विज्ञापन
Story ProgressBack
5 years ago
नई दिल्ली:

एक्जिट पोल पर बीजेपी ने उत्साहित प्रतिक्रिया दी और कहा कि इससे पीएम मोदी के पक्ष में माहौल का पता चलता है. हालांकि विपक्षी दलों ने एक्जिट पोल को खारिज किया है. पक्ष और विपक्ष ने 23 मई तक इंतजार करने की नसीहत दी है. वहीं दूसरी तरफ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो ममता बनर्जी ने एक्जिट पोल को 'अटकलबाजी' करार देते हुए कहा कि उन्हें ऐसे सर्वेक्षणों पर भरोसा नहीं क्योंकि इस 'रणनीति' का इस्तेमाल ईवीएम में 'गड़बड़ी' करने के लिए किया जाता है. वहीं इसके अलावा शिरोमणि अकाली दल (शिअद) प्रमुख सुखबीर सिंह बादल की छोटी बेटी गुरलीन कौर को आदर्श आचार संहिता के कथित उल्लंघन को लेकर नोटिस जारी किया गया है. 

May 20, 2019 19:23 (IST)
Link Copied
महाराष्‍ट्र : बुलढाणा के एसपी पाटिल भुजबल ने बताया, 'आज दोपहर एनएच-6 पर एक ट्रक का टायर फट जाने की वजह से हुई दुर्घटना में 13 लोगों की मौत हो गई जबकि तीन अन्‍य घायल हो गए.

May 20, 2019 19:17 (IST)
Link Copied
मध्‍य प्रदेश के मुख्‍यमंत्री कमलनाथ ने कहा, 'वे (बीजेपी) पहले दिन से ही ये कोशिश कर रहे हैं, पिछले पांच महीने में कम से कम चार बार बहुमत साबित कर चुका हूं. वो चाहते हैं कि हम फिर वो करें तो हमें कोई दिक्‍कत नहीं है. वो खुद का पर्दाफाश होने से बचने के लिए वर्तमान सरकार को परेशान करने की पूरी कोशिश करेंगे. सरकार विश्‍वास मत के लिए तैयार है.'

May 20, 2019 19:14 (IST)
Link Copied
राष्‍ट्रीय महिला आयोग ने अभिनेता विवेक ओबेरॉय को नोटिस भेजकर एग्जिट पोल को लेकर किए गए ट्वीट पर स्‍पष्‍टीकरण मांगा.

May 20, 2019 19:11 (IST)
Link Copied
कोलकाता में पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी से मिले आंध्र प्रदेश के मुख्‍यमंत्री व टीडीपी नेता एन चंद्रबाबू नायडू.

May 20, 2019 18:10 (IST)
Link Copied
मद्रास उच्च न्यायालय ने अभिनेता-राजनीतिक कमल हासन को उनकी हिंदू चरमपंथी टिप्पणी को लेकर सोमवार को फटकार लगाई और कहा कि एक अपराधी की पहचान उसके धर्म, जाति या नस्ल से करना निश्चित तौर पर लोगों के बीच घृणा के बीज बोना है.
May 20, 2019 17:09 (IST)
Link Copied
पश्चिम बंगाल : आंध्र प्रदेश के मुख्‍यमंत्री और टीडीपी नेता एन चंद्रबाबू नायडू पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात करने कोलकाता पहुंचे.

May 20, 2019 16:54 (IST)
Link Copied
कल शाम 4 बजे बीजेपी मुख्‍यालय में केंद्रीय मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे पीएम नरेंद्र मोदी.
May 20, 2019 16:51 (IST)
Link Copied
अमूल ने दिल्ली और अन्य प्रमुख बाजारों में दूध के दाम दो रुपये लीटर बढ़ाए, यह वृद्धि मंगलवार से लागू होगी.

May 20, 2019 16:49 (IST)
Link Copied
महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने चुनावों की समीक्षा के लिए अपने आवास पर बुलाई कोर कमेटी की बैठक.

May 20, 2019 16:30 (IST)
Link Copied
बीजू जनता दल नेता अमर पटनायक ने कहा, 'जो भी पार्टी या गठबंधन केंद्र में सरकार बनाएगा और ओडिशा के लंबित मामलों के समाधान के लिए सहमत होगा, हम संभवत: उसका समर्थन करेंगे.'

