NEWS FLASH: नीति और नीयत साफ होने से मिलते हैं परि‍णाम, विकास भी जनांदोलन बनना चाहिए : लंदन में पीएम मोदी

इसके अलावा देश-दुनिया, बिज़नेस जगत और खेल की दुनिया में हो रही हर बड़ी गतिविधियों के बारे में एक साथ एक ही पेज पर जानें.

NEWS FLASH: नीति और नीयत साफ होने से मिलते हैं परि‍णाम, विकास भी जनांदोलन बनना चाहिए : लंदन में पीएम मोदी

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह आज से कर्नाटक के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे, जहां 12 मई को विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. इसके अलावा देश-दुनिया, बिज़नेस जगत और खेल की दुनिया में हो रही हर बड़ी गतिविधियों के बारे में एक साथ एक ही पेज पर जानें.


 

Apr 18, 2018 22:19 (IST)
नीति और नीयत साफ होने से मिलते हैं परि‍णाम, विकास भी जनांदोलन बनना चाहिए : लंदन में पीएम मोदी
Apr 18, 2018 21:57 (IST)
पीएम मोदी ने लंदन में कहा, 'मैं इस सिद्धांत को मानता हूं- जहां मैं नहीं तू ही तू है, जहां द्वै नहीं है द्वंद नहीं है. जहां द्वैत नहीं है और इसलिए मैं मेरे भीतर के नरेंद्र मोदी को लेकर जाता हूं तो शायद मैं देश के साथ अन्याय करूंगा. देश के साथ न्याय तब होता है जब अपने आप को भुला देना होता है. बीज भी तो खप ही जाता है, मैं भी खप जाता हूं जब बाहर जाता हूं.'
Apr 18, 2018 21:52 (IST)
लंदन के ऐतिहासिक सेंट्रल हॉल, वेस्‍टमिंस्‍टर में पीएम मोदी ने भारतीय समुदाय के सामने अपनी बात रखी. इस कार्यक्रम को नाम दिया गया था भारत की बात सबके साथ. गीतकार प्रसून जोशी के सवाल पर पीएम मोदी ने कहा कि 'रेलवे स्‍टेशन मेरे संघर्ष का गवाह, रेलवे स्‍टेशन पर रहकर जूझना सीखा.'
Apr 18, 2018 19:57 (IST)
जय लोया की मौत मामले की स्‍वतंत्र जांच कराई जाय या नहीं, सुप्रीम कोर्ट कल सुनाएगा फैसला
Apr 18, 2018 18:33 (IST)
पीएम मोदी ने ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे से विजय माल्‍या के प्रत्‍यर्पण को लेकर बात की : सूत्र
Apr 18, 2018 18:10 (IST)
आधार की अनिवार्यता का मामला : UIDAI ने सुप्रीम कोर्ट से कहा - कोर्ट को सकारात्‍मक दृष्टिकोण अपनाना चाहिए, कोर्ट NGO जैसा नकारात्‍मक रुख न दिखाए.
Apr 18, 2018 17:05 (IST)
तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने उस महिला पत्रकार से माफी मांग ली जिसके गाल उन्होंने मंगलवार को थपथपाए थे.
Apr 18, 2018 16:55 (IST)
बैंकिंग सचिव ने NDTV से बातचीत में दिलाया भरोसा, कल से दूर हो जाएगा कैश संकट, कल तक 80 फीसदी एटीएम भर दिए जाएंगे. अप्रैल के शुरू में ज्‍यादा कैश निकाला गया, 4-5 राज्‍यों में ही कैश का संकट.
Apr 18, 2018 16:44 (IST)
बीसीसीआई सरकार के एक अंग के तौर पर काम करती है : विधि आयोग. विधि आयोग ने कहा कि बीसीसीआई को कर की छूट और भूमि अनुदानों के तौर पर संबंधित सरकारों से अच्छाखासा वित्तीय लाभ मिलता है.
Apr 18, 2018 16:29 (IST)
कठुआ, उन्नाव गैंगरेप के विरोध में विभिन्न गुटों द्वारा 16 अप्रैल को आहूत हड़ताल के नाम पर हिंसा करने के लिए 900 से ज़्यादा हिरासत में लिए गए : केरल पुलिस
Apr 18, 2018 15:26 (IST)
समाचार एजेंसी ANI के अनुसार, इंडोनेशिया के उत्तर-पश्चिमी हिस्से सौमलाकी में भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.3 दर्रज की गई.
Apr 18, 2018 15:23 (IST)
राजस्‍थान: 65 साल की महिला ने भीलवाड़ा में दर्ज कराया बलात्‍कार का मामला 

Apr 18, 2018 14:26 (IST)
राहुल गांधी का छत्‍तीसगढ़ का दौरा रद्द, अब कर्नाटक जाएंगे,  राहुल 24 अप्रैल को छत्‍तीसगढ़ जाने वाले थे अब मई में कर्नाटक जाएंगे 

Apr 18, 2018 13:09 (IST)
बीजेपी ने राजस्थान अध्यक्ष अशोक परनामी, मप्र अध्यक्ष नंद कुमार चौहान और आंध्र प्रदेश अध्यक्ष के हरिबाबू को हटाया गया.

Apr 18, 2018 13:09 (IST)
BJP ने तीन चुनावी राज्यों राजस्थान, आंध्र प्रदेश और मध्‍यप्रदेश के अध्यक्ष बदले, तीनों राष्ट्रीय कार्यसमिति के सदस्य बनाए गए

Apr 18, 2018 12:50 (IST)

30 साल पुराने रोड रेज के मामले में हाईकोर्ट ने सिद्धू को सुनाई थी तीन साल की सजा 
Apr 18, 2018 12:50 (IST)
30 साल पुराने मामले में नवजोत सिंह सिद्धू की सजा पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला सुरक्षित 

Apr 18, 2018 12:20 (IST)
कठुआ रेप केस पर महबूबा मुफ्ती ने कहा, कोई कैसे एक छोटी सी बच्ची के साथ इतनी क्रूर हरकत कर सकता है

Apr 18, 2018 11:53 (IST)
बिहार: पटना में तेजप्रताप यादव और ऐश्‍वर्या की सगाई की तैयारी चल रही हैं 



Apr 18, 2018 11:22 (IST)
मध्‍य प्रदेश में आज भी कैश की किल्‍लत जारी, कई एटीएम पर पैसे नहीं 



Apr 18, 2018 10:54 (IST)
बेंगलुरू में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने संत बसवेश्वर को श्रद्धांजलि दी




Apr 18, 2018 10:19 (IST)
राकेश सिंह बने मध्‍यप्रदेश बीजेपी अध्‍यक्ष, जबलपुर से हैं सांसद 

Apr 18, 2018 10:05 (IST)


दिल्‍ली के डायलॉग और डेवलपमेंट कमीशन से आशीष खेतान ने दिया इस्‍तीफा
Apr 18, 2018 10:05 (IST)
कोलकत्‍ता में आए तूफान के बाद कई जगह पेड़ गिरने से संपत्ति को हुआ नुकसान 



Apr 18, 2018 09:22 (IST)

दिल्‍ली: 12 साल के लड़के ने खेलते खेलते खुद को गोली मारी
Apr 18, 2018 08:22 (IST)
दिल्‍ली: कार चलाते वक्‍त महिला के सामने अश्‍लील हरकतें करने वाला कैब चालक गिरफ्तार

Apr 18, 2018 00:12 (IST)
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह आज से कर्नाटक के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे. कर्नाटक में आगामी 12 मई को विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं.