NEWS FLASH: कुलभूषण जाधव मामले में अंतरराष्‍ट्रीय अदालत 17 जुलाई को सुनाएगा फैसला

देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें..

NEWS FLASH: कुलभूषण जाधव मामले में अंतरराष्‍ट्रीय अदालत 17 जुलाई को सुनाएगा फैसला

मुख्य आर्थिक सलाहकार केवी सुब्रमण्यम आज यानि गुरुवार को मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में पहले आर्थिक सर्वेक्षण को  संसद में पेश करेंगे. इससे पहले मंगलवार को सुब्रमण्यन ने ट्वीट कर इस बात के लिए खुशी जताई थी. मालूम हो आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट को बजट से एक दिन पहले संसद में पेश किया जाता है. इससे अगले वित्तवर्ष के नीतिगत निर्णयों के संकेत मिलते हैं. दूसरी ओर ओडिशा के पुरी में आज से जगन्नाथ यात्रा का शुभारंभ होगा. इस रथ यात्रा में भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा के तीन रथ होंगें. इस कार्यक्रम को देखने के लिए ओडिशा के इस तटवर्ती राज्य में दुनिया भर से लोग आते हैं. वहीं विश्व कप 2019 के तहत आज मुकाबला अफगानिस्तान और वेस्ट इंडीज के बीच है. ये दोनों ही टीमें सेमीफाइनल की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकी हैं. 
 

Jul 04, 2019 20:47 (IST)
कुलभूषण जाधव मामले में अंतरराष्‍ट्रीय अदालत 17 जुलाई को सुनाएगा फैसला
Jul 04, 2019 20:11 (IST)
दिल्‍ली : यूपीए अध्‍यक्ष सोनिया गांधी ने की लोकसभा अध्‍यक्ष ओम बिड़ला से की मुलाकात.

Jul 04, 2019 19:58 (IST)
गुरुग्राम : तेज बारिश की वजह से जलजमाव के चलते कई इलाकों में हुआ ट्रैफिक जाम.

Jul 04, 2019 18:49 (IST)
कांग्रेस विधायक नितेश राणे ने पुलिस के सामने किया आत्‍मसमर्पण. उनके व उनके 40-50 समर्थकों के खिलाफ आईपीसी की धारा 353, 342, 332, 324, 323, 120(A), 147, 143, 504, 506 के तहत एफआईआर दर्ज. राणे और उनके समर्थकों ने एक इंजीनियर पर फेंका था कीचड़.

Jul 04, 2019 18:20 (IST)
आधार और अन्य विधियां (संशोधन) विधेयक, 2019 लोकसभा में पारित.

Jul 04, 2019 18:09 (IST)
कांग्रेस विधायक नितेश राणे ने कहा, 'अब से मैं खुद हाईवे के रिपेयर के काम की निगरानी करूंगा वो भी हाथ में डंडा लेकर. मैं हर दिन सुबह 7 बजे यहां पहुंच जाउंगा. मैं देखता हूं कि कैसे सरकार का तंत्र हमसे जीतता है. हमारे पा उनकी उग्रता से निपटने की दवा है.'

Jul 04, 2019 17:25 (IST)
दिल्ली के हौज़ काजी में मंदिर पर हमला मामले में एक और गिरफ्तारी, पकड़ा गया आरोपी बालिग है.

Jul 04, 2019 17:11 (IST)
राजस्‍थान के बारन में नेशनल हाईवे 27 के पास पानी में डूबी सड़क पर एक वाहन फंस गया, जिसे सात घंटे की मशक्‍कत के बाद बचाया जा सका. उसमें सवार दो लोगों को भी बचा लिया गया.

Jul 04, 2019 16:58 (IST)
अपने बेटे नितेश राणे और उनके समर्थकों द्वारा सरकारी अधिकारी पर हमला करने के मामले पर बोले राज्‍यसभा सांसद नारायण राणे ने कहा, 'यह गलत है. हाईवे के मामले पर प्रदर्शन ठीक है लेकिन उसके समर्थकों द्वारा हिंसा गलत है. मैं इसका समर्थन नहीं करता.'

