NEWS FLASH: आसाराम मामले में फैसले से पहले जोधपुर में लगाई गई धारा 144

इसके अलावा देश-दुनिया, बिज़नेस जगत और खेल की दुनिया में हो रही हर बड़ी गतिविधियों के बारे में एक साथ एक ही पेज पर जानें.

NEWS FLASH: आसाराम मामले में फैसले से पहले जोधपुर में लगाई गई धारा 144

चंद्रबाबू नायडू अपने जन्मदिन पर आज केंद्र सरकार के विरोध में रखेंगे उपवास. इसके अलावा देश-दुनिया, बिज़नेस जगत और खेल की दुनिया में हो रही हर बड़ी गतिविधियों के बारे में एक साथ एक ही पेज पर जानें.

Apr 20, 2018 19:52 (IST)
आसाराम मामले में फैसले से पहले जोधपुर में लगाई गई धारा 144, 21 से 30 अप्रैल तक लागू रहेगी निषेधाज्ञा. पुलिस डीसीपी (वेस्ट) समीर कुमार सिंह और डीसीपी ईस्ट अमनदीप कपूर ने दी जानकारी, पुलिस कम्मिशनर ने जारी किए आदेश.
Apr 20, 2018 18:36 (IST)
सुनंदा पुष्कर मौत मामला : दिल्ली पुलिस ने SC में हलफनामा दायर कर बताया कि उसने मामले की विस्तृत जांच की है. चार्जशीट तैयार की जा चुकी है, जो फिलहाल कानूनी समीक्षा के लिए अभियोजन विभाग के पास लंबित है. विभाग की मंज़ूरी मिलते ही निचली अदालत में चार्जशीट दाखिल कर दी जाएगी.
Apr 20, 2018 17:33 (IST)
कांग्रेस पार्टी तथा उसके सहयोगियों ने महाभियोग का इस्तेमाल राजनीतिक हथियार के रूप में करना शुरू कर दिया है : जेटली
Apr 20, 2018 17:31 (IST)
सोहराबुद्दीन मामले में अमित शाह की कोई भूमिका नहीं थी और यह आरोप था कि कुछ केंद्रीय एजेंसियों ने राज्य पुलिस के जरिए यह मुठभेड़ की थी : जेटली
Apr 20, 2018 17:30 (IST)
एनआईए ने आतंकवाद के लिए धन के लेन - देन से जुड़े एक मामले में हिज्बुल मुजाहिदीन के प्रमुख सैयद सलाउद्दीन के बेटे सैयद शाहिद यूसुफ के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया.
Apr 20, 2018 16:36 (IST)
बंगाल : फिर से बनेगा पंचायत चुनाव का कार्यक्रम, कलकत्ता हाईकोर्ट ने दिया आदेश, एक दिन और होगा नामांकन. चुनाव आयोग ने तारीख बढ़ाकर वापस ली थी.
Apr 20, 2018 16:05 (IST)
न्यायाधीश लोया की मौत के मामले में उच्चतम न्यायालय का फैसला जनता के बीच और राजनीतिक क्षेत्र में दुष्प्रचार की साजिश का खुलासा करता है : वित्त मंत्री अरुण जेटली
Apr 20, 2018 15:56 (IST)
सेंसेक्स 11.71 अंक टूटकर 34,415.58 अंक पर, निफ्टी 1.25 प्रतिशत के नुकसान से 10,564.05 अंक पर.
Apr 20, 2018 13:14 (IST)

मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा के खिलाफ महाभियोग का नोटिस सौंपने के बाद कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने प्रेस कांन्फ्रेंस कर कहा है कि वो मुख्य न्यायाधीश को हटाने की मांग करते हैं. 
Apr 20, 2018 13:02 (IST)
मुस्लिमों की बेहतरी के लिए क्या कदम उठाए जाएं, इस पर रिपोर्ट तैयार करने वाली समिति के अध्यक्ष राजेंद्र सच्चर का निधन हो गया है.
Apr 20, 2018 12:11 (IST)
CJI के खिलाफ महाभियोग का नोटिस देगी कांग्रेस, राज्यसभा के सभापति को सौंपे जाने वाले नोटिस पर 60 से ज़्यादा सांसदों के हस्ताक्षर
Apr 20, 2018 11:34 (IST)
नरोदा पाटिया केस में गुजरात HC ने माया कोडनानी को बरी किया, बाबू बजरंगी की सज़ा बरकरार
Apr 20, 2018 09:25 (IST)
दक्षिणी असिर प्रांत में सुरक्षा बलों के चेक नाके पर आज हुए हमले में सऊदी के चार अधिकारी मारे गये जबकि चार अन्य घायल हो गये. सरकारी मीडिया ने गृह मंत्रालय के हवाले से यह खबर दी है.  सऊदी प्रेस एजेंसी की खबर के अनुसार, हमले में तीन अधिकारियों की मौके पर ही मौत हो गयी. हालांकि उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया है कि हमले के पीछे किसका हाथ है.
Apr 20, 2018 01:55 (IST)
चंद्रबाबू नायडू अपने जन्मदिन पर आज केंद्र सरकार के विरोध में रखेंगे उपवास