NEWS FLASH: World Cup 2019 IND vs BAN: टीम इंडिया ने बांग्‍लादेश को 28 रन से हराकर सेमीफाइनल में जगह पक्‍की की

देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें..

NEWS FLASH: World Cup 2019 IND vs BAN: टीम इंडिया ने बांग्‍लादेश को 28 रन से हराकर सेमीफाइनल में जगह पक्‍की की

भारतीय जनता पार्टी (BJP) की संसदीय दल की बैठक आज, यानी मंगलवार को होने जा रही है, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित करेंगे. लोकसभा चुनाव में अप्रत्याशित जीत के बाद BJP के संसदीय दल की यह पहली बैठक है, जो सुबह 9:30 बजे से संसद भवन की लाइब्रेरी के जी.एम.सी. बालयोगी सभागृह में होगी. वहीं, उत्तर प्रदेश में उपचुनाव को देखते हुए BSP सुप्रीमो मायावती मंगलवार से जिला स्तर पर बैठकों की शुरुआत करने जा रही हैं. दूसरी ओर, ICC क्रिकेट विश्वकप 2019 के दौरान आज 3 बजे से भारत और बांग्लादेश के बीच मुकाबला होगा. साथ ही, आज से ही गूगल की ईमेल सर्विस जीमेल 'डायनमिक ईमेल' फीचर शुरू करने जा रही है. डायनमिक ईमेल्स की मदद से यूज़र्स मैसेज में रहते हुए ही आसानी से कोई भी एक्शन ले सकेंगे.

Jul 02, 2019 23:04 (IST)
World Cup 2019 IND vs BAN: टीम इंडिया ने बांग्‍लादेश को 28 रन से हराकर सेमीफाइनल में जगह पक्‍की की

Jul 02, 2019 20:46 (IST)
अब तक उपलब्ध रिकॉर्ड के अनुसार जून 2019 सबसे गर्म रहा : यूरोपीय संघीय सेटेलाइट एजेंसी
Jul 02, 2019 20:12 (IST)
विजय माल्‍या को मिली प्रत्‍यर्पण के खिलाफ अपील करने की इजाजत, लंदन की अदालत ने दी इजाजत.

Jul 02, 2019 19:28 (IST)
रूस की पनडुब्बी में आग लगने से 14 नौसैनिकों की मौत : रक्षा मंत्रालय
Jul 02, 2019 18:50 (IST)
IND vs BAN: रोहित शर्मा (104 रन) ने फिर खेली शतकीय पारी, 50 ओवर में टीम इंडिया का स्‍कोर 314/9

Jul 02, 2019 18:48 (IST)
अभिनेता आदित्‍य पंचोली को रेप मामले में सत्र अदालत से 19 जुलाई तक के लिए मिली अंतरिम जमानत.

Jul 02, 2019 18:44 (IST)
गुजरात : गृह मंत्री अमित शाह अहमदाबाद में इनकम टैक्‍स फ्लाईओवर का बुधवार को करेंगे उद्घाटन. वह गुजरात विश्‍वविद्यालय के कार्यक्रम में भी हिस्‍सा लेंगे.

Jul 02, 2019 18:37 (IST)
नागर विमानन नियामक डीजीसीए लैंडिंग के बाद विमानों के रनवे से आगे निकल जाने की घटनाओं के बीच एयरलाइनों को सुरक्षा दिशा-निर्देश जारी करेगा.
Jul 02, 2019 18:33 (IST)
दिल्‍ली : बुधवार को होगी केंद्रीय कैबिनेट की बैठक

Jul 02, 2019 18:33 (IST)
मुंबई क्राइम ब्रांच की एंटी एक्‍टॉर्शन सेल ने दाऊद इब्राहिम के गुर्गे रियाज भाटी को किया गिरफ्तार.

