NEWS FLASH: शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को दी श्रद्धांजलि

देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें...

NEWS FLASH: शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को दी श्रद्धांजलि

देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'भारत रत्न' से सम्मानित पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का गुरुवार शाम को 5:05 बजे दिल्ली स्थित AIIMS में निधन हो गया है. वह 93 वर्ष के थे, और पिछले नौ सप्ताह से एम्स में भर्ती थे. उन्हें बुधवार को लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया था. इसके अलावा, देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें...

Aug 16, 2018 23:28 (IST)
कांग्रेस नेता ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को दी श्रद्धांजलि.

Aug 16, 2018 23:00 (IST)
पीएम शुक्रवार को केरल जाएंगे. वाजपेयी के अंतिम संस्कार के तुरंत बाद केरल होंगे रवाना. रात वहीं रुक कर शनिवार को बाढ़ प्रभावित इलाक़ों का करेंगे दौरा.
Aug 16, 2018 22:43 (IST)
कांग्रेस नेता अशोक गहलोत और गुलाम नबी आजाद ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को दी श्रद्धांजलि.

Aug 16, 2018 22:39 (IST)
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को दी श्रद्धांजलि.

Aug 16, 2018 22:37 (IST)
अटल बिहारी वाजपेयी का निधन : मुंबई के छत्रपति शिवाजी टर्मिनस रेलवे स्‍टेशन की बत्तियां आज रहेंगी बंद.

Aug 16, 2018 22:20 (IST)
अटल बिहारी वाजपेयी उपमहाद्वीप की बड़ी राजनीतिक शख्सियत थे. भारत और पाकिस्‍तान के रिश्‍तों की बेहतरी के लिए किए गए उनके प्रयास हमेशा याद किए जाएंगे : इमरान खान

Aug 16, 2018 22:17 (IST)
उनके व्‍यक्तित्‍व और उनकी दोस्‍ती के उपहार की वजह से न केवल पूरे राजनीतिक जगत में बल्कि जीवन के हर क्षेत्र में उनके कई मित्र और प्रशंसक बने. उनकी मृत्‍यु एक विशाल शून्‍य पीछे छोड़ गई है : सोनिया गांधी

Aug 16, 2018 21:16 (IST)
अटल‍ बिहारी वाजपेयी के निधन पर बोले पीएम नरेंद्र मोदी, 'यह एक युग का अंत है, वह हम सबके प्रेरणास्रोत थे'

Aug 16, 2018 21:13 (IST)
दिल्‍ली : तिरंगे में लिपटा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का पार्थिव शरीर.

Aug 16, 2018 20:38 (IST)
दिल्ली के स्मृति स्थल पर अटल बिहारी वाजपेयी का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा, इस दिन केंद्र सरकार के सभी कार्यालयों में आधे दिन का अवकाश रहेगा.

Aug 16, 2018 20:23 (IST)
अटल जी के निधन के साथ ही भारतीय राजनीति का ध्रुवतारा नहीं रहा, हमने अपना प्रिय राजनेता खोया, अटल जी दलगत राजनीति से ऊपर थे : अमित शाह

Aug 16, 2018 20:18 (IST)
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के पार्थिव शरीर कृष्‍णा मेनन मार्ग पर स्थित उनके आवास पहुंचा.

Aug 16, 2018 20:15 (IST)
भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को देश के सबसे बड़े राजनेताओं में एक बताया और कहा कि 65 वर्षों के अपने घनिष्ठतम मित्र की बहुत याद आएगी.

Aug 16, 2018 20:13 (IST)
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर शोक जाहिर करते हुए कहा कि भारत ने एक महान सपूत खो दिया और एक युग का अंत हो गया.

Aug 16, 2018 20:08 (IST)
अटल बिहारी वाजपेयी का निधन : उत्तर प्रदेश सरकार ने एक दिन की छुट्टी की घोषणा की.

Aug 16, 2018 20:07 (IST)
अटल बिहारी वाजपेयी का निधन : मध्‍य प्रदेश सरकार ने एक दिन की छुट्टी और 7 दिन के राजकीय शोक की घोषणा की.

Aug 16, 2018 19:52 (IST)
अटल बिहारी वाजपेयी का निधन : पंजाब के सभी सरकारी दफ्तर, बोर्ड, कॉरपोरेशन और शैक्षणिक संस्‍थाएं शुक्रवार को बंद रहेंगे. सरकार ने तीन दिन के राजकीय शोक की घोषणा की.