Jul 04, 2019 16:49 (IST)
आकाश विजयवर्गीय को बीजेपी ने किया कारण बताओं नोटिस जारी, बीजेपी अनुशासन समिति ने जारी किया नोटिस. नगर निगम के कर्मचारी को बैट से पीटा था. पीएम मोदी ने मंगलवार को बीजेपी संसदीय दल की बैठक में आकाश विजयवर्गीय को लेकर बड़ा बयान दिया था.

Jul 04, 2019 16:42 (IST)
पीएम मोदी ने सांसदों को फ़िट रहने को कहा, 40 से ऊपर के सांसदों को रेग्यूलर हेल्थ चेकअप कराने की सलाह दी : सूत्र
Jul 04, 2019 16:39 (IST)
महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने उच्‍चाधिकार प्राप्‍त समिति की बैठक की अध्‍यक्षता की और कई विकास के कार्यों को मंजूरी दी.

Jul 04, 2019 16:35 (IST)
विदेश मंत्रालय के प्रवक्‍ता रवीश कुमार ने कहा, 'कुलभूषण जाधव मामले में कुछ हफ्तों में फैसला आएगा'

Jul 04, 2019 15:54 (IST)
कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा लोकसभा चुनावों में पार्टी की हार की जिम्मेदारी लेते हुए अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के एक दिन बाद गुरुवार को उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने पार्टी महासचिव के पद से इस्तीफा दे दिया. पार्टी के एक सूत्र ने आईएएनएस से कहा, "रावत जी ने महासचिव और असम में पार्टी प्रभारी के पद से इस्तीफा दे दिया है."
Jul 04, 2019 15:33 (IST)
भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर उर्जित पटेल ने कहा है कि 2014 तक बैंकों, सरकार और नियामक की विफलता की वजह से डूबे कर्ज के 'गड़बड़झाले' की वर्तमान स्थिति पैदा हुई और बैंकों के (बफर) पूंजी आधार में कमी आई.
Jul 04, 2019 14:27 (IST)
आर्थिक सर्वे पर पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा है, #EconomicSurvey2019 उस लक्ष्‍य का प्रारूप है, जिसके तहत 50 खरब डॉलर की अर्थव्‍यवस्‍था को हासिल करना है. यह सामाजिक क्षेत्र, तकनीकी के अंगीकरण और ऊर्जा सुरक्षा से हासिल हुई उन्नति को भी दर्शाता है.
Jul 04, 2019 14:17 (IST)
विधायक ने इंजीनियर पर फेंकी कीचड़, फिर नदी के ऊपर पुल पर बांध डाला, देखें VIDEO
Jul 04, 2019 13:54 (IST)
फतवा जारी होने की रिपोर्ट पर बोलीं टीएमसी सांसद नुसरत जहां: मैं उन बातों पर ध्यान नहीं देती, जो निराधार हैं. मैं अपना धर्म जानती हूं. मैं जन्म से मुसलमान हूं और अब भी मुसलमान हूं. यह मेरी आस्था के बारे में है. आपको इसे अपने दिल के अंदर से महसूस करना होगा.
Jul 04, 2019 13:09 (IST)
कांग्रेस महासचिव हरीश रावत ने बृहस्पतिवार को पद से इस्तीफा दे दिया और राहुल गांधी से आग्रह किया कि वह अध्यक्ष पद पर बने रहें.
Jul 04, 2019 13:05 (IST)
वीडियो: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और टीएमसी सांसद नुसरत जहां ने जगन्नाथ रथ यात्रा को दिखाई हरी झंडी
Jul 04, 2019 13:05 (IST)
दिल्ली की एक कोर्ट ने आम आदमी पार्टी के विधायक सोमदत्त को 2005 के एक मामले में छह महीने की सजा सुनाई है.
Jul 04, 2019 13:04 (IST)
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोलकाता के इस्कॉन मंदिर में की पूजा
Jul 04, 2019 13:04 (IST)
INX Media Case: सीबीआई की विशेष कोर्ट ने इंद्राणी मुखर्जी की सरकारी गवाह बनने की याचिका स्वीकार की. इस मामले में 11 जुलाई को अगली सुनवाई होगी.
Jul 04, 2019 12:53 (IST)
काला हिरण शिकार मामला: जोधपुर कोर्ट ने कहा अगर सलमान खान अगली सुनवाई पर कोर्ट में हाजिर नहीं हुए तो जमानत रद्द कर दी जाएगी.
Jul 04, 2019 12:20 (IST)
लोकसभा चुनाव के बाद बिहार विधानसभा का सत्र शुरू होने के बाद विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव पहली बार सदन की कार्यवाही में हिस्सा लेने पहुंचे.
Jul 04, 2019 12:05 (IST)
आर्थिक सर्वेक्षण 2018-19 लोकसभा में पेश किया गया.