Jul 02, 2019 18:32 (IST)
दिल्ली उच्च न्यायालय ने दिल्ली आरोग्य कोष (डीएके) द्वारा लागू की जा रही स्वास्थ्य योजना पर 'भेदभावपूर्ण' होने का आरोप लगाने वाली याचिका को लेकर 'आप' सरकार से मंगलवार को जवाब मांगा. याचिका में कहा गया है कि यह योजना भेदभावपूर्ण है क्योंकि केवल राष्ट्रीय राजधानी के निवासी ही इसका लाभ उठा सकते हैं.
Jul 02, 2019 18:32 (IST)
राजस्‍थान : मंगरोल बारन इलाके में एक किसान ने की आत्‍महत्‍या. जिलाधिकारी ने कहा, 'उसने एक बैंक से 90,000 रुपये का कर्ज लिया था. उसका एक बेटा और तीन बेटियां हैं. बेटा किसी बीमारी से ग्रस्‍त है जबकि एक बेटी को मानसिक परेशानी है. वह पारिवारिक वजहों से तनाव में था. मामले की जांच की जा रही है.'

Jul 02, 2019 18:32 (IST)
मुंबई : मलाड पूर्व में दीवार हादसे के बाद राहत कार्य जारी, भारी बारिश के बाद हुई घटना में 19 लोगों की हुई मौत. मुख्‍य अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि एक शव के नीचे फंसी हुई महिला को बचाया गया.

Jul 02, 2019 15:13 (IST)
छत्तीसगढ़ में पेट्रोल टैंकर से टकराई कार, छह की मौत

धमतरी (छत्तीसगढ़) से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, धमतरी जिले में एक कार और पेट्रोल टैंकर के बीच हुई टक्कर में छह लोगों की मौत हो गई है. जिला पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 30 पर कुरूद गांव के करीब तेज रफ्तार एक कार और पेट्रोल टैंकर के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई, जिसमें छह लोगों परीक्षित पाल, शुभम त्रिवेदी, राजा सरकार, नंदू उर्फ प्रांजल गुप्ता, अभिषेक जायसवाल और साहिल कुरैशी की मौत हो गई. सभी की उम्र 30 से 35 वर्ष के बीच है.
Jul 02, 2019 15:06 (IST)
पति से तलाक मामले के निपटान पर अमेज़ॉन के संस्थापक की पत्नी को मिेलेंगे 2,622 अरब रुपये

वाशिंगटन से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति तथा अमेज़ॉन के संस्थापक जेफ बेजोस की पत्नी मैकेंजी बेजोस को पति से तलाक पर 38 अरब डॉलर (लगभग 2,622.47 अरब रुपये) मिलेंगे. यह दुनिया का सबसे बड़ा तलाक निपटान का मामला है. बेजोस अमेज़ॉन के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं. मैकेंजी और जेफ का विवाह करीब 26 साल पहले हुआ था.
Jul 02, 2019 14:50 (IST)
दिल्ली : कांग्रेस कार्यालय के बाहर मंगलवार को एक पार्टी कार्यकर्ता ने खुदकुशी करने की कोशिश की. कार्यकर्ता का कहना है, "(कांग्रेस अध्यक्ष) राहुल गांधी को अपना इस्तीफा वापस ले लेना चाहिए, वरना मैं फांसी लगा लूंगा..."

Jul 02, 2019 14:38 (IST)
अपने विवादित बयानों के लिए प्रसिद्ध भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बलिया से विधायक सुरेंद्र सिंह ने अब डॉक्टरों को 'शैतान' और पत्रकारों को 'दलाल' कहा है.
Jul 02, 2019 13:25 (IST)
कांग्रेस सांसद सोनिया गांधी ने लोकसभा में कहा, "पंडित जवाहरलाल नेहरू ने लोक उपक्रमों (PSUs) को 'आधुनिक भारत का मंदिर' बताया था... यह देखकर दुःख होता है कि इस तरह के अधिकतर मंदिर आज खतरे में हैं... मुनाफे के बावजूद उनके कर्मियों को वक्त पर वेतन नहीं मिल रहा है, और कुछ उद्योगपतियों को लाभ पहुंचने के लिए उन्हें दिक्कतों में डाला जा रहा है... जो कुछ HAL, BSNL और MTNL में हो रहा है, वह किसी से छिपा नहीं है... मैं सरकार से आग्रह करती हूं कि रायबरेली की मॉडर्न कोच फैक्टरी तथा अन्य लोक उपक्रमों की रक्षा करें, और कर्मियों व उनके परिवारों को सम्मान दें..."

