NEWS FLASH : बिहार में डुमरा के कैलाश पुरी में सीतामढ़ी जिला कल्‍याण अधिकारी की गोली मारकर हत्‍या : ANI

देश-दुनिया, बिज़नेस जगत और खेल की दुनिया में हो रही हर बड़ी गतिविधियों के बारे में एक साथ एक ही पेज पर जानें.

NEWS FLASH : बिहार में डुमरा के कैलाश पुरी में सीतामढ़ी जिला कल्‍याण अधिकारी की गोली मारकर हत्‍या : ANI

उत्तरप्रदेश, महाराष्ट्र और नगालैंड में हुए चार लोकसभा उपचुनाव और देश के विभिन्न राज्यों में हुए 10 विधानसभा उपचुनावों के लिये मतदान की गिनती थोड़ी देर में शुरू हो जाएगी. इन उपचुनाव के नतीजों से वोटरों का मिजाज पता चलेगा. हाल ही में कर्नाटक में हुये विधानसभा चुनाव में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनी थी लेकिन वह बहुमत से आठ सीट पीछे रह गई. इधर कांग्रेस की बुरी तरह हार हो गई लेकिन उसको 78 सीटें आई थीं और उसने जेडीए के एचडी कुमारस्वामी को समर्थन देकर सरकार बना ली. आज आने वाले परिणामों में सबकी नजर उत्तर प्रदेश के कैराना लोकसभा सीट पर है. यहां पर कांग्रेस, सपा, बीएसपी और आम आम आदमी पार्टी ने राष्ट्रीय लोकदल की प्रत्याशी तबस्सुम को समर्थन दिया है. वहीं बीजेपी ने सांसद रहे हुुकुम सिंह की बेटी मृगांका को मैदान में उतारा है. देखने वाली बात यह होगी कि संयुक्त विपक्ष के अंकगणित का सामना बीजेपी कैसे कर पायेगी. उधर महाराष्ट्र में सभी चार बड़ी पार्टियां- बीजेपी, कांग्रेस, शिवसेना और राकांपा (एनसीपी) भी इन चुनाव के लिये पूरा जोर लगा रखा है.  पालघर और गोंदिया-भंडारा लोकसभा सीट पर बीजेपी-शिवसेना आमने-सामने है. पालघर सीट पर बीजेपी सांसद चिंतामन वनागा के निधन के बाद उपचुनाव कराया गया. भंडारा-गोंदिया सीट पर भाजपा के नाना पटोले के पार्टी और लोकसभा से इस्तीफे के बाद उपचुनाव की जरूरत पैदा हुई. दोनों ही सीटें बीजेपी के लिए अहम हैं.

वहीं उत्तर प्रदेश की नूरपुर सहित बिहार की जोकीहाट, झारखंड की सिल्ली, झारखंड की गोमिया, उत्तराखंड की थराली, पश्चिम बंगाल की महेशतला, पंजाब की शाहकोट, मेघालय की आमपाटी, महाराष्ट्र की पलुस कादेगांव, केरल की चेंगानूर विधानसभा सीटों के उपचुनाव के लिये हुये मतदान के नतीजे आएंगे. इसके अलावा अन्य खबरों की बात करें तो  नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ एडवांस्ड लीगल स्टडीज (NUAL)  आज कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) 2018 रिजल्‍ट घोषित होगा.  बिहार के बोधगया में 7 जुलाई 2013 को हुए महाबोधी मंदिर सीरियल ब्लास्ट मामले में एनआईए की विशेष अदालत ने सभी पांच आरोपियों को दोषी करार दिया है. अदालत सभी आरोपियों की सजा पर ऐलान आज हो सकता है. इसके अलावा देश-दुनिया, बिज़नेस जगत और खेल की दुनिया में हो रही हर बड़ी गतिविधियों के बारे में एक साथ एक ही पेज पर जानें.

