NEWS FLASH: सीबीआई के अतिरिक्त निदेशक एम नागेश्वर राव को हटाया गया

देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें..

NEWS FLASH: सीबीआई के अतिरिक्त निदेशक एम नागेश्वर राव को हटाया गया

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण राजग सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला बजट आज पेश करेंगी. बजट में राजकोषीय घाटे को काबू में रखने के साथ आर्थिक वृद्धि और रोजगार सृजन को गति देने पर सरकार का जोर रह सकता है. राजकोषीय स्थिति मजबूत करने के लिये कर दायरा बढ़ाने और अनुपालन बेहतर करने के इरादे से 10 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाने वालों पर 40 प्रतिशत की एक नई दर से कर लगाया जा सकता है. नौकरीपेशा लोगों के लिये महत्वपूर्ण आयकर के मोर्चे पर कर स्लैब में बदलाव की उम्मीद की जा रही है. 2019-20 के अंतरिम बजट में 5 लाख रुपये तक की आय पर कर छूट देने की घोषणा की गयी थी. फिलहाल 2.5 लाख रुपये से 5 लाख रुपये की आय पर 5 प्रतिशत, 5 लाख रुपये से 10 लाख रुपये तक की आय पर 20 प्रतिशत और 10 लाख रुपये से ऊपर आय पर कर की दर 30 प्रतिशत है. इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा आज से दो दिवसीय प्रवास पर उत्तर प्रदेश में रहेंगे. वहीं सुप्रीम कोर्ट गुजरात के पूर्व गृह मंत्री हरेन पांड्या की साल 2003 में हत्या करने के आरोपों का सामना कर रहे 12 लोगों को बरी करने के फैसले को चुनौती देने वाली सीबीआई और गुजरात सरकार की अपीलों पर आज फैसला सुनाएगा. 

Jul 05, 2019 20:41 (IST)
सीबीआई के अतिरिक्त निदेशक एम नागेश्वर राव को हटाया गया.

Jul 05, 2019 19:01 (IST)
प्रवर्तन निदेशालय ने नोएडा अथॉरिटी के पूर्व चीफ इंजीनियर यादव सिंह और उसके परिवार की 89 लाख रुपये कीमत की संपत्ति कुर्क की. कुर्क की गई संपत्ति में शामिल है रिहायशी घर, एक कमर्शियल प्रॉपर्टी और कुछ खेती की जमीन. प्रवर्तन निदेशालय और सीबीआई यादव सिंह और उसके परिवार के खिलाफ पहले ही चार्जशीट दायर कर चुकी है. वहीं अब PMLA एक्ट के अंतर्गत ED उससे और परिवार से जुड़ी प्रॉपर्टीज को कुर्क कर रही है.
Jul 05, 2019 18:52 (IST)
PAK vs BAN: पाकिस्‍तान ने बांग्‍लादेश को दिया 316 रनों का लक्ष्‍य, इमाम उल हक ने जड़ा शतक.

Jul 05, 2019 18:48 (IST)
कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, 'मोदी जी की नई सरकार बजट जतना, युवाओं, गरीबों और किसानों के खिलाफ है. वित्त मंत्री में एक बार भी किसानों की समस्‍या का जिक्र तक नहीं किया. उन्‍होंने नहीं बताया कि किसानों की आय कैसे दोगुनी होगी या रोजगार कैसे पैदा होंगे.

Jul 05, 2019 18:22 (IST)
मुंबई हवाई अड्डा प्रशासन ने कहा कि सोमवार रात से बंद उसके मुख्य रनवे ने काम करना शुरू कर दिया है.
Jul 05, 2019 17:21 (IST)
पुणे की एक अदालत ने नरेंद्र दाभोलकर हत्याकांड में वकील संजीव पुनाणेलकर को जमानत दी
Jul 05, 2019 16:50 (IST)
दिल्‍ली : पुलिस कमिश्नर अमूल्‍य पटनायक व अन्‍य वरिष्‍ठ पुलिस अधिकारियों ने हौज़काज़ी का दौरा किया और सुरक्षा व्‍यवस्‍था की समीक्षा की.

