NEWS FLASH : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम से मिलने उनके घर पहुंचे

देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत के समाचार इसी एक पेज पर जानें.

NEWS FLASH :  दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम से मिलने उनके घर पहुंचे

सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली के उपराज्यपाल को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली का प्रशासनिक मुखिया घोषित करने संबंधी दिल्ली उच्च न्यायालय के अगस्त, 2016 के फैसले के खिलाफ अरविन्द केजरीवाल के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार की अपील पर महत्वपूर्ण फैसला सुना दिया है. प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली पांच-सदस्यीय संविधान पीठ ने पिछले साल 2 नवंबर को इन अपीलों पर सुनवाई शुरू की थी, जो 6 दिसंबर, 2017 को पूरी हुई थी. वहीं दिल्ली के बुराड़ी मौत के मामले में एक के बाद एक कई खुलासे सामने आ रहे हैं. इसके अलावा, भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह दो दिन के UP दौरे पर रहेंगे, जहां वह जमीनी कार्यकर्ताओं से मिशन 2019 पर चर्चा करेंगे. इन खबरों के अलावा देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत के समाचार इसी एक पेज पर जानें.

Jul 04, 2018 20:28 (IST)
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम से मिलने उनके घर पहुंचे.
Jul 04, 2018 18:45 (IST)
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि राज्य में अब सरकारी नौकरी में नियुक्ति और पुलिस में भर्ती होने से पहले डोप टेस्ट करना जरूरी होगा. 
Jul 04, 2018 18:17 (IST)
गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने श्रीनगर में जम्मू कश्मीर के राज्यपाल एनएन वोहरा से मुलाकात की. राजनाथ सिंह कल अमरनाथ गुफा जाएंगे.
Jul 04, 2018 18:08 (IST)
दिल्ली के सराय काले खां में एक 14-16 साल की लड़की का शव झाड़ियों में मिला. लड़की का शव जैन मंदिर के पास मिला है. पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है. शव की अब तक पहचान नहीं हो सकी है.
Jul 04, 2018 17:40 (IST)
CBSE पेपर लीक मामले में दिल्ली पुलिस ने मदर खजानी कॉन्वेंट स्कूल के प्रिसिंपल को गिरफ्तार किया है. बता दें मामले में 3 लोगों की पहले ही गिरफ्तारी हो चुकी है. प्रिंसिपल पर आरोप था की 12वीं के इकोनॉमिक्स पेपर लीक मामले की जानकारी उसे थी. आरोपी प्रिंसिपल का नाम प्रवीण कुमार झा है.
Jul 04, 2018 17:25 (IST)
लखनऊ विश्वविद्यालय (एलयू) परिसर में असामाजिक तत्वों द्वारा शिक्षकों की बर्बर पिटाई के बाद विश्वविद्यालय अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया गया है. असामाजिक तत्वों के हमले में दर्जन भर से अधिक शिक्षक घायल हुए हैं. हमलावर खुद को सपा कार्यकर्ता बता रहे थे. यह जानकारी कुलपति एसपी सिंह के हवाले से है.
Jul 04, 2018 17:21 (IST)
राजस्थान के फुलेरा के पास पूजा एक्सप्रेस के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए. मामले में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. यह ट्रेन हर दिन अजमेर से जम्मू तवी तक जाती है. 
Jul 04, 2018 17:06 (IST)
सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद हुई कैबिनेट बैठक के बाद दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि CCTV और डोर टू डोर राशन का काम जल्द शुरू किया जाए, जो एलजी साहब के कारण रुका हुआ था.
Jul 04, 2018 16:59 (IST)
बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद कहा कि अपने तरीके से संविधान को परिभाषित करना अरविंद केजरीवाल का काम है. उन्होंने कहा कि आज जब सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अराजकता के लिए कोई जगह नहीं है तो ऐसा लगता है कि उनके सामने केजरीवाल का चेहरा आ गया होगा. 
Jul 04, 2018 16:28 (IST)
अन्नाद्रमुक के 18 विधायकों की अयोग्यता के मामले की सुनवाई मद्रास हाईकोर्ट में 23 जुलाई से रोजाना होगी.
Jul 04, 2018 16:25 (IST)
छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में पुलिस ने दो नक्सलियों को मार गिराया. पुलिस को घटनास्थल से 2 हथियार और बैग बरामद हुआ है. 
Jul 04, 2018 16:17 (IST)
सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद NDTV से एडिशनल सॉलिसिटर जनरल ने कहा कि LG को अब भी असहमति का हक है. ASG मनिंदर सिंह ने कहा कि AAP सरकार की दलील सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की कि दिल्ली को राज्य समझा जाए और LG को राज्यपाल. 
Jul 04, 2018 15:32 (IST)
अटॉर्नी जनरल मनिंदर सिंह ने एनडीटीव से कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल सरकार की दलील खारिज कर दी. आप सरकार की दलीलल थी कि दिल्ली को राज्य समझा जाए. 

