NEWS FLASH: दिल्‍ली : छत्तरपुर स्‍टेशन पर मेट्रो के सामने कूदकर महिला ने की आत्महत्या

देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें...

NEWS FLASH: दिल्‍ली : छत्तरपुर स्‍टेशन पर मेट्रो के सामने कूदकर महिला ने की आत्महत्या

बीजेपी की दो दिन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शनिवार को दिल्ली में शुरू होगी. यह बैठक आने वाले चुनावों को लेकर आयोजित की जा रही है. चुनावी तैयारियों का जायजा इस दो दिन की बैठक में लिया जाएगा. बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और बीजेपी शासित सभी राज्यों के मुख्यमंत्री समेत सभी कार्यकारिणी सदस्य मौजूद रहेंगे.

Sep 08, 2018 21:49 (IST)
दिल्‍ली के छत्तरपुर मेट्रो स्टेशन पर शनिवार को एक महिला ने ट्रेन के सामने कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि महिला की मौत मौके पर ही हो गई. अभी तक उसकी पहचान नहीं हो पाई है. महिला की उम्र करीब 40 साल है.
Sep 08, 2018 21:38 (IST)
बीजेपी विकास के मुद्दे पर सत्ता में आई लेकिन राम मंदिर का निर्माण होगा और यह हमारा दृढ़ निश्‍चय है. मामला सुप्रीम कोर्ट में है और SC हमारा है. न्‍यायपालिका, प्रशासन, देश और यहां तक कि राम मंदिर भी हमारे हैं : बीजेपी विधायक मुकुट बिहारी वर्मा

Sep 08, 2018 21:33 (IST)
राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की राजस्थान गौरव यात्रा के दौरान टिकट के संभावित दावेदारों के शक्ति प्रदर्शन के प्रयासों के बीच, मुख्यमंत्री ने शनिवार को कहा कि विधानसभा चुनावों में पार्टी के टिकट सर्वेक्षण के आधार पर मिलेंगे.
Sep 08, 2018 20:34 (IST)
दिल्ली के मुख्यमंत्री और AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल ने यशवंत सिन्हा से कहा, 'आपको चुनाव लड़ना चाहिए'. नोएडा रैली के दौरान यशवंत सिन्हा खुद केजरीवाल के साथ स्टेज पर थे.
Sep 08, 2018 19:48 (IST)
एक्सिस बैंक ने अमिताभ चौधरी को प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया. उनका कार्यकाल एक जनवरी 2019 से 31 दिसंबर 2021 तक होगा.
Sep 08, 2018 19:26 (IST)
पार्टी प्रमुख अमित शाह ने महागठबंधन को ढकोसला, भ्रांति और झूठ करार दिया. उन्‍होंने कहा कि महागठबंधन में जो पार्टियां शामिल हैं उन्‍हें बीजेपी ने 2014 के बाद भी हराया है. महागठबंधन से कोई फर्क नहीं पड़ेगा : बीजेपी की राष्‍ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद निर्मला सीतारमन