Jul 05, 2019 16:22 (IST)
पूर्वी दिल्ली के कड़कड़डूमा इलाके में शुक्रवार को एक इमारत में आग लग गई. इसी इमारत में स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय (डीजीएचएस) का कार्यालय है. दिल्ली दमकल सेवा विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
Jul 05, 2019 16:02 (IST)
कांग्रेस विधायक अल्पेश ठाकोर, धवलसिंह जाला ने राज्यसभा उपचुनाव के मतदान के बाद गुजरात विधानसभा से दिया इस्तीफा.
Jul 05, 2019 15:08 (IST)
राजीव गांधी मर्डर केस: दोषी नलिनी को मद्रास उच्च न्यायालय से 30 दिन की पैरोल मिली
Jul 05, 2019 15:07 (IST)
दिल्ली: कड़कड़डूमा में सरकारी इमारत में लगी आग, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां
Jul 05, 2019 13:45 (IST)
बजट पर बोले पीएम मोदी- गरीब को बल मिलेगा, युवा को बेहतर कल  
बजट पर बोले पीएम मोदी- गरीब को बल मिलेगा, युवा को बेहतर कल. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि देश के विकास में महिलाओं की भागीदारी को और बढ़ाएगा. यह बजट शिक्षा को बेहतर बनाएगा. उद्योग और उद्यमियों को मजबूत बनाएगा.
Jul 05, 2019 13:11 (IST)
#BudgetWithNDTV | संसद में बजट 2019-20 ध्‍वनिमत से पारित, लोकसभा की कार्यवाही सोमवार तक स्‍थगित
Jul 05, 2019 13:07 (IST)
पेट्रोल-डीजल हुआ महंगा, एक्‍साइज ड्यूटी 1 रुपये बढ़ी
Jul 05, 2019 12:17 (IST)
बजट में वित्त मंत्री का बड़ा ऐलान- भारतीय पासपोर्ट वाले NRI को मिलेगा आधार कार्ड
Jul 05, 2019 11:50 (IST)
दिल्ली के त्रिलोकपुरी में 1984 सिख विरोधी हिंसा में दोषी ठहराए गए 50 लोगों की अपील पर सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को जारी किया नोटिस. 23 जुलाई को अगली सुनवाई होगी. इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने 20 लोगों को सबूतों के अभाव में बरी कर दिया था. दिल्ली हाईकोर्ट ने पिछले नवम्बर में इन लोगों के दोषी होने और निचली अदालत से मिली सजा को सही ठहराया था.
Jul 05, 2019 11:48 (IST)
केरल में अवैध फ्लैट गिराने का मामला: जस्टिस अरुण मिश्रा की अध्यक्षता वाली सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने अलग-अलग बेंच से छुट्टी के दौरान अपने आदेश पर स्टे के लिए फ्लैट मालिकों और वरिष्ठ वकीलों को जमकर फटकार लगाई. पीठ ने कहा कि ये सुप्रीम कोर्ट के साथ गंभीर धोखा है और कोर्ट इस मुद्दे को छोड़ने वाला नहीं हैं. जस्टिस अरुण मिश्रा ने स्टे ऑर्डर पारित करने के लिए अन्य बेंच की भी आलोचना की.
Jul 05, 2019 11:46 (IST)
आधार और अन्य कानून (संशोधन) विधेयक-2019 पर केंद्र सरकार के अध्यादेश की संवैधानिक वैधता पर सवाल उठाने वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र को भेजा नोटिस. आधार अध्यादेश की वैधता का परीक्षण करेगा सुप्रीम कोर्ट.
Jul 05, 2019 11:17 (IST)
चेन्नई की एक अदालत ने एमडीएमके प्रमुख वाइको को 2009 राजद्रोह मामले में ठहराया दोषी, सुनाई एक साल की जेल की सजा
Jul 05, 2019 11:01 (IST)
गुजरात के पूर्व गृहमंत्री हरेन पांड्या मर्डर केस: सुप्रीम कोर्ट ने सातों आरोपियों की सजा बरकरार रखी
Jul 05, 2019 10:50 (IST)
गुजरात में राज्यसभा की दो सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान शुक्रवार को गांधीनगर स्थित विधानसभा भवन में शुरू हो गया. सबसे पहले मतदान करने वालों में राज्य के मंत्री सौरभ पटेल, प्रदीपसिंह जडेजा और भाजपा विधायक अरुणसिंह राणा शामिल रहे.
Jul 05, 2019 10:40 (IST)
वीडियो: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की मां सावित्री और पिता नारायणन सीतारमण संसद भवन पहुंचे.
Jul 05, 2019 10:40 (IST)
केंद्रीय कैबिनेट की बैठक संसद भवन में शुरू.
Jul 05, 2019 10:40 (IST)
#Budget2019 की कॉपियां संसद में लाई गईं.
Jul 05, 2019 10:22 (IST)
वीडियो: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर पहुंचे संसद
Jul 05, 2019 10:12 (IST)
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात के बाद संसद भवन पहुंचीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
Jul 05, 2019 10:07 (IST)
गुजरात: गांधीनगर में विधानसभा में राज्यसभा की दो सीटों के लिए उपचुनाव जारी है.
Jul 05, 2019 09:57 (IST)