Jul 04, 2019 11:53 (IST)
आर्थिक सर्वेक्षण 2018-19: वर्ष 2025 तक 50 खरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने के लिए भारत को आठ फीसदी की वृद्धि दर बरकरार रखनी होगी.

Jul 04, 2019 11:46 (IST)
आर्थिक सर्वेक्षण 2018-19: वित्तवर्ष 2019 के दौरान सामान्य वित्तीय घाटा 5.8 फीसदी रहने का अनुमान, जबकि वित्तवर्ष 2018 के दौरान 6.4 फीसदी था.

Jul 04, 2019 11:44 (IST)
आर्थिक सर्वेक्षण 2018-19: वर्ष 2019-20 के दौरान तेल की कीमतों में गिरावट की संभावना.

Jul 04, 2019 11:27 (IST)
हरियाणा के रोहतक में वर्ष 2005 में नेपाली लड़की से गैंगरेप और हत्या के सात दोषियों की फांसी की सज़ा पर सुप्रीम कोर्ट ने अंतरिम रोक लगाई. सुप्रीम कोर्ट ने हरियाणा सरकार से जवाब मांगा है. दोषियों ने पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है.
Jul 04, 2019 11:25 (IST)
वर्ष 2017 में पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या को BJP-RSS की विचारधारा से जोड़ने के आरोप में मानहानि के मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मुंबई की अदालत में पेश होकर खुद को बेकसूर बताया. अदालत ने उन्हें 15,000 रुपये के मुचलके पर ज़मानत दे दी है. उनके लिए पूर्व सांसद एकनाथ गायकवाड़ ने ज़मानत दी.

Jul 04, 2019 11:20 (IST)
आर्थिक सर्वेक्षण राज्यसभा में पेश किया गया

Jul 04, 2019 11:17 (IST)
वर्ष 2017 में पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या को BJP-RSS की विचारधारा से जोड़ने के आरोप में मानहानि के मामले में पेशी के लिए मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (CPM) महासचिव सीताराम येचुरी मुंबई की अदालत में पहुंच गए हैं. कोर्ट में कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी मौजूद हैं.

Jul 04, 2019 11:10 (IST)
सुप्रीम कोर्ट ने शापुरजी पालॉनजी की ओर से दायर मानहानि याचिका पर रामचंद्रन वेंकटरमनन को नोटिस जारी किया है. रमणन टाटा ग्रुप के पूर्व मैनेजिंग ट्रस्टी रह चुके हैं. सुनवाई के दौरान कोर्ट ने टिप्पणी भी की कि आप कॉरपोरेट वार को कोर्ट में क्यों घसीट रहे हैं...?
Jul 04, 2019 11:04 (IST)
दिल्ली पुलिस : वज़ीराबाद में मंगलवार को पेचकस से खेलते-खेलते उसे गले में डाल लेने की वजह से एक-वर्षीय एक बच्चे की मौत हो गई.

