NEWS FLASH: पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान अजीत वाडेकर का निधन

देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें...

NEWS FLASH: पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान अजीत वाडेकर का निधन

 आज 72वां स्वतंत्रता दिवस है. आज के मौके पर पूरे देश में जश्न का माहौल है.  स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले की प्राचीर से पीएम नरेंद्र मोदी राष्ट्र के नाम संबोधन दिया. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस समारोह में साफा बांधने की अपनी परंपरा को जारी रखते हुए आज लाल किले के प्राचीर से देश को संबोधित करते हुए केसरिया रंग का साफा पहना, जिसकी किनारी लाल बंधेज की थी. वहीं, केरल में भारी बारिश का कहर जारी है, जिसकी वजह से बाढ़ जैसे हालात हैं. कोच्चि एयरपोर्ट पर हवाई परिचालन को दोपहर दो बजे तक के लिए बाढ़ की वजह से स्थगित कर दिया गया है. देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें...

Aug 15, 2018 22:24 (IST)
अटल बिहारी वाजपेयी की हालत बेहद नाजुक, AIIMS ने मेडिकल बुलेटिन जारी कर दी जानकारी.
Aug 15, 2018 22:11 (IST)
पीएम नरेंद्र मोदी और स्मृति ईरानी के बाद पीयूष गोयल ने AIIMS जाकर जाना पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का हाल.
Aug 15, 2018 20:38 (IST)
PM नरेंद्र मोदी ने एम्स जाकर अटल बिहारी वाजपेयी का हाल जाना. AIIMS ने निदेशक ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री की हालत स्थिर है. उन्होंने इस रूटीन मुलाकात बताया.
Aug 15, 2018 20:30 (IST)
केरल में भारी बारिश के बाद आई बाढ़ से अब तक 67 लोगों की मौत हो चुकी है. भारी बारिश के बाद कोच्चि एयरपोर्ट को 18 अगस्त तक बंद कर दिया गया है. 
Aug 15, 2018 19:44 (IST)
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजयेपी से मिलने AIIMS पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी. करीब दो महीने से वाजपेयी जी एम्स में भर्ती हैं. पीएम मोदी से पहले आज ही केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी एम्स जाकर पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी का हाल जाना था. एम्स के निदेशक ने कहा कि वाजपेयी जी की हालत अभी स्थिर है.
Aug 15, 2018 19:15 (IST)
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने AIIMS जाकर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का हाल जाना. पूर्व पीएम वाजपेयी पिछले काफी दिनों से एम्स में भर्ती हैं.
Aug 15, 2018 19:01 (IST)
सूडान में नील नदी में एक नौका डूबने से 22 बच्चों की मौत: AFP
Aug 15, 2018 18:29 (IST)
उत्तर प्रदेश सरकार ने बालिका संरक्षण गृह में जबरन वेश्यावृति कराये जाने के मामले में देवरिया के पुलिस अधीक्षक को हटाया.
Aug 15, 2018 18:07 (IST)
पंजाब में अटारी-वाघा बॉर्डर पर बीटिंग रिट्रीट कार्यक्रम में क्रिकेटर सुरेश रैना और सिंगर कैलाश खेर भी शामिल हुए. कैलाश खेर ने वहां गाना भी गाया.
Aug 15, 2018 18:07 (IST)
पंजाब में अटारी-वाघा बॉर्डर पर बीटिंग रिट्रीट कार्यक्रम में क्रिकेटर सुरेश रैना और सिंगर कैलाश खेर भी शामिल हुए.
Aug 15, 2018 17:51 (IST)
दिल्ली में यमुना नदी का पानी खतरे के निशान से 89 सेंटीमीटर ऊपर पहुंच गया है.
Aug 15, 2018 17:26 (IST)
पंजाब: अटारी-वाघा बॉर्डर पर बीटिंग रिट्रीट कार्यक्रम में शामिल होने के लिए हजारों लोग वहां एकत्र हुए.
Aug 15, 2018 17:09 (IST)
NDRF की चार टीमें केरल में राहत और बचाव अभियान चलाने के लिए पुणे एयरपोर्ट से रवाना.
Aug 15, 2018 17:06 (IST)
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दिल्ली के जामा मस्जिद इलाके में पतंग उड़ाते लोग.
Aug 15, 2018 16:36 (IST)
गुजरात के अमरेली में आइसक्रीम फैक्ट्री में लगी भीषण आग पर काबू पा लिया गया है. घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.
Aug 15, 2018 16:17 (IST)
छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में नक्सलियों ने किया IED ब्लास्ट. विस्फोट में ITBP के दो जवान जख्मी हो गए.
Aug 15, 2018 16:02 (IST)
बिहार के नालंदा जिले में बम विस्फोट की घटना में चार बच्चे जख्मी हो गए. घटना जिले के रहुई थाना में हुई. बता दें कि उस घर से तीन और जिंदा बम बरामद हुए हैं. 
Aug 15, 2018 15:53 (IST)
केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने कहा कि अधिकारी राहत और बचाव कार्य में लगे हुए हैं. अगले 4 दिन तक बारिश होने की आशंका है. हमें सतर्क रहने की जरूरत है.
Aug 15, 2018 14:54 (IST)
भारतीय मौसम विभाग ने समूचे केरल राज्य के लिए रेड अलर्ट (भारी से बहुत भारी बारिश) जारी किया है.



