NEWS FLASH: पीएमसी बैंक के पूर्व प्रबंध निदेशक जॉय थॉमस को पीएमसी बैंक धोखाधड़ी मामले में मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया

देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें...

NEWS FLASH: पीएमसी बैंक के पूर्व प्रबंध निदेशक जॉय थॉमस को पीएमसी बैंक धोखाधड़ी मामले में मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया

देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें...

Oct 04, 2019 21:10 (IST)
ट्रंप ने कहा, महाभियोग पर संसद (कांग्रेस) के साथ सहयोग करेंगे या नहीं इसे लेकर अभी उन्होंने कोई राय कायम नहीं की है.
Oct 04, 2019 19:19 (IST)
पीएमसी बैंक के पूर्व प्रबंध निदेशक जॉय थॉमस को पीएमसी बैंक धोखाधड़ी मामले में मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया.
Oct 04, 2019 18:39 (IST)
कांग्रेस ने रायबरेली से विधायक अदिति सिंह को पार्टी व्हिप का उल्लंघन कर उत्तर प्रदेश विधानसभा के विशेष सत्र में भाग लेने पर 'कारण बताओ' नोटिस जारी किया.

Oct 04, 2019 18:24 (IST)
भारत ने कश्मीर मुद्दे पर तुर्की एवं मलेशिया के बयान की 'कड़ी निंदा' करते हुए देश के आंतरिक मुद्दे से जुड़े विषय पर इन दोनों के बयान को 'तथ्य से परे' बताया तथा मित्रतापूर्ण संबंधों की ओर ध्यान दिलाते हुए उनसे ऐसे बयान देने से बचने को कहा है.
Oct 04, 2019 17:08 (IST)
पीएमसी बैंक घोटाले के मामले में एचडीआईएल के वधावन पिता-पुत्र को नौ अक्टूबर तक के लिए पुलिस हिरासत में भेजा गया : अधिकारी
Oct 04, 2019 16:34 (IST)
दिल्ली : NIA की विशेष अदालत ने वर्ष 2017 के टेरर फंडिंग केस में अलगाववादी यासीन मलिक की न्यायिक हिरासत 23 अक्टूबर तक के लिए बढ़ा दी है.

Oct 04, 2019 16:31 (IST)
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के लोगों से नियंत्रण रेखा की तरफ बढ़ने के लिए कहने वाले बयान पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा, "उन्होंने उकसावे वाले गैर-ज़िम्मेदार बयान संयुक्त राष्ट्र महासभा में भी दिए थे... मुझे लगता है, वह अंतरराष्ट्रीय संबंधों को चलाना नहीं जानते... सबसे गंभीर बात यह है कि उन्होंने खुले तौर पर भारत के खिलाफ जेहाद का आह्वान किया, जो सामान्य नहीं है..."

Oct 04, 2019 16:26 (IST)
अलगाववादी यासीन मलिक को वर्ष 2017 के टेरर फंडिंग केस के सिलसिले में दिल्ली की अदालत में पेश किया गया.

Oct 04, 2019 16:24 (IST)
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में तुर्की द्वारा कश्मीर मुद्दा उठाए जाने पर कहा, "हम तुर्की सरकार से आह्वान करते हैं कि ज़मीनी हालात को सही तरीके से समझें, और उसके बाद ही आइंदा कोई बयान जारी करें... यह ऐसा मामला है, जो पूरी तरह भारत का आंतरिक मुद्दा है..."

Oct 04, 2019 16:20 (IST)
भारतीय जनता पार्टी (BJP) की उत्तराखंड इकाई ने 'पार्टी-विरोधी गतिविधियों में लिप्त' होने के कारण 90 सदस्यों को निष्कासित कर दिया है.

Oct 04, 2019 16:19 (IST)
अयोध्या मामला : CJI रंजन गोगोई ने कहा कि 17 अक्टूबर तक मामले की सुनवाई पूरी होगी
अयोध्या राम जन्मभूमि मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सभी पक्षों को कहा कि 17 अक्टूबर तक बहस पूरी करें. पहले सुप्रीम कोर्ट इन सभी पक्षों को 18 अक्टूबर तक बहस पूरी करने के लिए कहा था.
Oct 04, 2019 15:59 (IST)
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने यह पूछे जाने पर कि क्या (बाढ़ से हुई तबाही के लिए) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ज़िम्मेदारी लेनी चाहिए, क्योंकि वह 15 साल से सत्ता में हैं, कहा, "निश्चित तौर पर... ताली सरदार को, तो गाली भी सरदार को... यह दुनिया की रीत है..."