Jul 04, 2018 15:02 (IST)


सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम से मुलाकात करेंगे. 

Jul 04, 2018 14:28 (IST)
तेलंगाना के वारंगल में पटाखों के गोदाम में भीषण आग लगने से 11 लोगों की मौत हो गई है. अभी इस मामले में और जानकारी का इंतजार है.
Jul 04, 2018 13:54 (IST)
समाचार एजेंसी ANI के अनुसार, विवादित उपदेशक ज़ाकिर नाइक ने एक बयान जारी कर कहा है कि उसके भारत आने की ख़बर पूरी तरह आधारहीन और झूठी है. बयान में कहा गया है कि ज़ाकिर नाइक को भारत में पक्षपातपूर्ण तरीके से अभियोग चलाए जाने का डर है, और जब तक यह डर खत्म नहीं हो जाता, वह भारत नहीं लौटेगा. ज़ाकिर नाइक के मुताबिक, जब उसे महसूस होगा कि सरकार निष्पक्ष तथा न्यायपूर्ण रहेगी, वह अपने मातृभूमि में ज़रूर लौटेगा.

Jul 04, 2018 13:43 (IST)
भारत के अंडमान द्वीपसमूह में बुधवार दोपहर 12:42 बजे रिक्टर पैमाने पर 5.2 की तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए.

Jul 04, 2018 13:11 (IST)
मलेशिया के पुलिस अधिकारी ने एनडीटीवी से कहा है कि विवादित इस्लाम उपदेशक जाकिर नाइक आज भारत लौटेगा. बता दें कि जाकिर नाइक पर मनी लॉन्ड्रिंग और टेरर फंडिंग का आरोप है. 
Jul 04, 2018 13:01 (IST)
नीरव मोदी ने ब्रिटेन में राजनीतिक शरण की मांग नहीं की, ब्रिटेन सरकार ने भारत के साथ इस संदर्भ में कोई जानकारी साझा नहीं की- सूत्र
Jul 04, 2018 12:35 (IST)
केन्द्र सरकार ने न्यूनतम समर्थन मूल्य डेढ़ गुना बढ़ा दिया है. MSP बढ़ाने से सरकार पर 15000 करोड़ का बोझ: सूत्र

Jul 04, 2018 12:14 (IST)

सुप्रीम कोर्ट का फैसले आने के बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपने आवास पर आज शाम 4 बजे कैबिनेट की बैठक बुलाई है. खबरों की मानें तो अरविंद केजरीवाल अब आगे की रणनीति पर विचार कर सकते हैं. 
Jul 04, 2018 11:33 (IST)
CJI दीपक मिश्रा ने कहा, संघीय ढांचे में ABSOLUTISM तथा ANARCHY की कोई जगह नहीं.
Jul 04, 2018 11:31 (IST)
सुप्रीम कोर्ट ने कहा, दिल्ली सरकार को कोई भी फैसला लेने से पहले LG की अनुमति लेने की ज़रूरत नहीं, सिर्फ सूचना देने की ज़रूरत

सुप्रीम कोर्ट ने कहा, छोटे-छोटे मामलों में मतभेद न हों, और राय में अंतर होने पर ही LG मामला राष्ट्रपति को भेजें.

