NEWS FLASH: पश्चिम बंगाल के मुद्दे पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने 7 फरवरी को बुलाई बैठक

देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें...

NEWS FLASH: पश्चिम बंगाल के मुद्दे पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने 7 फरवरी को बुलाई बैठक

CBI बनाम ममता बनर्जी सरकार मामले में CBI की दो अर्जियों पर मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई की, और चीफ जस्टिस रंजन गोगाई की अध्यक्षता वाली तीन जजों की बेंच, जिसमें जस्टिस दीपक गुप्ता और जस्टिस संजीव खन्ना शामिल हैं, ने सारदा चिटफंड मामले में कोलकाता पुलिस के कमिश्नर राजीव कुमार को CBI के सामने पेश होने का आदेश दिया. सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में बंगाल के चीफ सेकेट्री, DGP और कोलकाता के पुलिस आयुक्त राजीव कुमार को अवमानना का नोटिस भी जारी किया है, जिस पर अगली सुनवाई 20 फरवरी को होगी. उधर, असम राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) मामले में भी सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई करेगा. पिछली सुनवाई में कोर्ट ने कहा था कि असम NRC के अंतिम प्रकाशन की तय सीमा को 31 जुलाई, 2019 से आगे नहीं बढ़ाएगी. इस बीच, मेघालय खान हादसे में भी दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट अहम सुनवाई करेगा. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में रैली को संबोधित करेंगे. उत्तर प्रदेश विधानमंडल का बजट सत्र राज्यपाल राम नाइक द्वारा दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करने के साथ ही आज प्रारंभ होगा. इसके अलावा, देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें...

Feb 05, 2019 19:43 (IST)
पश्चिम बंगाल के मुद्दे पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने 7 फरवरी को बुलाई बैठक
बंगाल में जारी सियासी उठापटक के बीच बीजेपी ने सात फरवरी को इस मसले पर बैठक बुलाई है.
जानकारी के मुताबिक बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने यह बैठक बुलाई है और इसमें पार्टी के सभी महासचिव मौजूद रहेंगे. 
Feb 05, 2019 19:31 (IST)
कल शाम 6.30 बजे होगी केंद्रीय कैबिनेट की बैठक.
मोदी सरकार के केंद्रीय कैबिनेट की बैठक कल शाम 6.30 बजे आयोजित की जाएगी.
Feb 05, 2019 18:56 (IST)
ममता बनर्जी का धरना खत्म, कहा- अब अगले सप्ताह दिल्ली में उठाएंगे मुद्दा  

कोलकाता में जारी धरना खत्म करने के बाद पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि हमारी लड़ाई लोकतंत्र बचाने की है. अगले सप्ताह दिल्ली में हम इस मुद्दे को उठाएंगे. 
Feb 05, 2019 18:27 (IST)
ममता बनर्जी का धरना खत्म, कहा- ये हमारी जीत है 
कोलकाता में जारी सियासी उठापटक खत्म हो गई है. ममता बनर्जी ने चंद्रबाबू नायडू की अपील के बाद अपना धरना खत्म कर दिया है. उन्होंने कहा कि हम साथ मिलकर लड़ेगे तो वह लड़ाई भी बड़ी होगी और हम जीतेंगे भी. मैं अपने सभी सहयोगी राजनीतिक पार्टियों को शुक्रिया अदा करती हूं. मैं सभी राजनीतिक पार्टी के अनुरोध के बाद अपना धरना खत्म कर रही हूं. मैनें पहले भी बड़ी बड़ी लड़ाई रही है इसलिए मुझे इस धरने को जारी रखने में दिक्कत नहीं थी. लेकिन यह लड़ाई लोकतंत्र को बचाने की है. 
Feb 05, 2019 18:13 (IST)
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पश्चिम बंगाल में हुए घटनाक्रम को देश के हर नागरिक के लिये चिंता का सबब करार देते हुए जनता के नाम खुला खत लिखकर उनसे संवैधानिक मूल्यों की रक्षा की अपील की. अखिलेश ने पत्र में कहा है कि पश्चिम बंगाल पर हो रहे हमले ना केवल संवैधानिक मूल्यों और सिद्धांतों पर आक्रमण हैं, बल्कि हमारे पुरखों के सपनों पर भी आघात है. भाजपा संवैधानिक मूल्यों को अपने मन मुताबिक पढ़ना चाहती है, क्योंकि इन मूल्यों की स्थापना और उनके पोषण में उसका कोई योगदान नहीं है.
Feb 05, 2019 17:39 (IST)
भारतीय सेना के हेलीकॉप्टर की बेंगलुरु के नजदीक आपात लैंडिंग, मदद का काम शुरू 
भारतीय सेना के एक हेलीकॉप्टर ने बेंगलुरु के नजदीक एहतियातन आपात लैंडिंग की. रूद्र नाम के इस हेलीकॉप्टर को एचएएल ने बनाया था. एचएएल की टीमें मदद के लिए पहुंच रही हैं.
Feb 05, 2019 17:11 (IST)
पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी के धरनास्थल से बोले RJD नेता तेजस्वी यादव, "यह 'हर-हर मोदी, घर-घर मोदी' नहीं हैं, 'बड़बड़ मोदी, गड़बड़ मोदी' हैं..."
Feb 05, 2019 17:10 (IST)
पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी के धरनास्थल से RJD नेता तेजस्वी यादव ने सवाल किया, 'BJP अध्यक्ष अमित शाह के बेटे की जांच CBI से क्यों नहीं करवाई गई...?'
Feb 05, 2019 17:04 (IST)
पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी के धरनास्थल से बोले RJD नेता तेजस्वी यादव, 'नरेंद्र मोदी सरकार ने सिर्फ जुमले दिए...'
Feb 05, 2019 16:58 (IST)
ममता बनर्जी को सरकार में रहने का हक नहीं, इस भ्रष्ट सरकार को उखाड़ फेंकिए : पुरुलिया में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
Feb 05, 2019 16:56 (IST)
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने कोलकाता में धरनास्थल पर पहुंचकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात की.