Oct 04, 2019 15:54 (IST)
BSE सेंसेक्स में 433.56 अंक की गिरावट, 37,673.31 पर पहुंचा. NSE निफ्टी भी 139.25 अंक गिरकर 11,174.75 पर पहुंचा.

Oct 04, 2019 15:30 (IST)
राहुल, प्रियंका पर नकवी का प्रहार : झूठ का झुनझुना बजाने से कोई फायदा नहीं होगा

नई दिल्ली से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के नरेंद्र मोदी सरकार पर हमले पर पलटवार करते हुए केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने शुक्रवार को कहा कि झूठ का झुनझुना बजाने से मुख्य विपक्षी पार्टी को कोई फायदा नहीं होगा. नकवी ने संवाददाताओं से कहा, "कांग्रेस में हर व्यक्ति राजनीतिक पलायन करने जा रहा है... जब नीतियों को लेकर भ्रम और नेतृत्व में विभाजन हो, तो यही होता है..."
Oct 04, 2019 15:28 (IST)
दिल्ली : तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने शुक्रवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की.

Oct 04, 2019 15:09 (IST)
हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) ने 17 प्रत्याशियों की सूची जारी की है.

Oct 04, 2019 15:04 (IST)
गोहाना : ओलिम्पिक पदक विजेता तथा हरियाणा विधानसभा चुनाव में बड़ोदा सीट से BJP प्रत्याशी योगेश्वर दत्त ने शुक्रवार को नामांकन पत्र दाखिल किया. इस अवसर पर केंद्रीय खेलमंत्री किरेन रिजिजू भी मौजूद थे.

Oct 04, 2019 14:45 (IST)
दिल्ली : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की.

Oct 04, 2019 14:41 (IST)
NDTV संवाददाता के अनुसार, भीमा कोरेगांव केस में सुप्रीम कोर्ट ने गौतम नवलखा को राहत देते हुए महाराष्ट्र सरकार से कहा है कि जब तक कोर्ट में सुनवाई जारी है, नवलखा के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाए. सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार से नवलखा के खिलाफ सबूत भी मांगे हैं. मामले की अगली सुनवाई 15 अक्टूबर को 3 बजे होगी.
Oct 04, 2019 14:38 (IST)
नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने NDTV से कहा, "व्यक्तिगत आयकर की दरें घटाए जाने की मांग हमने सुनी है... मुझे पूरा भरोसा है कि इस मुद्दे पर सरकार में वार्ता हो रही है, चर्चा हो रही है, सलाह-मशविरा किया जा रहा है... लेकिन यह ऐसा मुद्दा है, जिस पर आसानी से टिप्पणी नहीं की जा सकती..."
Oct 04, 2019 14:33 (IST)
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पुत्र वैभव गहलोत राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं.

Oct 04, 2019 14:31 (IST)
महाराष्ट्र : राज्यमंत्री तथा मौजूदा BJP विधायक चंद्रशेखर बावनकुले की पत्नी ज्योति ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में काम्पटी विधानसभा क्षेत्र से नामांकन पत्र दाखिल किया है. पार्टी ने इस बार बावनकुले को टिकट नहीं दिया है.

Oct 04, 2019 14:19 (IST)
PMC बैंक मामला : हाउसिंग डेवलपमेंट इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (HDIL) के निदेशकों तथा लोन डीफॉल्ट के आरोपियों सारंग वधावन तथा राकेश वधावन को एस्प्लेनेड कोर्ट ने 9 अक्टूबर तक के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया है.

Oct 04, 2019 14:17 (IST)
भारतीय सेना के मेजर अब्दुल कादिर ने 2 अक्टूबर को इंडोनेशिया के बाटम में आयोजित की गई 53वीं एशियाई बॉडीबिल्डिंग तथा फिज़ीक स्पोर्ट्स चैम्पियनशिप में रजत पदक जीता है.

Oct 04, 2019 14:13 (IST)
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने नासिक मध्य सीट से हेमलता निनाद पाटिल तथा शिरडी से सुरेश जगन्नाथ थोराट को प्रत्याशी घोषित किया है.

