NEWS FLASH: Ind vs Eng 2nd Test: बारिश के कारण पहले दिन का खेल धुला, टॉस तक नहीं हो पाया

इसके अलावा देश-दुनिया, बिज़नेस जगत और खेल की दुनिया में हो रही हर बड़ी गतिविधियों के बारे में एक साथ एक ही पेज पर जानें.

NEWS FLASH: Ind vs Eng 2nd Test: बारिश के कारण पहले दिन का खेल धुला, टॉस तक नहीं हो पाया

मराठा समूहों के संघ 'सकल मराठा समाज' ने नवी मुंबई को छोड़कर पूरे महाराष्ट्र में गुरुवार को 'बंद' बुलाया है. संगठन के एक नेता ने कहा कि सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन होगा. सकल मराठा समाज के नेता अमोल जाधवराव ने कहा, 'यह राज्यव्यापी बंद होगा, जिसमें नवी मुंबई शामिल नहीं होगा. बंद से सभी आवश्यक सेवाओं, स्कूलों और कॉलेजों को अलग रखा गया है.' वहीं, आज राज्यसभा के उपसभापति पद के लिए चुनाव है, जिसमें एनडीए की ओर से जेडीयू सांसद हरिवंश और विपक्ष की ओर से बीके हरिप्रसाद के बीच मुकाबला है. इसके अलावा देश-दुनिया, बिज़नेस जगत और खेल की दुनिया में हो रही हर बड़ी गतिविधियों के बारे में एक साथ एक ही पेज पर जानें.

Aug 09, 2018 21:44 (IST)
केरल में बाढ़ : पीएम मोदी ने की केरल के मुख्‍यमंत्री पिनरई विजयन से की बात, प्रभावितों को हर संभव मदद मुहैया कराने का दिया आश्‍वासन.

Aug 09, 2018 21:31 (IST)
चुनाव आयोग ने ईवीएम और चुनाव संबंधी अन्‍य मुद्दों पर चर्चा के लिए 27 अगस्‍त को बुलाई सर्वदलीय बैठक : सूत्र

Aug 09, 2018 21:24 (IST)
Ind vs Eng 2nd Test: बारिश के कारण पहले दिन का खेल धुला, टॉस तक नहीं हो पाया.

Aug 09, 2018 21:21 (IST)
बिहार के पूर्व मुख्‍यमंत्री जीतन राम मांझी ने दिल्‍ली में की कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात. बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष शक्ति सिंह गोहिल भी थे मौजूद.

Aug 09, 2018 20:15 (IST)
ट्रिपल तलाक विधेयक शुक्रवार को राज्‍यसभा में किया जाएगा पेश.

Aug 09, 2018 20:00 (IST)
मोती नगर मामले में दिल्ली पुलिस ने एक कांवड़िये को गिरफ्तार किया. आरोपी का नाम राहुल उर्फ बिल्ला है, उत्तम नगर का रहने वाला है, इसका आपराधिक रिकॉर्ड भी है, घरों में चोरी करने के केस हैं.

Aug 09, 2018 19:23 (IST)
बिहार : मुजफ्फरपुर में बदमाशों ने एक एटीएम गार्ड की गोली मारकार हत्‍या कर दी और करीब 20 लाख रुपये चुरा ले गए.

Aug 09, 2018 18:25 (IST)
लोक जनशक्ति पार्टी देशभर में रैली कर कांग्रेस का पर्दाफाश करेगी जिसने 55 साल तक राज करने के बावजूद कुछ नहीं किया : रामविलास पासवान

Aug 09, 2018 18:02 (IST)
मराठा आरक्षण : पुणे के कोथरूड में प्रदर्शनकारियों ने एक साइकिल में आग लगा दी.

Aug 09, 2018 17:43 (IST)
केरल राज्‍य विद्युत बोर्ड ने इडुक्‍की बांध को लेकर जारी किया तीसरा रेड अलर्ट. पानी का स्‍तर सामान्‍य बनाए रखने के लिए शुक्रवार सुबह बांध के गेट खोले जाएंगे. गुरुवार शाम 4 बजे पानी का स्‍तर 2399.56 था.

Aug 09, 2018 17:26 (IST)
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 15 अगस्त के पहले दिल्ली से हथियारों के एक बड़े ज़खीरे के साथ 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने 50 पिस्टल, 2 कार्बाइन, दर्जनों मैगजीन समेत 50 से ज्यादा जिंदा कारतूस बरामद किए हैं.
Aug 09, 2018 17:21 (IST)
राजस्‍थान सरकार ने बाड़मेर के मियां का बाड़ा गांव का नाम बदल कर महेश नगर किया. जालौर के नरपाड़ा को नरपुरा और झुंझुनूं के इस्‍माइलपुर का नाम बदल कर पिचानवा खुर्द किया गया.

