NEWS FLASH : नीतीश कटारा हत्याकांड-अजय कटारा ने डीपी यादव पर लगाया धमकाने का आरोप

आज AIIMS में अरुण जेटली का हो सकता है किडनी ट्रांसप्लांट.

NEWS FLASH : नीतीश कटारा हत्याकांड-अजय कटारा ने डीपी यादव पर लगाया धमकाने का आरोप

आज AIIMS में अरुण जेटली का हो सकता है किडनी ट्रांसप्लांट. इसके अलावा देश-दुनिया, बिज़नेस जगत और खेल की दुनिया में हो रही हर बड़ी गतिविधियों के बारे में एक साथ एक ही पेज पर जानें.
 

Apr 08, 2018 18:03 (IST)
बहुचर्चित नीतीश कटारा हत्याकांड के मुख्य गवाह अजय कटारा ने डीपी यादव और उसके साथियों पर 5 करोड़ रुपये मांगने और जान से मारने की धमकी देने का मामला दिल्ली के वंसतकुंज साउथ थाने में दर्ज कराया है.
Apr 08, 2018 17:30 (IST)
भारत ने महिला टेबल टेनिस में टीम स्पर्धा में सिंगापुर को हराकर स्वर्ण पदक जीता. भारत का यह 7वां गोल्ड मेडल है. इसके साथ ही राष्ट्रमंडल खेलों में उसके कुल पदकों की संख्या 12 हो गई है. 
Apr 08, 2018 16:22 (IST)
सीबीआई के अनुरोध पर अरबपति नीरव मोदी और मेहुल चौकसी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया है. यह जानकारी एक अधिकारी ने दी है.
Apr 08, 2018 16:19 (IST)
सुरक्षाबलों ने जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में एक आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़ किया और कुछ गोला- बारूद के साथ दो राइफल बरामद की.
Apr 08, 2018 13:48 (IST)

उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर जिले के बघरा गांव में चोरी के संदेह में पांच लोगों ने 22 वर्षीय के एक दलित युवक की कथित रूप से पीट - पीट कर हत्या कर दी. पुलिस अधीक्षक ( ग्रामीण ) अजय सहदेव ने बताया कि कल रामपाल, लोकेश,अजय,अमित और हसन ने युवक अंकित की पीट-पीट कर हत्या कर दी. पांचों आरोपियों को श्रमिक का काम करने वाले अंकित पर चोरी का संदेह था.
Apr 08, 2018 12:17 (IST)
कॉमनवेल्थ में भारत को एक और पदक आज मिला है. 94 किलोग्राम भारवर्ग में विकास ठाकुर ने कांस्य पदक जीता है. 
Apr 08, 2018 12:02 (IST)
ब्रिटेन की डाटा एकत्रित करने वाली कंपनी कैम्ब्रिज एनालिटिका से संबंधों की मीडिया रिपोर्टों के बीच सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने बताया कि उसने कनाडा की एक राजनीतिक कंसल्टिंग कंपनी 'एग्रीगेटआईक्यू' को अपनी सेवाएं निलंबित कर दी हैं. आरोप है कि कैम्ब्रिज एनालिटिका ने चुनावों में प्रभाव डालने के लिये करीब 8.7 करोड़ फेसबुक यूजर्स का डाटा लिया था.
Apr 08, 2018 09:48 (IST)
सीरिया में विद्रोहियों का गढ़ समझे जाने वाले पूर्वी घोउटा में आज हुए हवाई हमले में कम से कम 30 नागिरकों की मौत हो गयी. ब्रिटेन स्थित सीरियाई मानवाधिकार आबजर्वेट्री ने सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी.  उसने बताया कि मरने वालों में आठ बच्चे भी शामिल हैं. 
Apr 08, 2018 08:09 (IST)
कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत के पास 6वां गोल्ड आ गया है. वेटलिफ्टिंग में पूनम यादव ने गोल्ड जीता ही था कि थोड़ी देर बाद 10 मीटर एयर पिस्टल में मनू भाकर ने भी गोल्ड जीत लिया. इसके साथ ही हीना सिद्धू ने भी रजत पदक जीत लिया.
Apr 08, 2018 07:45 (IST)
कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत का दबदबा जारी है. वेटलिफ्टिंग में अबकी बार पूनम यादव ने गोल्ड मेडल जीता है. भारत के हिस्से में अब 5 गोल्ड आ गए हैं
Apr 08, 2018 07:07 (IST)
छत्तीसगढ़ के जशपुर में एक नाबालिग के साथ उसके दोस्त के ही पिता सहित तीन लोगों ने रेप किया है. सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
Apr 08, 2018 07:07 (IST)
छत्तीसगढ़ के जशपुर में एक नाबालिग के साथ उसके दोस्त के ही पिता सहित तीन लोगों ने रेप किया है. सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
Apr 08, 2018 00:50 (IST)
आज AIIMS में अरुण जेटली का हो सकता है किडनी ट्रांसप्लांट