Feb 05, 2019 16:54 (IST)
लोकतंत्र के लिए इससे ज़्यादा शर्मनाक कुछ नहीं हो सकता कि एक मुख्यमंत्री ही धरने पर बैठ जाए : पुरुलिया में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

Feb 05, 2019 16:52 (IST)
ममता बनर्जी की प्राथमिकता मुहर्रम है, दुर्गा पूजा नहीं : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
Feb 05, 2019 16:50 (IST)
पुरुलिया में रैली स्थल पर पहुंचते ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 'गर्व से कहो, हम हिन्दू हैं' का नारा लगाया.
Feb 05, 2019 16:49 (IST)
ममता बनर्जी की प्राथमिकता में विकास है ही नहीं, भ्रष्ट अधिकारी को बचा रही हैं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
Feb 05, 2019 16:47 (IST)
बंगाल ने ही देश को राष्ट्रगान दिया, RSS के संस्थापक भी बंगाल से थे, बंगाल को BJP की धरती होना चाहिए : पुरुलिया में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
Feb 05, 2019 16:42 (IST)
झारखंड के बोकारो से सड़क मार्ग से पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जाते वक्त उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "यह (पश्चिम बंगाल) सरकार अलोकतांत्रिक तथा असंवैधानिक गतिविधियों में लिप्त है, और यही कारण है कि मेरे जैसे 'संन्यासी' और 'योगी' को बंगाल की धरती पर कदम नहीं रखने दिया जा रहा है..."

Feb 05, 2019 16:35 (IST)
मुंबई : TV अभिनेत्री शिल्पा शिंदे मंगलवार को कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गईं. मुंबई कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष संजय निरूपम तथा पार्टी नेता चरण सिंह सपरा इस अवसर पर मौजूद थे.

Feb 05, 2019 16:34 (IST)
केंद्रीय गृह राज्यमंत्री हंसराज अहीर ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया, "देशद्रोह कानून को खत्म करने का कोई प्रस्ताव सरकार के पास विचाराधीन नहीं है..."

Feb 05, 2019 16:30 (IST)
कोलकाता के पुलिस आयुक्त राजीव कुमार को केंद्रीय गृह मंत्रालय का नोटिस, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के धरने में पुलिस कमिश्नर के शामिल होने की वजह से अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू करने के लिए मुख्य सचिव से कहा गया.
Feb 05, 2019 16:23 (IST)
गाज़ियाबाद : रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को स्क्वाड्रन लीडर समीर अब्रोल के परिवार के सदस्यों से मुलाकात की. बेंगलुरू के HAL एयरपोर्ट पर 1 फरवरी को हुए मिराज 2000 क्रैश में स्क्वाड्रन लीडर समीर अब्रोल का निधन हुआ था.

Feb 05, 2019 16:18 (IST)
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है, "मैं कोई नाम नहीं लूंगी, हमारा एक हेलीकॉप्टर कंपनी से समझौता हुआ था... हमने एडवांस बुकिंग कर ली थी, समझौते पर 15 जनवरी को दस्तखत हो गए थे... दुःखद है कि 1 फरवरी को उन्होंने हमें सूचना दी कि वे हमें हेलीकॉप्टर उपलब्ध नहीं करवाएंगे, वे पीछे हट गए..."

Feb 05, 2019 16:14 (IST)
पश्चिम बंगाल : आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री तथा तेलुगूदेशम पार्टी (TDP) के प्रमुख एन. चंद्रबाबू नायडू कोलकाता पहुंच गए हैं.

Feb 05, 2019 16:13 (IST)
कांग्रेस नेता मिलिंद देवड़ा ने मुंबई कांग्रेस में दरार की ख़बरों पर कहा, "मैं संजय (निरूपम) जी तथा अन्य नेताओं से अनुरोध करना चाहूंगा कि हम सभी को राजनैतिक मतभेदों को भुलाकर मिल-जुलकर काम करना चाहिए... मैं कहना चाहता हूं कि हर संगठन में मतभेद होते हैं, लेकिन कोई लड़ाई नहीं है..."

Feb 05, 2019 16:08 (IST)
झारखंड : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बोकारो से पुरुलिया रवाना हो गए हैं, जहां उनका एक रैली को संबोधित करने का कार्यक्रम है.

Feb 05, 2019 16:05 (IST)
चाइनीज़ पीपल्स लिबरेशन आर्मी के निमंत्रण पर भारतीय सेना तथा पीपल्स लिबरेशन आर्मी के सैनिकों ने 4 फरवरी को सिक्किम के नाथू ला पास पर एक दूसरे का अभिवादन कर चीनी नए साल का जश्न मनाया.

Feb 05, 2019 16:03 (IST)
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा है, "पश्चिम बंगाल में कानून-विहीनता की स्थिति है, अराजकतावादी मुख्यमंत्री ने अधिकारियों द्वारा सबूत जुटाने के प्रक्रिया में हस्तक्षेप किया, जिनके निर्देश पर अधिकारियों से हाथापाई की गई, उन्हें हिरासत में लिया गया, उनके परिवारों को परेशान किया गया, उनके घरों को घेर लिया गया..."

Feb 05, 2019 16:01 (IST)
असम : युवक कांग्रेस तथा भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) ने मंगलवार को गुवाहाटी में CBI कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. बाद में कई प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया गया.

