NEWS FLASH : पूर्व पीडीपी मंत्री इमरान अंसारी की महबूबा मुफ्ती के खिलाफ बगावत, पार्टी नेतृत्व में बदलाव की मांग की

देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत के समाचार इसी एक पेज पर जानें.

NEWS FLASH : पूर्व पीडीपी मंत्री इमरान अंसारी की महबूबा मुफ्ती के खिलाफ बगावत, पार्टी नेतृत्व में बदलाव की मांग की

कावेरी जल प्रबंधन प्राधिकरण (CWMA)और कावेरी जल नियामक समिति (CWRC)की पहली बैठक आज दिल्ली के केंद्रीय जल भवन में होगी. केंद्र सरकार ने पिछले महीने कावेरी बोर्ड और उसकी तकनीक इकाई समिति का गठन किया था. वहीं  उत्तरी दिल्ली के बुराड़ी में अपने घर में रहस्यमयी हालात में मृत मिले एक ही परिवार के 11 सदस्यों के एक रिश्तेदार ने आज इस घटना में साजिश की आशंका जताई और कहा कि ‘‘ वे शिक्षित लोग थे , अंधविश्वासी नहीं. अफगानिस्तान के पूर्वी हिस्से में स्थित एक शहर में एक आत्मघाती हमलावर ने खुद को उड़ा लिया , जिसमें कम से कम 19 लोगों की मौत हो गई, जिनमें कई सिख लोग भी शामिल हैं. अधिकारियों ने आज यह जानकारी दी.  बात करें फुटबॉल विश्वकप की तो पेनाल्टी शूटआउट में गोलकीपर डेनिजेल सुबासिक के शानदार प्रदर्शन के दम पर क्रोएशिया ने रविवार दरे रात खेले गए प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में डेनमार्क को 3-2 (1-1) से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया और क्वार्टर फाइनल में पहुंच गया.   इन खबरों के अलावा देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत के समाचार इसी एक पेज पर जानें.

Jul 02, 2018 20:13 (IST)
दिल्‍ली के कई इलाकों में जोरदार बारिश, तस्‍वीरों में कश्‍मीरी गेट और उद्योग भवन का नजारा.

Jul 02, 2018 19:30 (IST)
पूर्व पीडीपी मंत्री इमरान अंसारी की महबूबा मुफ्ती के खिलाफ बगावत, पार्टी नेतृत्व में बदलाव की मांग की.
Jul 02, 2018 18:22 (IST)
कच्चे तेल और प्राकृतिक गैस उत्पादन में गिरावट के कारण आठ बुनियादी उद्योगों की वृद्धि दर मई महीने में 3.6 प्रतिशत रही जो 10 महीने का न्यूनतम स्तर है.
Jul 02, 2018 18:03 (IST)
बुराड़ी कांड : क्राइम ब्रांच के ज्‍वाइंट सीपी आलोक कुमार ने बताया, 'सभी 11 शवों का पोस्‍टमॉर्टम हो चुका है. शुरुआती रिपोर्ट आत्‍महत्‍या की तरफ इशारा करती है. आगे की जांच जारी है.

Jul 02, 2018 17:58 (IST)
राजस्‍थान सरकार ने गुर्जर समेत 5 समुदायों को अति पिछड़ा वर्ग (एमबीसी) में एक फीसदी आरक्षण की दी मंजूरी.

Jul 02, 2018 17:51 (IST)
19-20 फरवरी 2016 को हुए जाट आंदोलन के मामले में सीबीआई ने 30 जून को चार्जशीट फाइल कर दी. इन लोगों पर हरियाणा के मंत्री कैप्‍टन अभिमन्‍यु सिंह के घर पर हमला करने का आरोप है. आगे की जांच जारी है.
Jul 02, 2018 16:40 (IST)
केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, 'सुषमा स्वराज को ट्रोल करना गलत है'

Jul 02, 2018 16:39 (IST)
मुंबई : महाराष्‍ट्र में प्‍लास्टिक के इस्‍तेमाल पर प्रतिबंध लगने के बाद से बृहन्‍मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) ने 1507 किलोग्राम प्‍लास्टिक किया जब्‍त और वसूला 19.65 लाख का जुर्माना.

