NEWS FLASH: कुत्ते की एक नस्‍ल होती है जिसे नहीं मालूम होता कि किधर देखें. यही स्थिति शिवसेना की है : राज ठाकरे

देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें...

NEWS FLASH: कुत्ते की एक नस्‍ल होती है जिसे नहीं मालूम होता कि किधर देखें. यही स्थिति शिवसेना की है : राज ठाकरे

कांग्रेस ने आज भारत बंद (Bharat Bandh) का आह्वान किया है. कांग्रेस द्वारा बुलाए गए ‘भारत बंद’ के दौरान कई विपक्षी पार्टियां एकजुट होकर देश में पेट्रोल-डीजल और गैस की कीमतों में बढ़ोत्तरी के विरोध में प्रदर्शन कर रही हैं. एनसीपी प्रमुख शरद पवार, द्रमुक प्रमुख एमके स्टालिन और वामपंथी नेताओं ने कांग्रेस की ओर से बुलाए गए ‘भारत बंद’ का खुला समर्थन किया है, जबकि तृणमूल कांग्रेस ने इस बंद से दूर रहने का निर्णय किया है. वहीं, मुजफ्फरपुर बालिका यौन शोषण मामले की मीडिया में रिपोर्टिंग पर पटना हाईकोर्ट की रोक के खिलाफ दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई कर सकता है. इसके अलावा नेशनल हेराल्‍ड मामले में इनकम टैक्स विभाग के टैक्स असेसमेंट से जुड़े नोटिस को चुनौती देने वाली राहुल गांधी, सोनिया गांधी और ऑस्कर फर्नांडिस की याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट आज अपना फ़ैसला सुनाएगा. वहीं, भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे पांचवें और अंतिम टेस्ट का आज चौथा दिन होगा. इसके अलावा देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें...

Sep 10, 2018 20:48 (IST)
कुत्ते की एक नस्‍ल होती है जिसे नहीं मालूम होता कि किधर देखें. यही स्थिति शिवसेना की है. जब उनका पैसा अटक जाता है तो वो गठबंधन से बाहर निकलने की बात करते हैं, और जब उनका काम हो जाता है तो चुप्‍पी साध लेते हैं : राज ठाकरे

Sep 10, 2018 20:38 (IST)
हम 8 लाख करोड़ रुपये का पेट्रोल/डीजल आयात करते हैं. पेट्रोल के दाम बढ़ रहे हैं, डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत गिर रही है. मैं 15 साल से कहता आ रहा हूं कि किसान और आदिवासी बायो ईंधन बना सकते हैं और उससे हवाई जहाज भी उड़ा सकते हैं. हमारी नई तकनीक की मदद से हम किसानों और आदिवासियों द्वारा तैयार किए इथेनॉल गाड़ी चला सकते हैं : नितिन गडकरी

Sep 10, 2018 18:29 (IST)
जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले से हिजबुल-मुजाहिदीन के एक सक्रिय सदस्य को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी और कहा कि उसे चिनाब घाटी में फिर से आतंकवाद को जीवित करने का जिम्मा सौंपा गया था. हिजबुल कार्यकर्ता की पहचान अयाज अहमद वानी के रूप में हुई है.
Sep 10, 2018 18:08 (IST)
राजस्‍थान की मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे की पहल पर राज्य सरकार ने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते तथा पेंशनरों की महंगाई राहत दर में 2 प्रतिशत की वृद्धि की है. महंगाई भत्ते एवं महंगाई राहत दर में यह वृद्धि 1 जुलाई, 2018 से लागू होगी. इस वृद्धि से लगभग 8 लाख कर्मचारी एवं 3.5 लाख पेंशनर्स लाभान्वित होंगे.
Sep 10, 2018 18:07 (IST)
हैदराबाद में दोहरे विस्‍फोट का मामला : विशेष एनआईए अदालत ने दो आरोपियों अनीक सईद और इस्‍माइल चौधरी को मौत की सजा सुनाई, एक अन्‍य आरोपी तारिक अंजुम को उम्र कैद की सजा सुनाई गई.

