NEWS FLASH : वरिष्‍ठ कांग्रेस नेता आरके धवन का 81 वर्ष की उम्र में निधन

देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें...

NEWS FLASH : वरिष्‍ठ कांग्रेस नेता आरके धवन का 81 वर्ष की उम्र में निधन

अनुच्छेद 35-ए की वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. उच्चतम न्यायालय में संविधान के अनुच्छेद 35-ए की वैधता कानूनी चुनौती के खिलाफ कश्मीर में रविवार को शांतिपूर्ण प्रदर्शन भी हुए. वहीं, उम्मीद जताई जा रही है कि एससी/एसटी संसोधन विधेयक पर आज लोकसभा में चर्चा होगी और सरकार इसे पारित भी करा लेगी. बता दें कि यह विधेयक बीते शुक्रवार को लोकसभा में पेश हुआ था. इसके अलावा देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें...

Aug 06, 2018 22:33 (IST)
एनडीए की घटक अकाली दल राज्‍यसभा के उपसभापति पद के उम्‍मीदवार को लेकर नाराज है. अकाली दल को उम्मीद थी राज्यसभा में एनडीए का उपसभापति का उम्मीदवार अकाली दल के नरेश गुजराल होंगे. लेकिन अंतिम समय पर बीजेपी ने जेडीयू के सांसद हरिवंश को उम्मीदवार बना दिया जिससे अकाली दल में नाराज़गी है.
Aug 06, 2018 21:06 (IST)
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि ईरान के साथ नए समझौते के लिए तैयार हैं और इस्लामी देश पर पांबदियों को वापस लेने की पुष्टि की.
Aug 06, 2018 20:55 (IST)
वरिष्‍ठ कांग्रेस नेता आरके धवन का 81 वर्ष की उम्र में निधन

Aug 06, 2018 20:38 (IST)
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी शुक्रवार 10 अगस्त को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में प्रदेश कांग्रेस के नए भवन का लोकार्पण करेंगे. पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी के नाम पर बने इस नव निर्मित भवन का शिलान्यास पार्टी उपाध्यक्ष रहते हुए दो साल पहले राहुल गांधी ने किया था. 1937 में रायपुर के इस कांग्रेस भवन का सरदार वल्लभ भाई पटेल ने उद्घाटन किया था. तब भी इसे जन सहयोग से बनाया गया था और अब भी 60 हज़ार वर्ग फुट में बना यह भवन पार्टी कार्यकर्ताओं के सहयोग से ही बना है. राहुल गांधी के दौरे के साथ ही कांग्रेस अपने चुनावी अभियान का आगाज़ कर देगी.
Aug 06, 2018 20:36 (IST)
लोकसभा ने अनुसूचित जातियां, अनुसूचित जनजातियां अत्याचार निवारण संशोधन विधेयक-2018 को मंजूरी दी.

Aug 06, 2018 19:48 (IST)
इटली के बोलोग्‍ना में हाईवे पर जबरदस्‍त धमाका, 20 लोग घायल, पुलिस का एक हिस्‍सा गिरा : न्‍यूज एजेंसी AP

Aug 06, 2018 19:35 (IST)
केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने तस्करों के साथ कथित साठगांठ को लेकर सोमवार को तिरुचिरापल्ली हवाई अड्डे पर एक सहायक आयुक्त समेत तीन सीमाशुल्क अधिकारियों को हिरासत में ले लिया.
Aug 06, 2018 19:34 (IST)
कर्ज के बोझ से दबी सार्वजनिक क्षेत्र की एयरलाइन कंपनी एयर इंडिया ने अपने कर्मचारियों को वेतन का भुगतान करने में फिर विलंब किया है. सूत्रों ने बताया कि एयर इंडिया कर्मियों को अभी तक जुलाई का वेतन नहीं मिला है.
Aug 06, 2018 18:43 (IST)
डीएमके प्रमुख करुणानिधि की हालत में सुधार नहीं, चेन्‍नई के कावेरी अस्‍पताल ने जारी की मेडिकल बुलेटिन

