NEWS FLASH: सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद बोले शरद पवार, 'बीजेपी को लेकर शिवसेना के तेवर सख्‍त, हमारे पास नंबर नहीं हैं'

देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें...

NEWS FLASH: सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद बोले शरद पवार, 'बीजेपी को लेकर शिवसेना के तेवर सख्‍त, हमारे पास नंबर नहीं हैं'

देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें...

Nov 04, 2019 18:47 (IST)
सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद बोले शरद पवार, 'बीजेपी को लेकर शिवसेना के तेवर सख्‍त, हमारे पास नंबर नहीं हैं.'
Nov 04, 2019 18:32 (IST)
सांसद हंस राज हंस के दफ्तर के बाहर कार सवार ने की फायरिंग, दफ्तर बंद था किसी को गोली नहीं लगी. डीसीपी के मुताबिक फायरिंग करने वाला सफेद पायजामे में और केसरिया कुर्ते में था. फायरिंग करने के बाद शख्‍स ने कहा, 'मिलने का टाइम दिया था सांसद ने लेकिन मिले नहीं.' फायरिंग करके आरोपी फरार.

Nov 04, 2019 18:18 (IST)
एनजीटी ने दिल्ली के मुख्य सचिव, डीसीसी अध्यक्ष, सीबीसीपी के सदस्य सचिव और वन एवं पर्यावरण मंत्रालय के सचिव को सम्मन जारी कर उनसे कल सुबह यानी मंगलवार को साढ़े दस बजे पेश होने को कहा.

Nov 04, 2019 18:06 (IST)
RCEP व्‍यापार समझौते से अलग रहेगा भारत : सूत्र

Nov 04, 2019 17:48 (IST)
महाराष्‍ट्र के राज्‍यपाल से मुलाकात के बाद बोली शिवसेना, गतिरोध के लिए हम जिम्‍मेदार नहीं. जिसके पास भी बहुमत होगा वो सरकार बनाएगा.
Nov 04, 2019 17:32 (IST)
सोनिया गांधी से मिलने उनके आवास पर पहुंचे राष्‍ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) प्रमुख शरद पवार.

Nov 04, 2019 17:04 (IST)
भाजपा विधायक ज्ञानचंद गुप्ता हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष निर्वाचित हुए.
Nov 04, 2019 16:59 (IST)
शिवसेना नेता संजय राउत राजभवन पहुंचे, रामदास कदम भी उनके साथ.
Nov 04, 2019 16:29 (IST)
ऑड-ईवन योजना से दिल्‍ली में कितना प्रदूषण कम हुआ, इस पर शुक्रवार को आंकड़े या रिकॉर्ड सामने रखने को कहा.

Nov 04, 2019 16:24 (IST)
भारतीय जनता पार्टी (BJP) के पंचकूला से विधायक ज्ञानचंद गुप्ता को सोमवार को सर्वसम्मति से हरियाणा विधानसभा का स्पीकर चुन लिया गया.

Nov 04, 2019 16:11 (IST)
पराली जलाने को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिवों को जारी किया समन.

Nov 04, 2019 15:17 (IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में वियतनाम के प्रधानमंत्री एन्गुयेन ज़ुआन फुक से मुलाकात की.

Nov 04, 2019 15:04 (IST)
हरियाणा-UP सीमा पर 50 लाख रुपये की अवैध शराब जब्त

मुज़फ़्फ़रनगर से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, शामली जिले में हरियाणा-उत्तर प्रदेश सीमा पर बिदोली जांच चौकी के समीप 50 लाख रुपये कीमत की शराब की 10,000 से अधिक पेटियां जब्त की गई हैं. पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने सोमवार को पत्रकारों को बताया कि हरियाणा के अंबाला से बिहार में इन पेटियों की तस्करी की जा रही थी.
Nov 04, 2019 14:45 (IST)
हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा, "हरियाणा सरकार ने केंद्र सरकार से दिल्ली में प्रदूषण के मुद्दे पर संयुक्त बैठक बुलाने का आग्रह किया है... मैंने आज ही कार्यभार संभाला है, मैं भी अपनी नई हैसियत में प्रधानमंत्री को इस मुद्दे पर खत लिखूंगा..."

Nov 04, 2019 13:46 (IST)
जम्मू एवं कश्मीर के श्रीनगर में ग्रेनेड विस्फोट, चार ज़ख्मी

NDTV संवाददाता के अनुसार, जम्मू एवं कश्मीर के श्रीनगर में मौलाना आज़ाद रोड पर ग्रेनेड विस्फोट में चार लोग ज़ख्मी हुए हैं.
Nov 04, 2019 13:42 (IST)
बॉम्बे हाईकोर्ट ने PMC बैंक मामले में शपथपत्र दाखिल करने के लिए भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) को 13 नवंबर तक का वक्त दिया है. याचिकाओं पर अगली सुनवाई 19 नवंबर को की जाएगी.