Sep 08, 2018 19:12 (IST)
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में इन्द्रावती नदी में नाव के पलटने से हुआ बड़ा हादसा, 1 साल के मासूम सहित 4 महिलाएं बहीं उफनती नदी में. लकड़ी की नाव में सवार थे 13 ग्रामीण. 9 ग्रामीण सुरक्षित पहुंचे किनारे पर. SDRF के 8 जवान लगे हैं रेस्क्यू में. अब तक नहीं मिला बहे लोगों का कोई सुराग. मौके पर भैरमगढ़ तहसीलदार समेत पुलिस के अधिकारी हैं मौजूद. भैरमगढ़ तहसील के चतुआ घाट की घटना.
Sep 08, 2018 19:00 (IST)
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार, अजीत डोभाल शनिवार को बिहार के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे. हालांकि उनकी ये यात्रा निजी बतायी जा रही है. सूत्रों के अनुसार डोभाल पटना पहुंचने के बाद पहले राज्य के पुलिस महानिदेशक से मिलने के बाद राजगीर गये जहां भ्रमण के बाद वो गया जाएंगे. गया में रविवार को अपने पूर्वजों के पिंड दान करने के बाद वो वापस दिल्ली लौट जाएंगे. बिहार सरकार के अधिकारियों का कहना हैं कि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के इस यात्रा के दौरान कोई अधिकारिक बैठक नहीं रखी गयी है. लेकिन पूरी यात्रा के दौरान उनकी सुरक्षा की व्यवस्था का ख़्याल रखा गया है. ये अभी साफ़ नहीं है कि रविवार को दिल्ली वापस लौटने के पूर्व डोभाल क्या मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलेंगे.
Sep 08, 2018 18:48 (IST)
अमित शाह ने पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में कहा : मोदी सरकार भारत निर्माण के लिये जबकि कांग्रेस भारत को तोड़ने के लिये काम कर रही है.
Sep 08, 2018 18:41 (IST)
IND vs ENG 5th test, 2nd day, Live Updates: इंग्लैंड की पहली पारी 332 रनों पर सिमटी, जडेजा ने झटके 4 विकेट
Sep 08, 2018 18:40 (IST)
चीन के दक्षिण पश्चिम युन्नान प्रांत में शनिवार को 5.9 तीव्रता का एक भूकंप आया जिसमें 14 लोग घायल हो गए. प्रांतीय भूकंप वेधशाला के अनुसार अभी तक प्रांत के मोजिआंग हानी स्वायत्तशासी काउंटी में मुख्य भूकंप के बाद 55 और झटके (आफ्टरशॉक) महसूस किए गए. उनमें से एक की तीव्रता तीन, दो की तीव्रता चार और एक की तीव्रता पांच से ज्यादा थी.
Sep 08, 2018 18:25 (IST)
दिल्‍ली में मौसम ने अचानक ली करवट, जल्‍दी ही भारी बारिश के आसार
Sep 08, 2018 18:08 (IST)
तमिलनाडु के विरुद्धनगर और सलेम जिले में शनिवार को पटाखा बनाने वाली दो फैक्टरियों में विस्फोट में चार लोगों की मौत हो गई और इतने ही लोग घायल हो गए. पुलिस ने बताया कि सलेम में अतूर के निकट अवैध पटाखा निर्माण इकाई में विस्फोट में 28 वर्षीय युवक की मौत हो गयी और दो अन्य घायल हो गए.

Sep 08, 2018 18:05 (IST)
बीजेपी राष्‍ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक : निर्मला सीतारमण ने कहा, अटल जी के योगदान को याद किया.
Sep 08, 2018 17:56 (IST)
नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री पुष्‍प कमल दहल 'प्रचंड' ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को किया फोन. दोनों नेताओं के बीच भारत-नेपाल संबंधों में प्रगति समेत अन्‍य मुद्दों पर बात हुई.

Sep 08, 2018 17:54 (IST)
मुरैना : चार आरोपियों पर हत्या का मामला दर्ज, ट्रैक्टर चालक व उसका सहयोगी है शामिल, शुक्रवार को अवैध रेत के ट्रैक्टर ट्राली से डिप्टी रेंजर को मारी थी टक्कर, घटना स्थल पर ही हुई थी मौत, सिर से निकला अधिक खून, शासन ने दिया शहीद का दर्जा, इसमें नियम से मिलने वाली एक करोड़ की राशि तथा परिवार के सदस्य को नौकरी देने की घोषणा.
Sep 08, 2018 17:48 (IST)
दिल्‍ली : शांतिपथ पर शनिवार को सीआईएसएफ की एक गाड़ी में लगी आग. बाद में अग्निशमन कर्मियों की सहायता से आग पर काबू पाया गया. किसी के हताहत होने की खबर नहीं.