Jul 02, 2018 16:36 (IST)
मध्‍य प्रदेश : एक स्‍थानीय अदालत ने मंदसौर रेप मामले के आरोपी इरफान की पुलिस हिरासत 3 दिन के लिए बढ़ाई.

Jul 02, 2018 16:19 (IST)
सीबीआई ने 1.21 करोड़ रुपये के कथित घूस मामले में कोच्चि की सैन्य अभियंता सेवा के मुख्य इंजीनियर और पांच अन्य को गिरफ्तार किया : अधिकारी.
Jul 02, 2018 15:57 (IST)
पंजाब सरकार ने केंद्र से की ड्रग्‍स के कारोबार पर फांसी की सिफारिश. मुख्‍यमंत्री ने ट्वीट कर दी जानकारी.

Jul 02, 2018 15:04 (IST)
राजनीतिक दलों के विदेशी चंदे के मामला : सुप्रीम कोर्ट करेगा कानून की वैधता की जांच. यह याचिका एडीआर की ओर डाली गई है. 
Jul 02, 2018 14:03 (IST)
दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट से अंडर ट्रायल कैदी फरार
दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट से अंडर ट्रायल कैदी फरार हो गया है. कैदी का नाम बाबू खान और उम्र 40 साल है. आर्म्स एक्ट केस में पुलिस उसे पेशी के लिये लाई थी.
Jul 02, 2018 13:22 (IST)
दिल्ली में प्रदूषण का मामला 
सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार से पूछा है कि ग्रीन बजट पर कितना खर्चा किया, बसों को क्यों नही खरीदा जा रहा है ? दो हफ्ते में हलफनामा दाखिल कर जानकारी देने को कहा है.

Jul 02, 2018 12:50 (IST)
राज्यसभा में चुने जाने के खिलाफ दी गई याचिका पर कांग्रेस नेता पहुंचे सुप्रीम कोर्ट
  • कांग्रेस के राज्यसभा सासंद अहमद पटेल पहुंचे सुप्रीम कोर्ट 
  • गुजरात हाईकोर्ट में चल रहे मामले को सुप्रीम कोर्ट में दी चुनौती
  • बीजेपी प्रत्याशी बलवान सिंह ने अहमद पटेल के राज्यसभा चुनाव के खिलाफ गुजरात हाईकोर्ट में दाखिल की है चुनाव याचिका 
  • सुप्रीम कोर्ट में पटेल ने कहा है कि बलवान सिंह की याचिका सुनवाई योग्य नहीं  है 
  • सुप्रीम कोर्ट सुनवाई को तैयार, 9 जुलाई को सुनवाई 
Jul 02, 2018 12:50 (IST)
राज्यसभा में चुने जाने के खिलाफ दी गई याचिका पर कांग्रेस नेता पहुंचे सुप्रीम कोर्ट
  • कांग्रेस के राज्यसभा सासंद अहमद पटेल पहुंचे सुप्रीम कोर्ट 
  • गुजरात हाईकोर्ट में चल रहे मामले को सुप्रीम कोर्ट में दी चुनौती
  • बीजेपी प्रत्याशी बलवान सिंह ने अहमद पटेल के राज्यसभा चुनाव के खिलाफ गुजरात हाईकोर्ट में दाखिल की है चुनाव याचिका 
  • सुप्रीम कोर्ट में पटेल ने कहा है कि बलवान सिंह की याचिका सुनवाई योग्य नहीं  है 
  • सुप्रीम कोर्ट सुनवाई को तैयार, 9 जुलाई को सुनवाई 
Jul 02, 2018 12:41 (IST)
दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (DDCA) के अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में पत्रकार रजत शर्मा चुन लिए गए हैं, जबकि पूर्व क्रिकेटर मदनलाल पराजित हो गए हैं.
Jul 02, 2018 11:31 (IST)
बिहार के बाहुबली नेता शहाबुद्दीन ने आर्म्स एक्ट मामलेे में मिली सजा को सुप्रीम कोर्ट में दी चुनौती

