NEWS FLASH: हवाना से उड़ान भरने के बाद एयरलाइन का विमान दुर्घटनाग्रस्त : क्यूबा की सरकारी मीडिया के हवाले से खबर

देश-दुनिया, बिज़नेस जगत और खेल की दुनिया में हो रही हर बड़ी गतिविधियों के बारे में एक साथ एक ही पेज पर जानें.

NEWS FLASH: हवाना से उड़ान भरने के बाद एयरलाइन का विमान दुर्घटनाग्रस्त : क्यूबा की सरकारी मीडिया के हवाले से खबर

सुप्रीम कोर्ट ने आज आदेश दिया कि कर्नाटक विधानसभा में कल शाम चार बजे बहुमत साबित किया जाए ताकि यह पता लगाया जा सके कि बीजेपी के नव नियुक्त मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा के पास राज्य में विधायकों का पर्याप्त संख्याबल है या नहीं. इसके अलावा देश-दुनिया, बिज़नेस जगत और खेल की दुनिया में हो रही हर बड़ी गतिविधियों के बारे में एक साथ एक ही पेज पर जानें.

May 18, 2018 23:03 (IST)
हवाना से उड़ान भरने के बाद एयरलाइन का विमान दुर्घटनाग्रस्त : क्यूबा की सरकारी मीडिया के हवाले से खबर
May 18, 2018 22:07 (IST)
कर्नाटक : प्रोटेम स्‍पीकर पर कांग्रेस को ऐतराज, फिर सुप्रीम कोर्ट पहुंची पार्टी, शनिवार सुबह 10:30 बजे होगी सुनवाई
May 18, 2018 21:37 (IST)
जेडीएस नेता एचडी कुमारस्‍वामी ने कहा, 'हमारे दो विधायक अगवा', बीजेपी पर लगाया अगवा करने का आरोप. हालांकि कुमारस्‍वामी को उम्‍मीद है कि उनके विधायक लौट आएंगे.
May 18, 2018 21:00 (IST)
टेक्सास के एक स्कूल में गोलीबारी में आठ लोगों की मौत : पुलिस
May 18, 2018 20:49 (IST)
मुख्‍य सचिव अंशु प्रकाश से मारपीट का मामला : केजरीवाल से सवा तीन घंटे तक हुई पूछताछ, दिल्‍ली पुलिस ने कहा- कुछ जवाब संतोषजनक नहीं. वहीं अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पूछताछ अच्‍छे माहौल में हुई.
May 18, 2018 19:29 (IST)
कर्नाटक कांग्रेस ने राज्‍य में फ्लोर टेस्‍ट से ठीक एक दिन पहले आरोप लगाया है कि जनार्दन रेड्डी ने उसके विधायकों को लालच देने की कोशिश की. गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद बीजेपी नेता बीएस येदियुरप्‍पा को शनिवार को विधानसभा में बहुमत साबित करना है. कांग्रेस ने एक ऑडियो टेप जारी किया जिसे लेकर उसका दावा है कि कैसे बीजेपी उसके विधायकों को मुख्‍यमंत्री येदियुरप्‍पा को समर्थन देने के लिए प्रलोभन दे रही है.
May 18, 2018 19:04 (IST)
आर्थिक मामलों के सचिव ने कहा, 'मुद्रा आपूर्ति सामान्य, सभी एटीएम सही चल रहे हैं.' उन्‍होंने कहा कि बीते कई सप्ताह में विदेशी पूंजी की कुछ निकासी जरूर हुई है लेकिन कोई डर की बात नहीं है, वृहद आर्थिक मानकों पर स्थिति मजबूती बरकार है. जीडीपी वृद्धि दर अनुमान में कमी नहीं, तेल सब्सिडी बिल का कोई असर फिलहाल नजर नहीं आ रहा.'
May 18, 2018 18:42 (IST)
अमित खरे को नया सूचना प्रसारण सचिव नियुक्त किया गया; अनूप वधावन वाणिज्य सचिव तथा एमएम कुट्टी पेट्रोलियम सचिव होंगे.
May 18, 2018 18:36 (IST)
आर्थिक मामलों के सचिव ने कहा कि देश का तेल आयात खर्च इस साल 25-50 अरब डॉलर तक बढ़ सकता है. वित्त वर्ष 2017-18 में 72 अरब डॉलर मूल्य का तेल आयात हुआ था.
May 18, 2018 17:29 (IST)
कांग्रेस ने राज्‍यपाल वजुभाई वाला पर आरोप लगाया कि उन्‍होंने पहले भी संविधान की धज्जियां उड़ाईं. कांग्रेस ने कहा कि बोपैया सिर्फ तीसरी बार चुने गए हैं.
May 18, 2018 17:26 (IST)
कर्नाटक : प्रोटेम स्‍पीकर पर कांग्रेस को ऐतराज, कहा - वरिष्‍ठतम विधायक होता है प्रोटेम स्‍पीकर. आरवी देशपांडे हैं वरिष्‍ठतम विधायक.
May 18, 2018 17:16 (IST)
मुख्‍य सचिव अंशु प्रकाश से मारपीट का मामला : अरविंद केजरीवाल से दिल्‍ली पुलिस की पूछताछ शुरू
May 18, 2018 16:48 (IST)
एनआईए ने पाकिस्तानी लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी मोहम्मद आमिर के खिलाफ दिल्ली की एक अदालत में आरोपपत्र दायर किया जिसे नवंबर 2017 में कश्मीर में गिरफ्तार किया गया था.
May 18, 2018 16:30 (IST)
प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, 'केजी बोपैया को 2008 में भी तत्‍कालीन राज्‍यपाल द्वारा प्रोटेम स्‍पीकर नियुक्‍त किया गया था. उस वक्‍त वो अभी की तुलना में 10 साल छोटे थे. इस तरह कांग्रेस फर्जी आपत्ति उठा रही है. बोपैया जी की नियुक्ति नियमों के अनुसार ही हुई है.'