Nov 04, 2019 13:08 (IST)
भारत से एक हजार से ज्यादा सिख श्रद्धालु रविवार को पाकिस्तानी शहर हसन अब्दाल स्थित गुरुद्वारा पंजा साहिब पहुंचे
Nov 04, 2019 12:15 (IST)
राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को हवा की गति में मामूली वृद्धि होने से प्रदूषण के स्तर में कुछ कमी आई है लेकिन वायु गुणवत्ता अब भी 'बेहद गंभीर' की श्रेणी में बनी हुई है.
Nov 04, 2019 11:47 (IST)
महाराष्ट्र में बेमौसम की बारिश से प्रभावित किसानों के लिए केंद्र सरकार से अधिक सहायता मांगने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की खातिर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस दिल्ली पहुंच गए हैं.

Nov 04, 2019 11:41 (IST)
दिल्ली में ऑड-ईवन योजना लागू होने के बाद सोमवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, मंत्रिगण गोपाल राय व सत्येंद्र जैन सम संख्या वाली कारों में कार्यालय के लिए रवाना हुए.

Nov 04, 2019 11:28 (IST)
रुपया शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 16 पैसे मजबूत

मुंबई से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, स्थानीय बाजार में विदेशी पूंजी निवेश लगातार बने रहने और कच्चे तेल में नरमी के रुझान के बीच अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये की विनियम दर सोमवार को शुरुआती कारोबार में 16 पैसे बढ़कर 70.65 रुपये प्रति डॉलर पर चल रही थी.
Nov 04, 2019 11:18 (IST)
हरियाणा : करनाल के हरिसिंह पुरा गांव में 50 फुट गहरे बोरवेल में गिरी पांच साल की बच्ची की मौत हो गई है.

Nov 04, 2019 11:14 (IST)
NDTV संवाददाता के अनुसार, जस्टिस अकील कुरैशी की नियुक्ति के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को 7 नवंबर तक का वक्त दिया. केंद्र सरकार ने कोर्ट को बताया कि नियुक्ति पर निर्णय अंतरिम चरण में है, लेकिन कुछ प्रशासनिक कारण हैं. CJI ने कहा, जब कॉलेजियम ने सिफारिश की है, तो क्या प्रशासनिक कारण हैं.
Nov 04, 2019 11:11 (IST)
नीतीश कटारा हत्याकांड में दोषी विकास यादव की परोल याचिका खारिज

NDTV संवाददाता के अनुसार, वर्ष 2002 के नीतीश कटारा हत्याकांड में दोषी विकास यादव को झटका देते हुए सुप्रीम कोर्ट ने उसकी परोल याचिका खारिज कर दी है.
Nov 04, 2019 11:10 (IST)
तमिलनाडु : तंजावुर के पिल्लयारपट्टी में सोमवार को तमिल कवि तथा दार्शनिक तिरुवल्लुवर की प्रतिमा को तोड़फोड़ दिया गया. पुलिस ने केस दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है.

Nov 04, 2019 11:01 (IST)
किसानों को किसी भी कीमत पर बचाने की ज़रूरत है : शिवसेना

मुंबई से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, शिवसेना ने सोमवार को कहा कि महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर जारी खींचतान के बीच बारिश प्रभावित किसानों को दरकिनार नहीं किया जाना चाहिए. साथ ही पार्टी ने किसानों को लगभग 30,000 करोड़ रुपये का राहत पैकेज प्रदान किए जाने की मांग की. शिवसेना ने अपने मुखपत्र 'सामना' के संपादकीय में कहा कि किसानों को किसी भी कीमत पर बचाए जाने की ज़रूरत है.
Nov 04, 2019 10:56 (IST)
लुधियाना : पंजाब में किसानों द्वारा पराली जलाया जाना जारी है. तस्वीरें कोट माना गांव से.

Nov 04, 2019 10:51 (IST)
वर्ष 1984 के सिख-विरोधी दंगों से जुड़ा केस : सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि वह दोषी करार दिए गए पूर्व सांसद सज्जन कुमार की ज़मानत याचिका पर विचार करेगा. सज्जन कुमार को इस मामले में उम्रकैद की सज़ा सुनाई गई है.

Nov 04, 2019 10:50 (IST)
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया साइकिल से आज अपने ऑफिस गए
Nov 04, 2019 10:49 (IST)
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) प्रमुख शरद पवार सोमवार को दिल्ली में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे.

Nov 04, 2019 10:38 (IST)
जम्मू : जम्मू एवं कश्मीर के उपराज्यपाल गिरीशचंद्र मुर्मू ने सचिवालय पर सलामी गारद का निरीक्षण किया.

Nov 04, 2019 10:37 (IST)
दिल्ली में ऑड-ईवन स्कीम लागू हो जाने के बाद उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया सोमवार को अपने आवास से कार्यालय के लिए साइकिल पर रवाना हुए.

