी अपील, चीफ जस्टिस से जल्द सुनवाई की करेगी मांग 

कोलकाता में सीबीआई और पुलिस के बीच हुए टकराव को लेकर सीबीआई आज सुप्रीम कोर्ट का दरवाज़ा खटखटाएगी  सुबह 10:30 बजे सुप्रीम कोर्ट में अपील दायर कर CBI चीफ़ जस्टिस से जल्द सुनवाई की मांग करेगी... इधर ममता सरकार भी सुप्रीम कोर्ट जा सकती है...
Feb 04, 2019 07:46 (IST)
गुरुग्राम में पति ने पत्नी का चाकू से 40 बार वार कर किया मर्डर, पुलिस ने दबोचा
अशोक विहार इलाके में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी पर कथित तौर पर 40 बार चाकू से वार कर उसकी हत्या कर दी. गुड़गांव पुलिस के प्रवक्ता सुभाष बोकन ने बताया कि 28 वर्षीय पंकज भारद्वाज और उसके 40 वर्षीय सहयोगी नशीम अहमद को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि वंशिका शर्मा शनिवार को मृत मिली थी, उसके शरीर पर चाकू के वार के 40 निशान थे. भारद्वाज और वंशिका की शादी अप्रैल 2016 में हुई थी.
Feb 04, 2019 07:39 (IST)
वाराणसी: मौनी अमावस्या के मौके पर गंगा नदी में डुबकी लगाते श्रद्धालु
Feb 04, 2019 06:50 (IST)
कोलकाता: सीबीआई विवाद को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी धरने पर बैठी हैं. धरनास्थल की कुछ तस्वीरें...
Feb 04, 2019 06:35 (IST)
झारखंड: नक्सलियों ने रामगढ़ में सड़क बनाने में इस्तेमाल लिए ला जा रहे 10 वाहनों को फूंका.
Feb 04, 2019 06:33 (IST)
प्रयागराज: कुंभ मेले में दूसरे शाही स्नान से पहले की कुछ तस्वीरें
Feb 04, 2019 02:07 (IST)
केंद्र और ममता बनर्जी नीत पश्चिम बंगाल सरकार के बीच टकराव की स्थिति पैदा होने के बाद सीबीआई सूत्रों ने कहा कि जांच एजेंसी सोमवार को इस मुद्दे पर उच्चतम न्यायालय का रूख करेगी. सीबीआई ने दावा किया कि पोंजी घोटालों में उसकी जांच में पश्चिम बंगाल सरकार और राज्य की पुलिस रोड़े अटका रही है.