NEW FLASH : उत्तर प्रदेश में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान तीन की डूबकर मौत

इन खबरों के साथ-साथ देश-दुनिया, बिज़नेस जगत और खेल की दुनिया में हो रही हर बड़ी गतिविधि के बारे में एक साथ एक ही पेज पर जानें

NEW FLASH : उत्तर प्रदेश में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान तीन की डूबकर मौत

कांग्रेस का साथ छोड़ चुके महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण राणे आज अपनी अगली रणनीति की घोषणा करेंगे. वे नई पार्टी बनाने का ऐलान कर सकते हैं. आज देश भर में मुहर्रम पर्व मनाया जाएगा. इस पर्व के मद्देनजर देश के कई हिस्सों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है. खास तौर पर जम्मू-कश्मीर और पश्चिम बंगाल में सुरक्षा को लेकर एहतियात बरती जा रही है. नागपुर में आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एकदिवसीय क्रिकेट सीरीज के तहत पांचवा मैच होगा. इन खबरों के साथ-साथ देश-दुनिया, बिज़नेस जगत और खेल की दुनिया में हो रही हर बड़ी गतिविधि के बारे में एक साथ एक ही पेज पर जानें.

Oct 01, 2017 21:24 (IST)
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत एवं लखीमपुर खीरी में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान तीन लोगों की डूबकर मौत हो गई. अपर जिलाधिकारी बृज किशोर ने बताया कि पीलीभीत में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के लिए सैंकड़ों की भीड़ गौहनिया तालाब के पास एकत्र हुई थी. विसर्जन के दौरान तीन युवक तालाब में डूबने लगे. एक को तो उसके साथियों ने बचा लिया लेकिन बाकी दो डूब गए.
Oct 01, 2017 20:54 (IST)
पंजाब के पूर्व मंत्री सुच्चा सिंह लंगाह बलात्कार का मामला दर्ज होने के बाद से फरार हैं, जबकि पुलिस टीम उनका पता लगाने के लिए छापेमारी कर रही है. अधिकारियों ने बताया कि लंगाह पर पुलिस ने 28 सितम्बर की रात को एक महिला की शिकायत पर मामला दर्ज किया था. महिला ने आरोप लगाए कि अकाली नेता ने 2009 से उससे कई बार बलात्कार किए.
Oct 01, 2017 20:53 (IST)
रोहित शर्मा के बेहतरीन शतक और अजिंक्‍य रहाणे के अर्धशतक की बदौलत टीम इंडिया ने नागपुर में खेले गए पांचवें और अंतिम वनडे मैच में ऑस्‍ट्रेलिया को सात विकेट से हरा दिया. इस तरह पांच मैचों की सीरीज भारत ने 4-1 से जीत ली. इस जीत के साथ ही वनडे रैंकिंग में टीम इंडिया फिर नंबर वन बन गई.
Oct 01, 2017 18:44 (IST)
फ्रांस के मार्सेय स्टेशन पर चाकू के हमले में दो लोगों की मौत, स्थानीय अधिकारी ने दी जानकारी. समाचार एजेंसी एएफपी ने फ्रांसीसी अभियोजक के हवाले से बताया है कि चाकू मारने वाले शख्स को मार्सेय स्टेशन पर गोली मार दी गई.
Oct 01, 2017 17:31 (IST)
दक्षिण नौसैनिक कमान के तहत एक जहाज पर सवार 23 वर्षीय नाविक की अपने ही हथियार से गोली लगने से मौत हो गयी और घटना के मामले में जांच चल रही है. यह जानकारी सेना के एक प्रवक्ता ने दी है. गुजरात के खेड़ा जिले के निवासी नौसेना के नाविक रक्षित कुमार परमार आईएनएस जमुना पर सेंट्री ड्यूटी पर तैनात थे तभी रविवार सुबह साढ़े सात बजे के आसपास यह घटना घटी.
Oct 01, 2017 17:01 (IST)
IND vs AUS: नागपुर वनडे में ऑस्‍ट्रेलिया ने टीम इंडिया के सामने रखा 243 रन का लक्ष्‍य, अक्षर पटेल ने झटके 3 विकेट, जसप्रीत बुमराह ने भी दो विकेट अपने नाम किए.

Oct 01, 2017 15:57 (IST)
शहरी विकास मंत्रालय दिल्ली मेट्रो की प्रस्तावित किराया वृद्धि पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा उठाए गए मुद्दों का अध्ययन करेगा. एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी.
Oct 01, 2017 13:43 (IST)
पिछले हफ्ते कांग्रेस छोड़ने वाले महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण राणे ने नई पार्टी बनाने का ऐलान कर दिया है. उन्होंने महाराष्ट्र स्वाभिमान पक्ष से नई पार्टी की घोषणा की है.
Oct 01, 2017 13:04 (IST)
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5वें और अंतिम वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया है. टीम इंडिया यह सीरीज 3-1 से पहले ही जीत चुकी है.
Oct 01, 2017 12:28 (IST)
पश्चिम बंगाल में खड़गपुर के बसंतपुर इलाके में एनएच-6 पर एक कार को ट्रक ने टक्कर मार दी. इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है.
Oct 01, 2017 11:23 (IST)
तेलंगाना के सूर्यापेट जिले में रविवार को एक बस की एक ट्रक से टक्कर होने के कारण पांच लोगों की मौत हो गई और 14 अन्य घायल हो गए.
Oct 01, 2017 10:19 (IST)
महाराष्ट्र में मुंबई-अहमदाबाद हाइवे पर चरोटी नाका जंक्शन के पास एक कार पुल से नदी में जा गिरी. इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक की हालत गंभीर है.
Oct 01, 2017 09:40 (IST)
चेन्नई में लगातार भारी बारिश की वजह से हवाई यातायात पर काफी असर पड़ा है. 10 उड़ानों में देरी हुई है, जबकि दो विमानों को हैदराबाद डायवर्ट किया गया है.
Oct 01, 2017 08:28 (IST)
कर्नाटक के चिंचोली में कर्ज के बोझ तले दबे एक किसान ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है.
Oct 01, 2017 07:28 (IST)
केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह आज केदारनाथ मंदिर जाएंगे. वह उत्तराखंड के चार दिन के दौरे पर हैं. (ANI)