May 20, 2019 16:03 (IST)
Link Copied
सेंसेक्स 1,421.90 अंक की छलांग के साथ 39,352.67 अंक पर और निफ्टी 421.10 अंक चढ़कर 11,828.25 अंक पर हुए बंद.
May 20, 2019 15:53 (IST)
Link Copied
BJP नेता राकेश सिंह ने कहा, "उनकी सरकार (मध्य प्रदेश सरकार) नहीं चल पाएगी... उनकी सरकार अल्पमत की सरकार है, जो बैसाखियों के सहारे चल रही है... वह अपने अंदरूनी मतभेदों के चलते ही गिर जाएगी... लेकिन आज हम चुनाव परिणामों पर फोकस कर रहे हैं, और केंद्र में सरकार बना रहे हैं... आज हम यह चर्चा नहीं कर रहे हैं कि मध्य प्रदेश की किसकी सरकार होगी, किसकी नहीं..."

May 20, 2019 15:07 (IST)
Link Copied
पूर्व केंद्रीय मंत्री तथा BJP नेता डॉ हर्षवर्धन ने कहा, "दिल्ली में BJP सभी सात सीटें जीतेगी... हम देशभर में 300 पार जाएंगे... दिल्ली में कांग्रेस दूसरे नंबर पर, और सभी सीटों पर आम आदमी पार्टी तीसरे नंबर पर रहेगी..."
May 20, 2019 14:34 (IST)
Link Copied
ओपी राजभर को यूपी कैबिनेट से बर्खास्त करने के बाद उनका मंत्रालय अनिल राजभर को दिया गया
May 20, 2019 14:16 (IST)
Link Copied
1,318.99 अंकों के उछाल के साथ BSE सेंसेक्स 39,249.76 पर पहुंचा

May 20, 2019 13:33 (IST)
Link Copied
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री तथा तेलुगूदेशम पार्टी (TDP) के प्रमुख एन. चंद्रबाबू नायडू ने कहा है, "मुझे 1,000 प्रतिशत विश्वास है कि TDP चुनाव जीतेगी... मुझे 0.1 फीसदी भी शंका नहीं है... हम जीतने जा रहे हैं..."

May 20, 2019 13:29 (IST)
Link Copied
पत्रकार प्रिया रमाणी के खिलाफ दायर किए गए मानहानि के मुकदमे में पूर्व केंद्रीय मंत्री एमजे अकबर का क्रॉस-एग्ज़ामिनेशन 6 जुलाई को जारी रहेगा. दिल्ली की राउज़ एवेन्यू अदालत ने सोमवार की कार्यवाही को स्थगित कर दिया है.

May 20, 2019 13:22 (IST)
Link Copied
मध्य प्रदेश में नेता प्रतिपक्ष तथा BJP नेता गोपाल भार्गव ने कहा, "वह (मध्य प्रदेश सरकार) अपने आप ही गिर जाएगी... मैं खरीद-फरोख्त में विश्वास नहीं करता, लेकिन मुझे लगता है, समय आ गया है, और जल्द ही उन्हें जाना होगा..."

May 20, 2019 13:13 (IST)
Link Copied
महाराष्ट्र : गढ़चिरौली के कोपोरी गांव वनक्षेत्र में राज्य पुलिस और नक्सलवादियों के बीच गोलीबारी हुई. नक्सलवादी भागने में कामयाब रहे. विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है.

May 20, 2019 13:12 (IST)
Link Copied
राष्ट्रपति भवन : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से भारतीय नौसेना के प्रमुख एडमिरल सुनील लान्बा ने सोमवार को विदाई मुलाकात की.

May 20, 2019 13:11 (IST)
Link Copied
केरल के मुख्यमंत्री तथा मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (CPM) नेता पिनारायी विजयन ने कहा, "हमें बड़ी जीत मिलने जा रही है... सबरीमाला मुद्दे से केरल में चुनाव पर असर नहीं पड़ा... हम सभी जानते हैं, वहां दिक्कतें किसने पैदा कीं..."