CII सेक्रेट्री जनरल चंद्रजीत बनर्जी ने एनडीटीवी को बताया: वित्त मंत्री को कॉरपोरेट टैक्स घटना चाहिए. इकॉनमी में प्राइवेट इनवेस्टमेंट बढ़ाने के लिए नए कदमों की घोषणा करनी चाहिए. बैंकिंग सेक्टर में एनपीए और एनबीएपसी सेक्टर में संकटों के लिए रोडमैप पेश करना होगा
Jul 05, 2019 09:57 (IST)
वित्तमंत्री ने इस बार बजट दस्तावेज ब्रीफकेस की जगह लाल फाइल में रखने पर बोले मुख्य आर्थिक सलाहकार केवी सुब्रमण्यम बोले- यह भारतीय परंपरा में है. इससे प्रतीत होता है कि हमने पश्चिमी विचारों की गुलामी छोड़ दी है. यह एक बजट नहीं है, बल्कि एक 'बही खाता' है.'
Jul 05, 2019 09:57 (IST)
राष्ट्रपति भवन: परपंरा के मुताबिक वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने केंद्रीय बजट पेश करने से पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की.
Jul 05, 2019 09:40 (IST)
बजट से पहले शेयर मार्केट में भारी उछाल, सेंसेक्स ने पार किया 40 हजार का आंकड़ा
Jul 05, 2019 09:28 (IST)
मुजफ्फरपुर: श्री कृष्णा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में चमकी बुखार के मरने वालों की संख्या 140 पहुंची तो केजरीवाल अस्पताल में बढ़कर 21 हुई.
Jul 05, 2019 09:19 (IST)
राष्ट्रपति भवन के लिए निकलीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
Jul 05, 2019 09:17 (IST)
ट्यूनिशिया के तटवर्ती इलाके में सोमवार को डूबी आव्रजकों की नौका से जब माली के रहने वाले एक युवक को बचाया गया तो उसके चेहरे पर दहशत और सुकून दोनों साथ-साथ नजर आ रहे थे. अधिकारियों ने बताया कि हादसे में 80 से अधिक आव्रजकों के डूबने की आशंका है.
Jul 05, 2019 09:16 (IST)
10.15 बजे संसद भवन में होगी केंद्रीय कैबिनेट की बैठक.
Jul 05, 2019 09:14 (IST)
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर, वित्त सचिव एससी गर्ग, मुख्य आर्थिक सलाहकार केवी सुब्रमण्यम और अन्य अधिकारी अधिकारी वित्त मंत्रालय के बाहर. 11 बजे लोकसभा में बजट पेश किया जाएगा.
Jul 05, 2019 09:02 (IST)
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वित्त मंत्रालय पहुंचीं. 11 बजे लोकसभा में पेश करेंगी बजट
Jul 05, 2019 09:02 (IST)
बजट से पहले वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने की पूजा.
Jul 05, 2019 08:23 (IST)
महाराष्ट्र: रत्नागिरी में तीन जुलाई को बांध टूट गया था. यहां पर दोबारा से राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया है. अभी तक 18 शव बरामद कर लिए गए हैं.
Jul 05, 2019 08:23 (IST)
गाजियाबाद: एक शख्स ने अपने तीन बच्चों और पत्नी की हत्या के बाद की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखा- पत्नी करती थी शक तो सभी का कर दिया मर्डर
Jul 05, 2019 07:41 (IST)
जम्मू-कश्मीर: शोपियां जिले में आतंकियों और सुरक्षाबलों में फायरिंग
Jul 05, 2019 06:34 (IST)
वीडियो: उज्जैन में नगर निकाय ने हाईकोर्ट के आदेश पर शांति पैलेस होटल को गिरा दिया. इस होटल की इमारत अवैध तरीके से बनाई गई थी.
Jul 05, 2019 06:34 (IST)
मुंबई एयरपोर्ट प्रवक्ता: रनवे पर फंसे स्पाइसजेट के विमान को बाहर निकालकर रनवे से दूर कर दिया गया है.
Jul 05, 2019 06:34 (IST)
औरंगाबाद: 27 करोड़ रुपये का सोना चुराने के आरोप में ज्वैलरी स्टोर के मैनेजर सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
Jul 05, 2019 06:34 (IST)
यूपी: बुलंदशहर के एक स्कूल में छात्रों द्वारा कक्षाओं की सफाई करने का वीडियो सामने आया है.
Jul 05, 2019 06:34 (IST)
मुरादाबाद: बुद्ध विहार कॉलोनी में रहने वाले लोगों को दो साल से दूषित पानी का इस्तेमाल कर रहे हैं. उनका कहना है कि सप्लाई में पानी बहुत गंदी आता है. इसे पीना संभव नहीं है. गंदे पानी की वजह से कई तरह की बीमारियों हो रही हैं.
Jul 05, 2019 06:34 (IST)
राजस्थान: श्रीगंगानगर के रघुनाथपुरा में आत्महत्या करने वाले किसान के भाई का कहना है कि उसे मरुधरा ग्रामीण बैंक की ओर से नोटिस पर नोटिस आ रहे थे. वह लोन नहीं चुका पा रहा था और इसको लेकर काफी परेशान था.
Jul 05, 2019 01:15 (IST)
झारखंड: चारा घोटाला मामले में लालू प्रसाद यादव की जमानत याचिका पर हाइकोर्ट में सुनवाई आज
Jul 05, 2019 01:15 (IST)
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज पेश करेंगी नई सरकार का पहला बजट