Aug 16, 2018 19:39 (IST)
बिहार सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर सात दिनों के राजकीय शोक एवं कल (17 अगस्त) एक दिन का सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है.

Aug 16, 2018 19:20 (IST)
केंद्र सरकार ने अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर 7 दिन के राजकीय शोक की घोषणा की. इस दौरान देश भर में तिरंगा झुका रहेगा.

Aug 16, 2018 19:13 (IST)
दिल्ली सरकार ने अटल जी को श्रद्धांजलि देते हुए शुक्रवार को अवकाश का फैसला किया. सभी स्कूल, कॉलेज, दफ्तर बंद रहेंगे.
Aug 16, 2018 18:45 (IST)
शुक्रवार दोपहर 1:30 बजे शुरू होगी अटल बिहारी वाजपेयी की अंतिम यात्रा. उससे पहले सुबह 9 बजे पार्टी मुख्यालय लाया जाएगा पार्थिव शरीर.
Aug 16, 2018 18:44 (IST)
65 साल से ज़्यादा समय से मित्र थे, वरिष्ठ सहयोगी से कहीं ज़्यादा थे अटल जी... हम उदास हैं, शोक मना रहे हैं... अपना दुःख व्यक्त करने के लिए शब्द नहीं हैं  : लालकृष्ण आडवाणी
Aug 16, 2018 18:25 (IST)
AIIMS से कृष्णा मेनन मार्ग स्थित उनके आवास पर ले जाया जा रहा है अटल जी का पार्थिव शरीर
Aug 16, 2018 18:24 (IST)
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह ने कहा, "मुझे भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी के निधन के बारे में जानकर बेहद दुःख हुआ... शानदार वक्ता, प्रभावशाली कवि, अतुलनीय जनसेवक, विरले सांसद तथा महान प्रधानमंत्री थे वह..."

Aug 16, 2018 18:09 (IST)
जल्द ही पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के पार्थिव शरीर को उनके घर ले जाया जाएगा : केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह

Aug 16, 2018 18:03 (IST)
देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'भारत रत्न' से नवाज़े जा चुके पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट किया, "आज भारत ने महान सपूत खो दिया है... पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी को करोड़ों लोगों से प्यार और सम्मान मिला... उनके परिवार तथा चाहने वालों के प्रति मेरी संवेदनाएं..."

Aug 16, 2018 17:51 (IST)
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के देहावसान पर शोक व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, "मैं नि:शब्द हूं, शून्य में हूं, लेकिन भावनाओं का ज्वार उमड़ रहा है... हम सभी के श्रद्धेय अटल जी हमारे बीच नहीं रहे... अपने जीवन का प्रत्येक पल उन्होंने राष्ट्र को समर्पित कर दिया था... उनका जाना, एक युग का अंत है...

लेकिन वह हमें कहकर गए हैं -
मौत की उमर क्या है? दो पल भी नहीं,
ज़िन्दगी सिलसिला, आज कल की नहीं
मैं जी भर जिया, मैं मन से मरूं,
लौटकर आऊँगा, कूच से क्यों डरूं?

अटल जी आज हमारे बीच में नहीं रहे, लेकिन उनकी प्रेरणा, उनका मार्गदर्शन, हर भारतीय को, हर भाजपा कार्यकर्ता को हमेशा मिलता रहेगा... ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे और उनके हर स्नेही को यह दुःख सहन करने की शक्ति दे... ओम शांति...!



Aug 16, 2018 17:47 (IST)
देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'भारत रत्न' से नवाज़े जा चुके पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के देहावसान पर शोक व्यक्त करते हुए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा, "हमारे पूर्व प्रधानमंत्री तथा सच्चे भारतीय राजनेता श्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन की ख़बर सुनकर बेहद दुःखी हूं..."

Aug 16, 2018 17:35 (IST)
देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'भारत रत्न' से सम्मानित पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का गुरुवार शाम को 5:05 बजे दिल्ली स्थित AIIMS में निधन हो गया है. वह 93 वर्ष के थे, और पिछले नौ सप्ताह से एम्स में भर्ती थे. उन्हें बुधवार को लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया था.

Aug 16, 2018 17:21 (IST)
पूर्व PM अटल बिहारी वाजपेयी को देखने AIIMS पहुंचे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह तथा उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती.