Sep 08, 2018 17:36 (IST)
प्रवर्तन निदेशालय ने इंदुमति रिफाइनरी से संबंधित 90 करोड़ रुपये के बैंक कर्ज धोखाधड़ी मामले में तमिलनाडु में नौ स्थानों पर छापा मारा.
Sep 08, 2018 16:58 (IST)
अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पीएम मोदी और अमित शाह समेत पार्टी के अन्य बड़े नेता पहुंचे. इस बैठक में 2019 में आयोजित होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी की तैयारियों पर भी बात हो सकती है.

Sep 08, 2018 16:14 (IST)
बिहार के मुंगेर से पुलिस ने 3 एके-47 राइफलों के साथ एक शख्स को किया गिरफ्तार
Sep 08, 2018 16:05 (IST)


 214 रन पर इंग्लैंड का 8वां विकेट गिरा, बुमराह ने लिया राशिद का विकेट 
Sep 08, 2018 15:50 (IST)
भारत बनाम इंग्लैड के बीच खेले  जा रहे पांचवें और अंतिम टेस्ट में खेल के दूसरे दिन इंग्लैंड पहुंचा दो सौ रन के पार. जोस बटलर और आदिल राशिद क्रीज पर.
Sep 08, 2018 15:07 (IST)

उत्तर प्रदेश: आगरा के बटेश्वर घाट पर सीएम योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में हुआ अटल बिहारी वाजपेयी का अस्थि विसर्जन
Sep 08, 2018 14:45 (IST)
लालू यादव की सेहत पर रांची रिम्स के डायरेक्टर आरके श्रीवास्तव बोले: वह हाइपरटेंशन और हल्के डिप्रेशन से ग्रसित हैं. उनकी हालत स्थिर है और उन्हें शिफ्ट किये जाने की जरूरत नहीं है.
Sep 08, 2018 14:08 (IST)
जम्मू एवं कश्मीर : हुर्रियत कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या
जम्मू एवं कश्मीर के सोपोर इलाके में शनिवार को कुछ अज्ञात बंदूकधारियों ने एक हुर्रियत कार्यकर्ता को गोली मार दी. पुलिस ने यह जानकारी दी. बंदूकधारियों ने बोमानी क्षेत्र में हाकिम-ऊल-रहमान सुल्तानी को करीब से गोली मारी. 
Sep 08, 2018 13:50 (IST)

अमित शाह के नेतृत्व में ही बीजेपी लड़ेगी 2019 का लोकसभा चुनाव, बढ़ाया जाएगा शाह का कार्यकाल. बता दें कि अमित शाह का अध्यक्ष पद का कार्यकाल जनवरी 2019 में खत्म हो रहा है.
Sep 08, 2018 13:46 (IST)
तमिलनाडु के विरुद्धनगर जिले में शनिवार को एक पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट में तीन लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए. पुलिस ने बताया कि यह घटना सुबह की है जब काकीवदनपट्टी में पटाखा बनाने की एक निजी फैक्ट्री में कर्मचारी पटाखा बनाने में आवश्यक रसायनों का मिश्रण तैयार कर रहे थे.
Sep 08, 2018 13:38 (IST)
नेपाल में हेलीकॉप्टर क्रैश, सात लोग थे सवार: समाचार एजेंसी एएफपी
Sep 08, 2018 13:14 (IST)


मध्य प्रदेश: कांग्रेस नेताओं को सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने की सलाह देने वाले संगठन प्रभारी चंद्रप्रभाष को कमलनाथ की फटकार

Sep 08, 2018 12:51 (IST)
बिहार: मोहम्मद शहाबुद्दीन के करीबी सहयोगी राजेश यादव के घर पर फायरिंग, पुलिस जांच में जुटी
Sep 08, 2018 12:31 (IST)
जम्मू-कश्मीर: कठुआ में पुलिस ने होस्टल चलाने वाले एक शख्स को गिरफ्तार किया और वहां से 20 बच्चों को छुड़ाया. डिप्टी कमिश्नर रोहित खजुरिया ने कहा कि बच्चों ने हमें वे उन्हें गालियां देते थे और गलत व्यवहार करते थे. हमारे अधिकारियों ने उन्हें वहां से निकाला और उन्हें नारी निकेतन और बाल आश्रम में रखा. उनमें से 8 लड़कियां और 12 लड़के हैं.
Sep 08, 2018 12:26 (IST)
तमिलनाडु: तिरुवन्नमलई में 8 लेन वाली सलेम-चेन्नई एक्सप्रेसवे के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे योगेंद्र यादव को पुलिस ने हिरासत में लिया
Sep 08, 2018 11:56 (IST)
राजस्थान के बारन जिले में भारी बारि श से बाढ़ जैसे हालात
Sep 08, 2018 11:52 (IST)
बीजेपी के पदाधिकारियों की बैठक में बोले अमित शाह: हम पूर्ण बहुमत से सत्ता में आएंगे, संकल्प की शक्ति को कोई नहीं हरा सकता
Sep 08, 2018 11:31 (IST)
लखनऊ विकास प्राधिकरण में भ्रष्टाचार को लेकर 2 बीजेपी विधायकों ने राज्य सतर्कता आयोग को लिखी चिट्ठी
Sep 08, 2018 11:19 (IST)
राजीव गांधी हत्या मामले में 7 दोषियों के साथ सजा काट रही नलिनी ने अपनी बेटी की शादी में शामिल होने के लिए 6 महीने की परोल की मांग वाली याचिका वापस ली.
Sep 08, 2018 11:11 (IST)
छत्तीसगढ़ : सुकमा में सुरक्षाबलों ने 19 नक्सलियों को गिरफ्तार किया
Sep 08, 2018 11:01 (IST)
तमिलनाडु: चेन्नई में DMK के डिस्ट्रिक्ट सेक्रटरीज, विधायकों और सांसदों की बैठक के दौरान पार्टी अध्यक्ष एमके स्टालिन.
Sep 08, 2018 10:27 (IST)
पेट्रोल-डीजल के बढ़े दाम के विरोध में कांग्रेस द्वारा बुलाए गए भारत बंद को मिला MDMK का समर्थन
Sep 08, 2018 10:09 (IST)
दिल्ली: बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो-दिवसीय बैठक आज से शुरू होगी. आंबेडकर इंटरनैशनल सेंटर के बाहर से तस्वीरें.
Sep 08, 2018 10:08 (IST)
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 2 लाख रुपये के इनामी प्रतिबंधित संगठन KCP-PWG के महासचिव को किया गिरफ्तार
Sep 08, 2018 09:46 (IST)

बिहार: बेगुसराय के एक स्कूल परिसर में स्कूल टीचर्स और गांव वालों द्वारा 3 बदमाशों की पीट-पीटकर हत्या के मामले की जांच में लापरवाही के लिए छौराही के थाना प्रभारी निलंबित
Sep 08, 2018 09:19 (IST)

सड़क न होने की वजह से उत्तर प्रदेश के इटावा में गर्भवती महिला को खाट पर लाद अस्पताल पहुंचाया गया

Sep 08, 2018 07:17 (IST)
दिल्ली में पेट्रोल 39 पैसे और डीजल 44 पैसे फिर महंगा, दिल्ली में पेट्रोल के दाम 80 रुपये प्रति लीटर के पार

दिल्ली में पेट्रोल:  80.38 / Litre
डीजल: 72.51 / Litre

Sep 08, 2018 06:27 (IST)
जम्मू-कश्मीर: हथियार छीनने की कोशिश करने के दौरान एक आतंकवादी मारा गया है, वहीं एक पुलिसकर्मी भी घायल हो गया है. हालांकि, आतंकवादी की पहचान का पता लगाया जा रहा है. घायल पुलिस कर्मियों को अस्पताल ले जाया गया है. शेष आतंकवादियों को गिरफ्तार करने के लिए खोज अभियान शुरू किए गए हैं.