May 31, 2018 21:32 (IST)
दिल्‍ली : मेट्रो स्‍टेशन मैनेजर की पिटाई, सीआईएसएफ जवान पर आरोप, द्वारका मेट्रो स्‍टेश्‍न का स्‍टाफ नाराज. सीआईएसएफ की गाड़ियों की पार्किंग को लेकर हुआ विवाद. विवाद के बाद कुछ देर के लिए थमी ब्‍लू लाइन मेट्रो.
May 31, 2018 21:16 (IST)
बिहार में डुमरा के कैलाश पुरी में सीतामढ़ी जिला कल्‍याण अधिकारी की गोली मारकर हत्‍या : ANI
May 31, 2018 20:47 (IST)
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एयर एशिया, उसके अधिकारियों और अन्य के खिलाफ धनशोधन का मामला दायर किया : अधिकारी
May 31, 2018 19:29 (IST)
हिमाचल प्रदेश में मंडी के कुछ हिस्‍सों में हुई जोरदार बारिश.

May 31, 2018 19:28 (IST)
तेलंगाना : हैदराबाद के कई हिस्‍सों में हुई तेज बारिश

May 31, 2018 19:08 (IST)
निपाह वायरस से मरने वालों की संख्या 16 हो गई है. केरल के कालीकट में निपाह वायरस से पीड़ित एक और शख्स की मौत हो जाने से इसके आंकड़ों में बढ़ोतरी हुई है.
May 31, 2018 18:38 (IST)
ममता ने उपचुनाव के नतीजों के बाद कहा : लोगों का मोहभंग हो चुका है, क्षेत्रीय दल अब काफी मजबूत हैं.
May 31, 2018 18:35 (IST)
कांग्रेस आज दूसरी पार्टियों के लिए चीयर लीडिंग और ताली बजाने का काम कर रही है. कांग्रेस खुद राजनीति के मध्‍य में और धुरी में नजर नहीं आ रही है. ऐसे में कांग्रेस को ज्‍यादा आत्‍ममंथन करना चाहिए : उपचुनाव के नतीजों पर बोले बीजेपी प्रवक्‍ता संबित पात्रा.
May 31, 2018 18:10 (IST)
मायावती के बाद यूपी के पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव ने भी खाली किया सरकारी बंगला.

May 31, 2018 17:51 (IST)
भारत और सिंगापुर के बीच राजनीतिक संबंध बेहद करीबी और गर्मजोशी वाले हैं. यह एक साझा द्ष्टिकोण वाली कुदरती साझेदारी है. हमारे रक्षा संबंध सर्वाधिक मजबूत हैं : सिंगापुर में पीएम नरेंद्र मोदी

May 31, 2018 17:45 (IST)
भारत की आर्थिक वृद्धि दर जनवरी-मार्च तिमाही में 7.7 प्रतिशत रही जो एक साल पहले इसी तिमाही में 6.1 प्रतिशत थी.
May 31, 2018 17:43 (IST)
भारत में वर्तमान स्थिति लगातार बदल रही है. बदलाव जिस गति हो रहा है, उससे अब त‍क सब अनजान थे. एक नया भारत आकार ले रहा है : सिंगापुर में पीएम नरेंद्र मोदी

May 31, 2018 17:19 (IST)
उद्धव ठाकरे ने कहा कि 2014 में जब बीजेपी की सरकार आई थी, तो लोगों को लगा था कि यह सरकार 25 साल तक चलेगी, लेकिन पिछले चार साल में बीजेपी ने कई जगहों पर अपना बहुमत खो दिया है. उद्धव ठाकरे ने कहा कि बीजेपी को अब दोस्त की जरूरत नहीं रही.
May 31, 2018 17:10 (IST)
दिल्ली हाईकोर्ट ने मालवीय नगर में लगी आग का स्वत: संज्ञान लिया, दिल्ली पुलिस से स्टेटस रिपोर्ट मांगा.
May 31, 2018 16:54 (IST)
हिमाचल प्रदेश में शिमला के पास कच्‍ची घाटी इलाके में जारी पानी की गंभीर समस्‍या के विरोध में स्‍थानीय लोगों ने एनएच-5 को ब्‍लॉक किया.