Jul 02, 2019 12:54 (IST)
यरवदा सेंट्रल जेल में भिड़े दो हत्याभियुक्त, एक ज़ख्मी, अस्पताल में भर्ती

यरवदा सेंट्रल जेल के SP यू.टी. पवार ने बताया, "यरवदा जेल के भीतर आज (मंगलवार को) सुबह दो कैदियों में झगड़ा हो गया... दोनों कैदी IPC की धारा 302 (हत्या) के तहत दर्ज केस में अंडर ट्रायल हैं... दोनों में से एक आरोपी ज़ख्मी हुआ है, और उसे इलाज के लिए ससून अस्पताल में भर्ती करवाया गया है..."

Jul 02, 2019 12:20 (IST)

प्रधानमंत्री छह जुलाई को वाराणसी से भाजपा के सदस्यता अभियान की शुरुआत करेंगे 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी छह जुलाई को वाराणसी से भाजपा के सदस्यता अभियान की शुरुआत करेंगे। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा है कि इस दौरान पूरे देश में हर मतदान केन्द्र पर कम से कम पांच पेड़ लगाए जाने चाहिए। 
Jul 02, 2019 11:47 (IST)
CBI ने 12 राज्यों के 18 शहरों में बैंकिंग धोखाधड़ी अभियुक्तों के खिलाफ 'विशेष अभियान' शुरू किया

बैंक फ्रॉड केसों के सिलसिले में 12 राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों के 18 शहरों में 50 से ज़्यादा ठिकानों पर CBI विशेष अभियान के तहत तलाशी ले रही है. आरोपियों, जिनमें विभिन्न कंपनियां, उनके प्रवर्तक/निदेशक तथा बैंक अधिकारी शामिल हैं, के खिलाफ 14 केस दर्ज किए गए हैं.

Jul 02, 2019 11:40 (IST)
इनर लाइन परमिट (ILP) के नियम को चुनौती देने वाली याचिका सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की. कोर्ट ने हिमाचल प्रदेश का उदाहरण दिया, ILP है, और 98 फीसदी हिन्दू हैं. दरअसल याचिका मे ILP का प्रावधान करने वाले बंगाल ईस्टर्न फ्रंटियर रेगुलेशन, 1873 की धारा 2, 3 और 4 को रद्द करने की मांग की गई थी.
Jul 02, 2019 11:28 (IST)
नेशनल कॉन्फ्रेंस और PDP द्वारा आर्टिकल 370 को लेकर दिए गए बयानों के आधार पर दोनों पार्टियों की मान्यता रद्द करने की मांग करने 'यूथ फॉर इक्वैलिटी' की याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने सुधार के बाद दोबारा दाखिल करने के लिए कहा है. याचिकाकर्ता की मांग को चुनाव आयोग खारिज कर चुका है, और अब याचिकाकर्ता चुनाव आयोग के फैसले को चुनौती देगा.
Jul 02, 2019 11:16 (IST)
दिल्ली : हौज़ काज़ी इलाके में रविवार रात को पार्किंग को लेकर हुए विवाद के बाद दो गुटों में हुए झगड़े और एक मंदिर को तोड़फोड़ दिए जाने के मामले में एक नाबालिग समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

Jul 02, 2019 11:13 (IST)
बिहार में दो मुस्लिम युवकों की हिरासत में कथित रूप से दी गई यातना से मौत के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने SIT जांच से इंकार किया. सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाकर्ता से पटना हाईकोर्ट जाने को कहा, और कहा कि वह इस तरह की गाइडलाइन जारी नहीं करता.
Jul 02, 2019 11:02 (IST)
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भारी बारिश झेल रही मुंबई में मंगलवार सुबह BMC कंट्रोल रूम पहुंचकर हालात का जायज़ा लिया.

Jul 02, 2019 10:58 (IST)
दिल्ली : संसद पुस्तकालय भवन में आयोजित BJP संसदीय दल की बैठक खत्म हुई.

