NEWS FLASH : FIFA वर्ल्‍ड कप 2018 : पेनल्‍टी शूटआउट में स्‍पेन को 4-3 से हराकर क्‍वार्टर फाइनल में पहुंचा रूस

देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत के समाचार इसी एक पेज पर जानें.

NEWS FLASH : FIFA वर्ल्‍ड कप 2018 : पेनल्‍टी शूटआउट में स्‍पेन को 4-3 से हराकर क्‍वार्टर फाइनल में पहुंचा रूस

देश में माल एवं सेवाकर (जीएसटी) लागू होने की पहली वर्षगांठ पर आज ‘जीएसटी दिवस’ मनाया जाएगा. इसने भारतीय कराधान क्षेत्र में अप्रत्याशित सुधारों के प्रति करदाताओं के उत्साह और भागीदारी का पूरी दुनिया में एक बेहतर उदाहरण प्रस्तुत किया है. वहीं, मध्य प्रदेश में गैंगरेप का मामला गरमाता नजर आ रहा है. इसके अलावा, स्विस बैंक में जमा कालेधन  पर मोदी सरकार और कांग्रेस आमने-सामने है. कांग्रेस लगातार स्विस बैंक में जमा कालेधन की वृद्धि पर मोदी सरकार पर हमलावर है. इन खबरों के अलावा देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत के समाचार इसी एक पेज पर जानें.

 

Jul 01, 2018 22:13 (IST)
FIFA वर्ल्‍ड कप 2018 : पेनल्‍टी शूटआउट में स्‍पेन को 4-3 से हराकर क्‍वार्टर फाइनल में पहुंचा रूस
Jul 01, 2018 21:13 (IST)
चैंपियंस ट्रॉफी : भारत को हराकर ऑस्‍ट्रेलिया बना चैंपियन, पेनल्‍टी शूटआउट से हुआ फैसला
Jul 01, 2018 20:56 (IST)
बुराड़ी केस : सभी मृतकों का पोस्टमॉर्टम शुरू, 3 डॉक्टरों का पैनल कर रहा है पोस्टमॉर्टम, मौलाना आज़ाद मेडिकल कॉलेज में हो रहा है पोस्टमॉर्टम.
Jul 01, 2018 20:39 (IST)
केरल के कन्‍नूर में सीपीआई(एम) के चार कार्यकर्ता तलवार हमले में घायल घायल हो गए जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है.

Jul 01, 2018 17:49 (IST)
महाराष्ट्र के धुले में साकरी तहसील के राइन पाड़ा गांव में बच्‍चा चोर होने के शक में भीड़ ने 5 लोगों की पीट पीटकर हत्‍या कर दी. गांव में 5 अनजान लोगों को संदिगध अवस्था में देख गांव वालों को शक हुआ कि ये बच्चा चोर हो सकते हैं. उसके बाद पहले ईंट-पत्थर और लात घूंसों से मारा और फिर कमरे में बंद कर बेरहमी से पीटा गया.

Jul 01, 2018 17:40 (IST)
असम के लखिमपुर, जोरहाट, शिवसागर, चराईदेव और करीमगंज में बाढ़ से जनजीवन प्रभावित. बाढ़ की वजह से अब तक 32 लोगों को जान से हाथ धोना पड़ा है. केंद्रीय जल आयोग के अधिकारी ने बताया कि ब्रह्मपुत्र का जलस्‍तर आज सुबह से हर घंटे एक सेंटीमीटर की दर से बढ़ रहा है.

Jul 01, 2018 17:36 (IST)
मुंबई : विदेशी महिला से रेप मामले में कोलाबा थाने में केस दर्ज, 14 जून को चलती कार में हुआ था रेप
Jul 01, 2018 16:54 (IST)
वॉशिंगटन सुंदर और जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज से बाहर. अभ्यास के दौरान वॉशिंगटन सुंदर चोटिल, बुमराह के अंगूठे में फ्रैक्चर. जसप्रीत बुमराह की जगह दीपक चाहर टीम में शामिल. वॉशिंगटन सुंदर की जगह क्रुणाल पंड्या टीम में शामिल, वनडे टीम में वॉशिंगटन की जगह अक्षर पटेल को.
Jul 01, 2018 16:53 (IST)
बिहार के गया में एक दिव्‍यांग शख्‍स ने सरकार से मदद की गुहार लगाई है. अजय नाम के शख्‍स और उसकी पत्‍नी ने सरकार से अनुरोध किया है कि उन्‍हें रहने के लिए एक घर और प्‍लॉट दिया जाय. '2013 में हमारी शादी हुई थी और हमारे दो बच्‍चे हैं. हमें उनके पालन-पोषण में बहुत दिक्‍कतों का सामना करना पड़ रहा है. हम अपने बच्‍चों को स्‍कूल भेजना चाहते हैं.'