Aug 15, 2018 14:24 (IST)
केरल में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते 17,974 लोगों को एरनाकुलम जिले में बने 117 रिलीफ कैम्पों में शिफ्ट किया गया

Aug 15, 2018 14:12 (IST)
मॉनसून के दौरान कर्नाटक के शिमोगा में जोग जलप्रपात (जोग फॉल्स) का एक दृश्य.

Aug 15, 2018 14:12 (IST)
कर्नाटक के शिमोगा में भारी बारिश की वजह से घरों में पानी घुस गया है.

Aug 15, 2018 13:05 (IST)
ISRO अध्यक्ष के. सीवन ने 'गगनयान 2022 मिशन' के बारे में बात करते हुए बताया, "प्रधानमंत्री ने हमें 2022 का लक्ष्य दिया है, और यह हमारा कर्तव्य है कि हम उसे हासिल करें... हम पहले से ही इस पर काम कर रहे हैं, और क्रू मॉड्यूल व एस्केप सिस्टम जैसी कई तकनीकों पर काम पूरा हो चुका है... प्रोजेक्ट पर काम जारी है, लेकिन अब इसे प्राथमिकता बनाकर लक्ष्य को हासिल करना होगा..."

Aug 15, 2018 12:35 (IST)
मध्य प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने छत्तीसगढ़ की राज्यपाल के रूप में अतिरिक्त प्रभार ग्रहण किया.

Aug 15, 2018 12:11 (IST)
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 'हम होंगे कामयाब...' गीत गाकर सुनाया.

Aug 15, 2018 12:00 (IST)
'गगनयान 2022 मिशन' के बारे में बात करते हुए प्रथम सैटेलाइट टीम से जुड़े विज्ञानी तुषार जाधव ने कहा, "हमें अपनी टेक्नोलॉजी को विकसित करना होगा... डेडलाइन मुश्किल लगती है, लेकिन हमारे पास इसे कर डालने की क्षमता निश्चित रूप से है... एक बड़ा रॉकेट और अंतरिक्ष यात्री का प्रशिक्षण दो मुख्य चुनौतियां हैं..."

Aug 15, 2018 11:52 (IST)
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अमर जवान ज्योति पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की. थलसेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत, नौसेना प्रमुख एडमिरल सुनील लाम्बा तथा वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल बीरेंद्र सिंह धनोआ भी राष्ट्रपति के साथ मौजूद थे.

Aug 15, 2018 11:07 (IST)
भारतीय मौसम विभाग ने केरल के वायनाड, कोझीकोड, कन्नूर, कासरगोड, मलप्पुरम, पलक्कड़, इदुक्की तथा एरनाकुलम के लिए गुरुवार तक के लिए रेड अलर्ट (भारी से बहुत भारी बारिश) जारी किया है.