Aug 09, 2018 17:16 (IST)
केरल के मल्‍लपुरम में भारी बारिश के बाद आई बाढ़ में सड़क भी बह गई.

Aug 09, 2018 16:43 (IST)
सरकार ने राम सेवक शर्मा को फिर से ट्राई का चेयरमैन नियुक्त किया. उनकी नियुक्ति 30 सितंबर, 2020 तक के लिए होगी.
Aug 09, 2018 16:37 (IST)
जम्मू जिले में एक लड़की के साथ कथित छेड़खानी के मामले में एक राजस्व अधिकारी को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी. परिजनों ने शिकायत दर्ज करायी कि पटवारी भूषण कुमार आरएस पुरा स्थित उसके घर में घुस आया जब लड़की घर में अकेली थी, जिसके बाद कुमार ने उसके साथ छेड़छाड़ की.
Aug 09, 2018 16:34 (IST)
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने जानकारी दी है कि आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना को 12वीं पंचवर्षीय योजना के बाद भी जारी रखने की मंज़ूरी दे दी है.

Aug 09, 2018 16:22 (IST)
महाराष्ट्र के सरकारी कर्मियों ने हड़ताल खत्म की. तृतीय व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी विभिन्न मांगों को लेकर मंगलवार से हड़ताल पर थे. सरकार ने उनकी तीन मांगें तत्काल प्रभाव से मान ली हैं.

Aug 09, 2018 16:21 (IST)
विद्रोहियों के कब्जे वाले उत्तरी यमन में बच्चों को ले जा रही एक बस पर हुए हमले में बड़ी संख्या में लोग मारे गए और घायल हो गए. अंतरराष्ट्रीय रेड क्रॉस समिति ने यह जानकारी दी.
Aug 09, 2018 15:55 (IST)
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में कथित रूप से कांवड़ियों द्वारा पुलिस वाहन को तोड़फोड़ देने के मामले पर मेरठ ज़ोन के एडिशनल डायरेक्टर जनरल प्रशांत कुमार का कहना है, "वह घटना कांवड़ियों से जुड़ी हुई नहीं है... वह दो गुटों के बीच हुआ झगड़ा था... पुलिस मौके पर तुरंत पहुंच गई थी, और केस दर्ज कर लिया गया है... हम मामले की जांच करेंगे..."

Aug 09, 2018 15:42 (IST)
अपडेट : केरल के कोच्चि एयरपोर्ट पर बारिश की वजह से दो घंटे तक संचालन बंद रहने के बाद उड़ानों का पहुंचना शुरू हुआ
Aug 09, 2018 15:41 (IST)
शेयर बाजारों में तेजी, सेंसेक्‍स करीब 137 अंकों की तेजी के साथ 38,024.37 पर बंद, निफ्टी भी 20 अंक ऊपर 11,470.70 पर हुआ बंद
Aug 09, 2018 15:36 (IST)
रूस ने कहा, नर्व एजेंट हमले को लेकर अमेरिकी प्रतिबंध 'स्पष्ट रूप से अस्वीकार्य.'
Aug 09, 2018 15:26 (IST)
केरल के एरनाकुलम, पट्टालम स्थित निचले इलाकों में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते घरों में पानी भर गया है, और अब फायर एंड रेस्क्यू डिपार्टमेंट नावों में स्थानीय निवासियों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा रहा है.


Aug 09, 2018 14:58 (IST)
कैबिनेट सूत्रों ने NDTV को बताया, ट्रिपल तलाक से जुड़े संशोधन बिल को कैबिनेट ने मंज़ूरी दे दी है. अब मजिस्ट्रेट को आरोपी को ज़मानत देने का अधिकार होगा. पत्नी तथा उसके रक्तसंबंधियों को FIR दर्ज कराने का हक होगा.
Aug 09, 2018 14:56 (IST)
राजस्थान सरकार ने बाड़मेर में बसे 'मियां का बाड़ा' गांव का नाम बदलकर 'महेश नगर' कर दिया है. पूर्व सरपंच हनुमंत सिंह का कहना है, "जब तक भारत को आज़ादी नहीं मिली थी, इसका नाम 'महेश बाड़ा' था, लेकिन बंटवारे के दिनों में इसका नाम बदलकर 'मियां का बाड़ा' हो गया... अब इसे बदलकर 'महेश नगर' कर दिया गया है..."

