NEWS FLASH : प्रियंका चतुर्वेदी केस में गृह मंत्रालय सख्त, ट्विटर से मांगा ट्वीट करने वाले का ब्योरा

देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत के समाचार इसी एक पेज पर जानें.

NEWS FLASH : प्रियंका चतुर्वेदी केस में गृह मंत्रालय सख्त, ट्विटर से मांगा ट्वीट करने वाले का ब्योरा

दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देने की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) आज से एक व्यापक अभियान की शुरुआत करेगी. वहीं, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह मंगलवार को केरल जायेंगे. इसके बाद 4 और 5 जुलाई को उत्तरप्रदेश में रहेंगे तथा 11 जुलाई को झारखंड जायेंगे. उनका 12 जुलाई को बिहार जाने का कार्यक्रम है. भाजपा सूत्रों ने बताया कि शाह 22 जुलाई को मुम्बई में महाराष्ट्र और गोवा की पार्टी इकाई के साथ बैठक करेंगे. इन खबरों के अलावा देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत के समाचार इसी एक पेज पर जानें.

Jul 03, 2018 19:07 (IST)
कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी मामले में गृह मंत्रालय ने ट्विटर ट्वीट करने वाले का ब्योरा मांगा है. इसके अलावा गृह मंत्रालय ने मुंबई पुलिस को मामले में कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. 
Jul 03, 2018 18:14 (IST)
दिल्ली सरकार ने  नेताजी नगर, नौरोजी नगर और किदवई नगर में पेड़ काटने की मंज़ूरी रद्द कर दी. 
Jul 03, 2018 17:45 (IST)
अब सुप्रीम कोर्ट तय करेगा दिल्ली का 'बॉस' कौन है. सुप्रीम कोर्ट में बुधवार सुबह 10.30 बजे आएगा फैसला.
Jul 03, 2018 16:58 (IST)
मुंबई में हुए फ्लाइओवर हादसे के बाद रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि मामले की जांच की जाएगी. उन्होंने 15 दिन के अंदर मामले की रिपोर्ट देने को कहा है. 
Jul 03, 2018 16:49 (IST)
कांग्रेस पार्टी के सोशल मीडिया दफ्तर में हुए यौन उत्पीड़न के मामले में बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी ने दिल्ली पुलिस से FIR दर्ज करने की अपील की. साथ ही उन्होंने कहा कि उस लड़की की सुरक्षा भी सुनिश्चित होनी चाहिए.
Jul 03, 2018 16:08 (IST)
आंध्र प्रदेश और केरल राज्यों से कैलाश मानसरोवर की यात्रा पर गए दो भारतीय तीर्थयात्रियों की नेपाल में मौत हो जाने की ख़बर है.

Jul 03, 2018 15:45 (IST)
दिल्ली हाईकोर्ट ने जवाहरलाल नेहरू (JNU) छात्रसंघ को अदालत की अवमानना का दोषी करार दिया. हाईकोर्ट के मुताबिक, छात्रसंघ के सदस्यों ने अगस्त, 2017 में दिए गए उस अदालती आदेश की अवमानना की है, जिसमें उन्हें विश्वविद्यालय परिसर के भीतर स्थित प्रशासनिक भवन के 100 मीटर के दायरे में कोई भी प्रदर्शन करने से मना किया गया था.
Jul 03, 2018 14:31 (IST)
बिहार के मुजफ्फरपुर से सांसद अजय निषाद की पत्नी रमा निषाद के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट
बिहार के मुजफ्फरपुर से सांसद अजय निषाद की पत्नी रामा निषाद के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी किया गया है. रमा निषाद हाजीपुर नगर परिषद की अध्यक्ष भी हैं. उनके खिलाफ नगर निगम की जमीन पर बन रहे एक कॉप्लेक्स में गड़बड़ी का आरोप है.
Jul 03, 2018 14:18 (IST)
मलेशिया के पूर्व प्रधानमंत्री नजीब रजाक घोटाले के आरोप में गिरफ्तार : मलेशिया मीडिया
Jul 03, 2018 13:59 (IST)
मध्‍यप्रदेश के सतना जिले में चार वर्षीय दुष्‍कर्म पीड़िता बच्‍ची को एयर लिफ्ट करके दिल्‍ली के एम्‍स अस्‍पताल में लाया गया है. पुलिस ने इस मामले में 28 वर्षीय आरोपी को गिरफ्तार किया है.