May 20, 2019 13:09 (IST)
Link Copied
तजाकिस्तान की जेल में दंगा, 32 की मौत

दुशांबे से समाचार एजेंसी AFP के अनुसार, तजाकिस्तान की एक जेल में दंगा भड़कने की वजह से 32 लोगों की मौत हो गई. मृतकों में इस्लामिक स्टेट (IS) के 24 आतंकवादी और तीन गार्ड शामिल हैं. न्याय मंत्रालय ने सोमवार को बताया कि राजधानी दुशांबे के पास स्थित जेल में रविवार शाम दंगा भड़का था, जिसके दौरान IS के कैदियों ने पांच कैदियों और तीन गार्डों को मौत के घाट उतार दिया.
May 20, 2019 12:59 (IST)
Link Copied
बिश्केक में मंगलवार से हो रही SCO के विदेशमंत्रियों की बैठक में हिस्सा लेंगी सुषमा स्वराज

नई दिल्ली से समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार, विदेशमंत्री सुषमा स्वराज किर्गिज़ गणराज्य की राजधानी बिश्केक में मंगलवार से शुरू होने जा रही शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की दो-दिवसीय बैठक में हिस्सा लेंगी. समझा जाता है कि बैठक में आतंकवाद सहित विभिन्न सामयिक मुद्दों पर चर्चा की जाएगी.

May 20, 2019 12:56 (IST)
Link Copied
केंद्रीय मंत्री तथा BJP नेता पीयूष गोयल ने चुनाव आयोग से मुलाकात के बाद कहा, "हमारे कार्यकर्ताओं के खिलाफ की गई हिंसा के बारे में हमने चुनाव आयोग को विस्तृत जानकारी दी है... हमने सातवें और उससे पहले के चरणों में जिन निर्वाचन क्षेत्रों, विशेषकर पश्चिम बंगाल, में हिंसा हुई, उनमें पुनर्मतदान करवाए जाने की अपनी मांग दोहराई है..."

May 20, 2019 12:39 (IST)
Link Copied
बहुजन समाज पार्टी (BSP) की मुखिया मायावती से मुलाकात के बाद लखनऊ स्थित उनके आवास से रवाना होते समाजवादी पार्टी (SP) के प्रमुख अखिलेश यादव.

May 20, 2019 12:38 (IST)
Link Copied
मंगलवार (21 मई, 2019) को केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक नहीं होगी.
May 20, 2019 12:29 (IST)
Link Copied
भारतीय सेना की उत्तरी कमान के GOC-in-Chief लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह ने कहा, "इस साल के दौरान हम अब तक 86 आतंकवादियों को ढेर कर देने में कामयाब हुए हैं, और हमारे ऑपरेशन इसी तरह जारी है... लगभग 20 आतंकवादियों को गिरफ्तार भी किया गया है, और कुछ को हम मुख्यधारा में वापस लाने में भी कामयाब रहे हैं..."

May 20, 2019 12:22 (IST)
Link Copied
बीकानेर : बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) ने रविवार रात को खजूवाला में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्ज़े से एक कार तथा 10 लाख रुपये की नकदी ज़ब्त की गई है. केस दर्ज कर लिया गया है.

May 20, 2019 12:19 (IST)
Link Copied
समाजवादी पार्टी (SP) के प्रमुख अखिलेश यादव सोमवार को बहुजन समाज पार्टी (BSP) की मुखिया मायावती से मिलने लखनऊ स्थित उनके आवास पर पहुंचे.

May 20, 2019 12:18 (IST)
Link Copied
उत्तरी कमान के GOC-in-Chief लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह ने कहा, "कुछ दिन पहले DGMO ने एक RTI के जवाब में कहा था कि पहली सर्जिकल स्ट्राइक सितंबर, 2016 में की गई थी... मैं इस पर कुछ नहीं कहना चाहता कि राजनैतिक दल क्या कहते हैं, उन्हें सरकार जवाब देगी... मैंने जो आपको बताया, वह सच्चाई है..."

May 20, 2019 12:03 (IST)
Link Copied
एग्जिट पोल के बाद शेयर बाजार में बड़ा उछाल: सेंसेक्स में 1000 अंकों से ज्यादा की तेजी
May 20, 2019 11:38 (IST)
Link Copied
सूत्रों के अनुसार, केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक मंगलवार को होने की संभावना है. BJP अध्यक्ष अमित शाह भी मंगलवार को NDA नेताओं को रात्रिभोज देंगे.

