NEWS FLASH : दिल्ली-एनसीआर में सीएनजी हुई महंगी, 1.36 से 1.55 रुपये प्रति किलो बढ़ी कीमत

देश-दुनिया, बिज़नेस जगत और खेल की दुनिया में हो रही हर बड़ी गतिविधियों के बारे में एक साथ एक ही पेज पर जानें.

NEWS FLASH : दिल्ली-एनसीआर में सीएनजी हुई महंगी, 1.36 से 1.55 रुपये प्रति किलो बढ़ी कीमत

भाजपा सांसद हुकुम सिंह के निधन से खाली हुई कैराना लोकसभा सीट पर आज होने जा रहे उपचुनाव के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. कैराना लोकसभा सीट पर 662 मतदान केंद्र 1333 मतदय स्थल बनाए गए. बिहार के जोकिहाट विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के लिए मतदान आज है. यहां राजद और जनता दल (यू) के उम्मीदवार के बीच सीधा मुकाबला है. वहीं मुंबई के पालघर लोकसभा उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी और शिवसेना आमने सामने है. इस सीट के चुनाव के लिए आज ही मतदान होना है. दिल्ली मेट्रो की मेजेंटा लाइन का जनकपुरी पश्चिम से कालकाजी मंदिर खंड की सेवा को केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज हरी झंडी दिखाएंगे.  सुनंदा पुष्कर मामले का केस पटियाला हाउस कोर्ट की स्पेशल फास्ट ट्रैक कोर्ट में ट्रांसफर किया गया. आज इस मामले की सुनवाई होनी है. इसके अलावा देश-दुनिया, बिज़नेस जगत और खेल की दुनिया में हो रही हर बड़ी गतिविधियों के बारे में एक साथ एक ही पेज पर जानें.
 

May 28, 2018 22:04 (IST)
दिल्ली-एनसीआर में सीएनजी हुई महंगी, 1.36 से 1.55 रुपये प्रति किलो बढ़ी कीमत
May 28, 2018 18:44 (IST)
कर्नाटक के मुख्‍यमंत्री एचडी कुमारस्‍वामी ने दिल्‍ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से की मुलाकात.

May 28, 2018 18:17 (IST)
अरविंद केजरीवाल और केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने जनकपुरी में मैजेंटा लाइन मेट्रो को हरी झंडी दिखाई

May 28, 2018 17:55 (IST)
महाराष्‍ट्र-यूपी उपचुनाव : चुनाव आयोग ने कहा, मतदान का समय खत्‍म होने तक कतार में खड़े सभी लोग दे पाएंगे वोट. इसका मतलब है कि शाम 6 बजे तक जो लोग भी मतदान केंद्रों पर कतार में होंगे वो वोट डाल सकेंगे.
May 28, 2018 17:45 (IST)
बीएस येदियुरप्‍पा ने कुमारस्‍वामी की आलोचना करते हुए कहा, 'उन्‍हें निश्चित रूप से माफी मांगी मांगनी चाहिए. मैं उन्‍हें याद दिलाना चाहता हूं कि उन्‍होंने कर्नाटक के लोगों की सेवा करने के लिए मुख्‍यमंत्री के रूप में शपथ ली है न कि कांग्रेस पार्टी की. वह कांग्रेस पार्टी के मुख्‍यमंत्री के रूप में काम नहीं कर सकते. यह स्‍पष्‍ट है कि कुमारस्‍वामी कांग्रेस की की दया पर निर्भर हैं.

May 28, 2018 17:27 (IST)
तमिलनाडु सरकार ने स्‍टरलाइट प्‍लांट को बंद करने का दिया आदेश. स्‍टरलाइट प्‍लांट के विरोध में हुए प्रदर्शन के दौरान पुलिस फायरिंग में 13 लोगों की मौत हुई थी. सरकार ने इसको ही ध्‍यान में रखते हुए यह फैसला लिया.
May 28, 2018 16:26 (IST)
उपुचनाव में ईवीएम में खराबी के मामले पर चुनाव आयोग से मिला कई दलों का प्रतिनिधिमंडल. समाजवादी पार्टी के नेता रामगोपाल यादव ने कहा, 'हम चुनाव आयोग से मांग करते हैं कि उन जगहों पर जहां डेढ़ घंटे से ज्‍यादा समय बर्बाद हुआ है, वहां दोबारा चुनाव कराए जाएं और जहां इससे कम समय बर्बाद हुआ है वहां शाम 6 बजे के बाद भी वोटिंग कराई जाए ताकी लोग मतदान कर सकें.