बिहार के बाहुबली नेता मोहम्मद शहाबुद्दीन ने आर्म्स एक्ट में मिली सजा को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है. उनकी ओर से पटना हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ चुनौती दी गई है. कोर्ट ने इस मामले में बिहार सरकार से जवाब मांगा है.
Jul 02, 2018 10:04 (IST)
पीएनबी घोटाला के आरोपी नीरव मोदी के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी : इंटरपोल
Jul 02, 2018 10:01 (IST)
एशियाई बाजार का असर भारतीय शेयर बाजार पर, सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान के साथ खुले
सुबह 9.20 बजे सेंसेक्स करीब 109 अंक नीचे 35,314 पर कारोबार करता दिखा जबकि निफ्टी 29 अंक नीचे 10,684 पर कारोबार कर रहा था.
Jul 02, 2018 09:56 (IST)

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में 17 वर्षीय लड़की को अगवा करने के प्रयास में युवक की पिटाई 

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में 17 वर्षीय लड़की को अगवा करने के प्रयास में भीड़ ने एक युवक की पिटाई कर दी. युवक और उसके दोस्त ने लड़की को अगवा करने का प्रयास किया था . 
Jul 02, 2018 09:16 (IST)

पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो के काफिले पर हमला 

पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के गढ़ ल्यारी में गुस्से से भरे प्रदर्शनकारियों ने पार्टी अध्यक्ष बिलावल भुट्टो के काफिले पर हमला कर दिया. घटना में दो लोग घायल हो गये और कई वाहनों को भी नुकसान पहुंचा है. 
Jul 02, 2018 08:16 (IST)
बिहार के जमुई जिले में RTI कार्यकर्ता और उसके दोस्त की गोली मारकर हत्या 

बिहार के जमुई जिले में RTI कार्यकर्ता और उसके दोस्त की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. पिछले तीन महीने में इस तरह की यह तीसरी घटना है.
Jul 02, 2018 08:05 (IST)
अफगानिस्तान में एक आत्मघाती हमले में मारे गये 11 सिखों के नाम दिल्ली गुरुद्वारा मैनेजमेंट समिति ने किये जारी
Jul 02, 2018 07:07 (IST)
फीफा विश्व कप : सुबासिक के दम पर क्वार्टर फाइनल में पहुंचा क्रोएशिया
पेनाल्टी शूटआउट में गोलकीपर डेनिजेल सुबासिक के शानदार प्रदर्शन के दम पर क्रोएशिया ने रविवार दरे रात खेले गए प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में डेनमार्क को 3-2 (1-1) से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया। निझनी नोवोगोरोड ऐरेना में खेले गए मुकाबले में निर्धारित समय तक स्कोर 1-1 रहा और अतिरिक्त समय में गोल न होने के कारण मैच पेनाल्टी शूटआउट में गया जहां क्रोएशिया के तीन खिलाड़ियों ने गोल दागे, डेनमार्क के लिए केवल दो खिलाड़ी ही गोल करने में कामयाब हो पाए.
Jul 02, 2018 07:06 (IST)
गृहमंत्री ने राज्यपाल से फोन पर पूछा जम्मू-कश्मीर का हाल
केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल एन.एन. वोहरा से बातकर राज्य के कुछ इलाकों में आई बाढ़ के हालात का जायजा लिया। 
Jul 02, 2018 07:04 (IST)
यमुना एक्सप्रेस पर सड़क हादसे में दो महिलाओं समेत तीन लोगों की मौत 

यमुना एक्सप्रेस पर एक सड़क हादसे में दो महिलाओं सहित तीन लोगों की मौत हो गई तथा छह से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
Jul 02, 2018 01:52 (IST)
कावेरी जल प्रबंधन प्राधिकरण (CWMA)और कावेरी जल नियामक समिति (CWRC)की पहली बैठक आज दिल्ली के केंद्रीय जल भवन में होगी.