NEWS FLASH : धर्म के आधार पर राष्‍ट्र की परिभाषा गलत, वसुधैव कुटुंबकर भारत का मंत्र रहा है : संघ के कार्यक्रम में बोले प्रणब मुखर्जी

देश-दुनिया, बिज़नेस जगत और खेल की दुनिया में हो रही हर बड़ी गतिविधियों के बारे में एक साथ एक ही पेज पर जानें.

NEWS FLASH : धर्म के आधार पर राष्‍ट्र की परिभाषा गलत, वसुधैव कुटुंबकर भारत का मंत्र रहा है : संघ के कार्यक्रम में बोले प्रणब मुखर्जी

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को आरएसएस के स्वयं सेवकों के लिए आयोजित संघ शिक्षा वर्ग के दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है. इस मौके पर पूर्व राष्ट्रपति अपना संबोधन भी देंगे. वहीं, पीएम मोदी ने नमो ऐप्प के जरिये जन औ‍षधि योजना के लाभार्थियों को संबोधित किया. उधर रजनीकांत की फिल्म काला विवादों के बीच आज रिलीज हो गई है. देश-दुनिया, बिज़नेस जगत और खेल की दुनिया में हो रही हर बड़ी गतिविधियों के बारे में एक साथ एक ही पेज पर जानें.

Jun 07, 2018 20:34 (IST)
हमारे राष्ट्र को धर्म, हठधर्मिता या असहिष्णुता के माध्यम से परिभाषित करने का कोई भी प्रयास केवल हमारे अस्तित्व को ही कमजोर करेगा : प्रणब मुखर्जी.
Jun 07, 2018 20:21 (IST)
धर्म के आधार पर राष्‍ट्र की परिभाषा गलत, वसुधैव कुटुंबकर भारत का मंत्र रहा है : संघ के कार्यक्रम में बोले प्रणब मुखर्जी.

Jun 07, 2018 20:12 (IST)
संघ के कार्यक्रम में पूर्व राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कहा, 'भारत पर अपनी बात रखनी है. राष्‍ट्र, राष्‍ट्रवाद और देशभक्ति पर बोलने आया.'
Jun 07, 2018 20:10 (IST)
मोहन भागवत ने कहा कि संघ का काम केवल संघ का काम नहीं है. इसे देखने के लिए अनेक महापुरुष आते रहते हैं. उनसे पथ प्रदर्शन प्राप्‍त करते हैं. उस सत्‍य पथ पर चलें हम सब ऐसी हमारी आदत हो, हमारी बुद्ध‍ि हो, ऐसा आचरण वाला संघ कार्यकर्ता तैयार करता है. आप इसे देखिए, परखिए और इसके सहभागी बन सकते हैं तो बनिए. हमें किसी का विरोध नहीं है.
Jun 07, 2018 20:10 (IST)
संघ प्रमुख ने कहा, 'आदर्श और सुविचार की कमी नहीं है परन्‍तु व्‍यवहार के मामले में हम निकृष्‍ट थे, अब उसमें सुधार हुआ है. 1925 से संघ चला. धीरे धीरे आगे बढ़ता गया. सब बाधाओं को पार करता हुआ आगे बढ़ा. राष्‍ट्र को परमवैभव प्राप्‍त हो ये संघ का लक्ष्‍य है. यहां अपेक्षा कुछ नहीं करते हैं. सारे नेकी का काम करते हैं बिना किसी उम्‍मीद के.'
Jun 07, 2018 19:46 (IST)
डॉ. प्रणब मुखर्जी को हमने सहज रूप से आमंत्रण दिया और उन्‍होंने हमारा स्‍नेह पहचान कर सहमति दी. उनके कैसे बुलाया ओर वो कैसे जा रहे हैं, ये चर्चा निरर्थक है : संघ प्रमुख मोहन भागवत.

Jun 07, 2018 19:40 (IST)
संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा, डॉ. प्रणब मुखर्जी संघ के कार्यक्रम में क्‍यों आए, इस पर चर्चा व्‍यर्थ है. संघ संघ है और डॉ. प्रणब मुखर्जी डॉ. प्रणब मुखर्जी हैं.'
Jun 07, 2018 19:27 (IST)
सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन श्रीलंका के खिलाफ भारतीय अंडर-19 टीम में हुए चयनित
Jun 07, 2018 19:15 (IST)
प्रणब मुखर्जी और मोहन भागवत ने संघ संस्‍थापक केबी हेडगेवार की मूर्ति पर श्रद्धासुमन अर्पित किए.
Jun 07, 2018 18:54 (IST)
राहुल गांधी से मिले तेजस्वी यादव, 40 मिनट तक चली बैठक
Jun 07, 2018 18:49 (IST)
प्रणब मुखर्जी द्वारा केबी हेडगेवार को 'भारत माता का सपूत' बताए जाने पर बोले कांग्रेस नेता हुसैन दलवाई ने कहा, 'उनके प्रति बड़ा आदर था, शायद उर्म की वजह से जाते-जाते कुछ गलत बात कर दूं ऐसा लगा होगा उनको.

Jun 07, 2018 18:34 (IST)
राष्‍ट्रीय स्‍वयंसेवक संघ के प्रशिक्षण समारोह में पहुंचे पूर्व राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी

Jun 07, 2018 18:28 (IST)
तमिलनाडु की एक अन्य छात्रा ने नीट परीक्षा में विफलता के कारण कथित तौर पर खुदकुशी कर ली. इसके साथ ही तमिलनाडु में इस सप्ताह मेडिकल परीक्षा में सफलता नहीं मिलने से निराश होकर अपनी इहलीला समाप्त करने वाले छात्रों की संख्या दो हो गयी है.
Jun 07, 2018 18:22 (IST)
बीजेपी अध्‍यक्ष अमित शाह ने गुरुवार को चंडीगढ़ में हॉकी के पूर्व दिग्‍गज खिलाड़ी बलबीर सिंह से 'संपर्क फॉर समर्थन' अभियान के तहत मुलाकात की. इस दौरान बीजेपी सांसद किरण खेर भी मौजूद रहीं.

Jun 07, 2018 18:18 (IST)
बिहार में एनडीए की सदस्‍य राष्‍ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) के कार्यकारी अध्‍यक्ष नागमणि ने कहा, 'हम जेडीयू से बड़ी पार्टी हैं, लोकसभा में हमारी 3 सीटें हैं जबकि जेडीयू की दो. हम नीतीश कुमार को अपना नेता स्‍वीकार नहीं कर सकते, वह फिर ये यू टर्न लेकर लालू जी के पास वापस जा सकते हैं, उन पर भरोसा नहीं कर सकते.

Jun 07, 2018 17:36 (IST)
आरएसएस के संस्‍थापक केबी हेडगेवार के जन्‍मस्‍थान पर पहुंचे पूर्व राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने विजिटर बुक में लिखा... 'Today I came here to pay my respect and homage to a great son of Mother India.'

Jun 07, 2018 17:34 (IST)
पश्चिम बंगाल : राष्‍ट्रीय महिला आयोग ने आरोप लगाया कि शांतिपुर में पुलिस ने एफआईआर की कॉपी देने और सहयोग करने से इनकार कर दिया. आयोग प्रमुख रेखा शर्मा के नेतृत्‍व में टीम ने गैंगरेप समेत दो मामलों की रिपोर्ट की जांच के लिए शांतिपुर का दौरा किया था.

Jun 07, 2018 17:05 (IST)
पूर्व राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी नागपुर में राष्‍ट्रीय स्‍वयंसेवक संघ (आरएसएस) के संस्‍थापक केबी हेडगेवार की जन्‍मस्‍थली पहुंचे जहां संघ प्रमुख मोहन भागवत ने उनका स्‍वागत किया.

Jun 07, 2018 16:53 (IST)
गुरुग्राम में जापानी कंपनी मित्‍शुबिशी के एचआर हेड को मारी गोली, एचआर हेड को पीठ में लगी गोली. बाइक सवार शख्स ने बिलासपुर इलाके में मारी गोली.
Jun 07, 2018 16:46 (IST)
मैं दोहराना चाहूंगा कि चाहे राह में कितनी भी बाधाएं क्‍यों न आएं, हम कश्‍मीर में स्‍थायी शांति लाने के अपने लक्ष्‍य से नहीं भटकेंगे : श्रीनगर में बोले केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह.

Jun 07, 2018 16:39 (IST)
हरियाणा : पंचकुला सत्र अदालत ने डेरा सच्‍चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की करीबी सहयोगी हनीप्रीत की जमानत याचिका खारिज की. उसे पिछले साल 25 अगस्‍त को गुरमीत राम रहीम की गिरफ्तारी के बाद पंचकुला में हिंसा भड़काने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.