Aug 16, 2018 17:03 (IST)
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के बिगड़ते स्वास्थ्य पर दुःख जताते हुए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा, "छत्तीसगढ़ तथा पूरा राष्ट्र उनके लिए प्रार्थना कर रहा है... हम परमात्मा से प्रार्थना करते हैं कि उन्हें शीघ्र स्वस्थ करे, तथा दीर्घायु प्रदान करे..."

Aug 16, 2018 16:56 (IST)
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को देखने दिल्ली आ रहे हैं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तथा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत भी AIIMS पहुंचने वाले हैं. कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया भी गुरुवार रात को दिल्ली आएंगे.
Aug 16, 2018 16:39 (IST)
पूर्व PM अटल बिहारी वाजपेयी को देखने AIIMS पहुंचे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तथा उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी.

Aug 16, 2018 16:26 (IST)
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के सलाहकार रहे अशोक टंडन ने कहा, "देश-विदेश के लोग उनके लिए प्रार्थना कर रहे हैं... पूरा देश उन्हें प्यार करता है... राजनेताओं की आज की पीढ़ी उनसे प्रेरणा हासिल करती है... जिस तरह उन्होंने संसद में गरिमा बनाए रखी, वह दुर्लभ है..."

Aug 16, 2018 16:21 (IST)
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को देखने AIIMS पहुंचे नोबेल पुरस्कार विजेता सामाजिक कार्यकर्ता कैलाश सत्यार्थी.

Aug 16, 2018 16:14 (IST)
AIIMS से शाम 5 बजे के बाद जारी होगा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का हेल्थ बुलेटिन.
Aug 16, 2018 15:49 (IST)
BJP प्रमुख अमित शाह AIIMS से निकले.

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी फिर AIIMS पहुंचे.

Aug 16, 2018 15:45 (IST)
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने बताया, "डॉक्टर पूरी कोशिश कर रहे हैं... कुछ ही देर में AIIMS से जारी होगा हेल्थ बुलेटिन..."
Aug 16, 2018 15:34 (IST)
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के पास उनके बेटी-दामाद तथा BJP प्रमुख अमित शाह मौजूद हैं. आठ डॉक्टरों की टीम उनकी हालत पर नज़र रखे हुए है.
Aug 16, 2018 15:30 (IST)
दिल्ली में आयोजित 'सांझी विरासत बचाओ सम्मेलन' के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने भाषण के बीच में माइक्रोफोन के बंद हो जाने पर कहा, "(BJP प्रमुख) अमित शाह जी ने माइक ऑफ कर दिया..."

Aug 16, 2018 15:15 (IST)
दिल्ली में आयोजित सांझी विरासत बचाओ सम्मेलन के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के स्वास्थ्य लाभ के लिए प्रार्थना की.

Aug 16, 2018 14:52 (IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी AIIMS से निकले, BJP प्रमुख अमित शाह अब भी AIIMS में.

Aug 16, 2018 14:47 (IST)
उनकी (पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की) हालत नाज़ुक बनी हुई है : केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह

Aug 16, 2018 14:21 (IST)
लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन AIIMS पहुंचीं, अटल जी के घर भी पहुंचने लगे नेता

Aug 16, 2018 13:58 (IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, BJP अध्यक्ष अमित शाह फिर AIIMS पहुंचे.

Aug 16, 2018 13:47 (IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी AIIMS के लिए रवाना, BJP अध्यक्ष अमित शाह भी फिर AIIMS पहुंचे.
Aug 16, 2018 13:34 (IST)
ओडिशा के मुख्यमंत्री तथा बीजू जनता दल (BJD) प्रमुख नवीन पटनायक ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की हालत गंभीर होने की ख़बर पर कहा, "मैं दो साल तक उनके मंत्रिमंडल में रहा हूं, और उनके स्वास्थ्य के बारे में मिली ख़बर दुःखी करती है... वह महान नेता थे, और उनके नीचे काम करना बहुत अच्छा अनुभव रहा... मैं आज ही दिल्ली जाऊंगा..."

Aug 16, 2018 12:33 (IST)
जम्मू एवं कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुक अब्दुल्ला ने AIIMS पहुंचकर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के बारे में बात करते हुए कहा, "हम सभी को उनके स्वास्थ्य लाभ के लिए प्रार्थना करनी चाहिए... हमें नहीं भूलना चाहिए कि वह ऐसे नेता था, जो देश को मज़बूत बनाना चाहते थे... वह सिर्फ हमारे देश में नहीं, सारे विश्व में शांति लाना चाहते थे..."