May 31, 2018 16:51 (IST)
शिवसेना ने चुनाव आयोग से पालघर में रिजल्ट रोकने की मांग की. उद्धव ठाकरे के घर हुई बैठक के बाद शिवसेना ने आयोग से वोटिंग पैटर्न में गड़बड़ी की शिकायत की है. शिवसेना का कहना है कि 20वें राउंड के बाद वोट नहीं बढ़ें.
May 31, 2018 15:25 (IST)

कैराना और नूरपुर में जीत किसानों और गरीबो की है. सरकार ने लगातार धोखा दिया है : अखिलेश यादव
May 31, 2018 15:24 (IST)
कैराना से बीजेपी प्रत्याशी मृगांका सिंह का बयान
बहुत से वोटरों ने बीजेपी को वोट दिया है. लेकिन कुछ हजार वोटों से गठबंधन जीत गया है. मैं उनको बधाई देना चाहती हूं. गठबंधन मजबूती के साथ उभरा है. अब हमें भविष्य के लिए अच्छी तैयारी करनी होगी.
May 31, 2018 14:10 (IST)
कैराना लोकसभा उपचुनाव में आरएलडी प्रत्याशी तबस्सुम हसन ने जीत दर्ज
कैराना लोकसभा उपचुनाव में आरएलडी प्रत्याशी तबस्सुम हसन ने जीत दर्ज की है. उन्होंने बीजेपी की मृगांका सिंह को हरा दिया है
May 31, 2018 13:52 (IST)
पालघर लोकसभा उपचुनाव में बीजेपी ने जीत दर्ज की है 
भाजपा सांसद चिंतामन वनगा के निधन के कारण  पालघर सीट रिक्त हो गयी थी. भाजपा के सहयोगी दल शिवसेना ने दिवंगत सांसद के पुत्र श्रीनिवास को सहानुभूति वोट पाने की लालसा में यहां से अपना उम्मीदवार बनाया था.भाजपा ने इस सीट से कांग्रेस सरकार में मंत्री रह चुके राजेन्द्र गवित को अपना प्रत्याशी बनाया था.
May 31, 2018 13:32 (IST)
भाजपा चमोली जिले की थराली विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में जीत दर्ज की
भाजपा चमोली जिले की थराली विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में जीत हासिल कर ली है. आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि भाजपा प्रत्याशी मुन्नी देवी शाह ने 1,900 वोटों से ज्यादा के अंतर से अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के डॉक्टर जीतराम शाह को हराया.
May 31, 2018 13:23 (IST)
झारखंड की गोमिया विधानसभा सीट पर हुये उपचुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा की जीत हुई
May 31, 2018 13:01 (IST)
बिहार में जोकीहाट उपचुनाव में RJD की जीत पर बोले तेजस्वी- अवसरवाद पर लालूवाद की जीत है. जहर और तलवार बांटने वालों की हार हुई है. जनशक्ति से धनशक्ति को हराया है.
May 31, 2018 12:40 (IST)
बिहार की जोकीहाट विधानसभा उपचुनाव में आरजेडी प्रत्याशी की जीत, जेडीयू की हार
May 31, 2018 12:02 (IST)
कर्नाटक में राजाराजेश्वरी नगर सीट पर कांग्रेस के प्रत्याशी ने 46593 वोटों से बढ़त बना ली है.
May 31, 2018 11:42 (IST)
यह सत्य की जीत है : तबस्सुम हसन
यह सत्य की जीत है. मैंने जो कहा है उसी के साथ खड़ी रहूंगी. मैं कभी नहीं चाहूंगी कि भविष्य में कोई चुनाव ईवीएम से हो. संयुक्त विपक्ष के लिये 2019 का रास्ता साफ है. आरएलडी प्रत्याशी तबस्सुम हसन
May 31, 2018 11:04 (IST)
मेघालय की अंपति सीट पर कांग्रेस जीती
कांग्रेस प्रत्याशी और मुकुल संगमा की बेटी मियानी डि शिरा मेघालय की अंपति सीट पर जीत गई हैं. उन्होंने सत्ताधारी गठबंधन के प्रत्याशी को हराया है.
May 31, 2018 11:00 (IST)
पी.चिदंबरम की गिरफ्तारी पर 3 जुलाई तक अंतरिम रोक
पी.चिदंबरम की गिरफ्तारी पर 3 जुलाई तक अंतरिम रोक INX मीडिया केस मामले में पूर्व वित्तमंत्री पी. चिदंबरम की गिरफ्तारी पर 3 जुलाई तक दिल्ली हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है. इससे पहले खबर आई थी कि सीबीआई ने पूछताछ के लिये आज चिदंबरम को बुलाया है.
May 31, 2018 10:23 (IST)
भंडारा-गोंदिया में एनसीपी आगे
भंडारा-गोंदिया में एनसीपी 31सौ वोटों से आगे है. बीजेपी दूसरे नंबर पर है. 
May 31, 2018 09:30 (IST)
कैराना लोकसभा उपचुनाव में अब आरएलडी आगे
बीजेपी प्रत्याशी मृगांका सिंह अब आरएलडी प्रत्याशी तबस्सुम हसन से पीछे हो गई हैं.
May 31, 2018 08:52 (IST)
कैराना उपचुनाव : बीजेपी आगे
कैराना उपचुनाव में मतों की गिनती जारी है. शुरुआती रुझानों में बीजेपी उम्मीदवार मृगांका सिंह आगे चल रही हैं.
May 31, 2018 08:29 (IST)
महाराष्ट्र के कृषि मंत्री पांडुरंग फुंडकर का कार्डियेक अरेस्ट से निधन हो गया है.
May 31, 2018 07:55 (IST)
केरल में निपाह वायरस से मरने की वालों की संख्या पहुंची 15
केरल में निपाह वायरस से एक और व्यक्ति की मौत होने से केरल के कोझिकोड और मलप्पुरम जिलों में इससे मरने वालों की संख्या 15 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों के अनुसार कोझिकोड जिले के रहने वाले मधुसूधन (55) की आज रात मौत हो गई. उन्होंने बताया कि उनका यहां एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था। मधुसूधन इस वायरस से संक्रमित पाये गये थे. 