Oct 04, 2019 14:08 (IST)
छत्तीसगढ़ : प्रेम विवाह करने पर समाज से निकाला, सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

रायगढ़ से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, जिले में प्रेम विवाह करने वाले तीन युगलों के परिवारों का सामाजिक बहिष्कार करने के आरोप में पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. जिले के कोसीर थाना क्षेत्र के प्रभारी जे.आर. चौहान ने शुक्रवार को बताया कि क्षेत्र के कपिस्दा गांव में एक ही परिवार के दो युवक संजय लहरे और सोहन लहरे ने गांव की हेमलता जाटवर और पूर्णिमा भारद्वाज से तथा अन्य युवक गौतम जाटवर ने भाठागांव निवासी त्रिशला सुमन से पारिवारिक रजामंदी से प्रेम विवाह किया था.
Oct 04, 2019 13:58 (IST)
मथुरा नगर निगम ने स्थापित किया प्लास्टिक से डीज़ल बनाने का कारखाना

मथुरा से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, मथुरा-वृंदावन नगर निगम ने प्लास्टिक से डीज़ल बनाने का एक कारखाना स्थापित किया है, जहां रोज़ाना छह टन सिंगल यूज़ तथा रिसाइकिल प्लास्टिक से डीज़ल तैयार किया जाएगा. सांसद हेमा मालिनी ने गुरवार को यमुनापार स्थित नगला कोल्हू में इस संयंत्र का उद्घाटन किया. PPP मॉडल पर स्थापित इस परियोजना की संचालक बेंगलुरू की एक निजी कंपनी पीटरसन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी है, जो एक पखवाड़े में प्लांट से डीज़ल बनाना शुरू कर देगी.
Oct 04, 2019 13:42 (IST)
आवास एवं शहरी मामलों के केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी तथा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने नजफगढ़ के शहरी ग्रामीण इलाके को दिल्ली मेट्रो नेटवर्क के द्वारका से जोड़ने वाली 4.2 किलोमीटर लंबी ग्रे लाइन पर पहली ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस कॉरिडोर में तीन स्टेशन - द्वारका (ब्लू लाइन के साथ इंटरचेंज), नांगली और नजफगढ़ हैं.

Oct 04, 2019 13:26 (IST)
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केरल के वायनाड में कहा, "भारत की सबसे बड़ी ताकत उसकी अर्थव्यवस्था थी, जिसे (प्रधानमंत्री) नरेंद्र मोदी और BJP ने नष्ट कर दिया है... उन्हें जवाब देना चाहिए कि उन्होंने ऐसा क्यों किया, क्यों उन्होंने देश में भयावह बेरोज़गारी पैदा की...? यह मुददे हैं, जिनमें नरेंद्र मोदी को चर्चा करनी चाहिए..."

Oct 04, 2019 13:11 (IST)
अब पाकिस्तान हमारे पायलटों से हमारी बातचीत नहीं सुन पाएगा : IAF प्रमुख

भारतीय वायुसेना (IAF) प्रमुख एयर चीफ मार्शल राकेश कुमार सिंह भदौरिया ने समाचार एजेंसी ANI के सवाल - क्या पाकिस्तान भारत द्वारा अपने पायलटों से की जाने वाली बातचीत को जाम कर सकेगा, जिस तरह उसने विंग कमांडर अभिनंदन वर्द्धमान के मामले में किया था - पर कहा, "हमने सुरक्षित रेडियो संचार सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाए हैं... वे अब हमारी बातचीत नहीं सुन पाएंगे..."

Oct 04, 2019 13:05 (IST)
भारतीय वायुसेना (IAF) प्रमुख एयर चीफ मार्शल राकेश कुमार सिंह भदौरिया ने 27 फरवरी को श्रीनगर में हुए एमआई-17 चॉपर क्रैश पर कहा, "कोर्ट ऑफ एन्क्वायरी पूरी हो गई है, और यह हमारी ही गलती थी, क्योंकि हमारी मिसाइल ने हमारे ही चॉपर को मार गिराया था... हम दो अफसरों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे... हम स्वीकार करते हैं कि यह हमारी बड़ी गलती थी, और हम सुनिश्चित करेंगे कि इस तरह की गलती भविष्य में नहीं दोहराई जाए..."