Nov 04, 2019 10:20 (IST)
निर्भया कांड : मौत के फंदे से बचने के लिए आज SC की शरण में पहुंच सकते हैं चार में से तीन दोषी

नई दिल्ली से समाचार एजेंसी IANS के अनुसार, तिहाड़ जेल प्रशासन से मिले नोटिस से हड़बड़ाए निर्भया कांड के चार दोषियों में से तीन सोमवार को सुप्रीम कोर्ट की देहरी पर पहुंच सकते हैं. ये तीनों मुजरिम (मंडोली जेल में बंद) पवन कुमार गुप्ता तथा (तिहाड़ जेल में बंद) विनय कुमार शर्मा व अक्षय कुमार सिंह हैं. तिहाड़ जेल प्रशासन ने 28-29 अक्टूबर को चारों (चौथे मुजरिम मुकेश की आगे की रणनीति का फिलहाल खुलासा नहीं हुआ है) को नोटिस दिया था, जिसमें कहा गया था कि अगर दोषी चाहें, तो राष्ट्रपति के पास दया याचिका दाखिल कर सकते हैं, और इसके लिए उनके पास सिर्फ सात दिन बचे हैं.
Nov 04, 2019 10:16 (IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में 35वें ASEAN शिखर सम्मेलन से इतर जापान के प्रधानमंत्री शिन्ज़ो आबे से मुलाकात की.

Nov 04, 2019 09:52 (IST)
सेंसेक्स में उछाल, 40,434.83 के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा

BSE सेंसेक्स 269.8 अंक की बढ़त के साथ 40,434.83 के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा. NSE निफ्टी भी 12,000 के आंकड़े के करीब पहुंच गया.
Nov 04, 2019 09:40 (IST)
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ऑड-ईवन स्कीम को लेकर कहा, "पराली जलाए जाने की वजह से उत्तर भारत धुएं की गिरफ्त में है... फिलहाल हम इसके बारे में कुछ नहीं कर सकते हैं, लेकिन अगर अगले 10 दिन तक हम इस योजना पर अमल करें, तो कुछ राहत मिलेगी... यह सभी के फायदे के लिए है..."

Nov 04, 2019 09:37 (IST)
पराली जलाने की वजह से उत्तर भारत धुएं की चपेट में है, हम कुछ नहीं कर सकते है, लेकिन 10 दिन नियम का पालन करें तो कुछ राहत मिलेगी : मनीष सिसोदिया
Nov 04, 2019 09:36 (IST)
पेट्रोल के दाम में लगातार चौथे दिन गिरावट, डीज़ल की कीमत भी घटी

नई दिल्ली से समाचार एजेंसी IANS के अनुसार, पेट्रोल के दाम में सोमवार को लगातार चौथे दिन गिरावट दर्ज की गई, जबकि दो दिन के विराम के बाद डीज़ल की कीमत में भी कटौती की गई. इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम घटकर क्रमश: 72.65 रुपये, 75.37 रुपये, 78.33 रुपये और 75 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. चारों महानगरों में डीज़ल के दाम भी घटकर क्रमश: 65.75 रुपये, 68.16 रुपये, 68.96 रुपये और 69.50 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं.
Nov 04, 2019 09:23 (IST)
महाराष्ट्र : पुराने पुणे-मुंबई हाईवे पर भोर घाट के निकट सोमवार को एक बस के नियंत्रण से बाहर हो जाने के कारण हुए हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, और लगभग 30 लोग ज़ख्मी हो गए.

Nov 04, 2019 08:29 (IST)
हरियाणा के करनाल में हर सिंह पूरा गांव में 5 साल की लड़की बोरवेल में गिरी, बचाव अभियान जारी
Nov 04, 2019 08:24 (IST)
दिल्ली : पीरागढ़ी इलाके में रेगसीन की फैक्ट्री में लगी भीषण आग,  दमकल विभाग की 28 गाड़ियां मौके पर 

Nov 04, 2019 08:12 (IST)
दिल्ली के ITO के आसपास प्रदूषण का स्तर बेहद खराब, एयर क्वलिटी इंडेक्स 434 पर
Nov 04, 2019 07:08 (IST)
जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में रविवार को सुरक्षा बलों ने एक आतंकवादी ठिकाने से हथियारों और गोला-बारूद का जखीरा बरामद किया.
Nov 04, 2019 07:07 (IST)
दिल्ली में प्रदूषण का कहर: राजपथ के पास की एक तस्वीर
Nov 04, 2019 07:03 (IST)
प्रदूषण पर राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत: हम केंद्र से अनुरोध करते हैं वे मामले को सीधे दिल्ली सरकार पर न छोड़ें. इसको प्राथमिकता देनी चाहिए और स्थायी रूप से समाधान किया जाना चाहिए. इस साल दिल्ली में प्रदूषण ने सारी हदें पार कर दी हैं. स्कूलों और कारखानों को बंद करना पर्याप्त नहीं है.
Nov 04, 2019 05:32 (IST)
दिल्ली में वायु प्रदूषण कम करने के लिए आज से लागू होगा ऑड-ईवन
Nov 04, 2019 01:29 (IST)
पीएम मोदी मंगलवार को वीडियो कान्फ्रेसिंग के जरिए विज्ञान महोत्सव को संबोधित करेंगे 

Nov 04, 2019 01:19 (IST)
महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन में गतिरोध के बीच एनसीपी प्रमुख शरद पवार सोमवार को कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात कर सकते हैं. अजीत पवार ने यह बात मुंबई में कही.