Aug 15, 2018 10:58 (IST)
भारत के 72वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गुजरात के सूरत शहर में फहराया गया 1,100 मीटर लम्बा तिरंगा...

Aug 15, 2018 10:43 (IST)
दिवंगत राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम के बड़े भाई मोहम्मद मुत्तू मीरा लेब्बई मरईकयार ने तमिलनाडु के रामेश्वरम स्थित कलाम हाउस में तिरंगा फहराकर स्वतंत्रता दिवस मनाया.

Aug 15, 2018 10:30 (IST)
पत्रकारिता से राजनीति में उतरे आशुतोष ने दिया आम आदमी पार्टी से इस्तीफा, निजी कारणों से छोड़ सकते हैं राजनीति

Aug 15, 2018 10:25 (IST)
भारत के स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अटारी-वाघा बॉर्डर पर पाकिस्तानी रेंजरों और BSF के बीच मिठाइयों का आदान-प्रदान किया गया.

Aug 15, 2018 10:23 (IST)
देश के 72वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले पर ध्वजारोहण किया... उनके अतिरिक्त देशभर में आज़ादी की सालगिरह पर कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में, BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोलकाता में, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ईदापद्दी पलानीस्वामी ने चेन्नई में, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, यानी RSS के सरसंघचालक मोहन भागवत ने कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू स्थित राष्ट्रोत्थान विद्या केंद्र में, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मुंबई में तिरंगा फहराया.






Aug 15, 2018 09:48 (IST)
BOP फुलबारी पर भारत-बांग्लादेश सीमा पर भारतीय स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दोनों देशों के बीच मिठाइयों का आदान-प्रदान किया गया.

Aug 15, 2018 09:32 (IST)
केरल के कई हिस्सों में लगातार मूसलाधार बारिश जारी है.

Aug 15, 2018 09:15 (IST)
भारत के 72वें स्वतंत्रता दिवस पर ऐतिहासिक लाल किले की प्राचीर से बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, त्रिपुरा, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में इतिहास की तुलना में बहुत शांति है... वामपंथी उग्रवाद 126 से 90 जिलों में सिमटकर रह गया है... हम देशभर में शांति सुनिश्चित करने की दिशा में काम कर रहे हैं...

Aug 15, 2018 08:54 (IST)
72वें स्वतंत्रता दिवस पर बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुस्लिम महिलाओं से वादा करता हूं, मैं उन्हें न्याय दिलाने के लिए काम करता रहूंगा...

Aug 15, 2018 08:51 (IST)
ऐतिहासिक लाल किले की प्राचीर से बोले PM, हमें अपने समाज और देश को रेप की घटिया मानसिकता से आज़ाद करना होगा... हाल ही में मध्य प्रदेश में एक बलात्कारी को फास्टट्रैक कोर्ट ने फांसी की सज़ा सुनाई... हमें इस ख़बर को फैलाना चाहिए, और लोगों को जागरूक करना चाहिए... कानून का शासन सर्वोच्च है, और किसी को भी कानून अपने हाथ में नहीं लेना चाहिए...

Aug 15, 2018 08:44 (IST)
72वें स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, महिलाओं को पुरुषों के बराबर अवसर दिए जा रहे हैं...

Aug 15, 2018 08:40 (IST)
ऐतिहासिक लाल किले की प्राचीर से बोले PM, भ्रष्टाचारियों और काला धन जमा करने वालों को नहीं बख्शेंगे... इन्हीं लोगों ने देश को बर्बाद किया है... दिल्ली की सड़कें सत्ता के दलालों से आज़ाद हो चुकी हैं... अब सत्ता के दलालों की नहीं, गरीबों की आवाज़ सुनी जाती है...