Feb 05, 2019 15:57 (IST)
भारतीय सेना के हेलीकॉप्टर ने बेंगलुरू के पास आपातकालीन लैंडिंग की

बेंगलुरू से समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार, सेना के एक हेलीकॉप्टर ने मंगलवार को तकनीकी दिक्कत आने पर नगर के कग्गालीपुरा थाने के अंतर्गत थाट्टागुप्पे इलाके में एक खेत में आपातकालीन लैंडिंग की. पुलिस ने बताया है कि घटना में कोई घायल नहीं हुआ है.
Feb 05, 2019 15:55 (IST)
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ झारखंड के बोकारो पहुंच गए हैं. वह यहां से सड़क मार्ग से पश्चिम बंगाल के पुरुलिया के लिए रवाना होंगे, जहां उनका एक रैली को संबोधित करने का कार्यक्रम है.

Feb 05, 2019 15:36 (IST)
JDU के उपाध्यक्ष तथा चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने मंगलवार को मुंबई में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के घर पर जाकर उनसे मुलाकात की.

Feb 05, 2019 15:31 (IST)
सुप्रीम कोर्ट ने केंद्रीय गृह मंत्रालय को लताड़ा है, और कहा है कि वह NRC को जारी रखना नहीं चाहता, और हर बार इस प्रक्रिया को नष्ट करने के लिए नई कहानियां लेकर सामने आता है.

Feb 05, 2019 15:29 (IST)
दिल्ली हाईकोर्ट ने CBI को व्यवसायी प्रदीप कोनेरू के खिलाफ किसी भी तरह का बलप्रयोग नहीं करने का निर्देश दिया है. प्रदीप कोनेरू ED के उस केस में गवाह हैं, जिसमें CBI के पूर्व प्रमुख एपी सिंह तथा बिचौलिये मोइन कुरैशी के खिलाफ रिश्वतखोरी, जबरन वसूली के आरोपों की जांच की जा रही है. प्रदीप कोनेरू से भी ज़रूरत होने पर सहयोग करने के लिए कहा गया है.

Feb 05, 2019 15:18 (IST)
'उज्ज्वला योजना' के बाद भारत बना दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा LPG उपभोक्ता

नई दिल्ली से समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार, केंद्र सरकार की प्रत्येक परिवार को स्वच्छ रसोई गैस ईंधन उपलब्ध कराने की पहल से भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा LPG उपभोक्ता बन गया है. पेट्रोलियम सचिव एमएम कुट्टी ने मंगलवार को कहा कि देश में LPG की मांग 2025 तक 34 प्रतिशत बढ़ने का अनुमान है.
Feb 05, 2019 15:15 (IST)
प्रयागराज : कुंभ मेला 2019 के दौरान मंगलवार को दो टेंटों में आग लग गई, जिस पर काबू पा लिया गया. किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

Feb 05, 2019 15:14 (IST)
जम्मू एवं कश्मीर में पुंछ के कृष्णा घाटी इलाके में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान ने मंगलवार सुबह लगभग 10:30 बजे संघर्षविराम का उल्लंघन किया.

Feb 05, 2019 15:13 (IST)
पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के चेयरमैन सुनील मेहता ने नीरव मोदी के बारे में कहा, "हमने मामले में 100 फीसदी प्रोविज़निंग कर चुके हैं... तीसरी तिमाही तक काम पूरा हो चुका है..."

Feb 05, 2019 15:13 (IST)
पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के चेयरमैन सुनील मेहता ने विजय माल्या के बारे में कहा, "कानूनी प्रक्रिया के मुताबिक विजय माल्या की संपत्तियों की रिकवरी की जाएगी... न्यायिक प्रक्रिया जारी है..."

Feb 05, 2019 15:01 (IST)
लगातार दो साल राजकोषीय घाटे के लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाना साख के लिये ठीक नहीं : मूडीज़

नई दिल्ली से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, क्रेडिट रेटिंग एजेंसी मूडीज़ इन्वेस्टर्स सर्विस का कहना है कि लगातार दो वित्त राजकोषीय घाटे के बजटीय लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाना, वहीं कर कटौती और आने वाले चुनावों को देखते हुए सरकार का खर्च बढ़ना भारत की साख के लिए ठीक नहीं है.
Feb 05, 2019 14:59 (IST)
लोकसभा चुनाव 2019 का फर्ज़ी कार्यक्रम एक वेबसाइट 'mytechbuzz' पर प्रकाशित करने के लिए दिल्ली पुलिस के साइबर सेल ने झारखंड के रहने वाले गोमंत कुमार नामक शख्स को गिरफ्तार किया है. पूछताछ के दौरान उसने बताया कि वह शेड्यूल उसे एक व्हॉट्सऐप ग्रुप में मिला था. गोमंत कुमार को बाद में ज़मानत पर रिहा कर दिया गया.

Feb 05, 2019 14:52 (IST)
दिल्ली सरकार ने अब तक JNU देशद्रोह मामले में पेश की गई चार्जशीट की अनुमति नहीं दी है. यह फाइल मंत्री सत्येंद्र जैन के पास है, जिनके पास गृह विभाग है. मामले की सुनवाई पटियाला हाउस कोर्ट में 6 फरवरी को होनी है.
Feb 05, 2019 14:41 (IST)
पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के चेयरमैन सुनील मेहता ने कहा है, "पहली तीन तिमाहियों में हमारी रिकवरी 16,000 करोड़ रुपये रही है, जो पिछले साल की तुलना में लगभग तिगुनी है... इससे हमें अपने कुल NPA प्रतिशत को 18,32 फीसदी से घटाकर मौजूदा 16.33 फीसदी तक लाने में मदद मिली है..."