Aug 06, 2018 18:36 (IST)
राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव एशियन हार्ट इंस्टीट्यूट में इलाज के लिए मुंबई पहुंचे हैं.
Aug 06, 2018 18:04 (IST)
बीजेपी अध्‍यक्ष अमित शाह ने कहा, 'पिछड़ा वर्ग आयोग को जो संवैधानिक दर्जा देने का बिल पारित हुआ है उसके लिए मैं बधाई देना चाहता हूं. काफी पहले से ये मांग रही थी लेकिन पहली बार नरेंद्र मोदी सरकार ने इसपर सोचना प्रारम्भ किया. अब देशभर में पिछड़ा वर्ग के लोगों को अब जो भी दिक्कत होगी उसके लिए उनके पास उनके पास संवैधानिक रूप से समाधान हो सकेगा. 1955 से ये मांग रही है और आज मैं नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देता हूं.'
Aug 06, 2018 17:46 (IST)
राज्‍यसभा में पास हुआ ओबीसी आयोग बिल, लोकसभा से पहले ही पास हो चुका है बिल, ओबीसी आयोग को संवैधानिक दर्जा मिलेगा.
Aug 06, 2018 17:30 (IST)
सरकार की विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में हार जीत के में लगने वाले सट्टा को कानूनी दर्जा देने की योजना नहीं है. युवा कार्यक्रम और खेल राज्य मंत्री कर्नल राज्यवर्द्धन राठौड़ ने राज्यसभा में यह जानकारी दी.
Aug 06, 2018 17:26 (IST)
उत्तर प्रदेश के नोएडा में पदस्थ वाणिज्य विभाग के डिप्टी कमिश्नर पंकज सिंह के खिलाफ भोपाल के कमलानगर थाने में बलात्कार का मामला दर्ज कर लिया गया है. घटना भोपाल के भदभदा रोड स्थित एक होटल की है.
Aug 06, 2018 16:47 (IST)
12 साल तक पेप्सिको (PepsiCo) की CEO रहने के बाद इंदिरा नूयी 3 अक्‍टूबर को सीईओ पद छोड़ेंगी, उनका स्थान रैमन लैगुआर्टा लेंगे.

Aug 06, 2018 16:45 (IST)
धारा 35ए पर बोले बीजेपी नेता राम माधव, 'कुछ एनजीओ यह कहते हुए सुप्रीम कोर्ट पहुंचे हैं कि धारा 35ए को बिना प्रक्रिया का पालन किए संविधान में शामिल किया गया है. यह मामला सुप्रीम कोर्ट में है और कोर्ट ही इसके विभिन्‍न पहलुओं को देखेगा और वाजिब निर्णय लेगा.'

Aug 06, 2018 16:41 (IST)
केरल : सीपीआई (एम) के कार्यकर्ता की हत्‍या के संबंध में आरएसएस के दो कार्यकर्ता गिरफ्तार, रविवार रात को कासरागोड जिले में चाकू मारकर की गई थी हत्‍या.

Aug 06, 2018 16:23 (IST)
मुज़फ़्फ़रपुर बालिकागृह कांड के बाद उत्तर प्रदेश के देवरिया में भी शेल्टर होम कांड सामने आने पर केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने कहा, "यह जो मुज़फ़्फ़रपुर और देवरिया में हुआ है, उससे हम लोग चकित भी हैं, और दुःखी भी... और मुझे मालूम है कि ऐसी बहुत सारी जगह निकलेंगी..."