Aug 16, 2018 12:13 (IST)
कई राज्यों के मुख्यमंत्री दिल्ली पहुंच रहे हैं.
Aug 16, 2018 12:12 (IST)
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तथा उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया AIIMS पहुंचे.

Aug 16, 2018 12:09 (IST)
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के आवास वाला कृष्णा मेनन मार्ग बंद किया गया. आवास के करीब धारा 144 (निषेधाज्ञा) लागू की गई.
Aug 16, 2018 12:06 (IST)
जम्मू एवं कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुक अब्दुल्ला भी AIIMS पहुंचे.
Aug 16, 2018 12:02 (IST)
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी AIIMS पहुंचे, PM मोदी भी कुछ ही देर में पहुंचेंगे AIIMS
Aug 16, 2018 11:44 (IST)
केरल के पाथमिथिता जिले में भारतीय वायुसेना ने बाढ़ में फंसे व्यक्ति को बचाया.

Aug 16, 2018 11:39 (IST)
राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तथा मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दिल्ली के लिए रवाना हुए.
Aug 16, 2018 11:20 (IST)
दिल्ली में AIIMS की तरफ आने वाले अरविंद मार्ग पर भारी ट्रैफिक, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की सलाह - अगस्त क्रांति मार्ग का इस्तेमाल करें, AIIMS जाने वाली सड़कों से बचें.
Aug 16, 2018 11:13 (IST)
AIIMS ने फिर जारी किया हेल्थ बुलेटिन : पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की सेहत में सुधार नहीं, लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर ही रखा गया है.
Aug 16, 2018 11:08 (IST)
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का पूरा परिवार AIIMS पहुंचा, PM मोदी भी कुछ ही देर में पहुंचेंगे AIIMS.

केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह, विदेशमंत्री सुषमा स्वराज, स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा, BJP प्रमुख अमित शाह, पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी, कृषिमंत्री राधामोहन सिंह, अटल जी की दत्तक पुत्री नमिता तथा दामाद रंजन भट्टाचार्य AIIMS में मौजूद.
Aug 16, 2018 11:02 (IST)
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के सभी परिजनों को AIIMS बुला लिया गया है.
Aug 16, 2018 11:00 (IST)
विदेशमंत्री सुषमा स्वराज तथा कृषिमंत्री राधामोहन सिंह भी AIIMS पहुंचे, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की हालत नाज़ुक

Aug 16, 2018 10:59 (IST)
केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह, विदेशमंत्री सुषमा स्वराज, स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा, BJP प्रमुख अमित शाह, पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी, अटल जी की दत्तक पुत्री नमिता तथा दामाद रंजन भट्टाचार्य AIIMS में मौजूद
Aug 16, 2018 10:56 (IST)
विदेशमंत्री सुषमा स्वराज भी AIIMS पहुंचीं, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की हालत नाज़ुक
Aug 16, 2018 10:39 (IST)
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की हालत नाज़ुक, PM नरेंद्र मोदी कुछ ही देर में पहुंच सकते हैं AIIMS
Aug 16, 2018 10:33 (IST)
केरल के पाथमिथिता, कोझीकोड, एरनाकुलम, त्रिशूर तथा अलप्पुझा में NDRF ने 926 लोगों को बाढ़ग्रस्त इलाकों से सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया.

केंद्र सरकार NDRF की अतिरिक्त टीमें केरल रवाना कर रही है : केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह



Aug 16, 2018 10:21 (IST)
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को देखने AIIMS पहुंचे पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी, उनकी पुत्री प्रतिभा आडवाणी तथा केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह.


Aug 16, 2018 10:11 (IST)
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की भतीजी कांति मिश्रा ने कहा, "मैं परमात्मा से प्रार्थना करती रही हूं कि एक बार मैं उन्हें फिर भाषण देते हुए देख पाऊं... हमारा परिवार उनकी वह छवि कभी अपने दिमाग से निकाल नहीं पाएगा... मैं चाहती हूं कि वह जल्द ही स्वस्थ हो जाएं..."

