NEWS FLASH : दाऊद के भाई इकबाल कासकर को हिरासत में लिया गया, जबरन वसूली के मामले में हुई कार्रवाई

देश-दुनिया, बिज़नेस जगत और खेल की दुनिया में हो रही हर बड़ी गतिविधि के बारे में एक साथ एक ही पेज पर जानें.

NEWS FLASH : दाऊद के भाई इकबाल कासकर को हिरासत में लिया गया, जबरन वसूली के मामले में हुई कार्रवाई

भारतीय वायु सेना के मार्शल अर्जन सिंह का आज अंतिम संस्कार किया गया. 98 वर्ष की उम्र में शनिवार को उनका निधन हो गया था. वहीं, 8 सितंबर को गुड़गांव के रयान इंटरनेशनल स्कूल में कक्षा दो के छात्र की हत्या के बाद बंद हुए स्कूल के आज खुल गए हैं. हालांकि प्रद्युम्न के पिता का कहना है कि जब तक सीबीआई जांच पूरी नहीं हो जाती स्कूल को बंद रखना चाहिए. इसके अलावा मेरठ में बसपा की महारैली होगी, जिसे पार्टी अध्यक्ष मायावती संबोधित करेंगी. उधर, मौसम विभाग ने अगले तीन दिन में मुंबई और तटीय कोंकण इलाके में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. इस खबर के साथ-साथ देश-दुनिया, बिज़नेस जगत और खेल की दुनिया में हो रही हर बड़ी गतिविधि के बारे में एक साथ एक ही पेज पर जानें. 

Sep 18, 2017 22:49 (IST)
दाऊद के भाई इकबाल कासकर को हिरासत में लिया गया, जबरन वसूली के मामले में हुई कार्रवाई, ठाणे एंटी एक्‍सटॉर्शन सेल ने हिरासत में लिया.
Sep 18, 2017 19:45 (IST)
अर्थव्यवस्था में नरमी को लेकर चिंतित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्थिति का जायजा लेने और आर्थिक वृद्धि को गति देने के उपायों पर चर्चा के लिये वित्त मंत्री अरुण जेटली और अन्य शीर्ष अधिकारियों के साथ मंगलवार को बैठक करेंगे. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मोदी आर्थिक स्थिति से संबद्ध विभिन्न पहलुओं के बारे में जेटली और वित्त मंत्रालय के सचिवों के साथ चर्चा करेंगे तथा अर्थव्यवस्था को गति देने के लिये उपाय तलाशेंगे.
Sep 18, 2017 16:06 (IST)
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अपने छह महीने के कार्यकाल के बारे में श्वेत पत्र लाने जा रहे हैं.
Sep 18, 2017 15:56 (IST)
 बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि 2019 के लोकसभा चुनाव के साथ बिहार विधानसभा चुनाव कराने का कोई विचार नहीं है. 
Sep 18, 2017 15:24 (IST)
बिहार के सिवान में पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई से पूछा कि शहाबुद्दीन और तेज प्रताप यादव के साथ आरोपी मोहम्मद कैफ की फ़ोटो को लेकर क्या जांच की?
Sep 18, 2017 14:24 (IST)
बढ़े हुए पेट्रोल और डीजल के दामों पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कहना है कि दाम बहुत ज्यादा नहीं होना चाहिए, लेकिन उनका मानना है कि अगर दाम ऊपर गए हैं तो नीचे भी आएगा.  
Sep 18, 2017 11:44 (IST)
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानपरिषद के सदस्य के रूप में शपथ ले ली है. 
Sep 18, 2017 11:17 (IST)
माया कोडनानी केस : स्पेशल एसआईटी कोर्ट के समक्ष गवाही देने पहुंचे अमित शाह
Sep 18, 2017 10:22 (IST)
मार्शल अर्जन सिंह का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया गया. उन्हें फ्लाईपास्ट और बंदूकों की सलामी के साथ अंतिम विदाई दी गई.

Sep 18, 2017 10:08 (IST)
मार्शल अर्जन सिंह को दी जा रही है अंतिम विदाई, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह, बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी और रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण मौजूद हैं.

Sep 18, 2017 09:33 (IST)
पंचकूला केस : हरियाणा पुलिस ने जारी की मोस्टवांटेड लिस्ट, हनीप्रीत और और आदित्य इंसां का नाम
Sep 18, 2017 08:58 (IST)
रोहिंग्या मुसलमानों को लेकर सुप्रीम कोर्ट में आज अहम सुनवाई होगी. आज केंद्र सरकार इस मामले पर अपना पक्ष रखेगी. इससे पहले रोहिंग्या को राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए ख़तरा बताने के चंद घंटों के बाद ही केंद्र ने कहा था कि इस मसले पर उनकी ओर से आखिरी फैसला नहीं लिया गया है.

Sep 18, 2017 08:17 (IST)
भारतीय वायुसेना के दिवंगत मार्शल अर्जन सिंह को अंतिम विदाई दी जा रही है.  उनके पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए ले जाया जा रहा है.  उनका अंतिम संस्कार सुबह 10 बजे बरार स्क्वायर में राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा.

Sep 18, 2017 07:45 (IST)
8 सितंबर को सात साल के मासूम प्रद्युम्न की हत्या के 9 दिन बाद गुड़गांव का रायन इंटरनेशनल स्कूल आज दोबारा खुल रहा है. हालांकि अब यह स्कूल तीन महीने के लिए हरियाणा सरकार के अधीन है.

Sep 18, 2017 01:00 (IST)
केंद्र और उत्तर प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी की सरकार की नीतियों के विरोध में बहुजन समाज पार्टी आज मेरठ में एक विशाल महारैली को आयोजित करने जा रही है. रैली को बतौर मुख्य अतिथि पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती संबोधित करेंगी.
Sep 18, 2017 00:58 (IST)
भारतीय वायु सेना के मार्शल अर्जन सिंह का आज अंतिम संस्कार किया जाएगा. 98 वर्ष की उम्र में शनिवार को उनका निधन हो गया था.