Feb 05, 2019 14:38 (IST)
दिल्ली सरकार की तरफ से फोन कर मतदाताओं को किया जा रहा है गुमराह : BJP सांसद

नई दिल्ली से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, दिल्ली में मतदाताओं को आम आदमी पार्टी (AAP) की तरफ से आ रहे फोन कॉल्स का मुद्दा मंगलवार को लोकसभा में उठा और BJP के एक सदस्य ने अरविंद केजरीवाल सरकार पर मतदाताओं को गुमराह करने का आरोप लगाते हुए उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग केंद्र सरकार से की.
Feb 05, 2019 14:25 (IST)
BJP ने कहा है, "पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा पुरुलिया में योगी आदित्यनाथ की रैली के लिए अनुमति नहीं दिए जाने के बाद भी रैली होगी... योगी आदित्यनाथ बंगाल के लिए रवाना हो चुके हैं..."
Feb 05, 2019 14:24 (IST)
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने CBI के मुद्दे पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की ओर से कोई संपर्क किए जाने के बारे में पूछने पर कहा, "पिछले एक साल से हमारा TMC में किसी से भी कोई संपर्क नहीं है... कल दिया गया हमारी पार्टी का बयान हमारे राज्य के संदर्भ में था... हम चाहते हैं कि CBI पेशेवराना अंदाज़ में गैर-राजनैतिक होकर काम करे..."

Feb 05, 2019 14:18 (IST)
पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में योगी आदित्यनाथ की रैली रद्द, राज्य सरकार ने नहीं दी अनुमति.
Feb 05, 2019 14:15 (IST)
झारखंड के मुख्यमंत्री रघुबर दास ने कहा है, "आप देख सकते है कि लोकतंत्र की हत्या की जा रही है... किसी भी राजनैतिक दल का कोई भी व्यक्ति देश में कहीं भी जा सकता है... देश के सबसे बड़े राज्य की चुनी हुई सरकार के मुख्यमंत्री को वहां लैंड करने और रैली को संबोधित करने की अनुमति नहीं दी जा रही है, लेकिन वह झारखंड से होकर वहां जाएंगे... पुरुलिया के लोग उनका इंतज़ार कर रहे हैं..."

Feb 05, 2019 14:12 (IST)
शिवसेना नेता संजय राउत ने JDU नेता तथा चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर की शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से मुलाकात पर कहा, "वह NDA के सहयोगी दलों में से एक के नेता है, और इसी संदर्भ में उन्होंने उद्धव जी से मुलाकात की... इसे शिष्टाचार भेंट के रूप में ही देखा जाना चाहिए, राजनैतिक मुलाकात के रूप में नहीं..."

Feb 05, 2019 14:11 (IST)
बिहार : गया में मंगलवार को चोरों ने एक ATM मशीन को चुरा लिया. गया के SP सिटी अनिल कुमार ने बताया, "चोरों ने ATM चुराया था, जिसे बाद में एक कार से बरामद कर लिया गया... प्रथम दृष्टया लगता है, चोर मशीन से नकदी निकालने में नाकाम रहे हैं... तफ्तीश जारी है..."

Feb 05, 2019 14:08 (IST)
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, केंद्रीय कृषिमंत्री राधामोहन सिंह तथा रक्षा राज्यमंत्री सुभाष भामरे ने रालेगण सिद्धि में अण्णा हज़ारे से मुलाकात की. अण्णा हज़ारे 30 जनवरी से अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठे हैं.

Feb 05, 2019 14:06 (IST)
नोएडा में नौकरी दिलाने का झांसा देकर युवती से बलात्कार

नोएडा से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, नौकरी दिलाने के बहाने बिहार से लाई गई एक युवती के साथ कथित तौर पर बलात्कार किए जाने की ख़बर सामने आई है. पुलिस ने बताया है कि पीड़िता ने इस संबंध में नोएडा के महिला पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है.
Feb 05, 2019 14:03 (IST)
गाजियाबाद के नए बस अड्डे से दिल्ली के दिलशाद गार्डन के बीच मेट्रो का ट्रायल शुरू

गाजियाबाद से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, गाजियाबाद के नए बस अड्डे से दिल्ली के दिलशाद गार्डन के बीच मंगलवार सुबह 11 बजे से मेट्रो का सुरक्षा परीक्षण सुरक्षा आयुक्त एसके पाठक की निगरानी में आरंभ किया गया. बताया जा रहा है कि सुरक्षा आयुक्त की अनुमति मिलने के बाद ही उद्घाटन के बारे में फैसला किया जाएगा.
Feb 05, 2019 14:02 (IST)
तालिबान के हमले में 11 पुलिसकर्मियों सहित 21 लोगों की मौत : अफगान अधिकारी

काबुल से समाचार एजेंसी AP के मुताबिक, अफगानिस्तानी अधिकारियों ने बताया कि देश में हाल में हुए तालिबान हमलों में 11 पुलिसकर्मियों सहित 21 लोग मारे गए हैं. पुलिसकर्मियों की मौत सोमवार को उत्तरी बगलान प्रांत में जांच चौकी पर हुए हमले में हुई थी.
Feb 05, 2019 13:46 (IST)
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का कहना है, "ममता बनर्जी को परेशान कर रहे हैं (प्रधानमंत्री नरेंद्र) मोदी जी, सबको परेशान कर रहे हैं... मेरे घर पर इन्होंने पुलिस की रेड कराई थी, मेरे सेक्रेटरी के ऊपर रेड कराई थी... अब ममता जी पर रेड करा रहे हैं... यह ठीक नहीं है, देश के जनतंत्र के लिए ठीक नहीं है..."

Feb 05, 2019 13:45 (IST)
महाराष्ट्र : कार्वर एविएशन (पायलट ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट) का ट्रेनी एयरक्राफ्ट पुणे में इंद्रपुर के निकट क्रैश हो गया. ट्रेनी पायलट ज़ख्मी हुआ है, और उसे बारामती के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

Feb 05, 2019 13:36 (IST)
जम्मू एवं कश्मीर में पुंछ के कृष्णा घाटी इलाके में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान ने मंगलवार सुबह लगभग 10 बजे संघर्षविराम का उल्लंघन किया. विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है.