Jun 07, 2018 16:29 (IST)
साल 2018 में पाकिस्‍तान द्वारा 1000 से ज्‍यादा बार बिना उकसावे के संघर्षविराम उल्‍लंघन किया गया था. इसे आतंकियों को हमारे इलाके में भेजने के लिेए कवर के तौर पर इस्‍तेमाल किया जाता है : विदेश मंत्रालय के प्रवक्‍ता रवीश कुमार

Jun 07, 2018 16:26 (IST)
पठानकोट जिला एवं सत्र न्यायालय ने कठुआ बलात्कार और हत्या मामले में सात आरोपियों के खिलाफ आरोप तय किए : अधिकारी.
Jun 07, 2018 16:19 (IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 जून को चीन में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के प्रमुखों की 18वीं बैठक में हिस्‍सा लेंगे. सम्‍मेलन के पहले दिन प्रधानमंत्री मोदी चीन के राष्‍ट्रपति शी चिनफिंग के साथ द्वि‍पक्षीय वार्ता भी करेंगे. विदेश मंत्रालय के प्रवक्‍ता रवीश कुमार ने दी जानकारी.

Jun 07, 2018 16:05 (IST)
दिल्ली की एक अदालत ने 2002 में राजधानी के एक व्यवसायी से पांच करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने के लिए गैंगस्टर अबू सलेम को सात वर्ष के कठोर कारावास की सजा सुनाई. अभियोजन पक्ष और बचाव पक्ष के वकीलों की दलीलें सुनने के बाद अदालत ने यह आदेश पारित किया. सलेम को मामले में 26 मई को दोषी ठहराया गया था. उगाही मांगने का यह मामला दिल्ली में दर्ज किया गया था. मामले में आरोप लगाया था कि सलेम ने दक्षिण दिल्ली के ग्रेटर कैलाश निवासी, व्यवसायी अशोक गुप्ता से पांच करोड़ रुपये रंगदारी के रूप में मांगे थे.
Jun 07, 2018 15:29 (IST)
नोएडा सेक्टर 73 के एक स्कूल में लगी आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद
Jun 07, 2018 15:26 (IST)
नोएडा ऑथिरिटी के प्रोजक्‍ट इंजीनियर बृज पाल सिंह के नोएडा सेक्‍टर-27 स्‍थित आवास पर इनकम टैक्‍स का छापा
Jun 07, 2018 15:10 (IST)
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, केंद्रीय मंत्री और रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा पटना में बीजेपी की ओर से आयोजित एनडीए के रात्रि भोज में शामिल नहीं होंगे. 

Jun 07, 2018 15:01 (IST)
दिल्‍ली के बिजनेसमैन से 5 करोड़ की फिरौती मांगने के मामले में गैंगस्‍टर अबू सलेम को 7 साल की सजा



Jun 07, 2018 14:10 (IST)
जेडीयू के नेशनल जनरल सेक्रेटरी श्‍याम रजक ने कहा कि नीतीश कुमार महत्‍वपूर्ण भूमिका रहे हैं. हमने 25 सीटों पर चुनाव लड़ा था और इससे कम सीटों पर चुनाव लड़ने का कोई सवाल ही नहीं होगा. उन्‍होंने कहा कि अगर एनडीए नीतीश कुमार की छवि का फायदा उठाना चाहता है तो उसे जेडीयू के साथ न्‍याय करना होगा. 




Jun 07, 2018 13:50 (IST)
दोपहर के कारोबार में शेयर बाजार में रौनक देखी गई, सेंसेक्स 400 अंक ऊपर और निफ्टी में भी 100 से ज्यादा की तेजी
Jun 07, 2018 13:36 (IST)
बारिश की चेतावनी के मद्देनजर बॉम्बे नगर निगम ने शनिवार और रविवार को अपने अधिकारियों की छुट्टी रद्द की. बता दें कि मौसम विभाग ने बारिश की चेतावनी दी है. 
Jun 07, 2018 13:23 (IST)

पक्षी के टकराने के बाद गो-एयर की दिल्ली-कोलकाता-पोर्लट ब्लेयर फ्लाइट की कोलकाता एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिग कराई गई है. 

Jun 07, 2018 13:13 (IST)
जम्‍मू-कश्‍मीर में 12 बजकर 21 मिनट पर आया भूकंप, तीव्रता 4.4 मापी गई




Jun 07, 2018 12:52 (IST)

मुंबई में कल रात से भारी बारिश हो रही है और इसका असर अब विमान सेवाओं पर भी दिखने लगा है. आज भारी बारिश के चलते लंदन-मुंबई फ्लाइट को अहमदाबाद एयरपोर्ट के लिए डायवर्ट किया गया है. 