Jul 04, 2019 10:58 (IST)
शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 6 पैसे मजबूत

मुंबई से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, कच्चे तेल की कीमतों में नरमी और घरेलू शेयर बाजार की शुरुआती तेजी से रुपया गुरुवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी मुद्रा की तुलना में 6 पैसे मजबूत होकर 68.83 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया.
Jul 04, 2019 10:57 (IST)
देखें VIDEO: वर्ष 2017 में पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या को BJP-RSS की विचारधारा से जोड़ने के आरोप में मानहानि के मामले में पेशी के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी मुंबई की अदालत में पहुंच गए हैं, जहां उनके साथ पार्टी नेता मल्लिकार्जुन खड़गे तथा मिलिींद देवड़ा भी मौजूद हैं. अदालत के बाहर भी राहुल गांधी के समर्थकों को जमावड़ा लगा हुआ है.

Jul 04, 2019 10:44 (IST)
मुंबई : वर्ष 2017 में पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या को BJP-RSS की विचारधारा से जोड़ने के आरोप में मानहानि के मामले में पेशी के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी अदालत पहुंच गए हैं.

Jul 04, 2019 10:43 (IST)
'राजीव गांधी हत्याकांड के सिलसिले में 26 साल से ज़्यादा समय से कैद में रह रहे सात लोगों की रिहाई' के मुद्दे को लेकर DMK सांसद रवि कुमार डी. ने लोकसभा में कार्यस्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है.

Jul 04, 2019 10:41 (IST)
'त्रिपुरा के धलाई जिले में दूरदराज इलाके के एक गांव में संदिग्ध पशुचोर की भीड़ द्वारा हत्या कर दिए जाने' को लेकर कांग्रेस सांसद सुरेश कोदिकुन्नील ने लोकसभा में कार्यस्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है.

Jul 04, 2019 10:39 (IST)
देखें VIDEO: मुख्य आर्थिक सलाहकार (CEA) कृष्णमूर्ति सुब्रह्मण्यन ने आर्थिक सर्वेक्षण को लेकर कहा, "हमारी टीम ने बहुत मेहनत की है... उम्मीद है, नतीजे अच्छे होंगे, और हम अर्थव्यवस्था में योगदान दे पाएंगे... परमात्मा हमें आशीर्वाद दे..."

Jul 04, 2019 10:36 (IST)
जम्मू एवं कश्मीर : अमरनाथ यात्रा के दौरान बालताल मार्ग पर 12,000 फुट की ऊंचाई पर 25 से ज़्यादा तीर्थयात्रियों ने सांस लेने में दिक्कत की शिकायत की, जिसके बाद ITBP कर्मियों ने उन्हें ऑक्सीजन उपलब्ध करवाई.

Jul 04, 2019 10:36 (IST)
दिल्ली : CBI की विशेष अदालत ने INX मीडिया केस में सरकारी गवाह बनने की इंद्राणी मुखर्जी की अर्ज़ी पर सुनवाई को गुरुवार दोपहर 12 बजे तक के लिए टाल दिया है.

Jul 04, 2019 10:33 (IST)
USGS: अफगानिस्तान के हिन्दुकुश इलाके में गुरुवार सुबह भारतीय समयानुसार 9:50 बजे रिक्टर पैमाने पर 5.5 की तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए.

Jul 04, 2019 10:32 (IST)
देखें VIDEO: ओडिशा के पुरी में जगन्नाथ रथयात्रा शुरू होने से पहले जगन्नाथ मंदिर में जश्न शुरू हो गया है.

Jul 04, 2019 10:18 (IST)
देखें VIDEO: अदालत में पेश होने के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी मुंबई पहुंच गए हैं. उन्हें वर्ष 2017 में पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या को BJP-RSS की विचारधारा से जोड़ने के आरोप में मानहानि के मामले में अदालत में पेश होना है.