Feb 05, 2019 13:33 (IST)
प्रयागराज : कुंभ मेला 2019 के दौरान मंगलवार को दो टेंटों में आग लग गई, जिस पर काबू पा लिया गया. किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

Feb 05, 2019 13:29 (IST)
पार्टी छोड़ने के लिए वजह तलाश रही हैं अल्का लांबा : आम आदमी पार्टी

नई दिल्ली से समाचार एजेंसी IANS के मुताबिक, आम आदमी पार्टी (AAP) ने कहा है कि पार्टी विधायक अल्का लांबा पार्टी छोड़ना चाहती हैं और ऐसा करने के लिए वह वजह तलाश रही हैं. AAP की प्रतिक्रिया अल्का के उस दावे के बाद आई है, जिसमें उन्होंने कहा था कि AAP प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने उन्हें ट्विटर पर अनफॉलो कर दिया है.
Feb 05, 2019 13:21 (IST)
राजस्थान में पशुपालकों को दूध पर मिलेगा दो रुपये प्रति लीटर बोनस

जयपुर से समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार, राजस्थान में सहकारी दुग्ध उत्पादक संघों को दूध आपूर्ति करने वाले पशुपालकों को दो रुपये प्रति लीटर बोनस मिलेगा. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हाल ही में राज्य विधानसभा में इसकी घोषणा की थी, जिसका आदेश सोमवार देर रात जारी कर दिया गया.
Feb 05, 2019 13:19 (IST)
दिल्ली के बाल अधिकार सुरक्षा आयोग (DCPCR) ने सोमवार को पबजी (PUBG), फोर्टनाइट (Fortnite), ग्रैंड थेफ्ट ऑटो (Grand Theft Auto), गॉड ऑफ वॉर (God of War), हिटमैन (Hitman), प्लेग इंक (Plague Inc) तथा पोकेमॉन (Pokemon) जैसे वीडियो तथा ऑनलाइन गेम्स को नुकसानदायक, नकारात्मक तथा बच्चों के दिमाग पर विपरीत प्रभाव डालने वाले खेलों के तौर पर सूचीबद्ध किया है.

Feb 05, 2019 13:16 (IST)
देहरादून : रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण तथा उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मंगलवार को स्क्वाड्रन लीडर सिद्धार्थ नेगी के परिवार के सदस्यों से मुलाकात की. बेंगलुरू के HAL एयरपोर्ट पर 1 फरवरी को हुए मिराज 2000 क्रैश में स्क्वाड्रन लीडर सिद्धार्थ नेगी का निधन हुआ था.

Feb 05, 2019 13:12 (IST)
हमारे लिए खुला है SP-BSP से गठबंधन का विकल्प : ओमप्रकाश राजभर

बलिया (उत्तर प्रदेश) से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ BJP के सहयोगी दल सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) के अध्यक्ष और राज्य के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कहा है कि BJP से बात नहीं बनी, तो उनके दल के लिए SP-BSP गठबंधन से तालमेल का विकल्प खुला है.
Feb 05, 2019 13:08 (IST)
सात फीसदी बढ़ा PNB का शुद्ध लाभ, 2.6 फीसदी घटी कुल आय

समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, पंजाब नेशनल बैंक (PNB) का शुद्ध लाभ चालू वित्तवर्ष की तीसरी तिमाही में सात प्रतिशत बढ़कर 246.51 करोड़ रुपये और कुल आय 2.6 प्रतिशत घटकर 14,854.24 करोड़ रुपये रही.
Feb 05, 2019 13:04 (IST)
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में हंगामे पर कहा, "जिस तरह राज्यपाल के विरुद्ध नारे लगाए गए, और समाजवादी पार्टी (SP) के सदस्यों ने काग़ज़ के गोले फेंके, वह निंदनीय है... राज्यपाल के सामने SP व BSP के सदस्यों ने जो बर्ताव किया, हम उसकी आलोचना करते हैं... अब आप कल्पना कर सकते हैं कि ये लोग किस तरह का सिस्टम चाहते हैं..."

Feb 05, 2019 12:59 (IST)
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है, "संविधान सभी राजनैतिक दलों को जनता के सामने अपना पक्ष रखने का अधिकार देता है... ममता बनर्जी जी को किस बात का डर है...? कल बरहामपुर में मेरी रैली है, लेकिन मुझे ख़बर दी गई है कि मेरे हेलीकॉप्टर को लैंडिंग और रैली स्थल की अनुमति नहीं दी गई है..."

Feb 05, 2019 12:53 (IST)
चार-दिवसीय दौरे पर देहरादून पहुंचे RSS प्रमुख मोहन भागवत

देहरादून से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सरसंघचालक मोहन भागवत चार-दिवसीय दौरे पर देहरादून पहुंच गए हैं. दिल्ली से सोमवार रात देहरादून पहुंचे भागवत 8 फरवरी तक देहरादून में रहेंगे.
Feb 05, 2019 12:48 (IST)
उत्तर प्रदेश में ट्रेन की चपेट में आकर दो भाइयों की मौत

जौनपुर (उत्तर प्रदेश) से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, पुलिस क्षेत्राधिकारी (नगर) नृपेंद्र ने मंगलवार को बताया, जौनपुर सिटी स्टेशन की पूर्वी केबिन के पास पटना-कोटा एक्सप्रेस की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार दो चचेरे भाइयों - अनिल जायसवाल व रिंकू जायसवाल - की मौत हो गई है.
Feb 05, 2019 12:42 (IST)
बॉम्बे हाईकोर्ट ने भीमा कोरेगांव केस में आरोपी आनंद तेलतुम्बडे से जुड़े एक मामले की सुनवाई 11 फरवरी तक के लिए स्थगित कर दी है.

Feb 05, 2019 12:38 (IST)
देखें VIDEO: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, "योगी आदित्यनाथ से कहें, पहले उत्तर प्रदेश का ध्यान रखिए... बहुत-से लोग मार दिए गए, यहां तक कि पुलिस वाला भी मार दिया गया... बहुत-से लोगों को भीड़ ने मार डाला... अगर चुनाव लड़ेंगे, तो खुद भी हार जाएंगे... उनके पास उत्तर प्रदेश में खड़े होने की भी जगह नहीं है, इसलिए वह बंगाल में घूम रहे हैं..."