Jun 07, 2018 12:32 (IST)
कश्मीर दौरे पर राजनाथ सिंह बोले- हम घाटी की तकदीर और तस्वीर बदल कर रहेंगे
Jun 07, 2018 12:01 (IST)
सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली हाईकोर्ट से शरद यादव की उस याचिका पर जल्द से जल्द सुनवाई करने को कहा है कि जिसमें शरद यादव ने राज्यसभा से अयोग्य करार दिये जाने के फैसले को चुनौती दी है. 

Jun 07, 2018 11:51 (IST)

एलओसी के पास केरन सेक्टर में पेट्रोल पार्टी पर आतंकी हमला, दो जवान घायल, ऑपरेशन जारी
Jun 07, 2018 11:30 (IST)
यूपी के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने फतेहपुर और गोंडा के जिला मजिस्‍ट्रेटों को अवैध खनन और वित्‍तीय अनियमितताओं की शिकायत मिलने पर निलंबित किया  

Jun 07, 2018 10:25 (IST)
महाराष्ट्र: भीमा-कोरेगांव हिंसा के पांचों आरोपी आज तीन बजे पुणे सेशन कोर्ट के सामने होंगे पेश

Jun 07, 2018 10:03 (IST)
आज पेट्रोल 9 पैसे, डीजल 7 पैसे प्रति लीटर हुआ सस्ता, यहां पढ़ें पूरी खबर 


Jun 07, 2018 09:44 (IST)
पीएम मोदी आज स्वास्थ्य योजना के लाभार्थियों को संबोधित कर रहे हैं. स्वास्थ्य योजना के लाभार्थियों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जन औषधि योजना के तहत हमने सुनिश्चित किया है कि देश के लोगों को कम से कम कीमत पर दवाईयां मिल सके. आज पूरे देश में इसका जाल बिछा दिया गया है

Jun 07, 2018 09:39 (IST)
शेयर बाजार: सेंसेक्स 238 अंक के साथ 35414 और निफ्टी 68 अंक के साथ 10753 पर खुला 

Jun 07, 2018 09:20 (IST)
अयोध्या में राम मंदिर के मुद्दे पर सीएम योगी के साथ संतों की मुलाकात आज जारी है. महंत परमहंस ने कहा कि मंदिर के मामले को गंभीरता से लिया जाना चाहिए. अगर इसे नहीं लिया जाता है तो हम देखेंगे कि हमें 2019 में क्या करना है.
Jun 07, 2018 09:13 (IST)

झारखंड में पुलिस और नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में एक कोबरा जवान शहीद, अन्य घायल. बताया जा रहा है कि दोनों ओर से गोलीबारी जारी है. 

Jun 07, 2018 08:50 (IST)
केरल: एंबुलेंस नहीं मिली तो कपड़े का स्ट्रेचर बनाकर 7 किलोमीटर तक गर्भवती महिला को ले गए अस्पताल
Jun 07, 2018 08:33 (IST)
सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म 'काला' आज देश भर में होगी रिलीज. इस मौके पर चेन्नई में फैन्स में जश्न का माहौल है. फैन्स रजनीकांत की पोस्टर पर दूध चढ़ा रहे हैं.
Jun 07, 2018 08:05 (IST)

गृह मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय गृह सचिव जम्मू-कश्मीर दौरे पर जाएंगे. वहां वे सीजफायर की समीक्षा करेंगे और महबूबा मुफ्ती के साथ इफ्तार पार्टी में भी शामिल होंगे.

Jun 07, 2018 07:43 (IST)

लखनऊ के मौसम विज्ञान केंद्र ने कहा कि इटावा, औरैया, मेनपुरी, फररुखाबाद, कन्नौज, फिरोज़ाबाद, जालौन, कानपुर देहात जिलों और आस-पास के इलाकों में कुछ इलाकों में आंधी-तूफान के साथ बारिश होने की संभावना है.

Jun 07, 2018 07:29 (IST)
ग्वाटेमाला ज्वालामुखी में मरने वालों की संख्या 99 हुई: अधिकारी
Jun 07, 2018 00:18 (IST)
आरएसएस दफ्तर में प्रणब मुखर्जी का संबोधन
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को आरएसएस के स्वयं सेवकों के लिए आयोजित संघ शिक्षा वर्ग के दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है. इस आमंत्रण को लेकर शर्मिष्ठा से पहले संदीप दीक्षित, सीके जाफर शरीफ और कांग्रेस के कई अन्य नेता पूर्व राष्ट्रपति के इस कदम पर सवाल खड़े कर चुके हैं.