Jul 02, 2019 10:51 (IST)
मेहुल चौकसी को लेकर बॉम्बे HC के फैसले के खिलाफ ED और केंद्र सुप्रीम कोर्ट पहुंचे

NDTV संवाददाता के अनुसार, बैंकों से लोन लेकर फरार भगोड़े कारोबारी मेहुल चौकसी पर केंद्र और प्रवर्तन निदेशालय (ED) सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए हैं, और बॉम्बे हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती दी है. बॉम्बे हाईकोर्ट ने चौकसी के स्वास्थ्य संबंधी दस्तावेज़ मांगे हैं कि क्या वह भारत यात्रा कर सकता है या नहीं. सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि हाईकोर्ट के फैसले से प्रत्यर्पण प्रक्रिया पर असर पड़ेगा. चीफ जस्टिस ने कहा है कि वह मंगलवार को ही इस पर आदेश जारी करेंगे.
Jul 02, 2019 10:48 (IST)
'पुदुच्चेरी की उपराज्यपाल द्वारा की गई अपमानजनक टिप्पणी' को लेकर DMK सांसद टी.आर. बालू ने लोकसभा में कार्यस्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया.

Jul 02, 2019 10:48 (IST)
नेशनल एसेसमेंट एंड एक्रिडिटेशन काउंसिल (NAAC) द्वारा मान्यताप्राप्त कॉलेजों में तकनीकी पाठ्यक्रमों के लिए शिक्षा ऋण पर पाबंदी के मुद्दे को लेकर कांग्रेस सांसद कोदिकुन्नील सुरेश ने लोकसभा में कार्यस्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया.

Jul 02, 2019 10:48 (IST)
कन्नूर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के प्रवक्ता ने बताया, "मुंबई जाने वाली कुछ उड़ानों को बेंगलुरू भेज दिया गया है... बेंगलुरू से मुंबई के बीच उड़ानों का संचालन सामान्य है..."

Jul 02, 2019 10:42 (IST)
असम के तिनसुकिया जिले में आरक्षित वनक्षेत्र में कोयला खदान की गैरकानूनी खुदाई को लेकर कांग्रेस सांसद प्रद्युत बोरदोलोई ने लोकसभा में कार्यस्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया.

Jul 02, 2019 10:40 (IST)
मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (MIAL) के प्रवक्ता ने बताया, "एयरपोर्ट का मुख्य रनवे बंद है, लेकिन वैकल्पिक रनवे चालू है... उड़ानों में देरी और मार्ग परिवर्तन किया जा रहा है..."

Jul 02, 2019 10:38 (IST)
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शताब्दी अस्पताल जाकर मलाड में दीवार गिरने की घटना में ज़ख्मी हुए लोगों का हालचाल जाना. मंत्री योगेश सागर भी उनके साथ मौजूद थे. भारी बारिश के चलते मंगलवार सुबह हुई घटना में 18 लोगों की मौत हुई, तथा 13 अन्य ज़ख्मी हुए.

Jul 02, 2019 10:36 (IST)
तमिलनाडु : हल्के लड़ाकू विमान (LCA) तेजस का फ्यूल टैंक मंगलवार को उड़ान के दौरान सुलूर एयरबेस के निकट खेत में गिर जाने की भारतीय वायुसेना (IAF) जांच कराएगी.

Jul 02, 2019 10:32 (IST)
उत्तर प्रदेश में पुलिस व्यवस्था में भारी बदलाव, 22 IPS अफसरों के तबादले

लखनऊ से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने राज्य की पुलिस व्यवस्था में व्यापक परिवर्तन करते हुए भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के 22 अधिकारियों का तबादला कर दिया है. आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि सरकार ने सोमवार देर रात कई जिलों के पुलिस अधीक्षकों समेत वरिष्ठ अफसरों का स्थानांतरण किया.
Jul 02, 2019 10:27 (IST)
मुंबई : भारी बारिश के चलते सायन पुलिस स्टेशन के बाहर पानी भर गया है.

Jul 02, 2019 10:26 (IST)
अपडेट : भारी बारिश के चलते मुंबई में मलाड ईस्ट के पिंपरीपाड़ा इलाके में झुग्गी बस्ती में दीवार गिरने से मरने वालों की तादाद 18 हो गई है.