Aug 16, 2018 10:03 (IST)

देश के शेयर बाजारों में सेंसेक्स 100 प्वॉइंट से ज्यादा लुढ़का, निफ्टी 11,406.
Aug 16, 2018 10:00 (IST)
बाढ़ से जूझ रहे केरल में मलम्पुझा के वलियाकाडू गांव में सेना ने 35 फुट लम्बा पुल बनाकर बच्चों और वरिष्ठ नागरिकों समेत लगभग 100 लोगों की जान बचाई.

Aug 16, 2018 09:46 (IST)
ओडिशा के कालाहांडी जिले में भारी बारिश के चलते भवानीपटना स्थित जलेश्वर मंदिर पानी में डूबा.

Aug 16, 2018 09:32 (IST)
मध्य प्रदेश के ग्वालियर में शासकीय आयुर्वेदिक कॉलेज के विद्यार्थियों ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए हवन किया.

Aug 16, 2018 09:25 (IST)
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री तथा तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष ममता बनर्जी गुरुवार को दिल्ली आएंगी, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को देखने AIIMS जाएंगी.

Aug 16, 2018 09:23 (IST)
रुपया फिर लुढ़का, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 70.32 के नए रिकॉर्ड को छुआ, गुरुवार को रुपया 43 पैसे गिरा

Aug 16, 2018 09:23 (IST)
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को देखने AIIMS जाएंगे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी.

Aug 16, 2018 09:18 (IST)
कर्नाटक में कलबुर्गी जिले के हिथल शिरूर गांव में गुरुवार तड़के एक घर के गिर जाने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई है, और एक शख्स घायल हो गया है.

Aug 16, 2018 09:01 (IST)
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को देखने AIIMS पहुंचे BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह.

Aug 16, 2018 09:01 (IST)
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को देखने AIIMS पहुंचे BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह.

Aug 16, 2018 08:47 (IST)
केरल में बारिश का प्रकोप जारी.




Aug 16, 2018 08:44 (IST)
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को देखने AIIMS जाएंगे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल.

Aug 16, 2018 08:28 (IST)
ऋषिकेश से हरिद्वार जा रही एक बस पानी के तेज़ बहाव में पलट गई. यात्रियों के मुताबिक रास्ते में काफ़ी पानी था इसलिए उन्होंने ड्राइवर को बस न निकालने के लिए कहा लेकिन वो नहीं माना और करीब 45 लोगों से भरी बस पलट गई. हालांकि गनीमत ये रही कि सभी यात्री सुरक्षित हैं और उन्हें गंभीर चोटें नहीं आई हैं.
Aug 16, 2018 07:57 (IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जन्मदिन की बधाई दी. उन्होंने उनके स्वस्थ और लंबे जीवन की कामना की.
Aug 16, 2018 07:50 (IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जन्मदिन की बधाई देते हुए उनके दीर्घ तथा स्वस्थ जीवन की कामना की.

Aug 16, 2018 07:10 (IST)
उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी से मिल एम्स से वापस लौट आए.
Aug 16, 2018 06:47 (IST)
उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी से मिलने एम्स पहुंचे. पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की हालत काफी नाजुक है. वहां उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है. इससे पहले भी पीएम मोदी सहित कई लोग देखने पहुंच चुके हैं.
Aug 16, 2018 02:09 (IST)
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व क्रिकेट कप्तान अजीत वाडेकर के निधन पर शोक व्यक्त किया है. वाडेकर लंबे समय से बीमार थे और उनकी मौत बुधवार को मुंबई के एक अस्पताल में हुई.

Aug 16, 2018 01:00 (IST)
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी से मिलने पहुंचे केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन.अटल बिहारी वायपेयी की हालत को लेकर एम्स ने एक मेडिकल बुलेटिन भी जारी किया है.


Aug 16, 2018 00:57 (IST)
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी से मिलने पहुंचे केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे. अटल बिहारी वायपेयी की हालत नाजुक होने की खबर के बाद बीजेपी के वरिष्ठ नेता भी उन्हें देखने पहुंचे हैं

Aug 16, 2018 00:54 (IST)
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की हालत बेहद नाज़ुक है. एम्स (AIIMS) ने मेडिकल बुलेटिन जारी कर यह जानकारी दी है.एम्स की तरफ से जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में उनकी हालात और बिगड़ी है. इससे पहले आज पीएम नरेंद्र मोदी , केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, पीयूष गोयल और मीनाक्षी लेखी उन्हें देखने एम्स पहुंचे.