May 20, 2019 11:37 (IST)
Link Copied
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) प्रमुख ओमप्रकाश राजभर के पुत्र अरविंद राजभर सहित SBSP के सात सदस्यों को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गठित समितियों से भी तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया गया है.

May 20, 2019 11:33 (IST)
Link Copied
BJP के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव ने कहा है, "बंगाल सभी चुनावी पंडितों को हैरान कर देगा, और हम वहां बेहद शानदार प्रदर्शन करने की उम्मीद कर रहे हैं... सभी ने देखा है, बंगाल में जिस तरह का शानदार समर्थन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और BJP को मिला है... जो 2014 में उत्तर प्रदेश में हुआ था, वही 2019 में बंगाल में होगा..."

May 20, 2019 11:17 (IST)
Link Copied
काले धन से जुड़े मामले में गौतम खेतान को दिल्ली हाईकोर्ट से मिले गिरफ्तारी से संरक्षण के आदेश को केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी. दिल्ली हाईकोर्ट के उस फैसले को भी चुनौती दी गई है कि चूंकि काले धन को लेकर कानून 1 अप्रैल, 2016 से लागू हुआ है, इसलिए उसे इससे पहले के मामलों में लागू नहीं किया जा सकता.
May 20, 2019 11:09 (IST)
Link Copied
उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाइक ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आग्रह को स्वीकार कर लिया है तथा सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) प्रमुख ओमप्रकाश राजभर को राज्य मंत्रिमंडल से तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया है. ओमप्रकाश राजभर अब तक उत्तर प्रदेश सरकार में पिछड़ा वर्ग कल्याण तथा 'दिव्यांगजन' सशक्तीकरण मंत्री थे.

May 20, 2019 11:01 (IST)
Link Copied
हिमाचल प्रदेश : दुनिया के सबसे ऊंचे पोलिंग स्टेशन ताशीगांग से बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) के हेलीकॉप्टर में EVM तथा VVPAT मशीनों को लाहौल एवं स्पीति जिला मुख्यालय तक लाया गया है.

May 20, 2019 10:51 (IST)
Link Copied
शारदा चिटफंड घोटाला : कोलकाता के पूर्व पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार सुप्रीम कोर्ट पहुंचे, और याचिका दायर कर सुप्रीम कोर्ट से आदेश में संशोधन कर अंतरिम सरंक्षण को बढ़ाने का आग्रह किया. राजीव कुमार के वकील ने कहा कि पश्चिम बंगाल में अदालतों में वकीलों की हड़ताल चल रही है, इसलिए वह याचिका दाखिल नहीं कर पा रहे हैं, इसलिए अग्रिम जमानत याचिका दाखिल करने के लिए उनके अंतरिम संरक्षण के आदेश में संशोधन किया जाए.
May 20, 2019 10:49 (IST)
Link Copied
शुरुआती कारोबार में रुपया 79 पैसे उछलकर 69.44 रुपये पर पहुंचा

मुंबई से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, मतदान समाप्त होने के बाद जारी एक्ज़िट पोल के अनुमान सामने आने के बाद सोमवार को विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 79 पैसे की जोरदार तेजी के साथ 69.44 के स्तर पर पहुंच गया.
May 20, 2019 10:43 (IST)
Link Copied
प्रेमी की मदद से पति की हत्या करने के मामले में महिला समेत चार गिरफ्तार

मुज़फ़्फ़रनगर (उत्तर प्रदेश) से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, शामली पुलिस ने जिले के खेड़ी केमरू गांव में कथित तौर एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या करने के मामले में उसकी पत्नी, पत्नी के प्रेमी और दो अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है. अधिकारियों ने सोमवार ने यह जानकारी दी.
May 20, 2019 10:33 (IST)
Link Copied
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्यपाल से कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर को मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर देने की सिफारिश की. SBSP प्रमुख ओमप्रकाश राजभर ने अप्रैल माह में मंत्रिमंडल से इस्तीफा दिया था.

May 20, 2019 10:19 (IST)
Link Copied
पत्रकार प्रिया रमाणी के खिलाफ दायर किए गए मानहानि के मुकदमे में क्रॉस-एग्ज़ामिनेशन के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री एमजे अकबर दिल्ली की राउज़ एवेन्यू अदालत में पहुंच गए हैं.