Jul 01, 2018 16:41 (IST)
उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर जिले के धोलरा गांव में अवैध हथियार बनाने के एक कारखाने का भंडाफोड़ किया गया है और घटनास्थल से चार पिस्तौल जब्त की गयी है.
Jul 01, 2018 16:15 (IST)
हरियाणा में फतेहाबाद जिले के टोहाना शहर में एक कार के एक आवारा पशु से टकराने और उसके बाद बिजली के एक खंभे से टकरा जाने के कारण उसमें सवार पांच लोगों की मौत हो गयी जबकि दो घायल हो गये.
Jul 01, 2018 15:50 (IST)
दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए. ज्यादा जानकारी की प्रतिक्षा की जा रही है.
Jul 01, 2018 15:25 (IST)
जम्मू-कश्मीर के बांदीपुरा में एक खाई में वाहन के गिरने से उसमें सवार पांच लोगों की मौत हो गई. हालांकि, इसके बारे में और जानकारी नहीं मिल पाई है.
Jul 01, 2018 14:23 (IST)

जम्मू-कश्मीर: बाइक सवार संदिग्ध आतंकवादियों ने पुलवामा में पुलवामा-सिरनू रोड पर स्थित सुरक्षाबलों के नाके पर गोलीबारी की. हालांकि, अभी तक इसमें किसी तरह की अन्य जानकारी सामने नहीं आई है.

Jul 01, 2018 14:11 (IST)

बिहार के सहरसा में सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान दम घुटने से चार मजदूरों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि सहरसा के सोनबरसा राज की यह घटना है. 



Jul 01, 2018 13:55 (IST)

नासिक के इगतपुरी तहसील में आदिवासी बहुल मलवाड़ी गांव में 21 वर्षीय एक व्यक्ति ने अपने रिश्तेदार (कजन) के परिवार के तीन सदस्यों की छुरा मारकर हत्या कर दी. मृतकों में चार साल का एक बच्चा भी शामिल है. पुलिस के अनुसार सचिन गनपत चिमाते बेरोजगारी को लेकर उसे मारे जाने वाले तानों से नाराज था और इसके चलते उसने यह कदम उठाया.
Jul 01, 2018 11:39 (IST)
मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के गोंडा, बस्ती, फैजाबाद, अंबेडकरनगर, सीतापुर, लखीमपुर खेरी, अमरोहा, मुरादाबाद और संभल आदि जिलों में अगले तीन घंटों में आंधी-तूफान के साथ बारिश की चेतावनी जारी की है.
Jul 01, 2018 11:08 (IST)
उत्तराखंड में बस खाई में गिरी, 35 की मौत
उत्तराखंड के भौन से रामनगर जा रही बस खाई में गिर गई है. जिसमें 35 लोगों की मौत हो गई है और 4 लोग घायल हैं. मौके पर पुलिस और एसडीआरआएफ की टीम मौजूद है.
Jul 01, 2018 10:53 (IST)
विश्वभारती विश्वविद्यालय ने रवींद्रनाथ टैगोर के किशोरावस्था पर बनने वाली फिल्म 'नलिनी' की शूटिंग विवि परिसर में करने की अनुमति नहीं दी है.

Jul 01, 2018 10:10 (IST)

जम्मू-कश्मीर में बाढ़ की स्थिति का जायजा लेने के लिए गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने राज्यपाल एनएन वोहरा से  फोन पर बातचीत की और केंद्र की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन दिया. 

Jul 01, 2018 09:18 (IST)

दिल्ली के शास्त्री पार्क में एक लड़की की संदिग्ध बॉडी मिलने से हड़कंप मच गया. मौत के पीछे की वजह अभी साफ़ नहीं हुई है. हालांकि, शव को पोस्टमोर्टम के लिए भेज दिया गया है. उसके बाद ही साफ हो पाएगा कि आखिर में हुआ क्या था. लड़की की उम्र करीब 30 साल बताई जा रही है. 

Jul 01, 2018 08:39 (IST)
दिल्ली के  बुराड़ी इलाके से एक घर में 11 शव मिले
दिल्ली के बुराड़ी इलाके में एक घर के अंदर से 11 शव मिले हैं. इनमें 7 महिला और 4 पुरुष शामिल हैं. पुलिस को आत्महत्या का शक है.
Jul 01, 2018 08:08 (IST)
बरेली में कलेक्टरेट कार्यालय के सामने 14 साल की कथित गैंगरेप पीड़िता अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठ गई है. उसका कहना है कि घटना को दो महीने हो गये हैं. इस अपराध में पांच लोग शामिल थे, मगर अभी तक महज दो की ही गिरफ्तारी हो पाई है. अभी तक तीन लोगों गिरफ्तारी क्यों नहीं हुई है?
Jul 01, 2018 07:15 (IST)
बिहार के सारण जिले में पेट्रोलिंग के दौरान तेज रफ्तार बस ने पुलिस की गाड़ी को टक्कर मार दी, जिससे दो पुलिस वाले की मौत हो गई. अधिकारी ने कहा कि इस हादसे में पांच लोग घायल हो गये हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
Jul 01, 2018 00:56 (IST)
वित्त मंत्रालय ने कहा है कि सरकार एक जुलाई 2018 को ' जीएसटी दिवस ' मनायेगी. देश में पिछले साल एक जुलाई को जीएसटी लागू किया गया था.