Jul 04, 2019 10:15 (IST)
बाराबंकी (उत्तर प्रदेश) : लखनऊ-फैज़ाबाद रोड पर शुकलाई गांव के निकट गुरुवार को एक ऑयल टैंकर पलट गया, और उसमें आग लग गई. फिलहाल किसी के ज़ख्मी होने या जानी नुकसान की ख़बर नहीं है. ट्रैफिक को अन्य मार्गों से भेजा जा रहा है, और जल्द ही सड़क को फिर शुरू कर दिया जाएगा.

Jul 04, 2019 09:48 (IST)
BSE सेंसेक्स 115 अंक ऊपर चढ़कर 39,954.28, और NSE निफ्टी 35.55 अंक की तेज़ी के साथ 11,952.30 पर कारोबार कर रहे हैं.

Jul 04, 2019 09:34 (IST)
होंडुरास की सेना ने बताया कि कैरेबियन सागर में खराब मौसम के कारण मछली पकड़ने वाला एक जहाज समुद्र में डूब गया जिससे कम से कम 27 मछुआरों की मौत हो गई.
Jul 04, 2019 09:30 (IST)
प्रियंका गांधी ने राहुल गांधी से कहा- जो आपने किया, उसकी हिम्मत कम ही लोगों में होती है
Jul 04, 2019 09:29 (IST)
दिल्ली: इकॉनोमिक सर्वे की कॉपिया संसद लाई गईं.
Jul 04, 2019 09:28 (IST)
टीएमसी सांसद मनीष गुप्ता ने 'पश्चिम बंगाल का नाम बदलकर बांग्ला करने में केंद्र की ओर से देरी' करने पर राज्यसभा में शुन्यकाल का नोटिस दिया है.
Jul 04, 2019 09:22 (IST)
महाराष्ट्र: मुंबई-अहमदाबाद हाईवे पर एक टैम्पो और कार में टक्कर के बाद एक परिवार के तीन लोगों की मौत, एक जख्मी
Jul 04, 2019 08:26 (IST)
कर्नाटक के मंत्री बोले- गांधी परिवार के बिना कांग्रेस को एकजुट नहीं किया जा सकता है.
Jul 04, 2019 08:26 (IST)
कर्नाटक के मंत्री बोले- गांधी परिवार के बिना कांग्रेस को एकजुट नहीं किया जा सकता है.
Jul 04, 2019 07:29 (IST)
पश्चिमोत्तर पाकिस्तान में सिंधु नदी में खचाखच भरी एक नाव के पलट जाने से चार बच्चों सहित कम से कम 30 लोग डूब गए. नाव में 80 लोग सवार थे.
Jul 04, 2019 07:26 (IST)
संसद में आज पेश किया जाएगा इकॉनोमिक सर्वे
Jul 04, 2019 07:26 (IST)
ओडिशा: पुरी बीच पर जगन्नाथ रथ यात्रा की थीम पर बनाई गई सैंड आर्ट
Jul 04, 2019 07:26 (IST)
विशाखापत्तनम: एक महीने की बच्ची को किडनेप करने के मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है.
Jul 04, 2019 07:26 (IST)
जम्मू-कश्मीर: बालटाल-अमरनाथ गुफा रूट पर बीमार बड़ी एक महिला को आईटीबीपी के जवानों ने बचाया.
Jul 04, 2019 07:25 (IST)
फेसबुक: बुधवार को कुछ लोगों को तस्वीर, वीडियो और अन्य फाइलें हमारे ऐप पर डाउनलोड करने और भेजने में दिक्कत हो रही थी. अब समस्या को दूर कर लिया गया है.
Jul 04, 2019 07:25 (IST)
मध्य प्रदेश: भारी बारिश के बाद दमोह में बाढ़ जैसे हालात
Jul 04, 2019 07:25 (IST)
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने अपनी पत्नी सोनल शाह के साथ जगन्नाथ मंदिर में की पूजा.