Oct 04, 2019 12:22 (IST)
INX मीडिया मामले में पी. चिदम्बरम की ज़मानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने CBI को नोटिस जारी किया. मामले की सुनवाई 15 अक्टूबर को की जाएगी.
Oct 04, 2019 12:05 (IST)
RBI ने रेपो रेट में की कटौती, लोन पर ब्याज दर में हो सकती है कमी

भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने आर्थिक वृद्धि की गति बढ़ाने के मद्देनजर मौद्रिक नीति (Monetary Policy) में समायोजन बिठाने वाला नरम रुख बरकरार रखा, और RBI गवर्नर शक्तिकांत दास की अध्यक्षता वाली मौद्रिक नीति समिति ने रेपो रेट (Repo Rate) को 25 आधार अंक (Basis Points) घटा दिया, जो अब यह 5.40 फीसदी से घटकर 5.15 फीसदी हो गया है. रेपो रेट वह दर होती है, जिस पर RBI अन्य बैंकों को कम अवधि के ऋण दिया करता है. इस वर्ष के दौरान लगातार पांचवीं बार रेपो रेट में कटौती की गई है, और इस कैलेंडर वर्ष में अब तक 135 आधार अंक, यानी 1.35 प्रतिशत की कमी की जा चुकी है.
Oct 04, 2019 11:40 (IST)
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने दिल्ली में कहा, "मैं प्राइवेट सेक्टर को रक्षा उद्योग में सक्रिय भागीजारी के लिए आमंत्रित करता हूं... हमारा लक्ष्य रक्षा उद्योग को वर्ष 2025 तक 26 अरब अमेरिकी डॉलर का उद्योग बनाना है... हम नए विचारों के लिए तैयार हैं..."

Oct 04, 2019 11:38 (IST)
महाराष्ट्र : बॉम्बे हाईकोर्ट ने BMC के उस निर्णय के खिलाफ दायर सभी याचिकाएं खारिज कर दी हैं, जिसमें मेट्रो कार शेड बनाने के लिए मुंबई के आरे वन के 2,700 पेड़ गिराए जाने की अनुमति दी गई थी.

Oct 04, 2019 11:32 (IST)
कांग्रेस नेता संजय निरूपम ने कहा, "लगता है, पार्टी को मेरी ज़रूरत नहीं है..."
Oct 04, 2019 11:17 (IST)
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस तथा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने नागपुर में रोड शो किया. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में देवेंद्र फडणवीस नागपुर दक्षिण पश्चिम सीट से नामांकन पत्र दाखिल करने जा रहे हैं.

Oct 04, 2019 11:05 (IST)
दस्सम जलप्रपात के निकट माओवादियों से मुठभेड़ में झारखंड जगुआर के दो जवानों ने जान गंवाई है.

Oct 04, 2019 10:34 (IST)
सेंसेक्स 300 अंक उछला, निफ्टी में भी तेजी

नई दिल्ली से समाचार एजेंसी IANS के अनुसार, भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समीक्षा की बैठक के नतीजों की घोषणा से पहले शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत तेजी के साथ हुई और सेंसेक्स करीब 300 अंकों की बढ़त के साथ खुला. निफ्टी ने भी 74 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत की.
Oct 04, 2019 10:32 (IST)
लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ-दिल्ली तेजस एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने के बाद कहा, "यह देश की पहली कॉरपोरेट ट्रेन है... मैं इसमें यात्रा करने वाले पहले यात्रियों को बधाई देता हूं, और उम्मीद करता हूं कि अन्य शहरों को जोड़ने के लिए भी इसी तरह की पहल की जाएगी..."

Oct 04, 2019 10:09 (IST)
रोहतक : हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री तथा कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने राज्य विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले हवन किया. भूपेंद्र सिंह हुड्डा राज्य की गढ़ी सांपला-किलोई सीट से चुनाव लड़ने जा रहे हैं.

Oct 04, 2019 10:05 (IST)
PMC बैंक मामला : प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने आर्थिक अपराध शाखा (EOW) की FIR के आधार पर एन्फोर्समेंट केस इन्फॉर्मेशन रिपोर्ट (ECIR) दर्ज कर ली है.