May 28, 2018 15:36 (IST)
भारतीय समुदाय के 90 हजार लोग दुनिया भर की जगहों से बचाए गए हैं. पीएम मोदी ने अपने विदेश दौरों के दौरान कई भारतीयों को सजा से बचाया है. आज भारतीय देश के बाहर शांति रह रहे हैं.
May 28, 2018 15:34 (IST)
सरकार के गठन के बाद मैं यह सुनकर दंग रह गई कि दुनिया में ऐसे बहुत से देश हैं जहां हमारे नेता कभी गये ही नहीं. उसी समय हमने सोचा की युनाइटेड नेशन में दर्ज सभी 192 देशों से संपर्क करेंगे. हमने 186 देशों से संपर्क कर लिया है : विदेश मंत्री सुषमा स्वराज
May 28, 2018 15:31 (IST)
May 28, 2018 15:30 (IST)
मोदी सरकार के चार साल पूरे होने पर विदेशमंत्री सुषमा स्वराज की प्रेस कॉन्फ्रेंस
May 28, 2018 15:18 (IST)

आंध्र प्रदेश के CM चंद्रबाबू नायडू ने पूर्व मुख्‍यमंत्री एवं तेलुगू देशम पार्टी के संस्‍थापक एनटी रामा राव को 'भारत रत्‍न' दिए जाने की मांग की 




May 28, 2018 15:18 (IST)

आंध्र प्रदेश के CM चंद्रबाबू नायडू ने पूर्व मुख्‍यमंत्री एवं तेलुगू देशम पार्टी के संस्‍थापक एनटी रामा राव को 'भारत रत्‍न' दिए जाने की मांग की 




May 28, 2018 14:49 (IST)
सीबीएसई 10वीं का रिजल्ट कल शाम 4 बजे जारी करने का ऐलान किया है
May 28, 2018 14:18 (IST)
कैलाश मानसरोवर गए तीर्थयात्रियों ने आरोप लगाया है कि चीन के अधिकारी मानसरोवर लेक में डूबकी नहीं लगाने दे रहे
May 28, 2018 14:04 (IST)
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने 2 साल तक के लिये सरकारी बंगला बचाने के लिये सुप्रीम कोर्ट में अपील की है. उन्होंने अपनी याचिका में कहा है कि बीमारी के चलते उन्हें 2 साल तक के लिये बंगले में रहने दिया. उनके बेटे और पूर्व सीएम अखिलेश यादव पहले ही बच्चों की पढ़ाई को लेकर ऐसी ही अपील सुप्रीम कोर्ट से कर चुके हैं.
May 28, 2018 13:53 (IST)
सेवानिवृत्त न्यायाधीश नासीर-उल-मुल्क को बनाया गया पाकिस्‍तान का अंतरिम प्रधानमंत्री, 25 जुलाई को होंगे आम चुनाव: पाक मीडिया
May 28, 2018 13:30 (IST)
डीजीसीए मानहानि मामला: कुमार विश्‍वास ने पत्र लिखकर जताया खेद, अरुण जेटली ने वापस लिया केस 

May 28, 2018 13:17 (IST)
शिवसेना नेता अनिल देसाई ने कहा कि ईवीएम और वीवीपीएटी में तकनीकी समस्याएं चुनाव आयोग की विफलता को स्‍पष्‍ट तौर पर दर्शाती है. उन्‍होंने कहा कि अगर उप-चुनावों की स्थिति यह है, तो लोकसभा चुनाव आने पर क्‍या होगा. हमने बार-बार कहा है और अन्य पार्टियां भी इस बात पर सहमत हुई हैं कि चुनाव बैलेट पेपर्स से होना चाहिए.