Feb 05, 2019 12:37 (IST)
लखनऊ : समाजवादी पार्टी (SP) तथा बहुजन समाज पार्टी (BSP) के विधायकों ने विधानसभा के बाहर राज्य सरकार के विरुद्ध प्रदर्शन किया.

Feb 05, 2019 12:33 (IST)
दिल्ली : कांग्रेस मुख्यालय में प्रियंका गांधी वाड्रा को आवंटित किए गए कमरे के बाहर उनके नाम की पट्टी लगाई गई है. उन्हें पूर्वी उत्तर प्रदेश के लिए पार्टी महासचिव नियुक्त किया गया है.

Feb 05, 2019 12:32 (IST)
मोनाको के प्रिंस एल्बर्ट द्वितीय ने मंगलवार को नई दिल्ली में विदेशमंत्री सुषमा स्वराज से मुलाकात की. प्रिंस एल्बर्ट द्वितीय की भारत की दो-दिवसीय आधिकारिक यात्रा का मंगलवार को दूसरा दिन है.

Feb 05, 2019 12:31 (IST)
मोनाको के प्रिंस एल्बर्ट द्वितीय ने मंगलवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. प्रिंस एल्बर्ट द्वितीय की भारत की दो-दिवसीय आधिकारिक यात्रा का मंगलवार को दूसरा दिन है.

Feb 05, 2019 11:54 (IST)
मुंबई : संपत्ति ज़ब्ती की अनुमति मांगने वाली SBI की अर्ज़ी पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने PMLA कोर्ट में जवाब दाखिल कर दिया है. विजय माल्या से जुड़े मामले की सुनवाई 13 मार्च तक के लिए स्थगित कर दी गई है.

Feb 05, 2019 11:50 (IST)
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने धरना जारी रखने को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा, "मुझे अपने नेताओं से बात करने दीजिए... मैं अकेले नहीं चलती... आज चंद्रबाबू नायडू भी मिलने आ रहे हैं, मैं अन्य नेताओं से भी विचार-विमर्श करूंगी... मैं नवीन पटनायक जी से भी चर्चा करूंगी, फिर आपको जानकारी दूंगी..."

Feb 05, 2019 11:43 (IST)
केंद्रीय विधिमंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा, "सुप्रीम कोर्ट का फैसला CBI की बड़ी नैतिक जीत है..."
Feb 05, 2019 11:42 (IST)
केंद्रीय विधिमंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा, "सुप्रीम कोर्ट के फैसले को अपनी जीत बताने वालों के लिए कुछ नहीं कहना चाहता, लेकिन अब तक पूछताछ से बचते रहे पुलिस कमिश्नर को CBI के सामने पेश होना होगा..."
Feb 05, 2019 11:39 (IST)
कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है, "सरकार स्वायत्त संस्थाओं में दखलअंदाज़ी कर विपक्ष से बदला ले रही है..."

Feb 05, 2019 11:38 (IST)
दिल्ली हाईकोर्ट ने कॉरपोरेट लॉबीइस्ट दीपक तलवार की याचिका पर ED को नोटिस जारी किया है.

Feb 05, 2019 11:36 (IST)
पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी ने कहा, "उन्होंने क्या शुरू किया...? वे उन्हें (कोलकाता के पुलिस कमिश्नर) गिरफ्तार करना चाहते थे... वे रविवार को उनके घर गए, एक सीक्रेट ऑपरेशन पर, बिना कोई नोटिस दिए... कोर्ट ने कहा है 'गिरफ्तारी नहीं होगी'... हम एहसानमंद हैं... इससे अधिकारियों का मनोबल मज़बूत होगा..."

Feb 05, 2019 11:33 (IST)
देश में कोई भी बिग बॉस नहीं है : पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी
Feb 05, 2019 11:28 (IST)
मंगलवार को शुरुआती कारोबार में रुपया 13 पैसे मजबूत

मुंबई से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, वैश्विक बाज़ारों में डॉलर के कमज़ोर होने से मंगलवार को शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 13 पैसे मजबूत देखा गया, और 71.67 रुपये प्रति डॉलर पर चल रहा है.
Feb 05, 2019 11:26 (IST)
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, "पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार ने कभी नहीं कहा कि वह उपलब्ध नहीं होंगे... उन्होंने कहा, वह निष्पक्ष जगह पर मिलना चाहते हैं..."

Feb 05, 2019 11:24 (IST)
तेलुगूदेशम पार्टी (TDP) के विधायक तेनाली श्रवण कुमार BJP के जीवीएल नरसिम्हा राव के खिलाफ एक ट्वीट को लेकर आंध्र प्रदेश विधानसभा में विशेषाधिकार नोटिस दिया है. जीवीएल नरसिम्हा राव ने 2 फरवरी को पोस्ट किए ट्वीट में आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू को 'विधानसभा का गुंडा' कहा था.

Feb 05, 2019 11:21 (IST)
आम चुनाव 2019 के बाद नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी
Feb 05, 2019 11:18 (IST)
योगी आदित्यनाथ के हेलीकॉप्टर को नहीं उतारने देने का आरोप बिल्कुल गलत है : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी
Feb 05, 2019 11:14 (IST)
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर वार करते हुए कहा कि वह हमारी सरकार, हमारे अधिकारियों को तंग कर रहे हैं. ममता बनर्जी ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया और उसे नैतिक जीत बताया.

Feb 05, 2019 11:07 (IST)
कोलकाता के पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार मेघालय की राजधानी शिलॉन्ग में CBI के सामने पेश होंगे.

