NEWS FLASH: नवाज शरीफ को गिरफ्तार किया गया, नवाज और मरियम के पासपोर्ट लिए गए : रिपोर्ट

देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें.

NEWS FLASH: नवाज शरीफ को गिरफ्तार किया गया, नवाज और मरियम के पासपोर्ट लिए गए : रिपोर्ट

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज गुजरात के दौरे पर रहेंगे. दोनों नेता अगले कुछ दिनों तक गुजरात के अलग-अलग इलाकों का दौरा करेंगे. वहीं पटना में नीतीश कुमार के साथ नाश्ता करने के बाद और डिनर के पहले शाह ने अपने कार्यकर्ताओं और नेताओं को कहा कि अगला लोकसभा चुनाव नीतीश के साथ ही लड़ेंगे. बिहार में नीतीश कुमार के साथ सत्ता में शामिल होने के बाद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने पटना पहुंचते ही सबसे पहले नाश्ता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ किया. उधर आयकर विभाग ने गुरुवार को स्वराज इंडिया प्रमुख योगेंद्र यादव के परिवार से जुड़े एक अस्पताल समूह के कई परिसरों से 27 लाख रुपये की नकदी , कई दस्तावेज और भुगतान की रसीद जब्त की है. आयकर विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि अस्पताल समूह के कार्यालयों पर छापेमारी के दौरान 15 करोड़ रुपये के लेनदेन की रसीद भी मिली, जिनका कोई हिसाब नहीं होने का संदेह है. बात करें खेल जगत की तो वर्ल्‍ड अंडर 20 एथलेटिक्‍स चैंपियनशिप में भारत की हिमा दास ने गोल्‍ड जीतकर इतिहास रच दिया है. इसके साथ ही हिमा आईएएएफ वर्ल्‍ड अंडर 20 एथलेटिक्स चैंपियनशिप के महिला 400 मीटर फाइनल में खिताब के साथ विश्‍व स्तर गोल्‍ड मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला एथलीट बन गई हैं.  इसके अलावा देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें.
 

Jul 13, 2018 21:54 (IST)
नवाज शरीफ को गिरफ्तार किया गया, नवाज और मरियम के पासपोर्ट लिए गए : रिपोर्ट

Jul 13, 2018 21:17 (IST)
एयरपोर्ट पर उतरा नवाज शरीफ का विमान, गिरफ्तारी की है पूरी तैयारी, लाहौर की सड़कों पर हजारों समर्थक मौजूद. नवाज शरीफ की मां भी एयरपोर्ट पर मौजूद हैं. इमिग्रेशन चेक के बाद होगी गिरफ्तारी.

Jul 13, 2018 20:40 (IST)
लाहौर में स्थिति तनावपूर्ण, पत्‍थरबाजी भी हुई. नवाज शरीफ की फ्लाइट को इस्‍लामाबाद भेजा गया.

Jul 13, 2018 18:55 (IST)
मध्य प्रदेश व्यापम धन शोधन मामले में मुख्य आरोपी जगदीश सागर और अन्य के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया गया : प्रवर्तन निदेशालय
Jul 13, 2018 18:52 (IST)
मॉडल टाउन के संगम पार्क से आप पार्षद रिंकू माथुर के भाई पिंकू माथुर के खिलाफ एक 18 साल की लड़की ने आदर्श नगर थाने में रेप का केस दर्ज कराया. लड़की का आरोप है कि पिंकू और उन दोनों में 10 सालों से गहरी दोस्ती थी लेकिन पिंकू शादी का झांसा देकर उससे रेप करता रहा. लड़की की शिकायत पर पुलिस ने 11 जुलाई को केस दर्ज किया.
Jul 13, 2018 18:39 (IST)
सीबीआई ने 2,654 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी मामले में डायमंड पॉवर इन्फ्रास्ट्रक्चर लि., इसके निदेशक और बैंक ऑफ इंडिया के दो निदेशकों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया.
Jul 13, 2018 18:09 (IST)
बलूचिस्‍तान के मस्‍तुंग में सिराज रायसैनी की चुनावी रैली में धमाका, 15 लोगों की मौत. धमाके में बलूचिस्‍तान आवामी पार्टी (BAP) के नेता सिराज रायसैनी की मौत : पाकिस्‍तानी मीडिया

Jul 13, 2018 17:44 (IST)
रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, 'कांग्रेस एक खतरनाक खेल खेल रही है. वह धर्म का कार्ड खेल रही है. यह भयावह है कि यह हमें अलगाव और सांप्रदायिक असंगति की ओर ले जा सकता है जैसा कि 1947 में बंटवारे के वक्‍त हुआ था. 2019 चुनावों से पहले या अभी सांप्रदायिक सौहर्द्र बिगड़ता है तो उसके लिए पूरी तरह से कांग्रेस जिम्‍मेदार होगी.'