May 31, 2018 07:43 (IST)
4 लोकसभा और 10 विधानसभा सीटों के उपचुनाव लिये हुए मतदान के नतीजे आज
चार लोकसभा क्षेत्रों के उपचुनाव परिणाम और 10 विधानसभा क्षेत्रों के उपचुनाव परिणाम आज घोषित किए जाएंगे. इन क्षेत्रों में गत 28 मई को मतदान हुआ था. गुरुवार को सुबह मतगणना आठ बजे शुरू होगी और दोपहर पश्चात परिणाम आने की संभावना है. निर्वाचन आयोग ने वोटों की गिनती के लिए सभी आवश्यक इंतजाम कर लिए हैं. यह चुनाव जहां केंद्र की मोदी सरकार की लोकसभा चुनाव पूर्व अग्निपरीक्षा है वहीं कांग्रेस के नेतृत्व में एकजुट विपक्ष की ताकत का परीक्षण भी है. वहीं कर्नाटक के आरआर नगर विधानसभा क्षेत्र के नतीजे भी आज आएंगे. यहां नकली वोटर आईकार्ड मिलने के चलते मतदान टल गया था, जिसके लिए वोटिंग मंगलवार को हुई थी.
May 31, 2018 07:37 (IST)
सेना पर हमला, 2 आतंकियों के शव बरामद
सेना पर हमला, 2 आतंकियों के शव बरामद जम्मू-कश्मीर के हंदवारा के काजियाबाद जंगल में बीती रात सेना के गश्ती दल पर आतंकी हमला हुआ है. सर्च ऑपरेशन के दौरान 2 आतंकवादियों के शव बरामद हुये हैं.
May 31, 2018 07:15 (IST)
पेट्रोल के कीमतों में आज 7 और डीजल 5 पैसे की कटौती
पेट्रोल की कीमतों में आज 7 और डीजल की कीमतों में 7 पैसे की कमी की गई है. बुधवार को पेट्रोल के दाम में मात्र 1 पैसे प्रति लीटर जबकि डीज़ल की क़ीमत में भी मात्र 1 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई है. बुधवार को दिल्ली में पेट्रोल 78 रुपये 42 पैसे प्रति लीटर और डीज़ल 69 रुपये 30 पैसे प्रति लीटर था. जबकि यह मंगलवार को पेट्रोल के दाम 78 रुपये 43 पैसे प्रति लीटर था और डीजल के दाम 69.31 रुपये प्रति लीटर थी. 
May 31, 2018 07:04 (IST)
सीबीआई ने आज पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम को पूछताछ के लिये बुलाया
INX मामले में सीबीआई ने पूर्व वित्त मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी चिदंबरम को आज पूछताछ के लिए बुलाया है. गिरफ़्तारी की आशंका के चलते हाइकोर्ट में अग्रिम ज़मानत याचिका दायर की है, जिस पर आज सुनवाई होनी है. हालांकि एयरेसल मैक्सिस मामले में कल उन्हें राहत मिली और 5 जून तक कार्रवाई पर रोक लग गई.