Feb 05, 2019 11:06 (IST)
पश्चिम बंगाल CBI मामले में अवमानना मामले की अगली सुनवाई 20 फरवरी को होगी.

Feb 05, 2019 11:05 (IST)
पश्चिम बंगाल CBI मामले में सुप्रीम कोर्ट ने कहा, "हम (कोलकाता के) पुलिस कमिश्नर (राजीव कुमार) को निर्देश देंगे कि वह खुद को उपलब्ध करवाएं और पूरा सहयोग करें..."

Feb 05, 2019 11:02 (IST)
पश्चिम बंगाल CBI मामला : अवमानना मामले में सुप्रीम कोर्ट ने कोलकाता के पुलिस कमिश्नर, DGP और पश्चिम बंगाल सरकार को नोटिस जारी किया.

Feb 05, 2019 10:50 (IST)
आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग को लेकर तेलुगूदेशम पार्टी (TDP) के सांसदों ने संसद भवन में विरोध प्रदर्शन किया.

Feb 05, 2019 10:47 (IST)
कांग्रेस नेता तथा कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा है, "ममता बनर्जी ने सही किया, मैं उसका समर्थन करता हूं... नरेंद्र मोदी अराजकता पैदा कर रहे हैं..."

Feb 05, 2019 10:44 (IST)
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू मंगलवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात करने के लिए कोलकाता जाएंगे.

Feb 05, 2019 10:43 (IST)
पश्चिम बंगाल CBI मामला : CBI ने सुप्रीम कोर्ट में एफिडेविट दाखिल कर आरोप लगाया है कि जांच के दौरान कई आपत्तिजनक सामग्री तथा खतो-किताबत एकत्र की गई थी, जो न सिर्फ वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों, बल्कि नेताओं के खिलाफ भी थी.

Feb 05, 2019 10:25 (IST)
पोप फ्रांसिस, शीर्ष इमाम ने आस्था की स्वतंत्रता के लिए अपील की

अबू धाबी से समाचार एजेंसी AFP के मुताबिक, पोप फ्रांसिस और इमाम शेख अहमद अल-तैयब ने किसी भी धर्म में आस्था रखने की स्वतंत्रता के लिए एक संयुक्त अपील की है. अरब प्रायद्वीप की पहली यात्रा पर आए पोप फ्रांसिस इस वक्त संयुक्त अरब अमीरात के तीन-दिवसीय दोरे पर हैं.
Feb 05, 2019 10:19 (IST)
उत्तर प्रदेश के मुज़फ़्फ़रनगर में सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत, तीन घायल

मुज़फ़्फ़रनगर से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में मुज़फ़्फ़रनगर जिले के यूसुफपुर गांव में एक ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए. पुलिस ने मंगलवार को बताया कि हादसा सोमवार शाम को भोपा थाना क्षेत्र में हुआ.
Feb 05, 2019 10:14 (IST)
समाचार एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस के मुताबिक, पेरिस फायर सर्विस ने बताया है, फ्रांस की राजधानी पेरिस में रिहायशी इमारत में लगी आग में सात लोगों की मौत हो गई है, और कम से कम 28 अन्य ज़ख्मी हो गए हैं.

Feb 05, 2019 10:06 (IST)
गोवा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर तथा BJP विधायक माइकल लोबो का कहना है, "वह (गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर) बहुत बीमार हैं... लोगों को समझना होगा कि वह बीमार हैं... जो बीमारी उन्हें है, उसका कोई उपचार नहीं है... परमात्मा की कृपा है, वह अब तक ज़िन्दा हैं... परमात्मा ने उन्हें काम करते रहने का आशीर्वाद दिया है..."

Feb 05, 2019 10:01 (IST)
जयपुर : राष्ट्रीय राजमार्ग 12 पर चाकसू के निकट मंगलवार तड़के राजस्थान रोडवेज़ की एक बस के नाले में गिर जाने की वजह से छह यात्री ज़ख्मी हो गए हैं. बस में 25 यात्री सवार थे.

Feb 05, 2019 09:58 (IST)
राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सांसद जय प्रकाश नारायण यादव ने विश्वविद्यालयों में नई 13-सूत्री रोस्टर प्रणाली के खिलाफ लोकसभा में नोटिस दिया है.

Feb 05, 2019 09:53 (IST)
गोवा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर तथा BJP विधायक माइकल लोबो का कहना है, "जिस दिन मनोहर पर्रिकर गद्दी छोड़ देते हैं, या उन्हें कुछ हो जाता है, राज्य की BJP-नीत गठबंन सरकार के लिए संकट पैदा हो जाएगा... जब तक मनोहर पर्रिकर मुख्यमंत्री हैं, कोई संकट नहीं है..."

Feb 05, 2019 09:51 (IST)
मध्य-पूर्व रेलवे के CPRO राजेश कुमार ने 3 फरवरी को बिहार के सहदई बुज़ुर्ग में सीमांचल एक्सप्रेस के पटरी से उतर जाने के बाद ट्रेन सेवाओं पर अपडेट देते हुए कहा, "हाजीपुर-बछवारा-बरौनी सेक्शन पर सभी ट्रेन सेवाएं बहाल कर दी गई हैं..."

Feb 05, 2019 09:49 (IST)
सांसद पप्पू यादव ने बिहार के वैशाली में सीमांचल एक्सप्रेस के पटरी से उतर जाने को लेकर लोकसभा में कार्यस्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है.