Sep 10, 2018 18:03 (IST)
गांधी परिवार को आज एक ऐसे परिवार के रूप में जाना जाता है जो टैक्‍स की चोरी करता है, भ्रष्‍टाचारियों का परिवार और ऐसा परिवार जो देश के खिलाफ षडयंत्र रचता है : संबित पात्रा

Sep 10, 2018 17:30 (IST)
एचडीएफसी के वाइस प्रेसिडेंट सिद्धार्थ सांघवी की हत्‍या के आरोपी सरफराज शेख को मुंबई की एक अदालत में पेश किया गया. कोर्ट ने उसे 19 सितंबर तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया.

Sep 10, 2018 17:28 (IST)
सीबीआई ने दो अरब डॉलर पीएनबी धोखाधड़ी मामले में मुख्य आरोपी नीरव मोदी के भाई निशाल मोदी के लिए प्रत्यर्पण अनुरोध दायर किया: अधिकारी

Sep 10, 2018 17:03 (IST)
लोगों ने स्‍वेच्‍छा से सरकार के खिलाफ भारत बंद में हिस्‍सा लिया और उसे सबक सिखाया. कम से कम अब सरकार को कीमतें कम करनी चाहिए. लेकिन वो बिल्‍कुल भी चिंतित नहीं हैं. इसलिए हम सब को लोकतंत्र की रक्षा करने की जरूरत है, यह खतरे में है : अशोक गहलोत

Sep 10, 2018 16:58 (IST)
कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने कहा, 'आज का भारत बंद पूरे देश में सफल रहा. कांग्रेस पार्टी ने कभी भी भारत बंद का आह्वान नहीं किया और न ही हमारा इसमें यकीन है, लेकिन जब से मोदी सरकार आई है, परिस्थियां ऐसी बनीं जिसकी वजह से यह हुआ.'

Sep 10, 2018 16:42 (IST)
वर्ष 2011-12 के टैक्स री-एसेसमेंट के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी तथा UPA की अध्यक्ष सोनिया गांधी को जारी किए गए नोटिस के खिलाफ उनकी याचिका को दिल्ली हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया है.

Sep 10, 2018 16:29 (IST)
कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने सोमवार को नई दिल्ली में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से मुलाकात की.

Sep 10, 2018 16:29 (IST)
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह 11 सितंबर 2018, मंगलवार को एक दिवसीय प्रवास पर राजस्थान में रहेंगे जहां वे कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे.
Sep 10, 2018 16:21 (IST)
जम्मू एवं कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री तथा नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता फारुक अब्दुल्ला ने पेट्रोल-डीज़ल की बढ़ती कीमतों को लेकर कहा, "जो आज सत्ता में हैं, अगर आप उन लोगों के 2012 में दिए भाषणों को सुनेंगे, तो पाएंगे, वे पेट्रोल-डीज़ल की कीमतों के बारे में ही शोर मचा रहे थे... आज कीमतें उस वक्त से भी आगे निकल गई हैं... अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया कमज़ोर हो गया है... हम मुसीबत में हैं..."

Sep 10, 2018 16:02 (IST)
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने घोषणा की है कि राज्य में पेट्रोल और डीज़ल की कीमतों में 2 रुपये प्रति लिटर की कमी की गई है, जो मंगलवार सुबह से लागू होंगे.

Sep 10, 2018 16:00 (IST)
कर्नाटक राज्य सड़क परिवहन निगम ने जानकारी दी है कि दावणगेरे, चामराजनगर, कोलार, कोलार गोल्डफील्ड, बेंगलुरू, शिमोगा और तुमकुर में बस सेवाएं फिर शुरू हो गई हैं.

Sep 10, 2018 15:53 (IST)
दिल्ली उच्च न्यायालय ने जेएनयूएसयू चुनावों में एनएसयूआई उम्मीदवार की उम्मीदवारी रद्द करने के जेएनयू के फैसले पर रोक लगाई.
Sep 10, 2018 15:52 (IST)
1.44 लाख करोड़ रुपये के खनन घोटाले में लोकायुक्त जांच का सामना कर रहे गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत परसेकर ने एक शपथपत्र में कहा है कि एक पर्यावरण फाउंडेशन द्वारा की गई शिकायत में 'कुछ व्यक्तियों' के नाम 'छोड़ दिए' गए हैं, जो नवीकरण दिए जाने की प्रक्रिया में शामिल थे.