Oct 04, 2019 10:03 (IST)
मथुरा में खुला उत्तर प्रदेश का पहला बिजली थाना, पहले ही दिन आठ मामले दर्ज

मथुरा (उत्तर प्रदेश) से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, मथुरा जिले में उत्तर प्रदेश का पहला बिजली थाना स्थापित किया गया और पहले ही दिन थाने में आठ मामले दर्ज हुए. मथुरा के ग्रामीण क्षेत्र के अधीक्षण अभियंता विनोद गंगवार ने कहा, "कृष्णानगर के बिजलीघर परिसर में गुरुवार को चार कमरों में स्थापित किए गए थाने में पांच उप-निरीक्षक, नौ हैड कॉन्स्टेबल, नौ कॉन्स्टेबल, चार मुंशी-सह-कम्प्यूटर ऑपरेटरों की नियुक्ति हो गई है, जो निरीक्षक रणवीर सिंह के अंतर्गत कार्य करेंगे..."
Oct 04, 2019 09:57 (IST)
वायनाड : कांग्रेस नेता राहुल गांधी सुल्तान बठेरी में युवाओं के साथ दिखे, जो केरल और कर्नाटक को जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 766 पर यात्रा पर लगाई गई पाबंदी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं.

Oct 04, 2019 09:44 (IST)
हरियाणा तथा महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार करने की खातिर कांग्रेस नेता राहुल गांधी 10 से 19 अक्टूबर के बीच दोनों राज्यों में रोड शो और रैलियां करेंगे.

Oct 04, 2019 09:43 (IST)
गोवा : राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजित डोभाल ने उत्तरी गोवा के सिन्केरिम में दो-दिवसीय गोवा मैरिटाइम कॉन्क्लेव का उद्घाटन किया.

Oct 04, 2019 09:25 (IST)
दिल्ली मेट्रो की द्वारका-नजफगढ़ लाइन आज से यात्रियों के लिए होगी शुरू

नई दिल्ली से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, नजफगढ़ के शहरी ग्रामीण इलाके को पहली बार दिल्ली मेट्रो से जोड़ने वाली 4.2 किलोमीटर लंबी ग्रे लाइन पर सेवाएं शुक्रवार शाम से यात्रियों के लिए शुरू हो जाएंगी. अधिकारियों ने बताया कि इस कॉरिडोर में तीन स्टेशन - द्वारका (ब्लू लाइन के साथ इंटरचेंज), नांगली और नजफगढ़ हैं.
Oct 04, 2019 09:23 (IST)
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव : भारतीय जनता पार्टी (BJP) नेता एकनाथ खड़से की पुत्री रोहिणी खड़से मुक्तईनगर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगी.

Oct 04, 2019 09:14 (IST)
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव : BJP ने जारी की सात प्रत्याशियों की चौथी सूची

भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए सात प्रत्याशियों के नामों के साथ चौथी सूची जारी कर दी है.

Oct 04, 2019 09:01 (IST)
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव : नामांकन की आज आखिरी तारीख, सीएम देवेंद्र फडणवीस भरेंगे नागपुर से पर्चा 
Oct 04, 2019 07:17 (IST)
रेल मंत्री पीयूष गोयल और केंद्रीय मंत्रियों हर्षवर्धन और हरसिमरत कौर बादल ने आज नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर 'सरबत दा भल्ला एक्सप्रेस' को हरी झंडी दिखाई. नई दिल्ली-लुधियाना इंटरसिटी को अब सरबत दा भल्ला एक्सप्रेस के नाम से जाना जाएगा. 


Oct 04, 2019 00:53 (IST)
INX मीडिया मामले में पी चिदंबरम की ज़मानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा. जस्टिस आर बानुमति और जस्टिस ए एस बोपन्ना मामले की सुनवाई करेंगे. पी चिदंबरम ने दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनोती दी है. दिल्ली हाईकोर्ट ने चिदंबरम को जमानत देने से इनकार कर दिया था.
Oct 04, 2019 00:52 (IST)
अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट 37वें दिन की सुनवाई करेगा. सुन्नी वक्फ बोर्ड अपनी दलीलें कोर्ट के समाने रखेगा। हिन्दू पक्षकारों की गुरुवार को पूरी कर ली गयी है.
Oct 04, 2019 00:52 (IST)
आम्रपाली ग्रुप के मामले में सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा. पिछली सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने नेशनल बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NBCC), होम बायर्स से इसके अनबिके फ्लैट्स से निपटने का सुझाव मांगा है. आम्रपाली की अभी भी 2,300 करोड़ रुपये की अनसोल्ड इन्वेंट्री बची है.