Jul 13, 2018 17:23 (IST)
दोहा से कोच्चि जानेवाला कतर एयरवेज का विमान कोचीन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शुक्रवार की सुबह भारी बारिश के कारण रनवे से फिसल गया. एयरपोर्ट अधिकारी और एयरलाइन ने यह जानकारी दी है.

Jul 13, 2018 17:21 (IST)
प्रवर्तन निदेशालय ने कोयला घोटाले में उद्योगपति एवं कांग्रेस नेता नवीन जिंदल और अन्य लोगों के खिलाफ कथित मनी लांड्रिंग मामले में आरोपपत्र दायर किया.
Jul 13, 2018 17:03 (IST)
जम्मू - लखनपुर राजमार्ग पर सांबा जिले में शुक्रवार को एक निजी वाहन से टक्कर लगने के कारण अमरनाथ यात्रा कर रहे 36 वर्षीय श्रद्धालु की मौत हो गयी और तीन अन्य घायल हो गए. अधिकारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश के एटा जिले के कुछ श्रद्धालु पैदल जा रहे थे. उसी दौरान फ्लाईओवर के पास एक कार ने उन्हें टक्कर मार दी. घटना में चार श्रद्धालु घायल हो गए और उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया जहां पर मुकेंद्र सिंह की मौत हो गयी.
Jul 13, 2018 16:56 (IST)
संसद के मॉनसून सत्र से पहले 16 जुलाई को विपक्षी दल करेंगे बैठक.
Jul 13, 2018 16:10 (IST)
दिल्ली उच्च न्यायालय ने मुख्य सचिव अंशु प्रकाश को विधानसभा की समितियों के सामने पेश होने या अवमानना कार्रवाई का सामना करने का निर्देश दिया.
Jul 13, 2018 15:57 (IST)
सेंसेक्स सर्वकालिक उच्च स्तर को छूकर लुढ़का , 6.78 अंक गिरकर 36,541.63 अंक पर बंद , निफ्टी भी 4.30 अंक गिरकर 11,018.90 अंक पर बंद.
Jul 13, 2018 15:54 (IST)
NDTV EXCLUSIVE: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ ने पाकिस्तान आते वक्त विमान में ही कहा, "मैं अपनी पत्नी को बेहोशी की हालत में छोड़कर आया हूं... ज़ाहिर है, मैं एक उद्देश्य लेकर पाकिस्तान लौट रहा हूं, जनता मेरा उद्देश्य जानती है... प्रेस को भी एक स्टैंड लेना चाहिए... मैं किन्हीं भी हालात के लिए तैयार हूं... मुझे लाहौर में गिरफ्तार किया जा सकता है, या यहीं गिरफ्तार किया जा सकता है..."
Jul 13, 2018 15:29 (IST)
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक व्यक्ति ने एक लड़की को उसी के घर में बंधक बना रखा है. पुलिस ने बताया, "व्यक्ति का दावा है, वह उस लड़की से प्यार करता है और शादी करना चाहता है... व्यक्ति ने हमसे (पुलिस) स्टाम्प पेपर और मोबाइल चार्जर मांगा है... जब हमने भीतर घुसने की कोशिश की, उसने हमें धमकाया... हमने लड़की को देखा, वह खून से सनी थी..." पुलिस लड़की को बचाने की कोशिश कर रही है.

Jul 13, 2018 14:43 (IST)
अयोध्या विवाद मामले की सुनवाई के दौरान मुस्लिम याचिकाकर्ता ने कोर्ट से कहा- हमने मामला सुलझाने की कोशिश की लेकिन विफल रहे. 
Jul 13, 2018 14:11 (IST)
पंजाब के लुधियाना शहर में भारी बारिश की वजह से स्थानीय नगर निगम बिल्डिंग की दीवार गिर जाने से दो कारें क्षतिग्रस्त हो गई हैं.

Jul 13, 2018 13:33 (IST)
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ के पोते ज़कारिया हुसैन और नाती जुनैद सफदर को लंदन पुलिस ने पार्क लेन स्थित अपने आवास के बाहर गुरुवार को एक प्रदर्शनकारी को घूंसा मारने के आरोप में गिरफ्तार किया है. जुनैद सफदर पूर्व प्रधानमंत्री की पुत्री मरियम नवाज़ का बेटा है, और ज़कारिया हुसैन उनके (नवाज़ शरीफ के) पुत्र हुसैन नवाज़ का पुत्र है.