Aug 09, 2018 14:51 (IST)
कोचीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट के डायरेक्टर ने बयान जारी कर सूचना दी है, एयरपोर्ट के ऑपरेशनल एरिया में पानी बह रहा है, और उसे कभी भी बंद किया जा सकता है. लम्बी अवधि के लिए पार्किंग की अनुमति नहीं दी जा रही है, और अगली सूचना तक अन्य एयरपोर्टों से किसी भी उड़ान को यहां आने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

Aug 09, 2018 14:48 (IST)
महिलाओं का खतना किए जाने से जुड़े मामले की सुनवाई को सुप्रीम कोर्ट ने 20 अगस्त तक स्थगित किया.

Aug 09, 2018 14:29 (IST)
पंजाब के लुधियाना में गवर्नमेंट रेलवे पुलिस (GRP) ने एक तलाशी अभियान के दौरान 3.5 किलोग्राम अफीम बरामद की है. दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है, तफ्तीश जारी है.

Aug 09, 2018 14:26 (IST)
मुज़फ़्फ़रपुर शेल्टर होम कांड में 100 अज्ञात लोगों के खिलाफ सरकारी कामकाज में बाधा डालने का केस दर्ज किया गया है. बुधवार को कोर्ट के बाहर एक महिला ने आरोपी ब्रजेश ठाकुर पर स्याही फेंकी थी.

Aug 09, 2018 14:13 (IST)
अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहीम की एक और संपत्ति नीलाम हुई, पिछली संपत्ति के खरीदार सैफई बुरहानी अपलिफ्टिंग ट्रस्ट ने ही खरीदी अमीना बिल्डिंग. 3.51 करोड़ रुपये में हुआ सौदा.
Aug 09, 2018 14:05 (IST)
पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में 11 अगस्त को होने वाले कार्यक्रम 'युवा समावेश' (Yuva Somabesh) के समारोहस्थल का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे BJP नेता कैलाश विजयवर्गीय का कहना है कि BJP पहली बार सुरक्षा के लिए ड्रोन इस्तेमाल करने वाली है, क्योंकि यहां पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आने वाले है, और लाखों समर्थकों के जुटने की संभावना है.

Aug 09, 2018 13:57 (IST)
मराठा आरक्षण आंदोलन: मुंबई में आज मराठा आंदोलन खत्म हो गया है. बताया जा रहा है कि धऱने पर बैठे प्रदर्शऩकारी अब उठ गये हैं. 
Aug 09, 2018 13:23 (IST)
दिल्ली स्थित जंतर मंतर पर SC/ST एक्ट को लेकर प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, "दलितों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिल में जगह नहीं..."

Aug 09, 2018 13:05 (IST)
राज्यसभा के उपसभापति पद पर विपक्ष के प्रत्याशी की हार और NDA प्रत्याशी हरिवंश नारायण सिंह की जीत पर प्रतिक्रिया में कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा, "कभी जीत होती है, कभी हार..."

Aug 09, 2018 13:04 (IST)
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में MBBS डॉक्टरों के समान स्टाइपेंड दिए जाने की मांग को लेकर जूनियर आयुर्वेदिक डॉक्टर अनिश्चितकालीन हड़ताल कर रहे हैं.

Aug 09, 2018 12:34 (IST)
केरल में लगातार हो रही भारी बारिश से आई बाढ़ और भूस्खलन से 20 लोगों की मौत हो जाने की ख़बर है.

Aug 09, 2018 12:24 (IST)
मराठा आरक्षण की मांग कर रहे प्रदर्शनकारी मुंबई में बांद्रा स्थित कलेक्टर ऑफिस के बाहर इकट्ठा हुए.