Jul 03, 2018 13:55 (IST)
विदेश में एक लाख भारतीयों की नौकरी पर संकट, लेकिन मोदी सरकार मूकदर्शक : कांग्रेस 
कांग्रेस ने आज आरोप लगाया कि विदेश में एक लाख से अधिक भारतीयों की नौकरियों पर संकट मंडरा रहा है, लेकिन नरेंद्र मोदी सरकार मूकदर्शक बनी हुई है. 
Jul 03, 2018 13:39 (IST)
गौरक्षकों की ओर से की जा रही हिंसा का मामला 
सुप्रीम कोर्ट ने याचिका पर फैसला सुरक्षित रखा. कोर्ट जारी करेगा विस्तृत आदेश. इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट पीडित को मुआवजा, मामलों की निगरानी, जवाबदेही तय करने पर जारी करेगा आदेश. 
Jul 03, 2018 13:24 (IST)
नीति आयोग के चेयरमैन राजीव कुमार ने कहा, सरकार एयर इंडिया में बदलाव करके उसे पेशेवर तरीके से चलाने के लिए प्रतिबद्ध है


Jul 03, 2018 13:03 (IST)
बुराड़ी कांड मामले में क्राइम ब्रांच की टीम मृतक ललित के भाई दिनेश और परिवार को पूछताछ के लिये साथ ले गई

बुराड़ी कांड मामले में क्राइम ब्रांच की टीम मृतक ललित के भाई दिनेश और परिवार के लोगों को अपने साथ पूछताछ के लिए ले गयी है. दिनेश राजस्थान में रहता है.
Jul 03, 2018 12:43 (IST)
अंशु प्रकाश से मारपीट का मामला

दिल्‍ली पुलिस ने केजरीवाल के निजी सचिव से पूछताछ की. इस मामले में दिल्‍ली पुलिस ने सिविल लाइंस थाने में मुख्यमंत्री के पीएस विभव और कुछ अधिकारियों से पूछताछ की.
Jul 03, 2018 12:11 (IST)
INX मीडिया केस: दिल्‍ली हाईकोर्ट ने पी.चिदंबरम की अंतरित जमानत याचिका की अवधि बढ़ाई
Jul 03, 2018 11:19 (IST)
गुजरात कांग्रेस को बड़ा झटका, जसदण से विधायक कुंवरजी बावरिया ने कांग्रेस छोड़ी और बीजेपी में हुए शामिल
Jul 03, 2018 11:12 (IST)
नेपाल में बाढ़ में फंसे भारतीयों के लिये भारतीय दूतावास ने नंबर जारी किये हैं. 


+977-9851107006,  +977-9851155007, +977-9851107021,   +977-9818832398

कन्नड़ के लिये- +977-9823672371, तेलुगू के लिये- +977-9808082292, तमिल के लिये-+977-9808500642, मलयालम के लिये- +977-9808500644

Jul 03, 2018 11:07 (IST)
सुनंदा पुष्कर केस में शशि थरूर ने दिल्ली की अदालत में अग्रिम जमानत याचिका की दाखिल
Jul 03, 2018 10:39 (IST)

मुंबई के कमला मिल में फिर आग, ट्रेड वर्ल्ड बी टावर चपेट में, दमकल की 2 गाड़ियां मौके पर

पिछले साल हुये कमला मिल अग्निकांड की यादें फिर ताजा हो गई हैं. यहां पर आज  ट्रेड वर्ल्ड बी टावर आग लग गई है. दमकल की दो गाड़ियां मौजूद हैं.
Jul 03, 2018 09:30 (IST)
महबूबा मुफ्ती अपने सिर्फ रिश्तेदारों को फायदा पहुंचाने के बारे में सोचती रहीं : PDP विधायक इमरान रजा 

 पीडीपी विधायक रमजान रजा ने बगावत का रुख अपनाते हुये महबूबा मुफ्ती पर आरोप लगाया है कि वह सिर्फ अपने रिश्तेदारों को फायदा पहुंचाने के बारे में सोचती रहती हैं. उन्होंने कहा, हमने आपको खुदा हाफिज कर दिया है.
Jul 03, 2018 08:58 (IST)
पाकिस्तान सेना प्रमुख ने 12 आतंकवादियों को मृत्युदंड को मंजूरी दी

पाकिस्तान सेना प्रमुख ने आतंकवाद की अलग-अलग घटनाओं में शामिल 12 आतंकवादियों को मृत्युदंड की सजा को मंजूरी दी। सेना की मीडिया विंग इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस ने जारी बयान में कहा कि पाकिस्तान सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने भी देश में कानून एवं व्यवस्था की बिगड़ रही स्थिति में शामिल अन्य छह आतंकवादियों को सजा की पुष्टि की है.

Jul 03, 2018 08:56 (IST)
महाराष्ट्र में पांच लोगों की पीट-पीटकर हत्या किए जाने के मामले में 23 गिरफ्तार 

महाराष्ट्र के धुले जिले में भीड़ द्वारा '' बच्चा चोर '' होने के संदेह में पांच लोगों की पीट - पीटकर हत्या किए जाने के मामले में 23 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने आज यह जानकारी दी.
Jul 03, 2018 08:29 (IST)
मुंबई में फुटओवर ब्रिज का एक हिस्‍सा गिरा, अंधेरी स्‍टेशन के करीब हुआ यह हादसा. पश्चिम रेलवे की ट्रेनें रोकी गईं. 
Jul 03, 2018 00:50 (IST)
दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देने की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) आज से एक व्यापक अभियान की शुरुआत करेगी.