Aug 15, 2018 08:37 (IST)
72वें स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, हमारे मंत्रिमंडल में इतिहास में सर्वाधिक महिलाओं को प्रतिनिधित्व दिया गया है...
Aug 15, 2018 08:32 (IST)
ऐतिहासिक लाल किले की प्राचीर से बोले PM, जनकल्याणकारी योजनाओं का पुण्य सरकार को नहीं, ईमानदार करदाताओं को मिलता है...

Aug 15, 2018 08:31 (IST)
72वें स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, दो करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से बाहर निकाल चुके हैं...
Aug 15, 2018 08:24 (IST)
72वें स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती 25 सितंबर को प्रधानमंत्री जन आरोग्य अभियान की शुरुआत की जाएगी...
Aug 15, 2018 08:21 (IST)
लाल किले की प्राचीर से बोले PM, हमारी सोच 'बीज से बाज़ार तक' की है... हम कृषि क्षेत्र में अभूतपूर्व सुधार कर रहे हैं... हमारा लक्ष्य 2022 तक किसानों की आय को दोगुना करने का है...

Aug 15, 2018 08:19 (IST)
72वें स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, भारत को अपने विज्ञानियों पर गर्व है, जो शोध में लगातार आगे बढ़ रहे है, और नए विचार सोचने में अग्रणी हैं... वर्ष 2022, या उससे भी पहले, भारत अंतरिक्ष में तिरंगा फहरा देगा...

Aug 15, 2018 08:17 (IST)
ऐतिहासिक लाल किले की प्राचीर से PM ने किया दावा, वर्ष 2022 तक हम एक भारतीय को अंतरिक्ष में भेज देंगे...

Aug 15, 2018 08:15 (IST)
72वें स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, हम मक्खन पर लकीर बनाने की नहीं, पत्थर पर लकीर बनाने की ताकत रखते हैं...
Aug 15, 2018 08:13 (IST)
लाल किले की प्राचीर से बोले PM, भारत की आवाज़ को दुनिया अब ध्यान से सुन रही है... हम उन मंचों का अभिन्न हिस्सा बन चुके हैं, जिनके दरवाज़े कभी हमारे लिए बंद रहा करते थे...

Aug 15, 2018 08:12 (IST)
72वें स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, पूर्वोत्तर भारत को लगता था, दिल्ली बहुत दूर है, लेकिन आज हम दिल्ली को पूर्वोत्तर के दरवाज़े तक ले आए हैं...

Aug 15, 2018 08:11 (IST)
लाल किले की प्राचीर से बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अब भारत को 'रीफॉर्म, परफॉर्म, ट्रांसफॉर्म' की धरती के रूप में देखा जाता है... हम रिकॉर्ड आर्थिक वृद्धि दर्ज करने जा रहे हैं...
Aug 15, 2018 08:07 (IST)
72वें स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, जब हौसले बुलंद होते हैं, देश के लिए कुछ करने का इरादा होता है, तो बेनामी संपत्ति का कानून भी लागू हो जाता है...

Aug 15, 2018 08:06 (IST)
लाल किले की प्राचीर से बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, MSP बढ़ाने की सालों से लम्बित मांग को हमारी सरकार ने पूरा किया...

Aug 15, 2018 08:03 (IST)
72वें स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, आने वाले 30 साल तक दुनिया की आर्थिक वृद्धि को भारत ही गति देने वाला है...

Aug 15, 2018 07:59 (IST)
लाल किले की प्राचीर से बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जिस रफ्तार से 2013 में शौचालय बनवाए जा रहे थे, जिस रफ्तार से 2013 में विद्युतीकरण किया जा रहा था, अगर हम भी उसी रफ्तार से आगे बढ़ते, तो लक्ष्य हासिल करने में दशकों लग गए होते...

Aug 15, 2018 07:57 (IST)
72वें स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 2014 से अब तक अनुभव कर रहा हूं कि सवा सौ करोड़ देशवासी सिर्फ सरकार बनाकर रुके नहीं, वे देश बनाने में जुटे हुए हैं...