Aug 09, 2018 11:42 (IST)
राज्यसभा के उपसभापति पद के लिए NDA प्रत्याशी हरिवंश नारायण सिंह चुने गए, 105 के मुकाबले 125 वोट मिले
Aug 09, 2018 11:28 (IST)
राज्यसभा के उपसभापति पद के लिए नौ नामांकन सदन में प्रस्तुत किए गए. वोटिंग की प्रक्रिया शुरू हो गई है.
Aug 09, 2018 11:04 (IST)
सुप्रीम कोर्ट से BCCI को राहत मिली है. 'एक राज्य, एक वोट' नियम में बदलाव किया, बड़ौदा, सौराष्ट्र, सर्विसेज़ तथा रेलवे को सदस्य बनाया एवं मुंबई, विदर्भ और महाराष्ट्र भी पूर्ण सदस्य रहेंगे.
Aug 09, 2018 11:02 (IST)
दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने स्वतंत्रता दिवस से पहले दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्ज़े से हथियारों का एक ज़खीरा बरामद हुआ है. उत्तर प्रदेश में शामली के रहने वाले अज़ीम और आस मोहम्मद को राजधानी के अलग-अलग इलाकों - धीरपुर और जीटी रोड - से गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्ज़े से 50 पिस्टल, दो कारबाइन तथा 50 कारतूस बरामद हुए हैं.
Aug 09, 2018 10:59 (IST)

JP मामले में खरीदारों को फिलहाल राहत नहीं, सुप्रीम कोर्ट ने जेपी मामले को फिर से इलाहाबाद NCLT भेजा. अब  NCLT ही आगे की कार्रवाई तय करेगा.
Aug 09, 2018 10:53 (IST)
हमें जीत का भरोसा है, और नतीजा पहले से ही साफ है : राज्यसभा के उपसभापति पद के लिए NDA के प्रत्याशी हरिवंश नारायण सिंह

Aug 09, 2018 10:50 (IST)
राज्यसभा उपसभापति चुनाव: बीजेपी ने सदन में अपने राज्यसभा सांसदों को उपस्थित रहने के लिए व्हिप जारी किया.
Aug 09, 2018 10:14 (IST)
बिहार के मोतिहारी में सैप्टिक टैंक में गिर जाने से पांच लोगों की मौत हो जाने की ख़बर है. विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है.

Aug 09, 2018 10:07 (IST)
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में कांवड़ियों ने (7 अगस्त को) स्थानीय लोगों से झड़प के बाद पुलिस वाहन को तोड़फोड़ दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

Aug 09, 2018 09:49 (IST)
राज्यसभा के उपसभापति पद के लिए कांग्रेस के प्रत्याशी बीके हरिप्रसाद ने दावा किया है, "हमें पूरा भरोसा है कि हमारे पास आवश्यक संख्या है, विपक्ष एकजुट है..."

Aug 09, 2018 09:43 (IST)
मराठा आरक्षण आंदोलन के चलते सावधानी बरतते हुए पुणे जिले की सात तहसीलों - शिरूर, खेड़, बारामती, जुन्नार, मावल, दाउंद और भोर - में इंटरनेट सेवाओं को निलंबित कर दिया गया है.

Aug 09, 2018 09:27 (IST)
BSE सेंसेक्स में तेज़ी बरकरार, 114 अंक उछलकर 38,000 के पार
Aug 09, 2018 08:53 (IST)
जम्मू-कश्मीर के बारामुला में एनकाउंटर के दौरान सुरक्षाबलों ने एक और आतंकी को मार गिराया है. यानी अब तक सेना ने 5 आतंकवादियों को ढेर कर दिया है.
Aug 09, 2018 08:38 (IST)
केरल के कन्नूर जिले में भारी बारिश के चलते भूस्खलन में दो की मौत
Aug 09, 2018 08:02 (IST)
दिल्ली : सावन शिवरात्री के मौके पर चांदनी चौक के गौरी शंकर मंदिर में भक्त पूजा करते हुए
Aug 09, 2018 05:47 (IST)
यूपी पुलिस ने हवालात से भागे दो आरोपियों को किया गिरफ्तार. पुलिस ने दोनों आरोपियों को यमुना एक्सप्रेसवे से गिरफ्तार किया है. दोनों  पर 25 हजार रुपये का इनाम था.



Aug 09, 2018 03:07 (IST)
दिल्ली में गुरुवार तड़के एक दुकानदार की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी युवक मौके से फरार हो गए.


Aug 09, 2018 02:04 (IST)
बिहार के आरा में कथित तौर पर गौ मांस ले जाने के शक में भीड़ ने ट्रक के चालक और कंडक्टर की पिटाई की.

Aug 09, 2018 01:14 (IST)
मराठा समूहों के संघ 'सकल मराठा समाज' ने नवी मुंबई को छोड़कर पूरे महाराष्ट्र में गुरुवार को 'बंद' बुलाया है. संगठन के एक नेता ने कहा कि सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन होगा. ई शामिल नहीं होगा. बंद से सभी आवश्यक सेवाओं, स्कूलों और कॉलेजों को अलग रखा गया है.