NEWS FLASH : दलितों के भारत बंद के आह्वान के मद्देनजर CBSE ने पंजाब में सोमवार को होने वाली परीक्षा रद्द की. ANI के हवाले से खबर

देश में इलेक्ट्रानिक वे बिल( ई- वे बिल) प्रणाली को आज से अमल में लाया जाएगा.

NEWS FLASH : दलितों के भारत बंद के आह्वान के मद्देनजर CBSE ने पंजाब में सोमवार को होने वाली परीक्षा रद्द की. ANI के हवाले से खबर

देश में इलेक्ट्रॉनिक वे बिल( ई- वे बिल) प्रणाली को आज से अमल में लाया जाएगा.इस प्रणाली के तहत ई- वे बिल को कारोबारी अथवा किसी ट्रासंपोर्टर को 50,000 रुपये से अधिक मूल्य का माल एक राज्य से दूसरे राज्य में ले जाते हुये जीएसटी निरीक्षक के समक्ष पेश करना होगा. इसके अलावा देश-दुनिया, बिज़नेस जगत और खेल की दुनिया में हो रही हर बड़ी गतिविधियों के बारे में एक साथ एक ही पेज पर जानें.

 

Apr 01, 2018 23:34 (IST)
दलितों के भारत बंद के आह्वान के मद्देनजर CBSE ने पंजाब में सोमवार को होने वाली परीक्षा रद्द की. ANI के हवाले से खबर.

Apr 01, 2018 20:41 (IST)
कश्मीर में तीन मुठभेड़ों में 13 आतंकवादी ढेर और सेना के तीन जवान शहीद. मुठभेड़ों में चार आम नागरिक भी मारे गये : अधिकारी
Apr 01, 2018 20:27 (IST)
अन्नाद्रमुक कावेरी मुद्दे पर राजग के खिलाफ संसद में अविश्ववास प्रस्ताव लाने पर विचार करेगी, यदि कांग्रेस उसका समर्थन करे : अन्नाद्रमुक नेता एम थंबीदुरई.
Apr 01, 2018 17:57 (IST)
आगरा के एक होटल के कमरे में एक विदेशी पर्यटक की मौत हो गई. वह अपने कमरे में मृत मिले. स्पेन के पर्यटक की मौत दिल का दौरा पड़ने से बताई जा रही है और पुलिस शव का पोस्टमार्टम करवा रही है.
Apr 01, 2018 17:37 (IST)
जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में रविवार को पाकिस्तानी सैनिकों ने नियंत्रण रेखा पर अग्रिम चौकियों और गांवों को निशाना बनाकर संघर्षविराम का उल्लंघन करते हुये मोर्टार के गोले दागे और बंदूकों से फायरिंग की.
Apr 01, 2018 16:11 (IST)
सीबीएसई पेपर लीक मामले में गिरफ्तार तीनों आरोपियों को 2 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया.
Apr 01, 2018 13:35 (IST)
Apr 01, 2018 12:48 (IST)

मध्‍य प्रदेश: इंदौर में इमरात गिरने से 10 लोगों की जान चली गई. इसके बाद सुरक्षा कारणों से पास की तीन मंजिला इमारत गिरा दी गई 


Apr 01, 2018 12:11 (IST)

हिमाचल प्रदेश: रोहतांग सुरंग में काम करने वाले 600 मजदूर चार दिन से हड़ताल पर


Apr 01, 2018 10:11 (IST)

आईएनएक्स मीडिया केस: पीटर मुखर्जी को पूछताछ के लिए सीबीआई मुंबई लाई 



Apr 01, 2018 09:36 (IST)
CBSE पेपर लीक मामले में दिल्‍ली पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया, इसमें दो टीचर भी


CBSE का 12वीं का इकोनॉमिक्स और दसवीं का मैथ्स का पेपर लीक होने की जांच कर रही क्राइम ब्रांच शनिवार रात सीबीएसई के दफ़्तर पहुंची. क्राइम ब्रांच की एसआईटी को कुछ अहम सुराग हाथ लगे हैं, जिनके ज़रिए उसने केस को जल्द सुलझाने का दावा किया. पुलिस ने अब तक 60 लोगों से पूछताछ की है, जिनमें 10 व्हॉट्स ऐप ग्रुप के एडमिन भी शामिल हैं.

Apr 01, 2018 08:42 (IST)
यूपी: सीतापुर में नाबालिग का गैंगरेप, पुलिस ने सात में से 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार



Apr 01, 2018 08:26 (IST)
जम्मू-कश्मीर: शोपियां में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी, एक जवान घायल



Apr 01, 2018 00:34 (IST)
देश में इलेक्ट्रॉनिक वे बिल( ई- वे बिल) प्रणाली को आज से अमल में लाया जाएगा.