Aug 15, 2018 07:52 (IST)
72वें स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, डॉ बाबासाहेब अम्बेडकर द्वारा हमें दिए गए संविधान में सभी को न्याय की बात कही गई है... हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि सभी को इंसाफ मिले, तथा तेज़ी से आगे बढ़ते हुए भारत का निर्माण हो...

Aug 15, 2018 07:50 (IST)
लाल किले की प्राचीर से बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अगले साल बैसाखी पर जलियांवाला बाग नरसंहार के 100 साल पूरे हो जाएंगे... मैं उन सभी को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं, जिन्होंने देश के लिए प्राणों का उत्सर्ग किया...

Aug 15, 2018 07:48 (IST)
ऐतिहासिक लाल किले की प्राचीर से बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, आत्मविश्वास के साथ खड़ा हमारा देश लगातार नई बुलंदियों को छू रहा है...

Aug 15, 2018 07:44 (IST)
हाल ही में समाप्त हुए संसद सत्र के दौरान अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग के गठन के लिए विधेयक पारित हुए : लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

Aug 15, 2018 07:42 (IST)
72वें स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, हमारी बेटियों ने सात समुंदर पार करके दिखाया है, एवरेस्ट की चोटी पर तिरंगा लहराया है...
Aug 15, 2018 07:38 (IST)
संसद के सत्र अच्छी तरह चले, और वे सामाजिक न्याय के लिए समर्पित थे : 72वें स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

Aug 15, 2018 07:36 (IST)
72वें स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले पर फहराया तिरंगा.

Aug 15, 2018 07:34 (IST)
72वें स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित कर रहे हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी...
Aug 15, 2018 07:32 (IST)
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस नेता गुलाम नबी आज़ाद तथा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी लाल किले पर...

Aug 15, 2018 07:23 (IST)
भारत के 72वें स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऐतिहासिक लाल किले पहुंचे. कुछ ही देर में राष्ट्र को संबोधित करेंगे.

Aug 15, 2018 07:21 (IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजघाट पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की

Aug 15, 2018 07:11 (IST)
असम के उपरखुटी गांव में सनराइज यूथ क्लब ने साढ़े तीन किलोमीटर लंबा झंडा बनाया.
Aug 15, 2018 07:01 (IST)
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के 72वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आज देशवासियों को शुभाकनाएं दी. प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, 'स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर सभी देशवासियों को शुभकामनाएं! जय हिंद!' 




Aug 15, 2018 04:37 (IST)
स्वतंत्रता दिवस को लेकर दिल्ली एनसीआर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की हुई है तैनाती. इस मौके पर दिल्ली से लगने वाले सभी बॉर्डर पर दिल्ली पुलिस सघन जांच अभियान चला रही है. दिल्ली-फरीदाबाद बॉर्डर पर भी पुलिसकर्मी वाहनों की जांच में लगे दिखे.

Aug 15, 2018 03:09 (IST)
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मुंबई में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई. मुंबई पुलिस ने शहर में प्रवेश करने वाले वाहनों की जांच के लिए अतिरिक्त जवानों की तैनाती की है. इसके साथ ही साथ समुद्र के रास्तों पर निगरानी के लिए भी जवानों की तैनाती की गई है.

Aug 15, 2018 03:03 (IST)
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 72वें स्वतंत्रता दिवस के मौके 131 जवानों को गैलेंट्री अवार्ड देने की घोषणा की. 



Aug 15, 2018 02:59 (IST)
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जम्मू-कश्मीर में चाक-चौबंद की गई सुरक्षा व्यवस्था. पुलिस ने देर रात से ही आने जाने वाहनों की जांच कर रही है. कई इलाकों में पुलिस के नए चेक पोस्ट भी बनाए गए हैं.

Aug 15, 2018 01:09 (IST)
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आज लालकिले की प्राचीर से पीएम नरेंद्र मोदी राष्ट्र के नाम संबोधन देंगे. उम्मीद जताई जा रही है कि पीएम अपने संबोधन में सरकार की कई नई योजनाओं की घोषणा भी कर सकते हैं.