Jul 02, 2019 10:24 (IST)
तेलंगाना : भद्राद्रि कोठगुदम जिले के मंडलापल्ली में दो वनाधिकारियों पर सोमवार रात उस समय हमला किया गया, जब उन्होंने कुछ लोगों को वनभूमि को ट्रैक्टर से जोतने से रोका. दोनों अधिकारियों ने पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाई है.

Jul 02, 2019 10:23 (IST)
दिल्ली : संसद पुस्तकालय भवन में जारी BJP संसदीय दल की बैठक में शिरकत करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, BJP के कार्यकारी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा तथा अन्य नेता.

Jul 02, 2019 10:18 (IST)
तमिलनाडु : IAF के LCA तेजस का फ्यूल टैंक उड़ान के दौरान खेत में गिरा

तमिलनाडु : भारतीय वायुसेना (IAF) के हल्के लड़ाकू विमान (LCA) तेजस का फ्यूल टैंक मंगलवार को एक उड़ान के दौरान सुलूर एयरबेस के निकट एक खेत में गिर गया.

Jul 02, 2019 10:06 (IST)
मजबूती के साथ खुले शेयर बाजार

मुंबई से समाचार एजेंसी IANS खे अनुसार, देश के शेयर बाजार मंगलवार को मजबूती के साथ खुले. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 125.18 अंकों की मजबूती के साथ 39,811.68 पर, और निफ्टी 24.7 अंकों की बढ़त के साथ 11,890.30 पर खुला.
Jul 02, 2019 10:03 (IST)
मुंबई : खराब मौसम के चलते 52 उड़ानें रद्द, 54 का मार्ग बदला

मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट (CSMIA) पर खराब मौसम के चलते 52 उड़ानों को रद्द कर दिया गया है, और 54 उड़ानों का मार्ग परिवर्तन किया गया है.

Jul 02, 2019 10:02 (IST)
दिल्ली : संसद पुस्तकालय भवन में BJP संसदीय दल की बैठक जारी है.

Jul 02, 2019 10:02 (IST)
दिल्ली : संसद पुस्तकालय भवन में BJP संसदीय दल की बैठक जारी है.

Jul 02, 2019 09:59 (IST)
पोलैंड : भूकंप के झटकों के बाद खान के धंसने से तीन खनिकों की मौत

वॉरसॉ से समाचार एजेंसी AP के अनुसार, दक्षिणी पोलैंड में भूकंप के कारण एक खान के धंस जाने से तीन खनिकों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए. पोलिश खनन समूह के प्रवक्ता तोमास ग्लोगोवस्की ने बताया कि सोमवार देर रात करीब 2 बजे मुर्की-स्टैज़िक खान में भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिससे वह धंस गई.
Jul 02, 2019 09:41 (IST)
दिल्ली : BJP संसदीय दल की बैठक के लिए पहुंचते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी.

Jul 02, 2019 09:40 (IST)
दिल्ली : BJP संसदीय दल की बैठक के लिए पहुंचते केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह.

Jul 02, 2019 09:40 (IST)
केंद्रीय मंत्री तथा चांदनी चौक लोकसभा सीट से सांसद डॉ हर्षवर्धन ने कहा, "दुर्भाग्यपूर्ण तथा दर्दनाक है... मंदिर के साथ जो कुछ किया गया, वह अक्षम्य है... मुझे बताया गया है कि पुलिस कार्रवाई कर रही है, अपराधियों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा, और दंडित किया जाएगा... मैं लोगों से सद्भाव बनाए रखने की अपील करता हूं..."

Jul 02, 2019 09:24 (IST)
मुंबई में 'स्पाइसजेट' का विमान रनवे पर फिसला, कोई हताहत नहीं

नई दिल्ली से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, मुंबई में सोमवार से जारी मूसलाधार बारिश के कारण जयपुर से आ रहा 'स्पाइसजेट' का एक विमान मुंबई हवाईअड्डे के मुख्य रनवे से फिसलते हुए उससे नीचे उतर गया. घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है.
Jul 02, 2019 09:20 (IST)
दिल्ली : BJP संसदीय दल की बैठक के लिए पहुंचते केंद्रीय संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी.