Jul 13, 2018 13:12 (IST)
संयुक्त आंध्र प्रदेश के सीएम रहे एन. किरण कुमार रेड्डी कांग्रेस में फिर शामिल हुये
Jul 13, 2018 13:08 (IST)
राजस्थान के झालावाड़ में भारी बारिश की वजह से बाढ़ आ गई है... कुछ जगहों पर इतना ज़्यादा पानी भर गया है कि कारें लगभग छत तक पानी में डूब गई हैं...

Jul 13, 2018 12:53 (IST)
चंडीगढ़ में जबरदस्त बारिश शुरू
Jul 13, 2018 12:25 (IST)
उत्तर प्रदेश सरकार को सुप्रीम कोर्ट से राहत, विजिलेंस डायरेक्टर फिलहाल RTI के दायरे से रहेंगे बाहर

उत्तर प्रदेश में विजिलेंस विभाग और विजिलेंस डायरेक्टर को RTI के दायरे फिलहाल बाहर रहेंगे. इस मामले में याचिकाकर्ता को सुप्रीम कोर्ट ने आप हाईकोर्ट जाने के लिये कहा है. उत्तर प्रदेश सरकार ने अपनी एक अधिसूचना के जरिये इन दोनों विभागों को RTI के दायरे से बाहर कर दिया था. इससे पहले हाईकोर्ट ने सरकार के फैसले सही करार दिया था. याचिकाकर्ता ने हाईकोर्ट को आदेश को सुप्रीमकोर्ट में चुनोती दी थी.
Jul 13, 2018 12:19 (IST)
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में आतंकी हमला, सीआरपीएफ के जवान की मौत 
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में आतंकी हमले में सीआरपीएफ के एक जवान की मौत हो गई जबकि दो अन्य जवान घायल हो गए. 
Jul 13, 2018 11:35 (IST)
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ तथा उनकी बेटी मरियम नवाज़ UAE के अबू धाबी से इत्तेहाद की EY 243 उड़ान (अबू धाबी से लाहौर) में पाकिस्तान के लाहौर शहर लाया जा रहा है.

Jul 13, 2018 11:23 (IST)
जम्मू एवं कश्मीर में अनंतनाग के शीरपोरा इलाके में CRPF की टुकड़ी पर आतंकवादियों ने गोलियां दागीं. दो CRPF कर्मी ज़ख्मी हुए हैं. विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है.

Jul 13, 2018 11:05 (IST)
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा है, "कट्टरपंथ की वजह से आतंकवाद पैदा होता है... धार्मिक कट्टरवाद को ज़िया-उल-हक ने पाकिस्तान में प्रश्रय दिया था, सो, वहां आतंकवाद पैदा हुआ... भारत में भी सत्तासीन सरकार द्वारा तथाकथित 'हिन्दुत्व' के नाम पर धार्मिक कट्टरवाद को बढ़ावा दिया जा रहा है, जो उतना ही खतरनाक है..."

Jul 13, 2018 10:41 (IST)
लखनऊ के मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि शुक्रवार को अगले तीन घंटों में (दोपहर 12:55 बजे तक) मुरादाबाद, रामपुर, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, कानपुर नगर, उन्नाव, लखीमपुर खीरी, शाहजहांपुर जिलों तथा सटे हुए इलाकों में बारिश तथा गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं.

Jul 13, 2018 10:36 (IST)
जम्मू एवं कश्मीर में हथियार छीनने के आरोप में बीएसएफ के 2 जवान गिरफ्तार
जम्मू एवं कश्मीर के अनंतनाग जिले में हथियार छीनने का प्रयास करने के आरोप में सीमा सुरक्षाबल (बीएसएफ) के दो जवानों और एक नागरिक को गिरफ्तार किया गया है। एक आरोपी मंजूर अहमद भट्ट को अनंतनाग शहर से गिरफ्तार किया। उसने गुरुवार को एक गुर्जर नेता के घर के बाहर एक निजी सुरक्षा गार्ड के हथियार को छीनने की कोशिश की थी।
Jul 13, 2018 10:31 (IST)
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ ने लंदन से पाकिस्तान आते हुए रास्ते में अबू धाबी एयरपोर्ट पर उतरने के बाद कहा, "(पाकिस्तान पहुंचते ही) मुझे सीधा जेल ले जाया जाएगा, लेकिन यह मैं पाकिस्तान की अवाम के लिए कर रहा हूं, आने वाली पीढ़ियों के लिए कुर्बानी दे रहा हूं... ऐसा मौका फिर नहीं आएगा... आइए, पाकिस्तान का मुस्तकबिल मिलकर बनाएं..."