Feb 05, 2019 09:48 (IST)
डेविड बर्नहार्ट हो सकते हैं अमेरिका के नए गृहमंत्री

वॉशिंगटन से समाचार एजेंसी AP के मुताबिक, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह गृह मंत्रालय के नेतृत्व के लिए कार्यवाहक गृहमंत्री डेविड बर्नहार्ट को नामित कर रहे हैं. अगर सीनेट अमेरिकी ऊर्जा कंपनियों के लिए लॉबीइंग कर चुके बर्नहार्ट को स्वीकृति दे देती है, तो वह रेयान जिंके का स्थान लेंगे.
Feb 05, 2019 09:44 (IST)
मंलवार को शेयरों में तेज़ी का रुख देखा गया. BSE सेंसेक्स 70 अंक ऊपर पहुंचा, NSE निफ्टी भी 10,920 के पार गया.
Feb 05, 2019 09:43 (IST)
लॉकहीड मार्टिन ने भारत के साथ साझेदारी मजबूत करने के लिए रखा प्रस्ताव

वॉशिंगटन से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, अमेरिका की शीर्ष रक्षा निर्माता कंपनी लॉकहीड मार्टिन ने भारत के व्यापक सैन्य आधुनिकीकरण में अमेरिका की बड़ी भागीदारी के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए कहा है कि उसने भारत के साथ 'परिदृश्य बदलने वाली' साझेदारी प्रस्तावित की है.
Feb 05, 2019 09:41 (IST)
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज का कहना है, "इतने सालों तक देश के लिए खेलना सम्मान है... आज महिला खिलाड़ियों को भी रोल मॉडल की तरह देखा जाने लगा है, और माहौल बेहतर होता जाएगा..."

Feb 05, 2019 09:37 (IST)
रक्षा मंत्रालय ने कहा है, अपर्याप्त फंड के चलते TA/DA एडवांस फिलहाल प्रोसेस नहीं किए जा सकेंगे. LTA सुविधा जारी रहेगी.

Feb 05, 2019 09:28 (IST)
समाचार एजेंसी AFP के मुताबिक, फ्रांस की राजधानी पेरिस में इमारत में लगी आग, सात की मौत.

Feb 05, 2019 09:21 (IST)
जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर एकतरफा यातायात जारी रहेगा

जम्मू से समाचार एजेंसी IANS के मुताबिक, जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर मंगलवार को एकतरफा यातायात जारी रहेगा. यातायात विभाग ने सलाह जारी कर कहा है कि किसी भी वाहन को विपरीत दिशा में जाने की अनुमति नहीं होगी.
Feb 05, 2019 09:17 (IST)
पश्चिम बंगाल : अभिनेत्री तथा तृणमूल कांग्रेस (TMC) नेता इंद्राणी हलधर ने कोलकाता में जारी 'संविधान बचाओ' धरने के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात की. 3 फरवरी की रात से मुख्यमंत्री धरने पर बैठी हैं.

Feb 05, 2019 09:16 (IST)
देखें VIDEO: आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने BJP अध्यक्ष अमित शाह के बयान 'NDA के दरवाज़े चंद्रबाबू नायडू के लिए बंद हैं' पर प्रतिक्रिया में कहा, "आंध्र प्रदेश की जनता चतुर है... वे उन्हें सबक सिखाएंगे... जनता उनके लिए दरवाज़े बंद कर देगी, सारे देश में... यह बात उन्हें याद रखनी चाहिए..."

Feb 05, 2019 09:03 (IST)
सबरीमाला मंदिर के प्रधान पुजारी ने मंदिर का शुद्धीकरण करने के आरोप को किया खारिज

तिरुअनंतपुरम से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, सबरीमाला मंदिर के तंत्री (प्रधान पुजारी) कंदरारू राजीवारू ने त्रावणकोर देवस्वओम बोर्ड (TDB) को दिए जवाब में मंदिर में रजस्वला आयुवर्ग (10 से 50 वर्ष) की दो महिलाओं के प्रवेश के चलते मंदिर का शुद्धीकरण करने के आरोपों को 'बेबुनियाद' बताया है.

Feb 05, 2019 08:55 (IST)
पाकिस्तान के रावलपिंडी तथा पाकिस्तान अधिकृत गिलगित-बाल्टिस्तान में पाकिस्तान के खिलाफ सोमवार को विरोध प्रदर्शन हुए. प्रदर्शनकारियों ने बाबा जान को रिहा करने की मांग की.

Feb 05, 2019 08:46 (IST)
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा BJP नेताओं को रैली करने से रोकने के सवाल पर कहा, "कोई किसी को नहीं रोक रहा है... अगर आप बुरा व्यवहार करेंगे, तो उन्हें हमला करना होगा... वे भी आंध्र गए, जो मन में आया बोलते रहे... तब मुझे भी हमला करना होगा, वही भाषा इस्तेमाल करनी होगी..."

Feb 05, 2019 08:38 (IST)
EVM के मुद्दे पर आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू का कहना है, "कोई भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण वल्नरेबल होता है... जो मैनेज करना चाहे, मैनेज कर सकता है... इसी वजह से सारी दुनिया में लोगों ने बैलट पेपर का इस्तेमाल किया... सिंगापुर और अमेरिका जैसे दुनिया के सबसे विकसित देश भी बैलट पेपर का इस्तेमाल करते हैं... आप उस तरफ जाने में क्यों हिचक रहे हैं...?"

Feb 05, 2019 08:30 (IST)
पश्चिम बंगाल के पुरवलिया में सीएम योगी आदित्यनाथ की रैली, बोकारो से सड़क के रास्ते जाएंगे
Feb 05, 2019 08:13 (IST)
सीबीआई के मुद्दे पर कोलकाता में ममता बनर्जी के धरने का आज तीसरा दिन
Feb 05, 2019 07:48 (IST)
घने कोहरे की वजह से उत्तरी रेलवे की 24 ट्रेनें लेट चल रही हैं
Feb 05, 2019 00:43 (IST)
सीबीआई बनाम ममता सरकार मामले में सीबीआई की दो अर्जियों पर आज सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा. चीफ जस्टिस रंजन गोगाई की तीन जजों की बेंच, जिसमें जस्टिस दीपक गुप्ता और जस्टिस संजीव खन्ना शामिल हैं, ये सुनवाई करेगी.