May 31, 2018 06:46 (IST)
कठुआ बलात्कार मामला, आरोपियों की पेशी आज
कठुआ में आठ साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म और हत्या के चर्चित मामले में आठ आरोपियों को उच्चतम न्यायालय के निर्देशों का पालन करते हुए 31 मई को पंजाब के पठानकोट की एक अदालत में पेश किया जाएगा. अधिकारियों ने आज यह जानकारी दी.  पीड़ित बच्ची एक अल्पसंख्यक घुमंतु समुदाय की थी. जम्मू कश्मीर की अपराध शाखा मामले के सभी आरोपियों के साथ ही आरोप पत्र पठानकोट की जिला एवं सत्र अदालत में पेश करेगी.  अधिकारियों ने कहा कि एक पुलिस टीम और कठुआ जिला एवं सत्र न्यायाधीश के स्टाफ पठानकोट की अदालत में सभी फाइलें पेश करेंगे तथा सभी दस्तावेज उर्दू से अंग्रेजी में अनुवाद कराने के लिए अनुमति का अनुरोध करेंगे. पठानकोट कठुआ से करीब 30 किलोमीटर दूर है. 
May 31, 2018 06:43 (IST)
पीएम मोदी मलेशिया के रवाना
पीएम मोदी मलेशिया के लिये रवाना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जकार्ता से मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर के लिये रवाना हो गये हैं. प्रधानमंत्री मोदी इस समय तीन देशों की यात्रा पर हैं.
May 31, 2018 06:40 (IST)

आज जारी होगा कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (क्लैट) 2018 का रिजल्ट
सर्वोच्च न्यायालय ने बुधवार को कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (क्लैट) 2018 के नतीजे गुरुवार को घोषित करने को अपनी मंजूरी दे दी. साथ ही अदालत ने शिकायत निवारण समिति (जीआरसी) को ऑनलाइन परीक्षा आयोजित करने के दौरान हुई गड़बड़ी में मिली शिकायतों की जांच के लिए अतिरिक्त समय दे दिया. अदालत ने कोच्चि स्थित नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ एडवांस्ड स्टडीज को निर्धारित 31 मई को परिणाम घोषित करने की अनुमति दे दी.
May 31, 2018 06:39 (IST)
बैंक हड़ताल का दूसरा दिन
वेतन वृद्धि की मांग को लेकर बुधवार को देश भर में 10 लाख से अधिक बैंककर्मियों द्वारा की गई हड़ताल के कारण 30 मई को 21,700 करोड़ रुपये के लेनदेन नहीं किए जा सके. अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ (एआईबीईए) के महासचिव सी.एच. वेंकटचलम ने आईएएनएस को बताया, "भारतीय स्टेट बैंक और कुछ निजी बैंकों सहित देश भर में फैली करीब 85,000 बैंक शाखाएं दो दिनों तक बंद रहेंगी. हड़ताल प्रभावी है."