Jul 13, 2018 10:22 (IST)
अमरनाथ यात्रा : 3,451 तीर्थयात्रियों का एक और जत्था रवाना
अमरनाथ यात्रा के लिए 3,451 तीर्थयात्रियों का एक और जत्था शुक्रवार को जम्मू से रवाना हुआ। पुलिस का कहना है कि भगवती नगर यात्री निवास से 110 वाहनों में सवार ये तीर्थयात्री बालटाल और पहलगाम आधार शिविरों की ओर रवाना हुए।
Jul 13, 2018 10:20 (IST)
उत्तर प्रदेश में हत्या के जुर्म में एक शख्स और उसके दो बेटों को उम्रकैद की सजा

मुजफ्फरनगर में  अदालत ने एक व्यक्ति और उसके दो बेटों को चार साल पहले उसके भाई की हत्या के जुर्म में उम्र कैद की सजा सुनायी है. 

Jul 13, 2018 09:54 (IST)
सेंसेक्स ऐतिहासिक ऊंचाई पर, 36704 का आंकड़ा छुआ

देश के शेयर बाजार में गुरुवार की तेजी शुक्रवार के शुरुआती कारोबार में भी दिखाई दी.  सुबह 9.25 पर सेंसेक्स 84 अंक ऊपर 36,633 पर और निफ्टी 25 अंक ऊपर 11,048 पर कारोबार कर रहा था. निफ्टी में तेल कंपनियों के शेयर आज भी तेजी बरकरार रखे हैं जबकि सेंसेक्स में आईडीबीआई और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयरों में गिरावट देखी जा रही है. सुबह 9.55 बजे सेंसेक्स ने एक बार फिर ऐतिहासिक ऊंचाई छुई. इस समय सेंसेक्स 156 अंक ऊपर 36,704 पर कारोबार कर रहा था. इसके कुछ देर पर बाद कुछ नीचे आ गया.
Jul 13, 2018 09:33 (IST)
मिस्र में मुस्लिम ब्रदरहुड के 11 सदस्यों को मृत्युदंड

मिस्र की एक अदालत ने गुरुवार को प्रतिबंधित संगठन मुस्लिम ब्रदरहुड के 11 सदस्यों को पुलिसकर्मियों की हत्या के आरोप में मृत्युदंड की सजा सुनाई। यह मामला 2015 का है, जब इन 11 दोषियों ने तीन पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी ती और उनके वाहनों को जला दिया था।
Jul 13, 2018 08:32 (IST)
पंजाब के लुधियाना में भारी बारिश, कई जगहों पर पानी भरा
Jul 13, 2018 08:23 (IST)
Surya Grahan 2018: 13 जुलाई को सुबह 7 बजे से शुरू
Surya Grahan 2018: सूर्यग्रहण के बाद कभी ना करना भूलें ये 6 काम
Surya Grahan 2018: 13 जुलाई को सुबह 7 बजे से शुरू हो रहा है सूर्यग्रहण (Solar Eclipse). यह साल का दूसरा सूर्यग्रहण है जो लगभग 2 घंटे 44 मिनट तक रहने वाला है. यह ग्रहण सुबह 7 बजे से शुरू होकर 9 बजकर 44 मिनट तक रहने वाला है. वहीं, ग्रहणकाल का सूतक लगभग 12 घंटे पहले लगेगा. 
Jul 13, 2018 08:22 (IST)
जून में खुदरा महंगाई 5 फीसदी बढ़ी, मई में औद्योगिक उत्पादन गिरा 
देश में खुदरा मुद्रास्फीति जून में बढ़कर 5 फीसदी रही, जोकि मई में 4.87 फीसदी थी. वहीं, औद्योगिक उत्पादन मई में पिछले साल की समान अवधि की तुलना में बढ़कर जबकि पिछले महीने की तुलना में घटकर 3.2 फीसदी रहा। पिछले महीने औद्योगिक उत्पादन की वृद्धि दर 4.9 फीसदी थी. आधिकारिक आंकड़ों से गुरुवार को यह जानकारी मिली. 
Jul 13, 2018 07:55 (IST)
IPS अमिताभ ठाकुर के खिलाफ शोषण का झूठा आरोप लगाने वाली महिला के खिलाफ एफआईआर
Jul 13, 2018 01:24 (IST)
अपने दौरे के दौरान रैली को भी संबोधित कर सकते हैं राहुल गांधी और अमित शाह. गौरतलब है कि दोनों नेता अगले कुछ दिनों तक गुजरात के अलग-अलग इलाकों का दौरा करेंगे.