Aug 06, 2018 16:14 (IST)
राज्यसभा में पब्लिक एकाउंट्स कमेटी (PAC) चुनाव में विपक्ष के प्रत्याशी सीएम रमेश को मिली जीत

Aug 06, 2018 16:07 (IST)
प्रवर्तन निदेशालय ने धन शोधन मामले में पत्रकार उपेन्द्र राय के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया.
Aug 06, 2018 15:23 (IST)
मुज़फ़्फ़रपुर बालिकागृह कांड पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, "यह एक शर्मनाक वाकया है... इसने हर बिहारी की छवि को धूमिल कर दिया है, लेकिन एक बिहारी ने ही इस मामले की स्वतंत्र जांच की शुरुआत की... मुझे अपनी छवि की चिंता नहीं है, मैं पूरी निष्ठा से काम करता हूं... इस बात का फैसला जनता कर लेगी..."

Aug 06, 2018 15:09 (IST)
मुज़फ़्फ़रपुर बालिकागृह कांड के आरोपी ब्रजेश ठाकुर की जांच के लिए तीन-सदस्यीय मेडिकल टीम जल्द ही शहीद खुदीराम बोस सेंट्रल जेल पहुंचेगी.

Aug 06, 2018 14:53 (IST)
राफेल लड़ाकू विमान सौदे को लेकर दिल्ली युवक कांग्रेस कार्यकर्ता सोमवार 4 बजे रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण के आवास के सामने विरोध प्रदर्शन करेंगे.
Aug 06, 2018 14:46 (IST)
पड़ोसी देश पाकिस्तान में हुए राजनैतिक बदलाव और कश्मीर के संदर्भ में भारत-पाकिस्तान रिश्तों पर टिप्पणी करते हुए पूर्व विदेश मंत्री नटवर सिंह ने कहा है, "वे एक इंच ज़मीन भी नहीं देंगे, और हमारी सेना आधा इंच ज़गह भी कश्मीर में उन्हें नहीं देगी, यही स्थिति बनी रहेगी... जहां भी इमरान खान आज पहुंचे हैं, वह पाक सेना की वजह से पहुंचे हैं... हम पिछले 70 साल से शांति कायम करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन इस रास्ते में रोड़े पाकिस्तान की तरफ से अटकाए जा रहे हैं..."

Aug 06, 2018 14:35 (IST)
मुज़फ़्फ़रपुर बालिकागृह कांड को लेकर बिहार के उपमुख्यमंत्री तथा BJP नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा, "जो नैतिकता की बात कर रहे हैं, जिनके घर में चारा घोटाले के दोषी बैठे हैं, जिस तेजस्वी यादव और राबड़ी देवी को रेलवे टेंडर मामले में समन किया जा चुका है, वे दूसरों से इस्तीफा मांग रहे हैं..."

Aug 06, 2018 14:34 (IST)
भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह मराठा आरक्षण के मुद्दे पर चर्चा के लिए सोमवार शाम को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस तथा राज्य के सांसदों से मुलाकात करेंगे.

Aug 06, 2018 14:18 (IST)
छत्तीसगढ़ में नक्सल-विरोधी ऑपरेशनों के महानिदेशक ने जानकारी दी है, "14 नक्सलियों को मार गिराने के अलावा एक एरिया कमेटी मेम्बर को गिरफ्तार किया गया है, जिस पर पांच लाख रुपये का इनाम था... एक महिला नक्सलवादी को भी गिरफ्तार किया गया है... हमें जानकारी मिली है कि कैम्प में 20-25 लोग हो सकते हैं... सुकमा के भीतरी इलाकों में एक और ऑपरेशन जारी है..."

Aug 06, 2018 14:06 (IST)
उत्तर प्रदेश की महिला एवं बाल कल्याण मंत्री रीता बहुगुणा जोशी ने देवरिया शेल्टर होम कांड के बाद जानकारी दी है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देवरिया जिले के DM सुजीत कुमार को पद से हटा दिया है, और रिपोर्ट आ जाने के बाद उनके खिलाफ आगे कार्रवाई की जाएगी.

Aug 06, 2018 13:32 (IST)
देवरिया शेल्टर होम कांड के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिला मजिस्ट्रेट (DM) सुजीत कुमार के निलंबन के आदेश दिए.