May 28, 2018 12:47 (IST)
बैजयंत जय पांडा ने बीजू जनता दल से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने ओडिशा के सीएम और पार्टी के अध्यक्ष नवीन पटनायक को लिखे एक पत्र में लिखा है कि बहुत दुख के साथ मैंने उस राजनीति को छोड़ने का फैसला किया है जिसमें हमारी बीजेडी नीचे जा रही है. उन्होने आगे लिखा है कि वह इसकी सूचना लोकसभा अध्यक्ष को भी दे देंगे.
May 28, 2018 12:40 (IST)
तमिलनाडु के कुड्डालोर जिले में सोमवार को एनएलसी इंडिया लि. के छह अनुबंध श्रमिकों ने विभिन्न मांगों को लेकर जहर खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। ये अनुबंध श्रमिक नेवेली में लिग्नाइट खदान के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. कुड्डालोर में एक पुलिस अधिकारी ने आईएएनएस को बताया कि श्रमिकों ने पानी में कीटनाशक घोला और उसे पी गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत स्थाई बताई जा रही है. पुलिस के मुताबिक, ये श्रमिक दूसरे सेक्शन में अपने तबादले का विरोध कर रहे थे. एनएलसी इंडिया लि. केंद्र सरकार की सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी है, जो लिग्नाइट के खनन और लिग्नाइट आधारित ताप ऊर्जा संयंत्रों से बिजली सृजन का कारोबार करती है. 
May 28, 2018 12:36 (IST)
दिल्ली के महाराष्ट्र सदन में बीजेपी और आरएसएस नेताओं की बैठक हो रही है. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, संगठन महासचिव रामलाल, स्वास्थ्यट मंत्री जेपी नड्डा बैठक में मौजूद हैं. मिली जानकारी के मुताबिक सेवा समूह और वैचारिक समूह की बैठक है.
May 28, 2018 12:22 (IST)
उत्तर प्रदेश के नूरपुर विधानसभा उपचुनाव के दौरान मतदाताओं को अपने वाहन में बैठाकर पोलिंग बूथ तक ले जाने पर समाजवादी पार्टी से पूर्व सांसद यशवीर सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है.
May 28, 2018 11:59 (IST)
फिरोजपुर सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर जल्लोके सीमा चौकी के पास बीएसएफ के अधिकारियों ने आज एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को धर दबोचा. बीएसएफ सूत्रों ने बताया कि घुसपैठिए की पहचान 32 वर्षीय मोहम्मद आसिफ के तौर पर हुई है. उन्होंने बताया कि उसके पास से 1200 रूपये मूल्य की पाकिस्तानी मुद्रा और कुछ दवाइयां बरामद की गई हैं. सूत्रों ने बताया कि आगे की जांच जारी है.
May 28, 2018 11:34 (IST)
महाराष्ट्र में गोंदिया विधानसभा इलाके में 35 बूथों पर मतदान रोक दिया गया है. यहां से ईवीएम खराब होने की खबरें आ रही थीं.
May 28, 2018 11:17 (IST)
शामली, कैराना, गंगोह, नकुड, थानाभवन और नूरपुर के लगभग 175 पोलिंग बूथों से EVM-VVPAT मशीन के ख़राब होने की शिकायत तुरंत सुनी जाए. उप चुनाव में जगह-जगह से EVM मशीन के ख़राब होने की ख़बरें आ रही हैं, लेकिन फिर भी अपने मताधिकार के लिए ज़रूर जाएँ और अपना कर्तव्य निभाएँ.
May 28, 2018 11:10 (IST)
महाराष्ट्र के गोंदिया-भंडारा लोकसभा सीट के उपचुनाव के लिये जारी मतदान के बीच 11 ईवीएम खराब होने की खबर है.
May 28, 2018 10:50 (IST)
समाजवादी पार्टी के नेता राजेंद्र चौधरी ने कहा कि ऐसी खबरें आ रही हैं कि नूरपुर में 140 ईवीएम मशीनें खराब है क्‍योंकि उनके साथ छेड़छाड़ की गई है. कैराना से भी कुछ इस तरह की रिपोर्ट आ रही हैं. बीजेपी फूलपुर और गोरखपुर में हार का बदला लेना चाहती है, यही कारण है कि वे हमें किसी भी कीमत पर हराना चाहते हैं. 



May 28, 2018 10:28 (IST)

इवीएम खराब, चुनाव आयोग से शिकायत
राष्ट्रीय लोकदल ने कैराना लोकसभा उपचुनाव में हो रहे मतदान के दौरान खराब हो रहीं ईवीएम को लेकर चुनाव आयोग में शिकायत की है. कैराना में लगातार ईवीएम मशीनें ख़राब होने की शिक़ायते आ रही हैं. ईवीएम में ख़राबी के कारण कैराना के बूथ नंबर 268 में दो घंटों से भी ज़्यादा इंतज़ार करने के बाद वोटर बिना वोट दिए अपने घर जा रहे हैं उनका कहना है कि अब वो दोबारा गर्मी में वोट डालने नहीं आएंगे. आरएलडी प्रत्याशी ने आरोप लगाया है कि मशीनें जानबूझकर खराब की जा रही हैं.
 