सुप्रीम कोर्ट ने कहा, दिल्ली सरकार और LG के बीच राय में अंतर वित्तीय, नीतिगत और केंद्र को प्रभावित करने वाले मामलों में होनी चाहिए.
Jul 04, 2018 11:29 (IST)
SC की पांच-सदस्यीय संविधान पीठ का सर्वसम्मति से फैसला, LG की सहमति ज़रूरी नहीं, लेकिन दिल्ली मंत्रिमंडल को अपने सभी फैसलों की जानकारी LG को देनी होगी.
Jul 04, 2018 11:29 (IST)
SC की पांच-सदस्यीय संविधान पीठ का सर्वसम्मति से फैसला, रीयल पॉवर दिल्ली मंत्रिमंडल के पास है
Jul 04, 2018 11:19 (IST)
LG को यह दिमाग में रखना चाहिए कि वह नहीं, बल्कि कैबिनेट है, जो फैसले लेती है.
Jul 04, 2018 11:18 (IST)
न्यायमूर्ति डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा, लोकतंत्र में रियल पॉवर चुने हुए प्रतिनिधियों में होनी चाहिए, क्योंकि विधायिका के प्रति वे जवाबदेह हैं, लेकिन दिल्ली के विशेष दर्जे को देखते हुए संतुलन बनाना भी ज़रूरी है. मूल कारक यह है कि दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी है.
Jul 04, 2018 11:11 (IST)
CJI व दो अन्य न्यायमूर्तियों ने कहा, LG के पास खुद निर्णय लेने का अधिकार नहीं, सरकार के प्रतिनिधियों को सम्मान दिया जाना चाहिए.

CJI व दो अन्य न्यायमूर्तियों ने कहा, LG मशीनी तरीके से फैसलों को नहीं रोक सकते, LG मैकेनिकल तरीके से सभी मामलो को राष्ट्रपति के पास नहीं भेजेंगे, इससे पहले वह अपना दिमाग लगाएंगे, 

CJI व दो अन्य न्यायमूर्तियों ने कहा, भूमि, पुलिस और लॉ एंड ऑर्डर को छोड़कर, जो केंद्र का एक्सक्लूसिव अधिकार है, दिल्ली सरकार को अन्य मामलों में कानून बनाने और प्रशासन करने की इजाज़त दी जानी चाहिए.

CJI व दो अन्य न्यायमूर्तियों ने कहा, LG सीमित सेंस के साथ प्रशासक हैं, वह राज्यपाल नहीं हैं, LG एक्समेंटिड क्षेत्रों को छोड़कर बाकी मामलों में दिल्ली सरकार की 'एड एंड एडवाइस' मानने के लिए बाध्य हैं.
Jul 04, 2018 11:11 (IST)
CJI व दो अन्य न्यायमूर्तियों ने कहा, राज्य सरकार को बिना किसी दखल के काम करने की आज़ादी हो.
Jul 04, 2018 10:59 (IST)
CJI व दो अन्य न्यायमूर्तियों ने कहा, दिल्ली मंत्रिमंडल को सभी फैसलों की जानकारी LG को देनी चाहिए, लेकिन हर मामले में LG की सहमति ज़रूरी नहीं.
Jul 04, 2018 10:57 (IST)
CJI दीपक मिश्रा ने कहा, दिल्ली को राज्य का दर्जा नहीं दिया जा सकता, इसे लेकर SC की संवैधानिक पीठ का फैसला पहले ही आ चुका है.
Jul 04, 2018 10:56 (IST)
CJI व दो अन्य न्यायमूर्तियों ने कहा, LG तथा मंत्रिमंडल को किसी भी मुद्दे को बातचीत से हल करने की कोशिश करनी चाहिए
Jul 04, 2018 10:56 (IST)
CJI व दो अन्य न्यायमूर्तियों ने कहा, LG को दिल्ली सरकार के साथ सौहार्दपूर्वक काम करना होगा
Jul 04, 2018 10:48 (IST)
चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा ने कहा, संविधान के मुताबिक प्रशासनिक फैसले भी सबका सामूहिक कर्तव्य, और सभी संवैधानिक पदाधिकारियों को संवैधानिक नैतिकता को बरकरार रखना चाहिए.
Jul 04, 2018 10:48 (IST)
चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा ने कहा, संविधान का पालन सबका कर्तव्य है, सभी संवैधानिक फंक्शनरीज़ के बीच संवैधानिक भरोसा होना चाहिए, और सभी को संविधान की भावना के तहत काम करना चाहिए.
Jul 04, 2018 10:38 (IST)
AAP vs LG : दिल्ली का 'बॉस कौन' - सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस ने पढ़ना शुरू किया फैसला.

चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा ने कहा, हमने सभी पहलुओं - संविधान, 239एए की व्याख्या, मंत्रिपरिषद की शक्तियां आदि - पर गौर किया
Jul 04, 2018 10:33 (IST)
एयरसेल-मैक्सिस केस मामले में दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट कार्ति चिदंबरम के खिलाफ दायर ईडी की चार्जशीट पर 6 जुलाई को सुनवाई करेगा. क्योंकि इस मामले को देखने वाले जज आज छुट्टी पर हैं. 
Jul 04, 2018 10:22 (IST)
सुनंदा पुष्कर मौत मामले में दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने शशि थरूर की अग्रिम जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित रख लिया है. अब कोर्ट कल अपना फैसला सुनाएगा. बता दें कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने अपनी पत्नी सुनंदा पुष्कर की मौत के मामले में अग्रिम जमानत के लिए मंगलवार को दिल्ली की एक अदालत में अर्जी दी थी. हालांकि, आज एसआईटी ने कोर्ट में शशि थरूर की याचिका का विरोध किया.
Jul 04, 2018 10:13 (IST)
सुनंदा पुष्कर मौत मामले में एसआईटी ने शशि थरूर की अग्रिम जमानत याचिका का पटियाला हाउस कोर्ट में विरोध किया है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने अपनी पत्नी सुनंदा पुष्कर की मौत के मामले में अग्रिम जमानत के लिए मंगलवार को दिल्ली की एक अदालत में अर्जी दी थी.
Jul 04, 2018 09:48 (IST)
सीरिया के होम्स प्रांत में जिहादियों के एक हमले के दौरान इस्लामिक स्टेट सरगना अबू बकर अल-बगदादी का बेटा हुदायफाह अल-बद्री मारा गया.  
Jul 04, 2018 09:44 (IST)
देश के शेयर बाजार बुधवार की सुबह हरे निशान के साथ कारोबार करते दिखे. सुबह 9.25  बजे सेंसेक्स सपाट खुला और 35,379 पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी भी सपाट ही खुला और 10,701.80  पर कारोबार कर रहा था.
Jul 04, 2018 09:29 (IST)
जम्मू कश्मीर के गांदेरबल जिले में अमरनाथ यात्रा के बालटाल मार्ग पर हुए भूस्खलन में 5 लोगों की मौत पर केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने दुख जताया.
Jul 04, 2018 09:22 (IST)
बीजेपी नेता और एमएलसी प्रसादा लाड ने कांग्रेस नेता संजय निरुपम और पृथ्वीराज चौहान को कानूनी नोटिस भेजा है. बताया जा रहा है कि इन दोनों नेताओं ने बीजेपी नेता पर नवी मुंबई में जमीन घोटाले का आरोप लगाया था. यह नोटिस अपने बयान वापस लेने के लिए है.
Jul 04, 2018 08:59 (IST)
कैलाश मानसरोवर यात्रा के दौरान नेपाल के सुरखेत में फंसे 96 भारतीय श्रद्धालुओं को निकाला गया
Jul 04, 2018 08:31 (IST)
पंजाब में लुधियाना की जीएसटी जांच टीम ने मंडी गोबिंदगढ़ से मंगलवार को लुधियाना और गोबिंदगढ़ के उद्योगपतियों को फर्जी बिल मुहैया कराने वाले एक शख्स को गिरफ्तार किया है.
Jul 04, 2018 07:52 (IST)
अंडमान द्वीप सुबह भूकंप के तेज झटकों से हिल गया. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.5 मापी गई है. बताया जा रहा है कि 5.25 बजे सुबह यह भूकंप आया. 

Jul 04, 2018 00:26 (IST)
सुप्रीम कोर्ट आज दिल्ली के उपराज्यपाल को राष्ट्रीय राजधानी का प्रशासनिक मुखिया घोषित करने संबंधी दिल्ली उच्च न्यायालय के अगस्त 2016 के फैसले के खिलाफ अरिवन्द केजरीवाल के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार की अपील पर महत्वपूर्ण फैसला सुनाएगा.