May 18, 2018 16:20 (IST)
दिल्ली पुलिस की टीम मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से पूछताछ के लिए उनके निवास पहुंची. साथ में वीडियो रिकॉर्डिंग का सामान भी मौजूद. मुख्य सचिव अंशु प्रकाश से मारपीट मामले में पूछताछ.
May 18, 2018 15:41 (IST)
कर्नाटक : बीजेपी विधायक केजी बोपैया होंगे प्रोटेम स्‍पीकर, राज्‍यपाल ने जारी की अधिसूचना. पहले भी प्रोटेम स्‍पीकर रह चुके हैं बोपैया. 2009 से 2013 के बीच विधानसभा के स्‍पीकर रह चुके हैं बोपैया.
May 18, 2018 15:36 (IST)
सार्वजनिक वितरण प्रणाली के जरिये बेचे जाने वाले चावल, गेहूं और मोटा अनाज का बिक्री भाव एक और वर्ष के लिये यथावत रखा गया है : खाद्य मंत्री रामविलास पासवान
May 18, 2018 14:43 (IST)
कर्नाटक: बीजेपी का तंज, कम से कम कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट की तारीफ तो की, उम्‍मीद है भविष्‍य में भी ऐसी तारीफ करेंगे

May 18, 2018 14:17 (IST)
बिहार: राज्‍यपाल से मिले RJD विधायक, तेजस्‍वी यादव ने कहा- सबसे बड़ी पार्टी को देंं सरकार बनाने का मौका 

May 18, 2018 13:27 (IST)
कांग्रेस ने गोवा में सरकार बनाने का दावा पेश किया और राज्यपाल को पत्र सौंपकर सदन में बहुमत साबित करने का मौका देने की मांग की
May 18, 2018 12:48 (IST)
सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा, SC ने की लोकतंत्र की रक्षा 

May 18, 2018 12:33 (IST)

राहुल गांधी ने ट्वीट करके कहा है कि आज सुप्रीम कोर्ट के आदेश ने हमारे स्‍टैंड को सही माना है और गवर्नर के कार्य को असंवैधानिक करार दिया है. बीजेपी ने झूठ बोलकर सरकार बनाई जबकि उनके पास नंबर नहीं है. अब कोर्ट ने भी उसे ठुकरा दिया है. बीजेपी अब कानूनी रूप से रुक गई, अब वह जनादेश हासिल करने के लिए मसल और मनी पावर का उपयोग करेंगे. 



May 18, 2018 12:15 (IST)
कर्नाटक के सीएम बीएस येदियुरप्‍पा ने कहा, हमारे पास बहुमत है और कल फ्लोर टेस्‍ट में करेंगे साबित 

May 18, 2018 12:14 (IST)
सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले के बाद रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट किया है और कहा है कि संविधान की जीत, लोकतंत्र बरकरार. बीएस येदियुरप्पा एक दिन के सीएम रहेंगे. संविधान ने एक अवैधानिक मुख्यमंत्री को नकार दिया है. साथ ही कर्नाटक के राज्यपाल के असंवैधानिक फ़ैसले को भी नकार दिया है. 
May 18, 2018 11:42 (IST)
बीजेपी के वकील मुकुल रोहतगी ने SC से फ्लोर टेस्‍ट के लिए मांगा था सोमवार तक का वक्‍त, कोर्ट ने किया इनकार

May 18, 2018 11:37 (IST)
कर्नाटक में कल शाम 4 बजे होगा फ्लोर टेस्‍ट 

May 18, 2018 11:27 (IST)

सिंघवी ने सुप्रीम कोर्ट से कहा कि हम कल ही फ्लोर टेस्ट को तैयार लेकिन येदियुरप्‍पा ने तो नतीजे आने से पहले ही घोषणा कर दी थी कि बीजेपी सिंगल लार्जेस्ट पार्टी है
May 18, 2018 11:26 (IST)

सिंघवी ने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि येदियुरप्‍पा ने कहा हमारे साथ अलां फलां विधायक हैं, लेकिन a b c कौन कौन साथ हैं. वहीं कांग्रेस-जेडीएस ने सभी 117 के नाम लिख कर राज्यपाल को दिए
May 18, 2018 11:24 (IST)

सुप्रीम कोर्ट ने कहा, बेहतर ये होगा कि शनिवार को फ्लोर टेस्ट हो ताकि किसी को कोई वक्त ना मिले. बजाए इसके कि राज्यपाल के येदियुरप्‍पा को आमंत्रित करने के फैसले की वैधता पर सुनवाई हो
May 18, 2018 11:24 (IST)

सुप्रीम कोर्ट ने कहा, प्री पोल गठबंधन पोस्ट पोल से अलग है. प्री पोल में लोगों को पहले से पता होता है लेकिन पोस्ट पोल थोड़ा हल्का होता है.
May 18, 2018 11:18 (IST)

कर्नाटक: सिंघवी ने दलील दी कि राज्यपाल कैसे बीजेपी को बहुमत सिद्ध करने का मौका दे सकते है, जबकि कांग्रेस जेडीएस के पास पूरी संख्या है

May 18, 2018 11:08 (IST)
सुप्रीम कोर्ट ने कहा, कर्नाटक में शनिवार को फ्लोर टेस्ट हो, तो बेहतर होगा
May 18, 2018 11:00 (IST)
कर्नाटक पर कांग्रेस ने राष्‍ट्रपति से मिलने का समय मांगा: सूत्र

May 18, 2018 11:00 (IST)
कर्नाटक पर कांग्रेस ने राष्‍ट्रपति से मिलने का समय मांगा: सूत्र

May 18, 2018 10:54 (IST)
कर्नाटक: बीजेपी के वकील मुकुल रोहतगी ने SC को सौंपी येदियुरप्‍पा की गवर्नर को लिखी चिट्ठी, 15-16 मई को येदियुरप्‍पा ने ये चिट्ठी गवर्नर को लिखी थी

May 18, 2018 10:48 (IST)
कर्नाटक: सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू, घट सकते हैं येदियुरप्‍पा सरकार के बहुमत साबित करने के दिन-सूत्र 
May 18, 2018 10:40 (IST)
कर्नाटक के कांग्रेस विधायक हैदराबाद के ताज कृष्‍णा होटल पहुंचे




May 18, 2018 10:34 (IST)
पाकिस्‍तान की फायरिंग में शहीद BSF का जवान की पत्‍नी ने कहा, दोषी है मोदी

May 18, 2018 10:20 (IST)
मुकुल रोहतगी ने कहा कि हम अदालत को मुख्यमंत्री का पत्र दिखाएंगे, इससे पता चल जाएगा कि उनके पास समर्थन है और इस मामले में कोई खरीद-फरोख्‍त नहीं हुई है. इसकी दूसरी तरफ विधायकों को रिसॉर्ट्स में ले जाया जा रहा है. बीजेपी के वकील मुकुल रोहतगी से जब पूछा गया कि उनके पास बहुमत है तो उन्‍होंने कहा- 'हां' 


May 18, 2018 10:08 (IST)

हैदराबाद के होटल पार्क होटल में ठहरेंगे कांग्रेस-JDS के विधायक, कांग्रेस सांसद ने कहा कि विधायक आने वाले हैं और उनके लिए यहां सभी प्रबंध कर दिए गए हैं.


May 18, 2018 09:56 (IST)

कर्नाटक में सियासी उठापटक के बीच पीएम मोदी ने देवेगौड़ा को फोन करके दी जन्‍मदिन की बधाई 


May 18, 2018 09:20 (IST)
अमेरिका की सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसी (CIA) की पहली महिला निदेशक बनीं जिना हास्पेल

May 18, 2018 08:42 (IST)
जम्‍मू-कश्‍मीर: पाकिस्‍तान की ओर से आरएस पुरा सेक्‍टर में लगातार फायरिंग जारी, एक BSF जवान शहीद, दो नागरिकों समेत एक सुरक्षाकर्मी भी घायल 

May 18, 2018 08:03 (IST)
यूपी सरकार ने पूर्व मुख्‍यमंत्रियों को नोटिस जारी 15 दिनों के भीतर बंगले खाली करने को कहा

May 18, 2018 07:27 (IST)
आंध्र प्रदेश: पूर्व प्रधानमंत्री और जेडीएस चीफ एचडी देवगौड़ा ने गुरुवार रात तिरुपति मंदिर गए 




May 18, 2018 07:25 (IST)
जम्‍मू-कश्‍मीर: पाकिस्‍तान की ओर की गई फायरिंग से आरएस पुरा सेक्‍टर में दो नागरिक भी घायल 

May 18, 2018 07:23 (IST)
पाकिस्‍तान ने किया सीजफायर का उल्‍लंघन, आरएस पुरा सेक्‍टर में एक जवान शहीद

May 18, 2018 01:05 (IST)
कांग्रेस और jd(s) के विधायकों को खरीद फरोख्त से बचाने के लिए बस द्वारा सुरक्षित स्थान पर भेजा जा रहा है : कुमारस्वामी
May 18, 2018 00:46 (IST)
कर्नाटक में जारी राजनीति पर आज करेगा सुप्रीम कोर्ट सुनवाई