Sep 10, 2018 15:52 (IST)
सेंसेक्स 467.65 अंक यानी 1.22 प्रतिशत लुढ़क कर 37,922.17 अंक पर, निफ्टी 151 अंक फिसल कर 11,500 अंक के नीचे बंद.
Sep 10, 2018 15:48 (IST)
दिल्ली महिला आयोग ने निर्भया कांड के दोषियों को फांसी दिए जाने में हो रही देरी को लेकर तिहाड़ जेल प्रशासन को नोटिस जारी किया है.

Sep 10, 2018 15:47 (IST)
कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने राजस्थान के मंत्री राजकुमार रिनवा के बयान पर प्रतिक्रिया में कहा है, "BJP नेताओं की ऐसी टिप्पणियों से पता चलता है कि वे काफी ज़िद्दी हैं, जनता की ज़रूरतों के प्रति असंवेदनशील हैं... जब लोग परेशान हो रहे हैं, वे इस तरह के बयानों से उनकी मुश्किलें बढ़ा रहे हैं..."

Sep 10, 2018 15:28 (IST)
पेट्रोल-डीज़ल के दामों में बढ़ोतरी के विरोध में आयोजित भारत बंद के दौरान महाराष्ट्र के पुणे में जबरन दुकानें बंद करवाने की कोशिश कर रहे महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के छह कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

Sep 10, 2018 15:25 (IST)
पेट्रोल-डीज़ल के दामों में बढ़ोतरी के विरोध में आयोजित भारत बंद के दौरान दिल्ली के जंतर मंतर पर विरोध प्रदर्शन के दौरान सुरक्षा कॉरडॉन पार कर जाने को लेकर मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (CPM) नेता सीताराम येचुरी को लगभग एक घंटे के लिए हिरासत में लिया गया. उन्हें कुछ देर पार्लियामेंट स्ट्रीट थाने में बिठाया गया, और फिर रिहा कर दिया गया.
Sep 10, 2018 15:05 (IST)
जम्मू एवं कश्मीर के रामबन जिले में भूस्खलन के बाद जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे बंद हो गया है, और यातायात बाधित हुआ है. रास्ते को साफ करने का काम जारी है.

Sep 10, 2018 15:04 (IST)
केरल के निर्दलीय विधायक पीसी जॉर्ज द्वारा रेप की शिकार नन को वेश्या कहे जाने पर राष्ट्रीय महिला आयोग ने विधायक के खिलाफ समन जारी करते हुए 'आपत्तिजनक तथा अपमानजनक' बयान की कड़ी निंदा की है.

Sep 10, 2018 14:58 (IST)
उत्तराखंड के टिहरी में भूस्खलन की वजह से उत्तरकाशी-घंसाली-केदारनाथ मार्ग बंद हो गया है.

Sep 10, 2018 14:55 (IST)
इंटरपोल ने PNB घोटाले के आरोपी व्यवसायी नीरव मोदी की बहन पूर्वी मोदी के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया है.

Sep 10, 2018 14:39 (IST)
हिमाचल प्रदेश में शिमला-कालका हेरिटेज रेलवे ट्रैक भूस्खलन के चलते बंद हो गया है. ट्रैक को शुरू करने के लिए सफाई का काम जारी है.

Sep 10, 2018 14:32 (IST)
दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने मोती नगर इलाके में DLF के फ्लैटों के निकट एक सीवर की सफाई के दौरान रविवार को पांच मज़दूरों की मौत के मामले की जांच के आदेश दिए हैं. श्रममंत्री गोपाल राय ने तीन दिन के भीतर जांच रिपोर्ट मांगी है.

Sep 10, 2018 14:30 (IST)
नरेंद्र दाभोलकर हत्याकांड में आरोपी शरद कलसकर को 15 सितंबर तक के लिए CBI की हिरासत में भेज दिया गया है. हालांकि पुणे की सत्र अदालत ने अन्य आरोपियों अमित देगवेकर तथा राजेश बंगेरा को उनकी हिरासत में सौंपे जाने की CBI की मांग को ठुकरा दिया, और न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

Sep 10, 2018 14:25 (IST)
एयरसेल-मैक्सिस केस में कार्ती चिदम्बरम को दी गई अंतरिम सुरक्षा (गिरफ्तारी से) को रद्द करने के प्रवर्तन निदेशालय (ED) के आग्रह पर दिल्ली की पटियाला हाउस अदालत ने कार्ती को नोटिस जारी किया है. कार्ती चिदम्बरम को 18 सितंबर तक जवाब दाखिल करना होगा.

Sep 10, 2018 14:25 (IST)
राजस्थान के मंत्री राजकुमार रिनवा का कहना है, "वर्ल्ड मार्केट में जो क्रूड (कच्चा तेल) का दाम होता है, उस हिसाब से ही (देश में पेट्रोल-डीज़ल का दाम) चलता है... सरकार कोशिश कर रही है, इतने खर्चे हैं, बाढ़ है चारों तरफ, इतनी खपत है... जनता समझती नहीं है कि क्रूड का दाम बढ़ गया, तो कुछ खर्चे कम कर दें..."

Sep 10, 2018 13:54 (IST)
पश्चिम बंगाल के सिलिगुड़ी में भारी बारिश के बाद सड़कों पर पानी भर गया है.

Sep 10, 2018 13:53 (IST)
जम्मू एवं कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री तथा नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता फारुक अब्दुल्ला के बाद अब जम्मू एवं कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री तथा PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने भी कहा है, "अनुच्छेद 35 ए को लेकर बने हालात में हमारी पार्टी ने स्थानीय निकाय तथा पंचायत चुनाव से दूर रहने का फैसला किया है..."

उन्होंने कहा, "सुप्रीम कोर्ट में चल रहे अनुच्छेद 35 ए वाले केस से पंचायत चुनाव को जोड़ने वाले हालात ने लोगों के दिलों में संशय पैदा कर दिया है, इसलिए उनकी पार्टी सरकार से आग्रह करती है कि इस वक्त चुनाव को रोक देने के निर्णय पर पुनर्विचार किया जाए..."

Sep 10, 2018 13:47 (IST)
BJP नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी का कहना है, "जब कच्चे तेल की कीमतें बढ़ती है, तो पेट्रोल-डीज़ल की कीमतें बढ़ानी होंगी, यह माइक्रो-इकोनॉमिक्स होती है, और मैं माइक्रो-इकोनॉमिक्स के पक्ष में नहीं हूं, क्योंकि इसमें सिर्फ दो लोगों (खरीदार और विक्रेता) के बारे में सोचा जाता है, लेकिन यहां पूरी अर्थव्यवस्था शामिल है, इसलिए यह मैक्रो-इकोनॉमिक्स है... मेरा मानना है कि मैक्रो-इकोनॉमिक्स के हिसाब से पेट्रोल की कीमत 40 रुपये है, और प्रधानमंत्री को पेट्रोलियम मंत्री से कहना होगा कि वह आर्थिक मामलों के मंत्री की तरह सोचें, पेट्रोलियम मंत्री की तरह नहीं, और कीमतों को इतना न बढ़ाएं कि लोग विद्रोह पर उतारू हो जाएं..."

Sep 10, 2018 13:00 (IST)
विपक्ष के 'भारत बंद' की वजह से बिहार में ट्रैफिक जाम में वाहन के फंस जाने से एक बच्ची की मौत की ख़बर पर जहानाबाद के SDO पारितोष कुमार ने कहा है, "बच्ची की मौत का बंद या ट्रैफिक जाम से कोई ताल्लुक नहीं है, उसके परिवार वाले घर से ही देर से चले थे..."

Sep 10, 2018 12:58 (IST)
सुप्रीम कोर्ट ने राष्ट्रीय हरित पंचाट (नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल - NGT) द्वारा नियुक्त कमेटी द्वारा तमिलनाडु के स्टरलाइट मामले की जांच को रोकने से इंकार कर दिया है. कोर्ट ने कमेटी के रिपोर्ट दाखिल करने के बाद NGT से आगे की कार्रवाई करने के लिए कहा है.

Sep 10, 2018 12:56 (IST)
बॉम्बे हाईकोर्ट ने सोहराबुद्दीन शेख केस में गुजरात के IPS अधिकारी विपुल अग्रवाल को आरोपमुक्त किए जाने को मंज़ूरी दे दी है, तथा निचली अदालत के आरोपमुक्त किए जाने से इंकार करने के फैसले को रद्द कर दिया है.

Sep 10, 2018 12:42 (IST)
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा, विपक्ष को 'बंद' का हक है, लेकिन क्या राजनीति हिंसा के माध्यम से होगी. उन्होंने कहा, 'भारत बंद' के नाम पर हिंसा का तांडव, मौत का खेल बंद होना चाहिए.

Sep 10, 2018 12:36 (IST)
अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया सोमवार को कारोबार के दौरान 72.66 के नए रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गया है. इससे पहले वह 72.18 के स्तर पर खुला था, और कारोबार के दौरान 72.30 तक गिर गया था.

Sep 10, 2018 12:35 (IST)
पेट्रोल-डीज़ल के दामों में बढ़ोतरी के विरोध में आयोजित भारत बंद के दौरान कांग्रेस नेता तथा वर्ष 1984 के सिख-विरोधी दंगों के आरोपी सज्जन कुमार भी सड़क पर उतरे.

Sep 10, 2018 12:33 (IST)
कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ने सोमवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भेंट कर कोडागू जिले समेत राज्य के बाढ़-प्रभावित सभी इलाकों के लिए राहत राशि दिए जाने का आग्रह किया. इस अवसर पर पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा भी उपस्थित थे.

Sep 10, 2018 12:31 (IST)
पेट्रोल-डीज़ल के दामों में बढ़ोतरी के विरोध में आयोजित भारत बंद के दौरान दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) की नेता आतिशी के साथ मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (CPM) नेता सीताराम येचुरी तथा भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI) नेता डी राजा.

Sep 10, 2018 12:27 (IST)
बॉम्बे हाईकोर्ट ने सोहराबुद्दीन शेख केस में शीर्ष पुलिस अधिकारियों डीजी वंज़ारा, राजकुमार पांडियन तथा दिनेश अमीन को आरोपमुक्त किए जाने को चुनौती देने वाली याचिका को खारिज कर दिया है.

Sep 10, 2018 12:19 (IST)
पेट्रोल-डीज़ल के दामों में बढ़ोतरी के विरोध में आयोजित भारत बंद के दौरान दिल्ली के प्रीत विहार इलाके में मोटरसाइकिल को बैलगाड़ी पर ले जाते कांग्रेस कार्यकर्ता.

Sep 10, 2018 12:14 (IST)
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है, "BJP सरकार को खुद पर इतना घमंड है कि आज जब विपक्ष ने 'बंद' का आह्वान किया है, तब भी उन्होंने कुछ जगहों पर पेट्रोल के दाम बढ़ा दिए हैं... सरकार यह भी कह सकती है कि मुद्रास्फीति से विकास होगा..."

Sep 10, 2018 12:11 (IST)
पेट्रोल-डीज़ल के दामों में बढ़ोतरी के विरोध में आयोजित भारत बंद के दौरान दिल्ली के रामलीला मैदान में विपक्षी नेता.

Sep 10, 2018 12:03 (IST)
केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी का कहना है, "'भारत' कभी 'बंद' नहीं होगा, वह आगे बढ़ता रहेगा, तरक्की करता रहेगा... कांग्रेस के इस आह्वान पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है... उनके 'महागठबंधन' का गुब्बारा जल्द ही फूट जाएगा..."

Sep 10, 2018 12:00 (IST)
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है, "हताश विपक्ष के पास कोई रणनीति तथा नेतृत्व नहीं है, सो, उनसे उम्मीद भी क्या की जा सकती है...? मुझे आशा है, परमात्मा उन्हें सद्बुद्धि दे, ताकि वे सकारात्मक और नकारात्मक में भेद कर सकें, अन्यथा भविष्य में वे विपक्ष की पदवी तक खो बैठेंगे..."

Sep 10, 2018 11:58 (IST)
ट्रायल कोर्ट के जज एसके यादव की अर्ज़ी पर सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट तैयार हो गया है. कोर्ट ने उन्हें एक प्रोग्रेस रिपोर्ट दाखिल करने के लिए कहा है, जिसमें बताया जाए कि कैसे वह अप्रैल, 2019 तक अयोध्या मामले की सुनवाई पूरी कर सकते हैं. इसके अलावा कोर्ट ने एसके यादव की पदोन्नति से रोक हटाने वाली याचिका को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार को नोटिस भी जारी किया है.

Sep 10, 2018 11:33 (IST)
पेट्रोल-डीज़ल के दामों में बढ़ोतरी के विरोध में आयोजित भारत बंद के दौरान दिल्ली के रामलीला मैदान में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, (प्रधानमंत्री नरेंद्र) मोदी जी कहते थे, जो 70 साल में नहीं हुआ, हम करेंगे, उन्होंने सचमुच ऐसा ही किया, पेट्रोल 80 रुपये के पार हो गया. राहुल गांधी ने कहा कि मोदी जी चुप हैं, जबकि पेट्रोल-डीज़ल के दाम आसमान छू रहे हैं, किसान तकलीफ में हैं, महिलाओं पर अत्याचार हो रहे हैं.


Sep 10, 2018 11:30 (IST)
हैदराबाद दोहरे बम विस्फोट कांड में मुख्य दोषियों को पनाह देने के आरोपी तारिक अंजुम को भी NIA की विशेष अदालत ने दोषी करार दिया है. सज़ा का ऐलान सोमवार को ही किया जाएगा.

Sep 10, 2018 11:25 (IST)
अयोध्या मामले की सुनवाई कर रहे ट्रायल कोर्ट के जज एसके यादव ने अपनी पदोन्नति के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया है. उनकी पदोन्नति पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने रोक लगाई थी, क्योंकि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश थे कि उन्हें स्थानांतरित नहीं किया जाए.

Sep 10, 2018 11:16 (IST)
सुप्रीम कोर्ट ने मुख्य सतर्कता आयुक्त (CVC) के पद पर शरद कुमार की नियुक्ति को चुनौती देने वाली जनहित याचिका खारिज की.

Sep 10, 2018 11:14 (IST)
पेट्रोल-डीज़ल के दामों में बढ़ोतरी के विरोध में आयोजित भारत बंद के दौरान मध्य प्रदेश के उज्जैन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल पंप में तोड़फोड़ की.

Sep 10, 2018 11:01 (IST)
मध्य प्रदेश के मुरैना में डिप्टी रेंजर की मौत के मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. डिप्टी रेंजर की मौत 7 सितंबर को कथित रूप से एक ट्रैक्टर से कुचल जाने की वजह से हुई थी, जिसमें अवैध खनन के बाद रेत ले जाई जा रही थी. पुलिस ने ट्रैक्टर को भी ज़ब्त कर लिया है, तफ्तीश जारी है.

Sep 10, 2018 10:59 (IST)
पेट्रोल-डीज़ल के दामों में बढ़ोतरी के विरोध में आयोजित भारत बंद के दौरान मुंबई के परेल इलाके में भारतमाता जंक्शन नाका पर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) कार्यकर्ताओं ने दुकानों तथा कार्यालयों को जबरन बंद करवाया.

Sep 10, 2018 10:43 (IST)
पेट्रोल-डीज़ल के दामों में बढ़ोतरी के विरोध में आयोजित भारत बंद के दौरान बिहार की राजधानी पटना में कंधों पर मोटरसाइकिल उठाकर विरोध प्रदर्शन करते लोकतांत्रिक जनता दल के कार्यकर्ता.

Sep 10, 2018 10:41 (IST)
पेट्रोल-डीज़ल के दामों में बढ़ोतरी के विरोध में आयोजित भारत बंद के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह ने कहा, "मोदी सरकार ने कई ऐसे काम किए हैं, जो राष्ट्रहित में नहीं थे... इस सरकार को बदल डालने का वक्त जल्द ही आएगा..."

Sep 10, 2018 10:36 (IST)
पेट्रोल-डीज़ल के दामों में बढ़ोतरी के विरोध में आयोजित भारत बंद के दौरान बिहार की राजधानी पटना में जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने वाहनों से तोड़फोड़ की.

Sep 10, 2018 10:31 (IST)
एयरसेल-मैक्सिस केस में कार्ती चिदम्बरम को दी गई अंतरिम सुरक्षा (गिरफ्तारी से) को रद्द करने का आग्रह करते हुए प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने दिल्ली की पटियाला हाउस अदालत का दरवाज़ा खटखटाया है.

Sep 10, 2018 10:27 (IST)
पेट्रोल-डीज़ल के दामों में बढ़ोतरी के विरोध में आयोजित भारत बंद के मद्देनज़र ईस्ट कोस्ट रेलवे ज़ोन ने भुवनेश्वर-हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस तथा भुवनेश्वर-विशाखापट्टनम इंटरसिटी एक्सप्रेस सहित 12 ट्रेनों को रद्द कर दिया है.

Sep 10, 2018 10:17 (IST)
पेट्रोल-डीज़ल के दामों में बढ़ोतरी के विरोध में भारत बंद के दौरान मुंबई के अंधेरी रेलवे स्टेशन पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने 'रेल रोको' आंदोलन चलाया.

Sep 10, 2018 10:11 (IST)
पेट्रोल-डीज़ल के दामों में बढ़ोतरी के विरोध में कांग्रेस के भारत बंद के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह तथा UPA की अध्यक्ष सोनिया गांधी भी मंच पर पहुंचीं.

Sep 10, 2018 09:55 (IST)
HDFC बैंक के लापता उपाध्यक्ष सिद्धार्थ सांघवी का शव बरामद हो गया है. पुलिस ने आरोपी सरफराज़ शेख को गिरफ्तार कर लिया है, और तफ्तीश जारी है. सिद्धार्थ सांघवी 5 सितंबर को अपने कमला मिल्स कार्यालय से गायब हो गए थे. उनकी कार 6 सितंबर को कोपर खैराने इलाके से बरामद हुई थी.

Sep 10, 2018 09:53 (IST)
पेट्रोल-डीज़ल के दामों में बढ़ोतरी के विरोध में भारत बंद के दौरान छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कांग्रेस कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन करते हुए.

Sep 10, 2018 09:49 (IST)
अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया सोमवार को कारोबार के दौरान 72.30 के नए रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गया है. इससे पहले वह 72.18 के स्तर पर खुला था.

Sep 10, 2018 09:47 (IST)
पेट्रोल-डीज़ल के दामों में बढ़ोतरी के विरोध में कांग्रेस के भारत बंद के दौरान राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के मुखिया शरद पवार, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, तथा शरद यादव.

Sep 10, 2018 09:39 (IST)
BSE सेंसेक्स इस वक्त 38,224.70 पर, NSE निफ्टी 11,545.40 पर कारोबार कर रहे हैं...
Sep 10, 2018 09:36 (IST)
पेट्रोल-डीज़ल के दामों में बढ़ोतरी के विरोध में कांग्रेस के भारत बंद के मद्देनज़र राजस्थान की राजधानी जयपुर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है.

Sep 10, 2018 09:31 (IST)
अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 72.18 के नए निम्नतम स्तर पर
Sep 10, 2018 09:04 (IST)
पेट्रोल-डीज़ल के दामों में बढ़ोतरी के विरोध में कांग्रेस द्वारा आहूत भारत बंद के दौरान दिल्ली में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की समाधि राजघाट से रामलीला मैदान की ओर मार्च करते कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी तथा अन्य विपक्षी दलों के नेता.