May 28, 2018 10:18 (IST)
राजस्थान के जोधपुर में प्लास्टिक गोदाम में लगी आग, मौके पर दमकल की 20 गाड़ियां मौजूद हैं.
May 28, 2018 09:46 (IST)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के साथ बातचीत के दौरान कहा कि पिछले चार वर्ष में ही हमारी सरकार ने 10 करोड़ नए LPG कनेक्शन दिए हैंं, जितना काम 60-70 वर्ष  में हमने लगभग उतना सिर्फ चार वर्षों में कर दिया.
May 28, 2018 09:34 (IST)
उत्तर प्रदेश के चंदौली में बदमाशों ने पुलिसकर्मी को गोली मारकर घायल कर दिया है. बदमाशों को पेट्रोलिंग के बाद पकड़ लिया गया था. घायल पुलिसकर्मी का इलाज चल रहा है. तीन में से 2 बदमाशों को पकड़ लिया गया है.
May 28, 2018 09:15 (IST)
उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य एम्स में भर्ती हुये हैं. इस बात की जानकारी अस्पताल प्रशासन की ओर से दी गई है.
May 28, 2018 08:50 (IST)
बिहार के जोकीहाट विधानसभा सीट पर वोटिंग जारी





May 28, 2018 08:43 (IST)
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हरिद्वार में की गंगा आरती
May 28, 2018 08:20 (IST)

कैराना के पब्लिक इंटर कॉलेज में वीवीपीएटी मशीन नहीं कर रही है काम. इतना ही नहीं बैकअप में रखी गई वीवीपीएटी मशीन भी नहीं कर रही है काम. सुबह सात बजे से लोग लाइनों में लगे हुए हैं और कुछ ही लोग डाल सके हैं. 
May 28, 2018 08:04 (IST)
जम्मू-कश्मीर के शोपियां में आईईडी ब्लास्ट में सेना के 3 जवान घायल हो गए हैं. सेना ने पूरे इलाके को घेर लिया है और सर्च ऑपरेशान जारी है. Jammu & Kashmir: 3 Army personnel injured in IED blast that occurred between Sugan and Chillipora area of Shopian district, cordon and search operation launched
May 28, 2018 08:01 (IST)
पश्चिम बंगाल की महेस्थला सीट पर मतदान जारी
May 28, 2018 08:00 (IST)
कर्नाटक के राजाराजेश्वरी सीट पर वोट डालने के बाद मतदाता
May 28, 2018 07:58 (IST)
पालघर में वोट डालने के बाद मतदाता
May 28, 2018 07:37 (IST)

दिल्ली में आज पेट्रोल की कीमत 78.27 रुपये और डीजल 69.17 प्रतिलीटर और मुंबई में पेट्रोल 86.08 रुपये और डीजल 73.64 रुपये प्रतिलीटर है.
May 28, 2018 07:35 (IST)
देश में लोकसभा की चार और विधानसभा की 10 सीटों पर आज हो रहे उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी. इनमें कैराना लोकसभा सीट पर होने जा रहा अहम उपचुनाव भी शामिल है. उत्तर प्रदेश के राजनीतिक रूप से अहम कैराना सीट के अलावा महाराष्ट्र के भंडारा - गोंदिया और पालघर संसदीय सीटों तथा नागालैंड लोकसभा सीट पर भी वोटिंग जारी है.
May 28, 2018 07:34 (IST)
यूपी की कैराना लोकसभा सीट पर वोटिंग शुरू, शामली के बूथ नंबर 29 के बाहर लोगों वोटिंग के अपनी बारी का इंतजार करते हुए 





May 28, 2018 07:32 (IST)

झारखंड की सिल्ली विधानसभा सीट पर वोटिंग शुरू, पोलिंग बूथ के बाहर लोगों की भारी भीड़ 



May 28, 2018 07:04 (IST)
कर्नाटक में कांग्रेस विधायक एसएन गौड़ा की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है. यह हादसा तुलसीगेरी के पास हुआ है. वह गोवा से बालाकोट जा रहे थे.
May 28, 2018 06:57 (IST)
नोएडा के सेक्टर-49 थाना इलाके के बरौला गांव में रात 2 बजे आग लग गई. दमकल की 10 गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया है. किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
May 28, 2018 06:52 (IST)
कैराना उपचुनाव के लिए मतदान 7 बजे से शुरू होगा. बीजेपी की मृगांका सिंह और आरएलडी की तबस्सुम के बीच मुकाबला है. तबस्सुम को कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, बीएसपी और आम आदमी पार्टी का समर्थन है.
May 28, 2018 06:21 (IST)

आज पलुस कादेगांव (महाराष्ट्र), नूरपुर (उप्र), जोकीहाट (बिहार), गोमिया और सिल्ली (झारखंड), चेंगानूर (केरल), अंपति (मेघालय), शाहकोट (पंजाब) थराली (उत्तराखंड) और मेहेशतला (पश्चिम बंगाल) विधानसभा सीटों पर भी उपचुनाव होना है
May 28, 2018 06:20 (IST)
उत्तर प्रदेश की कैराना सीट के अलावा महाराष्ट्र के भंडारा - गोंदिया और पालघर संसदीय सीटों तथा नगालैंड लोकसभा सीट पर उपचुनाव होना है. 
May 28, 2018 01:15 (IST)
कैराना में लोकसभा उपचुनाव आज