NEWS FLASH: यूके के गृह मंत्री ने भगोड़े विजय माल्‍या को भारत भेजे जाने का आदेश दिया

देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें...

NEWS FLASH: यूके के गृह मंत्री ने भगोड़े विजय माल्‍या को भारत भेजे जाने का आदेश दिया

केंद्र और ममता बनर्जी नीत पश्चिम बंगाल सरकार के बीच टकराव की स्थिति पैदा होने के बाद सीबीआई सूत्रों ने कहा कि जांच एजेंसी सोमवार को इस मुद्दे पर उच्चतम न्यायालय का रूख करेगी. सीबीआई ने दावा किया कि पोंजी घोटालों में उसकी जांच में पश्चिम बंगाल सरकार और राज्य की पुलिस रोड़े अटका रही है. इस बीच, सीबीआई के अंतरिम प्रमुख एम नागेश्वर राव से संपर्क किए जाने की कोशिश असफल रही लेकिन सूत्रों ने इस बात की पुष्टि की है कि जांच एजेंसी सोमवार को शीर्ष न्यायालय का रूख कर अपना पक्ष रखेगी. वहीं, कांग्रेस और कई अन्य विपक्षी दलों के शीर्ष नेताओं ने इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के साथ कथित छेडछाड़ के मुद्दे पर शुक्रवार को चर्चा की और इससे जुड़ी चिंताओं के निराकरण के लिए आज चुनाव आयोग का रुख करेंगी. मेघालय खान हादसे में दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट अहम सुनवाई करेगा. पिछली सुनवाई में कोर्ट ने भारतीय नौसेना के ऑपरेशन बंद किए जाने के एक दिन बाद सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और राज्य सरकारों से इसे जारी रखने को कहा था. सुप्रीम कोर्ट सरकार की नई हज नीति को चुनौती देने के मामले पर अपना फैसला सुनाएगा. दिल्ली में सीलिंग के मामले में दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट अहम सुनवाई करेगा. इसके साथ दिल्ली NCR में बढते वायु प्रदूषण को लेकर भी सुप्रीम कोर्ट सुनवाई जारी रखेगा. इसके अलावा देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें...