NEWS FLASH: डीएमके प्रमुख एम करुणानिधि को चेन्नई के कावेरी अस्पताल में भर्ती कराया गया

देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें...

NEWS FLASH: डीएमके प्रमुख एम करुणानिधि को चेन्नई के कावेरी अस्पताल में भर्ती कराया गया

डीएमके प्रमुख एम.करुणानिधी की तबीयत बीते कुछ दिनों से खराब चल रही थी. प्राथमिक उपचार के बाद भी सेहत में सुधार न होने की वजह से ही उन्हें चेन्नई में शिफ्ट किया गया है. 

Jul 28, 2018 01:21 (IST)
डीएमके प्रमुख एम.करुणानिधी की तबीयत बीते कुछ दिनों से खराब चल रही है. स्वास्थ में सुधार न होने की वजह से उन्हें शुक्रवार देर रात चेन्नई के कावेरी अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस दौरान करुणानिधी के समर्थक बड़ी संख्या में पार्टी प्रमुख के आवास के बाहर दिखे.

Jul 28, 2018 01:14 (IST)
यूपी के बनारस में चंद्रग्रहण के मौके पर श्रद्धालुओं ने किया गंगा स्नान. इस दौरान बड़ी संख्या में भक्त घाटों पर जुटे.

Jul 28, 2018 01:12 (IST)
Jul 28, 2018 01:09 (IST)
राजधानी दिल्ली से कुछ यूं दिखा चंद्रग्रहण. दिल्ली के अलावा देश के अन्य हिस्सों में भी देखा गया ग्रहण.

Jul 28, 2018 01:06 (IST)
पंजाब के लुधियाना में कुछ यूं दिखा चंद्रग्रहण. देर रात स्थानीय नागरिकों ने देखा ग्रहण. 



Jul 28, 2018 01:02 (IST)
असम के गुवाहाटी में भी लोगों ने देर रात सदी के सबसे लंबे चंद्रग्रहण को देखा. इस दौरान स्थानीय लोग चांद को अलग-अलग के उपकरण से भी देख रहे थे. 

Jul 28, 2018 00:57 (IST)
पंजाब के अमृतसर में भी लोगों ने देर रात सदी के सबसे लंबे चंद्रग्रहण को देखा. गौरतलब है कि यह इस साल का दूसरा चंद्रग्रहण है.

Jul 28, 2018 00:53 (IST)
सदी के सबसे लंबे चंद्रग्रहण को राजस्थान के विभिन्न शहरों से भी देखा गया. शुक्रवार देर रात जयपुर में भी इसका नजारा दिखा. 
Jul 27, 2018 22:20 (IST)
दिल्ली में यमुना नदी खतरे के निशान से ऊपर. दिल्ली सरकार ने जारी किया अलर्ट.
Jul 27, 2018 21:44 (IST)
भारी बारिश का अलर्ट जारी होने के कारण देहरादून के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल कल बंद रहेंगे.
Jul 27, 2018 21:40 (IST)
ट्रक ऑपरेटरों की हड़ताल समाप्त. ट्रक ऑपरेटरों के संगठन एआईटीएमसी ने कहा कि सरकार द्वारा उनकी मांगों पर विचार के आश्वासन के बाद अनिश्चितकालीन हड़ताल वापस लेने का फैसला किया गया है.
Jul 27, 2018 20:34 (IST)
गाजियाबाद के खोड़ा में 4 मंजिला इमारत गिर गई. हालांकि इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. फायर अधिकारी के मुताबिक बिल्डिंग में कोई नहीं था.
Jul 27, 2018 18:22 (IST)
अपने पिता और तमिलनाडु के पूर्व CM एम करुणानिधि से मिलने चेन्नई पहुंचीं DMK सांसद कनिमोई. करुणानिधि बीमार हैं और उनका इलाज घर पर ही किया जा रहा है. 
Jul 27, 2018 17:47 (IST)
नेपाल के चितवन जिले में आज एक यात्री बस की ट्रक से टक्कर हो गई. हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई और 17 लोग घायल हो गए. घायलों में कुछ भारतीय भी हैं. 
Jul 27, 2018 17:10 (IST)
NGT ने हरिद्वार से उन्नाव तक गंगा नदी की स्थिति पर नाराजगी जताते हुए कहा कि इसका पानी पीने, नहाने के योग्य नहीं है.
Jul 27, 2018 16:43 (IST)
मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में अगले 48 घंटों तक बारिश का अनुमान लगाया है. मौसम विभाग के अनुसार कुछ इलाकों में भारी बारिश भी हो सकती है. 
Jul 27, 2018 16:32 (IST)
दिल्ली के छावला इलाके में एक गोशाला में 36 गायों की मौत हो गई है. शुरुआती जांच में मौत की वजह बीमारी बताई जा रही है. 
Jul 27, 2018 16:23 (IST)
अंडरपास में भारी जलजमाव के कारण मेरठ के परतापुर के पास स्कूल बस डूब गई. स्थानीय लोगों ने बच्चों को निकाला. किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.
Jul 27, 2018 15:49 (IST)
देश के शेयर बाजार में आज दिनभर तेजी बनी रही. निवेशकों के विश्वास बढ़ने के चलते बाजार में तेजी पूरे दिन बनी रही. आज दिन में कई बार सेंसेक्स और निफ्टी ने ऐतिहासिक ऊंचाई को छुआ. दोनों ही सूचकांक हर बार नया कीर्तिमान बनाते रहे. शाम को सेंसेक्स 352 अंक ऊपर 37,336 पर बंद हुआ और निफ्टी 111 अंक ऊपर 11,278 पर बंद हुआ. दिन में आज सेंसेक्स ने 37368 की सर्वकालिक सर्वोच्च ऊंचाई को छुआ और निफ्टी ने 11283 की अभी तक के सबसे ऊंचे आंकड़े को छुआ.
Jul 27, 2018 14:59 (IST)

मध्य प्रदेश में शिवपुरी जिले के खनियांधाना किले के राजमहल में स्थित 300 वर्ष पुराने ऐतिहासिक महत्व के राम-जानकी मंदिर की गुम्बद पर लगा करीब 55 किलोग्राम वजनी स्वर्ण कलश कल रात चोरी हो गया. इसकी कीमत करीब 15 करोड़ रुपये है.

Jul 27, 2018 14:55 (IST)
डीएमके के कार्यकारी अध्यक्ष एमके स्टालिन ने कहा- एम करुणानिधि की सेहत अच्छी हो रही है. बता दें कि करुणानिधि का बुखार की वजह से घर पर इलाज चल रहा है.
Jul 27, 2018 14:47 (IST)
हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में तेज भूकंप के झटके महसूस किये गये. यह भूकंप 1.42 मिनट पर दोपहर में आया. हालांकि, रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.8 मापी गई.
Jul 27, 2018 14:25 (IST)

दक्षिण अफ्रीका में पीएम मोदी ने कहा कि भारत और अफ्रीका में बहुत पुराना और मजबूत रिश्ता रहा है
Jul 27, 2018 14:25 (IST)

दक्षिण अफ्रीका में पीएम मोदी ने कहा कि भारत और अफ्रीका में बहुत पुराना और मजबूत रिश्ता रहा है
Jul 27, 2018 14:21 (IST)
मेघालय की रानीकोर और साउथ तुरा विधानसभा सीट के लिये आगामी 23 अगस्त को उपचुनाव होगा. निर्वाचन आयोग की ओर से जारी चुनाव कार्यक्रम के मुताबिक दोनों सीटों पर 23 अगस्त को मतदान और 27 अगस्त को मतगणना होगी.
Jul 27, 2018 14:03 (IST)

महाराष्ट्र में कांग्रेस विधायक अमिन पटेल ने कहा है कि हम मराठा और धनगर समाज के साथ-साथ मुस्लिमों के लिए भी आरक्षण चाहते हैं. मुसलमान सामाजिक और आर्थिक रूप से पिछड़े हैं .
Jul 27, 2018 13:38 (IST)
जम्मू-कश्मीर के अरनिया सेक्टर में सीमा के पास ब्लास्ट से 1 की मौत, 6 घायल
जम्मू-कश्मीर के अरनिया सेक्टर में सीमा के पास ब्लास्ट से 1 की मौत और 6 लोग घायल हो गये हैं. शुरुआती जांच के मुताबिक यह एक पुराना बम था. 
Jul 27, 2018 13:35 (IST)
देश का दूध उत्पादन 6.6% बढ़कर 17.63 करोड़ टन 

देश का दूध उत्पादन पिछले वित्त वर्ष (2017-18) के दौरान 6.6 प्रतिशत बढ़कर 17.63 करोड़ टन रहने का अनुमान है. केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कृष्णा राज ने लोकसभा में लिखित जवाब में कहा , " देश में दूध उत्पादन 2016-17 के दौरान 16.54 करोड़ टन और 2017-18 के दौरान 17.63 करोड़ टन (अस्थायी रूप से) रहा। "उन्होंने बताया कि विजन 2022 दस्तावेज के मुताबिक , 2021-2022 तक दूध उत्पादन 25.45 करोड़ टन रहने का अनुमान है

देश का दूध उत्पादन पिछले वित्त वर्ष (2017-18) के दौरान 6.6 प्रतिशत बढ़कर 17.63 करोड़ टन रहने का अनुमान है. केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कृष्णा राज ने लोकसभा में लिखित जवाब में कहा , " देश में दूध उत्पादन 2016-17 के दौरान 16.54 करोड़ टन और 2017-18 के दौरान 17.63 करोड़ टन (अस्थायी रूप से) रहा। "उन्होंने बताया कि विजन 2022 दस्तावेज के मुताबिक , 2021-2022 तक दूध उत्पादन 25.45 करोड़ टन रहने का अनुमान है
Jul 27, 2018 13:12 (IST)
राफेल डील पर कांग्रेस का आरोप- मोदी सरकार ने नियमों की सभी नियमों की अनदेखी
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि संसद में रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमन ने झूठ बोला है. राफेल डील रक्षा सौदे में क्रोनी कैपिटलिज्म का सबसे बड़ा उदाहरण है.
Jul 27, 2018 12:58 (IST)
दिल्ली स्थित मेट्रो भवन के नज़दीक एक टॉवर पर एक शख्स चढ़ गया है, और उसके हाथ में एक बैनर है, जिस पर लिखा है - 'आंध्र प्रदेश को विशेष दर्जा दिए जाने की ज़रूरत है...' पुलिस घटनास्थल पर मौजूद है.

Jul 27, 2018 12:06 (IST)
पंजाब के लुधियाना में अयाली रोड पर स्क्रैप गोदाम में आग लग गई है, जिसे काबू में करने के लिए पांच फायरटेंडर घटनास्थल पर मौजूद हैं.

Jul 27, 2018 11:25 (IST)
IRCTC घोटाले में पूर्व रेलमंत्री लालू प्रसाद यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी, उनके पुत्र तेजस्वी यादव तथा अन्य को आरोपियों के रूप में समन करने या नहीं करने का फैसला दिल्ली की पटियाला हाउस अदालत 30 जुलाई को सुनाएगी.

Jul 27, 2018 11:22 (IST)
हिमाचल प्रदेश में दो लोग गिरफ्तार, एक किलोग्राम चरस बरामद 

हिमाचल प्रदेश के कुल्लु जिले से पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक किलोग्राम चरस बरामद किया है. 
Jul 27, 2018 11:12 (IST)
उत्तर प्रदेश सरकार ने केंद्रीय कार्मिक, पेंशन तथा लोक शिकायत मंत्रालय से सिफारिश की है कि यमुना एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी भूमि घोटाले के मामले की जांच CBI से करवाई जाए.

Jul 27, 2018 11:01 (IST)
भारत में अमेरिकी राजदूत केनेथ जस्टर ने केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री थावरचंद गहलोत से मुलाकात की. बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री ने कहा, "यह शिष्टाचार भेंट थी... हमने विभिन्न मुद्दों पर बातचीत की, जिनमें ड्रग डी-एडिक्शन, दिव्यांगों को मजबूती प्रदान करना तथा सामाजिक सुरक्षा के विषय शामिल थे..."

Jul 27, 2018 10:33 (IST)
गुरुवार रात से लगातार हो रही भारी बारिश के चलते दिल्ली के रामलीला मैदान इलाके में सड़कों पर पानी खड़ा हो गया है, और आवाजाही ठप होती जा रही है.


Jul 27, 2018 10:33 (IST)
मध्य प्रदेश के डिंडोरी में सरकारी स्कूल के विद्यार्थियों ने जिला परिषद कार्यालय तक मार्च किया, और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के नाम एक ज्ञापन दिया, जिसमें लिखा है, "मॉनसून के दौरान हर कमरे की छत से पानी टपकता है, स्कूल में वॉशरूम नहीं हैं, और यह हाल कई साल से है... कृपया मदद करें..."

Jul 27, 2018 10:33 (IST)
हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में गिरी नदी में आए बाढ़ में फंसे 8 लोगों को NDRF और स्थानीय प्रशासन की टीम ने निकाला.
Jul 27, 2018 10:15 (IST)
राहुल गांधी ने उद्धव ठाकरे को दी जन्मदिन की बधाई
Jul 27, 2018 09:53 (IST)
गैंगस्टर अबू सलेम ने संजू फिल्म के निर्माताओं को भेजा कानूनी नोटिस 

गैंगस्टर अबू सलेम ने संजू फिल्म के निर्माताओं को भेजा कानूनी नोटिस भेजा है. उसका कहना है कि फिल्म में उनके बारे में गलत सूचना दी गई है. सलेम ने मानहानि का मुकदमा करने की भी चेतावनी दी है.
Jul 27, 2018 09:52 (IST)
तेलंगाना के दो जिलों में 10 दिन के भीतर 24 मोर मरे हुए पाए गए हैं. जोगुलाम्बा गडवाल तथा नागरकुरनूल जिलों के वनाधिकारियों का कहना है, "हमें संदेह है कि मोरों ने उन फसलों से भूख मिटाई, जिन पर किसानों ने कीड़ों से बचाने के लिए पेस्टीसाइड का छिड़काव किया हुआ था..."

Jul 27, 2018 09:30 (IST)
शुक्रवार को देश के शेयर बाजारों में जबरदस्त तेजी दर्ज की गई, BSE सेंसेक्स ने रिकॉर्ड 37,272 और NSE के निफ्टी ने 11,237 की ऊंचाई छुई.
Jul 27, 2018 08:49 (IST)
दिल्ली में आम आदमी पार्टी  ने नगर निगम के स्कूलों में मध्याह्न भोजन योजना में 'घोटाले' का आरोप लगाया 

पूर्वी दिल्ली में कथित रूप से भूख के कारण तीन बहनों के मरने को लेकर राजनीतिक दलों में जारी आरोप प्रत्यारोप के बीच आप ने भाजपा पर हमला करते हुए नगर निगमों द्वारा संचालित स्कूलों में मध्याह्न भोजन योजना में '' अनियमितताओं '' का आरोप लगाया. 
Jul 27, 2018 08:41 (IST)
'गलत' आतंकी खतरे को लेकर मोड़ी गयी एयर चाइना की पेरिस-बीजिंग उड़ान 

पेरिस से बीजिंग जा रही एयर चाइना की एक उड़ान को आज आतंकी धमकी के बाद वापस पेरिस की ओर मोड़ दिया गया लेकिन बाद में एयरलाइन ने कहा कि माना जा रहा है कि यह एक ''फर्जी'' अलार्म था.  
Jul 27, 2018 07:56 (IST)
यूपी के मुरादाबाद में दो महिलाओं ने तांत्रिक पर रेप का आरोप लगाया है. महिलाओं का कहना है कि तांत्रिक ने समस्या हल करने का झांसा देकर रेप किया. मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है.
Jul 27, 2018 07:25 (IST)
दिल्ली-एनसीआर में रात से जबरदस्त बारिश, जगह-जगह भरा पानी, आज भी जाम से लोग हो सकते हैं परेशान
Jul 27, 2018 01:37 (IST)
दिल्ली में आयोजित होने वाली इस खास वार्ता में दोनों देश के प्रतिनिधि व्यापार को बढ़ावा देने से लेकर तमाम तरह के मुद्दों पर बात करेंगे.