May 20, 2019 10:17 (IST)
Link Copied
त्रिची (तमिलनाडु) से सिंगापुर जा रही स्कूट एयरवेज़ की उड़ान टीआर 567 के पायलट को विमान के कार्गो में धुआं दिखने के बाद सोमवार तड़के 3:40 बजे चेन्नई एयरपोर्ट पर एमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी. विमान में कुल 161 यात्री तथा क्रू सदस्य सवार थे. सभी को सुरक्षित उतार लिया गया. विमान के सोमवार शाम को सिंगापुर रवाना होने की संभावना है.

May 20, 2019 09:59 (IST)
Link Copied
महाराष्ट्र : रायगढ़ के खालापुर में मुंबई-पुणे हाईवे पर दो बसों की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई है, और 20 से ज़्यादा लोग ज़ख्मी हुए हैं. बचाव तथा राहत कार्य जारी है.

May 20, 2019 09:54 (IST)
Link Copied
चुनाव खत्म होते ही बढ़ गए पेट्रोल, डीज़ल के दाम

नई दिल्ली से समाचार एजेंसी IANS के मुताबिक, लोकसभा चुनाव के सातवें व आखिरी चरण का मतदान संपन्न होने के ठीक एक दिन बाद सोमवार को तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल और डीज़ल के दाम बढ़ा दिए.

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, सोमवार को दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम बढ़कर क्रमश: 71.12 रुपये, 73.19 रुपये, 76.73 रुपये और 73.82 रुपये प्रति लीटर हो गए. डीज़ल के दाम भी चारों महानगरों में बढ़कर क्रमश: 66.11 रुपये, 67.86 रुपये, 69.27 रुपये और 69.88 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं.
May 20, 2019 09:52 (IST)
Link Copied
ब्राज़ील के बार में गोलीबारी, 11 लोगों की मौत

रियो डी जेनेरियो से समाचार एजेंसी AFP के मुताबिक, उत्तरी ब्राज़ील के एक बार में बंदूकधारियों के हमले में कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई है. उत्तरी पारा राज्य के जनसुरक्षा विभाग ने बताया कि गोलीबारी बेलेम शहर में हुई. गोलीबारी के पीछे का मकसद अभी पता नहीं चल पाया है.
May 20, 2019 09:44 (IST)
Link Copied
अमेरिकी डॉलर की तुलना में रुपये में ज़ोरदार उछाल, 61 पैसे की बढ़त के साथ 69.61 पर पहुंचा.

May 20, 2019 09:25 (IST)
Link Copied
एग्जिट पोल से शेयर बाजार में उछाल: संसेक्स 888 तो निफ्टी में 284 अंकों की तेजी
May 20, 2019 06:49 (IST)
Link Copied
दिल्ली से मस्कट जा रहे एयर इंडिया के विमान में सवार एक यात्री को दिल का दौरा पड़ने के बाद विमान को जामनगर स्थित भारतीय वायुसेना स्टेशन पर उतरना पड़ा. वायुसेना स्टेशन पर उतरने के बाद यात्री को तुरंत जामनगर सिविल अस्पताल ले जाया गया. उस वक्त वायुसेना का एक डॉक्टर साथ में मौजूद था.
May 20, 2019 01:02 (IST)
Link Copied
दादरा नगर हवेली: सिलवासा स्थित केमिकल फैक्‍ट्री में भीषण आग, मौके पर दमकल के 8 वाहन मौजूद

India Elections | Read Latest News on Lok Sabha Elections 2024 Live on NDTV.com. Get Election Schedule, information on candidates, in-depth ground reports and more - #ElectionsWithNDTV

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
Stock Market Today: शेयर बाजार ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, सेंसेक्स नए शिखर पर, निफ्टी पहली बार 23 हजार के पार
NEWS FLASH: उच्च न्यायालय ने हिंदू चरमपंथी टिप्पणी पर कमल हासन को फटकारा, अग्रिम जमानत मंजूर की
JNU छात्र संघ चुनाव से पहले लेफ्ट और ABVP संगठन के छात्रों के बीच झड़प, कई घायल
Next Article
JNU छात्र संघ चुनाव से पहले लेफ्ट और ABVP संगठन के छात्रों के बीच झड़प, कई घायल
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;