Aug 06, 2018 13:30 (IST)
प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) की टीम मुज़फ़्फ़रपुर बालिकागृह कांड के आरोपी ब्रजेश ठाकुर के समाचारपत्र के कार्यालय में जांच के लिए पहुंची है.

Aug 06, 2018 13:16 (IST)
राज्यसभा उपसभापति पद के लिए जनता दल यूनाइटेड (JDU) सांसद हरिवंश होंगे NDA के प्रत्याशी : सूत्र

Aug 06, 2018 12:46 (IST)
2जी स्पेक्ट्रम केस में पूर्व केंद्रीय टेलीकॉम मंत्री ए राजा तथा DMK नेता एम कनिमोई समेत सभी आरोपियों को बरी किए जाने के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ED) की अपील पर सुनवाई दिल्ली हाईकोर्ट ने 14 अगस्त तक के लिए स्थगित कर दी है.

Aug 06, 2018 12:41 (IST)
सुप्रीम कोर्ट ने केरल के मलन्करा ऑर्थोडॉक्स चर्च केस में दो पादरियों की अग्रिम ज़मानत की अर्ज़ी खारिज की.

Aug 06, 2018 12:39 (IST)
जम्मू एवं कश्मीर के डोडा में सोमवार को एक स्कूल में हल्की ताकत वाला बम फटा. स्कूल के प्रिंसिपल तथा एक अन्य स्टाफ सदस्य ज़ख्मी हुए हैं. एक्सप्लोसिव सब्सटान्स एक्ट के तहत FIR दरज् कर ली गई है, और जम्मू से FSL की टीम रवाना हो गई है.

Aug 06, 2018 12:33 (IST)
गलत वातावरण बनाया जा रहा है, दोषियों के खिलाफ कार्रवाई ज़रूर की जाएगी : मुज़फ़्फ़रपुर बालिकागृह कांड पर नीतीश कुमार
Aug 06, 2018 12:32 (IST)
पटना हाईकोर्ट ने मुज़फ़्फ़रपुर बालिकागृह कांड में CBI तथा बिहार सरकार से विस्तृत कार्रवाई रिपोर्ट तलब की है.

Aug 06, 2018 12:32 (IST)
छत्तीसगढ़ में सुकमा के कोंटा और गोलापल्ली पुलिस स्टेशनों के क्षेत्र में सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में 14 नक्सली ढेर कर दिए गए हैं, और उनके कब्ज़े से 16 हथियार बरामद हुए हैं.

Aug 06, 2018 12:26 (IST)
राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सांसद जयप्रकाश नारायण यादव ने लोकसभा में मुज़फ़्फ़रपुर बालिकागृह कांड को उठाया, और आरोप लगाया, "बच्चियों के साथ खिलौनों की तरह खेला गया... अब सबूतों के साथ छेड़छाड़ की जा रही है, और इसमें राज्य सरकार सीधे-सीधे शामिल है..."

Aug 06, 2018 12:13 (IST)
मध्य प्रदेश के इंदौर में लोकायुक्त तथा पुलिस के छापों में नगर निगम कर्मचारी असलम के पांच ठिकानों से करोड़ों की नकदी और ज़ेवरात बरामद हुए हैं.

Aug 06, 2018 12:09 (IST)
उपराष्ट्रपति तथा राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने घोषणा की है कि संसद के उच्च सदन के उपसभापति पद के लिए चुनाव 9 अगस्त को होंगे.

Aug 06, 2018 12:09 (IST)
स्टरलिंग बायोटेक लिमिटेड, उसके निदेशकों तथा अन्य के खिलाफ 5,000 करोड़ रुपये के बैंक फ्रॉड केस में मनी लॉन्डरिंग के सिलसिले में आंध्र बैंक के पूर्व निदेशक अनूप प्रकाश गर्ग को दिल्ली हाईकोर्ट ने ज़मानत दे दी है.