Jul 02, 2019 09:19 (IST)
मुंबई में मंगलवार पूर्वाह्न लगभग 11:52 बजे लगभग 4.59 मीटर की ऊंचाई का ज्वार बना रहने की आशंका व्यक्त की गई है.

Jul 02, 2019 09:09 (IST)
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में छुट्टी नहीं, सामान्य रूप से होगा कामकाज

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के CEO आशीष कुमार चौहान ने समाचार एजेंसी ANI को बताया, "बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में छुट्टी नहीं रहेगी, और BSE सामान्य रूप से कामकाज करेगा..."

Jul 02, 2019 09:03 (IST)
लगातार बारिश, मौसम विभाग की चेतावनी के मद्देनज़र मुंबई नगर, मुंबई सब-अर्बन व ठाणे में सार्वजनिक अवकाश घोषित

मुंबई में लगातार हो रही बारिश तथा मौसम विभाग की चेतावनी के मद्देनज़र महाराष्ट्र सरकार ने मंगलवार को राज्य के तीन जिलों - मुंबई नगर, मुंबई सब-अर्बन तथा ठाणे - के लिए सार्वजनिक अवकाश घोषित कर दिया है.

Jul 02, 2019 08:28 (IST)
 पश्चिमी दिल्ली के जनकपुरी में दो भाइयों ने अपने घर में पंखे से लटककर खुदकुशी की

पुलिस ने बताया कि यह घटना दिन में करीब साढ़े 12 बजे हुई . मृतकों की पहचान कुणाल अग्रवाल (27) और गौरव अग्रवाल (24) के तौर पर हुई. कैंसर के कारण मां के निधन के बाद से दोनों भाई अवसाद में थे.

Jul 02, 2019 08:19 (IST)
महाराष्ट्र के कल्याण इलाके में तेज बारिश से राष्ट्रीय उर्दू स्कूल की दीवार रात में ढहने से 3 की मौत और 1 शख्स घायल
Jul 02, 2019 08:09 (IST)
मुंबई में भारी बारिश के चलते 54 उड़ानों का रूट बदला, आसपास के एयरपोर्टों की ओर भेजा गया
Jul 02, 2019 07:09 (IST)
महाराष्ट्र सीएम देवेंद्र फडणवीश ने मलाड में दीवार गिरने से मरने वालों के परिजनों को 5-5 लाख रुपए मुआवजे का किया ऐलान
Jul 02, 2019 07:09 (IST)
पुणे: दीवार गिरने से छह लोगों की मौत
Jul 02, 2019 07:08 (IST)
पुणे नगर निकाय: मौसम विभाग द्वारा आने वाले घंटों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है. ऐसे में सभी नागरिकों से जरूरी न होने पर बाहर न निकलने और सावधानी बरतने की अपील की जाती है. आपातकाल की स्थिति में एनडीआरएफ, फायर ब्रिगेड या पुलिस स्टेशन को मदद के लिए कॉल करें.
Jul 02, 2019 07:08 (IST)
मध्य प्रदेश: विदिशा के गंज बासौदा से भाजपा विधायक लीना जैन को डाक के जरिए उन्हें उड़ा देने की धमकी मिली है. साथ ही खत में गृहमंत्री अमित शाह, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और सरकारी अस्पताल को उड़ाने की भी धमकी दी गई है.
Jul 02, 2019 06:59 (IST)
मुंबई में लगातार तेज बारिश का कहर जारी है. मुंबई प्रशासन ने आज सार्वजनिक छुट्टी का ऐलान किया है. सभी सरकारी और प्राइवेट दफ्तर बंद रहेंगे.
Jul 02, 2019 05:27 (IST)
मुंबई के मलाड में  भारी बारिश की वजह से गिरी दीवार के नीचे दबकर करीब 12 लोगों की मौत हो गई जबकि 13 लोग घायल हो गए हैं. 

Jul 02, 2019 05:24 (IST)
पुणे के सिंहगढ़ कॉलेज की दीवार गिरने से 6 लोगों की मौत हो गई जबकि चार लोग हो गए हैं. 
Jul 02, 2019 03:40 (IST)
मुंबई में भारी बारिश की वजह से कई ट्रेनें रद्द हो गईं और स्कूल बंद रखने का आदेश दिया गया है.