NEWS FLASH: महाराष्ट्र में तीनों दल आज पेश कर सकते हैं सरकार बनाने का दावा

देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें...

NEWS FLASH: महाराष्ट्र में तीनों दल आज पेश कर सकते हैं सरकार बनाने का दावा

देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें...

Nov 23, 2019 22:14 (IST)
उच्चतम न्यायालय रविवार को शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस की याचिका पर सुनवाई करेगा जिसमें महाराष्ट्र के राज्यपाल के उस निर्णय को चुनौती दी गयी थी जिसके तहत उन्होंने देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई थी.

Nov 23, 2019 21:48 (IST)
शरद पवार के साथ 49 विधायक होने का दावा, सभी विधायकों को किसी होटल में ले जाया जा रहा है.

Nov 23, 2019 21:02 (IST)
NCP के विधायक दल की बैठक के बाद बोले पार्टी प्रवक्‍ता नवाब मलिक, पार्टी अजित पवार के फैसले से खुश नहीं. बैठक में पार्टी के 50 विधायक पहुंचे. बैठक में अजित पवार को विधायक दल के नेता पद से हटाने पर प्रस्‍ताव पारित किया गया. जब तक नया नेता नहीं चुना जाएगा तब तक के लिए जयंत पाटिल को दी गई जिम्‍मेदारी. मीटिंग के लिए लेटर पर कवरिंग लेटर लगाया गया. अजित पवार से पार्टी सहमत नहीं. विधानसभा में बहुमत साबित नहीं कर पाएगी यह सरकार.
Nov 23, 2019 20:42 (IST)
NCP के विधायक दल की बैठक में पार्टी के 50 विधायक पहुंचे.

Nov 23, 2019 20:27 (IST)
बीजेपी के राज्यसभा सांसद संभाजी छत्रपति ने केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद को पत्र लिखकर माफी मांगने की मांग की, रविशंकर प्रसाद ने शनिवार को बीजेपी मुख्यालय पर अपनी प्रेस कांफ्रेंस में छत्रपति शिवाजी का उल्लेख करते हुए बार-बार सिर्फ शिवाजी-शिवाजी बोला. संभाजी के मुताबिक यह आदरयुक्त नहीं है. पत्र में उन्होंने आपत्ति जताई. संभाजी छत्रपति शिवाजी के वंशज हैं.
Nov 23, 2019 19:32 (IST)
शुरू हुई एनसीपी की बैठक, पार्टी प्रमुख शरद पवार भी पहुंचे.

Nov 23, 2019 05:22 (IST)
झारखंड में भाजपा के चुनाव प्रचार को धार देने 25 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुमला जाएंगे

Nov 23, 2019 01:07 (IST)
महाराष्ट्र में नयी सरकार का नेतृत्व उद्धव ठाकरे करेंगे : पवार

महाराष्ट्र में नई सरकार का गठन शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में किया जाएगा. NCP अध्यक्ष शरद पवार ने यह जानकारी दी.