Sep 10, 2018 09:02 (IST)
पेट्रोल-डीज़ल के दामों में बढ़ोतरी के विरोध में कांग्रेस द्वारा आहूत भारत बंद के दौरान गुजरात के भड़ूच में प्रदर्शनकारियों ने टायरों को आग लगा दी, और बसों को रोका.

उधर, अन्य विपक्षी पार्टियां भी बंद में शिरकत कर रही हैं, और बिहार की राजधानी पटना में राजेंद्र नगर टर्मिनल रेलवे स्टेशन पर जन अधिकार लोकतांत्रिक पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पटरियों को रोक दिया.


Sep 10, 2018 08:43 (IST)
पेट्रोल-डीज़ल के दामों में बढ़ोतरी के विरोध में कांग्रेस का भारत बंद आज, पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी राजघाट पहुंचे.

Sep 10, 2018 08:13 (IST)

आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में सीपीआई और सीपीएम के कार्यकर्ता प्रदर्शन करते हुए 






Sep 10, 2018 08:11 (IST)
तेलंगाना के यदाद्रि भुवनगिरी जिले में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भोंगिर और मुशीरबाद बस डिपो में तेल की बढ़ती कीमतों के विरोध में किया प्रदर्शन 




Sep 10, 2018 07:55 (IST)
उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के बाद दिल्ली सहित समूचे राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र(एनसीआर) में भूकंप के झटके महसूस किए गए. यह जानकारी अमेरिका के जियोलॉजिकल सर्वे ने दी है. 

Sep 10, 2018 07:50 (IST)

तेल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ ओडिशा के भुवनेश्वर में विपक्षी दलों का प्रदर्शन



Sep 10, 2018 07:29 (IST)

बिहार: जहानाबाद में पेट्रोल डीजल के दामों में रिकॉर्डतोड़ वृद्धि और कमरतोड़ महंगाई के खिलाफ आज भारत बंद, बंद के दौरान बंद समर्थकों ने पटना गया रेल खंड पर कोर्ट हॉल्ट के समीप रेलवे ट्रैक पर की आगजनी, होरीलगंज के समीप पटना गया सड़क मार्ग एनएच-83 को किया जाम, केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर की नारेबाजी
Sep 10, 2018 07:29 (IST)
सीपीआईएम के कार्यकर्ताओं ने आंध्र प्रदेश के विशाखपट्नम में तेल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ प्रदर्शन किया 

Sep 10, 2018 07:27 (IST)
ओडिशा: तेल की बढ़ती कीमतों को लेकर आज कांग्रेस ने भारत बंद बुलाया है. कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने संबलपुर में एक ट्रेन को रोका 




Sep 10, 2018 06:55 (IST)

पेट्रोल-डीजल के दाम आज फिर बढ़े, दिल्‍ली में पेट्रोल 23 पैसे और डीजल 22 पैसे हुआ महंगा 
दिल्‍ली में पेट्रोल के दाम - 80.73
डीजल के दाम - 72.83

मुंबई में पेट्रोल के दाम - 88.12
डीजल के दाम - 77.32

कोलकता में पेट्रोल के दाम - 83.61
डीजल के दाम - 75.68

चेन्‍नई में पेट्रोल के दाम - 83.91
डीजल के दाम - 76.98
Sep 10, 2018 06:00 (IST)
यूएस ओपन के फाइनल में सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने अर्जेंटीना के जुआन मार्टिन डेल पात्रो को हराकर तीसरी बार यूएस ओपन का खिताब अपने नाम किया.
Sep 10, 2018 05:54 (IST)
पेरिस में रविवार को दो ब्रिटिश पर्यटकों सहित सात लोग एक हमले में गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस  के मुताबिक, इन लोगों पर एक शख्स ने चाकू से हमला किया है.
Sep 10, 2018 00:18 (IST)
कांग्रेस ने आज भारत बंद (Bharat Bandh) का आवाह्न किया है. कांग्रेस द्वारा बुलाए गए 'भारत बंद' के दौरान कई विपक्षी पार्टियां एकजुट होकर देश में पेट्रोल-डीजल और गैस की कीमतों में बढ़ोत्तरी के विरोध में प्रदर्शन करेंगी.