Aug 06, 2018 12:02 (IST)
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की पुत्री मीसा भारती, दामाद शैलेश कुमार तथा अन्य के खिलाफ चल रहे मनी लॉन्डरिंग केस में दिल्ली की पटियाला हाउस अदालत ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) को निर्देश दिया है कि वह प्रतिवादियों को अधूरे कागज़ात उपलब्ध करवाए. मामले की अगली सुनवाई 28 अगस्त को तय की गई है.

Aug 06, 2018 11:59 (IST)
जम्मू के गांधी नगर इलाके से आठ ग्रेनेड के साथ रविवार रात को गिरफ्तार किए गए कश्मीरी युवक से दिल्ली पुलिस का स्पेशल सेल पूछताछ करेगा.

Aug 06, 2018 11:58 (IST)
मुज़फ़्फ़रपुर बालिकागृह कांड में बिहार की समाज कल्याण मंत्री मंजु वर्मा के पति का नाम सामने आने पर प्रतिक्रिया में BJP सांसद गोपालनारायण सिंह ने कहा है, "चूंकि जांच के दौरान उनके नाम सामने आए हैं, उन्हें निष्पक्ष जांच के लिए इस्तीफा दे देना चाहिए... (मुख्यमंत्री) नीतीश (कुमार) जी को भी उन्हें निलंबित रहने के लिए कहना चाहिए, जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती..."

Aug 06, 2018 11:39 (IST)
उत्तर प्रदेश के देवरिया शेल्टर होम मामले में अतिरिक्त महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) का कहना है, "जांच की जाएगी... संबंधित जिला प्रशासन पहले ही कार्रवाई शुरू कर चुका है... महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भी मामले पर नज़र रखे हुए है... बच्चों को मेडिकल जांच के लिए भेजा जाएगा... सच्चाई को सामने लाया जाएगा..."

Aug 06, 2018 11:35 (IST)
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभी जिला मजिस्ट्रेटों को राज्य के सभी बालगृहों तथा महिला गृहों की जांच करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने सभी शेल्टर होम पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था करने का आदेश भी दिया है.

Aug 06, 2018 11:21 (IST)
जम्मू ज़ोन के IGP डॉ एसडी सिंह जामवाल ने बताया, "जम्मू के गांधी नगर इलाके से आठ ग्रेनेड के साथ एक कश्मीरी युवक को रविवार रात को गिरफ्तार किया गया है... वह इन ग्रेनेड को दिल्ली ले जा रहा था, जहां उसे ये ग्रेनेड किसी और को सौंप देने थे, और इनका इस्तेमाल 15 अगस्त के समारोह को बाधित करने में हो सकता था..."

Aug 06, 2018 11:09 (IST)
जम्मू एवं कश्मीर की विधायिका को राज्य के 'स्थायी नागरिकों' की परिभाषा तय करने तथा उन्हें विशेषाधिकार उपलब्ध कराने का अधिकार देने वाले संविधान के अनुच्छेद 35 ए की वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई स्थगित की.

Aug 06, 2018 11:07 (IST)
मुज़फ़्फ़रपुर बालिकागृह का ऑडिट करने वाली टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज़ (TISS) टीम तथा पटना स्थित समाज कल्याण विभाग से सभी ज़रूरी दस्तावेज़ हासिल करने के बाद CBI की टीम जांच के लिए मुज़फ़्फ़रपुर पहुंच गई है.

Aug 06, 2018 10:51 (IST)
तेलुगूदेशम पार्टी (TDP) के सांसद नरमल्ली शिवप्रसाद ने भगवान रामचंद्र का रूप धरकर आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग को लेकर नई दिल्ली स्थित संसद परिसर में प्रदर्शन किया. इससे पहले नरमल्ली शिवप्रसाद इसी मांग को लेकर किए गए विरोध प्रदर्शनों के दौरान जादूगर, महिला, मछुआरे तथा स्कूल छात्र का भेष भी धर चुके हैं.

Aug 06, 2018 10:45 (IST)
निकोबार द्वीप समूह में भूकंप के झटके, सोमवार सुबह 10 बजे आया रिक्टर पैमाने पर 5.3 तीव्रता वाला भूकंप

Aug 06, 2018 10:42 (IST)
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री तथा जनता दल सेक्युलर (JDS) प्रमुख एचडी देवेगौड़ा ने कहा है, "कांग्रेस ने पहले कहा था कि (पार्टी अध्यक्ष) राहुल गांधी प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी होंगे... अब PTI के संवाददाता ने बताया कि कांग्रेस (पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस प्रमुख) ममता बनर्जी या (उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री व बहुजन समाज पार्टी प्रमुख) मायावती के नाम का प्रस्ताव प्रधानमंत्री पद के लिए रखेगी, क्योंकि वे महिला प्रत्याशी चाहते हैं, तो मैंने भी पत्रकार को बता दिया है कि मुझे इसमें कोई आपत्ति नहीं है..."

Aug 06, 2018 10:31 (IST)
संसद में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गले लगाए जाने को जनता दल सेक्युलर (JDS) की कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष एच. विश्वनाथ ने 'बचकाना हरकत' करार दिया है.

Aug 06, 2018 10:25 (IST)
मुज़फ़्फ़रपुर बालिकागृह कांड में CBI ने स्थानीय पुलिस तथा प्रशासन से सभी दस्तावेज़ व सबूत ले लिए हैं. CBI इसके अलावा मुज़फ़्फ़रपुर स्थित शेल्टर होम का ऑडिट करने वाली टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज़ (TISS) टीम से भी संपर्क कर रही है.

Aug 06, 2018 10:20 (IST)
पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले में तैनात बेलाकोबा फॉरेस्ट रेंज ऑफिसरों ने एक वयस्क गर्भवती मादा तेंदुआ को पकड़ा है, जिसने तीन लोगों को घायल कर दिया था. मादा तेंदुआ को सोमवार को वानडिंगी टी एस्टेट के लेबर लाइन एरिया से पकड़ा गया.

Aug 06, 2018 09:56 (IST)
हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के निहारी में भूस्खलन के चलते राज्य राजमार्ग 10 (ठियोग-हटकोटी) बंद हो गया है.

Aug 06, 2018 09:42 (IST)
देश के शेयर बाजार सोमवार को मजबूती के साथ खुले. सेसेंक्स में अंकों 37786 से अधिक की मजबूती रही जबकि निफ्टी 11,400 के स्तर पर खुला. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह बजे 227.88 अंकों की मजबूती के साथ 37,786 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 61 अंकों की बढ़त के साथ 11,421 पर कारोबार करते देखे गए.



Aug 06, 2018 08:39 (IST)

अलगाववादियों का जम्मू-कश्मीर बंद
जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले आर्टिकिल 35 A की वैधता पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के विरोध में अलगाववादियों का जम्मू-कश्मीर बंद
Aug 06, 2018 08:38 (IST)
केरल में सीपीआईएम कार्यकर्ता की चाकू मारकर हत्या
Aug 06, 2018 08:30 (IST)
जम्मू-कश्मीर के गांधी नगर इलाके से ग्रेनेड के साथ एक शख्स गिरफ्तार, जांच जारी
Aug 06, 2018 07:04 (IST)

एससी-एसटी संशोधन बिल पर लोकसभा में आज होगी बहस, बीजेपी ने अपने सांसदों के लिये जारी किया व्हिप

कांग्रेस समेत ज़्यादातर विपक्षी दल इस बिल के समर्थन में हैं. जिसकी वजह से आज बिल के पास होने की उम्मीद है. शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री थावर चंद गहलोत ने बिल पेश किया था.
Aug 06, 2018 00:56 (IST)
अनुच्छेद 35-ए की वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. उच्चतम न्यायालय में संविधान के अनुच्छेद 35-ए की वैधता कानूनी चुनौती के खिलाफ कश्मीर में रविवार को शांतिपूर्ण प्रदर्शन भी हुए.